बड़ी खबर LIVE: दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर शनिवार शाम यहां पुराने रेलवे पुल पर 205.52 मीटर पर पहुंच गया जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से अधिक है। एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है, क्योंकि जलस्तर में और वृद्धि होने का अनुमान है।

दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर शनिवार शाम यहां पुराने रेलवे पुल पर 205.52 मीटर पर पहुंच गया जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से अधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी के अनुसार, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित एजेंसियों को संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है, क्योंकि जलस्तर में और वृद्धि होने का अनुमान है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर और मयूर विहार में नदी के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अस्थायी रूप से ठहराने के लिए टेंट लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे यमुना का जलस्तर 205.52 मीटर था। यमुना नदी के जलस्तर को लेकर शहर के लिए चेतावनी का स्तर 204.5 मीटर है और खतरे का निशान 205.3 मीटर है व निकासी 206 मीटर से शुरू होती है। पुराना रेलवे पुल नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के खतरों पर नजर रखने के लिए एक प्रमुख अवलोकन बिंदु के रूप में कार्य करता है।
हिमाचलः सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा जिले के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद कहा कि सड़कें खोली जा रही हैं...सभी तरह के दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। आज 5-10 किलोमीटर और सड़क खोल दी गई है। प्रशासन मुस्तैदी से राहत के काम में लगा हुआ है।
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राजस्थान में पूर्व विधायक की पेंशन के लिये आवेदन किया, अधिकारियों का दावा
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान में पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन के लिए आवेदन किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। धनखड़ 1993 से 1998 तक किशनगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे थे। उन्होंने जुलाई 2019 तक पूर्व विधायक के रूप में पेंशन प्राप्त की। धनखड़ के पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद यह पेंशन रोक दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद से 21 जुलाई हटने के बाद, धनखड़ ने पूर्व विधायक के रूप में पेंशन बहाल करने के लिए राजस्थान विधानसभा सचिवालय में नये सिरे से आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि सचिवालय ने इस आवेदन पर प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनकी पेंशन उपराष्ट्रपति के रूप में उनके इस्तीफे की तारीख से लागू होगी।
बिहार लोकतंत्र की जननी, सभी बिहारवासी अपने वोट की रक्षा करेंगे और बीजेपी को करारा जवाब देंगेः तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार की जनता जागरूक है और बिहार लोकतंत्र की जननी है और मोदी जी चुनाव आयोग के साथ मिलकर यहां लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कभी नहीं होगा। सभी बिहारवासी अपने वोट की रक्षा करेंगे और बीजेपी को करारा जवाब देंगे।"
जम्मू में फंसे यात्रियों को ले जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी, 46 ट्रेन रद्द
उत्तर रेलवे फंसे हुए यात्रियों को ले जाने के लिए शनिवार को जम्मू स्टेशन से आगे के गंतव्यों के लिए दो विशेष ट्रेन चलाएगा, जबकि जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 46 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेलवे पुलिस और नागरिक प्रशासन ने फंसे यात्रियों की सहायता के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन पर एक समर्पित सहायता डेस्क स्थापित की है।
जम्मू संभाग में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘फंसे हुए यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए, रेलवे ने आज जम्मू से दो आरक्षित विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।’’ उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन (जम्मू तवी से डॉ. आंबेडकर नगर के लिए आरक्षित विशेष ट्रेन) दोपहर तीन बजे रवाना होगी, जबकि दूसरी ट्रेन (जम्मू तवी-छपरा आरक्षित विशेष ट्रेन) शाम पांच बजे रवाना होगी।
ट्रंप की क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अब भारत यात्रा की योजना नहीं : न्यूयॉर्क टाइम्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने की ‘‘अब कोई योजना नहीं है।’’ द न्यूयॉर्क टाइम्स ने शनिवार को अपनी खबर में यह दावा किया। अखबार ने अपनी खबर में सिलसिलेवार बताया है कि कैसे पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच संबंध ‘‘बिगड़े’’ हैं।
अखबार ने ‘‘नोबेल पुरस्कार और एक कठिन फोन कॉल: ट्रंप-मोदी संबंध कैसे बिगड़े’’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में ट्रंप के कार्यक्रम से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘मोदी को यह बताने के बाद कि वह इस वर्ष के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करेंगे, ट्रंप की अब शरद ऋतु में भारत जाने की कोई योजना नहीं है।’’
न्यूयॉर्क टाइम्स के दावे पर अमेरिका या भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारत इस वर्ष के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है।
मुंबई पुलिस ने आजाद मैदान में मनोज जरांगे के आंदोलन की अनुमति एक और दिन के लिए बढ़ाई
पुलिस ने मुंबई के आजाद मैदान में मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के मराठा आरक्षण आंदोलन की अनुमति एक और दिन के लिए बढ़ायी।
इंडोनेशिया के क्षेत्रीय संसद भवन में भीड़ ने आग लगाई, तीन लोगों की मौत
इंडोनेशिया की एक प्रांतीय राजधानी में गुस्साई भीड़ ने स्थानीय संसद भवन में आग लगा दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए। दक्षिण सुलावेसी प्रांत की राजधानी मकास्सर में शुक्रवार देर रात आग लगा दी गई। टेलीविजन पर खबरों में दिखाया गया कि प्रांतीय परिषद की इमारत रात भर जलती रही।
स्थानीय आपदा अधिकारी फदली ताहर ने बताया कि बचावकर्मियों ने शनिवार सुबह तक तीन शव बरामद किए, जबकि इमारत से कूदने के बाद पांच लोगों को जलने या हड्डियां टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पश्चिमी जावा के बांडुंग शहर में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को एक क्षेत्रीय संसद को भी आग के हवाले कर दिया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुरबाया में प्रदर्शनकारियों ने बाड़बंदी को नष्ट करने और वाहनों में आग लगाने के बाद क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय पर धावा बोल दिया।
दिल्ली के रोहिणी में मां और बेटी की हत्या, पुलिस ने बेटी के पति को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में माँ और बेटी की हत्या कर दी गई है। उनकी पहचान कुसुम सिन्हा और प्रिया सहगल के रूप में हुई है। प्रिया के भाई मेघ सिन्हा ने आरोप लगाया है कि योगेश सहगल (प्रिया का पति) ने अपनी माँ और बहन दोनों की हत्या कर दी और बच्चों को लेकर फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से उसके खून से सने कपड़े और एक कैंची (आक्रामक हथियार) बरामद कर ली गई है। हत्या का कारण घरेलू कलह और बार-बार होने वाले झगड़े हैं। क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाया गया है। आगे की जाँच जारी है।
गुजरात में केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल के विधानसभा क्षेत्र में जांच के बाद 12.3% मतदाता फर्जी पाए गएः अमित चावड़ा
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा कहते हैं, "...देश के संविधान ने सभी को समानता का अधिकार दिया है। चाहे वो देश के प्रधानमंत्री हों या गुजरात का आम नागरिक, सभी को एक वोट का अधिकार है। गुजरात में ये सवाल उठ रहा है कि एक व्यक्ति सिर्फ़ एक वोट डाल रहा है या कई वोट डाल रहा है। इसकी पुष्टि के लिए हमने एक विधानसभा क्षेत्र से विश्लेषण शुरू किया, जो केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल के अंतर्गत आता है। उस क्षेत्र में 6 लाख 9 हज़ार मतदाता हैं, जिनमें से प्राथमिक जांच में हमने 2 लाख 40 हज़ार मतदाताओं की जांच की। जांच के बाद साफ़ है कि 12.3% मतदाता फर्जी पाए गए। .जब उस विधानसभा की जांच पूरी हो जाएगी, तो 75,000 तक फ़र्ज़ी मतदाता मिलने की पूरी संभावना है...और शायद यही वजह है कि सी आर पाटिल रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं।"
मराठा आरक्षण: सरकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता विफल, जरांगे विरोध प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े
मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे और सरकार द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल के बीच शनिवार को मुंबई में हुई बातचीत बेनतीजा रही जिससे कोई प्रगति नहीं दिखी। जारंगे ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश संदीप शिंदे को बातचीत के लिए भेजने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी आलोचना की। सेवानिवृत्त न्यायाधीश शिंदे मराठों को आरक्षण देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष हैं।
दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में दो दिन से जारी अपनी भूख हड़ताल जारी रखने का संकल्प लेते हुए जरांगे ने कहा, ‘‘मराठों को आरक्षण देने की घोषणा करने वाला सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी करना न्यायमूर्ति शिंदे का काम नहीं है।’’ सरकार ने मराठा नेता से बातचीत के लिए दिन में ही प्रतिनिधिमंडल भेजा था, जिन्होंने शुक्रवार को आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन का यह नया दौर शुरू किया है।
पश्चिम बंगाल के कालीझोरा में लगातार बारिश के कारण भारी भूस्खलन, सिलीगुड़ी और सिक्किम के बीच सड़क संपर्क बाधित हुआ
फर्जी वोटर मामले पर जवाब चुनाव आयोग को देना है, बीजेपी नेता क्यों डर रहे हैंः अमित चावड़ा
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा, "मतदाता सूची चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आंकड़ों पर आधारित है। हम जो सबूत दे रहे हैं, वे वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अगर यह गलत है, तो इस गलती का खुलासा करना चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है। राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिन पर लोगों को भरोसा है, उन्हें विश्वास है कि वह न्याय दिलाएंगे और कभी कोई ग़लत काम नहीं करेंगे। हालांकि, बीजेपी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से 100 गुना ज़्यादा बोला और हंगामा मचाया। अगर जवाब चुनाव आयोग को देना ही है, तो बीजेपी नेता क्यों डर रहे हैं?"
गुजरात में प्राथमिक डेटा के अनुसार 62 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जीः अमित चावड़ा
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा, "182 सीटों की सभी मतदाता सूचियों की जांच की जाएगी। अब तक किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि 12.3% मतदाता फर्जी थे। और अगर यह अनुपात पूरे गुजरात के लिए देखा जाए, तो इस प्राथमिक डेटा के आधार पर हम कह सकते हैं कि 62 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी हैं।"
'वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से बौखलाई बीजेपीः केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'वोटर अधिकार यात्रा' को 'घुसपैठिए बचाओ यात्रा' कहने पर सख्त ऐतराज जताया है। वेणुगोपाल के मुताबिक यात्रा को आम लोगों से मिल रहे प्यार को देख बीजेपी बौखला गई है। बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा सांसद ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ भी कह सकते हैं। वह वोटर अधिकार यात्रा में लोगों की भीड़ और जनता के अटूट समर्थन से हैरान हैं।
'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर सांसद ने कहा कि बिहार के लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। लोगों ने इस यात्रा को खुले दिल से स्वीकार किया है। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री ने शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि इन लोगों ने बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है।
मराठवाड़ा के मराठों को कुनबी घोषित कर आरक्षण दें: जरांगे ने प्रतिनिधिमंडल से कहा
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने शनिवार को उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश संदीप शिंदे के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सरकार को मराठवाड़ा के सभी मराठों को कुनबी घोषित करके उन्हें आरक्षण देना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में जरांगे से मुलाकात की। वह मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
जरांगे ने कहा कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश शिंदे की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले 13 महीनों से इस मुद्दे से संबंधित राजपत्रों का अध्ययन किया और अब समय आ गया है कि समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे ताकि मराठों को कुनबी का दर्जा मिलने का मार्ग प्रशस्त हो। जरांगे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मराठों के लिए 10 प्रतिशत कोटा की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने मांग की है कि मराठों को कुनबी के रूप में मान्यता दी जाए ताकि वे सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण पाने की पात्रता हासिल कर सकें। कुनबी पारंपरिक रूप से कृषि करने वाली जाति रही है जो फिलहाल ओबीसी श्रेणी में शामिल है।
कानपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी अपनी कार में मृत पाया गया CRPF का एक निरीक्षक
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खड़ी अपनी कार में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक निरीक्षक मृत पाया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। जीआरपी के अनुसार शुक्रवार शाम कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खड़ी अपनी कार में सीआरपीएफ निरीक्षक निर्मल उपाध्याय (38) रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये। निर्मल किदवई नगर स्थित अपने ससुराल से निकलने के कुछ घंटों बाद मृत पाये गये।
जीआरपी के मुताबिक निर्मल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मूल निवासी थे जो पुलवामा में सीआरपीएफ की 183वीं बटालियन में निरीक्षक (सिग्नल विभाग) थे। कानपुर जीआरपी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि निर्मल शुक्रवार सुबह घरेलू विवाद के बाद साकेत नगर स्थित अपने ससुराल से निकले थे और बाद में शाम को पार्किंग ठेकेदार ने उन्हें अपनी कार की पिछली सीट पर मृत पाया, जिसके बाद उन्होंने जीआरपी को सूचित किया।
महाराष्ट्र के ठाणे में किशोर सुधार गृह से छह लड़कियां फरार, दो का पता चला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में एक सरकारी बाल सुधार गृह से छह लड़कियां फरार हो गईं, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और उनमें से दो को बरामद कर लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार अपराह्न की है। एक अधिकारी ने बताया कि बालिकाओं ने बाल सुधार गृह के मुख्य द्वार की चाबी हासिल कर ली और उस समय भाग निकलीं जब प्रवेश द्वार की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी कथित तौर पर दोपहर के भोजन के लिए गए हुए थे।
ये लड़कियां मीरा-भयंदर और मुंबई सहित ठाणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से थीं। लड़कियों के भागने के बाद, हिल लाइन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने मीरा-भयंदर स्थित उनके घरों से दो लड़कियों को ढूंढ निकाला और उन्हें वापस बाल सुधार गृह लाया गया।
भारतीय सेना ने तवी नदी पर बेली ब्रिज का निर्माण किया, भारी वर्षा के कारण पुल ढह गया था
रूस ने यूक्रेन पर दागे 537 ड्रोन और 45 मिसाइल, एक की मौत, 24 घायल
रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए 537 ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर: एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "कल रात आई अचानक बाढ़ में ज़मीन का नुकसान हुआ है, बादल फटने से ऊपरी नाले में पाँच लोगों की मौत हो गई
क्या मराठा आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन नहीं किया जा सकता?: जब आपकी सरकार केंद्र में है तो मराठा आरक्षण के लिए कानून क्यों नहीं बनाए जा रहे हैं? - संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि मराठा समुदाय की मांगों को पूरा करने के लिए संविधान में संशोधन करने में कोई नुकसान नहीं है। पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने भाजपा नीत महायुति सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग और मराठों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि यदि आरक्षण का मुद्दा केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है, तो BJP वहां भी सत्ता में है। आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की मांग की ओर इशारा करते हुए कहा, "मराठा समुदाय की आर्थिक और सामाजिक मांगों को पूरा करने के लिए संविधान में संशोधन करने में क्या समस्या है, जो सड़कों पर उतर आया है?" उन्होंने कहा कि सरकार को मुंबई में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को सहानुभूति की दृष्टि से देखना चाहिए।
रामबन के राजगढ़ इलाके में कई जगहों पर अचानक बाढ़ आ गई
मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों के शहर की ओर मार्च करने के कारण यातायात जाम के कारण मुंबई के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं
आरा, बिहार: लोग मोदी को माफ़ नहीं करेंगे, वे उन्हें सज़ा देना चाहते हैं
एनआईए ने छत्तीसगढ़ में भारतीय सैन्यकर्मी की हत्या के लिए पांच माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
जब राहुल गांधी के सामने Bihari Tarzan ‘राजा यादव’ ने लगाए पुश-अप्स, वीडियो हो रहा वायरल
हम केवल आरक्षण चाहते हैं, मराठा समुदाय के धैर्य की परीक्षा न लें', जरांगे की महाराष्ट्र सरकार को दो टूक
आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने शनिवार को कहा कि मराठा समुदाय राजनीति में नहीं पड़ना चाहता, वह सिर्फ आरक्षण चाहता है और सरकार को चेतावनी दी कि मराठा समुदाय के धैर्य की परीक्षा न ले।
आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल पहुँचे। यौन उत्पीड़न के एक मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं
गुजरात: हिम्मतनगर शहर में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ के पानी में डूबी कारें
हिमाचल प्रदेश: ओल्ड मनाली को जोड़ने वाली सड़क अचानक आई बाढ़ के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
आरसीबी ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के लिए 25 लाख रुपए मदद की घोषणा की
हिमाचल प्रदेश: खराब मौसम के कारण मणिमहेश यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित
दिल्ली चिड़ियाघर 30 अगस्त से अगले आदेश तक बंद, दो सैंपल में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि
सिवान-महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव
जम्मू-कश्मीर: कहीं बादल फटा तो कहीं भूस्खलन, रामबन-रियासी में कुदरत का कहर, 10 की मौत
जम्मू-कश्मीर में रियासी के एक सुदूर गांव में भूस्खलन से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत की आशंका है। वहीं रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं में कई मकान और ढांचे मलबे के नीचे दब गए हैं।
लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद श्री माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार पांचवें दिन स्थगित रही
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारंगे की भूख हड़ताल जारी, मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के आसपास सड़कों पर उतरे समर्थक
रियासी के माहौर इलाके के बदर गांव में अचानक बाढ़ और भूस्खलन, बचाव अभियान जारी है: जिला प्रशासन
सीवान, बिहार: समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम चरण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ शामिल हुए
राजौरी, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) भारी बारिश के कारण भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से हुए कई नुकसानों के कारण फिलहाल बंद है
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे फिलहाल बंद है, ट्रैफिक पुलिस की लोगों से नियमों का पालन करने की अपील
राजौरी ट्रैफिक विभाग के सब-इंस्पेक्टर (एसओ ट्रैफिक) मक़बूल हुसैन ने कहा, "जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे फिलहाल बंद है, इसी वजह से एडवाइजरी जारी की गई है। मुगल रोड से आने वाले सभी वाहनों के लिए कट-ऑफ टाइम तय किया गया है। दोपहर 2:30 बजे के बाद किसी भी वाहन को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है।"
उन्होंने बताया कि यात्री वाहनों को बस स्टैंड पर भेजा गया है, जहां उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। ट्रक और छोटे वाहनों को भी यहीं रोका गया है। हुसैन ने कहा, "जैसे ही मौसम सुधरेगा या रोड एडवाइजरी हटाई जाएगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक हम लोगों से अपील करते हैं कि एडवाइजरी का पालन करें। अपने मन से कोई कदम न उठाएं, क्योंकि मौसम अभी भी खराब है और मुगल रोड कभी भी बंद हो सकता है।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, कई घर मलबे में दबे
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई आपदा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घर और ढांचे मलबे के नीचे दब गए।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव पटना स्थित अपने होटल से सिवान के लिए रवाना हुए, जहां वह महागठबंधन द्वारा आयोजित मतदाता अधिकार यात्रा में भाग लेंगे
इस ऐतिहासिक यात्रा की वजह से एनडीए बहुत बेचैन हो गया है- तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज (वोटर अधिकार यात्रा का) आखिरी दिन है और अखिलेश यादव आज हमारे साथ शामिल होंगे। बीजेपी डरी हुई है और इस ऐतिहासिक यात्रा की वजह से एनडीए बहुत बेचैन हो गया है। वे अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहे हैं और हमारी हर चीज़ पर नज़र है। वे चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, बिहार की सत्ता में वापस नहीं आ पाएँगे...
कल पटना में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर वे कहते हैं, "... ये लोग शुरू से ही हिंसक रहे हैं। ये कायर हैं... देश इनका असली चरित्र जानता है।
ट्रंप के लगाए टैरिफ को US कोर्ट ने बताया गैरकानूनी, कहा- आपके पास कोई ताकत नहीं
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अमेरिकी अदालत से बड़ा झटका लगा है, उनके द्वारा लगाए गए अधिकांश टैरिफ को ही गैरकानूनी बता दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई ताकत ही नहीं है जिससे वे इस तरह से टैरिफ लगा सकें। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और देश के लिए बर्बादी वाला कह दिया है। कोर्ट ने जोर देकर कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने International Emergency Economic Powers Act (IEEPA) का गलत इस्तेमाल किया है, उस कानून में जितनी ताकत दी गई है, उसकी लक्ष्मण रेखा भी पार कर दी गई है। कोर्ट ने यह भी माना है कि टैक्स लगाने का जो भी फैसला लागू होगा, उसमें कांग्रेस की परमीशन जरूर होनी चाहिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia