बड़ी खबर LIVE: INDIA की सरकार बनने जा रही है, अब पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नज़र जमाए रखने की जरूरत- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम ने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नज़र जमाए रखें।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

30 May 2024, 10:44 PM

गुरुग्राम: मानेसर में एक कपड़ा निर्माण इकाई में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

30 May 2024, 10:44 PM

वाराणसी: दशाश्वमेध घाट पर 'मतदाता जागरूकता' संदेश फैलाने के लिए विशेष गंगा आरती की गई

30 May 2024, 9:53 PM

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, हीटवेव ने रोकी जिंदगी की रफ्तार

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। राज्य में पारा 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, दस स्थानों पर तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। 


30 May 2024, 9:40 PM

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग स्थानों से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले के बीजापुर और उसूर थाना क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग कार्रवाइयों में 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया ।

30 May 2024, 9:24 PM

देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है, अब अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नज़र जमाए रखने की जरूरत- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम ने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नज़र जमाए रखें।


30 May 2024, 9:15 PM

जम्मू-कश्मीर: अखनूर बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 22 हुई

30 May 2024, 8:50 PM

झारखंड में आखिरी फेज की तीन सीटों पर 53 लाख वोटर करेंगे 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में एक जून को होने वाले मतदान में 53 लाख 23 हजार 886 वोटर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।


30 May 2024, 8:26 PM

जनता सबक सिखाने के लिये पैरों तले से क़ालीन खींचने को तैयार बैठी: अखिलेश का अनुप्रिया पर निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्र की जनता आरक्षण विरोधी भाजपा और उनके स्वार्थी साथियों को सबक़ सिखाने के लिए उनके पैरों तले से कालीन खींचने को तैयार बैठी है।

30 May 2024, 7:48 PM

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोले- INDIA गठबंधन 300 पार


30 May 2024, 7:12 PM

मोदी की जबान लड़खड़ा रही है, वह 'म' अक्षर के पीछे पड़े हैं : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी की जबान लड़खड़ाई हुई है और इन दिनों वह ‘म’ अक्षर के पीछे पड़े हैं।

यादव ने महराजगंज से ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’ गठबंधन) के प्रत्याशी कांग्रेस के वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

30 May 2024, 7:10 PM

लोकसभा चुनाव: पंजाब और हिमाचल में प्रचार अभियान थमा

पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार को थम गया। वहीं, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की सभी चार सीट और छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रचार खत्म हो गया।

पंजाब में इस चुनाव में चार बार की सांसद परनीत कौर, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की हरसिमरत कौर बादल की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।


30 May 2024, 6:42 PM

मणिपुर: राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश, जगह-जगह जलभराव

30 May 2024, 6:42 PM

पटना: BJP फेल हो गई है... कमल छाप मुरझा गई है- प्रताप यादव


30 May 2024, 5:30 PM

जम्मू-पुंछ हाइवे हादसे में अब तक 21 की मौत, 40 जख्मी

30 May 2024, 5:22 PM

उत्तर प्रदेश: INDIA गठबंधन भरोसा दिलाता है कि नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाएगा...बीजेपी 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीत रही है- अखिलेश यादव 


30 May 2024, 4:54 PM

जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, 150 फीट गहरी खाई में बस गिरने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत 

जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जम्मू जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।  अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चोकी चोरा में तंगली मोड़ पर हुई है। अधिकारी ने बताया कि बस करीब 150 फीट खाई में जा गिरी।

30 May 2024, 4:50 PM

गुजरात: अलीपुर गांव के पास फर्नीचर गोदाम में लगी आग


30 May 2024, 4:15 PM

जम्मू-कश्मीर: अखनूर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बचाव अभियान जारी है 

जम्मू-कश्मीर: अखनूर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बचाव अभियान जारी है।

30 May 2024, 3:38 PM

दारोगा की वर्दी फाड़ने के आरोपी बीजेपी नेता समेत चार लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंचे दारोगा से मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में बीजेपी के एक नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


30 May 2024, 2:27 PM

दिल्ली की अदालत ने CM केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर ED से शनिवार तक मांगा जवाब

आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली की अदालत ने अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से शनिवार तक जवाब मांगा है। सीएम केजरीवाल ने याचिका दायर की थी।

30 May 2024, 2:21 PM

हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी। INDIA गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा और हम सब मिलकर इस देश को एक समावेशी राष्ट्रवादी विकासवादी सरकार देंगे और हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।''


30 May 2024, 2:03 PM

खड़गे ने कहा, "हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी। INDIA गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा और हम सब मिलकर इस देश को एक समावेशी राष्ट्रवादी विकासवादी सरकार देंगे और हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।''

30 May 2024, 2:03 PM

दिल्ली के चिड़ियाघर में वन्यजीवों को भीषण गर्मी और हीट वेव से बचाने के लिए विभिन्न इंतजाम किए गए हैं


30 May 2024, 1:42 PM

47 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है- मौसम विभाग

IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया, "उत्तर-पश्चिमी भारत में कल से पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह हल्की बूंदा-बांदी हुई है। तापमान में भी गिरावट आ रही है। लेकिन फिर भी 47 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के लिए आज हमने रेड अलर्ट रखा है। झारखंड और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट है।"

30 May 2024, 1:06 PM

इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है, हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं: तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज प्रचार का अंतिम दिन है... इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है। हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं। पीएम मोदी को उनकी तीन 'महबूबा' बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं..." उन्होंने आगे कहा, "जब से हमने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा(नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं... ये चीजें दिखाती हैं कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा।"


30 May 2024, 12:13 PM

अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज़मानत याचिका के साथ ट्रायल कोर्ट (राउज़ एवेन्यू कोर्ट) का रुख किया

30 May 2024, 11:09 AM

पीएम मोदी के बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, "कुछ होने वाला नहीं है, उनकी धमकी से RJD और बिहार की जनता डरने वाली नहीं है। चुनाव का मुद्दा रोज़गार, विकास, महंगाई और किसान हैं। हमारी सरकार बनेगी। INDIA गठबंधन को 300 पार सीटें मिलेंगी।"


30 May 2024, 10:58 AM

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता अतिशी ने वजीराबाद जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया 

30 May 2024, 10:52 AM

नोएडा के सेक्टर-110 में लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-110 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।


30 May 2024, 9:52 AM

सिंगापुर ओपन: सिंधु को कैरोलिना के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा; प्रणय, ट्रीसा-गायत्री प्री-क्वार्टर फाइनल में

30 May 2024, 9:31 AM

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना ने भीषण गर्मी के बीच जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजित किया 


30 May 2024, 8:46 AM

दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट के चलते लोगों को परेशानी, लोगों तक टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा

एक स्थानीय निवासी विनय ने बताया, "पानी का टैंकर रोज आता है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। टैंकर आधा ही आता है जिस कारण पूर्ति नहीं हो पाती है। पानी की बहुत समस्या है। तेज धूप और गर्मी के बावजूद घरों में पानी नहीं है। कोई सुनवाई नहीं है।"

30 May 2024, 8:32 AM

जम्मू-कश्मीर: भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण चिंगस और नौशेरा में वनाग्नि की घटना देखने को मिली


30 May 2024, 7:51 AM

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान हादसा, पटाखे फटने से कई लोग घायल

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान हादसा हुआ है। पटाखे फटने से कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia