बड़ी खबर LIVE: ट्रंप ने की शांति समझौते की घोषणा, इजरायली पीएम ने जताई सहमति, क्या गाजा में रुकेगी जंग?

डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक समझौते को अंतिम रूप देने की बहुत करीब हैं। ट्रंप ने नेतन्याहू को योजना के लिए सहमत होने के लिए धन्यवाद दिया।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

30 Sep 2025, 10:41 AM

चैतन्यानंद सरस्वती के फोन में महिलाओं के साथ तस्वीरें और चैट मिलीं

30 Sep 2025, 10:11 AM

लेह में कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील की घोषणा, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

30 Sep 2025, 9:09 AM

कटरा: शारदीय नवरात्रि के 8वें दिन पूजा-अर्चना के लिए वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी


30 Sep 2025, 9:06 AM

करूर भगदड़: घटना के सिलसिले में यूट्यूबर और पत्रकार फेलिक्स गेराल्ड को चेन्नई में गिरफ्तार किया गया, चेन्नई पुलिस ने पुष्टि की

30 Sep 2025, 7:43 AM

ट्रंप ने की शांति समझौते की घोषणा, इजरायली पीएम ने जताई सहमति, क्या गाजा में रुकेगी जंग?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक समझौते को अंतिम रूप देने की बहुत करीब हैं। ट्रंप ने नेतन्याहू को योजना के लिए सहमत होने के लिए धन्यवाद दिया और इसे "मध्य पूर्व में शाश्वत शांति" लाने का अवसर बताया।

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह समझौता हमास और अन्य पक्षों को स्वीकार हो जाएगा और अगर इसे स्वीकार कर लिया जाता है तो इससे लड़ाई तुरंत खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बातचीत मिडिल ईस्ट में शांति की बड़ी तस्वीर का एक हिस्सा मात्र है।

व्हाइट हाउस ने अपनी 20-सूत्रीय योजना जारी की है, जिसमें एक अस्थायी शासी बोर्ड का विवरण दिया गया है। इसकी अध्यक्षता ट्रंप करेंगे और जिसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे। प्रस्ताव में फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने की जरूरत नहीं है और दोनों पक्षों के हस्ताक्षर होते ही तत्काल सीजफायर की बात कही गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia