बड़ी खबर LIVE: इंडिया गठबधन की आज की बैठक खत्म, कई अहम मुद्दों पर नेताओं ने किया मंथन
मुंबई में इंडिया गठबंधन की पहले दिन की बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक के दौरान गठबंधन के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर मंथन किया। गठबंधन की कल फिर बैठक होगी।

बिहार में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, नीतीश ने जताया शोक
बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तालाब में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गई। इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की।
महाराष्ट्र: 2 हजार रुपये वापस मांगने पर 4 लोगों ने दलित विधवा काे सड़क पर पीटा
महाराष्ट्र के सतारा में चार लोगों ने एक विधवा महिला की कथित तौर पर पिटाई कर दी। महिला ने चार में एस एक व्यक्ति को खाने के सामान के लिए 2,000 रुपये एडवांस दिए थे, जब उसे खाना नहीं मिला तो उसने रुपये वापस मांगे। बदले में उन्होंने महिला की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंडिया गठबंधन का एक ही एजेंडा- देश को एकजुट करनाः सचिन अहीर
शिव सेना (यूबीटी) नेता सचिन अहीर ने कहा कि एक ही एजेंडा है- देश को एकजुट करना। जिस तरह से देश में लोकतंत्र खतरे में है, महंगाई और जनता से जुड़े मामले हैं- ये सरकार फेल हो गई है. क्या करना चाहिए'' विभिन्न मुद्दों को लेकर बने इस मोर्चे की भविष्य की रणनीति क्या होगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम कैसे एक साथ आए हैं और क्या किया जाना चाहिए - इन सब पर कल चर्चा होगी।
कल इंडिया गठबंधन के संयोजक का हो सकता है ऐलान, लोगो भी किया जा सकता है जारी
आज मुंबई में भारत गठबंधन की बैठक के बाद, एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा कि संयोजक को लेकर चर्चा चल रही है। कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शायद इसकी घोषणा की जा सकती है। लोगो भी माना जा रहा था अनावरण होगा लेकिन उस पर भी चर्चा हो रही है। कल नाश्ते के बाद एक बार फिर बैठक होगी।
एशिया कप 2023ः श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
इंडिया गठबंधन ने पूरे देश को दी नई उम्मीद, लोग सकारात्मक हैं कि यह बदलाव लाएगाः कनिमोझी
डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पूरे देश को नई उम्मीद दी है। लोग बहुत सकारात्मक हैं कि यह बदलाव लाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि यह देश वैसा ही होगा जैसा उसे होना चाहिए था।
इंडिया गठबंधन के बैठक हॉल के बाहर दिखा संविधान, राष्ट्रीय प्रतीक और भारत माता की तस्वीर
आदित्य-एल1 लॉन्च के लिए तैयार, रिहर्सल पूरी, कल उल्टी गिनती शुरू होगीः इसरो प्रमुख एस सोमनाथ
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने आदित्य-एल1 मिशन पर कहा कि हम अभी लॉन्च के लिए तैयार हो रहे हैं। रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं। हमने लॉन्च के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है। कल हमें परसों के लॉन्च के लिए उल्टी गिनती शुरू करनी है।
इंडिया गठबधन की आज की बैठक खत्म, कई अहम मुद्दों पर नेताओं ने किया मंथन
मुंबई में इंडिया गठबंधन की पहले दिन की बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक के दौरान गठबंधन के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर मंथन किया। गठबंधन की कल फिर बैठक होगी।
पंजाब सरकार ने पंचायतों के विघटन पर गलत निर्णय के लिए 2 IAS अधिकारियों को निलंबित किया
इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरा पर उमर अब्दुल्ला बोले- बहुमत आने दें, उसके बाद फैसला होगा
इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरा के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है। चुनाव होने दीजिए, बहुमत आने दीजिए- उसके बाद फैसला होगा।
गोवा AAP प्रमुख अमित पालेकर को कार दुर्घटना में अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया, पार्टी ने बताया गंदी राजनीति
उत्तरी गोवा के एसपी निधिन वलसन का कहना है कि गोवा आप प्रमुख अमित पालेकर को बनस्टारिम कार दुर्घटना मामले में अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। पालेकर ने कहा कि यह बिल्कुल गंदी राजनीति है और इससे ज़्यादा कुछ नहीं है।
इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में शुरु, विपक्षी नेताओं के बीच मंथन जारी
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरु हो गई है। बैठक में विपक्षी नेताओं के बीच मंथन जारी है।
संसद का विशेष सत्र बुलाने पर खड़गे बोले- उन्हें बुलाने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी
एशिया कप में 2 सितंबर को होने वाले भारत-पाक मैच से पहले श्रीलंका के कैंडी में होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हुए
लोगों को फिर से कैसे गुमराह किया जाए, इसके लिए उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलायाः अधीर रंजन
सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमें इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। आमतौर पर बुलेटिन प्रकाशित किया जाता है या फोन पर जानकारी दी जाती है। पता नहीं क्या महत्वपूर्ण स्थिति आ गई है कि संसद अचानक बुलाई जा रही है। चुनाव नजदीक आ रहे हैं और जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां बीजेपी की हालत खराब है। इस स्थिति से खुद को कैसे बचाया जाए और लोगों को फिर से कैसे गुमराह किया जाए, इसके लिए उन्होंने यह विशेष सत्र बुलाया है। अगर हमें मौका मिला तो हम साबित कर देंगे कि यह 'अमृत काल' नहीं बल्कि 'गर्त काल' है। अगर सरकार में हिम्मत है तो वह चीन और मणिपुर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करे, जेपीसी के गठन की हमारी मांग स्वीकार करे।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार INDIA गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे
संसद का विशेष सत्र बुलाना मोदी सरकार में घबराहट का संकेत, अडानी का मुद्दा उठते ही पीएम घबरा जाते हैंः राहुल गांधी
मोदी सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि "मुझे लगता है कि शायद यह थोड़ी घबराहट का संकेत है। उसी तरह की घबराहट जो तब हुई थी जब मैंने संसद में अडानी पर बात की थी, घबराहट की वजह से अचानक उन्हें मेरी संसद सदस्यता रद्द करनी पड़ी। इसलिए, मुझे लगता है कि यह घबराहट की बात है क्योंकि ये मामले पीएम के बहुत करीब हैं। जब भी आप अडानी मामले को छूते हैं, तो पीएम बहुत असहज और घबरा जाते हैं।''
झारखंड के सीएम और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन INDIA गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई पहुंचे
TMC अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक स्थल पर पहुंचीं
अडानी की कंपनी में विदेशी चांग-चुंग ली और नासिर अली की क्या भूमिका, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतराः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह में वित्तीय गड़बड़ी के ताजा खुलासों पर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने अडानी समूह द्वारा गलत तरीके से शेयर के दाम बढ़ाने, गलत तरीके से अपनी ही कंपनी के शेयर खरीदने, समूह में चीनी नागरिक चांग-चुंग ली और नासिर अली शाबान अली जैसे विदेशी लोगों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर मोदी सरकार जांच से क्यों भाग रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जेपीसी का गठन होना चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहला सवाल उठता है- ये पैसा किसका है? ये अडानी का है या किसी और का? इसके पीछे का मास्टरमाइंड विनोद अडानी नाम का एक सज्जन है जो गौतम अडानी का भाई है। पैसे की इस हेरा-फेरी में दो अन्य लोग भी शामिल हैं। एक सज्जन हैं जिनका नाम नासिर अली शाबान अहली है और दूसरे एक चीनी सज्जन हैं जिनका नाम चांग चुंग लिंग है। तो, दूसरा सवाल उठता है - इन दो विदेशी नागरिकों को उन कंपनियों में से एक के मूल्यांकन के साथ खेलने की अनुमति क्यों दी जा रही है जो लगभग सभी भारतीय बुनियादी ढांचे को नियंत्रित करती है।
SEBI के जिस अधिकारी ने दी क्लीनचिट, अडानी ने NDTV में बनाया निदेशकः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर ताजा खुलासों पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि सेबी की जांच में अडानी को जिस अधिकारी ने क्लीनचिट दी, अडानी ने एनडीटीवी में उसे निदेशक बना दिया है। इससे साफ है कि जांच क्या और कैसी हुई। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आश्चर्य की बात यह है कि जिस सज्जन ने जांच की है, वह आज अडानी के कर्मचारी हैं। यह आपको उस जांच की प्रकृति के बारे में क्या बताता है जो सज्जन ने की थी? यह बिल्कुल स्पष्ट है कि कोई जांच नहीं हुई और जांच न होने का एकमात्र कारण यह है कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि कोई जांच हो। अडानी किसी जांच को नहीं रोक सकते, प्रधानमंत्री कर सकते हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जो भारत की प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है, खासकर इसलिए क्योंकि अब जी20 हो रहा है और भारत और प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है।
INDIA गठबंधन की बैठक से पहले राहुल गांधी ने अडानी पर पीएम मोदी को घेरा, पूछा- सरकार क्यों जांच से भाग रही है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी मामले पर ताजा खुलासों पर एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने अडानी समूह की वित्तीय गड़बड़ियों और शेयर के दाम बढ़ाने के आरोपों के साथ समूह में विदेशी लोगों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर मोदी सरकार जांच से क्यों भाग रही है।
वायकॉम 18 ने अगले 5 वर्षों के लिए BCCI के टीवी और डिजिटल प्रसारण दोनों के मीडिया अधिकार जीते
इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार मुंबई के होटल पहुंचे
केंद्र द्वारा SC को ये बताने पर कि जम्मू-कश्मीर चुनाव कभी भी हो सकते हैं, JDU की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष GM शाहीन की प्रतिक्रिया
केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट को यह बताने पर कि जम्मू-कश्मीर चुनाव कभी भी हो सकते हैं, जेडीयू की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष GM शाहीन ने कहा, "पिछले 4 साल से भारत सरकार यही बोल रही है कि वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने जा रहे हैं, लेकिन कब चुनाव होंगे, किस वक्त होंगे ये कहना फिलहाल नामुमकिन है क्योंकि केंद्र की किसी भी ऐसी बात पर विश्वास करना गलत होगा जब तक कि व्यावहारिक रूप से कुछ हमारे सामने नहीं आता। मुझे नहीं लगता कि केंद्र इस समय जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के मूड में है।"
शिवसेवा उद्धव ठाकरे गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे INDIA गठबंधन की बैठक के लिए मुंबई के होटल पहुंचे
संसद के विशेष सत्र पर शिवसेवा उद्धव ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत की प्रतिक्रिया
संसद के विशेष सत्र पर शिवसेवा उद्धव ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि संसद के इतिहास में त्योहार के समय कभी कोई सत्र नहीं हुआ है। अब इन्होंने जिन दिनों गणपति उत्सव मनाया जाता है, उन दिनों संसद का सत्र रखा है। यह इनका हिंदुत्व है।
दिल्ली में मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के दो आरोपी गिरफ्तार, पन्नून से मिले थे पैसे
दिल्ली में 5 से अधिक मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र और नारे लिखने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि भित्तिचित्र 26 अगस्त की शाम को चित्रित किया गया था और मामला बिना किसी विशेष इनपुट के पांच दिन से भी कम समय में सुलझा लिया गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है- प्रीतपाल सिंह को फरीदकोट से उठाया गया था और उसका साथी राजविंदर भी फरीदकोट का रहने वाला है। प्रीतपाल एक साल से अधिक समय से सोशल मीडिया के जरिए गुरपतवंत सिंह पन्नून के संपर्क में था। पन्नून ने उन्हें 7000 डॉलर देने का वादा किया था...उन्हें 3500 डॉलर पहले ही मिल चुके थे। उन्होंने उसे (प्रीतपाल को) अलग से एक लाख रुपये भी भेजे क्योंकि उसके घर पर कोई बीमार था।
INDIA गठबंधन बदलाव के लिए खड़ा हैः CPI
सीपीआई नेशनल काउंसिल के सचिव बिनॉय विश्वम ने कहा कि हम बदलाव के एक बड़े रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और INDIA गठबंधन बदलाव के लिए खड़ा है। जब बीजेपी और एनडीए अडानी के लिए बलि का बकरा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, तो हमने भारत के लोगों के लिए मुक्ति का रास्ता खोजने की कोशिश की।
इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई पहुंचे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई रवाना हुए
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी मुंबई के एक होटल पहुंचे
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी मुंबई के एक होटल पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
दिल्ली के CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुंबई में INDIA) की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुंबई में विपक्षी दल इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस(INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हुए।
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे
मोदी सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर तक
समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे
घोसी की जनता ने मन बना लिया है और वहां के उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा- अखिलेश यादव
घोसी विधानसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने मन बना लिया है और वहां के उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। घोसी आने वाले भाजपा नेताओं के चेहरे पर यह झलक रहा है कि उन्हें वहां चुनाव में वोट नहीं मिलेगा। घोसी की जनता परिवर्तन लाएगी।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचे
कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, "बैठक का एजेंडा तय करने के लिए INDIA गठबंधन के शीर्ष नेता आज शाम को एक अनौपचारिक बैठक करने जा रहे हैं। राहुल गांधी इस (अडानी) मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, उन्होंने फरवरी में 20,000 करोड़ रुपए के बारे में पूछा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कोई जांच नहीं हो रही है, ये अवैध लेनदेन हैं लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। राहुल गांधी ने जो सवाल उठाया है वह प्रासंगिक है, पीएम को इसका जवाब देना होगा।"
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे
RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा, "समान विचारधारा वाले विपक्षी दल देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। INDIA का विस्तार होगा और आने वाले समय में और भी पार्टियां हमारे साथ जुड़ेंगी।"
INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी मुंबई पहुंचे
श्रीलंका: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के लिए कैंडी पहुंची
लोकसभा से अपना निलंबन रद्द होने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की प्रतिक्रिया
लोकसभा से अपना निलंबन रद्द होने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैंने नियमों के मुताबिक अपनी बात सदन में रखी। भाषा समझने में कोई ग़लती हो सकती है, अगर मेरा सपष्टीकरण लिया जाता तो मैं वहां स्पष्टीकरण देता लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ लोग प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए मेरे ऊपर आक्रामक और हमलावर हो रहे थे। सदन में कांग्रेस के खिलाफ जिस तरह से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वह रिकॉर्ड में है। इस बारे में कौन सोचेगा?
SC में केंद्र ने कहा- जम्म-कश्मीर में कभी भी चुनाव कराने को तैयार, राज्य बनाने की तारीख नहीं बता सकते
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार हैं। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि तीन चुनाव होने हैं। पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था लागू की गई है। सबसे पहले चुनाव पंचायतों के होंगे। लेह हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव खत्म हो गए हैं और कारगिल के लिए सितंबर में चुनाव होंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने पैतृक आवास पर अपनी बड़ी बहन के साथ रक्षाबंधन मनाया
INDIA गठबंधन का प्राथमिक मकसद देश को बचाने, संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना है- डी राजा
CPI महासचिव डी राजा ने कहा, "INDIA गठबंधन का प्राथमिक उद्देश्य देश को बचाने, संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना और बीजेपी को हराना है। देश बहुत संकट में है। देश अनेक संकटों में है और देश को बीजेपी-आरएसएस के चंगुल से मिलकर मुक्त कराना है। विपक्ष के एक साथ आने का यही प्राथमिक उद्देश्य है। हमें विश्वास है कि भाजपा को सत्ता से हटा दिया जाएगा।"
दिल्ली मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारा लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 27 अगस्त को दिल्ली के 5 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारों के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
असम के मोरीगांव में बाढ़ की स्थिति गंभीर, लगभग 45,000 लोग प्रभावित
हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें। हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है। सांसद अपना नेता चुनेंगे। (इंडिया ब्लॉक के पीएम) पीएम मोदी से अधिक ईमानदार होंगे और लोगों के प्रति वफादार होंगे।"
राजस्थान: पोखरण में भारतीय सेना ने फायरिंग ड्रिल का आयोजन किया
मुंबई में बैठक के बाद हमारे पास एक ठोस आधार और एक रोडमैप होगा- राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा
INDIA गठबंधन की बैठक पर राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, "मुंबई में बैठक के बाद हमारे पास एक ठोस आधार और एक रोडमैप होगा और हम कह सकेंगे कि हम इस देश को वापस पटरी पर ला रहे हैं। हर पार्टी अपने नेता को शीर्ष पर (पीएम पद) देखना चाहती है लेकिन सभी को संयुक्त बैठक के नतीजे का इंतजार करना चाहिए।"
असम: ब्रह्मपुत्र नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद मोरीगांव जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न
असम में ब्रह्मपुत्र नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद मोरीगांव जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। जिले के कम से कम 105 गांव प्रभावित हैं और मोरीगांव जिले में 3059 हेक्टेयर से अधिक फसल क्षेत्र बाढ़ के पानी में डूब गया है।
असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने कहा, "बाढ़ के पानी से राज्य भर में लगभग 22,000 हेक्टेयर फसल क्षेत्र डूब गया है। हमारी सरकार हमारे किसानों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहले प्रभावित किसानों को सरकार से कुछ नहीं मिलता था, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया है। हम सभी जिलों के साथ समन्वय कर रहे हैं।"
महाराष्ट्र: INDIA गठबंधन की आज से शुरू होने वाली 2 दिवसीय बैठक से पहले मुंबई में पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए
लखनऊ में नाबालिग लड़की को अगवाकर गैंगरेप, आरोपियों ने पेड़ से लटकाकर हत्या की कोशिश भी की, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मोहनलालगंज में नाबालिग को अगवाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पेड़ से लटकाकर किशोरी की हत्या की भी कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विपक्षी गठबंधन INDIA की आज से मुंबई में अहम बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
विपक्षी गठबंधन INDIA की आज से दो दिवसीय बैठक मुंबई में शुरू होगी। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें गठबंधन के संयोजक और 2024 चुनाव की रणनीति समेत कई मुद्दे शामिल होंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia