बड़ी खबर LIVE: चुनाव आयोग ने बदली हरियाणा में मतदान की तारीख, अब 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 को नतीजे
निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के तरीखों में बदलाव किया है। हरियाणा में अब एक अक्टूबर के बजाय पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी।
मणिपुर और दिल्ली में कुकी-जो संगठनों ने रैलियां निकालीं, मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों और नयी दिल्ली में शनिवार को कुकी-जो समुदाय के लोगों ने रैलियां निकालीं तथा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खिलाफ उस ऑडियो क्लिप को लेकर कार्रवाई की मांग की जिसमें वह कथित रूप से राज्य में ‘हिंसा को बढ़ावा देने में अपनी संलिप्तता का जिक्र कर रहे हैं।’
इन प्रदर्शनकारियों ने कुकी-जो समुदाय के लिए अलग प्रशासन की भी मांग की। मणिपुर में चुराचांदपुर जिले, कांगपोकपी जिले और तेंग्नौपाल के सीमावर्ती शहर मोरेह में उन्होंने रैलियां निकालीं।
तमिलनाडु में पटाखों के गोदाम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत
जिले के नाजरथ के निकट एक पटाखा फैक्टरी के गोदाम में शनिवार शाम विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और एक महिला समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पटाखों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते समय अचानक विस्फोट हो गया। पुलिस ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान कन्नन और विजय के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
IAS अधिकारी मनोज पंत पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव नियुक्त
यूपी: प्रयागराज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 13 महिलाओं सहित 20 व्यक्ति गिरफ्तार
नगर के सिविल लाइंस थाना और महिला पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने सिविल लाइंस बस अड्डे के पास पी-स्क्वायर मॉल में कथित तौर पर ‘स्पा सेंटर’ की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ कर 13 महिलाओं समेत 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी (नगर) दीपक भूकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को देर रात मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश दी गई तो जंक्शन स्पा सेन्टर, न्यू ग्रीन स्पा सेन्टर, पैराडाइज स्पा सेन्टर, वेव्स स्पा सेन्टर समेत विभिन्न ‘स्पा सेंटर’ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होती पायी गयीं।
झारखंड: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की समिति ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की
झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति शनिवार को राजधानी रांची पहुंची। पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समिति अपने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव सहित अन्य के साथ बैठक कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों तथा विधानसभा क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियों सहित विभिन्न कारकों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
राजस्थान: जोधपुर में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ
चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामला : कोलकाता में स्कूली शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं उसकी हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने शनिवार को यहां विरोध मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने सियालदह स्टेशन से श्यामबाजार तक मार्च निकाला, जिसके पास सरकारी अस्पताल स्थित है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ और ‘‘आर जी कर मामले में न्याय चाहिए’’ जैसे नारे लगाए।
भारत में सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना: आईएमडी
अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश के बाद, भारत में सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है, तथा उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, सुदूर उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों, दक्षिणी प्रायद्वीप के कई भागों, उत्तरी बिहार और उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने डिजिटल माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है, जो 167.9 मिमी के लंबी अवधि के औसत का 109 प्रतिशत है।
पेरिस पैरालिंपिक: भारतीय निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
चुनाव आयोग ने बदली हरियाणा में मतदान की तारीख, अब 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 को नतीजे
निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के तरीखों में बदलाव किया है। हरियाणा में अब एक अक्टूबर के बजाय पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी।
शिवाजी की प्रतिमा गिरना महाराष्ट्र पर है एक धब्बा : पृथ्वीराज
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शनिवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना महाराष्ट्र पर एक धब्बा है तथा यह राज्य सरकार के भ्रष्ट तौर-तरीकों को दर्शाता है।
कांग्रेस की यहां हुयी एक बैठक के बाद चव्हाण ने संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश की महायुति सरकार पर राज्य को ‘पूर्ण दिवालियेपन’ की ओर धकेलने का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय में लगातार गिरावट आ रही है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर पिकअप गाड़ी टोल बूथ में घुसी, कर्मचारी बाल-बाल बचा
यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक हादसा हुआ, जहां एक पिकअप गाड़ी टोल बूथ में जा घुसी। हादसे में टोल बूथ पर मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
घटना के समय टोल के कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर टोल बूथ में घुस गई। बूथ में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
तेजस्वी बोले- BJP और प्रधानमंत्री पिछड़ा विरोधी, आदिवासी विरोधी हैं, रविवार को पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन करेगी आरजेडी
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी पिछड़ा और आदिवासी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी रविवार को आरक्षण के मुद्दे पर राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी।
देश और प्रदेश की जनता ने सांप्रदायिकता को पूरी तरह से नकार दिया है, बीजेपी के दिन समाप्त होने जा रहे हैं- समाजवादी सांसद अवधेश प्रसाद
पश्चिम बंगाल: पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल शहर में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति
पूरे छत्तीसगढ़ और देश ने देखा कि किस तरह से सरकार के इशारे पर प्रशासन, पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए और सतनामी समाज पर कार्रवाई की- चन्द्रशेखर आजाद
आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, "पूरे छत्तीसगढ़ और देश ने देखा कि किस तरह से सरकार के इशारे पर प्रशासन, पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए और सतनामी समाज पर कार्रवाई की। पूरे छत्तीसगढ़ की तरफ से समस्याओं को लेकर हमें जो ज्ञापन दिए गए हैं उसके संबंध में हमारी रैली है। यह हमारी यात्रा का प्रथम चरण है। चार चरण में पूरी यात्रा होगी।"
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में कई AAP नेता कांग्रेस में शामिल हुए
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में कई आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा, "आज से लगभग 11 साल पहले आंदोलन से उत्पन्न हुई एक पार्टी जिसने अपना नाम आम आदमी पार्टी रखा और यह जाहिर करने की कोशिश की कि यह आम लोगों की पार्टी रहेगी, 11 सालों में उनकी पोल खुल चुकी है। आम आदमी पार्टी की नींव कमजोर हुई है, लोगों का विश्वास उनसे उठ चुका है। यही कारण है कि आज बहुत सारे साथी कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे हैं।"
ट्रेन समय पर चले या न चले लेकिन समय पर रेल हादसा जरूर हो जाता है- तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था। हर बजट में वे रेलवे का किराया कम करते थे, जो गरीब AC में यात्रा नहीं कर पाते थे उनके लिए उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेन शुरू की। लेकिन अब प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति कर दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले लेकिन समय पर रेल हादसा जरूर हो जाता है।"
दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ.सी.वी. आनंद बोस बंग भवन से रवाना हु
बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपियों की कराई जाएगी शिनाख्त परेड, SIT की अपील को कोर्ट ने किया स्वीकार
महाराष्ट्रक के बदलापुर में नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के मामले में SIT ने मामले में आरोपियों की शिनाख्त परेड कराने का अनुरोध कोर्ट से किया है। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है। आरोपियों की शिनाख्त परेड आज कराई जाएगी।
महाराष्ट्र कांग्रेस घोषणापत्र समिति ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक बुलाई
तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई के पास पोथेरी में निजी कॉलेज के छात्रों के छात्रावासों में छापेमारी की
तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई के पास पोथेरी में निजी कॉलेज के छात्रों के छात्रावासों में छापेमारी की। एक महिला समेत 32 कॉलेज छात्रों को हिरासत में लेकर एक निजी मैरिज हॉल में रखा गया है और उनसे अलग से जांच की जा रही है।
केरल: अभिनेता मोहनलाल ने तिरुवनंतपुरम में KCA (केरल क्रिकेट एसोसिएशन) लीग का लोगो लॉन्च किया
चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनुभव लेने आए छात्रों का स्वागत किया
विनेश फोगाट किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, कहा- इनकी सुने सरकार, ये सड़कों पर बैठे रहे तो देश नहीं बढ़ेगा आगे
पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन स्थल पर पहुंचीं, जहां आंदोलन को 200 दिन पूरे हो गए। उन्होंने कहा, "200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं - अगर वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। कई बार हम असहाय होते हैं और कुछ नहीं कर पाते हैं, हम इतने बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन हम अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं, भले ही हम उन्हें दुखी देखते हों। मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। उन्होंने पिछली बार अपनी गलती स्वीकार की थी, उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा।"
दिल्ली: शाहदरा इलाके में 6 दिन की बच्ची का शव उसके पड़ोसी घर की छत पर एक बैग में मिला
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाहदरा इलाके में 6 दिन की बच्ची का शव उसके पड़ोसी घर की छत पर एक बैग में मिला। उसकी मां शिवानी (28) को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब उसने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने बच्चे को छत पर फेंक दिया क्योंकि यह उसकी चौथी लड़की थी, जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी। उसने यह भी कहा कि वह निश्चित नहीं थी कि परिवार को क्या बताए, इसलिए उसने उन्हें बताया कि बच्चा गायब है। उसके बयान को सत्यापित करने और मौत के कारण का पता लगाने के लिए, हमें शव के पोस्टमॉर्टम तक इंतजार करना होगा, जो आज किया जाएगा।
शंभू बॉर्डर पर आंदोलन को आज 200 दिन पूरे
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "मैं शंभू मोर्चा के मंच से बोल रहा हूं। 200 दिन पूरे होने पर सभी तैयारियां चल रही हैं। लाखों किसान यहां और खनौरी व अन्य बॉर्डर पर जुटेंगे। हमें विनेश फोगाट का संदेश मिला है, वह भी यहां पहुंचेंगी, हम उनका सम्मान करेंगे। आज हम केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि यह रास्ता खोला जाए और हमें दिल्ली जाने दिया जाए, जहां हम शांतिपूर्वक एमएसपी की कानूनी गारंटी के साथ-साथ अन्य मांगें भी कर सकें। इस मंच से नई घोषणाएं भी की जाएंगी।"
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव
केदारनाथ में आसमान से नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, मरम्मत के लिए हेलीकॉप्टर को ले जा रहा था MI-17, केबल टूटा
केदारनाथ में मरम्मत कार्य के लिए एमआई-17 विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन उसे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे का कहना है, "शनिवार को एमआई-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी। थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है।"
SDRF ने बताया, "आज SDRF बचाव दल को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा गोचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था, थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया है। SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। SDRF की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।"
जम्मू-कश्मीर: राजौरी के मंजाकोटे में भारी बारिश के कारण उफनती नदी में एक लड़के के डूबने के बाद SDRF टीम राजौरी द्वारा तलाशी अभियान जारी
तेलंगाना के शहर वारंगल में आज सुबह भारी बारिश हुई
उत्तर प्रदेश: बहराइच में भेड़िये द्वारा 8 लोगों को मारे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
आंध्र प्रदेश: गोदाम से कंटेनर में लोड करते समय रासायनिक पाउडर का एक बैग फटने के बाद 3 महिलाओं समेत 5 श्रमिक अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पुलिस आयुक्त शंका ब्रत बागची ने बताया कि श्रवण शिपिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से कंटेनर में लोड करते समय रासायनिक पाउडर का एक बैग फटने के बाद तीन महिलाओं सहित पांच श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार श्रमिकों की हालत स्थिर है और एक को सिम्हागिरी अस्पताल गजुवाका के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
गुजरात भीषण तबाही से बचा! पाकिस्तान की ओर बढ़ा चक्रवात 'असना', बारिश-बाढ़ से जारी है मुसीबत
गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। कच्छ के ऊपर छाए असना चक्रवात के बादल छट रहे हैं, असना चक्रवात का रुख पाकिस्तान की ओर चला गया है। राज्य पर चक्रवात का खतरा भले ही टल गया हो, लेकिन बारिश और तेज हवाओं का दौर फिलहाल जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बना एक गहरा दबाव कच्छ के तट और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों में चक्रवात ‘असना’ में बदल गया है। साल 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर में यह पहला चक्रवाती तूफान है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia