बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, कई इलाकों में कमर तक लगा पानी, सड़कों पर जाम, कई उड़ानें डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शाम को ऑफिस से घर जाने वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिल्ली आने वाली 10 उड़ानों को डायवर्ट कर पास के शहरों में उतारा गया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

31 Jul 2024, 10:10 PM

दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश,  कई इलाकों में कमर तक लगा पानी, सड़कों पर जाम, कई उड़ानें डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम भारी बारिश हुई, जिससे राजधानी के कई इलाकों भारी जलजमाव हो गया। जलजमाव के कारण कई सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। शाम को ऑफिस से घर जाने वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद संसद भवन के मकर द्वार पर भी जलभराव हो गया। बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिल्ली आने वाली 10 उड़ानों को डायवर्ट कर आसपास के शहरों में उतारा गया। इसके अलावा कई उड़ानों के टेकऑफ में देरी हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक हुई दिल्ली के सफदरगंज केंद्र पर 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के ऑटोमेटिक मौसम केंद्र नेटवर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक मयूर विहार केंद्र पर 122 मिमी और लोदी रोड केंद्र पर 85 मिमी बारिश हुई।

भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 31 जुलाई की शाम करीब तीन घंटे झमाझम बारिश हुई। कई सड़कों पर जाम लग गया। साउथ एक्सटेंशन इलाके में वाहन रेंगते नजर आए। नोएडा में भी कई स्थानों पर जाम लग गया।

दिल्ली के लुटियंस जोन, महादेव रोड अशोका रोड और जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होती रही।

31 Jul 2024, 10:06 PM

लगातार बारिश के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण जलभराव

उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया और खड़खड़ी सूखी नदी में पानी भरने से कांवड़ियों का एक वाहन बह गया । शहर के कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गयीं और कनखल थाने में भी बरसात का पानी घुस गया। तीन घंटे की भारी बारिश की वजह से पानी का बहाव इतना बढ़ा कि खड़खड़ी सूखी नदी में डाक कांवड़ियों का एक ट्रक भी बह गया। पिछले महीने की 25 तारीख को भी भारी बारिश से इसी सूखी नदी में खड़े करीब एक दर्जन चार पहिया वाहन बह गए थे।

बारिश से भूपतवाला, हरिद्वार, नया हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर की कई कॉलोनियों और बाजारों में पानी भर गया। शहर में अधिकतर सड़कों पर नदियों की तरह पानी बहाने लगा । हरिद्वार के पॉश व्यावसायिक क्षेत्र रानीपुर मोड़ पर भी सड़कों पर भारी जल जमाव हुआ जबकि यहां कई बड़े-बड़े शोरूम में पानी घुस गया। कनखल के लाटोवाली में तीन से चार फुट तक पानी भर गया। सड़कों पर काफी मात्रा में पानी आ जाने से प्रशासन को कई जगह कांवड़ियों के मार्ग में बदलाव भी करना पड़ा ।

खड़खड़ी में सूखी नदी में डाक कांवड़ियों के वाहन के बहने पर पुलिस ने कहा कि ट्रक में कांवड़िये नहीं थे, लेकिन उसमें रसद और वापसी का जरुरी सामान था। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने यहां ट्रक खड़ा किया तो उन्हें किसी ने यहां पानी आने के बारे में नहीं बताया। खड़खडी पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि ट्रक श्मशान घाट तक बहते हुए देखा गया है। फिलहाल बारिश के साथ साथ पहाड़ों से पानी का आना जारी है। उन्होंने कहा कि बारिश रूकने के बाद ट्रक को बाहर निकाला जाएगा।

31 Jul 2024, 10:01 PM

दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्डतोड़ बारिश, कई इलाकों में जलभराव, लगा लंबा ट्रैफिक जाम


31 Jul 2024, 9:59 PM

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढहा

31 Jul 2024, 9:25 PM

लखनऊ में मनचलों ने महिला से की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला के साथ बुधवार को अभद्रता करने का मामला सामने आया है। लखनऊ पुलिस का दावा है कि अभद्रता करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। यह घटना गोमती नगर थाने की बताई जा रही है। दरअसल, लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी।

ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था। सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की। शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे। पानी की बौछार और बाइक को खींचने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे युवक और महिला बाइक से गिर गए। इस दौरान महिला को टच करने की कोशिश की गई।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटा दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है। लखनऊ पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिस से मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


31 Jul 2024, 9:24 PM

केरल: वायनाड भूस्खलन हादसे में बिहार के 6 लोग लापता, तलाश जारी

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैंकड़ों लोगों के फंसने की आशंका जताई जा रही है। लैंडस्लाइड की इस घटना में बिहार के 6 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। भूस्खलन की घटना में मुकेश पासवान के पिता साधू पासवान के लापता होने की खबर है। उन्होंने बताया कि उनके पिता वायनाड में चाय पत्ती की एक फैक्ट्री में पिछले चार साल से काम कर रहे थे। वह इस साल फरवरी में छुट्टी पर घर आए थे, और मार्च में वापस लौट गए थे। भूस्खलन की घटना में उनके गांव के अरुण पासवान बच गए थे। उन्होंने इस हादसे की सूचना गांव को दी। हादसे की सूचना के बाद से ही साधू पासवान के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। भारी बारिश की वजह से मंगलवार को वायनाड में भयंकर लैंडस्लाइड की घटना हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 168 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में 191 लोगों के लापता होने की खबर आ रही है। लापता लोगों को खोजने के लिए मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है। हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। नौसेना की रिवर क्रॉसिंग टीम भी मौके पर मौजूद रही। भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के 1200 बचावकर्मी घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं। केरल सरकार के मुताबिक 200 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 5,592 लोगों को अब तक भूस्खलन से प्रभावित इलाकों से बचाया जा चुका है।

31 Jul 2024, 9:24 PM

आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत, डूंगरपुर प्रकरण में हुए बरी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। डूंगरपुर प्रकरण में अदालत ने आजम खान और अन्य को बरी कर दिया है। डूंगरपुर प्रकरण वर्ष 2016 का है, जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और आजम खान कैबिनेट मंत्री थे। उन्होंने डूंगरपुर में पुलिस लाइन के पास गरीबों के लिए आसरा आवास बनवाया था। उन पर आरोप लगा कि इस दौरान कुछ लोगों के पहले से बने मकानों को सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बताकर तोड़ दिया गया था।

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद 2019 में गंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान के इशारे पर पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बस्ती में आसरा आवास बनाने के लिए घरों को जबरन खाली कराया। उनका सामान लूट लिया गया और मकानों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया।

बता दें कि अभियोजन आरोप को साबित नहीं कर सका और सुबूतों के अभाव में स्पेशल एमपी/एमएलएल कोर्ट ने आजम खान और अन्य को बरी कर दिया। अदालत में सुनवाई के दौरान सपा नेता आजम खान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। अभियोजन पक्ष की वकील सीमा राणा ने बताया कि डूंगरपुर प्रकरण में अदालत का फैसला आया। इसमें सभी आरोपियों को दोषमुक्त किया गया है। फैसले की कॉपी अभी हमें नहीं मिली है, जैसे ही हमें फैसले की कॉपी मिलेगी, इसका अध्ययन किया जाएगा और अपील फाइल की जाएगी।


31 Jul 2024, 8:47 PM

दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 7 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

31 Jul 2024, 8:46 PM

दिल्ली में भारी बारिश के बाद मोती बाग फ्लाइओवर पर लगा जाम


31 Jul 2024, 8:46 PM

दिल्ली में लगातार बारिश के बाद संसद भवन के मकर द्वार पर जलभराव

31 Jul 2024, 8:43 PM

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण मिंटो रोड पर भीषण जलभराव


31 Jul 2024, 8:15 PM

दिल्ली सरकार ने कोचिंग हादसे के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए

दिल्ली सरकार ने राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर की घटना के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए। स्कूलों के लिए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि बेसमेंट का इस्तेमाल केवल अनुमति प्राप्त गतिविधियों के लिए किया जाएगा ; जलभराव से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

31 Jul 2024, 8:10 PM

वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 164 हुई, मृतकों में 89 पुरुष, 74 महिला और एक अज्ञात


31 Jul 2024, 8:08 PM

कोचिंग हादसाः दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से की अपील, कहा- जांच रिपोर्ट आने दें, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंची दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, "जांच रिपोर्ट आने दीजिए। अगर हम जांच रिपोर्ट के बिना कार्रवाई करेंगे तो जो लोग दोषी हैं वे बच जाएंगे। मैंने (अधिकारियों को) यह रिपोर्ट बनाने के लिए सात दिन का समय दिया है। हम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"

31 Jul 2024, 8:03 PM

सीपी राधाकृष्णन ने मुंबई के राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली


31 Jul 2024, 7:58 PM

पेरिस ओलंपिक: भारतीय निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन में हारी

31 Jul 2024, 7:57 PM

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई


31 Jul 2024, 6:43 PM

उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी। पहाड़ों से लेकर मैदान तक लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए बुधवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जिलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने हिदायत के तौर पर आम जनता को बेहद सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही आवागमन पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश होगी। हरिद्वार सहित सभी मैदानी क्षेत्रों में जलभराव होगा। जो लोग निचले इलाकों में रहते हैं, उन्हें विशेष सावधान रहने की जरूरत है। दिन में धूप निकलेगी, लेकिन रात में भारी बारिश होगी। कम समय में ज्यादा बारिश होगी। एक-दो घंटे में ही भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने कहा है कि लोगों को खासतौर पर रात में सतर्क रहने की जरूरत है। निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। विभाग का कहना है कि पूरे प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ेंगी। इसलिए नरम मिट्टी के इलाके में रहने वाले लोगों को विशेषतौर पर सावधान रहने की जरूरत है। भारी बारिश को देखते हुए पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड में है, खासकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

31 Jul 2024, 6:20 PM

राहुल और प्रियंका गांधी गुरुवार को वायनाड जाएंगे, तबाही लाने वाले भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को केरल के वायनाड जाएंगे जहां भीषण भूस्खलन से 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। पहले दोनों नेता बुधवार को वायनाड जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भारी बारिश के कारण विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आकर 158 लोगों की मौत हो गई।

राहुल गांधी ने पिछली लोकसभा में वायनाड का प्रतिनिधित्व किया था। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वह रायबरेली के साथ वायनाड से निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने केरल में आने वाले संसदीय क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया। अब वायनाड से उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी।


31 Jul 2024, 6:16 PM

BJD को एक और झटका, सांसद ममता मोहंता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राज्यसभा से इस्तीफा दिया

31 Jul 2024, 5:41 PM

भूस्खलन से तबाह वायनाड के चूरलमाला में खोज और बचाव अभियान जारी, अब तक 158 लोगों की हुई मौत


31 Jul 2024, 5:39 PM

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कोचिंग हादसे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की

दिल्ली सरकार की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कोचिंग छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सचिवालय में बहुत से अभ्यर्थियों से मिले। उन्होंने हमें यहां बुलाया और छात्रों से मिलने के लिए कहा। दिल्ली सरकार जो कानून लाने जा रही है, हम यूपीएससी अभ्यर्थियों से इस बारे में बात करने आए हैं। हम यहां छात्रों की मांगों के बारे में बात करने आए हैं।

31 Jul 2024, 5:28 PM

दिल्ली की कोर्ट ने कोचिंग हादसे में मनुज कथूरिया, तेजिंदर, हरविंदर, परविंदर और सरबजीत की जमानत याचिका खारिज की

दिल्ली के राजिंदर नगर के कोचिंग की घटना में तीस हजारी कोर्ट ने मनुज कथूरिया, तेजिंदर, हरविंदर, परविंदर और सरबजीत की जमानत याचिका खारिज कर दी। तीस हजारी कोर्ट ने मनुज कथूरिया की गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर जांच अधिकारी से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी।


31 Jul 2024, 4:43 PM

वायनाड भूस्खलन: सीएम पिनाराई विजयन ने कहा- बचाव अभियान लगातार जारी, यह एक दर्दनाक आपदा है  

वायनाड भूस्खलन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "वायनाड में बचाव अभियान लगातार जारी है। यह एक दर्दनाक आपदा है। अब तक 144 शव बरामद किए जा चुके हैं- 79 पुरुष और 64 महिलाएं। अभी भी 191 लोग लापता हैं। आपदा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं और बचाए गए लोगों को आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किया जा रहा है।"

31 Jul 2024, 4:12 PM

छात्रों की आत्महत्या पर रास में जताई गई चिंता, प्रवेश और परीक्षा प्रणाली में सुधार की उठी मांग

 तृणमूल कांग्रेस की सदस्य मौसम नूर ने छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर बुधवार को राज्यसभा में चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से देश की प्रवेश और परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

नूर ने शून्यकाल के दौरान सदन में कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, आत्महत्या करने वाले कुल लोगों में से आठ प्रतिशत छात्र हैं। उन्होंने कहा कि एक साल में 30,000 से अधिक लोगों की जान चली गई।

उन्होंने कहा कि यह एक संकट है जिस पर तत्काल ध्यान देने और कार्रवाई करने की आवश्यकता है।


31 Jul 2024, 4:06 PM

वे (बीजेपी) जाति जनगणना होने ही नहीं दे रहे हैं- शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, "जनगणना एक महत्वपूर्ण कड़ी है जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए। लेकिन वे (बीजेपी) जाति जनगणना होने ही नहीं दे रहे हैं। अगर जाति जनगणना कराई जाए तो हमें पता चल जाएगा कि समाज का कौन सा वर्ग पिछड़ रहा है, किसको अधिक मदद की जरूरत है। हम किसी से कुछ खींच नहीं रहे हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं को सही जगह तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी है। यह दिखाता है कि ये (बीजेपी) वो लोग हैं जो जाति और धर्म का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन अगर कोई उस जाति या धर्म के लोगों का भला करने की सोचे तो उन्हें दिक्कत हो जाती है।"

31 Jul 2024, 4:04 PM

मैं सरकार से वायनाड के लोगों की मदद करने का अनुरोध करता हूं- राहुल गांधी

वायनाड भूस्खलन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "वायनाड में यह बहुत बड़ी त्रासदी है और सेना वहां अच्छा काम कर रही है। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम वायनाड के लोगों का समर्थन करें और मैं सरकार से वायनाड के लोगों की मदद करने का अनुरोध करता हूं। यह दूसरी बार है जब यह त्रासदी हुई है, यह 5 साल पहले भी हुई थी। यह स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में एक पारिस्थितिक मुद्दा है, इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए और जो भी हाई-टेक समाधान सामने लाया जा सकता है, वह अच्छा होगा।"


31 Jul 2024, 3:32 PM

लखनऊ में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें, नगर निगम की छत लीक, विधानसभा परिसर में भरा पानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया है। जिस नगर निगम के ऊपर शहर के नालों की सफाई का जिम्मा है, उसके मुख्यालय की छत भी बारिश के पानी में लीक हो गई है।

31 Jul 2024, 3:21 PM

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर पुरुष वर्ग के राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालीफाई किया


31 Jul 2024, 2:19 PM

प्धारनमंत्री मोदी को पता होना चाहिए कि कहां बोलना है और किसका बचाव करना है- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की लोकसभा में की गई टिप्पणी और उस पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सदन में तंज कसना। संसद में ऐसा नहीं होता। संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती। उन्होंने (अनुराग ठाकुर) जानबूझकर उनका (राहुल गांधी का) अपमान करने के लिए ऐसा कहा। यह सही नहीं है। वे (अनुराग ठाकुर) अपरिपक्व हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को ट्वीट करने की क्या जरूरत थी? मैं प्रधानमंत्री के ट्वीट की निंदा करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी को पता होना चाहिए कि कहां बोलना है और किसका बचाव करना है।"

31 Jul 2024, 2:17 PM

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की


31 Jul 2024, 2:16 PM

यूपी: भारी बारिश के कारण लखनऊ में जलभराव

31 Jul 2024, 1:23 PM

कोचिंग हादसे पर दिल्ली HC ने कहा- हम इमारतें ध्वस्त होते देख रहे हैं, क्या कोई MCD अधिकारी गिरफ्तार हुआ?

दिल्ली की रॉव आईएएस सेंटर के बेसमेंट में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या अब तक किसी एमसीडी अधिकारी को हिरासत में लिया गया है? अदालत ने यह भी पूछा कि क्या इस मामले में एमसीडी के अधिकारियों की जांच हुई है।

कोर्ट ने कहा कि हमने कार्रवाई के बाद अब तक एमसीडी में किसी को भी अपनी नौकरी जाते नहीं देखा है। हम इमारतें ध्वस्त होते देख रहे हैं, लेकिन एमसीडी में इसकी वजह से किसकी नौकरी गई है?

सुनवाई के दौरान हाईकोट ने का कि यहां (ओल्ड राजेंद्र नगर में) जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। अनधिकृत निर्माण पुलिस की मिलीभगत से होते हैं। इसके बिना अनाधिकृत निर्माण नहीं हो सकते। सभी प्राधिकारी सिर्फ जिम्मेदारी एक-दूसरे की तरफ डालने में रुचि रखते हैं।


31 Jul 2024, 11:24 AM

सेना, एनडीआरएफ और पुलिस के 500 से 600 जवान वायनाड में बचाव अभियान चला रहे हैं, अब तक 1000 लोगों को बचाया गया 

31 Jul 2024, 11:17 AM

उत्तराखंड: खटीमा में बारिश के बाद शहर में जलभराव


31 Jul 2024, 11:01 AM

दिल्ली: एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने ओल्ड राजिंदर नगर में छात्रों के साथ बातचीत की

31 Jul 2024, 10:42 AM

बचाव अभियान के लिए एझिमाला नौसेना अकादमी की 60 टीमें चूरलमाला पहुंचीं: केरल पीआरडी

केरल पीआरडी ने बताया कि बचाव अभियान के लिए एझिमाला नौसेना अकादमी की 60 टीमें चूरलमाला पहुंचीं। लेफ्टिनेंट कमांडेंट आशीर्वाद के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है। समूह में 45 नाविक, पांच अधिकारी, 6 फायर गार्ड और एक डॉक्टर हैं।


31 Jul 2024, 10:23 AM

संसद में कांग्रेस संसदीय दल की आम सभा की बैठक में वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए रखा गया मौन

संसद में कांग्रेस संसदीय दल की आम सभा की बैठक में वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए मौन रखा गया। भूस्खलन में अब तक 143 लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी दर्जनों लोग लापता हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

31 Jul 2024, 8:38 AM

केरल की स्वास्थ्य मंत्री का हुआ एक्सीडेंट, जा रही थीं वायनाड, अस्पताल में कराया गया भर्ती

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की गाड़ी मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गई। वह वायनाड की यात्रा कर रही थी। उन्हें मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज मंजेरी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।


31 Jul 2024, 8:31 AM

केरल: वायनाड भूस्खलन में 143 लोगों की मौत के बाद राज्य में दो दिवसीय शोक के मद्देनजर केरल विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका

31 Jul 2024, 8:12 AM

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम यात्रा बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ


31 Jul 2024, 8:12 AM

दिल्ली की मंत्री आतिशी आज कोचिंग सेंटरों से जुड़ी बड़ी घोषणा करेंगी

31 Jul 2024, 7:58 AM

वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 143 हुई, अभी भी 90 से ज्यादा लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में अब तक 143 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी 90 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। 128 लोग घायल हुए हैं। जबकि, बड़ी संख्या में लोगों को एनडीआरएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवान मलबे से निकाल चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia