बड़ी खबर LIVE: ‘इंडिया’ गठबंधन एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा, ईसी मुख्यालय तक मार्च की तैयारी

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और अगले सप्ताह निर्वाचन आयोग (ईसी) के मुख्यालय तक मार्च निकालने की तैयारी में हैं।

दिल्ली स्थित चुनाव आयोग का मुख्यालय
दिल्ली स्थित चुनाव आयोग का मुख्यालय
user

नवजीवन डेस्क

31 Jul 2025, 10:34 PM

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने एनडीए से नाता तोड़ा

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाली ‘एआईएडीएमके कैडर राइट्स रिट्रीवल कमेटी’ ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ लिया।

पनीरसेल्वम ने दिन में दो बार द्रमुक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से मुलाकात की। समिति के सलाहकार और वरिष्ठ नेता पी एस रामचंद्रन ने इस फैसले की घोषणा की।

31 Jul 2025, 9:37 PM

भारत पर 25% टैरिफ पर दिग्विजय सिंह ने कहा, एक तरफ भारत पर टैरिफ दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ समझौता

अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "...डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत एक डेड अर्थव्यवस्था है। ऐसा कहा जाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन एक तरफ उन्होंने भारत पर टैरिफ बढ़ाया, और दूसरी तरफ उन्होंने पाकिस्तान के साथ समझौता किया। पीयूष गोयल द्वारा (संसद में) दिए गए बयान में हम जानना चाहते थे कि उनका इस बारे में क्या कहना है। जब कोई मंत्री कोई बयान या नीतिगत बयान देता है, तो विपक्ष के नेता को उस पर बोलने का अधिकार है। लेकिन उपाध्यक्ष ने हमारी मांग के बावजूद समय नहीं दिया।"

31 Jul 2025, 8:11 PM

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "आज से महुआ में मेरा चुनाव अभियान शुरू हो गया है..." 


31 Jul 2025, 7:56 PM

वोटर लिस्ट से जो लोगों का नाम काटा जा रहा है, उनका नाम क्यों कट रहा है, यह मुद्दा है: राजेश राम

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "(महागठबंधन में)सीट बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है। वोटर लिस्ट से जो लोगों का नाम काटा जा रहा है, उनका नाम क्यों कट रहा है, यह मुद्दा है..."

31 Jul 2025, 7:41 PM

भारत में मानसून के दूसरे चरण में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान: आईएमडी

भारत में मानसून ऋतु के दूसरे चरण (अगस्त और सितंबर) में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के आसपास के इलाकों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अगस्त में सामान्य बारिश होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि सितंबर में बारिश सामान्य से अधिक होने का अनुमान है।भा


31 Jul 2025, 6:04 PM

‘इंडिया’ गठबंधन एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा, ईसी मुख्यालय तक मार्च की तैयारी

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और अगले सप्ताह निर्वाचन आयोग (ईसी) के मुख्यालय तक मार्च निकालने की तैयारी में हैं।

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बृहस्पतिवार सुबह संसद भवन परिसर में हुई बैठक में इस बारे में चर्चा की गई।

31 Jul 2025, 5:20 PM

RJD सांसद मनोज झा ने कहा, राज्यसभा में अमेरिकी टैरिफ पर जवाब नहीं दिया है

RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "...अमेरिकी टैरिफ पर जवाब नहीं दिया है एक वक्तव्य दिया है और वक्तव्य के बाद राज्यसभा की एक परंपरा रही है कि हम स्पष्टीकरण पूछते थे लेकिन आज इस तरह की किसी भी संभावनाओं को मैं समझता हूं कि खत्म कर दिया गया है....मैं समझता हूं कि एक विसब चर्चा इस पर होनी चाहिए।


31 Jul 2025, 4:47 PM

एसआईआर को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

 बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष ने लोकसभा में बृहस्पतिवार को भी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

31 Jul 2025, 3:29 PM

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने बृहस्पतिवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आसमान में बादल छाए हैं। भारत ने अंतिम एकादश में चार बदलाव किए हैं, उसने चोटिल ऋषभ पंत, शारदुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, करूण नायर, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया है।


31 Jul 2025, 3:18 PM

मोदीनॉमिक्स और मोदी कूटनीति विफल हो गई है, अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने पर रणदीप सिंह सुरजेवाला

31 Jul 2025, 2:34 PM

दिल्ली में आज दिनभर बारिश, तीन अगस्त तक जारी रहने का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सुबह बादल छाए रहे और बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिनभर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया लेकिन अभी तक कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। बारिश के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।


31 Jul 2025, 2:27 PM

गुजरात के कच्छ में 3.3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार सुबह 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र जिले के बेला से 16 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित था। जिला आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

31 Jul 2025, 2:26 PM

एसआईआर को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही चार बजे तक स्थगित

विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न चार बजे तक स्थगित कर दी गई।


31 Jul 2025, 1:47 PM

एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया

31 Jul 2025, 1:46 PM

दिल्ली: विवाद में युवक की हत्या,तीन लोग गिरफ्तार एक नाबालिग भी पकड़ा गया

 पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मोमो विक्रेता से विवाद के बाद 28 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक किशोर को पड़ा गया है तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


31 Jul 2025, 1:04 PM

जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए, मालेगांव ब्लास्ट मामले पर अखिलेश यादव

31 Jul 2025, 12:52 PM

'BJP ने देश की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया', राहुल गांधी ने पूछा- ट्रंप को क्यों जवाब नहीं दे पा रहे पीएम मोदी

राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी के चुप्पी पर भी उन्होंने सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने 30-32 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम किया है। प्रधानमंत्री मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?


31 Jul 2025, 12:31 PM

ऐसा प्रधानमंत्री मोदी की विफलता के कारण हुआ, ट्रंप के 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर मणिकम टैगोर

31 Jul 2025, 12:04 PM

'भारत की जनता का मत चोरी हो रहा है, यदि यह चोरी बंद नहीं की गई तो कल लोकतंत्र नहीं रहेगा', SIR के मुद्दे पर गोगोई


31 Jul 2025, 11:41 AM

2008 मालेगांव विस्फोट: आरोप साबित करने में नाकाम रहा अभियोजन पक्ष- कोर्ट

31 Jul 2025, 11:28 AM

मालेगांव ब्लास्ट केस 2008 में सभी 7 आरोपी बरी, जज बोले- आरोपियों पर UAPA नहीं लग सकता

एनआईए कोर्ट ने मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित और अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। बता दें कि, 29 सितंबर, 2008 को नासिक के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे।


31 Jul 2025, 11:23 AM

बिहार एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित 

विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को लोकसभा में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के सात मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित।

31 Jul 2025, 11:22 AM

राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित 

बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के पंद्रह मिनट बाद दोपहर बारह बजे तक स्थगित ।


31 Jul 2025, 11:00 AM

सदन की रणनीति की योजना बनाने के संबंध में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक

31 Jul 2025, 10:52 AM

2008 मालेगांव बम विस्फोट मामले में थोड़ी देर में फैसला, आरोपी कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित NIA कोर्ट पहुंचे


31 Jul 2025, 10:43 AM

साध्वी प्रज्ञा NIA कोर्ट पहुंचीं, 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में थोड़ी देर में फैसला

31 Jul 2025, 10:21 AM

मणिपुर में चार उग्रवादियों सहित पांच गिरफ्तार, अलग-अलग अभियानों में 26 हथियार बरामद

मणिपुर के कई जिलों से सुरक्षा बलों ने वसूली की गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में तीन प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये सभी गिरफ्तारियां बुधवार को की गईं।

एक अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर जिले में नगाईखोंग खुनोऊ जांच चौकी पर तलाशी और जांच के दौरान प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सक्रिय कैडर और उसके सहयोगी को वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि उन पर इंफाल और बिष्णुपुर जिलों में ठेकेदारों, व्यापारियों और आम जनता से पैसे मांगने का आरोप है।


31 Jul 2025, 10:07 AM

डोनाल्ड ट्रंप का भारत-रूस पर तीखा बयान, कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, दोनों गिरती अर्थव्यवस्थाएं...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे बस यही फर्क पड़ता है कि वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को कैसे गिरा सकते हैं। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं, दुनिया में सबसे ऊंचे। इसी तरह, रूस और अमेरिका भी लगभग कोई व्यापार नहीं करते। आइए इसे ऐसे ही रहने दें और रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं उन्हें अपनी बातों पर ध्यान देने को कहें। वह बहुत ख़तरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं।

31 Jul 2025, 10:01 AM

उत्तराखंड: देहरादून में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरू


31 Jul 2025, 9:38 AM

प्रयागराज: भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी गई

31 Jul 2025, 9:33 AM

गाजियाबाद: लगातार बारिश के कारण गाजियाबाद के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली


31 Jul 2025, 9:11 AM

ट्रंप का व्यवहार पूरी दुनिया में दूसरे देशों के प्रति ऐसा है कि जैसे वे राजा हों और दूसरे लोग प्रजा हों- सांसद राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कहा, "कुछ दिनों पहले एक प्रेस वार्ता के दौरान जब किसी पत्रकार ने (अमेरिका के राष्ट्रपति) ट्रंप से पीएम मोदी के बारे में पूछा तो ट्रम्प ने कहा, 'मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन मुझे पाकिस्तान से प्यार है'। ट्रंप का व्यवहार पूरी दुनिया में दूसरे देशों के प्रति ऐसा है कि जैसे वे राजा हों और दूसरे लोग प्रजा हों। ऐसा कभी किसी बड़े और ताकतवर देश ने दूसरे देशों के साथ नहीं किया। हिंदुस्तान को नए सिरे से सोचना होगा।"

31 Jul 2025, 8:00 AM

मालेगांव ब्लास्ट केस में 17 साल बाद आज आएगा फैसला, साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत ये हैं आरोपी

महाराष्ट्र के मालेगांव में साल 2008 में हुए विस्फोट मामले के करीब 17 साल बाद एनआईए की विशेष अदालत आज इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है। मालेगांव में विस्फोट में 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए थे।

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ-साथ लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत 7 आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज अपराधों के लिए मुकदमा चलाया गया। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia