बड़ी खबर LIVE: मोदी और केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, BJP और AAP ने दिल्ली को बर्बाद किया: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि ये दोनों नेता भ्रष्ट और कायर हैं। उन्होंने बीजेपी और आप पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।

मोदी और केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, BJP और AAP ने दिल्ली को बर्बाद किया: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली चुनाव के लिए शुक्रवार को मुस्तफाबाद में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि ये दोनों नेता "भ्रष्ट और कायर" हैं जो पहले अपने लिए कुछ करते हैं , बाद में जनता के बारे में सोचते हैं। प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया और कहा कि ये दोनों दल जिम्मेदारियों से भागते हैं और बहाना बनाते हैं।
भारत ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराया, पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बनाई
भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बनाई।
77 देशों के राजनयिक, उनके परिवार समेत 118 सदस्यीय डेलिगेशन 1 फरवरी को महाकुंभ का दौरा करेगा
अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से किया गया निष्कासित, महामंडलेश्वर का पद भी वापस लिया गया
90 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से निकाल दिया गया है। अभिनेत्री को दिया गया महामंडलेश्वर का पद भी वापस ले लिया गया है। इसके पीछे की वजह अभिनेत्री का सिनेमा से पुराना नाता और उनका कथित आपराधिक अतीत बताया गया है। इंटरनेट पर वायरल एक दस्तावेज के अनुसार, अखाड़े के प्रमुख ऋषि अजय दास ने लिखा, "किन्नर अखाड़े के संस्थापक होने के नाते मैं आज आपको सूचित करता हूं कि मैं किन्नर अखाड़े के 2015-16 के उज्जैन कुंभ में मेरे द्वारा नियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़े के पद से मुक्त करता हूं।"
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, "जल्द ही उन्हें लिखित रूप से अवगत करा दिया जाएगा, क्योंकि धार्मिक प्रचार-प्रसार एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ किन्नर समुदाय के उत्थान आदि के लिए जिस पद के लिए उनकी नियुक्ति की गई थी, उससे वे सदैव भटकते रही हैं। मेरी सहमति के बिना 2019 के प्रयागराज कुंभ में जूना अखाड़े के साथ लिखित अनुबंध किया, जो न केवल अनैतिक है बल्कि एक प्रकार का धोखा भी है।"
जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़े के बीच संस्थापक की सहमति और हस्ताक्षर के बिना हुआ अनुबंध वैध नहीं है। अनुबंध में जूना अखाड़े ने किन्नर अखाड़े को संबोधित किया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने किन्नर अखाड़े को 14 अखाड़ों के रूप में स्वीकार किया है। तो इसका मतलब यह है कि सनातन धर्म में 13 नहीं बल्कि 14 अखाड़े मान्य हैं, यह अनुबंध से स्वयं सिद्ध होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री को महामंडलेश्वर नियुक्त करने वाली आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने न केवल असंवैधानिक कार्य किया, बल्कि सनातन धर्म और देश हित को भी नजरअंदाज किया।
ऋषि अजय दास ने ममता के कथित आपराधिक अतीत को देशद्रोह का कृत्य बताते हुए लिखा कि उन्होंने देशद्रोह किया है और वह किसी भी धार्मिक या अखाड़ा परंपरा का पालन किए बिना ग्लैमर से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने आगे कहा, "जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े के नाम पर अवैध अनुबंध करके किन्नर अखाड़े के सभी प्रतीकों को नुकसान पहुंचाया गया है। ये लोग न तो जूना अखाड़े के सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं और न ही किन्नर अखाड़े के सिद्धांतों का।" उन्होंने कहा, "इस तरह वे सनातन धर्म प्रेमियों और समाज को धोखा दे रहे हैं। इसलिए आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनहित और धर्महित में यह सारी जानकारी देना मेरे लिए जरूरी था।"
उत्तर प्रदेशः गाजीपुर में डंपर की टक्कर से वैन सवार आठ लोगों की मौत, 11 घायल
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज क्षेत्र में शुक्रवार को डंपर की टक्कर लगने से वैन सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। जिलाधिकारी आर्यका अखोरी ने बताया कि गोरखपुर जिले के बांसगांव थानाक्षेत्र के हल्दीचौक गांव के रहने वाले कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके एक वैन से वापस गोरखपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोपहर में रेवसा गांव में एक डंपर ने वैन को टक्कर मार दी और इस टक्कर से लोग सड़क पर जा गिरे और डंपर ने उन्हें कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में अमर सिंह (45), सुरेन्द्र गुप्ता (54), पुष्पा यादव (40), नित्या सिंह (5), इसरावती देवी (45) और लीलावती (40) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुधा चौरसिया (55) और श्याम सुंदर (45) की भी मौत हो गई। जिलाधिकारी ने बताया कि बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महाराष्ट्र: 20 जनवरी से लापता शिवसेना नेता का शव गुजरात के भिलाड में मिला
महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानु से 20 जनवरी से लापता शिवसेना नेता का शव शुक्रवार को पड़ोसी राज्य गुजरात में एक लावारिस कार से बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शिवसेना नेता अशोक ढोडी 20 जनवरी को यहां घोलवाड़ से लापता हो गए थे, जिसके बाद उनके परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि उनका शव शुक्रवार दोपहर गुजरात के वलसाड जिले के भिलाड में एक बंद खदान में एक लावारिस कार में मिला। पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक के बेटे आकाश ढोडी ने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की और सरकार से उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया जो ‘अपना कर्तव्य निभाने में विफल रहे’। आकाश और उसकी मां ने गुरुवार को मृतक के भाई पर मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था।
मृतक की पत्नी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, “पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। दोनों भाई अक्सर लड़ते रहते थे और मेरे पति को नियमित रूप से धमकाया जाता था। यहां तक कि एक कार दुर्घटना में उन्हें मारने की कोशिश भी की गई थी। उसका भाई शराब माफिया से जुड़ा हुआ है।”
आकाश ने एक दिन पहले आरोप लगाया था, “उसे (मृतक के भाई को) तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मेरे पिता ने शराब से जुड़ी अवैध गतिविधियों के बारे में कई बार शिकायत की थी। मुख्य आरोपी के खिलाफ गुजरात में मामले दर्ज हैं।”
शीला दीक्षित जी के काम का श्रेय आप और बीजेपी ले रही हैः प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज शीला दीक्षित जी के काम का श्रेय आप और बीजेपी ले रही है। पिछले 10 साल में दिल्ली में कोई नया काम नहीं हुआ है। शीला दीक्षित जी ने दिल्ली में जो काम किया, वो आपके सामने है। बड़े-बड़े ब्रिज बनाए, हाइवे बनाए, बिजनेस को आगे बढ़ाया, मेट्रो लेकर आईं।
हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, जनता को लगातार कमजोर किया जा रहा हैः प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है। रुपया गिर रहा है। EMI महंगी हो गई है।शेयर बाजार गिर रहा है। टैक्स का बोझ बढ़ रहा है। हर सामान पर GST लगी है। जनता को लगातार कमजोर किया जा रहा है।
कुछ लोग बहाने बनाते हैं और दूसरों के काम का क्रेडिट लेते हैं, मोदी- केजरीवाल ऐसे ही लोग हैंः प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी जी कहती थीं- दो तरह के लोग होते हैं। पहले वो जो काम करते हैं। दूसरे वो जो बहाने बनाते हैं और दूसरों के काम का क्रेडिट लेते हैं केजरीवाल और मोदी दूसरे तरह के लोग हैं।
आपका वोट संविधान को मजबूत भी कर सकता है और कमजोर भी कर सकता है, सोच-समझकर अपना निर्णय लेनाः प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है। हमारा संविधान सभी के लिए बना, जिसमें सभी के अधिकार समान हैं। संविधान ने आपको वोट की शक्ति दी है, जिससे आप अपनी सरकार चुनते हैं। आपका वोट संविधान को मजबूत भी कर सकता है और कमजोर भी कर सकता है। इसलिए आपको बहुत सोच-समझकर अपना निर्णय लेना होगा।
आप-बीजेपी के लोग सिर्फ फूट डालकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैंः प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप के नेता नरेंद्र मोदी के 'राजमहल' की बात कर रहे हैं और बीजेपी के नेता केजरीवाल के 'शीशमहल' की बात कर रहे हैं। सब यही बातें कर रहे हैं कि किसने कितना पैसा खाया, किसने कितना बड़ा महल बनाया। आप-बीजेपी के लोग आपका संघर्ष नहीं समझ रहे। वे सिर्फ फूट डालकर आपका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए आपको सोचना होगा कि क्या यही आपके मुद्दे हैं? आपको साफ पानी कैसे मिलेगा? आपकी सड़कें कैसे बनेंगी? आपके बच्चे शिक्षित कैसे होंगे? आपको रोजगार कैसे मिलेगा?
महाराष्ट्र सरकार ने MVA सरकार के दौरान महायुति नेताओं को फंसाने की कथित साजिश की जांच के लिए SIT का गठन किया
महाराष्ट्र सरकार ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के कार्यकाल के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अन्य महायुति नेताओं को फंसाने की कथित साजिश की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी एसआईटी टीम के प्रमुख होंगे। एसआईटी को 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है।
केजरीवाल वैगनआर में आए और सीधे शीश महल की पार्किंग में चले गएः राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के मादीपुर में एक चुनावी सभा में कहा कि अरविंद केजरीवाल वैगनआर में आए और सीधे शीश महल की पार्किंग में चले गए। शीला जी ने जो बुनियादी ढांचा बनाया था, सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, जो विकास कार्य किए थे, उन्होंने वह सब नष्ट कर दिया है।
केजरीवाल की टीम में 9 लोग, इनमें कोई दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग का या अल्पसंख्यक नहीं हैः राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के मादीपुर में एक चुनावी सभा में कहा कि केजरीवाल की टीम में 9 लोग हैं। इस नेतृत्व करने वाली टीम में कोई दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग का या अल्पसंख्यक नहीं है। यह भी 2-3 प्रतिशत की ही पार्टी है। केजरीवाल ने 5 साल पहले कहा था कि वह यमुना का पानी पीएंगे, यमुना में डुबकी लगाएंगे। वह पानी की बोतल लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि हरियाणा सरकार या किसी और ने इसे गंदा कर दिया है। केजरीवाल, जिम्मेदारी आपकी है... हमारी लड़ाई विचारधारा पर आधारित है, हमारी लड़ाई अवसरवादी नहीं है।
कल मंत्री की बजट वाली फोटो में एक भी दलित, आदिवासी, ओबीसी या अल्पसंख्यक नहीं दिखेगाः राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के मादीपुर में एक चुनावी सभा में कहा, "कल आप देखेंगे कि वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर जाएंगी। एक फोटो आएगी। आपको फोटो में एक भी दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति या अल्पसंख्यक नहीं दिखेगा। कल बजट बनाने वाले 90 अधिकारी हैं। 90 में से 3 अधिकारी ओबीसी से हैं। आपकी आबादी 50 प्रतिशत है और कल अगर बजट में 100 रुपये बांटे जाएंगे तो आपके अधिकारी सिर्फ 5 रुपये का फैसला लेंगे।"
यूपी सरकार सिर्फ प्रचार कर रही, कोई तैयारी नहीं है: अभिषेक बनर्जी ने महाकुंभ भगदड़ पर कहा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान भगदड़ में हुई मौतों को ‘‘बेहद दुखद’’ बताते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है और कोई तैयारी नहीं है।
संसद के बजट सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए टीएमसी सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से कोई उम्मीदें नहीं है। महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं।
भगदड़ का जिक्र करते हुए बनर्जी ने दावा किया, ‘‘यह बहुत दुखद घटना है। वहां की सरकार कुंभ मेले के समुचित प्रबंधन के लिए पर्याप्त तैयारियां करने के बजाय सिर्फ प्रचार और मार्केटिंग पर ध्यान दे रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह घटना बंगाल या किसी अन्य गैर-भाजपा शासित राज्य में हुई होती, तो वे (भाजपा) अब तक राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे होते।’’
जेल में बंद विधायक अब्बास को जान के खतरे की आशंका, वर्चुअल माध्यम से पेशी की अनुमति मांगी
उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी ने मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका जताते हुए, गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में निचली अदालत की कार्यवाही में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उपस्थित होने की अनुमति देने का अनुरोध शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से किया।अंसारी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के टिकट पर राज्य के मऊ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ को गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सूचित किया कि वह (अब्बास) कासगंज की जेल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अदालत में पेश हो रहे थे, लेकिन यह सुविधा बंद कर दी गई है।
पिछले साल, बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सिब्बल ने कहा, ‘‘कृपया मुझे अदालती कार्यवाही में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होने की अनुमति दें। आजकल जेल से अदालत के रास्ते में बहुत सी चीजें होती हैं। जेल से अदालत ले जाते समय लोगों की हत्या कर दी जाती है।’’
महाराष्ट्र के शहरों में भीड़ और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषयः अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को नगर नियोजन की चुनौतियों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि न केवल उत्तरी राज्यों के लोग बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठिये भी राज्य के शहरों में आ रहे हैं। पवार ने शहरी विकास एवं शहर नियोजन विभाग द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र सहित पुणे की जनसंख्या 2054 तक दो करोड़ तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात और परिवहन के मुद्दे लगातार चुनौती भरे होते जा रहे हैं।
राष्ट्रपति का अभिभाषण पूरी तरह से राजनीतिक था: कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को ‘‘पूरी तरह से राजनीतिक भाषण’’ बताया और दावा किया कि इसमें इस बात की कोई स्वीकार्यता नहीं थी कि देश के आम लोग रोजाना किन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रपति से ‘‘पूरी तरह से राजनीतिक भाषण’’ दिलवाया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह एक बहुत ही पूर्वानुमानित भाषण था, जिससे कोई आश्चर्य नहीं हुआ।
महायुति सरकार के ज्यादातर मंत्री 'दागी': नाना पटोले
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य की ‘महायुति’ सरकार के 65 प्रतिशत मंत्री ‘‘दागी’’ हैं। उन्होंने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने पिछले महीने शपथ ले ली थी, लेकिन ज्यादातर मंत्रियों ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘65 प्रतिशत मंत्री दागी हैं।’’ लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।
उन्होंने कहा कि सोयाबीन, कपास, प्याज और डेयरी किसान संकट में हैं तथा बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार पर उनकी समस्याओं के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया। एक अन्य सवाल के जवाब में पटोले ने कहा कि निर्वाचन आयोग का कामकाज पारदर्शी नहीं है।
कांग्रेस नेता ने सरकार की ‘लाडकी बहन’ योजना के क्रियान्वयन की भी आलोचना की जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने दावा किया कि राज्य से बाहर रहने वाली महिलाओं और यहां तक कि कुछ बांग्लादेशी नागरिकों ने भी पहचान से जुड़े फर्जी दस्तावेज मुहैया कराकर इसका लाभ उठाया है।
महाकुंभ भगदड़ः न्यायिक जांच आयोग घटनास्थल पर पहुंचा, भारी पुलिस सुरक्षा में अस्पताल का दौरा किया
महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग शुक्रवार को प्रयागराज में संगम नोज स्थित घटनास्थल पर पहुंचा और अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद आयोग के सदस्यों ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती घायलों से पूछताछ की। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता वाले इस आयोग में पूर्व पुलिस महानिदेशक वी के गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी के सिंह शामिल हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि आयोग दोपहर में संगम नोज पर पहुंचा जहां मंगलवार देर रात भगदड़ मची थी। आयोग के साथ मौजूद मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआईजी वैभव कृष्ण, एसएसपी राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों ने आयोग के सदस्यों को जानकारी दी। आयोग ने भारी सुरक्षा के बीच उस क्षेत्र का भ्रमण किया। आयोग संगम से शहर स्थित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचा जहां आयोग के सदस्यों ने भगदड़ में घायल लोगों और उनके तीमारदारों से बातचीत करके स्थिति के बारे में जानकारी जुटायी। शाम पांच बजे तक आयोग सर्किट हाउस लौट आया।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर आयोग के एक सदस्य ने कहा, “मैं फिलहाल टिप्पणी नहीं करना चाहता। आज हमने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की।” आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने कहा कि आयोग को जांच करने के लिए एक महीने का समय मिला है, लेकिन यह तेजी से जांच करेगा। पुलिस के मुताबिक, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि भीड़ बैरिकेड को तोड़कर दूसरी तरफ घाट पर बैठे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इस घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए थे।
संसद में महंगाई, बेरोजगारी, कुंभ भगदड़ और अंबेडकर के अपमान का मुद्दा भी उठाएंगेः प्रमोद तिवारी
पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "इंडिया गठबंधन एकजुट होकर संसद में महंगाई, बेरोजगारी, कुंभ भगदड़ के मुद्दे उठाएगा। हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का मुद्दा भी उठाएंगे।"
कांग्रेस की संसदीय रणनीति समूह की बैठक में संसद सत्र में रणनीति पर चर्चा हुई
कांग्रेस की संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमने संसद के लिए रणनीति पर चर्चा की जिसे हमें अपनाना है।" सोनिया गांधी की टिप्पणी पर बीजेपी के विरोध पर उन्होंने कहा, "वे देश की आर्थिक स्थिति, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं। सोनिया गांधी राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करती हैं। वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं।"
दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने इस्तीफा दिया
दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के कम से कम सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि ये विधायक चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज थे और अन्य दलों के संपर्क में थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर ‘आप’ पर निशाना साधा।
कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने और पार्टी के छह अन्य विधायकों ने ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मदन लाल ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को भी भेज दिया है।
इस्तीफा देने वाले आप विधायकों में भावना गौड़ (पालम), नरेश यादव (महरौली), रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) भी शामिल हैं। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
मोदी सरकार ने राष्ट्रपति से बीजेपी का पैंफलेट पढ़वायाः खड़गे
संसद में महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये कितने खेद की बात है कि मोदी सरकार, महामहिम राष्ट्रपति ही से बीजेपी का पैंफलेट पढ़वा रही है। इस 10 वर्ष की लॉन्ड्री लिस्ट में मोदी सरकार ने छोटी से छोटी योजना को भी ऐसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया है जैसे कि उन्होंने कितना बड़ा तीर मार लिया हो। विगत वर्षों में भी राष्ट्रपति जी के अभिभाषण में यह पुनरावृति देखने को मिली है।
महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दिल्ली के नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया
मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी और पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज कोर्ट में पेश हुईं
साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी और पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज कोर्ट में पेश हुईं। उन्होंने कहा, "मैं काफी बीमार थी। लेकिन अब 4-5 महीने बाद मैं ठीक हो गई हूं, इसलिए मैं यहां आई हूं। कांग्रेस के शासन के दौरान एटीएस ने मुझे प्रताड़ित किया था। इससे मेरे सिर में चोट लग गई और उसी चोट के कारण मेरे मस्तिष्क में सूजन आई है...मेरे मस्तिष्क में सूजन के कारण मेरी दृष्टि, सुनने की क्षमता और बोलने की क्षमता प्रभावित हुई। 4-5 महीने के उपचार के बाद अब मैं ठीक हूं। इसलिए मैं कोर्ट में पेश हुई। मैं एक 'संन्यासी' हूं, अगर उन्होंने मुझे किसी व्यक्तिगत कारण से प्रताड़ित किया होता, तो मैं उन्हें माफ कर देती। लेकिन उन्होंने देशद्रोह किया। उन्होंने गैरकानूनी काम किए और देश को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने भारत को 'भगवा आतंकवाद' का देश घोषित करने का वैश्विक प्रयास किया।"
राष्ट्रपति के भाषण से ज्यादा महत्वपूर्ण महाकुंभ से लापता लोग हैंः अखिलेश यादव
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लंबे अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की एक टिप्पणी पर खड़ा किये जा रहे विवाद पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण में अगर वह जानकारी भी आ जाती कि महाकुंभ में कितना खर्च हुआ है और भारत सरकार कितना मदद करेगी, तो यह अच्छा होता। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है कि कुंभ का कारोबार दो लाख करोड़ रुपये का होगा। क्या कारोबार करने के लिए यह महाकुंभ लगा है।"
अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति के भाषण से ज्यादा महत्वपूर्ण महाकुंभ से लापता हुए लोगों को बताते हुए कहा, "जो श्रद्धालु कुंभ से लापता हैं, उनके परिजन चिंतित हैं। अपने परिवार के सदस्यों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है। ऐसे लापता लोगों की सूची जारी करना सरकार की जिम्मेदारी है। एक नंबर होना चाहिए, जहां लोगों को उनके लापता परिजनों की जानकारी मिलती रहे। परिजन अपडेट रहते, तो उन्हें संदेह नहीं होता। लेकिन, मैं देख रहा हूं कि अभी भी लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं, तो इस अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है।
अखिलेश ने कहा कि मैं लोकसभा के सेंट्रल हॉल में भी गया था, वहां महाकुंभ के बारे में विज्ञापन चलाया जा रहा था। इसका मतलब है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की भी है। जो लोग जिस श्रद्धा से कुंभ में आ रहे हैं, वह श्रद्धा भी उनकी पूरी होनी चाहिए।"
महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यूपी सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए राहत व्यवस्था संबंधित सुझाव दिए। भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील करने के लिए कहा। सपा नेता ने कहा, प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाकों में फंसे लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था हो। महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फंसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। दवा की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए। लोगों को कपड़े और कंबल दिए जाएं। जहां हजारों करोड़ रुपये प्रचार पर और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं, वहां पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ रुपये खर्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है।
कांग्रेस नेता कभी राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते, ये हमारी संस्कृति नहींः खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की एक टिप्पणी पर विवाद खड़ा करने की बीजेपी की कोशिश पर कहा कि महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था जब नई संसद के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं। ये हमारी संस्कृति नहीं है।
खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर और राम मंदिर- दोनों से हमारी मौजूदा राष्ट्रपति और पिछले राष्ट्रपति जी को बीजेपी ने ही जान बूझकर दूर रखा था। आज आर्थिक सर्वे ने मोदी सरकार को "सच्चाई का आईना" दिखाया है, अर्थव्यवस्था की दुर्दशा को छिपाने के लिए, बीजेपी नेता और मीडिया का एक अंश, श्रीमती सोनिया गाँधी जी के वाक्यांश को तोड़-मरोड़ रहें हैं। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महामहिम राष्टपति के पद की मर्यादा का आदर किया है।
गुजरात में भीड़ ने आदिवासी महिला की पिटाई के बाद उसे निर्वस्त्र कर घुमाया, 12 लोग गिरफ्तार
गुजरात के दाहोद जिले में विवाहेतर संबंधों के शक में 35 वर्षीय आदिवासी महिला की उसके ससुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर घुमाया। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह जाला ने बताया कि यह घटना 28 जनवरी को संजेली तालुका के एक गांव में हुई।
उन्होंने बताया, “29 जनवरी को 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हमने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार पुरुष, चार महिलाएं और चार नाबालिग शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर हमने महिला को बचाया, जिसे उसके ससुर ने घर के अंदर बंद कर दिया था।”अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने और हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि भीड़ में शामिल जिन लोगों ने इस कृत्य का वीडियो बनाया और उसे प्रसारित किया, उन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था और वह घटना वाले दिन उससे मिलने गई थी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के ससुर बहादुर दामोर और उसके पति के भाई संजय दामोर कुछ महिलाओं सहित लोगों के एक समूह के साथ उस व्यक्ति के घर में घुसे और पीड़िता पर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने महिला के कपड़े फाड़ दिये और उसके हाथ जंजीर से बांधकर उसे गांव में घुमाया। प्राथमिकी के अनुसार, इसके बाद उसे मोटरसाइकिल से बांधकर मुख्य सड़क पर घसीटा गया और घर ले जाकर अंदर बंद कर दिया गया।
विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की आलोचना की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किय गया है।
महाकुंभ भगदड़ पर खड़गे बोले- BJP ने VIP व्यवस्थाओं और विज्ञापनों के बजाय लोगों पर ध्यान दिया होता तो यह घटना नहीं होती
प्रयागराज महाकुंभ मेला में मची भगदड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अगर बीजेपी ने लोगों पर अधिक ध्यान दिया होता और विज्ञापनों तथा वीआईपी व्यवस्थाओं में जिस तरह की रुचि दिखाई, उससे अधिक ध्यान दिया होता तो यह घटना नहीं होती। मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहां वीआईपी के होर्डिंग और दीवारों पर पोस्टर नहीं होने चाहिए, क्योंकि वहां कोई चुनाव नहीं चल रहा है। वहां श्रद्धालु कुंभ मेले के लिए जा रहे हैं।"
राष्ट्रपति का बहुत सम्मान करती हैं सोनिया गांधी, उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
प्रयागराज के डीएम ने कमिश्नरेट क्षेत्र में 4 फरवरी तक वाहनों के प्रवेश पर रोक की खबर को गलत बताया
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंदर ने कहा, "कल मेरी जानकारी में आया कि कमिश्नरेट क्षेत्र में 4 फरवरी तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मैंने कल ही बयान जारी कर इसका खंडन किया है। हमारी ट्रैफिक स्कीम सिर्फ मुख्य स्नान के दिनों के लिए थी। यह 28-29 जनवरी और 30 जनवरी को थी। बसंत पंचमी का स्नान 2-3 फरवरी को होगा। उसके बाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बनाई गई डायवर्जन स्कीम लागू होगी। 31 जनवरी और 1 फरवरी को और 4 फरवरी के बाद किसी भी तरह का डायवर्जन नहीं होगा। अभी रूटीन ट्रैफिक है। मैंने एसपी, डीसीपी ट्रैफिक से इस बारे में बात की है..."
महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के सदस्य पुलिस की भारी सुरक्षा में प्रयागराज के अस्पताल पहुंचे
जंतर-मंतर पर केजरीवाल का इंतेजार जारी, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दी है खुले मंच पर बहस की चुनौती
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जंतर-मंतर पर खुले मंच पर कांग्रेस के सवालों का जवाब देने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा, "अभी इंतजार करते हैं, अभी समय है, हमने उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) दोपहर 2 बजे के करीब बुलाया था। ट्रैफिक जाम की वजह से हमें भी थोड़ा समय लग गया, चलिए 10-15 मिनट और इंतजार करते हैं। देखते हैं कि वे आते हैं या नहीं... अगर वे नहीं आते हैं तो हम उन्हें सवाल भेजेंगे... देखते हैं वे क्या करते हैं।"
केजरीवाल खुद अपनी सीट हारने जा रहे हैं, AAP भी चुनाव हारने जा रही हैः सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "केजरीवाल खुद अपनी सीट हारने जा रहे हैं...आप भी चुनाव हारने जा रही है। आप 10 साल तक सत्ता में रहे...लेकिन आपके पास बात करने के लिए कुछ नहीं है, आज भी आप शिकायत करते रहते हैं...आपने क्या किया, यही हम जानना चाहते हैं...वह इतना परेशान हो गए हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वह चुनाव हार जाएंगे, यह हार का डर है।"
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन को रोकने मांग वाली याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन को रोकने संबंधी शरजील इमाम और अन्य की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा।
जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग में ताज़ा बर्फबारी हुई जिसके बाद लोग उसका लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आए।
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): न्यायिक आयोग की टीम ने महाकुंभ भगदड़ घटनास्थल का दौरा किया।
क्या राष्ट्रपति को नहीं लग रहा है कि इस देश में आय की असमानता, बेरोजगारी कितनी विकराल हो गई है: RJD सासंद मनोज झा
RJD सासंद मनोज झा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कहा, "...मेरे मन में ख्याल आता है कि राष्ट्रपति को यह आजादी होनी चाहिए कि परंपरा को त्यागते हुए वे कैबिनेट के नोट को न पढ़ें अपने मन की पीड़ा को भी व्यक्त करें। क्या राष्ट्रपति को नहीं लग रहा है कि इस देश में आय की असमानता, बेरोजगारी कितनी विकराल हो गई है..."
आर्थिक सर्वे में अनुमान, वित्तीय वर्ष 2026 में 6.3% से 6.8% रह सकती है विकास दर
राष्ट्रीय खातों के पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में भारत की वास्तविक GDP में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में कहा गया है कि हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में वृद्धि 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच होगी। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, रबी की अच्छी पैदावार से वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में खाद्य कीमतों पर लगाम लगने की संभावना है।
दिल्ली में जो जहरीला पानी भेजा जा रहा था, वो अब बंद हो गया: अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को ये खुशखबरी देना चाहता हूं कि आपका संघर्ष रंग लाया है। 15 जनवरी को ये 3.2 PPM था, उसके बाद उन्होंने शरारती तरीके से इसे 7 PPM कर दिया। जब मैंने और दिल्ली के लोगों ने शोर मचाया तो ये 7 से घटकर 2.1 PPM हो गया... अगर हमने शोर न मचाया होता, संघर्ष न किया होता तो आज दिल्ली के 1 करोड़ लोगों को पानी नहीं मिलता... ये दिल्ली को बदनाम करने की साजिश थी।"
प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी सरकार जनता के मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करती, पिछले संसद सत्र में भी नहीं की
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मोदी सराकर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता के मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करती। पिछले संसद सत्र में चर्चा भी नहीं की।
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा-इस बार बजट में बिहार को लेकर फिर जुमलेबाजी होगी
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "इस बार बजट में बिहार को लेकर फिर जुमलेबाजी होगी क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव होने हैं। पिछले 11 सालों में केंद्र सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया... हो सकता है कि इस बजट में फिर बिहार की आंखों में धूल झोंका जाए, बिहार के लिए कुछ घोषणाएं की जाएं लेकिन ये सिर्फ चुनावी वर्ष है इसलिए ऐसा किया जाएगा, बिहार को कुछ नहीं मिलेगा।"
सरकार महिलाओं के नेतृत्व में देश को सशक्त बनाने में विश्वास करती है : राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार महिला नीत विकास (वूमेन लेड डेवलपमेंट) और महिलाओं के नेतृत्व में भारत को सशक्त बनाने में विशास करती है तथा नारी शक्ति वंदन अधिनियम इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि सरकार महिलाओं के साथ युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सरकार महिलाओं के नेतृत्व में देश को सशक्त बनाने में, यानी ‘वूमेन लेड डेवलपमेंट’ में विश्वास करती है। नारीशक्ति वंदन अधिनियम द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
राष्ट्रपति के अनुसार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 91 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है।
मुर्मू ने कहा, ‘‘हमारी बैंकिंग और ‘डिजी पेमेंट सखियां’ दूर दराज के इलाक़ों में लोगों को वित्तीय व्यवस्था से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रणाली तैयार कर रही है।’’
'जनता के मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करते PM मोदी', बोलीं प्रियंका गांधी
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल संपर्क परियोजना पूरी हो चुकी है और अब देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा: राष्ट्रपति
संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल संपर्क परियोजना पूरी हो चुकी है और अब देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद को संबोधित करते हुए कहा -युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, "मेरी सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया है।" संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महाकुंभ हादसे पर दुख प्रकत करती हूं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महाकुंभ हादसे पर दुख प्रकत करती हूं। घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। देश तेज गति से निर्णय ले रहा है। तीसरे कार्यकाल में 3 गुना तेजी से काम हो रहा है। गरीबों के आवास के लिए कदम उठाए गए हैं। गांव के गरीबों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुछ ही देर में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म संसद के दोनों सदनों को संबोधित कर रही हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।
बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही वोट पाने के लिए पैसे बांट रहे हैं: संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "...उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा कि मैंने इतना काम किया है, मैंने तो सिर्फ इतना कहा है कि जो भी बोलिए, रिकॉर्ड के साथ बोलिए। आज दोपहर 3 बजे साफ हो जाएगा कि या तो कांग्रेस सच बोल रही है या फिर आम आदमी पार्टी...बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही वोट पाने के लिए पैसे बांट रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे राजनीति में हैं या बाजार में?..."
केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया
कर्नाटक लोकायुक्त ने सात अलग-अलग मामलों में बेंगलुरु, बेलगावी, चित्रदुर्ग, रायचूर और बागलकोट में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरे की स्थिति जारी है
महाकुंभ से लौटे यात्रियों ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जमकर काटा बवाल
महाकुंभ से लौटे यात्रियों ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। कामाख्या एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान बुजुर्ग श्रद्धालु को पैर से सीने पर मारकर गिराए जाने से नाराज श्रद्धालुओं ने हंगामा किया। चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में कुंभ के श्रद्धालु को ट्रेन के यात्रियों ने पैर से मार कर गिराया। श्रद्धालु के परिजनों ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया। हंगामा कर रहे श्रद्धालुओं को जीआरपी आरपीएफ ने जबरन धक्का मार कर प्लेटफार्म से हटाया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia