बड़ी खबर LIVE: महाकुंभ में भगदड़ पर दायर PIL पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, हाईकोर्ट जाने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ वाले मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस ने भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने को कहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

03 Feb 2025, 10:50 PM

अमृतसर में फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास चौकी पर ग्रेनेड हमला, जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पर स्थित एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। सूत्रों के अनुसार, किसी ने पुल के ऊपर से पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड फेंका। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हमले के बाद पुलिस ने चौकी पर ताला लगा दिया और पूरे पुलिस स्टेशन को अस्थायी रूप से खाली कर दिया गया। ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही स्पेशल स्टेट ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के अधिकारी अमरजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां पर ग्रेनेड हमला हुआ है, इसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या ग्रेनेड यहीं से फेंका गया था, तो पहले उन्होंने इसे स्वीकार किया, लेकिन बाद में कहा कि उन्हें इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है और जांच की जा रही है। अमरजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस इस हमले के उद्देश्य और उसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और जांच के बाद ही कोई ठोस जानकारी दी जाएगी। पुलिस की जांच टीम मौके पर हैं और हमले के कारणों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

03 Feb 2025, 10:48 PM

ट्रंप और ट्रूडो के बीच बातचीत हुई, मंगलवार को शुल्क लगाये जाने से पहले फिर करेंगे बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से लगने वाले शुल्क से पहले, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्होंने सोमवार सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की और ‘‘अपराह्न 3:00 बजे फिर से उनसे बात करेंगे।’’ ट्रंप ने कहा है कि वह सोमवार को मेक्सिको के अपने समकक्ष से भी बात करेंगे। कनाडा और मेक्सिको दोनों ही अमेरिकी कार्रवाई के जवाब में अपने-अपने शुल्क लगाने वाले हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी शिकायत दोहराई कि कनाडा दशकों की मित्रता और साझेदारी के बावजूद असहयोगी रहा है।

ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘‘कनाडा अमेरिकी बैंकों को अपने यहां बैंक खोलने या कारोबार करने की अनुमति भी नहीं देता है। यह सब क्या है? ऐसी कई बातें हैं, लेकिन यह मादक पदार्थ के खिलाफ एक युद्ध भी है और मेक्सिको एवं कनाडा की सीमाओं से आने वाले मादक पदार्थ की वजह से अमेरिका में सैकड़ों हजार लोग मारे गए हैं।’’ वित्तीय बाजार, व्यवसाय और उपभोक्ता नये शुल्क के प्रभाव के लिए तैयार हैं, जिसमें चीन के खिलाफ आयात कर भी शामिल है।

03 Feb 2025, 10:35 PM

मौजूदा स्वरूप में वक्फ कानून लाया गया तो देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी, इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया हैः ओवैसी

लोकसभा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं इस सरकार को सावधान और चेतावनी दे रहा हूँ कि अगर आप मौजूदा स्वरूप में वक्फ कानून लाते हैं और बनाते हैं, जो अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा, तो इससे इस देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी, कुछ भी नहीं बचेगा। आप भारत को 'विकसित भारत' बनाना चाहते हैं, हम 'विकसित भारत' चाहते हैं। आप इस देश को 80 और 90 के दशक की शुरुआत में वापस ले जाना चाहते हैं, तो यह आपकी जिम्मेदारी होगी। क्योंकि, एक गौरवशाली भारतीय मुसलमान के रूप में, मैं अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊँगा, मैं अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं खोऊँगा। मैं ऐसा नहीं होने दूँगा। हम यहाँ आकर कूटनीतिक बातचीत नहीं करेंगे। यह वह सदन है जहाँ मुझे खड़े होकर ईमानदारी से बोलना है कि मेरा समुदाय- हम गर्वित भारतीय हैं। यह मेरी संपत्ति है, किसी ने दी नहीं है। आप इसे मुझसे नहीं छीन सकते। वक्फ मेरे लिए पूजा का एक रूप है।"


03 Feb 2025, 10:31 PM

अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को कल एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। उन्हें स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद वह वर्तमान में न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती हैं। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन वे निर्देशों का पालन कर रहे हैं, उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेत स्थिर हैं और वे चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में हैं।

03 Feb 2025, 10:10 PM

महाकुंभ में भगदड़ पर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ वाले मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने को कहा है। चीफ जस्टिस ने भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा क‍ि इस मामले में इलाहाबाद कोर्ट में याचिका पेंडिग हैं। इसलिए याचिकार्ता वहां अपनी बात रख सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कराने वाले याचिकाकर्ता ने इस घटना के ज‍ि‍म्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे। यहां भगदड़ की घटना तब हुई, जब श्रद्धालु संगम तट की ओर बढ़ रहे थे। इस घटना में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से ज्यादा घायल हो गए। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता वाले आयोग में सेवानिवृत्त आईएएस डीके. सिंह और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी वीके. गुप्ता भी शामिल हैं।

आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने हाल ही में प्रयागराज में अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। बैठक के बाद आयोग ने संगम नोज के निकट घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने कहा कि घटनास्थल की टोपोग्राफी और परिस्थितियों का अध्ययन किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का गहराई से विश्लेषण किया जाएगा। आयोग को गठन के एक महीने के अंदर मामले की जांच रिपोर्ट देनी होगी। घटनास्थल पर निरीक्षण पूरा कर लिया गया है, लेकिन अगर दोबारा जांच की जरूरत पड़ी तो टीम फिर आएगी।

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास केवल एक महीने का समय है, लेकिन जांच को प्राथमिकता के साथ तेजी से पूरा करेंगे। जांच प्रक्रिया से महाकुंभ में कोई व्यवधान नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। आयोग सभी तथ्यों का गहन विश्लेषण कर किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचेगा। आयोग ने अस्पताल जाकर घायलों से भी बातचीत करने की योजना बनाई है।


03 Feb 2025, 10:08 PM

चाकू से हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए सैफ अली खान

पिछले महीने अपने घर पर चाकू से हुए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने सोमवार को स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स के स्लेट घोषणा कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि दर्शकों के सामने खड़ा होना अच्छा लगता है।

03 Feb 2025, 10:05 PM

लखनऊ में आज सुबह शादी समारोह के दौरान सलेमपुर हाउस में आग लग गई, घटना में कोई हताहत नहीं


03 Feb 2025, 10:02 PM

हरियाणा: अनिल विज ने 2024 में उन्हें हराने के लिए आंतरिक साजिश का आरोप लगाया

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कुछ तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक 'मित्र' के साथ देखे गए 'कार्यकर्ता' एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखे गए। विज ने कहा कि उन्होंने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में इस निर्दलीय उम्मीदवार को शिकस्त दी थी। कुछ दिन पहले ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री विज ने दावा किया था कि पिछले अक्टूबर में अंबाला कैंट सीट से उन्हें चुनाव हराने की साजिश रची गई थी।

विज अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर सातवीं बार विधायक बने। विज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ (पिछले साल अक्टूबर में हुए) विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, वही कार्यकर्ता भाजपा की विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ भी नजर आ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई ?” विज ने 31 जनवरी को दावा किया कि सार्वजनिक रूप से मामला उठाने के बावजूद उनके विरोधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

03 Feb 2025, 10:01 PM

महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

महाकुंभ मेला लेकर भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर कोतवाली महाकुंभ नगर में सात ‘एक्स’ अकाउंट चलाने वाले व्यक्तियों और एक इंस्टाग्राम चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के लिए सात ‘एक्स’ अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 यानी मौत का महाकुंभ है जिसमें भगदड़ कांड में एक ही परिवार से तीन लोगों की जान गई और परिजन ‘पोस्टमार्टम हाउस’ से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। इस वीडियो का सत्यापन करने पर यह नेपाल का पाया गया। इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है। यह भ्रामक पोस्ट करने वाले सात ‘एक्स’ अकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, टाइगर यादव की ‘आईडी’ से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और जिनकी सांस चल रही है उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात एक व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो में कही जा रही है।

पुलिस ने कहा कि इस प्रकार का भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने एवं आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास किया गया। इस वीडियो का संज्ञान लेकर सम्बंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध भी कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।


03 Feb 2025, 9:52 PM

ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया से की बात, आयात पर लगाए गए कर को एक महीने के लिए रद्द किया

03 Feb 2025, 9:50 PM

दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल ने कमला नगर मार्केट इलाके में फ्लैग मार्च किया


03 Feb 2025, 9:02 PM

महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कार्यालयों में मराठी भाषा के उपयोग का आदेश जारी किया

महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कार्यालयों में मराठी भाषा के उपयोग के बारे में एक सरकारी संकल्प जारी किया है। इस संकल्प के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार के अधीन सरकारी कार्यालयों, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, निगमों और अन्य सरकारी-संबंधित कार्यालयों में सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने कार्यालयों में भारत के बाहर और अन्य गैर-मराठी भाषी राज्यों से आने वाले आगंतुकों को छोड़कर सभी आगंतुकों के साथ मराठी भाषा का उपयोग करें। यदि कोई सरकारी अधिकारी इस नियम का उल्लंघन करता है, तो आवश्यक कार्रवाई के लिए कार्यालय या विभाग के प्रभारी के पास औपचारिक शिकायत दर्ज की जा सकती है। इसे आधिकारिक अनुशासनहीनता का कार्य मानते हुए और यदि शिकायतकर्ता उल्लंघनकर्ता के खिलाफ की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है, तो शिकायतकर्ता महाराष्ट्र विधानमंडल की मराठी भाषा समिति के समक्ष इस बारे में अपील कर सकता है।

03 Feb 2025, 8:59 PM

पुलिस, अर्धसैनिक बल, सभी ईवीएम की सुरक्षा के लिए मौजूद हैं, किसी तरह की छेड़छाड़ की गुंजाइश नहींः दिल्ली पुलिस

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने कहा, "सशस्त्र पुलिस, अर्धसैनिक बल, सभी ईवीएम की सुरक्षा के लिए मौजूद हैं। किसी तरह की छेड़छाड़ की गुंजाइश नहीं है। अगर कोई रील के लिए कुछ करता है तो हम कार्रवाई करेंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"


03 Feb 2025, 8:40 PM

केजरीवाल के दावे पर संदीप दीक्षित बोले- एक साल पहले पीएम मोदी ने भी 400 पार कहा था

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 55 सीट जीतने के दावे पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, "एक साल पहले पीएम मोदी ने भी 400 सीटें कही थीं, कुछ लोग 450 कहते हैं लेकिन अच्छा हुआ कि अरविंद केजरीवाल ने 80 सीटें नहीं बोलीं, जितनी सीटें उन्होंने जीती हैं, उससे ज्यादा जीतते। मतदाता अपना वोट देंगे और आप को हराएंगे।"

03 Feb 2025, 8:08 PM

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मूक-बधिर नाबालिग लड़की से बलात्कार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ कस्बे में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक मूक-बधिर नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सरकारी विश्राम गृह के पीछे झोपड़ी में रहने वाली बच्ची शनिवार को लापता हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, रविवार को बच्ची को जंगल में बदहवास हालत में पाए जाने के बाद घर लाया गया और पुलिस को सूचित किया गया।

नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया, “उसे सोमवार को स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई।” नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल की अधिकारी डॉ. मोनिका शर्मा ने बताया कि बच्ची को उचित उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा मामले की जांच कर रही हैं।


03 Feb 2025, 8:08 PM

दिल्ली में प्रचार खत्म होने के बाद केजरीवाल का दावा- आप कम से कम 55 सीट जीतेगी

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 55 सीट मिलने का दावा करते हुए सोमवार को एक बार फिर कहा कि यदि यहां भाजपा सत्ता में आ गई तो वह शहर में सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे अनुमान के मुताबिक (चुनाव में) आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें - सभी वोट करने जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं - तो 60 से अधिक सीट भी आ सकती हैं।’’

आप ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 67 तथा 2020 के विधानसभा चुनाव में 62 सीट जीती थीं।

03 Feb 2025, 7:32 PM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मंदिर में आयोजित भोज में खाना खाने से 170 लोग बीमार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मंदिर में आयोजित भोज में खाना खाने से कम से कम 170 लोग बीमार पड़ गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रभावित लोग मामोनी कला ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषेश्वर के मुताबिक, शनिवार को शिवपुरी के एक मंदिर में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न गांवों के लोग पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ग्रामीण खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार पड़े हैं।

हालांकि, ऋषेश्वर ने कहा कि भोजन के नमूने एकत्र किए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद लोगों के बीमार पड़ने के वास्तविक कारण की पुष्टि होगी। उन्होंने बताया कि उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत करने वाले 170 लोगों की जांच की गई और उनका इलाज जारी है। ऋषेश्वर के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रख रहा है और मामोनी कला, लड़ैपुरा और तर्पण का पुरबा गांवों में छह चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। ममोनी कला ग्राम पंचायत की सरपंच के पति विनोद मिश्रा ने कहा कि सामूहिक भोज में खाना खाने से 200 लोग बीमार पड़ गए। उन्होंने दावा किया कि 60 से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य मरीजों को गांव में ही प्राथमिक उपचार दिया गया।


03 Feb 2025, 7:10 PM

दिल्ली BJP ने चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के लिए मनोज गर्ग को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

03 Feb 2025, 6:26 PM

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म, सभी दलों ने आखिरी दिन झोंकी ताकत

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम खत्म हो गया। आज प्रचार के आखिरी दिन लगभग सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।


03 Feb 2025, 6:24 PM

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में कमी, ग्रैप के तीसरे चरण के प्रतिबंध हटाए गए

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने सोमवार को अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण में कमी आने के बीच ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) के चरण तीन के तहत लागू प्रतिबंधों को हटा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।प्रदूषक तत्वों के छितराव के लिए अनुकूल परिस्थितियों के बीच दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के स्तर से नीचे चला गया, जिसके कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप के चरण तीन के तहत लागू प्रतिबंधों को हटा दिया।

ग्रैप के तीसरे चरण में गैर-ज़रूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इसके तहत पांचवीं कक्षा तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में स्थानांतरित करना होता है। माता-पिता और छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं चुनने का विकल्प होता है। चरण तीन के अंतर्गत, दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल कारों का उपयोग प्रतिबंधित होता है।

03 Feb 2025, 5:58 PM

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी को कीर्ति आजाद ने सही बताया, कहा- सवाल उठाए जाने चाहिए

महाराष्ट्र चुनाव के संबंध में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, "सवाल उठाए जाने चाहिए... अगर हम लोकसभा और विधानसभा में वोटों की संख्या की तुलना करें, तो ऐसे सवाल हैं जिनका चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए और वह डेटा उपलब्ध कराना चाहिए जिसके बारे में बात की जा रही है।"


03 Feb 2025, 5:55 PM

सपा सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ भगदड़ पर संसद में चर्चा की मांग की

महाकुंभ भगदड़ पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "शुरू में सभी प्राइम न्यूज़ चैनलों ने यह नहीं दिखाया कि घटना कितनी बड़ी थी। छोटे चैनलों और मौके पर मौजूद लोगों के ज़रिए सोशल मीडिया पर घटना के दृश्य सामने आए। सीएम ने किसी की मौत की बात को खारिज कर दिया था। अखाड़ों और शंकराचार्यों से झूठ बोला गया। हमें लगता है कि सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि जानकारी आ रही है कि करीब 1000 लोग मारे गए हैं।"

03 Feb 2025, 5:26 PM

तेलुगू फिल्म निर्माता के.पी चौधरी की गोवा में मिली लाश, ड्रग्स मामले में हो चुके थे गिरफ्तार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी की लाश सोमवार को गोवा में मिली। केपी चौधरी के नाम से मशहूर प्रोड्यूसर की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली। गोवा डीजीपी के मुताबिक चौधरी की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, लेकिन तब देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताब‍िक चौधरी ने आत्महत्या की है। हालांक‍ि मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में आर्थिक नुकसान के बाद ड्रग्स केस में उनकी गिरफ्तारी के बाद से वह आहत थे। प्रोड्यूसर वर्तमान में गोवा में एक पब चलाते थे। वह बीमार भी चल रहे थे। मौके पर नॉर्थ एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और घर की तलाशी ली। नॉर्थ गोवा की अंजुना पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

चौधरी को साइबराबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने साल 2023 में ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे। जांच में पता चला था कि वो टॉलीवुड ही नहीं, कॉलीवुड में भी एक्टिव हैं और ड्रग्स को लेकर उनके बिजनेस सर्कल में कई क्लाइंट हैं। हालांकि, बाद में चौधरी को मामले में जमानत मिल गई थी।

केपी चौधरी ने रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कबाली’ बनाई थी, जो हिंदी में भी रिलीज हुई थी। साल 2016 में रिलीज हुई 'कबाली' एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन पा. रंजीत ने किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ विंस्टन चाओ, दिनेश रवि, राधिका आप्टे, साईं धनशिका, किशोर, कलैयारसन, जॉन विजय, नासर और माइम गोपी, रोसियम नोर अहम भूमिका में हैं। फिल्म 'कबाली' की कहानी पर नजर डालें तो यह जेल से रिहा एक उम्रदराज गैंगस्टर 'कबाली' की कहानी है, जो अपनी पत्नी कुमुधवल्ली और बेटी योगिता की तलाश करते हुए अपने दुश्मनों से बदला लेता है।


03 Feb 2025, 4:41 PM

कोई भी ताकत संविधान को नहीं छू सकती, भारत में हमेशा संविधान का राज रहेगाः राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि मुझे याद है कि बीजेपी ने चुनावी नारा दिया था कि "400 पार" और कहा कि वे संविधान बदल देंगे। लेकिन चुनाव के बाद, मुझे यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री को झुकना पड़ा और संविधान के सामने सिर झुकाना पड़ा। यह कांग्रेस पार्टी के लिए गर्व का क्षण था क्योंकि हम बीजेपी और देश को यह समझाने में सफल रहे कि कोई भी ताकत संविधान को नहीं छू सकती।

मुझे पता है कि मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली, संविधान निरर्थक है और आप अपने दिल में इस बात पर विश्वास करते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं, हम उनके सपने को कभी पूरा नहीं होने देंगे! और यह संविधान हमेशा भारत पर राज करने वाला है!

03 Feb 2025, 4:34 PM

ये 'अमृतकाल' है या 'विषकाल' है? बीते 10 साल में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या कीः खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये 'अमृतकाल' है या 'विषकाल' है? बीते 10 साल में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है। किसानों का कुछ भी विकास नहीं हुआ है। ना उन्हें एमएसपी मिली और ना उनकी आय दोगुनी हुई।


03 Feb 2025, 4:31 PM

महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव बोले- लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं, न तो सरकार उन्हें खोज रही है और न ही संख्या जारी कर रही है

महाकुंभ भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लोग अपने परिजनों को ढूंढ रहे हैं। न तो सरकार उन्हें ढूंढ रही है और न ही संख्या जारी कर रही है। लोग 40-50 किलोमीटर तक भटक रहे हैं, लेकिन सरकार कोई जानकारी नहीं दे रही है। वे मृतकों की संख्या अंकों में नहीं बता पा रहे हैं। वे करोड़ों में गिन रहे हैं, लेकिन शवों की सही संख्या नहीं बता पा रहे हैं।"

03 Feb 2025, 4:28 PM

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालका जी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया


03 Feb 2025, 4:04 PM

दिल्ली में कस्तूरबा नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त के लिए प्रियंका गांधी ने रोड शो किया

03 Feb 2025, 3:34 PM

अगर हम इस देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स को देखें, तो उनमें से कोई भी ओबीसी, दलित या आदिवासी के स्वामित्व में नहीं है: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "...तेलंगाना में लगभग 90% आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की है और मुझे यकीन है कि पूरे देश में यही कहानी है... अगर हम इस देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स को देखें, तो उनमें से कोई भी ओबीसी, दलित या आदिवासी के स्वामित्व में नहीं है... किसी भी नए विकास प्रतिमान के केंद्र में एक नए प्रतिमान की वास्तुकला होती है और नए प्रतिमान की वास्तुकला तभी बनाई जा सकती है जब जातिगत संवेदना को सामने रखा जाए..."


03 Feb 2025, 2:35 PM

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- इसमें कुछ भी नया नहीं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण पिछले कुछ सालों में दिए गए अभिभाषणों की तरह ही था। राहुल गांधी ने कहा, 'राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान जो कुछ भी कहा जा रहा था, उस पर ध्यान बनाए रखने के लिए मुझे संघर्ष करना पड़ा। ऐसा इसलिए, क्योंकि मैंने पिछली बार भी कुछ ऐसा ही सुना था। उससे पहले भी लगभग इसी तरह का अभिभाषण सुना था। यह सरकार के कार्यों की एक ही सूची थी।

हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं, ना तो संप्रग सरकार बेरोजगारी को लेकर युवाओं को कोई मार्ग दिखा पाई और ना ही मौजूदा सरकार कुछ कर पाई। मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे। एनडीए सरकार का ‘मेक इन इंडिया’ का विचार अच्छा, लेकिन प्रधानमंत्री का इस दिशा में किया गया प्रयास विफल रहा।

03 Feb 2025, 2:19 PM

तेजस्वी यादव ने कहा, "... पिछले 11 सालों में बिहार को क्या मिला बजट में?

तेजस्वी यादव ने कहा, "... पिछले 11 सालों में बिहार को क्या मिला बजट में?.. पूरी तरह से बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है... इन्होंने(भाजपा) सब गुजरात के लिए किया है..."


03 Feb 2025, 1:28 PM

प्रियंका गांधी ने जंगपुरा में किया ‘घर -घर’ जाकर प्रचार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार फरहाद सूरी के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के इस प्रचार का वीडियो अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया।

पार्टी ने कहा, ‘‘कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने जंगपुरा में कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार किया। दिल्ली की जनता आप-भाजपा के कुशासन से ऊब चुकी है और अब वह सिर्फ विकास की राजनीति को अपना समर्थन दे रही है।’’

03 Feb 2025, 1:02 PM

महाकुंभ भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हाई कोर्ट जाइए

महाकुंभ भगदड़ मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान स्टेटस रिपोर्ट तलब किए जाने की मांग। साथ ही साथ लापरवाह अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराने और उनके खिलाफ कदम उठाने की मांग। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट जाइए। वहीं, सीजेआई ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।


03 Feb 2025, 12:21 PM

RJD सांसद मनोज झा ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा, "चिंता का विषय यह है कि आखिर कितनी जाने गई हैं?

RJD सांसद मनोज झा ने महाकुंभ भगदड़ मामले पर कहा, "चिंता का विषय यह है कि आखिर कितनी जाने गई हैं?.. महाकुंभ इनसे(भाजपा) पहले भी था और इनके बाद भी होगा, महाकुंभ निरंतर है लेकिन राजनैतिक दल निरंतर नहीं है... लोग जवाबदेही चाहते हैं... इतनी जाने जाएं और सदन को अनभिज्ञ रखना सारे देश को अनभिज्ञ रखने जैसा है..."

03 Feb 2025, 12:20 PM

महाकुंभ भगदड़ घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "जो प्रशासनिक लापरवाही हुई..जिसकी वजह से ये घटना घटी

महाकुंभ भगदड़ घटना पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "जो प्रशासनिक लापरवाही हुई..जिसकी वजह से ये घटना घटी। जो वहां पर उपस्थित थे उन लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौत हुई है...गंभीर लापरवाही लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और हम लोग यहां पर आवाज उठाना चाहते हैं तो हमारी नोटिस पर कोई सुनवाई नहीं होती है.."


03 Feb 2025, 12:19 PM

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया।

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर राज्यसभा में सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया

03 Feb 2025, 11:44 AM

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर इस बार डबल इंजन की सरकार आ गई, तो डबल इंजन सभी को कुचल देगा

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर इस बार डबल इंजन की सरकार आ गई, तो डबल इंजन सभी को कुचल देगा... इस बार लोगों के पास 2 विकल्प हैं शरीफों की पार्टी या गुंडागर्दी... इनके कई प्रत्याषी अपने-अपने क्षेत्रों में माफिया हैं... लोग शरीफ हैं और शांति से जीना चाहते हैं..."


03 Feb 2025, 11:25 AM

बिहार: कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद खान के बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

03 Feb 2025, 11:09 AM

दिल्ली चुनाव: आज शाम खत्म होगा प्रचार, पांच फरवरी की चुनावी लड़ाई के लिए सभी दलों ने फूंकी जान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से खत्म हो जाएगा। वहीं, पांच फरवरी की चुनावी लड़ाई के लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने जान फूंक दी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता हासिल करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समूची दिल्ली में 22 रोड शो और रैलियां करने का कार्यक्रम बनाया है।


03 Feb 2025, 10:33 AM

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, जनता निराश हो जाती है और उन्हें 10 साल पुरानी कांग्रेस याद आती है

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "केजरीवाल साहब का एक ही खेल था कि लोगों को फ्री में देना..अगर आपका खेल पूरा फ्री का होगा और उसके अलाव कोई काम नहीं करेंगे तो बाकि पार्टियां भी उसे बराबर करेंगी बल्कि उससे बेहतर लाएगी... कांग्रेस ने तो बहुत वादे लेकर आई है। लेकिन दिल्ली के लोग जिस रोजगार के लिए तड़प रहे हैं उसके लिए वो केवल कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। पीएम मोदी चाहे जो भी कहे कि वे अच्छा काम करेंगे तो दिल्ली के लोगों को बीजेपी की MCD याद आती है कूड़े के ढेर याद आती है, टूटी हुई सड़के याद आती है और जब केजरीवाल कहते है कि वह दिल्ली को पेरिस लंदन बनवाऊंगा तो लोगों को दिल्ली में गड्ढे, यमुना की गंदगी दिखती है...दोनों को जब जमीनी स्तर पर लोग देखते हैं तो जनता निराश हो जाती है और उन्हें तब 10 साल पुरानी कांग्रेस याद आती है.."

03 Feb 2025, 8:49 AM

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है।


03 Feb 2025, 8:44 AM

यूपी: निर्मोही अनी अखाड़े का जुलूस बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम के लिए रवाना हुआ

03 Feb 2025, 8:04 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और कोहरा छाया हुआ है।


03 Feb 2025, 7:41 AM

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब पर चर्चा आज, लोकसभा में बोलेंगे राहुल गांधी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सोमवार से दोनों सदनों में चर्चा शुरू होगी। अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत सोमवार को बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे। वहीं कांग्रेस ने भी लोकसभा में बजट पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चाओं के लिए वक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रयागराज सांसद उज्जवल रमन सिंह, मणिपुर सांसद अंगोमचा बिमोल अकोईजम, जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शामिल है। राहुल गांधी सोमवार को जवाब देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia