बड़ी खबर LIVE: केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका 62/3, भारत 36 रनों से आगे

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बनाए हैं। इससे पहले पहली पारी में अफ्रीकी टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फिर टीम इंडिया भी 153 रन पर आलआउट हो गई। भारत अब भी 36 रनों से आगे है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

03 Jan 2024, 11:02 PM

जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू, सेना और सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा

03 Jan 2024, 11:01 PM

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंचे, पार्टी की बैठक में लेंगे भाग

03 Jan 2024, 10:17 PM

ED ने झारखंड में साहिबगंज के डीसी के आवास से आठ लाख कैश बरामद किए

झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों, एक आईएएस और कुछ कारोबारियों के एक दर्जन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी बुधवार देर शाम तक जारी रही।


03 Jan 2024, 9:45 PM

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद दो वांछित शार्पशूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात हिमांशु उर्फ ​​बहू और नवीन बाली गैंग के दो वांछित शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोनों जबरन वसूली और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित थे।

03 Jan 2024, 9:42 PM

केपटाउन टेस्टः पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका 62/3, भारत 36 रनों से आगे

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं। अब भी भारतीय टीम पहली पारी में 36 रनों से आगे है। इससे पहले पहली पारी में अफ्रीकी टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी टीम इंडिया भी पहली पारी में 153 रन पर आलआउट हो गई। इस तरह केपटाउन टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों को मिलाकर कुल 23 विकेट गिरे हैं।


03 Jan 2024, 9:35 PM

ईरानी कमांडर के कब्र के पास दोहरे विस्फोट में 103 लोगों की मौत, सरकारी मीडिया का दावा

03 Jan 2024, 8:48 PM

 हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कुशल प्रशासन के लिए पोर्टल लॉन्च किए

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन विभाग द्वारा विकसित पहला रिपोर्ट प्रबंधन पोर्टल (आरएमपी) और मीटिंग प्रबंधन पोर्टल (एमएमपी) लॉन्च किया।


03 Jan 2024, 8:47 PM

नोएडा से 'हिट एंड रन' का वीडियो आया सामने, स्टूडेंट को कार ने मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा के सेक्टर-39 थाना इलाके में पड़ने वाले सेक्टर-110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के पास खड़ी एक स्टूडेंट को तेज रफ्तार वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो 30 दिसंबर का बताया जा रहा है।

03 Jan 2024, 8:47 PM

भारत में महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा में गंभीर खामियां मौजूद हैं : रिपोर्ट

कार्यस्थल पर असुरक्षा का सामना करने वाली 40 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं यौन उत्पीड़न रोकथाम (पीओएसएच) अधिनियम द्वारा प्रस्तावित सुरक्षात्मक उपायों से अनजान हैं। बुधवार को आई एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।


03 Jan 2024, 8:29 PM

झारखंड में सीएम के पद पर बने रहेंगे हेमंत, सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक खत्म

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में तय हुआ कि सीएम हेमंत सोरेन सीएम के पद पर बने रहेंगे। विधायकों ने उनके नेतृत्व के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। सभी ने एक स्वर में कहा कि ईडी जैसी एजेंसियों के जरिए सरकार को अस्थिर करने की साजिश का जमकर मुकाबला किया जाएगा।

03 Jan 2024, 8:00 PM

भारत में जेएन.1 सब-वेरिएंट के 511 केस सहित कोविड के 602 नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमण के 602 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे बुधवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,440 हो गई है।


03 Jan 2024, 7:58 PM

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का कोई डर नहीं, जेएमएम सांसद महुआ माजी 

03 Jan 2024, 7:46 PM

CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन


03 Jan 2024, 7:30 PM

भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमटी, शून्य रन पर गिरी आखिरी 6 विकेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया ने पहली पारी में 153 रन बनाए हैं। भारत के आखिरी 6 विकेट शून्य पर गिर गए। इस तरह से भारत ने पहली पारी में 98 रन की बढ़त मिली है।

03 Jan 2024, 7:20 PM

ईरान में दोहरे बम धमाकों में 53 लोगों के मरने की आशंका

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर ईरान के करमान प्रांत में हुए दोहरे बम विस्फोट में कम से कम 53 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट में ये बात कही गई है।


03 Jan 2024, 7:15 PM

दूसरे टेस्ट पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, पहली पारी में अब 90 रन से ज्यादा की हुई बढ़त

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हुई। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 90 रन से ज्यादा की बढ़त बना ली है।

03 Jan 2024, 7:09 PM

पुलिस ने नकली टाटा नमक और चाय बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सामान बरामद

दादरी थाना पुलिस ने नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में भरकर बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तरुण जैन उर्फ तन्नु को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) और टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1,490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 1 मशीन सिलाई वाली, पैकेट सील करने वाली 1 मशीन, वेट करने वाली 1 मशीन और 1 टाटा ऐस गाड़ी बरामद हुई है।

अभियुक्त नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में भरकर बेच रहा था। पकड़ा गया आरोपी तरुण जैन गौतमबुद्धनगर के दादरी का रहने वाला है।


03 Jan 2024, 6:56 PM

दिल्ली में आंशिक रूप से जला हुआ एक पुरुष का शव मिला

उत्तरपूर्वी दिल्ली में बुधवार को लगभग 25 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, वेलकम पुलिस स्टेशन को झील पार्क में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़े होने की सूचना मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, “सुभाष पार्क एक्सटेंशन की ओर झील पार्क के एक कोने पर एक पेड़ के नीचे एक युवक का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला। घटनास्थल पर सूखी पत्तियों और शाखाओं और झाड़ियों का एक बड़ा ढेर मिला, जिनमें से अधिकांश जल गए थे।"

03 Jan 2024, 6:55 PM

कांग्रेस ने गोवा सरकार से कहा, चीनी मिल दोबारा खोलें या मान लें कि आप फेल हुए

गोवा कांग्रेस नेता गिरीश चोडानकर ने बुधवार को संजीवनी चीनी फैक्ट्री को फिर से खोलकर गन्ना किसानों को सांत्वना देने में विफल रहने के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार बहुजन समाज विरोधी है।


03 Jan 2024, 6:28 PM

कोलकाता में एक अपार्टमेंट से एक ही परिवार के 3 लोगों के क्षत-विक्षत शव बरामद

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को कोलकाता के एक अपार्टमेंट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के क्षत-विक्षत शव बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, गरिया स्टेशन रोड के पास स्थित अपार्टमेंट के एक कमरे की छत से शव लटके पाए गए थे। मृतकों की पहचान स्वपन मोइत्रा (75), उनकी पत्नी अपर्णा (68) और उनके बेटे सुमनराज (39) के रूप में हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि तीनों ने आत्महत्या की है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हम फिलहाल कुछ भी निश्चित नहीं कर सकते हैं और मामले में अपनी जांच जारी रखेंगे।''

03 Jan 2024, 6:27 PM

स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना की लगभग 100 करोड़ रूपये की संपत्ति सील

सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना की संपत्तियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई में रवि काना की लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति अब तक सील की गई है।


03 Jan 2024, 6:17 PM

कूनो नेशनल पार्क में तीन शावकों का जन्म पर मध्य प्रदेश के सीएम ने अधिकारियों को बधाई दी

03 Jan 2024, 5:59 PM

पीएम मोदी ने केरल के त्रिशूर में किया रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केरल के त्रिशूर शहर में एक रोड शो किया। मोदी ने एक विशेष वाहन में रोड शो किया जो उनके गृह राज्य गुजरात से लाया गया था।


03 Jan 2024, 5:48 PM

पंजाब के खन्ना शहर में NH-1 पर एक डीजल टैंकर में आग लगी

03 Jan 2024, 5:23 PM

ओडिशा में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

ओडिशा के सुबरनापुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति और उसके बेटे को कुचल दिया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इलाके में इसके बाद विरोध प्रदर्शन हुआ और तनाव फैल गया।

यह हादसा मंगलवार देर शाम हुआ जब 46 वर्षीय हाई स्कूल शिक्षक और उनके नाबालिग बेटे को ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान जिले के तराभा थाना क्षेत्र के बलडी गांव निवासी राजकुमार महाकुड़ और उनके 17 वर्षीय बेटे ओमप्रीत के रूप में हुई।

मृतक राजकुमार मंगलवार शाम ट्यूशन क्लास खत्म होने के बाद अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे, तभी सुबरनपुर शहर में प्रवेश कर रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने पिता और पुत्र को कुचल दिया।


03 Jan 2024, 5:22 PM

उड़ान भरते ही पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पटना-दिल्ली इंडिगो उड़ान (6ई2074) में बुधवार को तकनीकी खराबी आने के बाद पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

03 Jan 2024, 5:10 PM

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : देश के सबसे बड़े जूना अखाड़े ने अयोध्या में जमाया डेरा

अब तक कुंभ और माघ मेले में ही चर्चा में रहने वाले जूना अखाड़ा के संन्यासियों ने रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दृष्टिगत डेरा डाल दिया है।

जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महासचिव महंत हरि गिरि और जूना अखाड़ा के सभापति महंत प्रेम गिरि अखाड़ा के संन्यासियों के साथ अयोध्याधाम पहुंचे। उन्होंने राम लला का दर्शन-पूजन कर हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन किए। उनके साथ संतों और भक्तों में महंत बलवान गिरि, महंत माधुरी गिरि, धानापति महंत आशुतोष गिरि, पीएन द्विवेदी, चंदन, हरिशरण, राहुल, विनायक, अजय पांडेय, मोहन लाल, मुकेश समेत भक्तों ने भी पूजन किया।


03 Jan 2024, 4:53 PM

मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता 'आशा' ने तीन शावकों को दिया जन्म

03 Jan 2024, 4:43 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सीकर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया


03 Jan 2024, 3:45 PM

सिराज के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ढेर, 55 रन पर ही सिमटी पारी 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट हुई। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट ली हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

03 Jan 2024, 3:43 PM

मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने नए घर का नाम 'मामा का घर' रखा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने नए घर का नाम 'मामा का घर' रखा है।


03 Jan 2024, 3:22 PM

पंजाब के लुधियाना में तेल टैंकर के पलटे के बाद लगी भीषण आग

पंजाब के लुधियाना के खन्ना में एक तेल टैंकर के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने के बाद भीषण आग लग गई। टैंकर में आग लगने का वीडियो सामने आया है।

03 Jan 2024, 2:49 PM

वैध नोटिसों का जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल मजबूर नहीं हैं- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने बार-बार कहा है कि ED अगर कानूनी तौर पर नोटिस भेजती है तो हम उसका सहयोग करने के लिए तैयार हैं।लेकिन अगर बीजेपी बार-बार ED से नोटिस जारी करवाती है तो हम उसका जवाब देने के लिए मजबूर नहीं है। तीसरी बार हो गया आज तक ED ने अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया। ED की जगह बीजेपी के नेता बार-बार जवाब देने आते हैं। बीजेपी के नेताओं की बेचैनी बता रही है कि ये नोटिस बीजेपी दिलवा रही है। इन अवैध नोटिसों का जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल मजबूर नहीं हैं।"


03 Jan 2024, 2:47 PM

लखनऊ: नाका क्षेत्र के आर्यनगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

03 Jan 2024, 1:59 PM

महुआ मोइत्रा केस में SC का लोकसभा महासचिव को नोटिस, 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा

सुप्रीम कोर्ट ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में लोकसभा से निष्कासन के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा की याचिका पर आज सुनवाई की। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने लोकसभा के महासचिव से दो हफ्ते के अंदर मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कोर्ट ने महुआ के निष्कासन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट आगे इस मामले की सुनवाई 11 मार्च से शुरू हो रहे हफ्ते में करेगा।


03 Jan 2024, 1:32 PM

युवा पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

03 Jan 2024, 1:17 PM

मीडिया ने साक्षी मलिक से पूछा कि क्या आप कुश्ती महासंघ में शामिल होंगी?

मीडिया ने साक्षी मलिक से पूछा कि क्या आप कुश्ती महासंघ में शामिल होंगी? इस पर उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक साल से मानसिक और शारीरिक रूप से थकी हुई हूं। इसलिए, मैंने (कुश्ती महासंघ) में शामिल होने के बारे में भी नहीं सोचा है, लेकिन मैं महासंघ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का अनुरोध करूंगी, जो युवा पहलवानों के लिए फायदेमंद होगा।


03 Jan 2024, 1:09 PM

झारखंड में ED की कार्रवाई पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

झारखंड में ED की कार्रवाई पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "ना पहली बार है, ना अंतिम बार है। ये सिलसिला तो चलता ही रहेगा जब तक चुनाव रहेंगे। जो भी जांच एजेंसियां हैं, सब लोग दबाव में काम कर रहे हैं। अब तो सभी एजेंसियां आदि हो ही गई हैं। अपना काम छोड़कर राजनीतिक कामों में लगना है।"

03 Jan 2024, 12:00 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का बयान 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "जब दो बार समन आया तो अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट तौर पर कई  सवाल पूछते हुए ED को चिट्ठी लिखी। तीन बार चिट्ठी भेजने के बावजूद ED ने आज तक अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया। ED स्पष्ट तौर पर समन में लिखती क्यों नहीं कि क्यों बुलाया जा रहा है? अगर वो सच-सच जवाब देंगे तो उनको ये कहना पड़ेगा कि हमने तो ये समन इसलिए भेजा है क्योंकि हमें बीजेपी कार्यालय से आदेश आया था।"


03 Jan 2024, 10:57 AM

हिंडनबर्ग मामले में SC का फैसला, कहा- सेबी की जांच में कोई खामी नहीं, SIT जांच का आदेश देने से इनकार

हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने कहा कि सेबी की जांच में संदेह नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने इस मामले में एसआईटी जांच का आदेश देने से इनकार कर दिया। इसके अलावा कोर्ट ने सेबी को इस मामले में 24 में से दो लंबित मामलों की जांच 3 महीने के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया।

03 Jan 2024, 10:47 AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में ED को पत्र लिखा है। आम आदी पार्टी ने कहा कि ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।


03 Jan 2024, 10:14 AM

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 602 नए केस मिले, 5 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत हो गई। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,440 हो गई है।

03 Jan 2024, 9:14 AM

असम के गोलाघाट बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत, 25 घायल

असम के गोलाघाट जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती गया है। हादसे के बादरे में गोलाघाट के एसपी राजेन सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हदासा करीब सुबह 5 बजे हुआ।


03 Jan 2024, 8:31 AM

दिल्ली: घने कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई

03 Jan 2024, 8:13 AM

हाड़ कंपा देनी वाली सर्दी! दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में घना कोहरा, 26 ट्रेनें देरी से चल रहीं

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। इस बीच कोहरे की वजह से मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेल यातायात पर इसका असर पड़ा है। कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हवाई यातायात पर भी इसका असर पड़ा है। कई उड़ानें देरी से चल रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia