बड़ी खबर LIVE: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को दी मंजूरी, सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह

जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र और न्यायपालिका के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बीच केंद्र ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए पांच जजों के नामों को मंजूरी दे दी। सुप्रीम कोर्ट परिसर में सोमवार को सुबह 10.30 बजे पांचों जजों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

04 Feb 2023, 11:22 PM

सदर बाजार विस्फोट पीड़ित के परिवार की मदद के लिए दिल्ली पुलिस और व्यापारियों ने जुटाए डेढ़ लाख रुपये

दिल्ली पुलिस और सदर बाजार के कुछ व्यापारियों ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक एकत्र किए हैं और पिछले महीने एक विस्फोट में मारे गए गुलाब सिंह के परिवार को दे दिए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, सदर बाजार थाना और बाजार के व्यापारियों ने 1 लाख 76 हजार रुपये की राशि एकत्र कर मानवता की मिसाल पेश करते हुए धमाके में जान गंवाने वाले गुलाब सिंह के परिवार को दी। पुलिस के मुताबकि, जनवरी में सदर बाजार इलाके में पटाखों से भरा बैग फट जाने के कारण गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

04 Feb 2023, 10:52 PM

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को दी मंजूरी, सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह

जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र और न्यायपालिका के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बीच केंद्र ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए पांच जजों के नामों को मंजूरी दे दी। केंद्र ने अब उपरोक्त सभी पांच नामों को शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में अधिसूचित किया है। सुप्रीम कोर्ट परिसर में सोमवार को सुबह 10.30 बजे पांचों जजों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के अध्यक्ष मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ हैं। शीर्ष अदालत में 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत शक्ति है और वर्तमान में 27 न्यायाधीशों के साथ काम कर रही है। इस प्रकार, सात रिक्तियां हैं।

04 Feb 2023, 9:58 PM

नगालैंड चुनाव: 29 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स, नकदी जब्त

नागालैंड में अधिकारियों ने 18 जनवरी को नागालैंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक ड्रग्स, हथियारों की तस्करी और अनधिकृत मौद्रिक लेनदेन के खिलाफ छापों के तहत लगभग 29 करोड़ रुपये की विभिन्न प्रतिबंधित वस्तुएं और नकदी जब्त की है। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से 25 करोड़ रुपये के विभिन्न ड्रग्स, 1.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार और अन्य सामान और 2.45 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।


04 Feb 2023, 9:46 PM

गुजरात: वलसाड में उमरगाम की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी

04 Feb 2023, 9:22 PM

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की


04 Feb 2023, 9:16 PM

केंद्र के बजट ने लोगों को निराश किया : हरियाणा के पूर्व सीएम

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि एक फरवरी को पेश किए गए केंद्र सरकार के बजट से लोग निराश हैं। पूर्व सीएम ने कहा, यह बजट किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, दुकानदारों और व्यापारियों सहित किसी भी वर्ग के हित में नहीं है और यह महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को और बढ़ाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके विपरीत सरकार ने खाद पर सब्सिडी कम कर दी और किसानों पर बोझ डाल दिया।

04 Feb 2023, 9:11 PM

अडानी समूह के मामले को देखा जाना चाहिए : नीतीश

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि अडानी समूह के मामलों पर गौर किया जाना चाहिए। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अब तो सब कुछ प्रकाश में आ गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी समाधान यात्रा के तहत किशनगंज जिले का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों द्वारा संसद की कार्यवाही के दौरान अडानी समूह मामले में जांच को लेकर हो रहे हंगामे के विषय में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले की जानकारी है। उनके काम का कोई खास मतलब नहीं है। अब सब कुछ प्रकाश में आ गया है तो उसे देखना चाहिए।


04 Feb 2023, 9:03 PM

दिल्ली: छावला गैंगरेप और हत्या मामले में बरी हुआ शख्स, ऑटो रिक्शा चालक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

04 Feb 2023, 8:56 PM

ओडिशा: नयागढ़ के इटामाटी थाना क्षेत्र के सुनलती में गैस पाइप लाइन फटने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल


04 Feb 2023, 8:35 PM

सीएम हेमंत बोले- बीजेपी को सिर्फ व्यापारियों की चिंता, हम आदिवासियों-मूलवासियों, पिछड़ों और गरीबों के लिए काम करते हैं

झारखंड में शनिवार का दिन दो बड़ी सियासी रैलियों के नाम रहा। एक तरफ देवघर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की विजय संकल्प रैली में राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखे प्रहार किए, तो दूसरी तरफ धनबाद में झामुमो के 51वें स्थापना दिवस पर आयोजित रैली में सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जवाबी हमला बोला।

हेमंत सोरेन ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को केवल व्यापारियों की चिंता है, जबकि हमारी सरकार आदिवासियों-मूलवासियों, गरीबों, पिछड़ों, दलितों, किसानों के लिए काम करती है। हम ऐसे लोगों का पेट भरने से लेकर उन्हें राज्य की नौकरियों में हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी सरकार ने स्थानीय युवाओं को हक देने के लिए 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लाई तो इसे राज्यपाल ने उसे असंवैधानिक बताकर वापस लौटा दिया, जबकि ऐसा ही कानून कर्नाटक की सरकार ने बनाकर अपने राज्य के लोगों का आरक्षण बढ़ाया तो वहां के राज्यपाल ने इसे मंजूरी दे दी। यह अजीब स्थिति है। हम यहां के लोगों को अधिकार देने के लिए कानून बनाते हैं तो बिहार-यूपी और बाहरी लोगों के पेट में दर्द होने लगता है। सबसे अधिक झारखंडी बाहर मजदूरी कर रहे हैं और बाहर के लोगों ने झारखंड को चरागाह बना दिया है।

04 Feb 2023, 8:29 PM

एनआईए ने बिहार के पूर्वी चंपारण से 8 पीएफआई सदस्यों को हिरासत में लिया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में छापा मारकर प्रतिबंधित समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के आठ सदस्यों को हिरासत में लिया है, एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कुआवां गांव में शुक्रवार रात छापेमारी की गई। बंदियों में रियाज मारूफ को पीएफआई का मुख्य सदस्य माना जा रहा है। वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में विस्फोट करने की साजिश रचने के आरोपों का सामना कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने एक मैसेज इंटरसेप्ट किया था, जिसमें 'मंदिर में विस्फोट' का जिक्र था। कार्यकर्ता भी अपनी कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित करने की योजना बना रहे थे।


04 Feb 2023, 8:28 PM

तृणमूल को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : अभिषेक बनर्जी

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को चेताया कि तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी को बढ़ावा देकर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अगर झुकना ही होगा तो वे आम जनता के सामने ही झुकेंगे। मैं दोषियों को बख्शूंगा नहीं।"

04 Feb 2023, 8:27 PM

तिरुवनंतपुरम: महिला कांग्रेस के सदस्यों ने केरल के बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया


04 Feb 2023, 8:03 PM

गैंग्सटर एक्ट के तहत जब्त होगी बीजेपी नेता की संपत्ति, अंकिता भंडारी केस का है मुख्य आरोपी

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गैंगस्टर एक्ट के तहत साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।

04 Feb 2023, 7:45 PM

कट्टर ईमानदारी का दावा करने वाले केजरीवाल खुद ही कट्टर भ्रष्टाचारी निकले : अनिल कुमार

 दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने मांग की कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा दाखिल चार्ज शीट में अरविन्द केजरीवाल का नाम सबूतों के साथ आने पर केजरीवाल को गिरफ्तार करके जांच की जाए। कहीं ऐसा न हो कि केजरीवाल को भी मनीष सिसोदिया की तरह आरोपियों की लिस्ट से बाहर कर दिया जाऐ, क्योंकि सीबीआई सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था। परंतु कोर्ट में केस दर्ज होने पर उनका नाम आरोपियों में नहीं था। उन्होंने कहा कि ई.डी. ने अपनी चार्जशीट में केजरीवाल पर शराब घोटाले में अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है, जबकि इस घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व उनके करीबी विजय नायर भी आरोपी है।


04 Feb 2023, 7:44 PM

दिल्ली में एटीएम लूट की कोशिश नाकाम

 दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक एटीएम लूट की कोशिश को नाकाम हो गई है। 24 वर्षीय लुटेरा अपराध करते हुए पुलिस को देखकर भाग गया और उसने एक नाले में छलांग लगा दी। हालांकि, क्षेत्र के अधिकारी ने टीम के साथ उसका पीछा किया और स्टेशन हाउस से आरोपी को पकड़ लिया। घटना शनिवार सुबह तड़के की है। आरोपी की पहचान बुराड़ी के दर्शन विहार निवासी अर्जुन उर्फ पंडित के रूप में हुई है।

04 Feb 2023, 7:39 PM

चेन्नई: मशहूर गायिका वाणी जयराम के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके आवास पर लाया गया


04 Feb 2023, 6:49 PM

बीएसएफ ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराया, नशीले पदार्थ भी बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को गोलीबारी कर मार गिराया है। ड्रोन देर रात को भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था और शनिवार सुबह सैनिकों ने एक ड्रोन के अलावा उसके साथ लाए गए करीब 6 किलोग्राम नशीले पदार्थ भी बरामद किए है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ ने बताया कि 03-04 फरवरी की मध्यरात्रि के दौरान राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर के सामान्य क्षेत्र श्रीकरनपुर में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है, जो नारकोटिक्स की तस्करी लिए अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास से भारत की तरफ घुसा था।

04 Feb 2023, 6:41 PM

असम में बाल विवाह केस में अब तक 2258 लोगों को गिरफ्तार किया गया


04 Feb 2023, 6:38 PM

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति की

04 Feb 2023, 6:37 PM

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल लंदन में ब्रिटेन के अपने समकक्ष टिम बैरो से आज मुलाकात करेंगे


04 Feb 2023, 6:12 PM

ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर 2 किलोमीटर तक लटकाकर घुमाने वाले 2 गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल को टक्कर मारकर बोनट पर घुमाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है। गाजियाबाद में चेकिंग के दौरान कार सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। वह बोनट के ऊपर आ गिरा। इसके बावजूद कार नहीं रुकी और हेड कांस्टेबल को करीब 2 किलोमीटर तक बोनट पर घुमाया। वह 5 मिनट तक चींखता-चिल्लाता रहा। जिसके बाद अचानक कार के सामने बाइक आ गई। टक्कर लगने के बाद कार रुक गई। पुलिस ने कार ड्राइवर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

04 Feb 2023, 6:08 PM

वंदे भारत में भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना और देशी की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में भोजन की खराब गुणवत्ता की शिकायत का मामला समाने आया है।

एक महीने पहले ही विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में इसकी पुष्टि की गई है। यात्री ने दावा किया कि वंदे भारत ट्रेन में खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसा जा रहा है। यात्री ट्रेन में अपने द्वारा खाए गए पकौड़े से तेल निचोड़ते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरटीसी) ने लिखा, सर, संबंधित अधिकारी को सुधारात्मक उपायों के लिए सूचित कर दिया गया है।


04 Feb 2023, 5:58 PM

महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को चुनौती- इस्तीफा दीजिए और मेरे खिलाफ वर्ली से चुनाव लड़कर दिखाइए

04 Feb 2023, 5:55 PM

जम्मू-कश्मीर: जम्मू में स्थानीय प्रशासन ने बठिंडी क्षेत्र के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया


04 Feb 2023, 5:28 PM

चेन्नई: फॉरेंसिक टीम गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंची, आज सुबह अपने आवास पर मृत पाई गई थीं वाणी

04 Feb 2023, 5:26 PM

तमिलनाडु : तिरुपत्तूर के वानियामबाडी में एक कार्यक्रम में भगदड़, चार महिलाओं की मौत


04 Feb 2023, 5:01 PM

दिल्ली शराब घोटाले में कम से कम 100 करोड़ की घूस ली गई: अजय माकन

04 Feb 2023, 4:29 PM

महाराष्ट्र : मुंबई में महिला फायर ब्रिगेड में भर्ती के लिए पहुंची महिलाओं की पुलिस से झड़प 


04 Feb 2023, 4:28 PM

'मैंने पांच बार घंटी बजाई, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला: वाणी की नौकरानी

वाणी जयराम के घर काम करने वाली मलारकोडी का भी बयान सामने आ गया है। मलारकोडी ने कहा, 'मैंने पांच बार घंटी बजाई, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। यहां तक कि मेरे पति ने भी उन्हें फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल भी नहीं उठाया। इस घर में वह अकेले ही रहती थीं।'

04 Feb 2023, 4:14 PM

चेन्नई: पुलिसकर्मी मशहूर गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंचे 

पुलिसकर्मी मशहूर गायिका वाणी जयराम के आवास पर पहुंचे हैं। वाणी जयराम का चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। उन्हें इस वर्ष के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।


04 Feb 2023, 3:16 PM

तमिलनाडु: मशहूर गायिका वाणी जयराम चेन्नई में अपने आवास पर मृत पाई गईं 

04 Feb 2023, 2:28 PM

अखिलेश का BJP से सवाल, LIC-SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी?

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जब से BJP की सरकार आई है। अन्याय लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन BJP के इशारे पर काम कर रहा है, कई जगहों पर उनका कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है। मेरे एक पूर्व प्रत्याशी को कल रात पुलिस पकड़ कर ले गई और अब कोई फोन नहीं उठा रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे।”


04 Feb 2023, 1:38 PM

मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा उसका मतलब है कि मैं खुद ही खाऊंगा, दूसरों को नहीं खाने दूंगा- दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोविड के समय हर व्यक्ति की आमदनी कम हुई परन्तु देश के कुछ चहेते उद्योगपतियों की पूंजी तेजी से बढ़ी। सोचने की बात है ऐसा कैसे हुआ। मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा उसका मतलब है कि मैं खुद ही खाऊंगा, दूसरों को नहीं खाने दूंगा।

04 Feb 2023, 1:02 PM

जम्मू-कश्मीर: डोडा में कई घरों में आई दरारों के बाद भूवैज्ञानिकों ने इलाके का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों की एक टीम ने जोशीमठ जैसी स्थिति का विश्लेषण करने के लिए डोडा का दौरा किया, जहां कुछ घरों में दरारें आ गई हैं।


04 Feb 2023, 12:47 PM

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के अफरवाट इलाके में हुआ हिमस्खलन, किसी के हताहत होने की खबर नहीं 

जम्मू-कश्मीर की बारामूला पुलिस ने बताया कि गुलमर्ग के अफरवाट इलाके में आज सुबह हिमस्खलन हुआ। किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। इलाके को रेड जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

04 Feb 2023, 12:00 PM

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 2019 में दर्ज जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम को किया बरी


04 Feb 2023, 10:49 AM

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी प्रभारी और तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई सह-प्रभारी नियुक्त

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के प्रभारी और तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

04 Feb 2023, 9:27 AM

पेंटागन के मुताबिक, एक और चीनी 'जासूसी गुब्बारा' लैटिन अमेरिका के एयरस्पेस में दिखा 


04 Feb 2023, 7:59 AM

गुजरात के नवसारी में एक दूल्हा अपनी शादी के लिए जेसीबी में आया

गुजरात के नवसारी में एक दूल्हा अपनी शादी के लिए जेसीबी में आया। दूल्हे ने बताया, "सब लोग गाड़ी लेकर आते हैं। मैं कुछ अलग करना चाहता था इसलिए जेसीबी लेकर आया। मैं कुछ नया करना चाहता था इसलिए मैंने यूट्यूब पर देखा।"

04 Feb 2023, 7:58 AM

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में भारी बारिश के मद्देनजर जिले के स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में भारी बारिश के मद्देनजर जिले के स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर ने आदेश दिया है।


04 Feb 2023, 7:56 AM

ITA ने भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर पर लगाया 21 महीनों का बैन, प्रतिबंधित पदार्थ का किया था सेवन

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर पर पर 21 महीनों का बैन लगा दिया है। आईटीए के मुताबिक, दीपा करमाकर  को प्रतिबंधित पदार्थ सेवन करने का दोषी पाया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia