बड़ी खबर LIVE: राजस्थान के जोधपुर के बावड़ी के पास गैस वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट, 10 से ज्यादा लोग घायल
राजस्थान के जोधपुर जिले के हरढाणी गांव में मंगलवार को गैस वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया। इस हादसे में 10 से 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात
पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले कई इलाकों में मंगलवार को ताजा हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि साधना दर्रा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकटवर्ती इलाकों सहित कुपवाड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ।
यूपी: बहराइच नौका हादसा स्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला शव, पांच लोग अभी भी लापता
यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में एक नाव पलटने के सात दिन बाद मंगलवार दोपहर 11 वर्षीय एक लड़के का शव नदी से बरामद किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इसके साथ ही, बरामद शवों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं।
अधिकारियों के अनुसार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी की बचाव टीम स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।
छत्तीसगढ़: बिलासपुर के जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और दूसरी ट्रेन के बीच टक्कर होने के बाद राहत और बचाव अभियान जारी है।
राजस्थान के जोधपुर के बावड़ी के पास गैस वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट, 10 से ज्यादा लोग घायल
राजस्थान के जोधपुर जिले के हरढाणी गांव में मंगलवार को गैस वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया। इस हादसे में 10 से 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि गैस लीकेज या सिलेंडर में प्रेशर बढ़ने से यह हादसा हुआ।
दिल्ली में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग त्योहारों के मौसम के दौरान, खासकर शराब खरीदने के लिए, कथित तौर पर जाली नोट छापते और उन्हें बाजार में खपाते थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरोपी बच्चों के खेलने वाले नोटों पर पाए जाने वाली असली हरी पट्टी का इस्तेमाल करते थे और उन्हें कुशलता से नकली नोटों पर चिपका देते थे ताकि वे असली दिखें।
नीतीश सत्ता से जा रहे हैं, तेजस्वी आ रहे हैं: गहलोत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल को देखकर स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता से जा रहे हैं और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव आ रहे हैं।
गहलोत ने यह भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बीच महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग कार्रवाई करने का साहस नहीं कर पा रहा है।
नेपाल में हिमस्खलन की घटनाओं में दो स्थानीय गाइड समेत नौ पर्वतारोहियों की मौत
नेपाल में हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में दो नेपाली गाइड सहित कम से कम नौ पर्वतारोहियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान कुमार महतो ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे गौरीशंकर ग्राम पालिका के अंतर्गत माउंट यालुंग री (6,920 मीटर) के निकट चोटी पर चढ़ने का प्रयास करते समय हुए हिमस्खलन में सात पर्वतारोही दफन हो गए। उन्होंने बताया कि सात पर्वतारोहियों के शव निकालने के लिए संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया है।
ट्रेन हादसे पर रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के बाद यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर यात्रियों की जानकारी और सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।
चंपा जंक्शन: 808595652
रायगढ़: 975248560
पेंड्रा रोड: 8294730162
इसके अलावा घटना स्थल पर भी दो इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन पर कॉल करके परिजन और यात्री मदद प्राप्त कर सकते हैं। वे नंबर 9752485499 और 8602007202 हैं।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर, 6 लोगों की मौत की आशंका
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। कई एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं, जहां से घायलों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है।
मुकेश सहनी का तंज, एनडीए के लोग विपक्षी नेताओं की जासूसी करवा रहे हैं
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने एनडीए के 'कट्टा' वाले बयान पर पलटवार किया है।
मुकेश सहनी ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार के लिए महागठबंधन की बैठक में क्या हुआ, वे एनडीए के नेताओं को कैसे पता है। क्या, बंद कमरे में खुफिया कैमरा लगाया हुआ था। एनडीए के लोग विपक्षी नेताओं की जासूसी करवा रहे हैं, कट्टा जैसा बयान शोभा नहीं देता है।
मुकेश सहनी ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने पर एनडीए नेताओं के बयानों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब बिहार में डेढ़ करोड़ की आबादी वाला निषाद समुदाय हो और उसके पारंपरिक व्यवसाय को नीची नजर से देखा जा रहा हो, तो क्या यह चौंकाने वाली बात नहीं है?
उन्होंने कहा कि भाजपा निषाद समुदाय को इस नजरिए से देखती है कि मछली पकड़ना, जो उनका पुश्तैनी काम है, उसे गलत माना जा रहा है। मछली पकड़ने और अपनी आजीविका कमाने के लिए तालाबों में उतरने पर भी उनकी आलोचना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दृष्टिकोण बिल्कुल अलग है। वह सभी जातियों, धर्मों और समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहते हैं। यह उनकी समावेशी मानसिकता को दर्शाता है। मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए एक समाज के पुश्तैनी काम को इस तरह देख रहा है मानो वह अपराध हो।
बताते चलें कि बेगूसराय में राहुल गांधी ने मुकेश सहनी के साथ तालाब में मछली पकड़ी थी, जिस पर बिहार की राजनीति तेज हो गई।
एनडीए के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं, इसीलिए वे मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूदे।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक खेत से ड्रोन बरामद
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर स्थित एक गांव में खेत से मंगलवार को ड्रोन बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने सखी मैदान गांव से बरामद किया जो नियंत्रण रेखा (एलओसी) से हवाई दूरी के हिसाब से लगभग छह किलोमीटर दूर स्थित है।
खेत में ड्रोन के संबंध में सूचना मिलने के बाद एसओजी टीम को गांव भेजा गया।
आज बीजेपी पंजाब विश्वविद्यालय पर आरएसएस का कब्ज़ा करवाने की कोशिश कर रही है- चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अनिवार्य "नो-प्रोटेस्ट" हलफनामे पर कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "...आज भाजपा पंजाब विश्वविद्यालय पर आरएसएस का कब्ज़ा करवाने की कोशिश कर रही है। नतीजतन, यहाँ लोगों में दहशत का माहौल है। मैं पंजाब के सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूँ कि वे इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठें। इस मुद्दे को पहले पंजाब विधानसभा में ले जाना चाहिए था। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे।
नरेंद्र मोदी का शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है, उनकी डिग्री फर्जी है- राहुल गांधी
हम BJP-RSS के 'नफरत के बाजार' में 'मोहब्बत की दुकान' खोलना चाहते हैं- राहुल गांधी
नरेंद्र मोदी-अमित शाह जानते हैं कि वो बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए ये 'वोट चोरी' करेंगे- राहुल गांधी
नरेंद्र मोदी यहां आकर युवाओं से कहते हैं- रील बनाओ, क्योंकि हमने आपको सस्ता डेटा दिया है,जबकि बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए- राहुल गांधी
बिहार के लोगों में कोई कमी नहीं है। बस ये सरकार आपकी मदद नहीं करना चाहती- राहुल गांधी
नीतीश कुमार 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन उनसे सरकार चल नहीं रही है- राहुल गांधी
रुपया शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 88.56 प्रति डॉलर पर
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 88.56 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भारतीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन प्रदान किया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि मजबूत डॉलर और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया दबाव में है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.55 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 88.56 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 21 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को सात पैसे की गिरावट के साथ 88.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
3 नवंबर को दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या AI2487 को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण भोपाल डायवर्ट कर दिया गया।
सरकार बनने के बाद, मकर संक्रांति - 14 जनवरी को, हम 'माई बहिन मान योजना' के तहत महिलाओं के खातों में पूरे साल के लिए 30,000 रुपये जमा करेंगे- तेजस्वी
RJD नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा, "...सरकार बनने के बाद, मकर संक्रांति - 14 जनवरी को, हम 'माई बहिन मान योजना' के तहत महिलाओं के खातों में पूरे साल के लिए 30,000 रुपये जमा करेंगे..."
उत्तर प्रदेश: बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के देवा-फतेहपुर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, दो घायल हो गए।
दिल्ली: आज सुबह आनंद विहार के आसपास का दृश्य। इलाके का AQI 392 है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा है।
भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशल खिलाड़ी योजना के तहत यूपी पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त किया गया है।
दिल्ली: ITO इलाके का AQI 347, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची एयर क्वालिटी
आज से देश के 12 राज्यों में SIR शुरू, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिल, इस दिन आएगी फाइनल वोटर लिस्ट
चुनाव आयोग आज से नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में घर-घर जाकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का कार्य शुरू करेगा। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 51 करोड़ मतदाता हैं। यह कार्य सात फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता चुनावी सूची के प्रकाशन के साथ समाप्त होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia