बड़ी खबर LIVE: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित से छिनी कप्तानी, स्क्वॉड में कोहली का भी नाम

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

04 Oct 2025, 2:45 PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान, शुभमन गिल वनडे टीम के भी बने कप्तान, रोहित-कोहली भी स्क्वॉड में

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान बनाया गया है।टीम सेलेक्शन के लिए अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई है। जिसमें टीम को लेकर मंथन किया गया।गिल ने वनडे कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है।

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

04 Oct 2025, 1:50 PM

भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया, जडेजा-सिराज ने किया कमाल

भारतीय टीम को अहमदाबाद टेस्ट में पारी और 140 रन से जीत मिल गई है। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम पारी औऱ 140 रन से हार गई। यह मुकाबला ढाई दिन में ही खत्म हो गया। इसी के साथ भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। रविंद्र जडेजा ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए।

04 Oct 2025, 1:16 PM

हम बरेली जाकर लोगों की शिकायतें सुनने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करना चाहते थे, कल रात से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी ताकि मैं घर से बाहर न निकलूं- ज़िया उर रहमान बर्क

संसपा सांसद ज़िया उर रहमान बर्क ने कहा, "अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल का गठन किया था। हम बरेली जाकर लोगों की शिकायतें सुनने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करना चाहते थे... कल रात से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी ताकि मैं घर से बाहर न निकलूँ।


04 Oct 2025, 12:25 PM

लखनऊ के कुछ हिस्सों में बारिश हुई 

04 Oct 2025, 11:07 AM

बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के एक सांसद प्रतिनिधिमंडल, जिसमें मोहिबुल्लाह नदवी, इकरा हसन और हरेंद्र सिंह मलिक शामिल थे, को यूपी पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर रोक दिया है


04 Oct 2025, 10:36 AM

बरेली नहीं जा पाएंगे सपा नेता! लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय और संभल में सांसद बर्क हाउस अरेस्ट

बरेली हिंसा के बाद आज समाजवादी पार्टी के 14 सदस्यीय डेलीगेशन दौरा करने जा रहे हैं। इससे पहले ही सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है

04 Oct 2025, 9:50 AM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को कल ट्रॉमा सेंटर से केजीएमयू के ऑर्थोपेडिक वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया


04 Oct 2025, 9:49 AM

IND vs WI, 1st Test: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू, भारत ने 448 रन पर पारी की घोषित, 286 रनों की बनाई बढ़त

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दिन की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448 रन पर घोषित कर दी। इस स्कोर के साथ भारत ने वेस्टइंडीज पर 286 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। फिलहाल वेस्टइंडीज की दूसरी पारी जारी है और क्रीज पर तेगनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैंपबेल मौजूद हैं।

04 Oct 2025, 9:08 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर का दृश्य, यहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं

लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर का दृश्य; यहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज बरेली का दौरा करेगा।


04 Oct 2025, 7:56 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं क्योंकि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति हो रही है"

04 Oct 2025, 7:54 AM

ट्रंप के 'गाजा प्लान' पर राजी हुआ हमास, सभी इजरायली बंधकों को करेगा रिहा

हमास ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्लान का समर्थन किया है और वो सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अब इजरायल से गाजा पर बमबारी रोकने की अपील की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia