बड़ी खबर LIVE: हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम नायब सैनी को लदवा से टिकट
बीजेपी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार, सीएम नायब सिंह सैनी लदवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला से, अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे।
दलबदल करने वाले विधायकों को नहीं मिलेगी पेंशन, हिमाचल विधानसभा में विधेयक पारित
तीखी बहस के बीच बुधवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा (भत्ते और पेंशन) संशोधन विधेयक, 2024 विधानसभा में पारित हो गया। इसका उद्देश्य दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराए गए विधायकों को पेंशन लाभ से वंचित करना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने विधानसभा में दल-बदल करने वाले विधायकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यह विधेयक लोकतंत्र की उच्च परंपराओं को कायम रखता है और हमारी व्यवस्था में भ्रष्ट आचरण को रोकने का प्रयास करता है।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "अपनी पार्टी के साथ विश्वासघात करने वाले छह सदस्यों की करतूत न केवल उनकी अपनी पार्टी के खिलाफ बल्कि लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ भी स्पष्ट रूप से विश्वासघात का मामला है।" उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले छह कांग्रेस विधायकों ने पार्टी व्हिप का खुलेआम उल्लंघन किया। उन्होंने 28 फरवरी को विधानसभा में हुई अराजकता सहित अन्य घटनाओं का जिक्र किया, जब दलबदलुओं ने कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने कहा, "विधानसभा के अंदर गुंडागर्दी का खुला प्रदर्शन हुआ।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोकतांत्रिक मानदंडों की रक्षा के लिए ऐसी कार्रवाइयों का सख्ती से जवाब देना जरूरी है।
विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने विधेयक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे विधायकों की प्रतिष्ठा पर गलत असर पड़ सकता है। "सदस्य गलतियां कर सकते हैं, लेकिन उन्हें पेंशन से वंचित करना बहुत कठोर है।" ठाकुर ने कहा, "किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का फैसला बहुत बाद में लिया गया था, और अयोग्यता का उनके अधिकारों पर पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।"
बता दें कि यह विधेयक मुख्य रूप से दो पूर्व कांग्रेस विधायकों, देविंदर भुट्टो और चैतन्य शर्मा को प्रभावित करेगा, जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में पहली बार जीत हासिल की थी, लेकिन पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने और बजट पारित होने के दौरान अनुपस्थित रहने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को सदन में पेश किए गए विधेयक के लिए कथन एवं उद्देश्यों के अनुसार, भारत के संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत विधायकों द्वारा दल-बदल को हतोत्साहित करने के लिए हिमाचल प्रदेश विधान (भत्ते और पेंशन) अधिनियम, 1971 में कोई प्रावधान नहीं है। विधेयक में कहा गया है, "राज्य के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश की रक्षा करने, लोकतांत्रिक मूल्यों को संरक्षित करने और इस संवैधानिक पाप को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा (भत्ते और पेंशन) अधिनियम, 1971 में यह संशोधन लाना आवश्यक है।"
आदिवासी महिला से रेप के प्रयास के खिलाफ तेलंगाना के शहर में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ्यू लगाया गया
तेलंगाना के कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले के जैनूर कस्बे में एक ऑटो रिक्शा चालक द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार एवं हत्या के कथित प्रयास के खिलाफ आदिवासी संगठनों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया। इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया और अधिकारियों को कर्फ्यू लगाना पड़ा। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
जिला प्रशासन द्वारा जैनूर कस्बे में धारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है और अफवाहों और फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर क्षेत्र में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है, अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) को भी बुलाया जा रहा है।
जैनूर कस्बे में दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी महिला के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के प्रयास के विरोध में आदिवासी संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए। कुछ उत्तेजित युवकों ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जला दिया और एक धार्मिक स्थल पर पथराव भी किया। स्थिति दो समुदायों के बीच संघर्ष में बदल गई। प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय की संपत्तियों पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई और आगजनी, पथराव और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा।
ऑटो-रिक्शा चालक ने 31 अगस्त को जैनूर मंडल में 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था, लेकिन जब उसने शोर मचाया, तो चालक ने बाद में कथित तौर पर उसे डंडे से मारकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया, जिसके बाद महिला सड़क पर बेहोश हो गई। पुलिस ने महिला को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया और अब उसका हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने होश में आने के बाद पुलिस को घटना के बारे में बताया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उस पर यौन उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने समुदाय के बुजुर्गों से बातचीत की और स्थिति को शांत किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस के जवान कस्बे में गश्त कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि विशेष टीमें गठित की गई हैं और आगजनी तथा हिंसा की घटनाओं की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके तथा कानून के अनुसार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों समुदायों से संयम बनाए रखने की अपील की क्योंकि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोलकाता रेप-मर्डर की घटना के विरोध के प्रतीक के रूप में श्याम बाजार में लोगों न 9 बजे अपनी रोशनी बंद की
कांग्रेस ने जम्मू -कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र समन्वय समिति का गठन किया
कांग्रेस ने जम्मू -कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक घोषणापत्र समन्वय समिति का गठन किया है। टीएस सिंहदेव और अमिताभ दुबे को कमेटी में शामिल किया गया है।
हरियाणा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम नायब सैनी लदवा से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। सीएम नायब सिंह सैनी लदवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला से, अंबाला कैंट से अनिल विज, जगधरी से कंवर पाल गुर्जर, रतिया से सुनीता दुग्गल, आदमपुर से भव्या बिश्नोई, सोहना से तेजपाल तंवर चुनाव लड़ेंगे।
दिल्ली MCD वार्ड समिति चुनावः BJP ने 7 जीते और AAP ने कुल 12 वार्ड समितियों में से 5 जीते
आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला विजयवाड़ा में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
गुजरात में भारी बारिश से एक सप्ताह में 49 लोगों की मौत, 37,000 लोगों को बचाया गया
गुजरात में अगस्त के अंतिम सप्ताह में भारी बारिश के कारण 49 लोगों की मौत हो गई। विभिन्न इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त होने और बाढ़ आने के बाद एनडीआरएफ और सेना सहित विभिन्न एजेंसियों ने 37,000 से अधिक लोगों को बचाया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गहरे दबाव के कारण 25 से 30 अगस्त के बीच गुजरात के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। राज्य राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया कि गुजरात-राजस्थान सीमावर्ती इलाकों में बना दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे अरब सागर की तरफ बढ़ गया (जो बाद में चक्रवाती तूफान असना में बदल गया)।
गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) में पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि इस अवधि के दौरान, बिजली गिरने, दीवार गिरने और पानी में डूबने जैसी वर्षा जनित घटनाओं में 49 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘49 मौतों में से 22 के परिजनों को पहले ही नियमों के अनुसार मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मारे गए 2,618 पशुओं के मालिकों को 1.78 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में अब तक औसत वार्षिक वर्षा का 108 प्रतिशत बारिश हुई है।
ईदगाह विवाद: मामलों की विचारणीयता बरकरार रखने के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष शीर्ष अदालत पहुंचा
मुस्लिम पक्ष ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से संबंधित 18 मामलों की विचारणीयता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। उच्च न्यायालय के एक अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका मस्जिद प्रबंधन समिति ने वकील आरएचए सिकंदर के माध्यम से शीर्ष अदालत में दायर की है। सिकंदर ने कहा कि याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।
उच्च न्यायालय ने एक अगस्त को मथुरा में मंदिर-मस्जिद विवाद से संबंधित 18 मामलों की विचारणीयता को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि शाही ईदगाह के ‘‘धार्मिक चरित्र’’ को निर्धारित करने की आवश्यकता है। उच्च न्यायालय ने इस दलील को खारिज कर दिया था कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और निकटवर्ती मस्जिद के विवाद से संबंधित हिंदू वादियों द्वारा दायर वाद पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम का उल्लंघन करते हैं और इसलिए सुनवाई योग्य नहीं हैं।
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है और आश्वासन दिया कि यदि मोदी सरकार विधानसभा चुनाव के बाद इसे बहाल करने में विफल रहती है तो केंद्र में सत्तारूढ़ होने पर ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार का यह पहला निर्णय होगा।
गौरक्षकों को पुलिस की तरह काम करने की अनुमति नहीं दी जाए, उनकी कार्रवाई असंवैधानिक: केसी त्यागी
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के. सी. त्यागी ने हरियाणा में हाल में दो व्यक्तियों की हत्या को लेकर हुए हंगामे के बीच बुधवार को गौरक्षकों की आलोचना करते हुए कहा कि उनका कृत्य असंवैधानिक है और किसी भी ‘‘राजनीतिक संगठन’’ को पुलिस की तरह काम नहीं करना चाहिए। त्यागी ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में इसी तरह के विचार व्यक्त किए थे, जब उन्होंने गौरक्षा के नाम पर हिंसा के लिए गौरक्षकों की आलोचना की थी।
सरकार बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निर्दलीयों को जिताने की कोशिश कर रही है बीजेपी: उमर
नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कश्मीर में अधिक से अधिक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश कर रही है ताकि सरकार गठन के लिए उनके साथ एक गठबंधन किया जा सके। अब्दुल्ला ने कहा कि हालांकि मतदाता ऐसा नहीं होने देंगे और "जब नतीजे घोषित होंगे तो न तो बीजेपी और न ही उसकी चालें सफल होंगी।"
अब्दुल्ला ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, "यह स्पष्ट है और मीडिया में भी ऐसी खबरें हैं कि बीजेपी कश्मीर से अधिक से अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश कर रही है ताकि वह उन निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद से सरकार बना सके।" वह कई निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। अब्दुल्ला ने कहा कि यह देखना बाकी है कि इन निर्दलीय उम्मीदवारों का एजेंडा क्या है।
कोलकाता रेप-हत्या केसः TMC नेता ने CBI जांच में देरी पर फिर उठाए सवाल, कहा- हम भी न्याय चाहते हैं
टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा कि हम उन नागरिकों के साथ हैं जो आरजी कर घटना के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। क्योंकि हम भी इस घटना में न्याय चाहते हैं। घटना के 24 घंटे के भीतर कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तारी की। अब इतने दिन बीत चुके हैं और जांच सीबीआई के हाथों में है। आगे कोई कार्र्वाई नहीं है। यही कारण है कि हम विरोध करने वाले नागरिकों का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन हम बीजेपी, सीपीआईएम या कांग्रेस जैसे दलों द्वारा प्रायोजित किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, जो राज्य में अराजकता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। संदीप घोष के बारे में सार्वजनिक धारणा की समस्या थी। शर्मिंदगी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग को उसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए थी।
JDU नेता केसी त्यागी ने बलात्कारियों को नपुंसक बनाने का सुझाव दिया
कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर देश में छिड़ी तीखी बहस के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के. सी. त्यागी ने बलात्कारियों को सजा के तौर पर नपुंसक बनाने का बुधवार को सुझाव दिया।
उन्होंने बलात्कार के मामलों में एक महीने के भीतर त्वरित न्याय का भी आह्वान किया। त्यागी ने कहा, ‘‘ये लोग पुरुष ही न बचें ऐसी सजा होनी चाहिए। बलात्कारियों का पौरुष खत्म कर देना चाहिए।’’
हरियाणा चुनावः जेजेपी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) गठबंधन नेे 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की
आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने गठबंधन के 19 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। दुष्यत चौतला उचाना से और दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे।
भारी बारिश के बाद आंध्र प्रदेश पर चक्रवात का खतरा, तटीय समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
विशाखापत्तनम साइक्लोन चेतावनी केंद्र के एमडी केवीएस श्रीनिवास ने क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण के गठन पर कहा कि साइक्लोनिक परिसंचरण उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और पड़ोस पर स्थित है। इस प्रणाली के प्रभाव में, उत्तर और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश की उम्मीद है। हमने पालनाडु और एनटीआर जिलों में बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। विशाखापत्तनम, काकीनाडा और गुंटूर को अगले 24 घंटों में भारी वर्षा प्राप्त होने की उम्मीद है। हमने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के तट के साथ और दूर समुद्र में उद्यम न करें।
प्रधानमंत्री मोदी अपना आत्मविश्वास खो चुके, उनकी सरकार को जल्द हटा देंगे : राहुल गांधी
जम्मू कश्मीर के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के संगलदान में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उनके कॉरपोरेट मित्र चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं और वह समय दूर नहीं जब उनकी सरकार सत्ता में नहीं रहेगी।
मध्य प्रदेशः रील बनाने गई युवती के साथ बलात्कार, दो लोग हिरासत में लिए गए
मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने एक दोस्त के साथ रील बनाने गई 22 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को हिरासत में ले लिया। मल्हारगंज थाने के प्रभारी शिव कुमार रघुवंशी ने बताया कि युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि वह मंगलवार को अपने एक दोस्त के साथ रील बनाने शहर के बाहरी इलाके में गई थी जहां दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।
रघुवंशी ने बताया कि बलात्कार के दोनों आरोपी युवती के दोस्त के परिचित हैं जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती की मेडिकल जांच कराई गई है और मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स के लिए सुरक्षा उपायों पर कार्रवाई की रिपोर्ट देने के लिए लिखा
कोलकाता: शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई
हरियाणा: गुरुग्राम में बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, बोले- भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर कर दें 'भारतीय जोगी पार्टी'
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि संविधान खतरे में है। अधिकार छीने जा रहे हैं। कोई कल्पना कर सकता था कि जाति और धर्म को देखकर तबादले किए जा रहे हैं। आज महिलाओं के उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। जब इतने ही नाम बदले जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) भारतीय जनता पार्टी का भी नाम बदल दें उसे भारतीय जोगी पार्टी बना दें।"
बीजेपी चाहे या न चाहे INDIA गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा- राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर के रामबन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पहली बार देश के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस करना होगा, क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है। आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है। हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा, हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हों, लेकिन बीजेपी ये नहीं चाहती। बीजेपी चाहे या न चाहे INDIA गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा।"
राहुल गांधी ने कहा कि एक बात तो मान लीजिए कि यहां कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार आने वाली है। यह निश्चित है यह होने जा रहा है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना और आयु सीमा को 40 साल करना होगा। हम दैनिक वेतन भोगियों को नियमित और स्थायी करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे।"
केशवपुरम जोन में BJP के उम्मीदवार निर्विरोध जीते
दिल्ली MCD की वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में केशवपुरम जोन से भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है।
उत्तराखंड: देहरादून शहर में आज बारिश हुई
पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की
दिल्ली MCD वार्ड कमेटी चुनाव, करोल बाग और सिटी SP जोन में AAP के उम्मीदवार निर्विरोध जीते
दिल्ली एमसीडी की वार्ड कमेटियों और स्टैंडिंग कमेटी का आज चुनाव हुआ। इस दौरान करोल बाग और सिटी SP जोन में बहुमत होने की वजह से आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए।
दिल्ली: वार्ड समिति के चुनाव से पहले दिल्ली सिविक सेंटर में सुरक्षा कड़ी की गई
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के होने वाले वार्ड समिति के चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने यहां सिविक सेंटर में और उसके आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी है।
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए
हरियाणा: करनाल के कई हिस्सों में बारिश हुई
पंजाब: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा
पेरिस: भारतीय पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित कम्पाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
भारतीय पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित कम्पाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। यह मेरा पहला पैरालिंपिक था और मैंने देश को पदक दिलाया।"
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छत्तीसगढ़ CPI (माओवादी) सड़क नाकाबंदी मामले में छापेमारी की: NIA
दिल्ली MCD वार्ड कमेटी का आज होगा चुनाव, मेयर के इनकार के बाद एलजी ने नियुक्त किए पीठासीन अधिकारी
दिल्ली नगर निगम में आज वार्ड समिति के चुनाव होने हैं। वार्ड कमेटी चुनाव को स्टैंडिंग कमेटी की चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। यही वजह है कि एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के एलजी के बीच तकरार की स्थिति है। मंगलवार रात तक मेयर की तरफ से चुनाव को लेकर प्रोसिडिंग अफसर नियुक्त नहीं किया गया था, जिसकी वजह से चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
एलजी के इस रुख से सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि आज पहले से तय समय पर चुनाव हो पाएगा या नहीं। मंगलवार देर रात को दिल्ली के एलजी ने इस मामले में समय से चुनाव करवाने के आदेश जारी कर दिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia