बड़ी खबर LIVE: भारत ने 427 रन पर दूसरी पारी घोषित की, इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला

कप्तान शुभमन गिल के शतक की मदद से भारत ने आज दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया। भारत के लिए गिल के शतक के अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़े।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

05 Jul 2025, 10:55 PM

युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना में रोजगार मेला आयोजित करेगी

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) बिहार के युवाओं के लिए 19 जुलाई को पटना में एक रोजगार मेला आयोजित करेगी। बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।आईवाईसी अध्यक्ष उदय भानु चिब ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र और बिहार की राजग सरकारें युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर और दिल्ली के बाद 19 जुलाई को पटना में एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह हमारे नेता राहुल गांधी के सपने को हकीकत में बदलने की पहल है।" आईवाईसी ने राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर 19 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रोजगार मेला आयोजित किया था।

चिब ने बताया कि शहर के ‘ज्ञान भवन’ में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा और इसमें 120 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने दावा किया, ‘‘पांच हजार से अधिक युवाओं को मौके पर ही रोजगार मिलने की उम्मीद है।’’

05 Jul 2025, 9:46 PM

भारत ने 427 रन पर दूसरी पारी घोषित की, इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला

कप्तान शुभमन गिल (161 रन) के शतक से भारत ने शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया। भारत के लिए गिल के शतक के अलावा केएल राहुल (55 रन), उप कप्तान ऋषभ पंत (65 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 69 रन) ने अर्धशतक जड़े।

05 Jul 2025, 9:08 PM

मणिपुर में नयी सरकार के गठन में कुकी-ज़ो समुदाय के विधायक हिस्सा नही लेंगे: केआईएम

मणिपुर में कुकी समुदाय की शीर्ष संस्था ने शनिवार को कहा कि उनका कोई भी विधायक राज्य में नयी सरकार के गठन में हिस्सा नहीं लेगा। संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह निर्णय शुक्रवार को चुराचांदपुर जिले के बिजांग स्थित कुकी इंपी मणिपुर (केआईएम) सचिवालय में आयोजित एक संयुक्त बैठक के दौरान लिया गया।

इसमें कहा गया कि बैठक में केआईएम की इकाइयों, कुकी छात्र संगठन (मुख्यालय), कुकी क्रश्चियन लीडर्स फोरम, कुकी वुमेन यूनियन, कुकी प्रमुख चीफ एसोसिएशन और अन्य प्रमुख सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। केआईएम ने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में कुकी-जो अपनी भूमि, संस्कृति, पहचान, राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों से समझौता नहीं करेगा। केआईएम ने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव कुकी जो लोगों की सामूहिक राजनीतिक इच्छा और आकांक्षा है तथा यह सभी कुकी जो प्रतिनिधियों और सामुदायिक संगठनों के लिए बाध्यकारी है।’’


05 Jul 2025, 9:06 PM

दिल्ली के करोल बाग में आग से तबाह विशाल मेगा मार्ट से दो शव बरामद

दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कुमार धीरेंद्र प्रताप (25) के रूप में पहचाने गए व्यक्ति का शव लिफ्ट के अंदर मिला। पुलिस ने आशंका जतायी है कि आग के दौरान फंस जाने के कारण उसकी मौत दम घुटने से हुई। दूसरे पुरुष का झुलसा हुआ शव इमारत में आग बुझाने के दौरान मिला। पुलिस ने कहा कि दूसरे शव की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

05 Jul 2025, 8:26 PM

बर्मिंघम टेस्टः गिल ने फिर जड़ा शतक, भारत के चार विकेट पर 304 रन इंग्लैंड पर कुल बढ़त 484 रन

कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 100) के शतक से भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 304 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 484 रन की कर ली। चाय के ब्रेक तक गिल के साथ रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। दोनों पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभा चुके हैं।

भारत ने दूसरे सत्र में उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (65) का विकेट गंवाया। गिल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी निभाई। भारत ने सुबह एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। सुबह के सत्र में भारत ने केएल राहुल (55 रन) और करूण नायर (26 रन) के रूप में दो विकेट गंवाए।


05 Jul 2025, 8:03 PM

तख्त पटना साहिब ने सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखैया’ घोषित किया

बिहार के पटना स्थित तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदारों ने शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को उनके समक्ष उपस्थित न होने और निर्देशों की अनदेखी करने के लिए ‘तनखैया’ (धार्मिक दंड का दोषी) घोषित किया। तख्त श्री पटना साहिब सिख धर्म की पांच प्रमुख धार्मिक तख्त में से एक है। अमृतसर में अकाल तख्त सर्वोच्च धार्मिक तख्त है।

पिछले साल अगस्त में अकाल तख्त ने बादल को ‘तनखैया’ घोषित किया था। उन्हें दिसंबर में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘गलतियों’ के लिए धार्मिक सजा (तनखाह) दी गई थी। तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार और मुख्य ‘ग्रंथी’ ज्ञानी बलदेव सिंह ने शनिवार को बिहार के पटना में बादल को ‘तनखैया’ घोषित करने का फैसला सुनाया।

बलदेव सिंह ने निर्देश में कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ने 21 मई को स्थापित मानदंडों, संविधान को चुनौती देकर और तख्त श्री पटना साहिब के अधिकार में अनुचित हस्तक्षेप करके एक ‘अनधिकृत और असंवैधानिक’’ निर्णय जारी किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस पूरे घटनाक्रम में षड्यंत्रकारी के रूप में आपकी (बादल) संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली थी। आपको अपना पक्ष रखने के लिए दो मौके दिए गए, लेकिन आप उपस्थित नहीं हुए।’

तख्त श्री पटना साहिब द्वारा जारी निर्देश में कहा गया, ‘‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के अनुरोध पर तीसरी बार 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन फिर भी आप उपस्थित नहीं हुए। इससे यह स्पष्ट है कि आप उपरोक्त घटनाक्रम में शामिल हैं।’’ निर्देश में कहा गया, ‘‘सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री पटना साहिब के आदेशों की अनदेखी करने का दोषी पाए जाने पर ‘तनखैया’ घोषित किया जाता है।’’

05 Jul 2025, 7:49 PM

पटना में मारे गए व्यवसायी के परिवार से मिले तेजस्वी, बोले- सीएम बेहोश और थके हैं, अधिकारी सरकार चला रहे हैं

पटना में मारे गए व्यवसायी गोपाल खेमका के परिवार से मिलने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह एक भयानक घटना है। व्यवसायी बिहार छोड़ना चाहते हैं। यह घटना पटना के बीचों-बीच हुई है, फिर भी पुलिस को यहां पहुंचने में दो घंटे लग जाते हैं। छह साल पहले उनके (गोपाल खेमका के) बेटे की हत्या हुई थी और कोई भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया। जब तक रिश्वत के ज़रिए तबादले और पोस्टिंग की जाती रहेगी और काम करने वालों की पोस्टिंग नहीं होगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है... सीएम बेहोश हैं और थके हुए हैं, अधिकारी सरकार चला रहे हैं।"


05 Jul 2025, 7:43 PM

नासिक में भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात

05 Jul 2025, 7:30 PM

भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा सितंबर 2026 तक स्थगित

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को आपसी सहमति से बांग्लादेश और भारत के बीच अगस्त 2025 में प्रस्तावित सफेद गेंद की श्रृंखला को सितंबर 2026 तक स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय टीम को चटगांव और ढाका में 17 से 31 अगस्त तक तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को खेलना था।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दोनों बोर्डों के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और कार्यक्रम की सुविधा को ध्यान में रखा गया है।’’ बीसीबी ने कहा कि श्रृंखला का नया कार्यक्रम ‘उचित समय पर’ घोषित किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘बीसीबी इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के लिए सितंबर 2026 में भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। दौरे के लिए संशोधित तारीखों और कार्यक्रमों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।’’


05 Jul 2025, 6:26 PM

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में मृत मिले तीन कारीगर, एक की हालत गंभीर

दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में वातानुकूलन उपकरणों (एसी) का काम करने वाले तीन कारीगर एक घर के अंदर मृत मिले, जबकि एक अन्य अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि एक कमरे वाले मकान में चारों व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिले। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।’’

चौथे व्यक्ति की पहचान हसीब के रूप में हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस को सूचना देने वाले भलस्वा डेयरी के निवासी जिशान ने बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन भी कमरे के अंदर मौजूद लोगों में थे। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि चारों एसी कारीगर थे और साथ में रहते थे। तीनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

05 Jul 2025, 5:51 PM

वे गरीबों के मताधिकार को छीनना चाहते हैं, जो संविधान ने हमें दिया हैः तेजस्वी यादव

पटना में आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "वे गरीबों के मताधिकार को छीनना चाहते हैं, जो संविधान ने हमें दिया है। आपने चुनाव से पहले मुझे अपना समय दिया, और तेजस्वी आपका कर्ज ब्याज समेत चुकाएंगे।"


05 Jul 2025, 5:47 PM

पटना में प्रसिद्ध कारोबारी की हत्या पर आया बिहार के डीजीपी का बयान, बोले- कई आयामों पर जांच जारी

पटना मेंव्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "जांच जारी है और कई आयामों पर जांच की जा रही है। कई टीमें इस पर काम कर रही हैं। वैशाली पुलिस भी इस पर काम कर रही है, क्योंकि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या वहीं हुई थी। वैशाली पुलिस जांच कर रही है कि कहीं कोई लिंक तो नहीं है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें एक अपराधी घटना के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही हमें सूचना मिली, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। हमें सूचना कुछ देरी से मिली, और हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या सूचना पहले मिली थी और क्या किसी की ओर से कोई देरी हुई है।"

05 Jul 2025, 5:32 PM

सपा अध्यक्ष पर सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में छह पुलिसकर्मी निलंबित

जनपद फिरोजाबाद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर की गई ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने एक बयान में बताया कि दो जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी।

इसकी शिकायत तीन जुलाई को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव और पूर्व विधायक अजीम भाई द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए दीक्षित ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर चंचल त्यागी को सौंपी थी, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी प्रदीप ठाकुर समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।

ठाकुर ने कथित आपत्तिजनक पोस्ट को स्टेटस पर लगाया, जिसे अन्य पुलिसकर्मियों ने साझा किया। दीक्षित ने बताया कि इस आधार पर प्रदीप ठाकुर के अलावा मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ को भी निलंबित किया गया। सभी आरोपी पुलिसकर्मी जिले के विभिन्न थानों में तैनात थे।

इस बारे में सपा के पूर्व विधायक अजीम भाई ने बताया कि तीन जुलाई को उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष के साथ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित से मुलाकात की थी और पोस्ट को साझा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की थी।


05 Jul 2025, 4:32 PM

मराठी विवाद: निवेशक केडिया के कार्यालय में तोड़फोड़ मामले में MNS के पांच समर्थक हिरासत में

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के पांच समर्थकों को शनिवार को निवेशक सुशील केडिया के वर्ली स्थित कार्यालय पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। बाद में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह हमला केडिया द्वारा सोशल मीडिया पर मराठी न सीखने संबंधी पोस्ट और राज ठाकरे को ‘‘क्या करना है बोल’’ संबंधी चेतावनी के बाद किया गया।

एमएनएस समर्थकों ने ठाकरे और मराठी के समर्थन में नारे लगाते हुए सुबह केडिया के कार्यालय के कांच के दरवाजे पर नारियल फेंके। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हमले को विफल करने का प्रयास करते हुए देखा गया, जबकि कार्यालय के कर्मचारी नारियल से बचने के लिए शटर गिराने का प्रयास कर रहे थे। वर्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमले के सिलसिले में पांच मनसे समर्थकों को हिरासत में लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

05 Jul 2025, 4:25 PM

तेलंगाना में दवा संयंत्र में विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई

तेलंगना के संगारेड्डी जिले में अस्पताल में उपचाराधीन एक घायल व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। इसी के साथ‘सिगाची इंडस्ट्रीज’ के दवा विनिर्माण संयंत्र में विस्फोट की घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति 30 जून को हुए विस्फोट में 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गया था और शनिवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

संगारेड्डी जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी चंद्रशेखर बडुगु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार सुबह 19 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दवा विनिर्माण संयंत्र में विस्फोट के बाद लापता नौ लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त करने एवं उनके शवों को उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।


05 Jul 2025, 3:03 PM

भगोड़े नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी USA में गिरफ्तार

भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है: अधिकारी

05 Jul 2025, 2:13 PM

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर के अंदर चार शव मिले


05 Jul 2025, 2:13 PM

आपने (बीजेपी) महाराष्ट्र की रीढ़ तोड़ने के सभी प्रयास किए हैं और ऐसा करना जारी रखा है - उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा वे हमसे हमेशा पूछते हैं कि बीएमसी में अपने शासन के दौरान हमने मुंबई में मराठी लोगों के लिए क्या किया। अब हम सवाल पूछ रहे हैं: आपके शासन के पिछले 11 वर्षों में, आपने क्या किया है? आपने मुंबई के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को गुजरात में धकेल दिया है। व्यवसायों को गुजरात में स्थानांतरित किया जा रहा है। बड़े कार्यालय गुजरात जा रहे हैं। हीरा व्यवसाय पहले ही गुजरात में स्थानांतरित हो चुका है, इसलिए आपने महाराष्ट्र की रीढ़ तोड़ने के सभी प्रयास किए हैं और ऐसा करना जारी रखा है, और आप हमसे सवाल पूछ रहे हैं।"

05 Jul 2025, 12:47 PM

बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में दंतेवाड़ा-बीजापुर डीआरजी और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया


05 Jul 2025, 12:44 PM

मुंबई: MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा तंज करसते हुए कहा कि जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया... हम दोनों को साथ लाने का काम

05 Jul 2025, 12:42 PM

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं


05 Jul 2025, 12:35 PM

भाई- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मुंबई के वर्ली डोम में अपनी पार्टियों शिव सेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की संयुक्त रैली में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माला चढ़ाई

05 Jul 2025, 12:34 PM

गोपाल खेमका हत्याकांडः सीएम नीतीश ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को किया तलब

गोपाल खेमका की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस के सीनियर अधिकारियों को तलब किया है। कुछ ही देर बाद पुलिस अधिकारियों से मुख्यमंत्री मुलाकात करेगें। इस बैठक में मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे।


05 Jul 2025, 11:25 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटक विश्राम गृह (टीआरसी), टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा दल के साथ बातचीत की

05 Jul 2025, 10:11 AM

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों की चार बसों की टक्कर, 25 श्रद्धालु घायल


05 Jul 2025, 9:25 AM

बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर SIT का गठन किया है, SP सिटी सेंट्रल इस SIT का नेतृत्व करेंगे

05 Jul 2025, 9:24 AM

मुंबई: ट्रक में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

मुंबई से रामपुर जा रहा एक ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे ट्रक में आग लग गई। एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आग को बुझा लिया गया है।


05 Jul 2025, 7:32 AM

अमेरिका में 'वन बिग ब्यूटीफुल' बना कानून, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बिल पर किए हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन कर दिए हैं। यह बिल टैक्स कम करने और खर्च घटाने से जुड़ा है। यह बिल एक दिन पहले ही रिपब्लिकन पार्टी की मदद से संसद में पास हुआ था। अब ट्रंप के साइन के बाद यह कानून बन गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia