बड़ी खबर LIVE: इजरायल गिरा सकता है गाजा पर परमाणु बम, मंत्री के बयान से बवाल, नेतन्याहू ने बैठक से किया निलंबित
इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इजरायल के मंत्री अमीचाई एलियाहू के एक बयान से हड़कंप मच गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि गाजा पर परमाणु बम गिराना भी एक विकल्प है। बयान पर उठे बवाल के बाद पीएम नेतान्याहू ने उन्हें सरकारी बैठकों से निलंबित कर दिया है।

दिल्ली में पटाखों में इस्तेमाल के लिए रखे सल्फर और पोटाश के भंडारण में विस्फोट, दो की मौत
दिल्ली के बाहरी इलाके में एक घर में पटाखे के लिए इस्तेमाल होने वाले सल्फर और पोटाश पाउडर के भंडार में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में श्री राजा सत्यवादी हरिश्चंद अस्पताल (एसआरएचसी) से दो व्यक्तियों की जलकर मौत होने के संबंध में मेडिकल-लीगल केस रिपोर्ट प्राप्त हुई।
पूछताछ करने पर मृतकों की पहचान टिकरी खुर्द गांव निवासी 20 वर्षीय गौरव और नजफगढ़ निवासी साहिल के रूप में हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "साहिल गौरव का दोस्त है और कल (शनिवार) उससे मिलने आया था। माता-पिता और पड़ोसियों के बयानों के अनुसार, गौरव दिवाली की वस्तुओं जैसे दिए, रूई, आदि की रेहड़ी लगाता था और उसने दिवाली के दौरान पटाखे के लिए अपने घर पर पोटाश और सल्फर का भंडार करके रखा था।''
अधिकारी ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पोटाश और सल्फर के मिश्रण से विस्फोट हुआ है। आईपीसी की धारा 285,286, 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।"
भारत ने रांची में गत चैंपियन जापान को 4-0 से हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब जीता
कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की, शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से टिकट मिला
रांची पुलिस ने भारत-जापान के बीच झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान भीड़ अनियंत्रित होने पर हल्का लाठीचार्ज किया
इजरायल गिरा सकता है गाजा पर परमाणु बम, जंग के बीच मंत्री के बयान से बवाल, नेतन्याहू ने बैठक से किया निलंबित
इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इजरायल के मंत्री अमीचाई एलियाहू के एक बयान से हड़कंप मच गया है। मंत्री ने रविवार को बयान में कहा कि गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराना भी हमारे लिए एक विकल्प है। उनके इस बयान पर उठे बवाल के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने उन्हें सरकारी बैठकों से निलंबित कर दिया है।
जडेजा की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने 243 रन से दर्ज की लगातार 8वीं जीत
कोलकाता में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अफ्रीकी टीम रविंद्र जडेजा की फिरकी में बुरी तरह फंस गई, जिन्होंने अकेले आधी अफ्रीकी टीम को पवेलियन भेजकर भारत की जीत आसान कर दी।
रवींद्र जडेजा ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर, 8वां विकेट भी गिरा, जीत से दो कदम दूर टीम इंडिया
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया के 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका को 8वां झटका लगा है। कुलदीप यादव मार्को जेनसेन को जडेजा के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया है। अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 79 रन है।
शानदार जीत से 3 विकेट दूर टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को जडेजा ने दिया 7वां झटका
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया के 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीका को 7वां झटका लगा है। रविंद्र जडेजा ने केशव महाराज को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया है। अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 67 रन है।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के 6 विकेट गिरे, जडेजा ने डेविड मिलर को चलता किया
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया के 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ा गई है। महज 64 रन पर टीम के 6 खिलाड़ी आउट हो गए हैं। रविंद्र जडेजा ने 3 और शमी ने 2 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी है।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट, शमी-जडेजा ने लिए 2-2 विकेट
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया के 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की आधी टीम 55 रन पर आउट हो गई है। शमी और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका पस्त, शमी ने दिया तीसरा झटका, मार्करम को किया चलता
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया के 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ाती दिख रही है। शमी ने एडेन मार्करम को आउट कर अफ्रीका को तीसरा झटका दिया है।
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका को पहला झटका, सिराज ने डि कॉक को चलता किया
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया के 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को पहला झटका लगा है। दूसरे ओवर में सिराज ने क्विंटन डि कॉक को आउट कर दिया है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने राज्य में आगामी चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की
कर्नाटक में शिवमोग्गा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से दो लावारिस बक्से बरामद, बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया
टीम इंडिया ने अफ्रीका को दिया 327 रन का टारगेट, कोहली ने जड़ा शानदार शतक, सचिन की बराबरी की
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की दमदार बैटिंग के दम पर अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया है। विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर सचिन तेंदुल्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
अपने जन्मदिन पर किंग कोहली ने जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्कोर 300 के पार
कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है। यह कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का 49वां शतक है। इस शतक के साथ कोहली ने अब सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार हो गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया मजबूत स्कोर की तरफ, कोहली शतक के करीब
कोलकाता के ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रही है। टीम का स्कोर 46 ओवर के बाद 285/5 है। विराट कोहली क्रीज पर हैं और शतक के करीब हैं।
जो लोग ED का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन्हीं की पोल खुल रही हैः अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अनुभवी नेता हैं। उनके आने के बाद से हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में सरकार बनी है। अब हम मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में सरकार बनाने जा रहे हैं। ये जो लोग ED का दुरुपयोग कर रहे हैं, इनकी पोल खुल रही है। हम भी चाहते हैं कि बड़े आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हो। इनके लिए तो सिर्फ ED, CBI और IT का गठन किया गया है। आपने सुना ही होगा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने क्या कहा, यह चिंता की बात है जब एक मुख्यमंत्री को यह कहना पड़े कि ईडी के लोग पैसे ले जा रहे हैं।
कांग्रेस ही मिजोरम में शांति और स्थिरता लेकर आई, MNF-BJP शासन में भ्रष्टाचार जीवन का एक तरीका बन गयाः खड़गे
मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी है जो मिजोरम में शांति और स्थिरता लेकर आई। आज, एमएनएफ शासन के तहत राज्य का बुनियादी ढांचा जर्जर है। युवा शिक्षा और रोजगार चाहते हैं। एमएनएफ-बीजेपी शासन के तहत, भ्रष्टाचार जीवन का एक तरीका बन गया है। हमारे पास सुरक्षा, स्थिरता और सेवा सुनिश्चित करने का ट्रैक रिकॉर्ड है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची
दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में पिटबुल कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट
कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है। विराट कोहली के साथ शतक की ओर बढ़ रहे श्रेयस अय्यर 77 रन पर आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर 37 ओवर में 232/3 हो गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्कोर 225 के पार, कोहली-अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया का स्कोर 36 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन हो गया है। भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर दोनों शानजार अर्द्धशतक जड़कर क्रीज पर हैं।
आप जो चाहें अपराध करें, फिर संरक्षण के लिए बीजेपी में शामिल हो सकते हैंः अरविंद केजरीवाल
महुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा आचार समिति की बैठक 7 नवंबर को, एजेंडा ड्राफ्ट रिपोर्ट पर विचार करना और उसे अपनाना
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा शानदार अर्धशतक
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोहली ने 67 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। भारत का स्कोर 29 ओव में दो विकेट पर 170 रन है।
27 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 153 रन
27 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन है। विराट कोहली ने 49 रन बनाए हैं, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। वहीं श्रेयस अय्यर ने दो चौके की मदद से 27 रन बनाए हैं।
20 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 124 रन
कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का मुकाबला जारी है। दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 20 ओवर में 124 रन है। विराट कोहली 37 और श्रेयस 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
13.2 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 100 रन
13.2 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 100 रन है। विराट कोहली 22 और श्रेयस अय्यर 4 रन पर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, गिल हुए आउट
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है। केशव महाराज ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गिल ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा। 11 ओवर्स में भारत का स्कोर दो विकेट पर 94 रन है।
टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा आउट
टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है। कप्तान रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित को कगिसो रबाडा ने कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों की पारी में 6 चौके और दो छक्का लगाया। अब विराट कोहली बैटिंग करने आए हैं। 6 ओवर्स के बाद भारत- 62/1
तीन ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन है
तीन ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन है। शुभमन गिल 15 और रोहित शर्मा 12 रन पर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर है। साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर लुंगी एनिगडी ने किया है। पहले ओवर के बाद भारत- 5/0
प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली फायर सर्विसेज ने दिल्ली सरकार से हाथ मिलाया
प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली फायर सर्विसेज ने दिल्ली सरकार से हाथ मिलाया है। राष्ट्रीय राजधानी के हॉटस्पॉट इलाकों में दमकल की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं।
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
BJP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट
तेलंगाना: ओवैसी उतरे मैदान में, हैदराबाद में शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन
कोलकाता पुलिस ने BCCI को नोटिस जारी कर ईडन गार्डन्स में रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के लिए टिकटों की बिक्री की जानकारी मांगी
फोर्स के दवाब के कारण नक्सली बहुत पीछे हो गए हैं। अब लोग आराम से अंदरूनी क्षेत्र में जा रहे हैं- छत्तीसगढ़ के सीएम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "फोर्स के दवाब के कारण नक्सली बहुत पीछे हो गए हैं। अब लोग आराम से अंदरूनी क्षेत्र में जा रहे हैं। पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का अंतर है।"
दिल्ली: प्रदूषण को कम करने के लिए NDMC सिविक सेंटर के आसपास पानी का छिड़काव किया जा रहा
भूकंप प्रभावित नेपाल में बचाव अभियान जारी, जाजरकोट के दृश्य
पिछले 15 दिन से हमने सड़कों से धूल कण साफ करने के निर्देश दिए हैं- नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम
वायु प्रदूषण पर नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने बताया, "पिछले 15 दिन से हमने सड़कों से धूल कण साफ करने के निर्देश दिए हैं। एयर गन और वाटर स्प्रिंकलर लगातार चल रहे हैं। निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है। निर्माण में निकले मलबे को ढक दिया गया है। GRAP के नियमों का पालन किया जा रहा है। जहां-जहां नियम उल्लंघन हुए हैं, वहां अभी तक 48 लाख के चालान काटे गए हैं।"
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है
फिर आया भूकंप, 36 घंटे में दूसरी बार नेपाल से अफगानिस्तान तक हिली धरती
नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई गई है। नेपाल से अफगानिस्तानी धरती हिली। हालांकि नेपाल में आए भूकंप का असर भारत में महसूस नहीं किया गया।
अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia