बड़ी खबर LIVE: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी की अपील, कल बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मतदाताओं से अपील करते हुए लिखा कि बिहार के मेरे युवा साथियों, मेरे जेनजी भाइयों और बहनों, गुरुवार का दिन सिर्फ मतदान का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

05 Nov 2025, 1:22 PM

बिहार चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हाइड्रोजन बम फोड़ा है। राहुल गांधी ने हरियाणा और बिहार की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोट फर्जी हैं, जिनमें 5 लाख से अधिक नकली वोटर शामिल हैं। राहुल ने एक युवती की तस्वीर दिखाकर कहा कि उसका नाम 22 जगहों पर अलग-अलग रूप में दर्ज है। राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, यूपी बीजेपी नेता,  मथुरा के सरपंच के नाम का भी खुलासा किया है।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात और साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग ने सीसीटीवी फुटेज जानबूझकर डिलीट कर दी है। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि बिहार में भी ऐसी ही धांधली की जा रही है, जहां हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आगे आएं। राहुल ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर मतदाता सूची में हेरफेर और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया।

05 Nov 2025, 10:47 PM

बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी की अपील, कल बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए पहुंचे

बिहार चुनाव में प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान में जब कुछ घंटे शेष रह गए हैं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मतदाताओं से अपील करते हुए लिखा कि बिहार के मेरे युवा साथियों, मेरे जेनजी भाइयों और बहनों, गुरुवार का दिन सिर्फ मतदान का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है। आपमें से कई पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, यह सिर्फ आपका अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि आपने देखा, हरियाणा में किस तरह भयंकर वोट चोरी का खेल खेला गया। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हर जगह इन लोगों ने जनता की आवाज दबाने की कोशिश की। अब इनकी नजर बिहार पर है, आपके वोट पर, आपके भविष्य पर है।

राहुल गांधी ने कहा कि 6 नवंबर को बड़ी संख्या में अपने मतदान केंद्र पहुंचिए, महागठबंधन के अपने प्रत्याशी को वोट दीजिए।

05 Nov 2025, 10:11 PM

महाराष्ट्र : आत्महत्या करने वाली चिकित्सक के परिजनों ने जरांगे से मुलाकात की

सतारा जिले में पिछले महीने आत्महत्या करने वाली महिला चिकित्सक के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को जालना जिले में मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे से मुलाकात की और विशेष जांच दल के गठन में कथित देरी पर निराशा व्यक्त की।

जरांगे ने हाल ही में चिकित्सक के गांव का दौरा किया था और मृतका को न्याय दिलाने में परिजनों का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया था। बुधवार को हुई बैठक के दौरान, जरांगे ने इस दौरान मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी)से बात की।


05 Nov 2025, 8:54 PM

बिहार चुनाव प्रचार के दौरान HAM प्रत्याशी और जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से ‘हम’ (सेक्युलर) की प्रत्याशी और विधायक ज्योति मांझी पर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना बुधवार शाम बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मायापुर सुलेबट्टा के पास उस समय हुई, जब वह एक खुली गाड़ी में चुनाव प्रचार कर रही थीं। इस हमले में चोट लगने की खबर आ रही है।

05 Nov 2025, 7:41 PM

नूंह में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी; एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

हरियाणा के नूंह जिले में बुधवार दोपहर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंडी खेड़ा अस्पताल भेज दिया गया है।


05 Nov 2025, 7:04 PM

तेजस्वी यादव ने कहा, "कल पहले चरण का चुनाव है और BJPने अभी तक नीतीश कुमार के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं की है

राघोपुर विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "कल पहले चरण का चुनाव है और बीजेपी ने अभी तक नीतीश कुमार के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं की है। बीजेपी ने नीतीश कुमार के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है। बीजेपी ने अबतक नीतीश कुमार के नाम की घोषणा नहीं की है। बीजेपी के लोग चुनाव में 10 हजार की रिश्वत दे रहे हैं नीतीश कुमार इसके पक्ष में नहीं थे। बीजेपी नीतीश कुमार के वोट बैंक को चुराना चाहती है इसलिए 10 हजार का रिश्वत बीजेपी दिलवा रही है।"

05 Nov 2025, 5:15 PM

बंगाल में ‘मतदाता सूची से नाम हटने के डर से’ व्यक्ति ने आत्महत्या की

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के कारण कथित तौर पर भयभीत अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि एसआईआर के डर से राज्य में आत्महत्या की यह आठवीं घटना है।


05 Nov 2025, 4:58 PM

दिल्ली: विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम पहुंची

05 Nov 2025, 4:13 PM

ऑपरेशन छत्रू: छत्रू के सामान्य क्षेत्र में आतंकवाद-रोधी अभियान जारी है।


05 Nov 2025, 3:45 PM

सतारा महिला डॉक्टर आत्महत्या मामला: आरोपी निलंबित पीएसआई गोपाल बदाने को कोल्हापुर रेंज के विशेष आईजी सुनील फुलारी ने सेवा से बर्खास्त कर दिया: महाराष्ट्र पुलिस

05 Nov 2025, 3:43 PM

राहुल गांधी रुकने वाले नहीं हैं, राहुल गांधी हमेशा सच ही बोलेंगे- प्रियंका गांधी  


05 Nov 2025, 3:42 PM

उत्तर प्रदेश: वाराणसी के गंगा घाटों पर देव दीपावली की तैयारियां जोरों पर

05 Nov 2025, 3:01 PM

पटना के एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी मतदान एजेंटों को ईवीएम सौंपते हुए 


05 Nov 2025, 2:13 PM

यह मोदी जी का साम्राज्य है, जहां आम लोगों को कोई मदद नहीं मिलती और उनके कर्ज कभी माफ नहीं किए जाते- प्रियंका गांधी

बिहार के चंपाटिया में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, यह मोदी जी का साम्राज्य है, जहां आम लोगों को कोई मदद नहीं मिलती और उनके कर्ज कभी माफ नहीं किए जाते। लेकिन अंबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं। यह मोदी जी का साम्राज्य है, जहां बिहार की मज़बूत शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। वह बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है।

05 Nov 2025, 1:56 PM

गांधी जी की हत्या की गई, उनके दृष्टिकोण और उनके विचार की हत्या की जा रही है। यही हो रहा है- राहुल गांधी

हरियाणा में 'वोट चोरी' के अपने आरोपों के बाद, लोकसभा नेता राहुल गांधी ने कहा, "...यह भारत की लोकतांत्रिक आत्मा पर एक मौलिक हमला है। यह आरएसएस द्वारा महात्मा गांधी, अंबेडकर जी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस पर हमला है...गांधी जी की हत्या की गई, उनके दृष्टिकोण और उनके विचार की हत्या की जा रही है। यही हो रहा है।


05 Nov 2025, 1:33 PM

नवादा, बिहार: बिहार के लोग बड़ी संख्या में मतदान करें, नौकरियों के लिए वोट करें और नई पीढ़ी के तेजस्वी का समर्थन करें- अखिलेश

05 Nov 2025, 12:57 PM

बिहार के कुछ वोटर्स को राहुल गांधी ने स्टेज पर बुलाया, जिनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए 

राहुल गांधी ने बिहार के कुछ लोगों को प्रेस कॉन्फ्रेस में बुलाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए लोगों ने बताया कि उनका और उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। जब इन लोगों ने बीएलओ से बात की तो बीएलओ ने बताया कि अब उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ सकता। इनमें एक मतदाता विकलांग हैं, वह भी राहुल गांधी के स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बीएलओ से बात की सारे दस्तावेज भी दिए, बावजूद इसके उनका और उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

05 Nov 2025, 12:49 PM

राहुल गांधी कहा- मुख्य चुनाव आयुक्त ने देश लोगों से झूठ बोला

प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दालचंद उत्तर प्रदेश में भी मतदाता हैं, हरियाणा में भी वोटर है। उनका बेटा भी हरियाणा में मतदाता है, यूपी में भी बीजेपी को मतदान करता है। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे हजारों लोग हैं, जिनका बीजेपी से संबंध है।

राहुल गांधी ने कहा कि मथुरा के सरपंच प्रह्लाद का नाम भी हरियाणा में कई जगह मतदाता सूची में है। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने दावा किया कि मकान नंबर जीरो उन लोगों के सामने दर्ज कर दिया जाता है, जिनके पास घर नहीं होते।

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भी चलाया गया, जिसमें घर विहीन लोगों के लिए वोटर लिस्ट में दर्ज पते को लेकर जानकारी दी जा रही थी। राहुल गांधी ने कहा कि हमने क्रॉस चेक किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने देश की जनता से खुलेआम झूठ बोला।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
05 Nov 2025, 12:36 PM

राहुल गांधी ने आंकड़ों के साथ बताया- कैसे हरियाणा चुनाव में धांधली हुई

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई गई। तस्वीर के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगहों पर वोटिंग का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले। राहुल गांधी ने कहा कि यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी। हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुई। उन्होंने कैटेगरी वाइज आंकड़े भी बताए और कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर मिले। हरियाणा में कुल मिलाकर दो करोड़ मतदाता हैं। 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फेक था। उन्होंने कहा यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी हार गई।

राहुल गांधी ने दावा किया कि एक ही बूथ पर 223 बार एक ही महिला का नाम मिला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि उस महिला ने कितनी बार मतदान किया। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सीसीटीवी फूटेज डिलीट कर दिया गया। सीसीटीवी फूटेज से यह खुलासा हो जाता कि उस बूथ पर क्या हुआ था। एक लड़की ने 10 जगह मतदान किया। फर्जी फोटो वाले एक लाख 24 हजार 177 मतदाता थे। वोटर लिस्ट में एक महिला ने नौ जगह वोटिंग की। राहुल गांधी ने कहा कि इसके पीछे मंशा साफ थी- बीजेपी की मदद करना। यह वोट चोरी जेन-जी को देखनी चाहिए।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

05 Nov 2025, 12:18 PM

बिहार चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम', बोले- 'हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुई'

बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हरियाणा चुनाव को लेकर कर रहे हैं। वह दावा कर रहे हैं कि कैसे चुनाव में धांधली हुई।

राहुल गांधी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो दिखाया, जिसमें सैनी कह रहे हैं कि हमने पहले से ही कहा था कि हमारे पास व्यवस्था है, हम चुनाव जीतेंगे। राहुल गांधी ने सवाल किया कि वह कैसी व्यवस्था है, जिसके बार में सैनी ने बात की।

राहुल गांधी ने कहा कि जब हर पोल में और हर जगह यह बात सामने आ रही थी कांग्रेस पार्टी हरियाणा चुनाव जीतने जा रही है। फिर आखिर हुआ क्या, बीजेपी ने आखिर चुनाव जीतने के लिए कौन सी व्यवस्था की। राहुल गांधी साक्ष्य रख रहे हैं और बता रहे हैं कि आखिर हरियाणा में बीजेपी ने कैसे चुनाव जीता।

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा चुनाव में 25 लाख की वोट चोरी की गई। इनमें 5,21,619 फर्जी मतदाता थे।

05 Nov 2025, 10:44 AM

मिर्जापुर: चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 6 की मौत

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोग की दर्दनाक मौत की खबर है। कालका हावड़ा ट्रेन से कटकर मौत हुई है। कार्तिक पूर्णिमा पर सोनभद्र से स्नान करने पहुंचे यात्री गलत दिशा में उतरने से ट्रेन की चपेट आने से हादसा हुआ है।


05 Nov 2025, 10:39 AM

बिहार में मतदान से ठीक पहले आज राहुल गांधी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस ने  लिखा- 'हाइड्रोजन बम आ रहा है...'

05 Nov 2025, 8:01 AM

अमेरिका: न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीते भारतीय मूल के जोहरान ममदानी

अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव का रिजल्ट आ गया है. इस चुनाव में भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने चुनाव जीत लिया है।


05 Nov 2025, 8:00 AM

दिल्ली- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आईटीओ के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में है।

05 Nov 2025, 7:56 AM

बिलासपुर रेल हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 11 की गई जान, 20 घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन (मेमू) व मालगाड़ी की भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है और 20 लोग घायल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia