बड़ी खबर LIVE: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी नेता और पीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले का ऐलान किया है। ट्रूडो ने मीडिया से कहा कि पार्टी के अपना अगला नेता चुन लेने पर मैं इस्तीफा दे दूंगा। कल रात मैंने पार्टीअध्यक्ष से प्रक्रिया शुरू करने को कहा।

उत्तराखंड में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ कोच ने किया दुष्कर्म
उत्तराखंड में एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ उसके कोच द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि राज्य में आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले आरोपी कोच भानुप्रकाश (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित लड़की के पिता द्वारा रविवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।
राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को हरिद्वार का दौरा किया और अनुबंध पर काम कर रहे आरोपी कोच को निलंबित कर दिया। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों के तहत आने वाले दिनों में रोशनाबाद में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शिविर आयोजित कर तैयारियां चल रही हैं।
खेल मंत्री ने हरिद्वार में संवाददाताओं से कहा कि कोच की अनुबंध पर की गई नियुक्ति रद्द कर दी गई है और उसके प्रमाण पत्र रद्द करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से सिफारिश की जा रही है। आर्य ने कहा, ‘‘उसने ऐसा अपराध किया है जो क्षमा योग्य नहीं है। इसके लिए कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।’’ थाना प्रभारी भंडारी ने बताया कि लड़की की चिकित्सा जांच कराई गई और आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (2) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा पांच के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का दावा- सीएम आतिशी की हो सकती है गिरफ्तारी, सिसोदिया के यहां सीबीआई डाल सकती है रेड
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "हम बहुत ईमानदार पार्टी हैं...वे (बीजेपी) हमेशा चुनाव से पहले हमारे नेताओं को गिरफ्तार करते हैं और हमें जानकारी है कि वे दिल्ली की सीएम आतिशी को भी गिरफ्तार करने जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी होने वाली है और अन्य आप नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। बीजेपी घबरा गई है और उन्हें अपनी हार दिखाई दे रही है।"
बीजापुर की घटना पर केंद्र और गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिएः संजय सिंह
बीजापुर में आईईडी विस्फोट में 8 जवानों और एक ड्राइवर की मौत पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह एक शर्मनाक घटना है। भारत सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं, जबकि वे दावा करते हैं कि उन्होंने आतंकवाद को खत्म कर दिया है। मैं इस विस्फोट में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं... हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। गृह मंत्रालय के अधीन एजेंसियों को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।"
जनसभा में भड़के अजित पवार, बोले- आपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे मालिक हैं
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक जनसभा में उस समय अपना आपा खो बैठे जब बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन सौंपे। गुस्साए अजित पवार ने लोगों से कहा कि वे सिर्फ इसलिए उनके ‘‘मालिक’’ नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने उन्हें वोट दिया है।
रविवार को बारामती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री पवार ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने उन्हें अपना नौकर बना लिया है। एनसीपी नेता ने कहा, ‘‘आपने मुझे वोट दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे मालिक हैं।’’
इस बीच, अजित पवार के कैबिनेट सहयोगी एवं महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बात पर जोर दिया कि लोग सबसे महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे ही नेताओं को सत्ता में लाते हैं।
देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार, मैं उस चुनाव में सर्वोत्तम विकल्प नहीं हो सकताः जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि मैं एक योद्धा हूँ। मेरे शरीर की हर हड्डी ने हमेशा मुझे लड़ने के लिए कहा है क्योंकि मुझे कनाडाई लोगों की बहुत परवाह है, मुझे इस देश की बहुत परवाह है और मैं हमेशा कनाडाई लोगों के सर्वोत्तम हित से प्रेरित रहूँगा। तथ्य यह है कि इसके माध्यम से काम करने के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, कनाडा के इतिहास में अल्पसंख्यक संसद के सबसे लंबे सत्र के बाद संसद महीनों तक पंगु रही है। इसीलिए आज सुबह, मैंने गवर्नर जनरल को सलाह दी कि हमें संसद के नए सत्र की आवश्यकता है। उन्होंने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब सदन 24 मार्च तक स्थगित रहेगा।
जस्टिन ट्रूडो ने आगे कहा कि छुट्टियों के दौरान, मुझे अपने परिवार के साथ हमारे भविष्य के बारे में सोचने और लंबी बातचीत करने का भी मौका मिला है। अपने करियर के दौरान, मैंने जो भी सफलताएँ व्यक्तिगत रूप से हासिल की हैं, वे उनके समर्थन, उनके प्रोत्साहन के कारण हैं। इसलिए, कल रात रात के खाने पर मैंने अपने बच्चों को उस निर्णय के बारे में बताया जिसे मैं आज आपके साथ साझा कर रहा हूँ। मैं पार्टी के नेता के रूप में, पार्टी द्वारा अपना अगला नेता चुनने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का इरादा रखता हूँ... कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से उस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कहा। यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है और यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि मुझे आंतरिक लड़ाइयां लड़नी होंगी, मैं उस चुनाव में सर्वोत्तम विकल्प नहीं हो सकता।"
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले का ऐलान किया है। ट्रूडो ने मीडिया से कहा कि पार्टी के अपना अगला नेता चुन लेने पर मैं इस्तीफा दे दूंगा। कल रात मैंने पार्टीअध्यक्ष से प्रक्रिया शुरू करने को कहा।
प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ में जवानों की शहादत पर जताया दुख, कहा- पूरा देश एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है
जवानों की शहादत में वृद्धि से सरकार की क्षमता को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद सोमवार को कहा कि जवानों की शहादत में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को कायम रखने की सरकार की क्षमता को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में हमारे कई जवानों और वाहन चालक के शहादत की ख़बर सुनकर बेहद दुख हुआ। शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। "
उन्होंने कहा, "इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। आतंक और हिंसा के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है।" राहुल गांधी ने कहा कि जवानों की शहादत में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को कायम रखने की सरकार की क्षमता को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "बीजापुर, छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में बड़ी संख्या में जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है।" उन्होंने कहा, "ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"
तमिलनाडु के राज्यपाल अभिभाषण पढ़े बिना सदन से बाहर निकले, मुख्यमंत्री ने साधा निशाना
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रमुक पर संविधान और राष्ट्रगान का ‘अनादर’ करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल आर एन रवि सोमवार को अपना पारंपरिक अभिभाषण दिए बिना ही विधानसभा से चले गए। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने विधानसभा में पारंपरिक अभिभाषण दिए बिना राज्यपाल रवि के चले जाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘बचकाना हरकत’ बताया और उन पर लगातार राज्य के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया।
सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राज्य गान (माता तमिल का आह्वान) और राज्य का ‘लगातार अपमान’ करने के लिए मंगलवार को रवि के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। मामले में राजभवन और सत्तारूढ़ दल के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। रवि ने कहा कि उन्होंने हमेशा राज्य गान ‘‘तमिल थाई वझथु’’ की गरिमा को बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि वह ‘‘हर समारोह में इसे पूरी निष्ठा के साथ गाते हैं।’’
असम के दिमा हसाओ में कोयला खदान में पानी घुसा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
असम के दिमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर जाने से कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना जिले के उमरांगसो के 3 किलो इलाके में स्थित असम कोयला खदान में हुई। खदान के कर्मियों के अनुसार, इसके अंदर लगभग 15 श्रमिक थे। हालांकि, अधिकारियों ने संख्या की पुष्टि नहीं की है।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उमरांगसो से परेशान करने वाली खबर है, जहां श्रमिक कोयला खदान में फंस गए हैं। सटीक संख्या और स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं है। जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। सभी की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।’’ उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना की मदद मांगी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी राहत और बचाव के प्रयास में सहायता के लिए घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।’’ दिमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक मयंक झा ने संवाददाताओं को बताया कि खदान में कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल से मुलाकात की
HMPV वायरस पर आया स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का बयान, बोले- चिंता करने की कोई बात नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में हुई थी और यह कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV सांस के ज़रिए हवा के ज़रिए फैलता है। यह हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में ज़्यादा फैलता है। चीन में HMPV के मामलों की हालिया रिपोर्ट के आधार पर, स्वास्थ्य मंत्रालय, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और जल्द ही अपनी रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा। ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के पास उपलब्ध श्वसन वायरस के लिए देश के डेटा की भी समीक्षा की गई है और भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल रोगजनकों में कोई उछाल नहीं देखा गया है। स्थिति की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई। देश की स्वास्थ्य प्रणालियाँ और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।"
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कोयला खदान में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए सेना से मदद मांगी
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि उमरंगशू से दुखद खबर आई है, जहां मजदूर कोयला खदान में फंसे हुए हैं। अभी तक सही संख्या और स्थिति अज्ञात है। डीसी, एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं...हमने चल रहे बचाव अभियान में सेना की सहायता मांगी है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।"
असम के दीमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान में बड़ा हादसा, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो इलाके में एक कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। दीमा हसाओ के एसपी मयंक कुमार झा ने बताया कि हम अभी सटीक संख्या नहीं बता सकते कि कितने लोग फंसे हैं। बचाव टीम पहुंच रही है।
MP के धार के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे को फेंकने की तैयारी तेज, भारी पुलिस तैनाती के साथ बैरिकेडिंग की गई
मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के अपशिष्ट निपटान स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग और तार की बाड़ लगाई गई है।
मुंबई के कोलाबा में एक जैसी नंबर प्लेट वाली दो कारें दिखीं, असली मालिक ने नकली नंबर प्लेट वाली गाड़ी को पकड़वाया
झारखंड में ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 56 लाख से अधिक महिलाओं को भेजे गए पैसे, कांग्रेस ने कहा- जो वादा किया, वो निभाया
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेला की उपेक्षा करने का आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना के गंगासागर में कहा कि केंद्र सरकार हजारों करोड़ रुपये देकर कुंभ मेले का समर्थन करती है, लेकिन वे गंगासागर की ओर देखते तक नहीं। गंगासागर के एक तरफ सुंदरवन है, एक तरफ जंगल है, एक तरफ समुद्र है, मंदिर हैं और श्रद्धालु हैं, यह बहुत अद्भुत है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली में कुल 3,08,942 मतदाता जुड़े और कुल 1,41,613 मतदाता हटाए गए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दावा
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 1,55,24,858 मतदाता पंजीकृत हैं (83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1261 थर्ड जेंडर) जो 29.10.2024 को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या (अर्थात 1,53,57,529) की तुलना में 1.09% वृद्धि दर्शाता है। चुनाव अधिकारी ने कहा कि प्रारूप प्रकाशन से लेकर अंतिम प्रकाशन तक कुल मतदाता संख्या 3,08,942 बढ़ी है और कुल मतदाता संख्या 1,41,613 हटाई गई है, इस प्रकार इस अवधि में मतदाताओं की शुद्ध संख्या 1,67,329 बढ़ी है।
आतिशी अपने खिलाफ की गई बीजेपी नेता बिधूड़ी की घटिया टिप्पणी पर रो पड़ीं
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान रो पड़ीं। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बिधूड़ी ने आतिशी के उपनाम पर रविवार को टिप्पणी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। बिधूड़ी की टिप्पणी का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा, ‘‘हमारी राजनीति इतनी कैसे गिर सकती है? उन्हें बताना चाहिए कि 10 साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने कालकाजी के लिए क्या काम किया है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें (बिधूड़़ी) अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिता को गाली देकर।
बिधूड़ी ने रोहिणी में बीजेपी की ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा था कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना’ से बदलकर ‘सिंह’ कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बाद में इस रैली को संबोधित किया था। कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम (‘मार्लेना’) हटा दिया था।
बिधूड़ी ने आरोप लगाया था, ‘‘वह मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, (और अब) मार्लेना ने पिता बदल लिया। पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं। यह उनका चरित्र है।’’
बीजेपी अल्पसंख्यक विंग के राष्ट्रीय प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार रखने की मांग की, पीएम को लिखा पत्र
दिल्ली युवा कांग्रेस ने बिधूड़ी के खिलाफ प्रदर्शन किया, आवास के गेट पर लिखा ‘महिला विरोधी’
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में IED विस्फोट हुआ
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट हुआ है। कई जवानों के घायल होने की आशंका है।
कर्नाटक में एचएमपीवी के दो मामलों की पुष्टि : सरकार
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामलों की पुष्टि की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि तीन महीने की बच्ची को ‘ब्रोंकोन्यूमोनिया’ की शिकायत थी और उसे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला था। उसे पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
‘ब्रोन्कोन्यूमोनिया’ से पीड़ित आठ महीने के एक शिशु को तीन जनवरी को बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद जांच में उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला। बताया जाता है कि शिशु के स्वास्थ्य में अब सुधार है।
दिल्ली में हुए गैंगवार को लेकर आम आदमी पार्टी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
दिल्ली में अपराध को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर बनी हुई है। कोई भी घटना होती है तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पार्टी के तमाम नेता बीजेपी और केंद्र सरकार को इसके लिए दोषी बताने लगते हैं। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि एक ही जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है, वह भी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की, जो वह ठीक से नहीं निभा पा रही है।
दिल्ली के संगम विहार में रविवार की रात हुए गैंगवार को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अमित शाह जी, कृपया इसे रोकिए। आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया। कुछ तो कीजिए? प्रधानमंत्री जी, अगर अमित शाह से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृह मंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके।
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "...वे(रमेश बिधूड़ी) इतना निम्न चले गए हैं कि चुनाव शुरू भी नहीं हुए हैं
कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "...वे(रमेश बिधूड़ी) इतना निम्न चले गए हैं कि चुनाव शुरू भी नहीं हुए हैं, वह अभी उम्मीदवार बने हैं और वह अपनी पहली 2 जनसभाओं में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस तरह की निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल उन्होंने पहले प्रियंका गांधी और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ किया, मुझे नहीं लगता कि कालकाजी के लोग ऐसे उम्मीदवार को कभी स्वीकार करेंगे..."
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के मद्देनजर प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
बेंगलुरु: सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में एक किराए के घर में एक परिवार के 4 सदस्य मृत पाए गए
बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में आरएमवी स्टेज 2 के एक किराए के घर में एक परिवार के 4 सदस्य मृत पाए गए। मृतकों में 5 और 2 साल के बच्चे शामिल हैं। सभी इलाहाबाद के मूल निवासी हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है
सवाल बीजेपी से है कि वे एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाते हैं जो पहले भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुका है: संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "रमेश बिधूड़ी पहले भी ये बातें कहते रहे हैं, ये हैरान करने वाला है और सवाल बीजेपी से है कि वे एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाते हैं जो पहले भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुका है, जिसकी भाषा पर कोई संयम नहीं है। उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया। मैं आशा करूंगा कि बीजेपी कुछ कार्रवाई करेगी... मैं आम आदमी पार्टी को बताना चाहता हूं कि 10-12 साल पहले वे सभी नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां करते थे, चाहे वह शीला दीक्षित हों या दूसरे बड़े नेता। वे सारी मर्यादाएं तोड़कर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते थे। आज बीजेपी उन पर उसी तरह की संस्कृति थोप रही है। आम आदमी पार्टी को याद रखना चाहिए कि जब आप ऐसी चीजें करते हैं जो राजनीतिक, सार्वजनिक व्यवहार को गिराती हैं, तो उसके दूरगामी परिणाम होते हैं।"
महाराष्ट्र के पालघर में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने एक आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भूकंप तड़के चार बजकर 35 मिनट पर डहाणू तालुका में आया।
उन्होंने बताया कि तालुका के बोर्डी, दापचरी और तलासरी इलाकों के लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए।
भारत में HMPV का पहला केस बेंगलुरु में मिला, चीन में बरपा रहा कहर
चीन का HMPV वायरस भारत पहुंच गया है, इसका पहला केस बेंगलुरु में दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक आठ महीने की बच्ची इससे संक्रमित हुई है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 मार्केट इलाके में एक इमारत ढह गई।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज शहर में कोहरे की पतली परत छाई हुई है
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज शहर में कोहरे की पतली परत छाई हुई है। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है। प्रयागराज 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ 2025 की मेजबानी करेगा।
बिहार में शीतलहर का प्रकोप, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, 8वीं तक के सभी स्कूल बंद
पूरा बिहार अब हाड़ कंपाने वाली ठंड झेल रहा है। कोहरे की मोटी चादर कई जिलों में सोमवार की सुबह से बिछी दिख रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है। पटना समेत लगभग पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है। अगले दो दिनों तक यही स्थिति रह सकती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia