बड़ी खबर LIVE: जगुआर के बाद अब वायुसेना का AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बागडोगरा में हुआ क्रैश

पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक और विमान क्रैश हो गया। बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के सभी क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

07 Mar 2025, 10:12 PM

जगुआर के बाद अब वायुसेना का AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बागडोगरा में हुआ क्रैश

पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक और विमान क्रैश हो गया। बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के सभी क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है।

07 Mar 2025, 9:33 PM

गुजरात: राहुल गांधी ने आज अहमदाबाद में पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों से मुलाकात की

गुजरात: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज अहमदाबाद में पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों से मुलाकात की।

07 Mar 2025, 9:21 PM

अंबाला एयरबेस के अधिकारी, हरियाणा पुलिस और अन्य सैन्यकर्मी उस स्थान पर मौजूद हैं

अंबाला एयरबेस के अधिकारी, हरियाणा पुलिस और अन्य सैन्यकर्मी उस स्थान पर मौजूद हैं, जहां भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


07 Mar 2025, 7:31 PM

प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल और नीतीश कुमार की सरकार को 20 साल हो गए लेकिन आज तक उन्होंने दिव्यांगो से न कोई संवाद किया: तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने 'दिव्यांग अधिकार सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा, "... प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल और नीतीश कुमार की सरकार को 20 साल हो गए लेकिन आज तक उन्होंने दिव्यांगो से न कोई संवाद किया और न ही उनकी समस्याओं को दूर किया है। आपका संगठन लगातार मांग करता रहा है लेकिन सरकार ने उस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई..."

07 Mar 2025, 6:05 PM

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की।


07 Mar 2025, 5:31 PM

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हरियाणा के पंचकूला में हुआ हादसा

भारतीय वायुसेना के अधिकारी  ने बाताया कि भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान आज हरियाणा के पंचकूला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट विमान से बाहर निकल गया। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

07 Mar 2025, 5:10 PM

नीतीश कुमार गिरती सेहत साबित कर चुकी है कि वे अब बिहार चलाने के योग्य नहीं हैं: तेजस्वी यादव

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं...उनकी(नीतीश कुमार) गिरती सेहत साबित कर चुकी है कि वे अब बिहार चलाने के योग्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है। उन्होंने राबड़ी देवी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह अच्छी नहीं है..."


07 Mar 2025, 4:23 PM

आतिशी ने BJP को घेरा, कहा- फ्री बिजली, फ्री बस यात्रा, फ्री पानी सब बंद कर देंगे

आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि बीजेपी जीत गई तो मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, फ्री बिजली-पानी-बस यात्रा सब बंद हो जायेंगे। मोदी जी ने दावा किया कि कुछ बंद नहीं होगा। आज अरविंद केजरीवाल जी की बात सच निकल आई। बीजेपी सरकार मोहल्ला क्लिनिक बंद करने जा रही है। यह तो शुरुआत है। जल्द फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा, फ्री शिक्षा - सब बंद होगा… देखते जाइए…

07 Mar 2025, 4:07 PM

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 40 लाख रुपए के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 40 लाख रुपए के इनामी 11 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सात महिला भी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर पुलिस, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के प्रयासों से जिले में 11 नक्सलियों सन्नू उर्फ मंगेश (38), संतु उर्फ बदरू वड़दा (35), जनिला उर्फ जलको कोर्राम (36), सुक्की मंडावी (25), शांति कोवाची (20), मासे उर्फ क्रांति (20), सरिता उसेण्डी (19), मंगती (25), देवा राम उर्फ कारू वड़दा (21), रतन उर्फ मुकेश पुनेम (21), और कला उर्फ सुखमती (20) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।


07 Mar 2025, 4:00 PM

कर्नाटक में मल्टीप्लेक्स सहित सिनेमाघरों में फिल्म टिकट का अधिकतम मूल्य 200 रुपये होगा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को घोषणा की कि मल्टीप्लेक्स सहित राज्य के सभी सिनेमाघरों में फिल्म के टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपये सीमित की जाएगी।सिद्धरमैया ने अपने ऐतिहासिक 16वें बजट में यह भी घोषणा की कि कर्नाटक कन्नड़ फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बनाएगा।

07 Mar 2025, 3:46 PM

परिसीमन मुद्दे पर जयराम रमेश बोले- किसी भी राज्य को दंडित नहीं किया जाना चाहिए

भाषा नीति और परिसीमन मुद्दे पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "परिवार नियोजन में सफलता के लिए किसी भी राज्य को दंडित नहीं किया जाना चाहिए। मेरा मतलब है, केरल और तमिलनाडु - दक्षिण भारतीय राज्य भारत में परिवार नियोजन में सफलता पाने वाले पहले राज्य थे। पहली सफलता केरल को मिली थी। यह 1988 में प्रजनन क्षमता के प्रतिस्थापन स्तर पर पहुंच गया। तमिलनाडु 1993 में इस स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद, हमारे पास अविभाजित आंध्र था, हमारे पास कर्नाटक था, और फिर, निश्चित रूप से, अन्य राज्यों ने इसका अनुसरण किया। जिन राज्यों ने परिवार नियोजन को गंभीरता से नहीं लिया है, उन्हें सीटों में वृद्धि के मामले में अनुपातहीन रूप से पुरस्कृत नहीं किया जाना चाहिए। भाषाई साम्राज्यवाद भी स्वीकार्य नहीं है। हर किसी को अपनी मातृभाषा में सीखने का अधिकार है। किसी पर भी कोई भाषा जबरन नहीं थोपी जानी चाहिए। हर राज्य में भाषाई अल्पसंख्यक हैं। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। और निश्चित रूप से, संविधान की अनुसूची 8 में 22 आधिकारिक भाषाएँ हैं, लेकिन बहुत सारी भाषाएँ हैं। भारत एक बहुभाषी देश है। हमारी एकता हमारी विविधता से आती है।"


07 Mar 2025, 3:42 PM

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी गैंगस्टर एक्ट मामले में विधायक अब्बास अंसारी को शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत एक मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अंसारी को लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर रहना होगा, अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने के लिए जिला प्रशासन और ट्रायल कोर्ट से पूर्व अनुमति लेनी होगी।

इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अंसारी ट्रायल कोर्ट की अनुमति के बिना उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ सकते। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि अंसारी को कोर्ट के समक्ष चल रहे मामलों के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देना चाहिए। हालांकि, कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इन मामलों में खुद का बचाव करने के अंसारी के अधिकार पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि जब भी आवश्यकता हो अंसारी को ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश होना होगा। शीर्ष अदालत ने मामले को छह सप्ताह बाद सूचीबद्ध किया है और निर्देश दिया है कि अंसारी के साथ यूपी पुलिस के व्यवहार पर एक स्थिति रिपोर्ट दायर की जाए।

07 Mar 2025, 3:40 PM

वक्फ विधेयक का पुरजोर विरोध करेंगे, ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों को साथ लेंगे: रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से कुछ दिनों पहले शुक्रवार को कहा कि यदि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक लाती है तो उनकी पार्टी सभी लोकतांत्रिक माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए इसका पुरजोर विरोध करेगी क्योंकि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में ‘‘बुलडोजर चलाया गया और तानाशाही हुई।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वक्फ विधेयक को लेकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों को इस मुद्दे पर एकजुट करने के लिए उनके साथ व्यापक विचार-विमर्श करेगी तथा आने वाले दिनों में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी दलों के नेताओं से खुद बात करेंगे। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आगामी 10 मार्च से चार अप्रैल तक प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि सरकार इस दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर सकती है।


07 Mar 2025, 3:39 PM

जम्मू कश्मीर विधानसभा में 1.12 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.12 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें कल्याण और विकास पर खास जोर दिया गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त विभाग का भी दायित्व संभाल रहे अब्दुल्ला ने विधानसभा में शून्य घाटे का यह बजट पेश किया। जम्मू कश्मीर के 2019 में केंद्रशासित प्रदेश के रूप में तब्दील किए जाने के बाद पहली बार बजट पेश किए जाने का विधानसभा सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

07 Mar 2025, 3:10 PM

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, कई निर्णय लिए गए

आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:

● पिछले त्यौहारी सीजन और महाकुंभ के अनुभवों के आधार पर देशभर के 60 स्टेशनों के बाहर स्थायी प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे, जहां समय-समय पर भारी भीड़ रहती है। नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गए हैं। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने पर ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी। इससे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी।

● 60 स्टेशनों पर पूर्ण प्रवेश नियंत्रण शुरू किया जाएगा। केवल कन्फर्म रिजर्व टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी और सभी अनधिकृत प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया जाएगा।

● 12 मीटर चौड़े (40 फीट) और 6 मीटर चौड़े (20 फीट) मानक एफओबी के दो नए डिजाइन विकसित किए गए हैं। रैंप वाले ये चौड़े एफओबी महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में बहुत प्रभावी रहे। ये नए मानक-चौड़े एफओबी सभी स्टेशनों पर लगाए जाएंगे।

● महाकुंभ के दौरान कैमरों ने भीड़ प्रबंधन में बड़ी मदद की। सभी स्टेशनों और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे।

● बड़े स्टेशनों पर वॉर रूम बनाए जाएंगे। भीड़भाड़ की स्थिति में सभी विभागों के अधिकारी वॉर रूम में काम करेंगे।

● सभी बड़े स्टेशनों पर स्टेशन निदेशक के तौर पर एक वरिष्ठ अधिकारी होगा। स्टेशन निदेशक को वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जाएगा, ताकि वह स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए मौके पर ही फैसले ले सके। स्टेशन निदेशक को स्टेशन की क्षमता और उपलब्ध ट्रेनों के हिसाब से टिकटों की बिक्री को नियंत्रित करने का अधिकार भी दिया जाएगा।


07 Mar 2025, 3:06 PM

बिहार के मुख्यमंत्री 'बेहोश' हैं, वे यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि उनके पास कौन-कौन से विभाग हैंः तेजस्वी

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार महिला रसोईया संघ, बिहार होमगार्ड वाहिनी और बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा, "हम सदन में आपके मुद्दे उठाएंगे। मुख्यमंत्री 'बेहोश' हैं, वे यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि उनके पास कौन-कौन से विभाग हैं। जब तक यह सरकार नहीं बदलेगी, तब तक आपको अपने वैध अधिकार नहीं मिलेंगे।

07 Mar 2025, 3:04 PM

कर्नाटक में सरकारी स्कूलों में सप्ताह में छह दिन मिलेंगे अंडे और केले: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को स्कूल प्रशासन द्वारा सप्ताह में छह दिन मध्याह्न भोजन में अंडे दिए जाने से उपस्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने का हवाला देते हुए घोषणा की कि उनकी सरकार आगामी वर्ष में भी 1,500 करोड़ रुपये का निवेश जारी रखेगी। विधानसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘53 लाख स्कूली बच्चों में कुपोषण को कम करने के लिए उन्हें सप्ताह में दो दिन अंडे/केले दिए जा रहे थे, जिसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से 1,500 करोड़ रुपये की लागत से बढ़ाकर सप्ताह में छह दिन कर दिया गया है। यह कार्यक्रम 2025-26 में भी जारी रहेगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि गर्म दूध में मिलाकर रागी स्वास्थ्य पाउडर अब तक स्कूली बच्चों को सप्ताह में तीन दिन वितरित किया जाता था, जिसे सप्ताह में पांच दिन दिया जाएगा और इसकी कुल लागत 100 करोड़ रुपये होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना लागत का 25 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, जबकि शेष राशि श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट द्वारा वहन की जाएगी। सिद्धारमैया ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत राज्य के 16,347 स्कूलों में रसोई के नये बर्तन उपलब्ध कराने और रसोई को आधुनिक बनाने के लिए 46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


07 Mar 2025, 2:35 PM

लखनऊ और बरेली के मौलानाओं की अपील, होली के दिन जुमे की नमाज का समय बदला जाए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया’ के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी मस्जिद कमेटियों से रमजान के दूसरे जुमे की नमाज का वक्त बढ़ाकर दो बजे करने की अपील की है। आगामी 14 मार्च को होली और रमजान महीने दूसरा जुमा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौलाना ने यहां ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:45 बजे से बढ़ा कर दोपहर दो बजे करने की घोषणा की। बरेली में ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रदेश की मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि होली वाले दिन जुमे की नमाज़ का वक्त 2:30 बजे रखा जाए।

लखनऊ में फरंगी महली ने जुमे की नमाज का परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘‘जुमे की नमाज मुसलमानों की अहम जमात है। दोपहर करीब एक बजे तक होली खेली जाती है। जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:30 से एक बजे के बीच होती है, वहां पर नमाज का वक्त दोपहर दो बजे का कर लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमान जुमे की नमाज पढ़ने दूर की मस्जिद में न जाएं। अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें।’’ फरंगी महली ने उम्मीद जताई कि इस पहल से हमारी गंगा जमुनी सभ्यता, राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा को बढ़ावा हासिल होगा।

07 Mar 2025, 2:34 PM

मायावती ने मदरसों को सील करने पर उत्तराखंड सरकार की आलोचना की

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार की देहरादून में मदरसों को सील करने की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की और इसे ‘द्वेषपूर्ण’ तथा ‘गैर-धर्मनिरपेक्ष कदम’ करार देते हुए सरकार से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले फैसलों से बचने की अपील की।

उनकी यह टिप्पणी देहरादून जिले में 15 मदरसों को सील किये जाने के बाद आई है। जिला प्रशासन ने उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद से पंजीकरण के बिना चल रहे मदरसों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाईयों से जरूर बचे।’’


07 Mar 2025, 2:33 PM

यूनियन कार्बाइड के कचरे पर ‘गुमराह’ कर रहा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हाईकोर्ट जाएंगे: संगठन

मध्य प्रदेश के पीथमपुर के एक संगठन ने शुक्रवार को कहा कि वह इस औद्योगिक क्षेत्र के एक निपटान संयंत्र में भोपाल के यूनियन कार्बाइड कारखाने के कचरे को जलाने के आठ दिन से चल रहे परीक्षण पर रोक लगाने की गुहार के साथ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा। कचरे को जलाने के परीक्षण का दूसरा दौर जारी रहने के बीच संगठन का दावा है कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस प्रक्रिया के अधूरे आंकड़े पेश करके जनता को गुमराह कर रहा है।

भोपाल में बंद पड़े यूनियन कार्बाइड कारखाने के 337 टन कचरे के निपटान की योजना के तहत इसे सूबे की राजधानी से करीब 250 किलोमीटर दूर पीथमपुर में एक निजी कम्पनी के संचालित अपशिष्ट निपटान संयंत्र में दो जनवरी को पहुंचाया गया था। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक, इस कचरे के निपटान का परीक्षण सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए तीन दौर में किया जाना है और अदालत के सामने तीनों परीक्षणों की रिपोर्ट 27 मार्च को पेश की जानी है। परीक्षण के हर दौर में 10 टन कचरे का निपटान किया जाना है।

पीथमपुर बचाव समिति के प्रमुख हेमंत कुमार हिरोले ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पीथमपुर के अपशिष्ट निपटान संयंत्र में यूनियन कार्बाइड के कचरे के जारी परीक्षण की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रहा है। बोर्ड जनता को गुमराह कर रहा है। उसने इस बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है कि कचरे को जलाने के बाद बची राख और अन्य अवशेषों की क्या स्थिति है?’’

उन्होंने कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस कथित रवैये के खिलाफ उनका संगठन जल्द ही उच्च न्यायालय में तथ्यों के साथ याचिका दायर करेगा जिसमें पीथमपुर के संयंत्र में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान का परीक्षण रुकवाने की गुहार की जाएगी। हिरोले ने यह दावा भी किया कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने का परीक्षण शुरू होने के बाद स्थानीय लोग आंखों में जलन, गले में दर्द और मुंह सूखने की शिकायत कर रहे हैं।

उधर, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार कह रहा है कि इस परीक्षण के दौरान सभी उत्सर्जन मानक सीमा के भीतर बने हुए हैं।

07 Mar 2025, 2:05 PM

मुंबई के सहारा होटल में 41 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी के कथित उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली


07 Mar 2025, 2:02 PM

श्रीनगर में तीन महीने की शीतकालीन छुट्टियों के बाद आज स्कूल फिर से खुल गए

07 Mar 2025, 2:01 PM

ED ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में PMLA के प्रावधानों के तहत WTC ग्रुप के प्रमोटर आशीष भल्ला को गिरफ्तार किया


07 Mar 2025, 1:12 PM

अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी, गुजरात कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में भाग लिया

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद के दौरे पर हैं। राहुल गांधी गुजरात कांग्रेस मुख्यालय राजीव गांधी भवन में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की और उसके बाद गुजरात कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में भाग लिया।

07 Mar 2025, 1:07 PM

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया गुवाहाटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए


07 Mar 2025, 1:06 PM

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में लौह अयस्क खदान में प्रेशर बम विस्फोट, एक मजदूर की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लौह अयस्क की खदान में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य मजदूर घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राजधानी रायपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में सुबह 10 बज कर करीब 45 मिनट पर हुई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे तभी दो मजदूर दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग अनजाने में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की जद में आ गए, जिससे बम में विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दोनों घायल मजदूरों को तत्काल छोटेडोंगर गांव के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नारायणपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। रास्ते में बघेल ने दम तोड़ दिया।

07 Mar 2025, 12:28 PM

युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका और यूक्रेन अगले हफ्ते सऊदी अरब में करेंगे बातचीत: ज़लेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता अगले सप्ताह सऊदी अरब में होगी। जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सोमवार को सऊदी अरब जाएंगे और उनकी टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए वहीं रुकेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शहजादे से मिलने के लिए सऊदी अरब जाने वाला हूं। उसके बाद मेरी टीम अमेरिकी भागीदारों के साथ काम करने के लिए सऊदी अरब में रहेगी। यूक्रेन शांति में सबसे अधिक रुचि रखता है।’’


07 Mar 2025, 12:13 PM

RJD विधायकों ने पटना में विधानसभा के बाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

07 Mar 2025, 12:12 PM

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय में गुजरात कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की


07 Mar 2025, 11:51 AM

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की आमदई खदान में प्रेशर IED विस्फोट में दो मजदूर घायल, अस्पताल में इलाज जारी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की आमदई खदान में प्रेशर आईईडी विस्फोट में दो मजदूर घायल हो गए। दोनों को नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत स्थिर है।

07 Mar 2025, 11:45 AM

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सरकार को घेरा

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने ओडिशा विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। बीजू पटनायक की प्रतिमा तोड़े जाने के मुद्दे पर बीजद सदस्यों ने भी सदन में विरोध प्रदर्शन किया।


07 Mar 2025, 11:43 AM

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में पहला बजट पेश किया

07 Mar 2025, 11:41 AM

नालंदा में महिला की हत्या सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी विधायकों ने बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया


07 Mar 2025, 11:36 AM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे

07 Mar 2025, 11:32 AM

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक IFS अधिकारी ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


07 Mar 2025, 10:52 AM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधान सौध में राज्य का बजट पेश किया, सामाजिक न्याय पर जोर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधान सौध में राज्य का बजट पेश किया। बजट में सीएम सिद्दारमैय्या ने  सामाजिक न्याय पर जोर देते हुए मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, जैन समेत अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिए कई योजनाओंं की घोषणा की है।

07 Mar 2025, 10:35 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला, थोड़ी देर में पेश करेंगे बजट


07 Mar 2025, 10:32 AM

भारी बिकवाली से वॉल स्ट्रीट में गिरावट, नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर से 10 प्रतिशत नीचे आया

वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को बिकवाली और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क और अर्थव्यवस्था के बारे में लाई गई अनिश्चितता के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले दिनों मामूली सुधार के बाद हाल के हफ्तों में इसमें आई तेज गिरावट कुछ हद तक कम हो गई थी। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 427 अंक या एक प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट में 2.6 प्रतिशत टूटा। यह दिसंबर में बनाए गए अपने उच्चतम रिकॉर्ड से 10 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया।

राष्ट्रपति ट्रंप के बृहस्पतिवार को मेक्सिको और कनाडा से आयातित कई वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क से एक महीने की छूट देने की पेशकश के बावजूद शेयरों में गिरावट आई। हालांकि, इससे पहले उन्होंने विशेष रूप से वाहन विनिर्माताओं के लिए एक महीने की छूट देने की घोषणा की थी, तब शेयर बाजार में उछाल आई थी। सभी कदमों से यह उम्मीद बनी हुई है कि ट्रंप शुल्क को स्थायी नीति के बजाय वार्ता के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और अंत में वे सबसे खराब व्यापार युद्ध से बच सकते हैं, जो अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाएगा और मुद्रास्फीति को बढ़ाएगा।

लेकिन ट्रंप अभी भी दो अप्रैल से लागू होने वाले अन्य शुल्क को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। ...और शुल्क पर खींचतान अनिश्चितता को और बढ़ा रही है। सोमवार को ही ट्रंप ने कहा था कि मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क कम करने के लिए बातचीत के लिए ‘कोई जगह नहीं’ बची है। इन दोनों देशों पर ट्रंप का शुल्क आदेश मंगलवार से प्रभावी हो गया है।

07 Mar 2025, 10:26 AM

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया बजट पेश करने के लिए बजट दस्तावेज लेकर विधानसभा पहुंचे


07 Mar 2025, 10:25 AM

आज अहमदाबाद दौरे पर पहुचेंगे राहुल गांधी, गुजरात कांग्रेस कार्यालय में स्वागत की तैयारियां जारी

07 Mar 2025, 10:09 AM

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 137.22 अंक गिरकर 74,202.87 पर, निफ्टी 28 अंक गिरकर 22,516.70 पर पहुंचा


07 Mar 2025, 10:06 AM

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे गिरकर 87.18 पर आया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरकर 87.18 पर आ गया। व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने से दुनियाभर में सुस्त धारणा बनी रही। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा सूचकांक में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय मुद्रा को तेज गिरावट से बचने में मदद मिली।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.13 पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 87.18 पर आ गया, जो पिछले बंद स्तर से छह पैसे की गिरावट दर्शाता है।तीन दिन की तेजी पर विराम लगाते हुए रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे गिरकर 87.12 पर बंद हुआ। पिछले तीन लगातार सत्रों में इसमें 31 पैसे की तेजी आई थी।

07 Mar 2025, 10:06 AM

बीजेपी सांसदों ने खुद बदल डाला अपने 'आवास का पता', तुगलक लेन की जगह लिखवाया स्वामी विवेकानंद मार्ग

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब कई मार्गों या चौराहों के नामों को बदलने की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और वाइस एडमिरल किरण देशमुख ने अपने आवास के बाहर लगे नेम प्लेट पर तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है। वैसे, नेम प्लेट में अभी भी छोटे अक्षरों में तुगलक लेन लिखा है। नाम बदलने की यह घोषणा सरकार की तरफ से नहीं की गई है। सांसद अपनी मर्जी से आवास के बाहर लगे नेम प्लेट पर तुगलक लेन की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवा रहे हैं।


07 Mar 2025, 9:15 AM

नीतीश कुमार के बेटे पर जेडीयू जो भी फैसला लेगा, BJP उसका समर्थन करेगी: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

07 Mar 2025, 8:56 AM

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से तहव्वुर राणा को झटका, भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। यूएस सुप्रीम कोर्ट ने भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली राणा की याचिका खारिज कर दी है।


07 Mar 2025, 8:56 AM

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने आवास पर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की

07 Mar 2025, 8:53 AM

सीरियाई सेना पर असद समर्थकों ने घात लगाकर हमला किया, 13 पुलिस अधिकारियों की मौत

सीरिया के जबलेह शहर में बंदूकधारियों ने बृहस्पतिवार को सीरियाई पुलिस गश्त दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हमला ऐसे समय में हुआ है जब सीरिया के जबलेह क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के लोगों और इस्लामी संगठनों के बीच तनाव तेज है। दिसंबर की शुरुआत में इस्लामवादी हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही समूहों ने असद शासन का तख्तापलट कर दिया था।

ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि लताकिया शहर के पास जबलेह शहर में घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए। निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि पुलिस बल पर अलावी समुदाय के लोगों ने घात लगा कर हमला किया। अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘‘शासन के पतन के बाद से ये सबसे अधिक हिंसक झड़प हैं।’’


07 Mar 2025, 8:49 AM

श्रीलंकाई नौसेना ने पंबन क्षेत्र से 14 मछुआरों को गिरफ्तार किया, जांच के लिए मन्नार नौसैनिक अड्डे पर ले गई

07 Mar 2025, 8:19 AM

CISF तमिलनाडु के रानीपेट के अरक्कोणम में अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है, गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे


07 Mar 2025, 8:17 AM

निजी चंद्र लैंडर चांद पर उतरा, लेकिन स्थिति का पता नहीं

निजी स्वामित्व वाला एक चंद्र ‘लैंडर’ बृहस्पतिवार को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के निकट उतरा, लेकिन कुछ मिनट बीत जाने के बाद उड़ान नियंत्रक (फ्लाइट कंट्रोलर) इसकी स्थिति या इस बात की भी पुष्टि नहीं कर सके कि यह सीधा खड़ा है या नहीं। पिछली बार जब ‘इंट्यूटिव मशीन्स’ नामक इस कंपनी ने एक वर्ष पहले चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान उतारा था, तो वह तिरछा होकर गिर गया था।

कंपनी का सबसे नया ‘एथेना लैंडर’ योजना के अनुसार चंद्रमा की कक्षा से बाहर निकल गया। उसमें एक ‘आइस ड्रिल’, एक ड्रोन और दो रोवर लगे हैं। एक घंटे तक ऐसा लगा कि यह ‘लैंडर’ अच्छी तरह उतर रहा है लेकिन ‘मिशन कंट्रोल’ को उसके उतरने की पुष्टि करने में थोड़ा समय लगा। मिशन निदेशक और सह-संस्थापक टिम क्रेन ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि हम सतह पर पहुंच गये हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मूल्यांकन करने का काम कर रहे हैं कि सतह पर हमारा अभिविन्यास (झुकाव/कोण) वास्तव में क्या है।’’

अधिकारियों ने बताया कि ‘एथेना’ नियंत्रकों (कंट्रोलर) से संपर्क कर रहा था और सौर ऊर्जा पैदा कर रहा था, लेकिन ‘लैंडिंग’ के 20 मिनट बाद भी क्रेन यह पुष्टि करने में असमर्थ थे कि लैंडर के साथ सब कुछ ठीक है या नहीं। नासा और इंट्यूटिव मशीन्स ने इस लैंडिंग का सीधा प्रसारण अचानक समाप्त करते हुए कहा कि बाद में वे और जानकारियां साझा करेंगे।

07 Mar 2025, 8:14 AM

कर्नाटक विधानसभा ने बैंगलोर पैलेस (अधिग्रहण और हस्तांतरण) विधेयक 2025 पारित किया


07 Mar 2025, 8:01 AM

एलन मस्क के SpaceX मिशन को बड़ा झटका! लॉन्च होन के कुछ ही देर बाद आसमान में फटा स्टारशिप रॉकेट

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को गुरुवार को अपने रॉकेट स्टारशिप की आठवीं परीक्षण उड़ान के दौरान एक बार फिर झटका लगा। लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया। इसके कारण इंजन बंद हो गएऔर फिर स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में अंतरिक्ष यान का आग के गोले जैसा मलबा दिखाई दिया। हालांकि, कंपनी ने इस मिशन को पूरी तरह असफल नहीं बताया है। कंपनी का कहना है कि इस लॉन्चिंग के दौरान सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक काम किया और स्पेसएक्स को महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia