बड़ी खबर LIVE: इसराइल पर हमास के रॉकेट हमले में 40 की मौत, 740 घायल, इज़राइली न्यूज चैनल का दावा

इज़राइली न्यूज चैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास के हमले में 40 इजराइलियों की मौत हुई है, जबकि 740 घायल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

07 Oct 2023, 10:48 PM

नेपाल इजराइल के साथ खड़ा है, कहा - हमास के हमले में हमारे 9 नागरिक घायल हो गए

नेपाल ने इजरायल को अपना समर्थन बढ़ाया है, जिस पर शनिवार को हमास का घातक हमला हुआ है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमले में उसके कम से कम नौ नागरिक घायल हो गए।

मंत्रालय ने कहा, "नेपाल सरकार आज इजराइल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है, जिसमें बहुमूल्य मानव जीवन की हानि हुई और कई लोग घायल हुए... इस महत्वपूर्ण समय में हम इजराइल सरकार के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हैं।"

इसमें कहा गया है, "नेपाल सरकार इजराइल के लोगों और सरकार के साथ-साथ इस क्रूर हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और गहरी सहानुभूति व्यक्त करती है... हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

07 Oct 2023, 10:19 PM

स्थानों/संस्थानों के नाम न बदलें, टकराव हो सकती है : मणिपुर सरकार

मणिपुर सरकार ने विभिन्न संगठनों और आम जनता से कहा है कि वे जिलों, उप-मंडलों, स्थानों, संस्थानों के नाम न बदलें, क्‍योंकि इससे समुदायों के बीच टकराव पैदा हो सकती है और यदि कोई संगठन या व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

07 Oct 2023, 9:59 PM

जाति जनगणना कांग्रेस के प्राथमिक एजेंडों में से एक: सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में जाति जनगणना पर भी चर्चा हुई क्योंकि ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के लिए न्याय सुनिश्चित करना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।


07 Oct 2023, 9:52 PM

बिहार के मर्चा धान को मिला जीआई टैग, किसानों की आय बढ़ने की उम्मीद

बिहार के एक और उत्पाद को अब अंतराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिलेगी। बिहार के पश्चिम चंपारण के उत्पाद मर्चा धान को शनिवार को केंद्र सरकार ने जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग दे दिया है। जीआई टैग मिलने से यहां के किसानों को अब काफी लाभ मिलने को संभावना है।

07 Oct 2023, 9:43 PM

हमास आतंकवादियों के हमलों में लगभग 100 इजरायली मारे गए और 900 से अधिक घायल हुए: इजरायली विदेश मंत्रालय


07 Oct 2023, 9:18 PM

दिल्ली: एथलीटों द्वारा किया गया काम काबिले तारीफ, एशियन गेम्स 2023 में भारत के प्रदर्शन पर भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह

07 Oct 2023, 8:27 PM

दिल्ली पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ किया, 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने चार करेंसी तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया की आरोपियों के पास से 18.5 लाख रुपये के नकली भारतीय नोट और 46 लाख से अधिक की नेपाल की करेंसी बरामद की गई।


07 Oct 2023, 8:26 PM

आईआईटी-दिल्ली के वॉशरूम में बनाया छात्राओं का वीडियो, एक गिरफ्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की छात्राओं ने शुक्रवार को आईआईटी दिल्ली के रेंडेज़वस फेस्ट के दौरान कपड़े बदलते समय कथित तौर उनका वीडियो बनाये जाने के बाद विरोध दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में शनिवार को मामला दर्ज कर लिया।

07 Oct 2023, 7:54 PM

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी: कांग्रेस 

दिल्ली में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा पूरा राज्य सीएम शिवराज सिंह चौहान को समझ गया है। कमलनाथ ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी


07 Oct 2023, 7:27 PM

उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे और माणा पास सीमा का भी दौरा किया 

07 Oct 2023, 7:04 PM

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बयान


07 Oct 2023, 7:02 PM

गाजा से इज़राइल की ओर रॉकेट बैराज लॉन्च किए जाने के बाद सेडरोट के दृश्य

07 Oct 2023, 6:35 PM

हमास के हमले में कम से कम 40 इज़राइली मारे गए और 740 घायल हो गए: रॉयटर्स  


07 Oct 2023, 6:16 PM

विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एडेन मार्कराम के नाम हो गया है

07 Oct 2023, 6:00 PM

मध्य प्रदेश: जबलपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा, घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया


07 Oct 2023, 5:24 PM

इज़राइल में हमास द्वारा किए गए हमले में 7 नेपाली नागरिक घायल, 17 को बंदी बनाया गया: इज़राइल में नेपाल के राजदूत ने एएनआई को बताया 

07 Oct 2023, 5:04 PM

वनों की सुरक्षा में लगे वनकर्मियों को अत्याधुनिक शस्त्र चलाने तथा अर्धसैनिकों की भांति उनको भी ट्रेनिंग की आवश्यकता है- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में वन सम्पदा 71 प्रतिशत से अधिक है इसलिए मेरा सुझाव है कि वनों की सुरक्षा में लगे वनकर्मियों को अत्याधुनिक शस्त्र चलाने तथा अर्धसैनिकों की भांति उनको भी ट्रेनिंग की आवश्यकता है। मेरा सुझाव है कि इस पर चिंतन किया जाए।


07 Oct 2023, 4:57 PM

जीएसटी(मोलेसेज पर) 28% से घटाकर 5% कर दिया गया है

जीएसटी(मोलेसेज पर) 28% से घटाकर 5% कर दिया गया है। हमें उम्मीद है कि इससे गन्ना किसानों को फायदा होगा और इससे उनका बकाया तेजी से चुकाया जा सकेगा। परिषद और हम सभी को लगता है कि इससे पशु आहार के निर्माण की लागत में भी कमी आएगी।

07 Oct 2023, 4:46 PM

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही


07 Oct 2023, 4:09 PM

अकोला में कार, बस की टक्कर में पूर्व विधायक सहित आठ लोग घायल

महाराष्ट्र के अकोला जिले में शनिवार को कार और बस के बीच हुई टक्कर में एक पूर्व विधायक समेत आठ लोग घायल हो गए

07 Oct 2023, 3:40 PM

भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने पुरुषों की 86 किलोग्राम कुश्ती में रजत पदक जीता


07 Oct 2023, 3:36 PM

इजराइल पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बोले- दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी...हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे 

हमास द्वारा दागे गए रॉकेट के बाद में इज़राइल ने भी फिलिस्तीन पर जवाबी हमले किए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं। आज सुबह हमास ने इज़राइल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया...दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी...हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे।

07 Oct 2023, 3:29 PM

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी कार्यकर्ता हांगझू एशियाई खेलों में भारत के 100 पदक का आंकड़ा पार करने का जश्न मनाया


07 Oct 2023, 2:41 PM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज दिल्ली में GST काउंसिल की 52वीं बैठक हुई

07 Oct 2023, 2:32 PM

इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की


07 Oct 2023, 2:21 PM

एशियाई खेलों में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी ने पुरुष युगल बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

07 Oct 2023, 2:07 PM

एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला टीम की कबड्डी कप्तान रितु नेगी की प्रतिक्रिया

हांग्जो में आयोजित एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला टीम की कबड्डी कप्तान रितु नेगी ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि हम स्वर्ण (पदक) लेकर जा रहे हैं। स्वर्ण पदक जीतने के लिए हमने बहुत मेहनत की है और हमारे कोच ने हमसे भी ज्यादा।”


07 Oct 2023, 2:06 PM

हमास ने इज़राइल पर किया हमला, वीडियो एशकेलोन की सड़क से है

07 Oct 2023, 1:20 PM

हमास ने इजरायल पर दागे 5000 रॉकेट, रिहायशी इमारतों को बनाया निशाना, इजराइल ने किया जंग का ऐलान

गाजा पट्टी से हमास ने इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं, जिससे युद्ध की स्थिति बन गई है। हमास ने इजरायल पर धावा बोल दिया है, जिसकी पुष्टि इजरायल के अधिकारियों ने की है। जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले किए। इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया है। इजरायल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने चेतवानी देते हुए कहा है कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

हमास ने कहा कि इजराइल में 5,000 से ज्यादा रॉकेट हमने दागे हैं। उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने इज़राइली कब्जे के खिलाफ "ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड" शुरू कर दिया है। ताजा माहौल को देखते हुए इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है।


07 Oct 2023, 1:07 PM

GST परिषद ने बाजरे के आटे से बने भोजन पर जीएसटी को मौजूदा 18% जीएसटी से घटाकर 5% करने का फैसला किया- सूत्र

07 Oct 2023, 12:30 PM

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-8 में एक घर में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-8 में एक घर में आग लग गई, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।


07 Oct 2023, 11:48 AM

कनाडा के वैंकूवर में विमान हादसा, दो भारतीय ट्रेनी पायलट समेत तीन की मौत 

कनाडा में वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। विमान हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हादसे में मरने वाले दोनों भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है और वह मुंबई के रहने वाले थे।

07 Oct 2023, 11:46 AM

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मंगन ज़िले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविर का दौरा किया


07 Oct 2023, 10:49 AM

नागा-नमगोर (सिक्किम): बादल फटने के कारण मंगन ज़िले के नागा में राहत शिविर में कई लोग फंसे हुए 

07 Oct 2023, 10:33 AM

महाराष्ट्र में सरकारी अस्पतालों में लोग मर रहे हैं, मुख्यमंत्री दिल्ली में नक्सलवाद पर चर्चा करने गए हैं- संजय राउत

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र में सरकारी अस्पतालों में लोग मर रहे हैं। 8 दिन में 150 से ज्यादा लोगों की मृत्यु गई है। मुख्यमंत्री दिल्ली में नक्सलवाद पर चर्चा करने गए हैं, जितने लोग नक्सलवाद से नहीं मरे हैं उससे ज्यादा अस्पताल में मर गए हैं।"

राउत ने कहा, "राम मंदिर बनाने से कोई राम नहीं बनता, अयोध्या में राम का मंदिर जनता बना रही है। भाजपा के कामों की जो दशा और दिशा है वे रावण लीला की तरफ जाता है। रावण जिस प्रकार से अपने राज्य में लोगों  पर अत्याचार कर रहा था आज वही अत्याचार सरकार।”


07 Oct 2023, 9:52 AM

मुझे खुशी है कि मैं देश के लिए कुछ योगदान कर पा रहा हूं- अभिषेक वर्मा 

हांग्जो एशियाई खेलों के पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी फाइनल में रजत पदक जीतने वाले अभिषेक वर्मा ने कहा, "काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है। ये एशियाई खेलों में मेरा पांचवां मेडल है। मुझे खुशी है कि मैं देश के लिए कुछ योगदान कर पा रहा हूं।"

07 Oct 2023, 9:30 AM

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के मद्देनजर रिजर्व बटालियन के सैनिक बचाव अभियान के लिए चुंगथांग की ओर रवाना हुआ


07 Oct 2023, 8:47 AM

मैं बहुत खुश हूं कि जो मैंने सोचा था, मैं वो कर पाई- ज्योति सुरेखा वेन्नम

हांग्जो एशियन गेम्स में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तीरंदाजी महिला कंपाउंड में कोरिया को 149-145 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि जो मैंने सोचा था मैं वो कर पाई। 3 गोल्ड मेडल भी आए हैं। जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया मैं सभी लोगों का धन्यवाद देती हूं।

07 Oct 2023, 8:30 AM

हांग्जो एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को 26-24 से हराकर स्वर्ण पदक जीता

हांग्जो एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को 26-24 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। एशियाई खेलों में भारत के लिए 100 समग्र पदक और 25 स्वर्ण पदक जीते।


07 Oct 2023, 8:30 AM

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में अब तक 26 लोगों की मृत्यु हो गई है और 142 लापता

07 Oct 2023, 8:04 AM

एशियन गेम्स से भारत के लिए खुशखबरी, आर्चरी में ज्योति-ओजस ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

एशियान गेम्स से भारत के लिए सुबह-सुबह अच्छी खबर आई है। आर्चरी में टीम इंडिया ने गोल्ड के साथ सिल्वर मेडल भी जीता है। ओजस ने अभिषेक वर्मा को 149-147 से फाइनल में हराया। ओजस ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में जीत हासिल कर गोल्ड जीता है। वहीं अभिषेक को सिल्वर मेडल मिला है।

भारत को आर्चरी में ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हरा दिया। ज्योति ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में जीत हासिल की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;