बड़ी खबर LIVE: अभिषेक बनर्जी बोले- बंगाल में मतदाता सूची से एक भी नाम हटा तो निर्वाचन आयोग का घेराव करेगे

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में एक भी नाम अंतिम मतदाता सूची से गलत तरीके से हटाया गया तो पार्टी राज्य के एक लाख लोगों के साथ निर्वाचन आयोग का घेराव करेगी।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

08 Aug 2025, 10:58 PM

दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) 2025 विधेयक दिल्ली विधानसभा में पारित हुआ।

08 Aug 2025, 10:36 PM

उत्तर प्रदेश: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर छिजारसी के पास NH9 पर वाहनों की धीमी गति से आवाजाही अवरूद्ध हुई

08 Aug 2025, 10:06 PM

भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए 'करो या मरो' अभियान पर निकलना होगा: केसी वेणुगोपाल

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर इलेक्शन में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस अब चुनाव आयोग को घेरने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी है।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि जिस तरह बापू ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 'करो या मरो' का आह्वान किया था, उसी तरह आज हमें भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए 'करो या मरो' के अभियान पर निकलना होगा।


08 Aug 2025, 9:45 PM

बंगाल में मतदाता सूची से एक भी नाम हटा तो निर्वाचन आयोग का घेराव करेगे: अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में एक भी नाम अंतिम मतदाता सूची से गलत तरीके से हटाया गया तो पार्टी राज्य के एक लाख लोगों के साथ निर्वाचन आयोग का घेराव करेगी।

नयी दिल्ली से लौटने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए डायमंड हार्बर के सांसद बनर्जी ने कहा कि मतदाता सूचियों का प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) बंगाल में नहीं होने दिया जाएगा।

08 Aug 2025, 9:09 PM

चाईबासा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के तीन बंकर ध्वस्त

झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। झारखंड पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त कार्रवाई में जराईकेला थाना क्षेत्र के हेंडेकुली जंगल-पहाड़ी इलाके में तीन नक्सली बंकरों को ध्वस्त किया गया।


08 Aug 2025, 7:53 PM

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "चोरी नहीं छिपेगी और जिसने चोरी की है उसे उसका जवाब देना पड़ेगा।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "...राहुल गांधी या पप्पू यादव चुनाव आयोग से डर जाएंगे?... इस देश और संविधान की रक्षा के लिए 1 लाख बार भी यदि राहुल गांधी को जेल जाना पड़ा तो वे जाएंगे। वे डरने वाले नहीं हैं। चोरी नहीं छिपेगी और जिसने चोरी की है उसे उसका जवाब देना पड़ेगा।"

08 Aug 2025, 7:39 PM

बिहार में आग लगाए जाने के बाद नाबालिग लड़के की मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसा

बिहार के एक गांव में 12 वर्षीय एक लड़के की जलकर मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात कटिहार जिले में हुई, जब आरोपी ने सो रहे पिता-पुत्र पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कथित संलिप्तता के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।


08 Aug 2025, 7:07 PM

संसद को बाधित नहीं करना चाहते, लेकिन एसआईआर पर तत्काल चर्चा होनी चाहिए: अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि न तो उनकी पार्टी और न ही ‘इंडिया’ गठबंधन के किसी घटक दल का संसद में कामकाज बाधित करने का कोई इरादा है, लेकिन मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए।

नयी दिल्ली से लौटने के बाद एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में डायमंड हार्बर के सांसद ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया। ममता बनर्जी ने कहा कि राहुल गांधी के दावों की जांच होनी चाहिए।

08 Aug 2025, 6:09 PM

नैतिक साहस और ईमानदारी है तो शपथपत्र जारी करे निर्वाचन आयोग: अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि आयोग में नैतिक साहस व ईमानदारी है तो वह शपथपत्र जारी करके कहे कि देश में कहीं गड़बड़ी नहीं हुई।

गहलोत ने सवाल किया कि निर्वाचन आयोग और देश की सत्तारूढ़ पार्टी मिल जाएगी तो फिर लोकतंत्र कहां रहेगा?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा,‘‘उत्तर प्रदेश, कनार्टक के निर्वाचन अधिकारी के जरिए आप (आयोग) राहुल गांधी को धमकी दिलवा रहे हैं कि आप शपथपत्र दो, उसके बाद हम जांच करेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘राहुल गांधी शपथ क्या देंगे? वे तो संवैधानिक पद पर बैठे ही हैं, संविधान की शपथ लिए हैं।’’


08 Aug 2025, 6:01 PM

डीके शिवकुमार ने कहा- हम इस देश के हर मतदाता को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं

राज्य चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "हम इस देश के हर मतदाता को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं..."

08 Aug 2025, 5:32 PM

दिल्ली में डीटीसी बस में घुसकर परिचालक को लूटा, दो लोग गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस के एक परिचालक को वाहन में चाकू का भय दिखा कर लूटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान गोपाल गुप्ता और बाबू मिश्रा उर्फ चिरंजीवी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार शाम उस समय हुई, जब बस मोरी गेट से लौट रही थी और मेन मथुरा रोड पर बदरपुर बॉर्डर यू-टर्न के पास पहुंची थी।


08 Aug 2025, 4:08 PM

सरकार ने लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 वापस लिया

केंद्र ने फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया आयकर विधेयक, 2025 वापस ले लिया है। सरकार ने 13 फरवरी, 2025 को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया था और उसी दिन इसे जांच के लिए प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था। प्रवर समिति ने 21 जुलाई, 2025 को अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी है। प्रवर समिति की लगभग सभी सिफ़ारिशें सरकार द्वारा स्वीकार कर ली गई हैं। कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए हैं जिन्हें सही विधायी अर्थ प्रदान करने के लिए शामिल करने की आवश्यकता है। इसलिए, सरकार द्वारा प्रवर समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार आयकर विधेयक, 2025 को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। यथासमय लोकसभा में एक नया विधेयक पेश किया जाएगा जो आयकर अधिनियम, 1961 का स्थान लेगा।

08 Aug 2025, 3:52 PM

ओडिशा में सड़क हादसा, बस पलटने से 20 लोग घायल

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शुक्रवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस के पलटने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना तुमुसिंघा पुलिस थानाक्षेत्र के कांतिओकटेनी इलाके के पास हुई, जब चालक नहर वाली कीचड़ भरी सड़क पर 50 से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।

उन्होंने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब बस ढेंकनाल जिले के परजांग से भुवनेश्वर जा रही थी और सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गई।


08 Aug 2025, 3:22 PM

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर चीन के बांध निर्माण शुरू करने की खबरों का संज्ञान लिया है : भारत

सरकार ने बताया कि उसने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी के निचले हिस्से पर चीन द्वारा एक विशाल बांध परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करने की खबरों का संज्ञान लिया है।

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग त्सांगपो के नाम से जाना जाता है।

राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि इस परियोजना को पहली बार वर्ष 1986 में सार्वजनिक किया गया था और तब से ही चीन में इसकी तैयारियां चल रही थीं।

08 Aug 2025, 2:15 PM

यह हमारे लोकतंत्र में दुखद है कि जिस संस्था को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है, वह इस तरह का व्यवहार कर रही है - कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, यह हमारे लोकतंत्र में दुखद है कि जिस संस्था को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है, वह इस तरह का व्यवहार कर रही है। यह उन दिनों की तुलना में बहुत बुरा पतन है जब चुनाव आयोग का नेतृत्व टीएन शेषन जैसे दिग्गज सिविल सेवक करते थे। यह बहुत ही अशिष्ट और तुच्छ है। क्या चुनाव आयोग अब आगे कहेगा कि वह विपक्ष के नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेगा?


08 Aug 2025, 1:24 PM

पिछले चुनाव में बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेताओं ने संविधान पर हमला किया- राहुल गांधी

बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ में राहुल गांधी ने कहा कि संविधान हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है, लेकिन आज देश की संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेताओं ने संविधान पर हमला कियाऔर देश की संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश की।

राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा में कुल 6.50 लाख वोट हैं, लेकिन इनमें से लगभग एक लाख वोट चोरी कर लिए गए। उनके अनुसार, यह चोरी पांच अलग-अलग तरीकों से की गई। इनमें डुप्लीकेट वोटिंग शामिल है, यानी एक ही वोटर ने कई बार वोट डाला। कुछ मामलों में एक वोटर ने 5-6 अलग-अलग पोलिंग बूथ पर वोट डाले।

उन्होंने आगे कहा कि लगभग 40 हजार ऐसे वोटर सूची में शामिल थे, जिनका कोई पता दर्ज ही नहीं था। वहीं, एक ही पते पर 40-40 वोटरों के नाम दर्ज पाए गए। राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र के साथ गंभीर धोखाधड़ी करार दिया।

राहुल ने कहा कि कि आपको याद होगाी कर्नाटक की सरकार चोरी की गई थी। पैसा देकर चोरी की गई थी । मैं आपसे 100 फीसदी सबूत के साथ कह रहा हूं कि लोकसभा भी चोरी की गई है। बीजेपी की विचारधारा संविधान के खिलाफ है। लेकिन हर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता और नेता संविधान की रक्षा करेगा।

08 Aug 2025, 1:21 PM

बीजेपी की विचारधारा भारत के संविधान के खिलाफ है- राहुल गांधी 

'वोट अधिकार रैली' में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...बीजेपी की विचारधारा भारत के संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता इसकी रक्षा करेगा...भारत के चुनाव आयोग को हमें पिछले 10 वर्षों की मतदाता सूचियां और वीडियो रिकॉर्डिंग तुरंत देनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, "कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमने 100% साबित कर दिया है कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने वोटों की चोरी की है..." राहुल गांधी ने बेंगलुरु में वोट अधिकार रैली में कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है


08 Aug 2025, 12:21 PM

उत्तरकाशी- धराली औऱ हर्षिल से सेना ने अबतक 566  लोगों  को रेस्क्यू किया

08 Aug 2025, 12:11 PM

संसद में एसआईआर के मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित

संसद के मॉनसून सत्र में आज भी हंगामे का दौर जारी रहा। एसआईआर मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिससे लोकसभा की कार्यवाही बाधित हो गई। सदन में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्ष के कई सदस्य अपनी-अपनी सीटों से उठकर नारेबाजी करने लगे और सरकार से इस मुद्दे पर जवाब की मांग की।

हंगामे के बीच स्पीकर ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष का विरोध जारी रहने पर लोकसभा की कार्यवाही पहले स्थगित की गई और फिर 3 बजे तक के लिए रोक दी गई।


08 Aug 2025, 12:03 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बेंगलुरु पहुँचे, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने उनका स्वागत किया 

08 Aug 2025, 11:22 AM

बिहार में चुनावी सर्वेक्षणों के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी की


08 Aug 2025, 11:05 AM

संसद में SIR के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

08 Aug 2025, 11:04 AM

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया


08 Aug 2025, 11:04 AM

कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में आज लगातार आठवें दिन भी ऑपरेशन जारी

08 Aug 2025, 11:03 AM

आप हमें मतदाता सूची क्यों नहीं दे रहे हैं? आप जांच क्यों नहीं कर रहे हैं?- प्रियंका गांधी का चुनाव आयोग से सवाल

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "...याचिका के अनुसार, 30 दिनों के भीतर हलफनामा प्रस्तुत किया जा सकता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वे हलफनामा क्यों मांग रहे हैं? यदि कोई जानबूझकर गलती हुई है, तो आपको इसकी जांच करनी चाहिए। आप हमें मतदाता सूची क्यों नहीं दे रहे हैं? आप जांच क्यों नहीं कर रहे हैं?...क्या वे यह भी समझते हैं कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता कितना महत्वपूर्ण है? लगभग 1 लाख मतदाताओं को हटाकर, वे स्पष्ट रूप से तय कर सकते हैं कि कौन जीतता है..."


08 Aug 2025, 11:01 AM

टीएमसी सांसदों ने बंगाली भाषा विवाद और प्रवासी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न विवाद पर विरोध प्रदर्शन किया

08 Aug 2025, 10:36 AM

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 87.60 पर


08 Aug 2025, 10:35 AM

हुमा कुरैशी के भाई की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, आरोपियों ने ऐसे उतारा मौत के घाट

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनो आरोपियों को आसिफ पर तेजधार हथियार से हमला करते देखा जा सकता है।

08 Aug 2025, 9:10 AM

सुबह से ही उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवा और आईटीबीपी की टीमें लगातार आपदा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रही हैं


08 Aug 2025, 9:09 AM

जम्मू-कश्मीर: महानपुर के पास भारी भूस्खलन और पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण छह दिनों तक बंद रहने के बाद कठुआ-बनी बसोहली मार्ग पर हल्के वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया

08 Aug 2025, 9:05 AM

हिमाचल प्रदेश: चंबा के चुराह में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। खाई में कार गिरने से 6 लोगेों की मौत हो गई है। हादसा तीसा के चनवास इलाके में हुआ। कार सड़क से उतरकर करीब 500 मीटर गहराई खाई में लुढ़क गई। हादसे में 2 बच्चों, 2 महिलाओं और 2 पुरुषों ने जान गंवाई है।


08 Aug 2025, 8:53 AM

दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी 'वोट अधिकार रैली' को संबोधित करने के लिए बेंगलुरु रवाना

08 Aug 2025, 8:52 AM

राजमार्ग को हरसिल से जोड़ने वाले पुल के पुनर्निर्माण के प्रयास चल रहे हैं। गगनानी से ड्रोन दृश्य


08 Aug 2025, 8:52 AM

ओडिशा: श्री जगन्नाथ मंदिर में सुबह की आरती की जा रही है

08 Aug 2025, 8:30 AM

भारतीय वायुसेना ने बाढ़ से तबाह हरसिल-धराली घाटी में त्वरित बचाव और राहत के लिए चिनूक, एमआई-17वी5, सी-295 और एएन-32 विमान तैनात किए 


08 Aug 2025, 7:52 AM

दिल्ली के निजामुद्दीन में एक्टर हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, स्कूटी पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी का मर्डर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये हत्या स्कूटी पार्किंग को लेकर की गई।

08 Aug 2025, 7:52 AM

'भारत के साथ नहीं होगा...', ट्रेड डील पर ट्रंप ने अब कह दी बड़ी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड नेगोशिएशन करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक टैरिफ पर विवाद बना रहेगा, बात फाइनल नहीं होती है तब तक इंडिया के साथ ट्रेड डील स्थगित रहेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia