बड़ी खबर LIVE: आज भी राज्यसभा में दिखा पीएम का ड्रामा, अडानी को छोड़ हर मुद्दे पर कर रहे बात- के सी वेणुगोपाल

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणूगोपाल ने आज कहा कि हमने आज भी राज्य सभा में प्रधानमंत्री का ड्रामा देखा। असल मुद्दा विपक्ष की जेपीसी की मांग है जिसके लिए विपक्ष वेल में आ गया था। वह सभी मुद्दों पर बात कर रहे हैं लेकिन अडानी के मुद्दे पर कुछ नहीं कह रहे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

09 Feb 2023, 11:28 PM

मुंबई एयरपोर्ट कस्टम के अधिकारियों ने 1.44 करोड़ रुपये कीमत का  करीब 2.8 किलो सोना जब्त किया

09 Feb 2023, 10:50 PM

दिल्ली सरकार और MCD 16 फरवरी को मेयर चुनाव कराने पर राजी,  अंतिम अनुमति के लिए LG के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव

09 Feb 2023, 10:33 PM

सीएम हेमंत सोरेन रांची के मेदांता अस्पताल पहुंचकर पिता शिबू सोरेन से मिले 


09 Feb 2023, 9:34 PM

आज भी राज्यसभा में प्रधानमंत्री का ड्रामा दिखा, सभी मुद्दों पर बात कर रहे है लेकिन अडानी पर कुछ नहीं कह रहे- के सी वेणुगोपाल 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणूगोपाल ने आज कहा कि हमने आज भी राज्य सभा में प्रधानमंत्री का ड्रामा देखा। असल मुद्दा विपक्ष की जेपीसी की मांग है जिसके लिए विपक्ष वेल में आ गया था। वह सभी मुद्दों पर बात कर रहे है लेकिन अडानी के मुद्दे पर नहीं कर रहे। उन्होंने इतने नाम बदले और कई योजनाओं के नाम तो अपने नेताओं पर रखे हैं।

09 Feb 2023, 8:48 PM

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लाहौल स्पीति में 3 सेमी और केलांग में 1 सेमी हिमपात हुआ


09 Feb 2023, 8:45 PM

आज़ादी की लड़ाई में मोदी, BJP, RSS की कोई भूमिका नहीं रही तो उनके नाम से कोई योजना कैसे होगी- अशोक चौधरी

बिहार के केबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने आज कहा कि नेहरू और गांधी की आज़ादी की लड़ाई में भूमिका रही। मोदी जी, बीजेपी, आरएसएस की कोई भूमिका नहीं रही तो उनके नाम से योजना कैसे होगी? आज़ादी की लड़ाई में जिनकी भूमिका रही उन पर परियोजनाओं का नाम रखा गया। इसमें संस्कृत और गैर संस्कृत का विवाद कहां उठता है।

09 Feb 2023, 8:41 PM

अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिरला को लिखा पत्र, राहुल गांधी के भाषण के अंश को हटाए जाने पर जताई आपत्ति

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के निचले सदन में दिए गए भाषण के एक हिस्से को "समझ से बाहर कर दिये जाने" के कदम पर सवाल उठाते हुए आपत्ति जताई है।


09 Feb 2023, 8:19 PM

कोलकाता: पुलिस ने गरियाहाट में एक कार से एक करोड़ रुपए की नकदी बरामद की, दो लोगों को हिरासत में लिया

09 Feb 2023, 7:58 PM

LIC के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा- अडानी ग्रुप के शीर्ष प्रबंधन से जल्द मिलेंगे


09 Feb 2023, 7:57 PM

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 19,300  के पार पहुंची

09 Feb 2023, 7:14 PM

झारखंड: शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, रांची के मेदांता अस्पताल में हैं भर्ती


09 Feb 2023, 6:55 PM

PM मोदी सभी मुद्दों पर बात कर रहे लेकिन अडानी के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते : कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल

09 Feb 2023, 6:47 PM

कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर असमंजस, येदियुरप्पा ने कहा- आलाकमान तय करेगा

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आलाकमान इस बात का फैसला करेंगे कि सीएम उम्मीदवार कौन होगा।


09 Feb 2023, 6:46 PM

पवन हंस ने आरसीए उड़ान के तहत असम में कई हेलीकॉप्टर रूटों पर सेवा शुरू की

पवन हंस ने असम में छह रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है। आरसीएस उड़ान योजना के तहत शुरू की गई ये नई हेलीकॉप्टर सेवाएं डिब्रूगढ़-जोरहाट-तेजपुर-गुवाहाटी-तेजपुर-जोरहाट-डिब्रूगढ़ नेटवर्क पर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आरसीएस उड़ान उन पूर्वोत्तर राज्यों के दूर-दराज के इलाकों में हवाई संपर्क मुहैया कराने पर विशेष जोर दे रहा है, जहां रेल और सड़क संपर्क अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि असम में आरसीएस उड़ान हेलीकॉप्टर सेवाएं गुवाहाटी से तेजपुर, जोरहाट और डिब्रूगढ़ को जोड़ने के लिए यात्रा का सबसे तेज तरीका प्रदान करके राज्य के भीतर हवाई संपर्क को बढ़ावा देंगी। राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी सेवाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

09 Feb 2023, 6:45 PM

त्रिपुरा चुनाव : बीजेपी ने आदिवासियों को और स्वायत्तता देने, किसानों की सहायता राशि बढ़ाने का किया वादा

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से एक सप्ताह पहले सत्तारूढ़ बीजेपी ने गुरुवार को आदिवासियों को अधिक स्वायत्तता, किसानों की वित्तीय सहायता में वृद्धि और 'उन्नतो त्रिपुरा, 'श्रेष्ठो त्रिपुरा' बनाने के लिए रबर, बांस और अगर आधारित उद्योगों की स्थापना का वादा किया। बीजेपी ने कहा कि अगर वह 16 फरवरी के विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता में लौटती है, तो वह महाराजा बीर बिक्रम माणिक्य जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी, पीएम किसान योजना के तहत 5 रुपये प्रति भोजन के हिसाब से दिन में तीन बार पका हुआ भोजन उपलब्ध कराएगी। पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि 6,000 रुपये से बढ़ा 8,000 रुपये प्रतिवर्ष करने, आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार वार्षिक कैप को 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये और सभी पंजीकृत लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने का वादा भी किया गया है।


09 Feb 2023, 6:22 PM

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर कल शाम 6 बजे लोकसभा में जवाब देने की उम्मीद

09 Feb 2023, 6:08 PM

हिंडनबर्ग रिसर्च की जांच वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एक समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को विचार करेगा। अडानी समूह ने हिंडनबर्ग रिसर्च के लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।


09 Feb 2023, 5:55 PM

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

09 Feb 2023, 5:54 PM

हमने जो 10 वादे किए थे उसमें से एक पूरा कर दिया है, जो 9 बचे हैं उसे हम 4 साल से पहले ही पूरा कर देंगे: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू


09 Feb 2023, 5:46 PM

ओडिशा पुलिस ने असम से अंतर्राज्यीय ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने असम के गुवाहाटी से एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एसटीएफ की एक टीम ने असम पुलिस की मदद से मणिपुर में इंफाल के मंत्रीपुकरी निवासी सलीम अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि अहमद को 3 दिसंबर 2022 को दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया और एक कार के साथ 1.335 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई थी।

09 Feb 2023, 5:35 PM

सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया


09 Feb 2023, 5:34 PM

राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत और राज्य के वित्त सचिव ने राज्य के बजट को अंतिम रूप दिया, कल विधानसभा में होगा पेश 

09 Feb 2023, 5:32 PM

DMK नेता ए राजा का दावा- गौतम अडानी के बारे में विपक्ष के आरोप सही, सरकार ने 'खारिज' नहीं किए आरोप


09 Feb 2023, 5:24 PM

2022 में 2.25 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता

 पिछले कुछ वर्षों में नागरिकता छोड़ने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, 2021 में 1.63 लाख और 2022 में 2.25 लाख, गुरुवार को संसद को बताया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा को बताया- मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अपनी भारतीय नागरिकता त्यागने वाले भारतीयों की संख्या 2015 में 1,31,489; 2016 में 1,41,603; 2017 में 1,33,049; 2018 में 1,34,561; 2019 में 1,44,017; 2020 में 85,256; 2021 में 1,63,370 और 2022 में 2,25,620 है। इसके अलावा 2011 में 1,22,819; 2012 में 1,20,923; 2013 में 1,31,405; 2014 में 1,29,328 था।

09 Feb 2023, 5:06 PM

उत्तराखंड: भर्तियों में गड़बड़ी की CBI जांच की मांग को लेकर देहरादून प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव


09 Feb 2023, 4:59 PM

राजस्थान: बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में कार और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत

राजस्थान के बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय कार सवार एक शादी समारोह में जा रहे थे।

09 Feb 2023, 4:56 PM

IND vs AUS 1st Test, पहला दिन: स्टंप्स तक भारत 77/1, भारतीय टीम 100 रन पीछे


09 Feb 2023, 4:46 PM

जम्मू-कश्मीर: सेना ने किश्तवाड़ जिले के नवापची क्षेत्र से गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया

09 Feb 2023, 4:35 PM

JMM सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन की बिगड़ी तबीयत, रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती

जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम शिबू सोरेन की चिकित्सकीय जांच में जुटी है।


09 Feb 2023, 4:01 PM

झारखंड के लातेहार के जंगल से मिला नक्सलियों के हथियारों का जखीरा

 झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस और अर्धसैन्य बलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक जंगल से चार शक्तिशाली केन और दो प्रेशर कुकर बम के अलावा कई हथियार बरामद किए हैं। ये हथियार जंगल में एक सुरंगनुमा बंकर के भीतर छिपाकर रखे गए थे।

बताया गया कि मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरुमखेता जंगल में बनाए गए सुरंगनुमा बंकर से दो राइफल, एक कार्बाइन, 33 राउंड जिंदा गोली, 8 चार्जर क्लिप, कमर्शियल कोडेक्स वायर के अलावा 33 किलो के 4 केन बम, और 5 एवं 3 किलोग्राम के दो प्रेशर कुकर बम बरामद किए गए। सभी बमों को पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है।

09 Feb 2023, 4:01 PM

अजीत डोभाल ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस बारे में रूस में भारत के दूतावास ने ये जानकारी दी है। बता दें कि अजीत डोभाल मास्को में अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।

गुरुवार को एनएसए अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। रूस में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि एनएसए अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम जारी रखने पर भी सहमति बनी।


09 Feb 2023, 4:00 PM

औरंगाबाद : एलोरा की गुफाएं देखने पहुंची हिलेरी क्लिंटन, कहा- मुझे भारत का यह हिस्सा घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है

09 Feb 2023, 3:39 PM

असम पुलिस की गोलीबारी में उल्फा-आई के सदस्य की मौत

प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का एक सदस्य गुरुवार को तिनसुकिया जिले में असम पुलिस कर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह घटना मारघेरिटा शहर के पास टिकक मुलुंग पर्वत पर हुई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को तिनसुकिया में प्रतिबंधित संगठन के कुछ सदस्यों के मौजूद होने के बारे में विशिष्ट इनपुट मिले थे।


09 Feb 2023, 3:29 PM

दिल्ली : चर्च की गिरी दीवार, एक घायल

दिल्ली के शकूरपुर जी-ब्लॉक में गुरुवार सुबह एक चर्च की दीवार गिरने से एक मजदूर घायल हो गया। घायल की पहचान बिहार के जिला बांका निवासी रघुवंश (35) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब 9.45 बजे जी ब्लॉक शकूरपुर में एक घर की दीवार गिरने की सूचना सुभाष प्लेस थाने को मिली, जिसके बाद इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) को मौके के लिए रवाना किया गया।

09 Feb 2023, 3:19 PM

जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेना की रोमियो फोर्स ने आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर सीमा क्षेत्र में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।


09 Feb 2023, 3:18 PM

तुर्की-सीरिया भूकंप से मरने वालों की संख्या 16000 के पार, और बढ़ने की संभावना 

09 Feb 2023, 3:05 PM

राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने मोदी-अडानी भाई-भाई के लगाए नारे, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का दिया जवाब


09 Feb 2023, 3:03 PM

अडानी और देश के PM एक सिक्के के दो पहलू हैं, ये लोगों के मन में भावना है- संजय राउत

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि देश के एक उद्योगपति को सभी फायदें दिए जाते हैं। उससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अडानी और देश के पीएम एक सिक्के के दो पहलू हैं, ये लोगों के मन में भावना है। इसको दूर करने की जिम्मेदारी पीएम की है। राहुल गांधी लोकसभा में कोई सवाल पूछते हैं तो PM की जिम्मेदारी है कि सवालों के जवाब दें।

09 Feb 2023, 2:50 PM

भारतीय स्पिनर के आगे ढेर हो गए कंगारू, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रन पर आउट, जडेजा ने लिए 5 विकेट

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहले टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय स्पिनर के आगे कंगारू ढेर हो गए है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रन पर आउट हो गई है। जडेजा ने  5 विकेट लिए।


09 Feb 2023, 2:42 PM

केरल: तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के घर पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया 

केरल के तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के घर पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

09 Feb 2023, 2:00 PM

त्रिपुरा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगरतला में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगरतला में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा उपस्थित रहें।


09 Feb 2023, 1:46 PM

हिमाचल में अडानी समूह की फजीहत! विल्मर लिमिटेड पर जीएसटी अधिकारियों का छापा, GST चोरी का आरोप

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से अडानी समूह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब हिमाचल प्रदेश में अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आबकारी और टैक्सेशन विभाग की टीम ने अडानी के परवाणू स्थित विल्मर लिमिटेड के सी एंड एफ स्टोर पर छापेमारी की है।

बताया जा रहा है कि यह मामला जीएसटी की चोरी से जुड़ा है, जिसको लेकर राज्य कर एवं कराधान विभाग के दक्षिण परिवर्तन जोन की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। यहां पर विभाग की टीम ने मौके पर रिकॉर्ड को खंगाला।

अडानी विल्मर लिमिटेड पर ये आरोप है:

बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कंपनी ने पिछले साल 135 करोड़ रुपए का कारोबार किया। लेकिन जीएसटी का सारा टैक्स इनपुट टैक्स क्रेडिट में समायोजित कर दिया। हैरानी की बात यह है कि विभाग ने कंपनी को टैक्स रिफंड भी कर दिया। जबकि नियमों के मुताबिक, किराना व्यापार में जीएसटी का रिफंड नहीं दिया जाता है। इसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।

अडानी विल्मर लिमिटेड ने दी सफाई:

छापे पर अडानी विल्मर लिमिटेड ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “अधिकारियों को कंपनी द्वारा किए गए संचालन और व्यवहार में कोई अनियमितता नहीं मिली। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि नियम 86बी के तहत जीएसटी कानून का हवाला देते हुए नगदी में जीएसटी भुगतान के लिए विशिष्ट चिंताएं, कंपनी को नगद में कर देयता का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।”

अडानी विल्मर लिमिटेड ने आगे कहा, “हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि यह संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया एक नियमित निरीक्षण था और कोई छापा नहीं था जैसा कि पहले कहा गया था या मीडिया में रिपोर्ट किया गया था।”

09 Feb 2023, 1:44 PM

अगर पीएम कहते हैं कि लोग जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं, शांति है तो चुनाव क्यों नहीं हो रहे?: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पीएम ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाने की बात की, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र कहां है। हमारे यहां 2014 के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। अगर पीएम कहते हैं कि लोग यहां (जम्मू-कश्मीर) आ रहे हैं, शांति है तो चुनाव क्यों नहीं हो रहे?”


09 Feb 2023, 1:28 PM

दिल्ली के LG ने CBI को दी जासूसी मामले में केजरीवाल सरकार के खिलाफ जांच की इजाजत

दिल्ली के उप राज्यपाल ने सीबीआई को जासूसी मामले में दिल्ली सरकार के खिलाफ जांच की अनुमति दे दी है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2015 में सत्ता में आने के बाद विजिलेंस डिपार्टमेंट के तहत एक फीडबैक यूनिट बनाई थी, जिसका इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों की जासूसी के लिए किया गया। एलजी दफ्तर के अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि फीडबैक यूनिट का इस्तेमाल नेताओं की जासूसी के लिए किया गया।

09 Feb 2023, 1:03 PM

केरल पुलिस ने कोच्चि में केरल राज्य के बजट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया 


09 Feb 2023, 12:27 PM

केरल: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केरल राज्य के बजट के खिलाफ कोच्चि में विरोध प्रदर्शन किया

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केरल राज्य के बजट के खिलाफ कोच्चि में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

09 Feb 2023, 12:21 PM

दिल्ली यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अडानी स्टॉक विवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया


09 Feb 2023, 12:18 PM

दिल्ली: अडानी विवाद से संबंधित JPC जांच की मांग को लेकर AAP और BRS सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया

09 Feb 2023, 11:39 AM

दिल्ली: बेरोजगारी, मंहगाई और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर महिला कांग्रेस की सदस्यों ने दिया धरना


09 Feb 2023, 11:03 AM

प्रधानमंत्री ने कल अडानी मामले पर हमारे सवाल का जवाब नहीं दिया- मल्लिकार्जुन खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अडानी मामले पर हमारे सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी जी हमेशा असली मुद्दे से भटकाने की बात करते हैं। हमने सवाल उठाए कि अडानी करोड़पति कैसे बने और उन्हें इस तरह के ऋण कैसे दिए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।”

09 Feb 2023, 10:44 AM

BJP ने लोकसभा में अपने सभी सांसदों को सोमवार तक सदन में उपस्थित रहने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया


09 Feb 2023, 10:41 AM

पंजाब: गुरदासपुर में BSF ने सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया

09 Feb 2023, 10:13 AM

बजट सत्र: AAP सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत अडानी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाने के लिए नोटिस दिया 


09 Feb 2023, 10:04 AM

बिहार: पटना में बोरिंग रोड स्थित जेडीयू MLC राधाचरण सेठ और उनके करीबी सहयोगी परिसरों पर छापे 

बिहार की राजधानी पटना में बोरिंग रोड स्थित जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके करीबी सहयोगी परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

09 Feb 2023, 10:02 AM

चुनाव आयोग के आदेश के लिए तैयार हूं- उद्धव ठाकरे

मुंबई में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के आदेश के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक सुप्रीम कोर्ट शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं करता, तब तक चुनाव आयोग को शिवसेना के चुनाव चिन्ह और नाम पर फैसले का इंतजार करना चाहिए।


09 Feb 2023, 9:25 AM

केरल: तिरुवनंतपुरम में राज्य के बजट के विरोध में विपक्षी नेताओं ने MLA हॉस्टल से विधानसभा तक विरोध मार्च निकाला 

09 Feb 2023, 8:42 AM

पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ की अदिया पोस्ट के पास बीती रात एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया 

पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ की अदिया पोस्ट के पास बीती रात एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की ओर फायरिंग की। पुलिस और बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। यह जानकारी बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने जानकारी दी है।


09 Feb 2023, 8:07 AM

ओडिशा: अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए रेत से कलाकृति बनाई।

09 Feb 2023, 8:05 AM

तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार, रेस्क्यू ऑपरेश जारी


09 Feb 2023, 7:48 AM

तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 12 हजार के पार, बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तुर्की और सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, भूकंपों के कारण अभी तक 12,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग घायल हैं। इमारतों के मलबले से लोगों को निकाले जाने का सिलसिला जारी है। बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia