बड़ी खबर LIVE: WPL2023 में मुंबई इंडियंस की जीत की हैट्रिक, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने आज दिल्ली कैपिटस्ल को एकतरफा मुकाबले में हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 105 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 30 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

09 Mar 2023, 11:05 PM

साहिबाबाद में बंद पड़ी BPL कंपनी में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां ने पाया काबू

09 Mar 2023, 11:03 PM

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर 4 लोगों की डूबने से मौत

09 Mar 2023, 10:24 PM

WPL2023: मुंबई इंडियंस की जीत की हैट्रिक, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने आज दिल्ली कैपिटस्ल को एकतरफा मुकाबले में हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 105 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 30 गेंद बाकी रहते आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।


09 Mar 2023, 9:56 PM

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की रैली पर बोले भूपेश बघेल- वह राज्य में आएं, उनका स्वागत है

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज कहा कि बीजेपी की चुनावी रैलियों के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। पीएम मोदी ने बहुत छोटे राज्यों में भी इतनी रैलियां की हैं। वह छत्तीसगढ़ भी आएंगे और उनका स्वागत है।

09 Mar 2023, 9:54 PM

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में कार के अंदर शव मिला, आगे की जांच जारी


09 Mar 2023, 8:55 PM

BRS एमएलसी कविता ने मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई को असंवैधानिक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया

बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि मनीष सिसोदिया के साथ जो किया जा रहा है वह असंवैधानिक और दुर्भाग्यपूर्ण है और हम गिरफ्तारी की निंदा करते हैं। केंद्रीय एजेंसियां अब पारदर्शी नहीं रही हैं। इनके जरिए विपक्षी पार्टियों को बीजेपी निशाने पर ले रही है।

09 Mar 2023, 8:25 PM

अभिनेता सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार आज मुंबई में उनके परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में किया गया


09 Mar 2023, 8:14 PM

पश्चिम बंगाल: बीएसएफ ने उत्तरी 24 परगना में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 1.43 करोड़ रुपये मूल्य के 23 सोने के बिस्कुट बरामद किए

09 Mar 2023, 8:03 PM

भारत का सार्वजनिक क्षेत्र, चुनिंदा उद्योगपतियों को अमीर बनाने का साधन बना: जयराम रमेश

 कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र से सवाल किया है कि क्या भारत का सार्वजनिक क्षेत्र, जिसे पिछले 70 वर्षों में खड़ा किया गया था, कुछ कॉपोर्रेट मित्रों को और अमीर बनाने का साधन बनकर रह गया है। जयराम ने गुरुवार को कहा कि ऐसा लगता है कि वर्ष 2020-21 के किसान आंदोलन के चलते केवल अस्थायी रूप से मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि प्रकाशन अडानीवॉच में ये बताया गया था कि 13 अक्टूबर 2022 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात उच्च न्यायालय के 30 जून 2021 के फैसले को निरस्त कर दिया है, जिसमें सरकारी निगमित कंपनी सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी) के बजाए अडानी पोर्ट्स और एसईजेड का पक्ष लिया गया था और इसमें कहा गया कि उच्च न्यायालय का निर्णय कानूनी रूप में मान्य नहीं है।


09 Mar 2023, 8:02 PM

कांग्रेस का आरोप, भ्रष्ट लोगों को मंत्रीपद पर आसीन करके जनता से मिले स्पष्ट बहुमत का अपमान कर रहे केजरीवाल

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्ट आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा जेल में जाने वाले शराब घोटाले के मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर करने के बाद दिल्ली सरकार में शराब घोटाले के दागी सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाने के निर्णय से साबित होता है कि केजरीवाल के पास मंत्री बनाने के लिए साफ छवि वाले विधायक हैं ही नहीं।

09 Mar 2023, 8:02 PM

बिहार में पति के साथ मिलकर महिला ने की प्रेमी की हत्या

बिहार के बेगूसराय जिले में एक महिला ने अपने पति की मदद से कथित तौर पर अपने प्रेमी की हत्या कर दी। मृतक रूपेश कुमार यादव का महिला से पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने बुधवार को होली पर पार्टी के बहाने रूपेश को बुलाया और उसकी हत्या कर दी। मृतक के पिता नरेश यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि रूपेश को बुधवार सुबह करीब 11 बजे फोन आया, जिसके बाद वह घर से चला गया। हमें लगा कि वह अपने दोस्तों के साथ होली खेलने जा रहा है, लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की।


09 Mar 2023, 7:59 PM

मुंबई: अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक को अनुपम खेर समेत कई लोगों ने श्रद्धांजिल अर्पित की

09 Mar 2023, 7:27 PM

ओडिशा : पुरी के बाजार परिसर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ओडिशा के पुरी शहर के एक बाजार परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे कई दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुरी के लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स में बुधवार शाम लगी आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया। गुरुवार को भी आग बुझाने का अभियान जारी रहा।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में लगी। इसके बाद आग की लपटें इमारत की दूसरी दुकानों और फर्श तक फैल गईं। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी कारण का पता नहीं चल पाया है।


09 Mar 2023, 7:26 PM

धोखाधड़ी मामले में सनी लियोनी को 'बेवजह परेशान' किया जा रहा है : केरल हाई कोर्ट

केरल उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह अभिनेत्री सनी लियोनी, उनके पति डेनियल वेबर और उनके कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में दर्ज आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के पक्ष में है। कोर्ट ने मौखिक रूप से टिप्पणी की कि सनी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है और उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है।

पीठ ने टिप्पणी की, इसमें क्या आपराधिक अपराध है? आप अनावश्यक रूप से उसे परेशान कर रहे हैं। मैं इसे खत्म करने के लिए इच्छुक हूं। अदालत ने अंतत: यह कहते हुए मामले को 31 मार्च के लिए स्थगित कर दिया कि जांच जारी रह सकती है।

09 Mar 2023, 7:24 PM

दिल्ली : चोरी की 100 से अधिक कारों को नष्ट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय राजधानी के निलोठी एक्सटेंशन इलाके में एक गोदाम में वाहनों को नष्ट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि गिरोह ने पिछले एक साल में 100 से अधिक चोरी की कारों का निपटान (नष्ट) किया है। आरोपियों की पहचान पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी निवासी बख्शीश सिंह, उनके भाई संदीप सिंह और बलवंत सिंह के रूप में हुई है।


09 Mar 2023, 7:16 PM

भारतीय वायु सेना ने आज गोवा में आग प्रभावित क्षेत्रों में बांबी बकेट ऑपरेशन के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया

09 Mar 2023, 6:58 PM

दिल्ली शराब घोटाला: सीबीआई के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को किया अरेस्ट


09 Mar 2023, 6:42 PM

गाजियाबाद : रेलवे फाटक से टकराई कार, मालगाड़ी निकलने के वक्त हुआ हादसा, फाटक और कार दोनों क्षतिग्रस्त

गाजियाबाद में तेज रफ्तार सेंट्रो कार रेलवे फाटक से जा टकराई। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि उस वक्त बैरियर गिरा हुआ था और मालगाड़ी निकल रही थी। शुक्र रहा कि बैरियर से टकराकर कार रुक गई, वरना ट्रैक पर पहुंचने पर उसके परखच्चे भी उड़ सकते थे। ये हादसा गाजियाबाद में कल्लूगढ़ी रेलवे फाटक पर हुआ। गेटमैन सतवीर सिंह के अनुसार, गुरुवार सुबह एक मालगाड़ी निकल रही थी। उन्होंने बैरियर नीचे गिराया हुआ था। दोनों तरफ का ट्रैफिक ब्लॉक था। इसी दौरान एक सेंट्रो कार तेजी से बैरियर में आकर टकराई। इससे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार के शीशे टूट गए। हालांकि ये शुक्र रहा कि कार वहीं पर रुक गई। कार चालक की पहचान कुशलिया गांव निवासी युवक के रूप में हुई। वो भी मामूली रूप से चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसको नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कार को वहां से हटाकर साइड किया गया। इस मामले में रेलवे की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत अभी तक नहीं दी गई है।

09 Mar 2023, 6:40 PM

'टेंडर के लिए रिश्वत' घोटाले के आरोपी बीजेपी विधायक लोकायुक्त के सामने हुए पेश

 कर्नाटक 'टेंडर के लिए रिश्वत' घोटाले के मुख्य आरोपी और बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा गुरुवार को बेंगलुरु में लोकायुक्त जांच अधिकारी के सामने पेश हुए। कर्नाटक हाईकोर्ट ने विरुपाक्षप्पा को जांच एजेंसी के सामने खुद को पेश करने के लिए 48 घंटे की डेडलाइन दी थी। बीजेपी नेता जांच अधिकारी एंथनी जॉन के सामने पेश हुए। लोकायुक्त सूत्रों ने कहा कि जॉन ने जांच शुरू कर दी है और मामले को लेकर विधायक से पूछताछ कर रहे हैं।


09 Mar 2023, 6:39 PM

केटीआर ने कविता को ईडी के नोटिस पर कहा, यह 'मोदी समन' है

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने गुरुवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा के. कविता को जारी किए गए समन को मोदी समन बताया है। बीआरएस एमएलसी के. कविता के भाई रामा राव ने विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नीत सरकार की आलोचना की।

09 Mar 2023, 6:37 PM

पंजाब: बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया,  सियालकोट का रहने वाला है आमिर रजा


09 Mar 2023, 6:34 PM

बिहार के गया देउरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज में 8 मार्च को मोर्टार फायरिंग नहीं की गई थी: भारतीय सेना

09 Mar 2023, 6:22 PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो से मुलाकात की


09 Mar 2023, 6:18 PM

मुंबई तट से दूर आईएनएस विक्रांत पर एलसीए के कॉकपिट के अंदर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस

09 Mar 2023, 5:52 PM

मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ने अभी तक पीड़ितों को मुआवजे की पहली किश्त नहीं दी

ओरेवा ग्रुप ने मोरबी पुल ढहने के पीड़ितों को मुआवजे की पहली किस्त अभी तक जारी नहीं की है, यह बात गुजरात उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कही, हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। मच्छू नदी पर बना झूला पुल 30 अक्टूबर को ढह गया था, जिसमें 35 बच्चों सहित 135 लोगों की मौत हो गई थी।

ओरेवा समूह के निदेशक जयसुख पटेल के वकील ने अदालत को बताया कि चूंकि वह जेल में है, कंपनी मुआवजे की राशि जारी नहीं कर सकती है, उच्च न्यायालय ने मौखिक रूप से कंपनी से कहा कि 22 मार्च तक पीड़ितों के परिवारों को पहली किस्त का भुगतान किया जाए।


09 Mar 2023, 5:50 PM

दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक कार में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

09 Mar 2023, 5:44 PM

कर्नाटक में मोबाइल फोन दिलाने का झांसा देकर नाबालिग से गैंगरेप

कर्नाटक के हुबली शहर में बदमाशों के एक समूह ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक किया। यह चौंकाने वाली घटना गुरुवार को सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों ने लड़की को मोबाइल फोन दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। नाबालिग लड़की को उसके पैतृक स्थान से हुबली बुलाया गया था। वहां से आरोपी उसे बाइक पर बिठाकर आउटर रिंग रोड ले गया और सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने खुद गोकुला थाने आकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, दो आरोपी उसे जानते थे और एक अन्य आरोपी को उसके एक अन्य दोस्त के माध्यम से उसके बारे में पता चला।


09 Mar 2023, 5:42 PM

होली के दिन दिल्ली में गोली मारे गए शख्स की मौत

क्षिणी दिल्ली के आयानगर में होली के दिन अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारे गए एक दुकानदार की गुरुवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम 7.58 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को कॉल मिली। उन्होंने बताया कि आयानगर के मकान नंबर 30 बालका चौक के पास पिस्टल से पांच राउंड गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है।

पुलिस उपायुक्त, दक्षिण चंदन चौधरी ने कहा, कॉल पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। घायल की पहचान स्थानीय निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई, जो अपने घर के बगल में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाता था।

09 Mar 2023, 5:34 PM

दिल्ली एलजी ने 108 सहायक लोक अभियोजकों की पदोन्नति को मंजूरी दी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने गुरुवार को 108 सहायक लोक अभियोजकों (असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) को अतिरिक्त लोक अभियोजक (एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) के रूप में पदोन्नति देने की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अभियोजन निदेशालय में लंबे समय से खाली पड़े अतिरिक्त लोक अभियोजकों के 150 पदों में से 108 को भर जाएंगे। साथ ही यूपीएससी को भी जल्द से जल्द इन प्रोन्नति को नियमित करने को कहा है। इस कदम से अभियोजन निदेशालय के पास लंबित मामलों का त्वरित निपटान सुनिश्चित होने की उम्मीद है।


09 Mar 2023, 5:25 PM

पाकिस्तान ने जजों के खिलाफ प्रसारण पर रोक लगाई

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के आचरण से संबंधित सामग्री के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, आदेश में नियामक ने पिछले निर्देशों का उल्लेख किया, जिसमें सभी लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया गया था कि वह राज्य संस्थानों के खिलाफ किसी भी सामग्री को प्रसारित करने से बचें।

डॉन ने बताया- प्राधिकरण ने कहा कि बार-बार निर्देशों के बावजूद, टेलीविजन चैनल माननीय न्यायाधीशों के आचरण पर लगातार चर्चा कर रहे और आरोपों को हवा देकर बदनाम करने का अभियान चला रहे थे।

09 Mar 2023, 5:20 PM

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया


09 Mar 2023, 5:19 PM

फैक्ट चेक किए बिना झूठ फैलाने में जुटा है 'गोदी मीडिया': सुप्रिया श्रीनेत

09 Mar 2023, 5:18 PM

नेपाल: नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडेल को नए अध्यक्ष के रूप में चुना


09 Mar 2023, 5:17 PM

महाराष्ट्र: पालघर के वसई में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद

09 Mar 2023, 5:15 PM

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत का दौरा किया


09 Mar 2023, 4:50 PM

चौथा टेस्ट, पहला दिन: अहमदाबाद में भारत के खिलाफ स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 255/4 

09 Mar 2023, 4:48 PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बहरीन में 146वीं अंतर-संसदीय संघ सभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे


09 Mar 2023, 4:36 PM

उत्तराखंड: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर, चंपावत में मां पूर्णागिरि चरण मंदिर से राफ्टिंग की

09 Mar 2023, 4:34 PM

कर्नाटक: बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा बेंगलुरू में लोकायुक्त के समक्ष पेश हुए


09 Mar 2023, 4:14 PM

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री के तौर पर शपथ ली

दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री के तौर पर शपथ ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद से उनके पद खाली थे।

09 Mar 2023, 3:59 PM

बिहार: बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर, 3 बाइक सवार दोस्तों की मौत

बिहार के वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र में एक बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन दोस्तों की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने बोलरो और बाइक को जब्त कर लिया है।


09 Mar 2023, 3:45 PM

होली पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 7,500 से ज्यादा पर जुर्माना

 दिल्ली यातायात पुलिस ने होली के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 7,500 से अधिक चालान काटे। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

09 Mar 2023, 3:44 PM

पंजाब: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृतसर में गोल्डन टेंपल के दर्शन किए


09 Mar 2023, 3:28 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने टेलीफोन पर बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए टेलीफोन पर बातचीत की।

09 Mar 2023, 3:23 PM

दिग्गज अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर राज बब्बर ने कहा, आज मैंने अपना छोटा भाई खो दिया


09 Mar 2023, 2:59 PM

दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चांदनी चौक पर गोल्डन हवेली का उद्घाटन किया

09 Mar 2023, 2:54 PM

कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने - 9.3 करोड़ "इंदिरा रसोई योजना" थालियों द्वारा जनता को पौष्टिक आहार प्रदान किया- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने - 9.3 करोड़ "इंदिरा रसोई योजना" थालियों द्वारा जनता को पौष्टिक आहार प्रदान किया है। हमारा प्रण - "कोई भूखा ना सोए" ...इसीलिए जन-जन को मिले केवल ₹8 में भोजन !! कांग्रेस सरकार = जन-सरोकार !"


09 Mar 2023, 2:52 PM

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, जो राज्य के वित्त मंत्री भी हैं, विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया

09 Mar 2023, 2:32 PM

बुधवार को गुरुग्राम में दोस्त के फार्महाउस पर होली मनाते सतीश कौशिक का वीडियो और तस्वीरें आईं समने


09 Mar 2023, 2:21 PM

आप विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज आज दिल्ली में मंत्री पद की शपथ लेंगे

09 Mar 2023, 2:15 PM

सतीश कौशिक का निधन: प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता की मौत कार्डियक अटैक से हुई


09 Mar 2023, 2:05 PM

पंजाब बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

पंजाब बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करती है।

09 Mar 2023, 1:55 PM

आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता की प्रतिक्रिया

आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा कि हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं। हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी,वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे। इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है।


09 Mar 2023, 1:51 PM

ता चल गया, सतीश कौशिक की कैसे हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने!

अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

09 Mar 2023, 1:28 PM

पंजाब विपक्ष के नेता पीएस बाजवा ने कहा- सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता आज यहां आए थे 

पंजाब विपक्ष के नेता पीएस बाजवा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता आज यहां आए थे। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुए 11 महीने हो चुके हैं। ऐसी कोई जगह नहीं बची जहां वे न्याय के लिए न गए हों। AAP के मंत्री-नेता आश्वासन देते रहे कि हत्यारों को मार गिराया जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा।


09 Mar 2023, 1:23 PM

पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते?: तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव

तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते?

09 Mar 2023, 1:07 PM

मुंबई: उप मुख्यमंत्री फडणवीस बजट की प्रतियां लेकर राज्य विधानसभा पहुंचे, आज महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया जाएगा


09 Mar 2023, 12:50 PM

दिल्ली: अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से लाया गया

09 Mar 2023, 12:23 PM

अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस, मौत की वजह पर है शक

अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में जांच में दिल्ली पुलिस पुलिस जुट गई है। सतीश कौशिक की मौत पर डॉक्टरों को शक है।

पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि सतीश कौशिक की तबीयत जिस फार्महाउस में बिगड़ी थी, वहां वे कब पहुंचे थे और वहां क्या क्या हुआ? जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, पुलिस उनके भी संपर्क में हैं।


09 Mar 2023, 11:40 AM

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, चौथा टेस्ट, पहला दिन: लंच तक ऑस्ट्रेलिया 75/2 (ट्रेविस हेड 32, उस्मान ख्वाजा 27*) 

09 Mar 2023, 10:44 AM

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 81.83 पर पहुंचा 


09 Mar 2023, 10:29 AM

पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीस अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने के बाद स्टेडियम से रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से रवाना।

09 Mar 2023, 10:18 AM

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज देख रहे हैं

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज देख रहे हैं। उन्होंने मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ से मुलाकात की।


09 Mar 2023, 9:52 AM

केरल एसएसएलसी परीक्षा आज से शुरू, 29 मार्च तक चलेगी

केरल के तिरुवनंतपुरम में सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा चल रही है। तस्वीरें गवर्नमेंट कॉटन हिल हायर सेकेंडरी स्कूल की हैं।

09 Mar 2023, 9:16 AM

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया


09 Mar 2023, 8:59 AM

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा, एसटीएफ, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। 5-6 नक्सली घायल होकर मौके से भागते देखे गए। बीजीएल और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद। तलाशी अभियान जारी है।

09 Mar 2023, 8:55 AM

गुजरात: ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। PM नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखेंगे।


09 Mar 2023, 8:44 AM

बेंगलुरु: कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) परीक्षा देने के लिए छात्र परीक्षा केंद्र रामनारायण चेलाराम कॉलेज पहुंचे 

09 Mar 2023, 8:39 AM

गुजरात: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


09 Mar 2023, 8:28 AM

गुजरात- PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखेंगे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर स्थित राजभवन से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम लिए रवाना हुए। PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथोनी अल्बनीज आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखेंगे।

09 Mar 2023, 8:18 AM

अहमदाबाद: आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का आगमन शुरू

आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का आगमन शुरू हो गया है। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथोनी अल्बनीज आज पहले दिन का मैच देखेंगे। भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।


09 Mar 2023, 7:58 AM

नहीं रहे मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक, 66 साल की उम्र में निधन

मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा कि जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia