बड़ी खबर LIVE: इमरान की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, कई शहरों में हिंसा और आगजनी जारी

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस बीच इमरान के समर्थकों देश के कई शहरों में हंगामा जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

09 May 2023, 10:13 PM

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस बीच इमरान के समर्थकों देश के कई शहरों में हंगामा जारी है। इमरान के समर्थक लाहौर में सेना कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में घुस गए हैं।

09 May 2023, 10:11 PM

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल मुख्यालय में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की

09 May 2023, 10:11 PM

जम्मू में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया


09 May 2023, 9:26 PM

भारतीय रक्षा बलोंं की पाकिस्तान के घटनाक्रम पर नजर, LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी

रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय रक्षा बल पाकिस्तान में जारी हलचल के मद्देनजर वहां के घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं और नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

09 May 2023, 8:50 PM

विमान पट्टेदारों ने गो फर्स्ट के 45 विमानों का पंजीकरण रद्द करने के लिए DGCA से संपर्क किया, एयरलाइंस के पास कुल 55 विमान हैं


09 May 2023, 8:35 PM

जरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

09 May 2023, 8:10 PM

प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक बोलीं- हमने सरकार को अल्टीमेटम दिया है, अगर 21 मई तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़ा फैसला लेंगे


09 May 2023, 7:52 PM

इमरान खान के समर्थक लाहौर में कॉर्प्स कमांडर्स के घर में घुसे

09 May 2023, 7:37 PM

लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में घुसे इमरान समर्थक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान के गिरफ्तारी पर उनके समर्थक भड़क गए हैं। कई पाक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इमरान समर्थक लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में घुस गए हैं।


09 May 2023, 7:35 PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मैसूरु में घर-घर जाकर प्रचार किया

09 May 2023, 7:19 PM

दिल्ली में झड़प के बाद युवक की हत्या के आरोप में टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में सराय काले खां के पास झगड़े के दौरान 18 वर्षीय युवक की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान खोड़ा कॉलोनी, प्रगति विहार निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह दुखद घटना गुरुवार शाम को हुई और इस घटना की सूचना पुलिस को शाम 4:31 बजे पीसीआर कॉल के जरिए दी गई, जिसमें व्यक्ति ने कहा कि उसके रिश्तेदार को चाकू मारा गया है।


09 May 2023, 7:06 PM

कोलकाता में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गाया गाना

09 May 2023, 6:45 PM

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस पार्टी पहली कैबिनेट बैठक में ही 5 गारंटियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध, खड़गे का ट्वीट


09 May 2023, 6:40 PM

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान को गिरफ्तार करने वाले अफसरों और गृह सचिव को तलब किया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान के गिरफ्तारी पर उनके समर्थक भड़क गए हैं। पाकिस्तान के कई शहरों से हिंसा की खबरें हैं। वहीं इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान को गिरफ्तार करने वाले अफसरों और गृह सचिव को तलब किया है।

09 May 2023, 6:34 PM

दिल्ली पुलिस ने जीएसटी इंस्पेक्टर से ठगी करने वाले मेवात के साइबर ठगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने जीएसटी इंस्पेक्टर से एक लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में मेवात से बीएससी स्नातक सहित दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि ठगों ने पीड़ित का रिश्तेदार बनकर उसे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए राजी किया, यह दावा करते हुए कि एलआईसी फंड जमा करने के लिए जरुरत है। आरोपियों की पहचान सबलगढ़, मध्य प्रदेश निवासी राघवेंद्र शर्मा (22) और राजस्थान के भिवाड़ी निवासी सुरेंद्र (27) के रूप में हुई है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए मेवात क्षेत्र की हरियाणा और राजस्थान सीमा से काम कर रहे थे।


09 May 2023, 6:31 PM

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह में वीरता पुरस्कार प्रदान किए

09 May 2023, 6:30 PM

अमृतसर : रैपिड एक्शन फोर्स और पंजाब पुलिस ने हेरिटेज स्ट्रीट पर फ्लैग मार्च किया


09 May 2023, 6:07 PM

दिल्ली: मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को लेकर एक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा

09 May 2023, 6:07 PM

दिल्ली: इज़राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने प्रोजेक्ट 'वर्ल्ड ऑन व्हील्स' बस का शुभारंभ किया


09 May 2023, 5:44 PM

जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

09 May 2023, 5:43 PM

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मेडिकल जांच के लिए इस्लामाबाद के पॉली क्लिनिक में भेजा गया


09 May 2023, 5:24 PM

मध्य प्रदेश: रीवा के मुकुंदपुर चिड़ियाघर में सफेद बाघिन विंध्या की मौत

09 May 2023, 5:15 PM

पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान समर्थक सड़कों पर उतरे, इस्लामाबाद में कई जगह आगजनी, लाहौर में हंगामा, सिंध में भीड़ पर आंसूगैस के गोले

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान के गिरफ्तारी पर उनके समर्थक भड़क गए हैं। पाकिस्तान के कई शहरों से हिंसा की खबरें हैं। इस्लामाबाद में कई जगह आगजनी की खबरे हैं। लाहौर में भी हंगामा हुआ है। सिंध में भीड़ पर आंसूगैस के गोले दागे गए हैं।


09 May 2023, 5:12 PM

बागेश्वर बाबा डरपोक है और देशद्रोही है क्योंकि वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा रहा है: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना में होने वाले कार्यक्रम पर तेज़ प्रताप यादव

09 May 2023, 5:09 PM

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, 40 दिन में तीसरे चीते की मौत


09 May 2023, 5:01 PM

रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने हमें जो रास्ता दिखाया है, हमें उसी पर चलना चाहिए। हमें कभी भी अहंकारी नहीं होना है। चुनाव के समय पैसे देकर लोग खरीदे जा सकते हैं, बिना चुनाव के मुद्दे जाने टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग कर के बड़े-बड़े भाषण भी दिए जा सकते हैं लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि दिल साफ होना चाहिए क्योंकि जब दिल साफ होता है तभी हम रविंद्रनाथ को जान सकते हैं।

09 May 2023, 4:41 PM

मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को लेकर एक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा

मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को लेकर एक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। मणिपुर में बीटेक कर रहे एक छात्र ने बताया, "अभी वहां स्थिति ठीक है, लेकिन हम वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे। हम सुरक्षित तो थे लेकिन हम चाह रहे थे कि वहां से सुरक्षित निकल जाए। मैं नवंबर में मणिपुर गया था। अब हम राहत महसूस कर रहे हैं।"


09 May 2023, 4:13 PM

मणिपुर: सुरक्षा बल ने चुराचंदपुर ज़िले और मोरेह शहर से फंसे लोगों को बचाया और इंफाल पूर्व में बने राहत शिविर में लाए  

मणिपुर: सुरक्षा बल ने चुराचंदपुर ज़िले और मोरेह शहर से फंसे लोगों को बचाया और इंफाल पूर्व में बने राहत शिविर में लाए। चुराचंदपुर और आस-पास के ज़िले में फंसे लोगों को यहां लाया गया है। यहां रह रहे गई लोगों के रिश्तेदार अपने साथ ल गए हैं। प्रशासन ने यहां आए लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की है।

09 May 2023, 3:52 PM

मुंबईः अभिनेत्री राखी सावंत के भाई राकेश गिरफ्तार 

अभिनेत्री राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने चेक बाउंस होने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। करीब 3 साल पहले बीघा संरक्षण को लेकर राकेश पर चेक बाउंस का मामला एक बिजनेसमैन ने दर्ज कराया था।


09 May 2023, 3:50 PM

मध्य प्रदेश: खरगोन में हादसे में लगभग 23 लोगों की मौत

09 May 2023, 3:37 PM

गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने कहा- मुझ पर कोई मामला नहीं है

गिरफ्तारी से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने कहा, "मुझ पर कोई मामला नहीं है। वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं।" पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था जिससे वे घायल हो गए।


09 May 2023, 3:37 PM

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।"

09 May 2023, 3:28 PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, कोर्ट से किया गया अरेस्ट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान को पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार किया है। इमरान की गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया। यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे।


09 May 2023, 3:01 PM

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ मैसूर में चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन किए

09 May 2023, 2:26 PM

महाराष्ट्र के पुणे के विमान नगर इलाके में कार्यालय परिसर में आग लगी, दमकल की गाड़ियां काबू पाने में जुटीं

महाराष्ट्र के पुणे के विमान नगर इलाके में एक कार्यालय परिसर में आग लगी। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।


09 May 2023, 2:26 PM

कर्नाटक: हुबली शहर के कई हिस्सों में आज तेज बारिश हुई

09 May 2023, 1:47 PM

माउंट आबू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी  


09 May 2023, 1:35 PM

हमने जयनगर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग से मुलाकात की है- कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि हमने जयनगर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग से मुलाकात की है। 2 से 3 दिन से सभी खराब तत्व जयनगर में हैं। बीजेपी प्रत्याशी सीके राममूर्ति इस निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों को धमकाते रहे हैं। बेंगलुरु के 50% उपद्रवी जयनगर क्षेत्र में हैं।

09 May 2023, 1:11 PM

हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति जिले में ताजा बर्फबारी हुई


09 May 2023, 1:02 PM

उत्तराखंड: चमोली में बर्फबारी के बाद श्री बद्रीनाथ धाम में मौसम साफ

उत्तराखंड के चमोली में बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम में मौसम साफ है। श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंच रही है। 

09 May 2023, 12:38 PM

दिल्ली: भारत और इज़राइल के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और इज़राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन की उपस्थिति में भारत और इज़राइल के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।


09 May 2023, 11:50 AM

श्रद्धा वाकर मामला: आफताब पूनावाला पर हत्या, सबूत मिटाने के कोर्ट तय किए आरोप 

09 May 2023, 11:35 AM

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में NIA बडगाम में छापेमारी कर रही है


09 May 2023, 11:23 AM

'द केरल स्टोरी' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने वाले HC की अपील के खिलाफ याचिका को SC ने 15 मई को सूचीबद्ध किया

'द केरल स्टोरी' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने वाले केरल उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के खिलाफ एक अपील को सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई को सूचीबद्ध किया है।

09 May 2023, 10:47 AM

मध्य प्रदेश के खरगोन में सड़क हादसे से कोहराम! बस के पुल से गिरने 15 लोगों की मौत, 25 घायल

मध्य प्रदेश में खरगोन में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिरी है। 15 लोगों की मृत्यु हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।


09 May 2023, 10:31 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,331 नए केस आए सामने

09 May 2023, 9:30 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'द केरल स्टोरी' को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा 


09 May 2023, 9:16 AM

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया

09 May 2023, 9:02 AM

सलमान खान को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस


09 May 2023, 8:25 AM

मणिपुर हिंसा के बाद इंफाल के कई जिलों में कर्फ्यू में आंशिक ढील दी गई

मणिपुर हिंसा के बाद इंफाल के कई जिलों में कर्फ्यू में आंशिक ढील दी गई है। कर्फ्यू से राहत मिलने के बाद लोग अपने रोजमर्रा का सामान खरीदते हुए दिखाई दिए।

09 May 2023, 8:04 AM

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ थाना सासनी गेट इलाके में जल निगम की जमीन पर निर्मित अवैध मजार को जिला प्रशासन ने हटाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ थाना सासनी गेट इलाके में जल निगम की जमीन पर निर्मित अवैध मजार को जिला प्रशासन ने हटाया। मामले में ठेकेदार टी.पी. शर्मा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।


09 May 2023, 8:01 AM

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन भारत के तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे

09 May 2023, 7:57 AM

पंजाब: NSG की एक टीम स्वर्ण मंदिर के पास उस जगह की जांच कर रही है जहां कल एक संदिग्ध बम विस्फोट की सूचना मिली थी

पंजाब: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टीम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास उस जगह की जांच कर रही है जहां कल एक संदिग्ध बम विस्फोट की सूचना मिली थी।


09 May 2023, 7:56 AM

मध्य प्रदेश: इंदौर में डॉ. अम्बेडकर नगर छावनी क्षेत्र में CCTV फुटेज में एक बाघ देखा गया

09 May 2023, 7:50 AM

मणिपुर में अब कैसे हैं हालात? हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा लोग घायल

मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के मुताबिक, हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। सीएम ने माना कि अब भी 10 हजार लोग फंसे हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia