बड़ी खबर LIVE: कुर्सी बचाने साधुओं की शरण में पहुंचे येदुरप्पा, मठाधीश ने नेतृत्व परिवर्तन पर दी चेतावनी

कर्नाटक के सीएम येदुरप्पा ने नेतृत्व परिवर्तन की हलचल के बीच आज बेकिन काल मठ के मल्लिकार्जुन मुरुघ राजेंद्र से मुलाकात की। मठाधीश ने कहा कि सरकार के कामकाज में किसी को भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन कोरोना से ज्यादा खतरनाक होगा।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

12 Jun 2021, 11:09 PM

गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को 21 जून तक बढ़ाया

12 Jun 2021, 10:26 PM

बंगाल के वित्तमंत्री ने GST परिषद के फैसले को जनहित के खिलाफ बताया, विरोध में पत्र लिखा

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने जीएसटी परिषद के फैसले पर कहा कि केंद्र ने आज जन-विरोधी कदम के तहत टीकों, मास्क, हैंड सैनिटाइज़र, ऑक्सीजन, कोरोना टेस्ट किट, रेमेडिसविर आदि पर जीएसटी लगाया। मेरी बात को नजरअंदाज किया गया, इसलिए मैंने एक पत्र के जरिए अपनी असहमति दर्ज की है।

12 Jun 2021, 10:16 PM

असम में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3463 नए केस मिले, 42 लोगों की मौत


12 Jun 2021, 9:47 PM

TMC में जाने के दूसरे ही दिन केंद्र ने मुकुल रॉय के बेटे की 'Y' श्रेणी की सुरक्षा वापस लिया

बीजेपी से टीएमसी में वापस गए मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय को केंद्र द्वारा प्रदान की गई 'वाई श्रेणी' सुरक्षा आज वापस ले ली गई है। उन्हें अब राज्य पुलिस का सुरक्षा कवर दिया गया है। खास बात ये है कि एक दिन पहले ही वह अपने पिता मुकुल रॉय के साथ बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

12 Jun 2021, 9:32 PM

कुर्सी बचाने साधुओं के शरण में पहुंचे येदुरप्पा, मठाधीश ने नेतृत्व परिवर्तन पर दी चेतावनी

कर्नाटक के सीएम येदुरप्पा ने नेतृत्व परिवर्तन की हलचल के बीच आज शिकारीपुरा के बेकिन काल मठ के मल्लिकार्जुन मुरुघ राजेंद्र से मुलाकात की। मठाधीश ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए कहा कि सरकार के कामकाज में किसी को भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन कोरोना से ज्यादा खतरनाक होगा। हमें संकट से निपटने में बीएस येदियुरप्पा के प्रभावी प्रयासों की सराहना करनी चाहिए। शिवमोग्गा के धर्मगुरू उनके साथ हैं।


12 Jun 2021, 9:19 PM

दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई शहरों में अगले 2 घंटें में तूफान के साथ बारिश की संभावना

12 Jun 2021, 9:17 PM

राजस्थान के जोधपुर में पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए लोगों को लगाई गई वैक्सीन

राजस्थान के जोधपुर में पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए लोगों को पासपोर्ट दिखाने के बाद कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। एक व्यक्ति ने बताया, "वैक्सीन लगाने के लिए सरकार का बहुत धन्यवाद। हमारा आधार कार्ड नहीं बन रहा है फिर भी सरकार ने हमारे पासपोर्ट के आधार पर हमें वैक्सीन लगाई।"


12 Jun 2021, 9:12 PM

केरल के मंत्री ने लक्षद्विप की फिल्ममेकर आयशा सुल्ताना के खिलाफ दर्ज देशद्रोह का केस वापस लेने की मांग की 

12 Jun 2021, 9:11 PM

बारबोरा क्रेसिकोवा ने फ्रेंच ओपेन का महिला एकल खिताब जीता


12 Jun 2021, 8:01 PM

मुंबई में भारी बारिश का असर, पोवई झील में ओवरफ्लो शुरू

12 Jun 2021, 7:56 PM

सीपीएम सांसद ने लक्षदीप में जर्मन नागरिक की संदिग्ध गतिविधियों का मुद्दा उठाया, गृहमंत्री से NIA जांच की मांग की

सीपीएम के राज्यसभा सांसद एलाराम करीम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लक्षद्वीप में रहने वाले जर्मन नागरिक रूलन मोसले की रहस्यमय गतिविधियों के खिलाफ एनआईए जांच का आदेश देने और उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है जो उसकी रक्षा कर रहे हैं।


12 Jun 2021, 7:30 PM

सोपोर में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत, 5 लोग घायल 

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज सोपोर में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई। हमले में चार अन्य पुलिस कर्मी और एक नागरिक घायल हुए हैं। आज के हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों की पहचान की गई है।

12 Jun 2021, 7:07 PM

बंगाल में बीजेपी के साथ हो सकता है एक और खेला, राजीव बनर्जी ने TMC नेता से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल में मुकुल रॉय के टीएमसी में जाने से लगे झटके से उबरने की कोशिश कर रही बीजेपी को एक और झटका लगता दिख रहा है। टीएमसी से बीजेपी में आए राजीव बनर्जी ने आज शाम टीएमसी के राज्य सचिव कुणाल घोष से मुलाकात कर अटकलों को हवा दे दिया है। हालांकि, इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने इसे एक शिष्टाचार भेंट करारा दिया है।


12 Jun 2021, 6:55 PM

पंजाब के लुधियाना के भीखी गांव में 18 साल से ऊपर के 100% लोगों का हुआ टीकाकरण

पंजाब के लुधियाना के एडीसी संदीप कुमार ने बताया कि भीखी गांव में 18 साल आयु वर्ग से ऊपर की 100% आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। एसडीएम पायल मनकंवल सिंह चहल ने कहा कि अधिकारियों के समन्वित प्रयासों के कारण यह लक्ष्य हासिल किया गया, जो अब और गांवों में 100% टीकाकरण के लिए तैयार हैं।

12 Jun 2021, 6:24 PM

बंगाल बीजेपी नेता राजीव बनर्जी TMC नेता कुणाल घोष घर पहुंंचे


12 Jun 2021, 6:12 PM

कर्नाटक में 14 से 21 जून तक चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति, वीकेंड और नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

कर्नाटक सरकार ने 14 जून की सुबह 6 बजे से 21 जून की सुबह 6 बजे तक आर्थिक और अन्य गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की अनुमति दी है। हालांकि, इस दौरान वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रखने का प्रस्ताव है।

12 Jun 2021, 6:09 PM

बंगार बीजेपी नेत सब्यासाची दत्ता ने टीएमसी में जाने की खबरों को बताया गलत, कहा- ऐसी कोई योजना नहीं


12 Jun 2021, 5:34 PM

दिल्ली में कोरोना से राहत, आज 213 नए केस, 28 मौतें दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 0.30% हुआ

12 Jun 2021, 5:33 PM

बंगाल में सिलिगुड़ी के बंगाल सफारी में बाघ के तीन बच्चों ने 10 महीने पूरे किए


12 Jun 2021, 5:32 PM

मुंबई में भी जारी रहेगी आफत की बारिश, रत्नागिरी और रायगड़ में भी 13, 14 जून को मूसलाधारा बारिश की संभावना

12 Jun 2021, 5:19 PM

भारत बायोटेक जल्द ही कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण का डेटा करेगा जारी, विश्लेषण और संकलन जारी

भारत बायोटेक ने कहा है कि वर्तमान में कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की प्रभावकारिता और सुरक्षा दोनों के डेटा का विश्लेषण और संकलन किया जा रहा है। कंपनी अंतिम विश्लेषण के आधार पर तीसरे चरण के परीक्षण के डेटा को जल्द ही सार्वजनिक करेगी।


12 Jun 2021, 5:13 PM

महाराष्ट्र के मंत्री ने मुंबई में भवनों के निर्माण के लिए बेहतर योजना की बताई जरूरत

महाराष्ट्र के मंत्री और मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री असलम शेख ने कहा कि मुंबई क्षेत्र में भवनों के निर्माण के लिए बेहतर योजना बनाने की जरूरत है। एक बेहतर आवास नीति की भी आवश्यकता है ताकि लोग अपना घर खरीद सकें या रहने के लिए सरकारी मकान किराए पर ले सकें।

12 Jun 2021, 5:00 PM

ब्लैक फंगस की दवा टैक्स फ्री, ऑक्सीजन भी सस्ती, कोरोना वैक्सीन पर 5% GST बरकरार, GST काउंसिल की बैठक में फैसला

जीएसटी काउंसिल ने कोरोना वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी को बरकरार रखा है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने बताया किया कि केन्द्र सरकार 75 फीसदी कोरोना वैक्सीन की खरीद कर रही है। उस पर जीएसटी भी दे रही है, लेकिन जब इसे सरकारी अस्पतालों के माध्यम से आम जनता को मुफ्त में दिया जाएगा तो इसका जनता पर कोई असर नहीं होगा। देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए काउंसिल ने इसके इलाज में काम आने वाली Amphotericin B दवा पर जीएसटी की दर शून्य कर दी है।


12 Jun 2021, 4:57 PM

हमने बीजेपी का साथ इसलिए छोड़ा क्योंकि वह अपनी सोच से भटक गई थी: सुखबीर सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, “हमने बीजेपी का साथ इसलिए छोड़ा क्योंकि वह अपनी सोच से भटक गई थी। बीजेपी एकतंत्रीय फैसले लेने लग गई थी। हमने उनसे कृषि बिल नहीं लाने के लिए बोला था लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी।”

12 Jun 2021, 4:53 PM

कल राजस्थान में 4,95,668 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, “कल राजस्थान में 4,95,668 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई। इनमें से 4,84,334 लोगों को पहली डोज और 14,334 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई। अब तक 1,91,38,753 लोगों को डोज़ दी गई। 1,56,77,916 लोगों को पहली डोज और 34,60,837 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई।”


12 Jun 2021, 4:45 PM

बीजेपी दूसरी पार्टियों को मंथन करने की सलाह देती है, अब उनके लिए मंथन करने का वक्त है: मनोज झा

आरजेडी नेता मनोज झा ने मुकुल रॉय के बीजेपी छोड़ने पर कहा, “मुकुल रॉय बीजेपी में बड़े पद पर थे। बीजेपी दूसरी पार्टियों को मंथन करने की सलाह देती है, अब उनके लिए मंथन करने का वक्त है। बहुत सारे नेता भाजपा में सहज नहीं है।”

12 Jun 2021, 4:42 PM

'पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है'

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शिमला के सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जनक राज ने कहा, “पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है, उनके ऑक्सीजन पैरामीटर, रक्तचाप और अन्य रिपोर्ट सामान्य हैं।”


12 Jun 2021, 4:40 PM

मुंबई पुलिस की कांस्टेबल रेहाना शेख ने 50 जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया

12 Jun 2021, 4:20 PM

महामारी, महंगाई और बेरोज़गारी देखकर भी बैठा है मौन, जन-जन देश का जानता है जिम्मेदार कौन: राहुल गांधी

राहुल गांधी गांधी ने ट्वीट करके कहा कि महामारी, महंगाई और बेरोजगारी देखकर भी बैठा है मौन, जन-जन देश का जानता है जिम्मेदार कौन।


12 Jun 2021, 4:02 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6952 नए मामले सामने आए हैं

12 Jun 2021, 4:01 PM

जीएसटी परिषद ने रेमडेसिविर की दर को 12% से घटाकर 5% करने को मंजूरी दी है


12 Jun 2021, 3:59 PM

ब्लैक फंगस की दवा पर टैक्स नहीं लगेगा, वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटीः निर्मला सीतारमण

12 Jun 2021, 3:48 PM

दिल्ली के सीएम केजरीवाल सोमवार को अहमदाबाद जाएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल छह महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अपने दूसरे स्थान पर सोमवार को अहमदाबाद का दौरा करेंगे। वह अहमदाबाद में आप पार्टी के राज्य मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले 26 फरवरी को, केजरीवाल ने सूरत का दौरा किया था, जहां उन्होंने 70 सदस्यीय निकाय में 27 सदस्यों के साथ मुख्य विपक्षी दल बनकर स्थानीय निकाय में पार्टी के प्रवेश के बाद एक मेगा रोड शो किया था।


12 Jun 2021, 3:42 PM

केंद्र सरकार 75% वैक्सीन खरीद रही है और उसपर GST भी भर रही है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार 75% वैक्सीन खरीद रही है और उसपर GST भी भर रही है। लोगों को सरकारी अस्पतालों में जो ये 75% वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है, जनता पर उसका कोई असर नहीं होगा

12 Jun 2021, 3:41 PM

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के दुबग्गा मंडी में आम की खरीदारी के दौरान लोगों ने कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया


12 Jun 2021, 3:17 PM

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

12 Jun 2021, 3:14 PM

पंजाब में अकाली दल और बीएसपी का हुआ गठबंधन


12 Jun 2021, 2:57 PM

मुंबई में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है: मौसम विभाग 

भारत मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक शुभांगी भूते ने कहा, “मुंबई में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई समेत पूरे कोंकण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और एक-दो जगह पर बहुत मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।”

12 Jun 2021, 2:43 PM

TMC नेता मुकुल रॉय ने केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा: सूत्र

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ने केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। गृह मंत्रालय ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है।


12 Jun 2021, 2:23 PM

महामारी में फ्रंटलाइन कोविड वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी: IMA अध्यक्ष

उन्होंने कहा, “महामारी अधिनियम के अंतर्गत महामारी में फ्रंटलाइन कोविड वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। हम सरकार से CrPC और IPC टैग के साथ एक केंद्रीय सुरक्षा कानून लाने की मांग करते है और सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सेफ्टी स्ट्रक्चर होना अनिवार्य हो।”TMC नेता मुकुल रॉय ने केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा

12 Jun 2021, 2:08 PM

कोरोना की दूसरी वेव में 724 डॉक्टरों ने कोरोना के इलाज में अपनी जान गंवाई: IMA अध्यक्ष

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.जे.ए.जयलाल ने कहा, “इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को ये देखकर दुख है कि कोरोना की दूसरी वेव में 724 डॉक्टरों ने कोरोना के इलाज में अपनी जान गंवाई। कई जगह पर कोरोना वार्ड में काम कर रहे डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई और उनको फ्रैक्चर आए।”


12 Jun 2021, 1:52 PM

देश के इन इलाकों में 14-15 तक आएगा मॉनसून: मौसम विभाग

मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी के मुताबिक, “उत्तर भारत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 14-15 जून तक आ जाएगा। उत्तर भारत में 13 और 14 जून को भारी बारिश होगी। मानसून इस साल जल्दी आ रहा है क्योंकि उसके सिस्टम जल्दी बने हैं।”

12 Jun 2021, 1:49 PM

दिल्ली के लाजपत नगर के शोरूम में लगी आग पर काबू पाया गया

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “हमने यहां दमकल की कुल 30 गाड़ियां भेजी। आग पर काबू पा लिया गया है अभी कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।”


12 Jun 2021, 1:16 PM

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, 2 जवानों समते 4 लोगों की गई जान, 2 जवान घायल  

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमले में दो पुलिस कर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई है। इस हमले में दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

12 Jun 2021, 1:08 PM

मुंबई: पटरियों पर जलस्तर बढ़ने के चलते मध्य रेलवे ने दादर-कुर्ला के बीच लोकल ट्रेनों को स्थगित किया


12 Jun 2021, 12:56 PM

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की

12 Jun 2021, 12:46 PM

पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव के लिए 16 जून को सदन की बैठक बुलाई


12 Jun 2021, 12:42 PM

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

12 Jun 2021, 12:31 PM

दिल्ली के लाजपत नगर के कपड़े के शोरूम में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में कपड़े के शोरूम में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।


12 Jun 2021, 12:29 PM

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया

12 Jun 2021, 12:26 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 44वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 44वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री व केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


12 Jun 2021, 12:15 PM

अकाली दल ने BSP के साथ  मिलकर 2022 में चुनाव लड़ने का किया ऐलान

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबी​र सिंह बादल ने कहा, “शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 और उसके बाद के चुनाव साथ लड़ेंगे।”

12 Jun 2021, 12:11 PM

पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र ने तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा


12 Jun 2021, 12:08 PM

मुझे खुशी है​ कि दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जा रहें: दिल्ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे खुशी है​ कि दिल्ली के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जा रहे हैं इनकी संयुक्त क्षमता करीब 17 टन है।”

12 Jun 2021, 11:48 AM

यूके में तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा, हमें भी तैयारी करनी होगी: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के 9 अस्पतालों में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यूके में तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जबकि वहां पर 45% वैक्सीनेशन हो चुका है। इसके मद्देनज़र हमें पूरी तैयारी करनी होगी।”


12 Jun 2021, 11:42 AM

दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई है। दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

12 Jun 2021, 11:05 AM

आंदोलन को 7 महीने पूरे होने पर राज्यपाल को एक ज्ञापन ​जाएगा: राकेश टिकैत 

26 जून को देशभर में राजभवन के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “आंदोलन को 7 महीने पूरे होने पर राज्यपाल को एक ज्ञापन ​जाएगा और यह ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम होगा। 7 महीने पूरे हो गए हैं, सरकार बात नहीं कर रही है तो राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करना चाहिए यह ज्ञापन जाएगा।"


12 Jun 2021, 10:39 AM

लॉकडाउन से हुई आर्थिक तंगी से निबटने के लिए मनरेगा को मजबूत करना जरूरी, गरीबों इससे राहत मिल रही- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “देश के कमजोर वर्ग को अबकी बार भी मनरेगा से राहत मिल रही है। लॉकडाउन से हुई आर्थिक तंगी से निबटने के लिए इस योजना को और मजबूत करना जरूरी है। सरकार किसी की भी हो, जनता भारत की है और जनहित हमारी जिम्मेदारी है।”

12 Jun 2021, 10:18 AM

देश में कल कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,62,32,162 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


12 Jun 2021, 10:07 AM

बिहार: पटना में बारिश हो रही 

12 Jun 2021, 10:02 AM

केरल: राज्य में लागू वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे


12 Jun 2021, 9:53 AM

तेलंगाना: पूर्व मंत्री एटाला राजेंदर आज विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय में विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपेंगे

12 Jun 2021, 9:49 AM

जम्मू-कश्मीर में वीकेंड लॉकडाउन जारी


12 Jun 2021, 9:05 AM

तेलंगाना: एमसीईएमई के कैडेट ट्रेनिंग विंग के 28 जेंटलमैन कैडेट्स की पासिंग आउट परेड हैदराबाद में चल रही 

12 Jun 2021, 9:01 AM

'कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव में 719 डॉक्टरों की मौत हुई'

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव में 719 डॉक्टरों की मौत हुई। बिहार में सबसे ज्यादा 111 डॉक्टरों और दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई।


12 Jun 2021, 8:36 AM

मुंबई के सायन इलाके में जलभराव, बारिश जारी

12 Jun 2021, 8:31 AM

मुंबई में बारिश जारी, विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से तस्वीरें


12 Jun 2021, 8:30 AM

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स की पासिंग आउट परेड

12 Jun 2021, 8:28 AM

किसानों ने 26 जून को देशभर में राजभवनों के बाहर प्रदर्शन का किया ऐलान

अखिल भारतीय किसान सभा के इंद्रजीत सिंह ने कहा, “संयुक्त किसान मोर्चा 26 जून को देशभर में राजभवनों के बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगा, जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हमारे आंदोलन के 7 महीने पूरे हो जाएंगे। इस दिन को खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया जाएगा।”


12 Jun 2021, 8:24 AM

मुंबई में लगातार हो रही बारिश से अंधेरी सबवे में जलभराव हो गया

12 Jun 2021, 8:22 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 178 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 178 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 14,921 है जिसमें 3,501 सक्रिय मामले, 11,358 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 62 मौतें शामिल हैं।


12 Jun 2021, 8:11 AM

देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत

देश में लगातार दूसरे दिन तेल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल का रेट 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

बड़ी खबर LIVE: कुर्सी बचाने साधुओं की शरण में पहुंचे येदुरप्पा, मठाधीश ने नेतृत्व परिवर्तन पर दी चेतावनी
HP

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

/* */