बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार और किसानों के बीच कल की बैठक टली, अब 20 जनवरी को होगी वार्ता

विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के साथ मोदी सरकार की 19 जनवरी को होने वाली बैठक टल गई है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया कि अब यह बैठक 20 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

18 Jan 2021, 11:49 PM

केरल के कोंगड से सीपीएम विधायक विजयदास का निधन, सीएम विजयन ने जताया दुख

केरला के पलक्कड़ के कोंगड से विधायक केवी विजयदास का आज निधन हो गया। सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि उनका असामयिक निधन किसान और कम्युनिस्ट आंदोलन का एक बहुत बड़ा नुकसान है। एक किसान परिवार से सार्वजनिक क्षेत्र में आते हुए उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया। विजयदास एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पलक्कड़ जिले में सीपीआई (एम) के विकास में एक महान योगदान दिया।

18 Jan 2021, 11:48 PM

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में फिर किया सीजफायर उल्लंघन, बारामुला के रामपुर में की भारी फायरिंग

18 Jan 2021, 11:34 PM

वैक्सीनेशन के बाद मौतों पर स्वास्थ्य विभाग का दावा- टीके की वजह से नहीं गई जान

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में सामने आए मौत के दो मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सफाई दी है। मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वैक्सीन लेने के बाद हुई 52 वर्षीय शख्स की मौत हृदय और फेफड़े की बीमारी के चलते हुई। वहीं, कर्नाटक के बेल्लारी में 43 वर्षीय शख्स की मौत भी हृदय और श्वारस संबंधी समस्या के चलते हुई है।


18 Jan 2021, 10:47 PM

जजों, वकीलों, न्यायिक कर्मियों को भी लगे कोरोना टीका, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने की मांग

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करने की मांग करते हुए जजों, न्यायिक कर्मियों और कानूनी बिरादरी से जुड़े लोगों को भी इसमें शामिल करने की अपील की है।

18 Jan 2021, 10:40 PM

मोदी सरकार और किसानों के बीच कल की बैठक टली, अब 20 जनवरी को होगी वार्ता

विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के साथ मोदी सरकार की 19 जनवरी को होने वाली बैठक टल गई है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया कि अब यह बैठक 20 जनवरी को दोपहर बाद 2 बजे होगी।


18 Jan 2021, 10:35 PM

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को फोन पर मिली धमकी, पुलिस ने केस दर्ज किया

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को फोन पर धमकी मिलने की शिकायत पर आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की गई है।

18 Jan 2021, 10:29 PM

पंजाब में आज कोरोना के 140 नए केस मिले, 7 मरीजों की हुई मौत, 278 मरीज हुए ठीक


18 Jan 2021, 10:24 PM

बिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

18 Jan 2021, 9:53 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात


18 Jan 2021, 9:52 PM

राजस्थान में आज कोरोना के 213 नए केस मिले, 3 मरीजों की हुई मौत, 626 मरीज हुए ठीक

18 Jan 2021, 9:51 PM

वाशिंगटन शहर में आग की घटना के बाद कैपिटल को किया गया था बंद, लोगों को कोई खतरा नहीं

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वाशिंगटन डीसी के एक क्षेत्र में छोटी सी आग की घटना हुई थी, जिसे बुझा दिया गया है। सतर्कता के तहत अमेरिकी संसद भवन कैपिटल कॉम्प्लेक्स को अस्थायी रूप से बंद किया गया था। जनता को कोई खतरा नहीं है।


18 Jan 2021, 9:39 PM

अमेरिकी संसद कैपिटल को लॉकडाउन किया गया, सुरक्षा खतरे के बाद प्रवेश और निकास बंद

अमेरिकी संसद कैपिटल को लॉकडाउन कर दिया गया है। बाहरी सुरक्षा खतरे के बाद संसद भवन में किसी के भी प्रवेश और निकास को बंद कर दिया गया है।

18 Jan 2021, 9:37 PM

देश में एक समान सार्वजनिक छुट्टी की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से मांगा जवाब


18 Jan 2021, 9:26 PM

केरल में आज कोरोना के 3346 नए केस मिले, 3921 लोग ठीक भी हुए

18 Jan 2021, 9:24 PM

पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने, अमित शाह ने किया ऐलान


18 Jan 2021, 8:15 PM

पंजाब सरकार ने 21 जनवरी से सभी सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला किया

18 Jan 2021, 8:13 PM

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने जीतीं 4000 से ज्यादा सीटें, 80 फीसदी ग्राम पंचायतों पर महा विकास अघाड़ी का कब्जा


18 Jan 2021, 7:47 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 1924 नए केस, पिछले 24 घंटे में 35 की मौत

18 Jan 2021, 7:27 PM

कोरोनाः देश में अबतक कुल 3,81,305 लोगों को लगी वैक्सीन, प्रतिकूल असर होने पर 7 भर्ती


18 Jan 2021, 7:04 PM

तांडव टीम ने सफाई जारी करते हुए माफी मांगी, कहा- अगर किसी की भावनाओं को पहुंची चोट तो खेद है

वेब सीरीज तांडव की टीम ने सफाई जारी करते हुए माफी मांगी है। वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर लिखा कि अगर किसी की भावनआों को चोट पहुंची है तो खेद है।

18 Jan 2021, 7:04 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 551 नए केस, 758 लोग ठीक हुए, 8 की मौत


18 Jan 2021, 6:56 PM

कोलकाताः बीजेपी के रोड शो में हंगामा, शुभेंदु बोले- मिनी पाकिस्तान के लड़के पत्थर फेंक रहे थे

18 Jan 2021, 6:55 PM

बंगालः शुभेंदु अधिकारी बोले-अगर नंदीग्राम में ममता को नहीं हराया तो छोड़ दूंगा राजनीति


18 Jan 2021, 6:38 PM

कल की बातचीत से भी कोई हल निकलने की उम्मीद नहीं, 26 जनवरी को आउटर रिंग रोड पर करेंगे ट्रैक्टर रैली: राकेश टिकैत

18 Jan 2021, 6:38 PM

अखिलेश बोले- एक साल बाद यूपी में बन रही समाजवादी सरकार, सबको लगेगा मुफ्त कोरोना वैक्सीन


18 Jan 2021, 6:08 PM

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले- बालाकोट, पुलवामा जैसी सेंसिटिव बातें अर्नब को कैसे पता चलीं?

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सऐप चैट्स सामने आने के बाद अब उनकी मुसीबत बढ़ने वाली है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि अर्नब को दो साल पहले बालाकोट में किए गए हमले की पहले से ही जानकारी थी। इतनी सेंसिटिव बातें अर्नब को कैसे पता चलीं यह बड़ा सवाल है। देशमुख ने कहा कि इस मामले में कल यानी मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग है, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

18 Jan 2021, 5:58 PM

किसान और सरकार के बीच कल की बैठक में कुछ हन निकल सकता है: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


18 Jan 2021, 5:33 PM

गणतंत्र दिवस के मौके पर राफेल का दिखेगा दम, फ्लाइपास्ट में शामिल होंगे 42 विमान

18 Jan 2021, 5:29 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 161 नए केस, 8 की मौत


18 Jan 2021, 5:26 PM

असम: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा की

18 Jan 2021, 5:25 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 379 नए केस, पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत


18 Jan 2021, 5:24 PM

कोरोनाः राजस्थान में नाइट कर्फ्यू खत्म, स्थिति की समीक्षा के बाद गहलोत सरकार का फैसला

18 Jan 2021, 5:23 PM

अखिलेश यादव का ऐलान- बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का करेंगे समर्थन


18 Jan 2021, 5:15 PM

कोलकाताः रैली के दौरान TMC और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

18 Jan 2021, 5:13 PM

बिहार: राज्यपाल से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- जितना समीक्षा बैठक कर रहे हैं उतना ही बढ़ रहा अपराध


18 Jan 2021, 5:10 PM

मोदी जी के आने के बाद म्युनिसिपैलिटी चुनाव को भी उनके नाम पर लड़ रही बीजेपी: हरीश रावत

18 Jan 2021, 4:56 PM

कोरोना वैक्सीन को लेकर एम्स निदेशक बोले- डरें मत, वैक्सीन आपको मारेगी नहीं

कोरोनावायरस टीकाकरण को लेकर लोगों में कई तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं। इस बीच एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को भरोसा दिया कि वैक्सीन से किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होगी। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था और पहले दो दिनों के दौरान टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रतिक्रिया (एईएफआई) के 447 मामले सामने आए हैं, जिसमें से अधिकांश तो मामूली साइड इफेक्ट थे, जबकि तीन रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।


18 Jan 2021, 4:43 PM

बिहार में 'तांडव' के खिलाफ एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई 

18 Jan 2021, 4:21 PM

ऑस्ट्रेलिया ने फाइजर टीकाकरण के बाद नॉर्वे में हुई मौतों पर जानकारी मांगी

ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि देश कोविड-19 के खिलाफ फाइजर-बायोएनटेक एमआरएनए वैक्सीन के टीकाकरण के बाद 29 बुजुर्ग नॉर्वेजियन रोगियों की मौतों पर तत्काल सूचना मांग रहा है। हंट ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियन चिकित्सीय प्रशासन कंपनी के साथ ही नॉर्वे के चिकित्सा नियामक से भी अतिरिक्त जानकारी मांगेगा। ऑस्ट्रेलिया ने फाइजर वैक्सीन की एक करोड़ खुराक के लिए एक समझौता किया है।

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड (एसएमएच) की एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्वेजियन मेडिसिंस एजेंसी (नोमा) ने कहा है कि वे इस संभावना से इंकार नहीं कर सकते हैं कि बुखार और मिचली सहित टीकाकरण के दुष्प्रभावों ने मौतों में योगदान दिया है, मगर यह भी देखने वाली बात है कि देश में ऐसे बुजुर्ग लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिन्हें गंभीर बीमारियां थीं।


18 Jan 2021, 4:11 PM

यूपी में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 379 नए मामले सामने आए हैं: अमित मोहन प्रसाद

18 Jan 2021, 4:10 PM

दिल्ली: नर्सरी से स्कूलों को खोलने के लिए दिल्ली स्कूलों के निदेशकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया


18 Jan 2021, 3:43 PM

'तांडव' वेब सीरीज विवाद प्रकरण में आगे की कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस के 4 अफसरों की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है

'तांडव' वेब सीरीज विवाद प्रकरण में आगे की कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस के तेजतर्रार 4 अफसरों की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि टीम 'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से इस मामले में पूछताछ करेगी।

18 Jan 2021, 3:30 PM

यूपी के मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मी की मौत कोविड वैक्सीन से नहीं हुई : रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक 46 वर्षीय सरकारी अस्पताल के कर्मचारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसकी मौत कोविड वैक्सीन लगवाने से नहीं बल्कि 'कार्डियोपल्मोनरी डिजीज' के कारण कॉर्डियोजेनिकशॉक/सेप्टिसेमि शॉक की वजह से हुई थी। गौरतलब है कि कोविड वैक्सीन लगवाने के 24 घंटे बाद रविवार शाम को स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई थी। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि उसकी मौत का टीकाकरण से कोई लेनादेना नहीं है।

सीने में अकड़न और सांस फूलने की शिकायत के बाद वार्ड बॉय महिपाल सिंह की मौत हो गई। उनके परिवार के अनुसार, वह टीका लेने से पहले अस्वस्थ थे। मृतक के बेटे ने संवाददाताओं को बताया कि टीकाकरण से पहले वह अस्वस्थ हो गए थे, लेकिन टीका लगवाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई।


18 Jan 2021, 3:09 PM

चंडीगढ़-पंजाब बॉर्डर पर हजारों किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला 

18 Jan 2021, 3:04 PM

नए दिशानिर्देश बनने तक भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के दिशानिर्देशों का पालन करे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया: बॉम्बे हाईकोर्ट


18 Jan 2021, 3:01 PM

सुशांत सिंह राजपूत केस : बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- जांच के दौरान मीडिया ट्रायल, जांच को प्रभावित करता है

18 Jan 2021, 2:38 PM

मायावती ने वेब सीरीज 'तांडव' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की

वेब सीरीज तांडव में आपत्तिजनक दृश्यों तथा डायलॉग को लेकर मचे बवाल के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी धार्मिक व जातीय भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को हटाने की अपील की है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि, ताण्डव वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ ²श्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।


18 Jan 2021, 2:18 PM

सरकार किसान आंदोलन को तोड़ना चाहती है, वो कभी सफल नहीं होंगे- भाकियू के प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी

18 Jan 2021, 2:15 PM

दिल्ली: किसान प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर रैली के लिए बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड से टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए


18 Jan 2021, 2:12 PM

बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान- इस बार नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ये ऐलान किया।

18 Jan 2021, 1:49 PM

इटावा में ट्रेन से टकराकर 8 गायों की मौत, 6 घायल

इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में तमेरा की मडैया गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार के साथ आ रही राजधानी एक्सप्रेस से टकराने के बाद आठ गायों की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। यह घटना रविवार को जसवंतनगर और बलराई रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। गांववालों का कहना है कि जिस वक्त राजधानी एक्सप्रेस मवेशियों से टकराई, उस वक्त ये पटरी के पास चर रहे थे। आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह को गंभीर चोटें आई हैं।

गेटमैन और ग्रामीणों ने जसवंतनगर की ज्योत्सना बंधु सहित जिले के अधिकारियों को सूचना दी, जो मौके पर तुरंत पहुंचे। पुलिस ने कहा कि एसडीएम ने गायों को बचाए जाने के काम पर गौर फरमाया और इसी के मद्देनजर छह घायल मवेशियों को इलाज के लिए पास की गौशाला में स्थानांतरित कर दिया।

एसडीएम ने कहा, "हमने घायल गायों को इलाज के लिए नजदीकी गौशाला में भेज दिया है। ऐसा लग रहा है कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुई होगी। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।"


18 Jan 2021, 1:32 PM

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशियों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय से बड़ी संख्या में विधायकों तथा कार्यकर्ता के साथ भाजपा के विधान परिषद प्रत्याशी विधान भवन में पहुंचे थे।

18 Jan 2021, 1:04 PM

किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दाखिल केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दाखिल केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में कौन आए और कौन न आए, कितनी संख्या में कौन आए ये सारा मामला कानून व्यवस्था का है और ये देखना पुलिस का काम है।


18 Jan 2021, 12:42 PM

छत्तीसगढ़: 'एक रुपया, एक पैली धान' अभियान को दिखाया हरी झंडी

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के सहयोग के लिए 'एक रुपया, एक पैली धान' अभियान में इकट्ठा किए गए 53 टन चावल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

18 Jan 2021, 11:44 AM

कृषि कानूनों पर किसानों की लड़ाई तेज, आज मना रहे हैं महिला किसान दिवस

देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन 55वें दिन भी जारी है। कृषि सुधार पर तकरार के बीच आंदोलन की राह पकड़े किसानों की अगुवाई करने वाले यूनियन और सरकार में नौ दौर की वार्ता हो चुकी है, फिर भी मन नहीं मिला है। ऐसे में अन्नदाता 18 जनवरी (सोमवार) को महिला किसान दिवस के रूप में मना रहे हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

18 Jan 2021, 11:02 AM

राजधानी में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलने के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय पहुंचे और छात्रों से बात की।

राजधानी में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलने के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय पहुंचे और छात्रों से बात की।

18 Jan 2021, 10:04 AM

अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ क़र्ज़ माफ़ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ क़र्ज़ माफ़ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है।


18 Jan 2021, 9:45 AM

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,788 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,71,773 हुई

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,788 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,71,773 हुई। 145 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,52,419 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,08,012 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,02,11,342 है।

18 Jan 2021, 9:45 AM

लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास पटरी से उतरी शहीद एक्सप्रेस की दो बोगियां, यात्रियों में हड़कंप

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहीद एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए। आनन-फानन पूरा रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को काबू किया। हालांकि फिलहाल यात्रियों को किसी तरह की चोट आने की सूचना नहीं है। बोगियों को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है।


18 Jan 2021, 9:36 AM

सम विभाग के मुताबिक, आज सुबह 8.30 बजे पालम में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह 8.30 बजे पालम में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

18 Jan 2021, 9:03 AM

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं 


18 Jan 2021, 8:53 AM

कोरोना वैक्सीन लेने पर 13 लोगों के चेहरे में हल्का पैरालाइसिस, इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये कहा?

इजरायल में कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद साइड इफेक्ट के रूप में कम से कम 13 लोगों का चेहरा पैरालाइसिस हो गया। हालांकि यह पैराइलाइसिस बहुत घातक नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लोगों की गिनती अधिक हो सकती है। येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इन व्यक्तियों को दूसरी खुराक दिया जाए या नहीं, इसके लिए अधिकारियों ने सवाल उठाए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि दूसरी खुराक की सिफारिश की है।

18 Jan 2021, 8:28 AM

दिल्ली: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए राजपथ पर घने कोहरे के बीच रिहर्सल करते सुरक्षा बल के जवान


18 Jan 2021, 8:11 AM

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने से विज़िबिलिटी काफी कम रही

18 Jan 2021, 8:11 AM

राजधानी दिल्ली में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है

राजधानी दिल्ली में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस वक्त न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस है।


18 Jan 2021, 8:08 AM

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 नया मामला सामने आया

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 नया मामला सामने आया। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,323 है जिसमें 79 सक्रिय मामले, 4,235 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं।

18 Jan 2021, 8:02 AM

यूपी के मुरादाबाद में वार्ड बॉय की मौत, 24 घंटे पहले लगवाया था कोरोना का टीका

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर तैनात 48 वर्षीय महिपाल की मौत हो गई है। 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान के तहत मृतक को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया था

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia