बड़ी खबर LIVE: सिंगापुर ने केजरीवाल के दावे को बताया गलत, कहा- नया स्ट्रेन मिलने की बात झूठ

भारत में सिंगापुर के राजनयिक ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उस दावे को गलत बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंगापुर में मिला कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है। राजनयिक ने कहा कि सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने की खबर झूठ है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

18 May 2021, 11:44 PM

झारखंड में आज कोरोना के 2925 नए केस मिले, 62 मरीजों की हुई मौत

18 May 2021, 11:31 PM

सिंगापुर ने केजरीवाल के दावे को बताया गलत, कहा- नया स्ट्रेन मिलने की बात झूठ

भारत में सिंगापुर के राजनयिक ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उस दावे को गलत बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंगापुर में मिला कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक है। राजनयिक ने कहा कि सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने की खबरें झूठ हैं।

18 May 2021, 11:24 PM

महाराष्ट्र के पुणे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3741 नए केस मिले, 108 लोगों की मौत


18 May 2021, 11:24 PM

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की भतीजी रंगदारी के केस में गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की भतीजी प्रियदर्शिनी निकलजे को पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने वानोवरी से रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

18 May 2021, 11:15 PM

जम्मू-कश्मीर के जिला अस्पताल में घूम रही गाय, अधिकारी-कर्मचारी का कोई पता नहीं 

जम्मू-कश्मीर के रामबन के के जिला अस्पताल के अंदर एक गाय के घूमने का वीडियो वायरल हुआ है। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षकर्मियों का कहीं कोई अता-पता नहीं था। मामला सामने आने पर रामबन अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। अस्पताल में गेट का निर्माण ना होने के कारण अक्सर जानवर अस्पताल के अंदर आ जाते हैं।


18 May 2021, 10:22 PM

उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस की दवा जारी करने पर दिशानिर्देश जारी किया

उत्तराखंड सरकार ने एंटी-फंगल दवा, एम्फोटेरिसिन बी जारी करने के लिए एसओपी जारी किया है, जिसका उपयोग म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के उपचार के लिए किया जाता है। आदेश में कहा गया है कि यह दवा केवल राज्य के मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों को जारी की जाएगी और किसी भी निजी या व्यक्तिगत नुस्खे पर विचार नहीं किया जाएगा।

18 May 2021, 10:20 PM

असम में आज कोरोना के 5835 नए केस मिले, 73 मरीजों की हुई मौत


18 May 2021, 9:28 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 3982 नए केस मिले, 27 लोगों की मौत

18 May 2021, 9:26 PM

पीएम मोदी 'तौकते' के नुकसान का जायजा लेने के लिए कल गुजरात और दिव का दौरा करेंगे  


18 May 2021, 9:13 PM

पंजाब में 24 घंटे में कोरोना के 7143 नए केस मिले, 231 लोगों की मौत

18 May 2021, 9:05 PM

बिहार में कोरोना के 6286 नए मामले, बीते 24 घंटे में 11174 मरीज ठीक हुए


18 May 2021, 9:00 PM

मध्य प्रदेश: इंदौर पुलिस ने एक ड्राइवर को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ़्तार किया

18 May 2021, 8:58 PM

हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना ने 124 और लोगों की ली जान, 7774 नए केस आए सामने


18 May 2021, 8:53 PM

तेलंगाना में लॉकडाउन 30 मई तक के लिए बढ़ाया गया

18 May 2021, 8:42 PM

यूके हाई कोर्ट में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या बैंक्रप्सी पीटिशन हार गए


18 May 2021, 8:38 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19428 नए केस, बीते 24 घंटे में 145 मरीजों की मौत

18 May 2021, 8:25 PM

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना से 679 लोगों की मौत, 28438 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर कुछ कम होने लगा है। नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में बीते 24 घंटे में 28438 नए मरीज मिले हैं। वहीं 679 और लोगों को इस वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है।


18 May 2021, 8:18 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 33059 नए केस, पिछले 24 घंटे में 364 और मरीजों की मौत

18 May 2021, 7:55 PM

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 67 लोगों की मौत, 6447 नए केस आए सामने 


18 May 2021, 7:54 PM

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5412 नए केस, 70 मरीजों की मौत

18 May 2021, 7:40 PM

सीरम इंस्‍टीट्यूट का बयान- COVAX कमिटमेंट के तहत अन्य देशों को भी वैक्सीन देना जरूरी


18 May 2021, 7:36 PM

मणिपुर में कोरोना के 624 नए केस, पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत

18 May 2021, 7:35 PM

कर्नाटक में कोरोना के 30309 नए केस, बीते 24 घंटे में 525 मरीजों की मौत


18 May 2021, 7:22 PM

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा गया, 1,20,000 लोगों के मास्क नहीं पहनने पर कटे चालान

18 May 2021, 6:58 PM

चक्रवाती तूफान तौकते अहमदाबाद से लगभग 50 किमी पश्चिम-दक्षिण में है, अगले 6 घंटों में ये कमजोर पड़ने लगेगा: IMD


18 May 2021, 6:32 PM

दिल्ली: 18-44 ग्रुप के लिए कोविशील्ड स्टॉक केवल 3 दिन चलेगा, हमें अगले सप्ताह से उनके लिए टीकाकरण रोकना पड़ सकता है: AAP विधायक आतिशी

18 May 2021, 6:17 PM

असम के तेजपुर में आज शाम 5:33 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी


18 May 2021, 6:12 PM

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला- झूठ फैलाने में समय बर्बाद न करें, जागें और जीवन बचाना शुरू करें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने में समय बर्बाद करना करें। अभी भी वक्त है जागें और जीवन बचाने में लग जाएं।

18 May 2021, 6:09 PM

गोवा में कोरोना के 1358 नए केस, बीते 24 घंटे में 45 मरीजों की मौत 


18 May 2021, 6:07 PM

पंजाब सरकार का आरोप- प्रतिदिन 3 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है लेकिन हमें 40 हजार मिल रही है

18 May 2021, 5:46 PM

मध्य प्रदेश: भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्त हुई नर्सों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की


18 May 2021, 5:14 PM

दिल्ली: राशनकार्ड धारकों को मिलेगा 10 किलो मुफ्त राशन- सीएम केजरीवाल

18 May 2021, 5:10 PM

पुडुचेरी में कोरोना के 1797 नए मामले, बीते 24 घंटे में 33 मरीजों की मौत


18 May 2021, 5:04 PM

अनाथ बच्चों को हर महीने ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे- सीएम केजरीवाल

18 May 2021, 4:58 PM

दिल्ली की एक अदालत ने पहलवान सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

ओलिंपिक खेलों के व्‍यक्तिगत मुकाबले में दो मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को झटका लगा है। हत्या मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका रोहिणी कोर्ट ने की खारिज कर दी है। गौरतलब है कि सुशील ने एक पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी।


18 May 2021, 4:40 PM

दिल्ली: कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देगी केजरीवाल सरकार  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “प्रत्येक परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

केजरीवाल ने कहा, “ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे हर एक बच्चे को 2,500 रुपए हर महीने 25 साल की उम्र तक दिए जाएंगे, इसके साथ उन्हें मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी।”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा।”

सीएम ने कहा, “ऐसे कई लोग हैं जो गरीब है, उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जो कहेगा वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी। इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएग।”

18 May 2021, 4:34 PM

कोरोना से देश की 1.8% आबादी हुई संक्रमित, सरकार ने 2% के अंदर संक्रमण को काबू करने का किया दावा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत की कुल आबादी का 1.8% हिस्सा अब तक इस बीमारी से प्रभावित है। हम 2% से कम आबादी में संक्रमण के प्रसार को रोकने में सक्षम हैं।


18 May 2021, 4:32 PM

देश के 199 जिलों में कोरोना मामलों में 3 हफ्ते से गिरावट जारी

18 May 2021, 4:28 PM

देश में आज केस पॉजिटिविटी रेट 14.10% रही- स्वास्थ्य मंत्रालय


18 May 2021, 4:22 PM

कोरोना संकट में राहत की खबर, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 85.6 % हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 3 मई को रिकवरी रेट 81.7% थी, जो अब बढ़कर 85.6% हो गई है। पिछले 24 घंटों में 4,22,436 रिकवरी दर्ज की गई, जो देश में अब तक सबसे अधिक है। कोरोना की रिकवरी में एक स्पष्ट सकारात्मक रुझान देखा जा सकता है।

18 May 2021, 4:19 PM

हरियाणा पुलिस ने लॉकडाउन बढ़ने का फेक ट्वीट शेयर करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

हरियाणा पुलिस ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम से लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में फर्जी ट्वीट फैलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी ट्वीट में दावा किया गया था कि हरियाणा में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा दिया गया है।


18 May 2021, 4:15 PM

छत्तीसगढ़ के गुमगा में सवारियों से भरी बस नाले में गिरी, 10-15 यात्री घायल

18 May 2021, 3:57 PM

मध्य प्रदेश में इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल में चूहों ने नवजात के पैर कुतरे

मध्य प्रदेश के इंदौर के सबसे बड़े सरकारी एम वाय अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां शिशु वार्ड में भर्ती एक नवजात बच्चे के उंगली और एड़ी को कथित तौर पर चूहे ने कुतर दिया। मामला सामने आने पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच के लिए एक समिति बनाई है।


18 May 2021, 3:53 PM

पुणे पुलिस ने आर्मी पेपर लीक केस में सेना के ले. कर्नल रैंक के अधिकारी को गिरफ्तार किया 

18 May 2021, 3:42 PM

पंजाब में 100% टीकाकरण करने वाले गांव को विकास के लिए मिलेंगे 10 लाख रुपये, सीएम अमरिंदर ने किया ऐलान 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य सरकार के 'कोरोना मुक्त पिंड अभियान' के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने वाले हर गांव को 10 लाख रुपये का विशेष विकास अनुदान देने की घोषणा की है।


18 May 2021, 3:34 PM

हरियाणा सरकार ने एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के वितरण पर निर्णय लेने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया

हरियाणा सरकार ने एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के वितरण पर निर्णय लेने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ये इंजेक्शन सरकारी मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को मुफ्त में दिया जाएगा।

18 May 2021, 3:25 PM

गुजरात: सूरत में तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़े


18 May 2021, 3:14 PM

गुजरात में चक्रवात तौकते की वजह से अहमदाबाद में बारिश हो रही

गुजरात में चक्रवात तौकते की वजह से अहमदाबाद में बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़ गए।

18 May 2021, 3:00 PM

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4482 नए केस आए सामने, 265 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,482 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हो गई है।


18 May 2021, 2:43 PM

ओडिशा में 9 मई से 1 जून सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान 

ओडिशा सरकार के मुताबिक, राज्य में 19 मई से 1 जून सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। वीकेंड पर (शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक) पूरी तरह से बंद रहेगा।

18 May 2021, 2:38 PM

पंजाब: CM अमरिंदर सिंह ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर संरपंचों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की


18 May 2021, 2:36 PM

हरियाणा: नूंह में एक व्यक्ति के कथित रूप से झड़प के दौरान मारे जाने के बाद तनाव

18 May 2021, 2:28 PM

देश में तीसरी लहर से पहले ही बच्चों पर कोरोना का कहर! कर्नाटक में सामने आए परेशान करने वाले आंकड़े

देश में कोरोना की तीसरी लहर से पहले कर्नाटक में बच्चों पर संक्रमण का कहर देखा जा रहा है। दूसरी लहर के दौरान ही कर्नाटक में बच्चों के अंदर संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जबकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। दूसरी लहर में महज 15 दिन यानी 1 से 16 मई 2021 के बीच अब तक 19 हजार बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


18 May 2021, 2:07 PM

'तूफान तौकते के मद्देनजर अहमदाबाद में 4,600 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया'

अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सागले ने कहा, “तूफान तौकते के मद्देनजर अहमदाबाद में 4,600 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है, खासकर कच्चे मकानों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया गया है।”

18 May 2021, 2:00 PM

अहमदाबाद में लागू कर्फ्यू को 21 मई सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया गया


18 May 2021, 1:58 PM

अहमदाबाद में हवा की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी: मनोरमा मोहंती

अहमदाबाद MET की प्रभारी निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, “अभी तेज चक्रवाती तूफान है। एक घंटे में चक्रवाती तूफान बन जाएगा, जिसका मूवमेंट उत्तर-पूर्व की तरफ रहेगा। अहमदाबाद से 50-60 किलोमीटर पश्चिम की तरफ जाएगा। अहमदाबाद में हवा की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।”

उन्होंने कहा, “अहमदाबाद सहित कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है। अमरेली, भावनगर, राजकोट और सुरेंद्रनगर में तेज से मध्यम बारिश की संभावना है। तूफान अब कमजोर हो रहा है आगे और कमजोर हो जाएगा। इसका असर आज ही रहेगा।”

18 May 2021, 1:44 PM

दिल्ली पुलिस कारोबारी नवनीत कालरा को खान मार्केट लेकर पहुंची

दिल्ली पुलिस कारोबारी नवनीत कालरा को खान मार्केट लेकर पहुंची है। कालरा को दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में कथित तौर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी के मामले में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।


18 May 2021, 1:39 PM

छत्तीसगढ़: बीजापुर के अंबेली गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के अंबेली गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान की मौत हो गई है। अन्य घायल हैं। यह जानकारी नक्सल विरोधी अभियान डीजी अशोक जुनेजा ने दी है।

18 May 2021, 1:34 PM

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


18 May 2021, 1:26 PM

इजरायल-फिलिस्तीन में टकराव के बीच अमेरिका ने इजरायल को दी 5.4 हजार करोड़ के हथियार बेचने की मंजूरी

इजरायल और फिलिस्तीन में मौजूदा टकराव के बीच अमेरिका ने इजरायल को 73.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 5.4 हजार करोड़ रुपये के हथियार बेचने को मंजूरी दी है। बाइडन के इस फैसले को लेकर डेमोक्रेट्स सांसदों ने सवाल खड़े किए हैं। बाइडन प्रशासन इजरायल का लगातार बचाव कर रहा है। अमेरिका ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष पर तीसरी बार बयान जारी होने से रोका।

18 May 2021, 1:11 PM

कोरोना की दूसरी लहर में बिहार के 78 डॉक्टर समेत 269 डॉक्टरों की जान जा चुकी है: IMA


18 May 2021, 12:43 PM

गुजरात: जूनागढ़ में तेज हवाओं और भारी बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा 

18 May 2021, 12:39 PM

महाराष्ट्र: पुणे के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन बंद


18 May 2021, 12:05 PM

तूफान तौकते: गुजरात की स्थिति अब खतरे से बाहर

एनडीआरएफ के डीजी एस.एन. प्रधान ने कहा, “गुजरात की स्थिति अब खतरे से बाहर है। हवा की गति कम हो चुकी है और बारिश भी थोड़ी कम हो चुकी है और शाम तक ये डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा।राजस्थान में थोड़ी बारिश होगी लेकिन खतरा उतना नहीं है। स्थिति अब नियंत्रण में है।

18 May 2021, 11:46 AM

यूपी के बलिया में पुलिस कर्मियो ने टायर रखकर कोरोना मरीज के शव को जलाया, हुई कार्रवाई

माल्देपुर घाट पर शव को टायर रख कर जलाने के मामले पर यूपी के बलिया के एसपी ने कहा, “सोशल ​मीडिया पर वीडियो सामने आया जिसमें पुलिसकर्मी लावारिस लाश का दाह संस्कार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने संवेदनहीनता बरती जिसके लिए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है और मामले की जांच एडिशनल SP बलिया को दी गई है।”


18 May 2021, 11:31 AM

बंगाल पुलिस तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत मुखर्जी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल लाई

पश्चिम बंगाल पुलिस तृणमूल कांग्रेस के नेता सुब्रत मुखर्जी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल लाई। सीबीआई ने कल सुब्रत मुखर्जी और 3 अन्य नेताओं को नारदा मामले में गिरफ़्तार किया था।

18 May 2021, 11:22 AM

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। केरल में 23 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। तस्वीरें कोच्चि की हैं।


18 May 2021, 11:02 AM

गुजरात में तूफान तौकते का तांडव 

एनडीआरएफ गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने कहा, “ऊना और अमरेली के इलाकों में हवा की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, इसलिए काफी सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। जिला प्रशासन और NDRF की टीम नुकसान का जायजा ले रही हैं और मदद कर रही हैं।”

18 May 2021, 10:47 AM

एम्स ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दिशानिर्देश विकसित कर रहा है: सूत्र


18 May 2021, 10:33 AM

राजधानी दिल्ली में लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का गांवों के लिए पलायन जारी

कोरोना वायरस की वजह से राजधानी दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर अपने गांव वापस जा रहे हैं। झारखंड से आए एक प्रवासी मज़दूर ने बताया, "कंपनी बंद हो गई है। कमरे का किराया, राशन के पैसे और घर पैसे भेजने ही हैं। जब कमाई नहीं होगी तो क्या खाएं और क्या भेजें।"

18 May 2021, 10:31 AM

कोरोना से देश बच्चों को बचाने को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार को अलर्ट

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएं और वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए। देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी है।”


18 May 2021, 10:18 AM

गुजरात: अमरेली के राजुला में तूफान तौकते का तांडव

18 May 2021, 10:16 AM

देश में एक दिन सबसे ज्यादा कोरोना से मौत, 4329 की गई जान


18 May 2021, 9:56 AM

तूफान तौकते का असर, गुजरात के सूरत के उधना इलाके में बारिश जारी

18 May 2021, 9:55 AM

उत्तर प्रदेश: कानपुर में हल्की बारिश हुई


18 May 2021, 9:37 AM

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का निधन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का सोमवार रात करीब 11.30 बजे कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। वे पिछले कई दिन से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। तीन दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

18 May 2021, 9:35 AM

गुजरात के सूरत में कई जगह पेड़ गिरे

गुजरात के सूरत में कई जगह पेड़ गिर गए, पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाया जा रहा है। सूरत में अभी भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है।


18 May 2021, 9:20 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं

18 May 2021, 9:19 AM

देश में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 2,63,533 नए केस, 4329 लोगों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई। 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है। 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।


18 May 2021, 8:51 AM

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की, सुनवाई आज

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की। रोहिणी कोर्ट में आज सुनवाई होगी। छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार व अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

18 May 2021, 8:49 AM

गोवा: NDRF मडगांव के मोंटे हिल इलाके में गिरे पेड़ों को काटकर सड़कों से हटा रही

गोवा में एनडीआरएफ की टीम मडगांव के मोंटे हिल इलाके में गिरे पेड़ों को काटकर सड़कों से हटा रही है।


18 May 2021, 8:32 AM

गुजरात: राजकोट में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है 

18 May 2021, 8:18 AM

'अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों बारिश की संभावना'

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।


18 May 2021, 8:15 AM

चक्रवाती तूफान तौकते से गुजरात के अमरेली में काफी नुकसान

चक्रवाती तूफान तौकते से गुजरात के अमरेली में काफी नुकसान हुआ है। अभी भी यहां तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है।

18 May 2021, 8:14 AM

गुजरात: गिर सोमनाथ में तेज़ हवाएं चल रही हैं


18 May 2021, 8:13 AM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं। उत्तर प्रदेश में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

18 May 2021, 8:12 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 239 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 239 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9,068 है जिसमें 2,108 सक्रिय मामले, 6,932 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 28 मौतें शामिल हैं।


18 May 2021, 8:11 AM

उत्तराखंड: आज सुबह 4:15 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए

18 May 2021, 8:02 AM

गुजरात के तट पर तूफान तौकते का लैंडफॉल, कई जगहों पर बारिश, 14 जिलों पर चक्रवात का असर

देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों में कहर बरपाने के बाद तूफान तौकते का गुजरात के तट पर लैंडफॉल हुआ है। अहमदाबाद में तेज बारिश हो रही है। चक्रवात से गुजरात के 14 जिले प्रभावित हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia