बड़ी खबर LIVE: वर्कप्लेस के वैक्सीनेशन सेंटर में कर्मचारियों के परिवार को भी लगेगा टीका, जारी हुई नई गाइडलाइंस

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर एक और नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उद्योगों और कार्यालयों के टीका केंद्रों पर वहां के कर्मचारियों के परिजनों और आश्रितों को भी कोरोना का टीका दिया जा सकेगा।

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन
user

नवजीवन डेस्क

23 May 2021, 12:11 AM

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26133 नए केस मिले, 682 लोगों की मौत

22 May 2021, 11:19 PM

असम में आज कोरोना के 5980 नए केस मिले, 79 लोगों की मौत

22 May 2021, 10:46 PM

तौकते के बाद अब तूफान 'यास' का खतरा, सेना ने ओडिशा और बंगाल में तैनात की टीमें


22 May 2021, 10:25 PM

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 7 लोगों की मौत 

22 May 2021, 10:24 PM

आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, दो घायल


22 May 2021, 9:51 PM

ओडिशा सरकार ने कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए वेबसाइट शुरू की, बस मोबाईल नंबर डालकर पता चलेगा

22 May 2021, 9:49 PM

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया


22 May 2021, 9:48 PM

वर्कप्लेस के वैक्सीनेशन सेंटर में कर्मचारियों के परिवार को भी लगेगा टीका, जारी हुई नई गाइडलाइंस

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर एक और नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उद्योगों और कार्यालयों के टीका केंद्रों पर वहां के कर्मचारियों के परिजनों और आश्रितों को भी कोरोना का टीका दिया जा सकेगा।

22 May 2021, 9:27 PM

हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना के 5021 नए केस, 98 लोगों की मौत


22 May 2021, 9:22 PM

गोवा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1647 नए केस मिले, 39 लोगों की मौत

22 May 2021, 9:15 PM

तेलंगाना में 24 घंटे में कोरोना के 3308 नए केस मिले, 21 लोगों की हुई मौत


22 May 2021, 8:56 PM

उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह और बढ़ा लॉकडाउन, अब 31 मई तक लागू रहेंगी सभी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य लगे कोरोना लॉकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने इसे लॉकडाउन का नाम नहीं दिया है, अलबत्ता इसे कोरोना प्रतिबंध कहा जा रहा है। इसके तहत सिर्फ आवश्यक सेवाओं के ही जारी रहने की अनुमति है। नई पाबंदियां अब 31 मई की सुबह 7 बजे तक लागू रहेंगी।

22 May 2021, 8:22 PM

कर्नाटक में बेकाबू कोरोना, 31 हजार से ज्यादा नए केस, राज्यों में एंट्री के लिए निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

कर्नाटक में कोरोना अभी भी बेकाबू है। बीते 24 घंटों में कर्नाटक में 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 451 लोगों की मौत हुई है। इस बीच सरकार ने दूसरे राज्यों से कर्नाटक आने वालों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।


22 May 2021, 8:08 PM

असम के चिरांग में 10 करोड़ की सुपारी बरामद, गोदाम मालिक हिरासत में लिया गया

22 May 2021, 8:06 PM

कर्नाटक में एंट्री के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, केंद्र के निर्देश का दिया हवाला


22 May 2021, 7:40 PM

कोलकाता में एक संस्थान ने निशुल्क ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू की,  लोगों को फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर करा रही उपलब्ध

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक संस्थान द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू की गई है। यहां जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। श्रमणा चक्रवर्ती ने बताया, "जिन्हें अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा उन्हें यहां ऑक्सीजन सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।"

22 May 2021, 7:34 PM

पंजाब के फतेहपुर में राधा स्वामी डेरा ने 120 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया

पंजाब के अमृतसर के फतेहपुर में राधा स्वामी डेरा ने 120 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है। एक सेवादार दानिश ने कहा, "आसान निपटान के लिए बिस्तर कार्डबोर्ड से बने हैं। ये 7 दिनों में तैयार किए गए हैंथे। 3 बार भोजन, फल, दूध, चाय दी जाएगी। हम यह सब जिला प्रशासन को सौंप देंगे।


22 May 2021, 7:07 PM

पीएम के फिर से रोने पर राहुल गांधी का हमला- ये वैक्सीन न होने और सर्वाधिक मौतों पर सरकार का जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के एक दिन पहले रोने को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि पीएम की रुलाई वैक्सीन की अनुपलब्धता, निम्नतम जीडीपी और कोरोना से सबसे ज्यादा मौतों पर भारत सरकार का जवाब है।

22 May 2021, 6:55 PM

केरल के मल्लपुरम ट्रिपल लॉकडाउन जारी रहेगा, उच्च संक्रमण दर के कारण बढ़ेगी सख्ती


22 May 2021, 6:52 PM

जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा, केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति

22 May 2021, 6:50 PM

लुधियाना में वैक्सीन सेंटर पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


22 May 2021, 6:49 PM

आंध्र प्रदेश सीएम ने पीएम को पत्र लिख किल्लत में निजी अस्पतालों को वैक्सीन देने पर जताई आपत्ति

22 May 2021, 6:11 PM

'तौकते' के बाद तूफान 'यास' को लेकर बढ़ी चिंता, राष्ट्रीय संकट प्रबंधन कमेटी ने की बैठक


22 May 2021, 5:54 PM

कमलनाथ ने कोरोना से मौतों पर सरकार को घेरा, कहा- महामारी से नहीं, आलोचनाओं से लड़ रही सरकार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर राज्य में कोरोना से एक लाख से ज्यादा मौत होने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकारें कोरोना से नहीं, अपनी आलोचनाओं से लड़ रही हैं। ये कोविड प्रबंधन में नहीं, इमेज प्रबंधन में व्यस्त हैं। कई पत्रकारों पर भी केस दर्ज किया गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि कल मैंने श्मशानों में पहुंचने वाले शवों की जानकारी मांगी है। ये लोग दुनिया से झूठ बोल रहे हैं और मध्य प्रदेश इसका उदाहरण है।

22 May 2021, 5:17 PM

सीएम केजरीवाल ने कोरोना का शिकार हुए डॉ अनस के परिवार को सौंपा 1 करोड़ रुपये का चेक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमण का शिकार हुए 26 वर्षीय डॉक्टर अनस के परिवार से आज मुलाकात की और उन्हें 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। डॉ अनस के पिता ने कहा कि मेरा बेटा ड्यूटी पर था और लोगों की सेवा कर रहा था जब उसने अपनी जान गंवाई। मुझे आशा है कि मेरे अन्य बच्चे भी हमारे देश की सेवा कर सकते हैं।


22 May 2021, 5:08 PM

BSF ने पंजाब बॉर्डर पर दो पाक घुसपैठियों को पकड़ा, सीमा पार कर भारत में घुसने की कर रहे थे कोशिश 

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि 22 मई को 14 बीएन बीएसएफ के जवानों ने 2 पाक घुसपैठियों की संदिग्ध हरकत का पता लगाया, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सीमा पर लगी बाड़ की ओर बढ़ रहे थे। बीएसएफ ने उन्हें चुनौती दी और रोककर उन्हें पकड़ लिया।

22 May 2021, 4:41 PM

ब्लैक फंगस के लिए एमफोटेरेसिन-बी जिसकी देश में सीमित उपलब्धता थी, उसे बढ़ाया जा रहा है: लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ब्लैक फंगस के लिए एमफोटेरेसिन-बी जिसकी देश में सीमित उपलब्धता थी, उसे बढ़ाया जा रहा है। 5 अतिरिक्त मैन्युफैक्चर्स का लाइसेंस दिलाने का कार्य किया जा रहा है। अभी जो मैन्युफैक्चर्स हैं, वो भी उत्पादन बढ़ा रहे हैं।


22 May 2021, 4:41 PM

78% नए मामले 10 राज्यों से दर्ज़ किए जा रहे हैं, सिर्फ 7 राज्यों में प्रतिदिन 10 हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं: लव अग्रवाल

22 May 2021, 4:22 PM

पिछले 20 दिनों से देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है: लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 दिनों से देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है। 3 मई को देश में 17.13% सक्रिय मामले थे, अब यह 11.12% हो गया है। रिकवरी रेट भी 87.76% हो चुकी है। देश में 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं।


22 May 2021, 4:16 PM

मशहूर मयूजिक कंपोजर राम लक्ष्मण (विजय पाटिल) का निधन

मशहूर मयूजिक कंपोजर राम लक्ष्मण (विजय पाटिल) का निधन हो गया है। उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में संगीत दिया था।

22 May 2021, 4:03 PM

चक्रवात तौकते: पीड़ितों के 61 शव मुंबई पुलिस को सौंपे गए 

चक्रवात ताउते का शिकार हुए 61 लोगों के शव मुंबई पुलिस को सौंपे गए हैं। 31 शवों की पहचान हो चुकी है, 30 की अभी पहचान होनी बाकी है। हमने अज्ञात शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल रख लिया है।


22 May 2021, 3:44 PM

दिल्ली उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि लोगों को कोविड इलाज से संबंधित दवाएं उपलब्ध कराई जाएं

दिल्ली उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि लोगों को कोविड इलाज से संबंधित दवाएं उपलब्ध कराई जाएं और सुनिश्चित किया जाए कि डीलरों/विक्रेताओं द्वारा ऐसी दवाइयों पर ज्यादा दाम नहीं लिया जाए तथा इसकी कालाबाजारी न हो।

22 May 2021, 3:21 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,260 नए केस, 182 लोगों की मौत  


22 May 2021, 3:00 PM

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र 

22 May 2021, 2:40 PM

हमारे यहां कल ब्लैक फंगस के 13 मरीज थे और आज 21 मरीज हो गए: LNJP के एमडी

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एमडी डॉ.सुरेश कुमार ने कहा, “हमारे यहां कल ब्लैक फंगस के 13 मरीज थे और आज 21 मरीज हो गए। दिल्ली के बाहर से ज़्यादा लोग आ रहे हैं, हमारे पास उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से मामले आ रहे हैं।”


22 May 2021, 2:05 PM

दिल्ली की अदालत ने नवनीत कालरा की 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग वाली दिल्ली पुलिस की याचिका खारिज की 

22 May 2021, 1:50 PM

यूपी ने कल महामारी अधिनियम के अंतर्गत ब्लैक फंगस को एक गंभीर बीमारी में अधिसूचित कर दिया' 

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश ने कल महामारी अधिनियम के अंतर्गत ब्लैक फंगस को एक गंभीर बीमारी में अधिसूचित कर दिया है। अधिसूचित करने पर देश में इससे संबंधित दवाईयों की सप्लाई कम होती है तो केंद्र सरकार उसका उत्पादन अपने अंदर ले लेती है।”


22 May 2021, 1:23 PM

दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया: सीएम कजरीवाल

सीएम केजीवाल ने कहा, “दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे।”

सीएम ने कहा, "दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे।"

उन्होंने कहा, “दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5% रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है।”

22 May 2021, 1:05 PM

रक्षा मंत्री कल आगामी बोर्ड परीक्षा पर मंत्रियों के समूह और सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे 


22 May 2021, 12:41 PM

सोनिया गांधी का PM को खत, ब्लैक फंगस का इलाज आयुष्मान योजना में कवर करने, दवाई की कमी दूर करने की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा, “मैं समझती हूं कि म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी नितांत आवश्यक है। हालांकि बाजार में इसकी भारी कमी की खबरें आ रही हैं। आयुष्मान भारत और अन्य स्वास्थ्य बीमा उत्पादों में म्यूकोर्मिकोसिस को कवर करें। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि कृपया इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की कृपा करें।"

22 May 2021, 12:31 PM

उत्तर प्रदेश: इटावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया


22 May 2021, 11:42 AM

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बोले- प्रदेश में लोग कोरोना से मर रहे, सीएम योगी अभी भी फोटो खिचाने में व्यस्त 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, “उत्तर प्रदेश में लोग कोरोना महामारी से मर रहे हैं। अभी भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोटो खिचाने में व्यस्त है। आप ने इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की है। फोटो खिचाना बंद कीजिए।लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था सनिश्चित कीजिए।”

22 May 2021, 11:39 AM

मई महीने में 20 तारीख तक उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कोरोना से हुई मौत


22 May 2021, 11:18 AM

मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज कोरोना की स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा की।

22 May 2021, 11:14 AM

दिल्ली की कोर्ट ऑक्सीजन कंसंटेटर कालाबाजारी मामले में नवनीत कालरा की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई करेगी

दिल्ली की कोर्ट ऑक्सीजन कंसंटेटर कालाबाजारी मामले में नवनीत कालरा की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई करेगी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वसुंधरा आजाद के समक्ष सुनवाई। कालरा फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।


22 May 2021, 11:09 AM

दिल्ली: का​लिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीले झाग दिखे

22 May 2021, 11:09 AM

कांग्रेस ने वीडी सतीसन को केरल में विपक्ष का नेता घोषित किया


22 May 2021, 11:02 AM

गृह मंत्रालय ने बंगाल में सांसद शिशिर कुमार अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी को वाई + सुरक्षा दी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा सांसद शिशिर कुमार अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी को वाई+ सुरक्षा दी। सीआरपीएफ शिशिर कुमार अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी को सुरक्षा देगी।

22 May 2021, 10:58 AM

 तमिलनाडु: मदुरै की एक सब्ज़ी मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे


22 May 2021, 10:45 AM

उन्नाव: पुलिस की पिटाई से सब्जी विक्रेता की मौत, लोगों का आरोप

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सब्जी विक्रेता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने लॉकडाउन में सब्जी बेचने के​ लिए विक्रेता की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

22 May 2021, 10:37 AM

लद्दाख में कोरोना के 121 नए केस आए सामने


22 May 2021, 10:34 AM

संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना के चलते दिल्ली के 100 डॉक्टरों समेत 420 डॉक्टरों की मौत: IMA

22 May 2021, 10:31 AM

मध्य प्रदेश: भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू, भोपाल में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू


22 May 2021, 10:22 AM

कर्नाटक: शिवमोग्गा के तुंगा नगर में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी दिखी

22 May 2021, 10:09 AM

कर्नाटक में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे

कर्नाटक में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। तस्वीरें हुबली की हैं।


22 May 2021, 10:09 AM

मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस महामारी है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है। इससे जूझने के लिए पीएम ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।”

22 May 2021, 9:28 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,58,895 वैक्सीन लगाई गईं


22 May 2021, 9:25 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना से 4194 लोगों की मौत, 2,57,299 नए केस आए सामने

देश में कोरोना वायरस के 2,57,299 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है। 4,194 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,95,525 हो गई है। 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,30,70,365 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है।

22 May 2021, 8:44 AM

बिहार के दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परिसर की स्थिति काफी खराब 

बिहार के दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परिसर की स्थिति काफी खराब है। अधीक्षक मनीभूषण शर्मा ने बताया, "डीएमसीएच का कैंपस बिना बाउंड्री वॉल के है और निचला (लो लाइंग) है। इसके निचला होने की वजह से पानी भर जाता है, गंदगी है, बिल्डिंग पुरानी हो गई है।"


22 May 2021, 8:31 AM

नेपाल की राष्ट्रपति ने भंग की संसद, मध्यावधि चुनाव के लिए तारीखों का किया ऐलान

22 May 2021, 8:13 AM

नेपाल की राष्ट्रपति ने भंग की संसद, मध्यावधि चुनाव के लिए तारीखों का किया ऐलान

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद को भंग कर दी है। साथ ही उन्होंने मध्यावधि चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। नेपाल में 12 और 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव होंगे। राष्ट्रपति ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दोनों के सरकार बनाने के दावे को खारिज कर दिया।


22 May 2021, 7:58 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 292 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 292 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 10,024 है जिसमें 2,473 सक्रिय मामले, 7,521 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 30 मौतें शामिल हैं।

22 May 2021, 7:51 AM

हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना के 5643 नए केस, 112 संक्रमितों ने तोड़ा दम

हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5643 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान कोरोना के 112 मरीजों की मौत हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia