बड़ी खबर LIVE: IPL-13 में चेन्नई की बड़ी हार, मुंबई ने 10 विकेट से पीटा, प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा

आईपीएल-13 के आज 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने 9 विकेट पर 114 रन बनाए थे, जिसे मुंबई ने 12.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस हार के साथ चेन्नई पर आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ से ‘बाहर’ रहने का खतरा मंडरा रहा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

23 Oct 2020, 11:51 PM

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात पर राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की

23 Oct 2020, 11:49 PM

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 68 नए केस मिले, एक मरीज की मौत, 206 हुए ठीक

23 Oct 2020, 11:49 PM

किन्नौर जिले के पुरबनी गांव में लगी आग में फंसे 13 लोगों को आईटीबीपी जवानों ने बचाया


23 Oct 2020, 11:10 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ऐलान, यूएई, बहरीन के बाद सूडान ने इजरायल के साथ शांति समझौता किया

23 Oct 2020, 11:08 PM

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दुर्गा पूजा पंडाल में हेल्थ केयर वर्कर्स के सम्मान में प्रतीमा स्थापित


23 Oct 2020, 10:36 PM

झारखंड में आज कोरोना के 435 नए केस मिले, 499 मरीज ठीक होकर लौटे

23 Oct 2020, 10:35 PM

IPL-13 के 41वें मैच में चेन्नई की बड़ी हार, मुंबई ने 10 विकेट से पीटा, प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल-13 के आज 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई ने 9 विकेट पर 114 रन बनाए थे, जिसे मुंबई ने 12.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस हार के साथ चेन्नई पर आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ से 'बाहर' रहने का खतरा मंडरा रहा है।


23 Oct 2020, 10:33 PM

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 196 नए केस, एक मरीज की मौत भी दर्ज

23 Oct 2020, 10:32 PM

महाराष्ट्र सरकार ने आज से बेस्ट बसों को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी


23 Oct 2020, 10:28 PM

त्रिपुरा के अगरतला में कई जगह लगे दुर्गा पंडाल, सप्तमी पर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

23 Oct 2020, 9:49 PM

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से नंदीगामा में मिर्च की फसल तबाह, कई किसानों की पूरी फसल बर्बाद


23 Oct 2020, 9:44 PM

मुंबई में आज कोरोना के 1470 नए केस मिले, 48 मरीजों की हुई मौत

23 Oct 2020, 9:43 PM

ड्रग तस्करी के आरोप में 2019 में कतर एयरपोर्ट पर पकड़े गए शारिक और उनकी पत्नी सरकार और एनसीबी की मदद से लैटेंगे


23 Oct 2020, 9:37 PM

असम के गुवाहाटी में श्रद्धालुओं ने दुर्गा पूजा पंडाल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा की

23 Oct 2020, 9:18 PM

IPL2020: CSK ने मुंबई इंडियंस (MI) को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य दिया


23 Oct 2020, 9:17 PM

कांग्रेस का BJP से सवाल, पूछा- महबूबा मुफ्ती बिहार चुनाव के वक्त क्यों रिहा की गईं?

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी महबूबा मुफ्ती को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।कांग्रेस ने मुफ्ती के बयान की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए हैं। सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा कि वह किसकी सहयोगी थीं? वह इस वक्त क्यों रिहा की गईं, जब चुनाव चल रहे हैं।

23 Oct 2020, 9:09 PM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7347 नए केस, 184 की मौत


23 Oct 2020, 8:57 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4,086 नए #COVID19 मामले, 26 मौतें दर्ज़ की गई

23 Oct 2020, 8:47 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4143 नए केस, 60 और लोगों ने गंवाई जान


23 Oct 2020, 8:35 PM

IPL2020: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए

23 Oct 2020, 8:19 PM

तमिलनाडु में आज कोरोना के 3057 नए केस आए सामने, 33 की मौत


23 Oct 2020, 8:08 PM

IPL2020: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए

23 Oct 2020, 7:46 PM

FATF ने दिया बड़ा झटका, ग्रे लिस्ट में ही बना रहेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान अगले साल फरवरी तक वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ‘ग्रे' सूची में निकाय में बना रहेगा। एफएटीएफ ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। ऐसा पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय निधियों तक पहुंच के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा करने में विफल रहने पर किया गया है।


23 Oct 2020, 7:44 PM

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 953 नए केस, 13 की गई जान

23 Oct 2020, 7:43 PM

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2298 नए केस, 40 की मौत


23 Oct 2020, 7:42 PM

चंडीगढ़ में आज कोरोना के 72 नए केस, केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 13920 हुई

23 Oct 2020, 7:41 PM

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 481 नए मामले, 23 की मौत


23 Oct 2020, 7:22 PM

मणिपुर में कोरोना के 156 नए केस, राज्य में आज 5 लोगों ने गंवाई जान

23 Oct 2020, 7:21 PM

गुजरात में कोरोना के 1112 नए केस, पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत


23 Oct 2020, 7:04 PM

IPL2020: मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

23 Oct 2020, 6:58 PM

कर्नाटक में कोरोना के 5356 नए केस, 51 की मौत


23 Oct 2020, 6:45 PM

पीएम मोदी बताएं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा, उम्मीद थी कि वह इस बारे में कुछ बोलेंगे: तेजस्वी यादव

23 Oct 2020, 6:40 PM

बिहार में कोरोना के 1093 नए केस, 8 की मौत, राज्य में अब तक 1034 की मौत


23 Oct 2020, 6:38 PM

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8511 नए केस, राज्य में 95657 मामले एक्टिव

23 Oct 2020, 6:37 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 586 नए केस, पिछले 24 घंटे में 12 की मौत


23 Oct 2020, 6:26 PM

मोदी जी नीतीश कुमार से पूछकर बताएं कि 15 साल बाद रोजगार, नौकरी, कारखानों के लेकर उनकी नींद क्यों खुली? : तेजस्वी यादव

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा की मोदी जी आपकी सरकार बिहार में लगभग 15 साल से है। सुशील कुमार मोदी लगातार बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे हैं। अब वो रोज़गार, नौकरी, कारखानों की बात कर रहे हैं। तो मोदी जी नीतीश कुमार जी से पूछकर बताएं कि 15 साल बाद उनकी नींद क्यों खुली?

23 Oct 2020, 6:02 PM

पुडुचेरी में कोरोना के 158 नए मामले, 2 की मौत


23 Oct 2020, 6:01 PM

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 3765 नए केस, 20 और लोगों ने गंवाई जान

23 Oct 2020, 5:52 PM

दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP सरकार के स्टूडेंट सोसाइटी फंड से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने के फैसले पर रोक लगाई


23 Oct 2020, 5:31 PM

कर्नाटक: बेंगलुरु के कई इलाकों में बारिश

23 Oct 2020, 5:09 PM

थाली बजाकर और मोबाइल फोन की लाइट जलाकर 22 दिन में कोरोना खत्म कर रहे थे पीएम, अब कोरोना पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे: राहुल गांधी


23 Oct 2020, 4:45 PM

सोना तस्करी केस: केरल HC ने CMO के पूर्व मुख्य सचिव की अग्रिम जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित

सोना तस्करी केस में केरल हाई कोर्ट ने केरल के पूर्व प्रमुख सचिव सीएमओ एम शिवशंकर की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला 28 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा जारी रहेगी।

23 Oct 2020, 4:30 PM

राहुल बोले- बिहार की जनता में दिखा बदलाव का संकल्प, कुशासन से छुटकारा पाने के लिए महत्वपूर्ण है ये

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जब भी बिहार जाता हूं, जनता स्नेह और सम्मान देती है। लेकिन आज, इसके साथ ही जनता में एक संकल्प देखने को मिला- बदलाव का संकल्प। कुशासन से मुक्ति पाने के लिए ये संकल्प महत्वपूर्ण है।”


23 Oct 2020, 4:23 PM

असम के बगजान में ऑयल इंडिया के कुएं में लगी आग को बुझाने के लिए कनाडा से आई मशीन

असम के बगजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड के कुएं में कई महीने से लगी आग के बारे में ओआईएल के प्रवक्ता त्रिदिव हजारिका ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए स्नेबिंग ऑपरेशन जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए जरूरी मशीन कनाडा से मंगाई गई है, जो कोलकाता पहुंच गई है। सीमा शुल्क का निरीक्षण समाप्त होने के बाद उसे यहां लाया जाएगा। हमें उम्मीद है कि मशीन 14 दिनों में वहां पहुंच जाएगी।

23 Oct 2020, 4:03 PM

महाराष्ट्र सरकार ने वर्षा और बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 10000 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि दीवाली से पहले इस राशि का वितरण किया जाएगा। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों को मदद देना सरकार का कर्तव्य है। समीक्षा बैठक के बाद मैंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए किसानों और प्रभावित लोगों को 10000 करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया है। हम दिवाली तक लोगों तक यह मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसानों को 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद को बढ़ाकर हम इसे 10000 रुपये प्रति हेक्टेयर कर रहे हैं। मैं केंद्र से भी ऐसा ही करने का आग्रह करूंगा। अब तक, हमने आपदा प्रभावितों को लगभग 3800 करोड़ रुपये की मदद दी है


23 Oct 2020, 4:00 PM

आज चीन जम्मू-कश्मीर पर बोल रहा है, अनुच्छेद-370 हटने से पहले ऐसा कभी नहीं हुआः महबूबा मुफ्ती

23 Oct 2020, 3:58 PM

आज शारजाह में चेन्नई के खिलाफ मैच के लिए मुंबई इंडियंस की टीम अबु धाबी के होटल से रवाना हुई


23 Oct 2020, 3:45 PM

दिल्ली में वेतन नहीं मिलने के खिलाफ एनडीएमसी और हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे

23 Oct 2020, 3:44 PM

महाराष्ट्रः बीजेपी के पूर्व नेता एकनाथ खड़से एनसीपी में शामिल, शरद पवार ने दिलाई सदस्यता


23 Oct 2020, 3:05 PM

राहुल का PM पर हमला, बोले- बिहार के गरीबों को मोदी ने नहीं दिया 1 दिन का समय, कर दिया था लॉकडाउन का ऐलान

बिहार के कहलगांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “6 साल से मोदी जी सरकार है। बिहार में नीतीश जी का राज है। दोनों नेताओं ने बहुत बड़े सपने दिखाए थे। नोटबंदी, जीएसटी, दोनों ने बिहार को और हिंदुस्तान को बदलने की बात की थी। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कैसे बदलेंगे और जो नया हिंदुस्तान होगा वह कैसा होगा। आपने सोचा रोजगार वाला, किसानों को आजादी देने वाला, युवाओं को शिक्षा देने वाला हिंदुस्तान होगा। मोदी जी और नीतीश जी ने हिंदुस्तान और बिहार में क्या कर दिया, आज हम आपको बताते हैं।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 22 दिन में हिंदुस्तान से कोरोना को खत्म कर दिया जाएगा। कैसे? थाली बजाकर, मोबाइल फोन में लाइट जलाकर हम कोरोना को खत्म कर देंगे। 7 महीने हो गए कोरोना फैलता जा रहा है, लेकिन मोदी जी एक शब्द नहीं कह रहे हैं।”

राहुल गांधी ने कहा, “जब कोरोना आया, बिहार के मजदूर और जनता देश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे थे। नरेंद्र मोदी ने एक दिन का समय नहीं दिया और ऐलान कर दिया कि पूरे देश को हम लॉकडाउन कर रहे हैं। हम इस देश को पूरी जिंदगी देते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने आपको एक दिन का समय नहीं दिया कि आप अपने घर तक पहुंच सकें। बिहार के लोगों से ज्यादा होशियार कोई नहीं है यह पूरा देश जानता है। बिहार की जनता का जिसने जेब काटा है उसे जनता भूलेगी नहीं।”

राहुल गांधी ने कहा, “नोटबंदी के दौरान मोदी जी ने हिंदुस्तान के किसानों, गरीबों और मजदूरों से पैसा बैंक में डालने के लिए कहा। लोगों ने बैंक में पैसा डाला और वो पैसा मोदी जी ने चंद उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया। मोदी जी ने पहली कुल्हाड़ी नोटबंदी और दूसरी जीएसटी के रूप में मारी। अब कह रहे हैं कि 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। चुनाव आया तो कह रहे हैं कि 19 लाख लोगों को रोजगार देंगे। सवाल यह है कि उन्होंने पिछले सालों में क्या किया?”

उन्होंने कहा, “देश में बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं। किसान और छोटे व्यापारी रोजगार देते हैं। लेकिन मोदी जी ने इन सबकी रीढ़ की हड्डी तोड़ी दी है। मोदी जी और नीतीश जी ने किसानों और छोटे व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ी दी है। ऐसे में अब ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता।”

राहुल गांधी ने कहा, “यूपी की सरकार थी तो अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही थी। एक तरह हम गांव की मदद करते थे, दूसरी तरफ हम शहर की मदद करते थे। एक तरफ हमने मनरेगा दिया, वहीं दूसरी तरफ किसानों की मदद की। हम सझते हैं कि अगर शहर का सहारा है गांव है तो गांव का सहारा शहर है। मोदी और नीतीश जी ने शहर औ गांव दोनों को बर्बाद कर दिया है। अगर देश को आगे ले जाना है तो शहर, गांव, व्यापारी और किसानों की हमें मदद करनी पड़ेगी।”

23 Oct 2020, 2:52 PM

दिल्ली: कपिल देव को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन्हें दिल से जुड़ी बीमारी है


23 Oct 2020, 2:40 PM

बिहार के कहलगांव में थोड़ी देर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के कहलगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

23 Oct 2020, 2:25 PM

राजस्थान: अजमेर के मसूदा में वन विभाग ने एक तेंदुए को पकड़ा


23 Oct 2020, 1:59 PM

बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है और नीतीश कुमार को रिटायर करना चाहती है: ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पीएम ने रैली में एलजेपी का नाम नहीं लिया। वह एक बार में 2 घोड़ों की सवारी करने की कोशिश कर रहे हैं और उनमें से 1 पर बिहार का शासन करना चाहता है। उन्होंने 19 लाख नौकरियों का वादा करते हुए एक चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। एक स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है और नीतीश कुमार को रिटायर करना चाहती है। यह बीजेपी और आरएसएस की योजना है।”

23 Oct 2020, 1:44 PM

अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में कम से कम 20 सेना के जवान शहीद

अफगानिस्तान में कल शाम निम्रोज प्रांत के खाशारोड जिले में तालिबान के हमले में कम से कम 20 सेना के जवान शहीद हो गए हैं।


23 Oct 2020, 1:05 PM

बिहार में राहुल बोले- लॉकडाउन में मजदूरों को सड़क पर छोड़ने वाले मोदी-नीतीश जी को जवाब देगी जनता

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी जी ने कहा कि जो बिहार के सैनिक शहीद हुए मैं उनके सामने सिर झुकाता हूं। लेकिन सवाल सिर झुकाने का नही हैं। जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए उस दिन पीएम ने क्या कहा, सवाल इस बात का है।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “लद्दाख में हमारी सीमा है। वहां पर बिहार, यूपी के युवा अपनी जान देकर देश की रक्षा करते हैं। लद्दाख में ऐसी जगहें हैं, जहां पोस्ट तक पहुंचने के लिए उन्हें 10 से 15 दिन तक पैदल चलना पड़ता है। सवाल यह है कि जब चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को मारा और हमारी जमीन ली। चीन की सेना हिंदुस्तान के अंदर है। सवाल ये कि जब चीन की सेना हमारी जमीन के अंदर आई तो मोदी जी ने यह क्यों कहा कि चीन का कोई भी सैनिक हामरी सीमा में नहीं आया। मोदी जी ने यह कहकर उन वीर सैनिकों का अपमान किया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी। मोदी जी वीर सैनिकों के आगे सिर न झुकाएं वह ये बताएं कि उन्होंने सैनिकों का अपमान क्यों किया।”

राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी ने कहा था कि वह दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देंगे, सवाल यह कि क्या उन्होंने युवाओं को रोजगार दिया? नहीं, वो सिर अपके सामने झुकाते हैं और काम चंद उद्योगपतियों का करते हैं। उन्होंने नोटबंदी का ऐलान किया और कहा कि यह लड़ाई कालेधन के खिलाफ है। मोदी जी ने आम जनता का पैसा छीना और चंद उद्योगपितयों का कर्ज माफ कर दिया।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “जब गरीब मजदूर भूखे, प्यासे थे और पैदल आ रहे थे तो मोदी जी ने मजदूरों की मदद नहीं की। आप भूखे प्यासे मरे, आप हजारों किलोमीटर पैदल चले, लेकिन हकीकत यह है कि मोदी जी ने आपकी मदद नहीं की। जब आप सच्चाई पहचानेंगे तभी बिहार आगे बढ़ेगा। इस बार बिहार की जनता मोदी जी और नीतीश कुमार को जवाब देने जा रही है।”

23 Oct 2020, 12:43 PM

बिहार के नवादा के हिसुआ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं तेजस्वी यादव

बिहार के नवादा के हिसुआ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा ने कहा कि जो रोजगार था उसे भी मोदी जी और नीतीश कुमार ने छीन लिया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 15 साल में शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं कर पाया। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे सका है। उसे अब 5 साल और देने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही 10 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं ठेठ बिहारी हूं, जो कह रहा हूं उसे पूरा करूंगा।

मोदी बिहार में रैली को संबोधित करने आए हैं, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार के बेरोजगारों को कितनी नौकरी दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के बजट का सिर्फ 60 फीसदी ही खर्च कर पाते हैं, और पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा। तेजस्वी ने कहा कि मैं यह पूछना चाहता हूं कि नीतीश जी यह पैसा युवाओं को रोजगार देने पर क्यों नहीं खर्च करते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि हमें मौका दीजिए हम हर जात और हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में काम की बात होनी चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग जात और धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करेंगे, लेकिन हमें चुनाव मुद्दों पर लड़ना है। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है।


23 Oct 2020, 12:16 PM

बिहार के नवादा के हिसुआ में चुनावी सभा में पहुंचे राहुल गांधी

बिहार के नवादा के हिसुआ में चुनावी सभा जारी है। राहुल गांधी सभा में पहुंच गई हैं। तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद हैं। थोड़ी देर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे।

23 Oct 2020, 12:11 PM

बिहार: नवादा के हिसुआ में चुनावी सभा शुरू, थोड़ी देर में राहुल गांधी सभा को करेंगे संबोधित

बिहार के नवादा के हिसुआ में चुनावी सभा शुरू हो गई है। मंच पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मौजूद हैं। थोड़ी देर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभा में पहुंचेंगे।


23 Oct 2020, 11:58 AM

बिहार की 12 करोड़ जनता को बरगलाने के लिए पीएम मोदी राज्य में आए हैं: कांग्रेस

23 Oct 2020, 11:39 AM

मुंबई: नागपाड़ा में मॉल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी


23 Oct 2020, 11:26 AM

बिहार में रैली करने पहुंचे PM से कांग्रेस का सवाल, मोदी आज बिहार के लिए विशेष दर्जे की करेंगे घोषणा?

पीएम मोदी की बिहार में रैलियों पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “क्या पीएम मोदी आज बिहार के लिए विशेष दर्जे की घोषणा करने का साहस दिखाएंगे। पीएम मोदी ने की तारीफ, लेकिन भागलपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कहां है? पीएम मोदी को बिहार की 12 करोड़ आबादी को कई तरह के जवाब देने की जरूरत है।”

23 Oct 2020, 11:06 AM

वाराणसी में सब्जियों के दाम आसमान पर


23 Oct 2020, 11:04 AM

हैदराबाद में प्याज की कीमतों में लगातार हो रहा है इजाफा

23 Oct 2020, 11:01 AM

बिहार: चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सासाराम पहुंचे पीएम मोदी


23 Oct 2020, 10:57 AM

हरियाणा: गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर

23 Oct 2020, 10:24 AM

कोरोना वैक्सीन वाले वादे को लेकर संजय राउत का बीजेपी पर तंज


23 Oct 2020, 9:56 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 54,366 नए केस आए सामने, 690 लोगों की मौत

देश पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,366 नए मामले सामने आए, कुल मामले 77,61,312 हो गए। 690 नई मौतों के बाद कुल मौतें 1,17,306 हो गईं। पिछले 24 घंटे में 20,303 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 6,95,509 हो गए। 73,979 नए डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामले 69,48,497 हो गए।

23 Oct 2020, 9:49 AM

बीजेपी की कोरोना वैक्सीन वाले वादे पर पप्पू यादव बोले- चुनाव आयोग ले संज्ञान

बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की बीजेपी की घोषणा पर पप्पू यादव ने कहा, “वैक्सीन पर जिस तरह से बोला गया है वो गलत है, चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। क्या बिहार में ही वैक्सीन मिलेगी, देश में वैक्सीन नहीं मिलेगी।”


23 Oct 2020, 9:39 AM

रैली से पहले राहुल बोले- तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है

राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। रैली से पहले राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।”

23 Oct 2020, 9:13 AM

देश में 22 अक्टूबर तक कुल कोरोना के 10,01,13,085 टेस्ट किए गए


23 Oct 2020, 8:48 AM

आगरा: एत्माद्दौला पुलिस स्टेशन इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

23 Oct 2020, 8:30 AM

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब

दिल्ली में सुबह इंडिया गेट के पास सैर पर निकल रहे लोगों का कहना है कि प्रदूषण से विज़िबिलिटी कम हो गई है। सैर पर आए हर्ष ने बताया, "प्रदूषण बहुत ज़्यादा बढ़ रहा है, पहले यहां से इंडिया गेट दिखता था अब दिखना बंद हो गया है।"


23 Oct 2020, 8:18 AM

बिहार: आज सासाराम में होने वाली पीएण मोदी की रैली के लिए तैयारी

23 Oct 2020, 8:17 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,359 है, जिसमें 184 सक्रिय मामले और 2,175 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं।


23 Oct 2020, 8:16 AM

मुंबई: नागपाड़ा इलाके में मॉल में लगी आग को बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल

23 Oct 2020, 8:03 AM

पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी, कृषि कानूनों के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर अड़े हुए हैं किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति का रेल रोको आंदोलन जरी है। किसान देवीदासपुरा गांव में रेलवे ट्रैक पर अड़े हुए हैं। इनकी मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia