बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस बूथ से टकराई डीटीसी बस, एक शख्स की मौत, तीन पुलिस जवान जख्मी

राजधानी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक डीटीसी क्लस्टर बस के ट्रैफिक पुलिस बूथ में टकराने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक ट्रैफिक जवान और दो पुलिस के जवान जख्मी हो गए। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

24 Jun 2021, 11:45 PM

हिमाचल सरकार ने सीएम के सुरक्षा प्रभारी से भिड़ने वाले कुल्लू एसपी को हटाया, गुरदेव शर्मा को किया तैनात

24 Jun 2021, 11:03 PM

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस बूथ से टकराई डीटीसी बस, एक शख्स की मौत, तीन पुलिस जवान जख्मी

राजधानी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक डीटीसी बस के ट्रैफिक पुलिस बूथ में टकराने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक ट्रैफिक जवान और दो पुलिस के जवान जख्मी हो गए।

24 Jun 2021, 10:33 PM

पंजाब के होशियारपुर में किसानों ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के काफिले को दिखाए काले झंडे

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के काफिले को पंजाब के होशियारपुर जिले के चब्बेवाल इलाके में आज किसानों ने काले झंडे दिखाए। माहिलपुर एसएचओ सतविंदर सिंह ने कहा कि मामले में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा


24 Jun 2021, 10:33 PM

पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में आज भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की स्नान पूर्णिमा यात्रा आयोजित हुई

24 Jun 2021, 9:27 PM

हरियाणा में आज कोरोना से 19 लोगों की मौत, 102 नए केस मिले


24 Jun 2021, 8:52 PM

साल का आखिरी सुपरमून पुरी, ओडिशा में देखा गया

24 Jun 2021, 8:50 PM

पंजाब में बीते 24 घंटे में कोरोना से 20 लोगों की मौत, 382 नए केस आए सामने


24 Jun 2021, 8:48 PM

पश्चिम बंगाल: टीएमसी के मुकुल रॉय और बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी समेत 20 विधायक लोक लेखा समिति के लिए चुने गए

24 Jun 2021, 8:14 PM

हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत एक साथ बैठने और विचारों का आदान-प्रदान करने की क्षमता है: पीएम मोदी


24 Jun 2021, 8:05 PM

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 109 नए केस, 8 मौतें 

24 Jun 2021, 8:04 PM

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला: सीपीआई (एम) यूसुफ तारिगामी


24 Jun 2021, 8:02 PM

आंध्र प्रदेश सरकार में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द

24 Jun 2021, 8:00 PM

हम जम्मू-कश्मीर के सभी जगह विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं: गृह मंत्री अमित शाह


24 Jun 2021, 7:58 PM

PM मोदी संग बैठक के बाद बोलीं महबूबा मुफ्ती- सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए

24 Jun 2021, 7:43 PM

370 जम्मू-कश्मीर के लोगों को मंजूर नहीं, लड़ाई जारी रखेंगे, PM संग बैठक के बाद बोलीं महबूबा मुफ्ती


24 Jun 2021, 7:33 PM

तेलंगाना में कोरोना के 1088 नए केस, बीते 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत

24 Jun 2021, 7:32 PM

5 अगस्त 2019 को जो किया गया वो हमें स्वीकार नहीं, लेकिन हम कानून हाथ में नहीं लेंगे, हम इसे कोर्ट में लड़ेंगे: उमर अब्दुल्ला, एनसी


24 Jun 2021, 7:29 PM

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर विधानसभा का गठन होगा: बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता

24 Jun 2021, 7:28 PM

यह एक अच्छी पहल थी, प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं को सुना: गुलाम अहमद मीर


24 Jun 2021, 7:22 PM

बैठक बहुत शानदार हुई, सुप्रीम कोर्ट धारा 370 के मामले पर फ़ैसला करेगा: पीडीपी नेता हुसैन बेग

24 Jun 2021, 7:17 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 161 नए केस, 2 की मौत


24 Jun 2021, 7:11 PM

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं से बातचीत की

24 Jun 2021, 7:09 PM

370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में, उसका फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगी: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी


24 Jun 2021, 7:07 PM

केंद्र सरकार जल्द से जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाए: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद

24 Jun 2021, 7:05 PM

गृह मंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध है, सभी नेताओं ने की पूर्ण राज्य की मांग : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद


24 Jun 2021, 7:00 PM

बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक, उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को कुछ हासिल होगी: पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन

24 Jun 2021, 6:57 PM

बैठक में हमने कांग्रेस की तरफ़ से सरकार के सामने 5 बड़ी मांगे सरकार के सामने रखी, राज्य का दर्ज़ा जल्दी बहाल करे सरकार: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद


24 Jun 2021, 6:56 PM

पीएम ने सभी को परिसीमन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कहा, पीएम ने कहा कि हम राज्य की बहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी

24 Jun 2021, 6:54 PM

वार्ता आज अच्छे माहौल में हुई, प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं के मुद्दे सुने, पीएम ने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया खत्म होने पर चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी


24 Jun 2021, 6:46 PM

तमिलनाडु में कोरोना से बीते 24 घंटे में 155 लोगों की मौत, 6162 नए केस

24 Jun 2021, 6:41 PM

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM मोदी की सर्वदलीय बैठक खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। बैठक में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और जम्मू-कश्मीर के अन्य नेता मौजूद रहे।


24 Jun 2021, 6:39 PM

गोवा में कोरोना के 229 नए केस, बीते 24 घंटे में 9 और मरीजों की मौत

24 Jun 2021, 6:39 PM

दिल्ली: मेट्रो स्टेशनों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें


24 Jun 2021, 6:36 PM

जाकिर नाइक के बारे में जानकारी नहीं, मलेशिया सरकार से प्रत्यर्पण को लेकर बातचीत जारी: विदेश मंत्रालय

24 Jun 2021, 6:26 PM

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना से 138 मरीजों की मौत, 3979 नए केस


24 Jun 2021, 6:22 PM

लालू और नीतीश जी में इतना ही अंतर है कि लालू जी गरीबों को बसाने का काम करते हैं और नीतीश जी गरीबों को उजाड़ने का काम करते हैं: तेजस्वी यादव

24 Jun 2021, 6:07 PM

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12078 नए केस, 136 मरीजों की मौत


24 Jun 2021, 5:53 PM

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नितीशवर कुमार ने ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र गुफा में प्रथम पूजा की

24 Jun 2021, 5:52 PM

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में रिहायशी इलाके में भालू घुसा, वन विभाग और पुलिस की टीम ने चलाया बचाव अभियान


24 Jun 2021, 5:37 PM

उपचुनाव लड़ने को लेकर बोले सीएम तीरथ सिंह रावत-  दिल्ली फैसला लेगा और मैं उसका पालन करूंगा

24 Jun 2021, 5:17 PM

पश्चिम बंगाल: बीजेपी ने स्पीकर को लिखा पत्र, मुकुल रॉय के PAC में नामांकन पर जताई आपत्ति


24 Jun 2021, 5:17 PM

कर्नाटक हाईकोर्ट का निर्देश- वर्चुअल मोड के जरिए ट्विटर एमडी की जांच कर सकती है गाजियाबाद पुलिस

24 Jun 2021, 5:07 PM

ट्विटर इंडिया के एमडी को कर्नाटक हाईकोर्ट से राहत, गाजियाबाद पुलिस को कड़े कदम ना उठाने का निर्देश


24 Jun 2021, 5:05 PM

इजरायली दूतावास के पास विस्फोट मामले में कारगिल से 4 छात्र हिरासत में, NIA टीम पहुंच रही कश्मीर

24 Jun 2021, 5:05 PM

कोरोना मामले जीरो होने के बाद ही गोवा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा: गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो


24 Jun 2021, 5:00 PM

कर्नाटक: कारवार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना के अधिकारियों को संबोधित किया

24 Jun 2021, 4:43 PM

कर्नाटक: जेडीएस नेताओं ने हुबली में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर तहसीलदार ऑफिस के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।


24 Jun 2021, 4:34 PM

MSME सेक्टर के लोग बेरोजगारी झेल रहे और पीएम भारत के वर्तमान और भविष्य से खेल कर रहे: राहुल गांधी

24 Jun 2021, 4:20 PM

उत्तराखंड: देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड की तीसरी लहर के संदर्भ में बैठक की


24 Jun 2021, 4:19 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4981 नए मामले सामने आए हैं 

24 Jun 2021, 4:18 PM

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तेज़ हवाएं चल रही हैं


24 Jun 2021, 3:59 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक की।

24 Jun 2021, 3:52 PM

रिलायंस 5G सेवा शुरू करने के लिए तैयार, Google और JIO टीम ने डेवलप किया ‘Jio Phone Next’ स्मार्टफोन


24 Jun 2021, 3:31 PM

जम्मू-कश्मीर को लेकर PM आवास पर सर्वदलीय बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक 7, लोक कल्याण मार्ग पर शुरू हुई। बैठक में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और जम्मू-कश्मीर के अन्य नेता मौजूद हैं।

24 Jun 2021, 3:19 PM

दिल्ली: पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पहुंचे फारूक अब्दुल्ला 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले कहा, “मैं बैठक में जा रहा हूं। मैं वहां मांगों को रखूंगा और फिर आपसे बात करूंगा। महबूबा मुफ्ती अपनी पार्टी की अध्यक्ष हैं, उन्होंने जो कहा उस पर मैं क्यों बोलूं।”


24 Jun 2021, 3:02 PM

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पीएम मोदी के आवास पहुंचे 

24 Jun 2021, 2:57 PM

दिल्ली: गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर और तारा चंद पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे

दिल्ली में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर और तारा चंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है।


24 Jun 2021, 2:37 PM

कर्नाटक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारवार में भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट सीबर्ड का हवाई सर्वेक्षण किया  

कर्नाटक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारवार में भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट सीबर्ड का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद रहे।

24 Jun 2021, 2:28 PM

बिहार के पटना में DTO के घर छापा, करीब 50 लाख रुपये की नगदी और गहने बरामद

बिहार की राजधानी पटना के कांकरबाग क्षेत्र में डीटीओ के घर तलाशी के दौरान करीब 50 लाख रुपये नगद और आभूषण बरामद किया गया। डीसीपी अंजनी कुमार ने कहा, ''डीटीओ मुजफ्फरपुर रजनीश लाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (पटना) जांच कर रहा है। तलाशी जारी है।''


24 Jun 2021, 1:52 PM

यूपी पुलिस की पूछताछ से पहले ट्विटर इंडिया के प्रमुख ने बेंगलुरू में दी अग्रिम जमानत की अर्जी

ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने यूपी की गाजियाबाद पुलिस की पूछताछ से पहले कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका दायर कर लोनी के वायरल वीडियो मामले में ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है।

24 Jun 2021, 1:26 PM

दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचे फारूक अब्दुल्ला  

नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला दिल्ली में अपने आवास पर पहुंच गए हैं। वह आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे।


24 Jun 2021, 1:14 PM

गोवा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना वायु स्टेशन INS हंस पहुंचे

गोवा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना वायु स्टेशन INS हंस पहुंचे। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

24 Jun 2021, 12:47 PM

महाराष्ट्र: पालघर में 11:57 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए


24 Jun 2021, 12:42 PM

सरकार ने बिना किसी से पूछे जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया: युसुफ तारीगामी

पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले CPI-M नेता युसुफ तारीगामी ने कहा, यहां विधानसभा चुनाव कराने से किसने रोका? हमारी आवाम के सामने यह भी मुद्दा है कि हमारी एकदूसरे से नाराजगी हो सकती है लेकिन हम अलग नहीं होना चाहते। सरकार ने बिना किसी से पूछे जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया और बांट दिया।”

24 Jun 2021, 12:29 PM

सभी राज्यों की शिक्षा बोर्ड 12वीं का परिणाम 31 जलाई तक घोषित करें: SC 

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य शिक्षा बोर्ड को 10 दिन के भीतर 12वीं क्लास की मूल्यांकन नीति बताने का आदेश दिया है और कहा कि 31 जुलाई तक नतीजे घोषित हो जाने चाहिए। वहीं, इम्तिहान के कार्यक्रम में एकरूपता लाने के लिए दायर याचिका पर कोई निर्देश जारी करने से साफ इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य और उनके बोर्ड अपनी नीति बनाने को स्वतंत्र और स्वायत्त हैं। ऐसे में उनके अधिकार क्षेत्र में दखल नहीं देंगे।


24 Jun 2021, 12:19 PM

देश में पूर्ण टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाए कांग्रेस: सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वर्चुअल बैठक के दौरान पार्टी महासचिवों से कहा कि वे वैक्सीन की हिचकिचाहट को दूर करने के लिए काम करें और यह सुनिश्चित करें कि वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो। उन्होंने कहा कि महामारी पर मैं कहना चाहती हूं कि यह बेहद जरूरी है कि हमारी पार्टी पूर्ण टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाए।

24 Jun 2021, 11:52 AM

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में सीएम योगी ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की


24 Jun 2021, 11:47 AM

सभी राज्य बोर्डों के मूल्यांकन के लिए एक समान योजना नहीं हो सकती: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूरे भारत में सभी राज्य बोर्डों के मूल्यांकन के लिए एक समान योजना नहीं हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ऐसा आदेश पारित करने से इनकार किया।

24 Jun 2021, 11:08 AM

कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान! कहा- सरकार को शर्म नहीं आती?

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “पिछले 7 महीने से हमारा आंदोलन चल रहा है, सरकार को शर्म नहीं आती? कोरोना की तीसरी वेव आती है तो भी हम यहीं रहेंगे। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा।”


24 Jun 2021, 11:05 AM

यूपी: प्रयागराज के संगम घाट पर ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने पूजा और स्नान किया

24 Jun 2021, 11:03 AM

पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए श्रीनगर में अपने आवास से रवाना हुए

एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए श्रीनगर में अपने आवास से रवाना हो गए हैं।


24 Jun 2021, 10:23 AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कारवार और कोच्चि के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए

24 Jun 2021, 10:03 AM

ओडिशा: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में कोरोना महामारी के बीच देवस्नान पूर्णिमा मनाई जा रही  


24 Jun 2021, 9:56 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,89,599 वैक्सीन लगाई गईं

24 Jun 2021, 9:39 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना से 1321 लोगों की मौत, 54 हजार से ज्यादा नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54,069 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हो गई है। 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है। 68,885 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,90,63,740 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है।


24 Jun 2021, 9:02 AM

अगले दो घंटे में यूपी के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटे में मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, खुर्जा, जट्टारी, खेकरा, बागपत और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होगी।

24 Jun 2021, 9:00 AM

देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम


24 Jun 2021, 8:14 AM

कलकत्ता हाईकोर्ट: नंदीग्राम के नतीजे को चुनौती देने वाली सीएम ममता बनर्जी के मामले में सुनवाई आज 

कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कौशिक चंदा की सिंगल बेंच आज सुबह 11 बजे नंदीग्राम के नतीजे को चुनौती देने वाले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मामले में सुनवाई करेगी।

24 Jun 2021, 8:07 AM

उत्तर प्रदेश: अमरोहा में गोकशी के आरोप में एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एएसपी ने कहा, “डिडौली थाना क्षेत्र के ग्राम पलोला में सूचना थी कि कुछ लोग जंगल में गाय काटने की फिराक में हैं। पुलिस पहुंची तो वे एक गाय काट चुके थे। मौके से 1 अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है जिसके पास से गाय काटने के औजार और तमंचा मिला है। 3 फारार हैं उनकी तलाश की जा रही है।”


24 Jun 2021, 8:05 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 18,624 है जिसमें 4,442 सक्रिय मामले, 14,096 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 86 मौतें शामिल हैं।

24 Jun 2021, 7:56 AM

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, धारा 370 हटने के बाद पहली बार उठाया गया कदम

जम्मू-कश्मीर की स्थिति और उसके के भविष्य को लेकर पीएम मोदी आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के 14 नेताओं को इस बैठक के लिए न्योता भेजा गया है। बुलाए गए नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेता शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia