बड़ी खबर LIVE: CBI समेत केंद्रीय एजेंसियों के ऑफिस में लगेगा सीसीटीवी कैमरा, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को केंद्रीय जांच ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, राजस्व खुफिया प्रवर्तन निदेशालय और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय सहित विभिन्न जांच एजेंसियों के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

03 Dec 2020, 12:05 AM

पंजाब में नाइट कर्फ्यू सख्ती से लागू, पुलिस जगह-जगह गाड़ियों को कर रही चेक

02 Dec 2020, 11:53 PM

असम में आज कोरोना के 173 नए केस मिले, राज्य में कुल सक्रमितों की संख्या 2,13,171 पहुंची

02 Dec 2020, 11:33 PM

CBI, NIA समेत केंद्रीय एजेंसियों के ऑफिस में लगेगा सीसीटीवी कैमरा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को केंद्रीय जांच ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, राजस्व खुफिया प्रवर्तन निदेशालय और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय सहित विभिन्न जांच एजेंसियों के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई, ईडी और अन्य जैसी जांच एजेंसियों द्वारा किसी तरह के मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में पीड़ितों को पूछताछ के सीसीटीवी फुटेज की कॉपी प्राप्त करने का अधिकार होगा, ताकि अपराध का संज्ञान लिया जा सके।


02 Dec 2020, 11:21 PM

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3271 नए केस मिले, 51 संक्रमितों की हुई मौत

02 Dec 2020, 11:14 PM

UK में वैक्सीन की खुशी के बीच पीएम जॉन्सन ने कहा- टीकाकरण एक बड़ी चुनौती, लगेगा समय

इंगलैंड के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर कहा कि इसमें बड़ी चुनौतियां हैं। टीके को -70 डिग्री तापमान पर रखना है, हर व्यक्ति को दो इंजेक्शन लगेगा, तीन सप्ताह अंतर में। इसलिए गंभीर और जरूरतमंदों को सुरक्षित करने में कुछ महीने लगेंगे।


02 Dec 2020, 10:20 PM

अगले साल की सीबीएसई परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी, लिखित में होंगे सारे इग्जाम

कोरोना महामारी ऑनलाइन क्लासेज और ऑनलाइन परीक्षाओं के बीच अगले साल के सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के ऑनलाइन होने की अटकलों पर विराम लग गया है। सीबीएसई ने साफ किया है कि अगले साल की बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी, बल्कि लिखित में ही होंगी।

02 Dec 2020, 9:47 PM

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने आईआईटी भिलाई के शैक्षणिक क्षेत्र कॉरिडोर का भूमिपूजन किया


02 Dec 2020, 9:36 PM

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विकीपिडिया को जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने वाला लिंक हटाने का आदेश दिया

02 Dec 2020, 9:34 PM

गैस त्रासदी की 36वीं बरसी की पूर्व संध्या पर आज भोपाल में लोगों ने मशाल रैली निकाली

साल 1984 में हुए भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी की पूर्व संध्या पर आज भोपाल में लोगों ने एक मशाल रैली आयोजित की, जिसमें एक विशेष समिति के गठन और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।


02 Dec 2020, 9:14 PM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5600 नए केस, 11 मरीजों की हुई मौत

02 Dec 2020, 8:26 PM

रूसः राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आदेश- बड़े पैमाने पर दिया जाए कोरोना वैक्सीन   


02 Dec 2020, 8:10 PM

पंजाब में आज कोरोना के 604 नए केस आए सामने, 24 की मौत

02 Dec 2020, 8:01 PM

हरियाणा में कोरोना के 1607 नए केस, पिछले 24 घंटे में 32 की मौत


02 Dec 2020, 7:58 PM

गुजरात में कोरोना के 1512 नए केस, 14 की मौत

02 Dec 2020, 7:38 PM

नागालैंड में कोरोना के 45 नए केस, राज्य में 720 मामले एक्टिव


02 Dec 2020, 7:23 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 663 नए केस, 7 की मौत

02 Dec 2020, 7:18 PM

गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 166 नए केस, जिले में कुल 1152 मामले एक्टिव


02 Dec 2020, 7:14 PM

केरल में कोरोना के 6316 नए केस, पिछले 24 घंटे में 28 की मौत

02 Dec 2020, 7:11 PM

कर्नाटक में कोरोना के 1440 नए मामले, 16 की मौत


02 Dec 2020, 7:10 PM

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1990 नए केस, 19 की मौत

02 Dec 2020, 6:55 PM

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को मिली जमानत

मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को जमानत दे दी। शोविक को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने तीन माह पहले गिरफ्तार किया था। शोविक को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े जांच के संबंध में ड्रग्स मामले में 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

शोविक ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए नवंबर में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। लेकिन अपनी दूसरी याचिका में शोविक ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि एनसीबी अधिकारी के बयान को सबूत के तौर पर नहीं माना जाएगा।


02 Dec 2020, 6:46 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 1428 नए मामले सामने आए हैं

02 Dec 2020, 6:36 PM

उत्तराखंड में कोरोना के 516 नए मामले सामने आए हैं


02 Dec 2020, 6:35 PM

पीएम मोदी ने मुझसे चक्रवात की स्थिति को लेकर मुझसे बात की, तैयारियों लेकर हुई चर्चा

02 Dec 2020, 6:33 PM

केरल में कोरोना के 6316 नए मामले सामने आए हैं


02 Dec 2020, 6:28 PM

यूपी में कोरोना के 1799 नए मामले सामने आए हैं

02 Dec 2020, 5:16 PM

किसान यूनियन की मांंग, केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विशेष संसद सत्र बुलाए

क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विशेष संसद सत्र बुलाना चाहिए।


02 Dec 2020, 4:52 PM

मुंबई पुलिस ने अभिनेता और लेखक जीशान कादरी के खिलाफ दर्ज किया केस, धोखाधड़ी का आरोप

02 Dec 2020, 3:50 PM

मुंबई फिल्म सिटी मुंबई में ही काम करेगी, यूपी में नई फिल्म सिटी को नई आवश्यकताओं के अनुसार एक नए वातावरण में विकसित किया जा रहा है: सीएम योगी

महाराष्ट्र के सीएम के बारे में पूछे जाने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम कहीं भी नहीं ले जा रहे हैं। मुंबई फिल्म सिटी मुंबई में ही काम करेगी, यूपी में नई फिल्म सिटी को नई आवश्यकताओं के अनुसार एक नए वातावरण में विकसित किया जा रहा है।


02 Dec 2020, 3:31 PM

दिल्ली में कोरोना के 3944 नए मामले सामने आए हैं

02 Dec 2020, 3:14 PM

ड्रग्स कनेक्शन केस: रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को कोर्ट से मिली जमानत


02 Dec 2020, 3:00 PM

गुजरात BJP नेता की पोती की शादी में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, हजारों लोग जुटे, वीडियो वायरल

गुजरात में बढ़ते कोरोना केस के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री की कांति गामित की पोती की सगाई का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में हजारों लोग गरबा गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें लोग कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। यह मामला तापसी जिले के दोसवाड़ा गांव का है। मामा सामनेआने के बाद पुलिस ने कहा कि उसने नियमों के हिसाब से कार्रवाई की है। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री की कांति गामित ने माफी मांगी है।

02 Dec 2020, 2:34 PM

कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली-NCR समेत देश के उन इलाकों में पटाखों पर रोक, जहां हवा की गुणवत्ता है खराब

NGT ने कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली-NCR समेत देश के उन इलाकों में पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, जहां हवा की गुणवत्ता खराब है।


02 Dec 2020, 2:12 PM

फिल्म इंडस्ट्री का जैसा माहौल मुंबई में है वैसा कोई दूसरा राज्य नहीं दे सकता: महाराष्ट्र के गृह मंत्री

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा, “जैसा फिल्म इंडस्ट्री का माहौल यहां है मुझे नहीं लगता कि कोई प्रयास करके दूसरे राज्य में वैसा माहौल दे सकता है। यहां पर जितनी सुविधाएं हैं बाहर का कोई राज्य उतनी सुविधाएं नहीं दे सकता है, इसलिए यहां से फिल्म इंडस्ट्री ले जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।”

02 Dec 2020, 2:04 PM

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मद्रास हाई कोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की


02 Dec 2020, 1:34 PM

तेलंगाना में कोरोना के 565 नए केस आए सामने, एक व्यक्ति की मौत

02 Dec 2020, 1:33 PM

राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना


02 Dec 2020, 1:32 PM

पटना: सुशील मोदी NDA के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

02 Dec 2020, 1:28 PM

ओडिशा सरकार ने निजी लैब द्वारा किए जा रहे RT-PCR टेस्ट की कीमत 400 रुपये तय की


02 Dec 2020, 1:25 PM

ओडिशा में कोरोना के 480 नए केस आए सामने

02 Dec 2020, 12:54 PM

ब्रिटेन में अगले हफ्ते तक कोरोना वैक्सीन हो जाएगा उपलब्ध, सरकार ने दी मंजूरी

दुनिया भर में कोरोना से मचे कोहराम के बीच ब्रिटेन से राहत की खबर है। ब्रिटेन में अगले हफ्ते तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा। ब्रिटेन सरकार ने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।


02 Dec 2020, 12:51 PM

असम: कोकराझार के बथौगुरी गांव में एके 47 और गोला बारूद बरामद

असम पुलिस ने कल रात कोकराझार के बथौगुरी गांव में एक मछली पकड़ने के तालाब के पास से एक एके 47 और गोला बारूद बरामद किया।

02 Dec 2020, 12:41 PM

तीसरा वनडे: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 303 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए।


02 Dec 2020, 12:38 PM

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 7% से कम हुई: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 7 फीसदी से कम हुई गई है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में इसके 5 फीसदी से नीचे जाने की उम्मीद है।

02 Dec 2020, 12:06 PM

भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर 7-8 जनवरी को होगी फाइनल सुनवाई


02 Dec 2020, 12:04 PM

गुजरात हाई कोर्ट का आदेश- मास्क न पहनने वालों की 10-15 दिन तक ली जाए कोविड सेंटर में सेवा

गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि जो लोग कविड नियमों का उल्लंघन करते हुए मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे सरकार 10 से 15 दिन तक कोविड सेंटर में सेवा ले।

02 Dec 2020, 11:43 AM

कर्नाटक: एक मछुआरे का शव मिला, शेष तीन लापता मछुआरों की तलाश जारी


02 Dec 2020, 11:25 AM

तीसरा वनडे: भारत ने 33 ओवर में 155 रनों पर 5 विकेट खो दिए हैं

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे में भारत ने 33 ओवर में 155 रनों पर 5 विकेट खो दिए हैं। कप्तान विराट कोहली 78 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए

02 Dec 2020, 11:10 AM

तमिलनाडु में 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट


02 Dec 2020, 10:46 AM

तमिलनाडु: चक्रवात बुरेवी को लेकर प्रशासन अलर्ट

'बुरेवी' चक्रवात के मद्देनजर तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 3 टीमें पहुंची। मौसम विभाग के मुताबिक, 'बुरेवी' चक्रवात 4 दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पंबन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार कर सकता है।

02 Dec 2020, 10:35 AM

विराट कोहली 242 पारियों में 12,000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने: ICC


02 Dec 2020, 10:32 AM

योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है?: संयज राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे। मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी यह बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है?”

02 Dec 2020, 10:01 AM

राहुल गांधी का पीएम पर निशाना बोले- कहा- किसान की आय दुगनी होगी, किया- ‘मित्रों’ की आय चौगुनी

राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कहा- किसान की आय दुगनी होगी। किया- ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी। झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार।”


02 Dec 2020, 9:49 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 36,604 नए केस आए सामने, 501 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,604 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,99,414 हो गई है। 501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,381,22 हो गई। देश में सक्रिय मामले अब 4,28,644 हैं। 43,062 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 89,32,647 हो गई है।

02 Dec 2020, 9:20 AM

यूपी के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, कार पर बालू लदा ट्रक पलटने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार पर बालू लदा ट्रक पलटने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कार में 10 लोग सवार थे। दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कौशांबी के डीएम ने कहा, “घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। कार के अंदर कुल 10 लोग सवार थे, घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और 7 अन्य लोग थे जिस पर ट्रक पलटा और 8 लोगों की तुरंत मौत हो गई। ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से यह घटना हुई। आगे की जांच की जा रही है।”


02 Dec 2020, 9:15 AM

देश में 1 दिसंबर तक कोरोना के कुल 14,24,45,949 सैंपल टेस्ट किए गए

02 Dec 2020, 9:12 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे: भारतीय टीम का प्लेइंग 11


02 Dec 2020, 8:50 AM

तीसरा वनडे: भारत ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

02 Dec 2020, 8:18 AM

बेंगलुरु: CCB ने ड्रग रैकेट का किया खुलासा, 50 लाख की LSD के साथ दो पैडलर गिरफ्तार


02 Dec 2020, 8:12 AM

मिजोरम में कोरोना के 22 नए संक्रमित मिले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,869 है जिसमें 291 सक्रिय मामले, 3,572 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 6 मौतें शामिल हैं।

02 Dec 2020, 8:11 AM

कर्नाटक: अरब सागर में मछली पकड़ने वाली नाव डूबी, 16 मछुआरे बचाए गए, 4 अभी भी लापता

कर्नाटक के मंगलुरु तट से दूर अरब सागर में कल मछली पकड़ने वाली एक नाव के पलट जाने से कई मछुआरे डूबने लगे। 16 को बचा लिया गया है। चार मछुआरे अभी भी लापता हैं।


02 Dec 2020, 7:59 AM

अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल पाए गए कोरोना पॉजिटिव

अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में ठहरे सनी देओल निकलने वाले थे। हवाई यात्रा से पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सनी देओल का कोरोना जांच के लिए मनाली में सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

/* */