बड़ी खबर LIVE: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार को बताया दृढ़, कहा- सरकार को जनता का समर्थन

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार को लोगों का समर्थन है। लोगों ने हमें स्वीकार किया है क्योंकि हम अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे अपने सभी मंत्रियों पर भरोसा है, इसलिए मुझे सहयोगियों के फोन टैप कराने की कोई जरूरत नहीं है। यह सरकार दृढ़ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

04 Dec 2020, 12:07 AM

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार को बताया दृढ़, कहा- सरकार को जनता का समर्थन

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस सरकार को लोगों का समर्थन है। उन्होंने हमें स्वीकार किया है क्योंकि हम अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे अपने सभी मंत्रियों पर भरोसा है, इसलिए मुझे सहयोगियों के फोन टैप कराने की कोई जरूरत नहीं है। सभी अच्छा काम कर रहे हैं। यह सरकार दृढ़ ह।

03 Dec 2020, 11:46 PM

बुरेवी चक्रवात के खतरे के चलते तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट पर विमान सेवा कल 12 बजे तक बंद

03 Dec 2020, 11:41 PM

किसानों को कायर बताने वाले कर्नाटक के मंत्री का माफी मांगने से इनकार, कहा- सवाल ही नहीं

किसानों को कायर बताने वाले अपने बयान के लिए कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि जो कोई भी आत्महत्या करता है, वह कायर है। कभी नहीं कहा कि किसान कायर हैं। वे राष्ट्र की रीढ़ हैं। सरकार का काम है उनकी देखभाल करना और यह सुनिश्चित करना कि वे आत्महत्या न करें। इतिहास कहता है कि आत्महत्या कायरता है। सिर्फ किसान ही नहीं, जो भी आत्महत्या करता है वह कायर है।

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री होने के नाते, मैंने किसानों के बारे में बात की। मैंने कहा है कि किसानों को आत्महत्या नहीं करनी चाहिए, इसलिए माफी का कोई सवाल ही नहीं है। किसानों को एक अच्छा जीवन जीना चाहिए, यही हमारी मंशा है, उसके लिए हम अपना काम कर रहे हैं।


03 Dec 2020, 11:37 PM

बुरेवी चक्रवात को लेकर केरल सरकार ने पूरी की तैयारी, 2891 राहत कैंप बनाए गए

03 Dec 2020, 11:16 PM

सेनाध्यक्ष एमएम नरवाणे अगले हफ्ते चार दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब और यूएई जाएंगेा

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे अगले सप्ताह चार दिन के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान, सेना प्रमुख दोनों देशों के सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।


03 Dec 2020, 11:14 PM

झारखंड में आज कोरोना के 233 नए केस मिले, 6 मरीजों की हुई मौत, 208 हुए ठीक

03 Dec 2020, 11:13 PM

चंडीगढ़ के कलाकार ने मसालों से तस्वीर बनाकर एमडीएच किंग को दी श्रद्धांजलि


03 Dec 2020, 11:09 PM

केरल में 'बुरेवी' के खतरे को देखते हुए त्रिवेंद्रम के पोनमुडी हिल स्टेशन से 177 लोगों को किया गया शिफ्ट

बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुए चक्रवात बुरेवी के खतरे को देखते हुए त्रिवेंद्रम जिले के पोनमुडी हिल स्टेशन से 177 लोगों को अनपरा के गवर्नमेंट हाई स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है।

03 Dec 2020, 11:07 PM

गुजरात में विधायक के बाद व्यवसायी ने शादी पर किया भव्य आयोजन, पुलिस ने आयोजक पर किया केस

गुजरात पुलिस ने देवभूमि द्वारका जिले के खंभलिया में एक व्यापारी के बेटे की शादी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कोरोना नियमों के उल्लंघन के लिए केस दर्ज किया है। एसपी हीरेंद्र चौधरी ने कहा कि केस आईपीसी और महामारी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।


03 Dec 2020, 9:10 PM

उत्तर प्रदेश के बांदा में ट्रक-टेंपो की भीड़ंत, 6 लोगों की हुई मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा में बस और टेंपो की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बांदा के आईजी सत्य नारायण ने बताया कि घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जमालपुर के पास हुई। तीनों गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है।

03 Dec 2020, 8:58 PM

किसानों की मांग सीधी है, लेकिन सरकार की नियत खराब है : राघव चड्ढा, AAP


03 Dec 2020, 8:56 PM

हरियाणा में आज कोरोना के 1635 नए केस, 32 और लोगों की गई जान

03 Dec 2020, 8:31 PM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5182 नए मामले, 115 की मौत, राज्य में अब तक 47472 लोगों की मौत


03 Dec 2020, 8:30 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना के 1450 नए केस, 13 की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 210374 हुई

03 Dec 2020, 8:22 PM

बातचीत में थोड़ी प्रगति हुई है, सरकार पर आंदलोन का असर दिख रहा है: हरजिंदर सिंह टांडा, आजाद किसान संघर्ष समिति


03 Dec 2020, 8:20 PM

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 1967 नए केस, 31 और लोगों की गई जान

03 Dec 2020, 8:09 PM

गुजरात में कोरोना के 1540 नए मामले, 13 की मौत, राज्य में अब तक 4031 मौतें


03 Dec 2020, 8:03 PM

ऐसा लगता है कि एमएसपी को लेकर सरकार का रुख ठीक रहेगा, आंदोलन जारी रहेगी : राकेश टिकैत

03 Dec 2020, 7:41 PM

गोवा में कोरोना के 124 नए केस, 3 और लोगों ने गंवाई जान


03 Dec 2020, 7:24 PM

कर्नाटक में कोरोना के 1446 नए केस, 14 की मौत

03 Dec 2020, 7:21 PM

दिल्ली में आज कोरोना के 3734 नए मामले, 82 लोगों की मौत


03 Dec 2020, 7:19 PM

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 664 नए केस, 11 की मौत

03 Dec 2020, 7:08 PM

MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को नहीं छुआ जाएगा, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा: कृषि मंत्री


03 Dec 2020, 6:46 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 1416 नए मामले सामने आए हैं

03 Dec 2020, 6:23 PM

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान कुलभूषण जाधव मामले को किसी अन्य केस से जोड़ने की कोशिश कर रहा है

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान कुलभूषण जाधव मामले को किसी अन्य केस से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। एक रूटीन कॉन्सुलर मामले में भारतयी उच्चायोग के द्वारा शाहनवाज नून को भारतीय कैदी मोहम्मद इस्माइल का वकील चुना गया है।


03 Dec 2020, 6:15 PM

हर्गिज नहीं, DMK वोट बैंक किसी भी कीमत पर नहीं बदलेगा: ए राजा

03 Dec 2020, 5:52 PM

यूपी में 'लव जिहाद' से जुड़े अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती


03 Dec 2020, 5:00 PM

सीएम शिवराज की किसानों को धमकी, बोले- एमपी की मंडियों में कोई बाहर का अनाज बेचने आया तो भिजवा दूंगा जेल

एक तरफ केंद्र सरकार और पीएम मोदी यह कह रहे हैं कि किसानों को देश भर में अब कहीं भी अपना अनाज बेच सकता है। किसानों को पूरा अधिकार मिल गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अलग ही राग अलाप रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने तो यहां तक धमकी दे डाली कि अगर देश के किसी दूसरे हिस्से का किसान मध्य प्रदेश की मंडियों में अनाज बेचने आया तो उसे जेल भिजवा दूंगा।

सीएम शिवराज ने कहा, “मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जेल भिजवा दिया जाएगा।”

03 Dec 2020, 4:27 PM

बिहार: अवैध संबंध के शक में शख्स ने पत्नी, पुत्री को मार डाला

बिहार के जमुई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिस कारण दोनों में विवाद होता रहता था।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला प्रमोद तांती ने एक धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी पत्नी रीता देवी (27) और पुत्री ज्योति कुमारी (8) की हत्या कर दी।


03 Dec 2020, 4:25 PM

तमिलनाडु: अभिनेता के प्रशंसकों ने राजनीतिज्ञ बने रजनीकांत ने आज तिरुचिरापल्ली में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

तमिलनाडु: अभिनेता के प्रशंसकों ने राजनीतिज्ञ बने रजनीकांत ने आज तिरुचिरापल्ली में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

03 Dec 2020, 3:27 PM

बिहार में कोरोना के 571 नए केस आए सामने


03 Dec 2020, 3:27 PM

झारखंड: पलामू के सालंदिर के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद हथियार बरामद

03 Dec 2020, 3:24 PM

पुडुचेरी में कोरोना के 42 नए केस आए सामने, एक व्यक्ति की मौत


03 Dec 2020, 3:11 PM

बेंगलुरु में एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार

03 Dec 2020, 2:24 PM

लद्दाख में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए


03 Dec 2020, 1:55 PM

उत्तर प्रदेश: महोबा के बुधौरा गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा के बुधौरा गांव में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया, "बच्चे को हमने चेकअप के बाद मृत पाया। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हमें लग रहा है कि उसकी मौत हुए 6 घंटे से अधिक समय हो चुका है।"

03 Dec 2020, 1:51 PM

31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे रजनीकांत

रजनीकांत ने कहा कि हम कड़ी मेहनत करेंगे और जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु चुनाव से पहले 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे।


03 Dec 2020, 1:46 PM

कोरोना के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी! एम्स निदेशक गुलेरिया बोले- अगले महीने की शुरुआत में आ जाएगी वैक्सीन

दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, “भारत में अब हमारे पास टीके हैं जो अंतिम परीक्षण चरण में हैं। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में हमें भारतीय नियामक अधिकारियों से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्राप्त किया जाएगा, ताकि जनता को वैक्सीन देना शुरू किया जा सके।”

03 Dec 2020, 1:37 PM

पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण, केंद्र पर किसानों से विश्वासघात का लगाया आरोप

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ विश्वासघात का आरोप लगाते हुए पद्म विभूषण लौटाने का किया ऐलान।


03 Dec 2020, 1:13 PM

सरकारों द्वारा कोरोना मरीजों की पहचान बताने के फैसले वाली याचिका पर SC ने आदेश सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना मरीजों के घरों के बाहर पोस्टर चिपकाकर उनकी पहचान बताने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के फैसले के खिलाफ जनहित याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।

03 Dec 2020, 12:55 PM

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का ऐलन, किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिजनों को देंगे मुआवजा

पंजाब के सीएम कैप्टन अमुरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि वह कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मरने वालें किसानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मआवजा देंगे।


03 Dec 2020, 12:07 PM

किसान आंदोलन की वजह से उत्तरी दिल्ली में ट्रैफिक जाम

03 Dec 2020, 11:18 AM

किसान आंदोलन के बीच नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं ट्रैफिक जाम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। किसान आंदोलन के बीच नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।


03 Dec 2020, 10:00 AM

तमिलनाडु: रामेश्वरम में चक्रवाती तूफान बुरेवी की दस्तक से पहले तटीय क्षेत्रों में हवाएं, लहरें तेज हुईं

03 Dec 2020, 9:39 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 35,551 नए केस आए सामने, 526 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35,551 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 95,34,965 हो गई है। 526 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,38,648 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,22,943 है। 40,726 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 89,73,373 हो गई है।


03 Dec 2020, 9:26 AM

कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने के पीएम-बीजेपी के वादों-दावों को लेकर राहुल गांधी ने घेरा, PM से पूछा सवाल

देश के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने पर पीएम मोदी और बीजेपी द्वारा किए गए वादों और दावों को लेकर राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पीएम ने कहा कि सभी को वैक्सनीन मिलेगा। बिहार चुनाव में बीजेपी ने कहा कि बिहार के सभी को लोगों को फ्री में वैक्सीन मिलेगा। अब केंद्र सरकार कह रही है कि हमने कभी नहीं कहा कि सभी को वैक्सीन मिलेगा। अब पीएम मोदी बताएं वास्तविकता में उनका क्या स्टैंड है?”

03 Dec 2020, 9:21 AM

देश में 2 दिसंबर तक कुल 14,35,57,647 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए


03 Dec 2020, 9:08 AM

बेंगलुरु में हुई हल्की बारिश

03 Dec 2020, 9:07 AM

बेंगलुरु: डीजे हल्ली हिंसा मामले में पूर्व पार्षद रकीब जाकिर गिरफ्तार

बेंगलुरु में डीजे हल्ली हिंसा मामले में कल रात पूर्व पार्षद रकीब जाकिर को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने दी है।


03 Dec 2020, 8:45 AM

MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी नहीं रहे, 98 साल की उम्र में दिल्ली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

मसाला किंग के नाम से मशहूर एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के माता चंदन देवी अस्पताल में आज सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली।

03 Dec 2020, 8:12 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,881 हो गई है, जिसमें 291 सक्रिय मामले, 3,584 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 6 मौतें शामिल हैं।


03 Dec 2020, 8:11 AM

तमिलनाडु: राज्य मंत्री आरबी उदयकुमार ने चक्रवात बुरेवी के मद्देनजर तटीय रामेश्वरम का दौरा किया

03 Dec 2020, 7:59 AM

उत्तराखंड के नैनीताल में हाथियों के झुंड का मजूदरों पर हमला, एक को कुचल कर मार डाला, तीन घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता में हाथियों के झुंड ने कहर बरपाया है। रावत नगर प्रथम स्थित तीन मंदिर के पास खनन मजदूरों पर हमला कर दिया। हाथियों ने एक मजदूर को कुचल कर मार डाला। वहीं, इस हमले में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia