बड़ी खबर LIVE: उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक ने खोली योगी की पोल, पत्र में कहा- ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोग

उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कहीं कमी नहीं होने के सीएम योगी के दावे की लखीमपुर खीरी से बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पोल खोल दी है। उन्होंने योगी को पत्र लिखकर जनपद में ऑक्सीजन की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए जल्द आपूर्ति की गुहार लगाई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

07 May 2021, 11:39 PM

उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक ने खोली योगी की पोल, पत्र में लिखा- ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोग, जल्द करें कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कहीं कमी नहीं होने के सीएम योगी के दावे की लखीमपुर खीरी से बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पोल खोल दी है। उन्होंने योगी को पत्र लिखकर जनपद में ऑक्सीजन की आपूर्ति की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने विधायक निधि से प्रस्ताव देने के बावजूद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया है।

07 May 2021, 11:12 PM

वित्त मंत्रालय ने कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों को कैश शुल्क लेने पर छूट दिया

07 May 2021, 10:40 PM

आंध्र प्रदेश में वैक्सीन लेने के लिए सेंटर पर हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां 

आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के नरसरावोपेटा शहर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अराजकता फैल गई, जब बड़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन की खुराक लेने के लिए उमड़ पड़े। बाद में, नरसरावपेट के उपजिलाधिकारी श्रीवास नुपुर अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया और टीकाकरण के लिए लोगों की लाइनें बनाईं।


07 May 2021, 9:57 PM

हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना से 162 मौत, 13,867 नए केस मिले 

07 May 2021, 9:42 PM

कमला हैरिस ने भारत में कोरोना से मौतों पर दुख जताया, कहा- संकट में अमेरिका साथ खड़ा है  

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत में कोरोना से मरने वालों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना का कहर और इससे हो रही मौतें दिल दुखाने वाली हैं। जैसे ही हालात खराब हुए हमारी सरकार ने फौरन कदम उठाए हैं।


07 May 2021, 9:40 PM

पंजाब में 24 घंटे में कोरोना के 8367 नए केस मिले, 165 लोगों की मौत

07 May 2021, 9:39 PM

यूपी के बागपत में कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत, एक बच्चा सुरक्षित बचा


07 May 2021, 9:21 PM

कोविड से लड़ने के लिए कल जापान से आ जाएंगे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

07 May 2021, 9:10 PM

महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54,022 नए केस मिले, 898 लोगों की मौत


07 May 2021, 8:45 PM

दो दिन पहले कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताने वाले राघवन पड़े नर्म, कहा- सही उपाय करें तो बच जाएंगे इससे

केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के सुर दो दिन में ही बदल गए हैं। दो दिन पहले देश में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी देने वाले विजय राघवन ने शुक्रवार को कहा कि अगर सही उपाय कर लें तो कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते हैं।

विजय राघवन ने शुक्रवार को कहा कि यदि हम मजबूत उपाय करते हैं, तो हो सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर सभी जगहों पर न आए या कहीं न आए। राघवन ने कहा कि यह बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि लोकल लेवल पर, राज्यों में, जिलों में और शहरों में गाइडलाइंस कितने प्रभावी ढंग से लागू होती हैं। हालांकि, विजयन ने अपनी ओर से कोई उपाय नहीं बताए। उन्होंने सिर्फ गाइडलाइंस की बात कही।

राघवन ने बुधवार को कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर भी जरूर आएगी। वायरस का संक्रमण अपने सबसे ऊंचे लेवल पर है। अभी यह तय नहीं है कि तीसरी लहर कब आएगी और कितनी खतरनाक होगी, लेकिन हमें नई लहर के लिए तैयार रहना होगा।

07 May 2021, 7:55 PM

कोरोना पर हाईलेवल बैठक में केजरीवाल का आदेश- अब नहीं होनी चाहिए ऑक्सीजन की कमी से मौत

दिल्ली में कोरोना के हालात पर एक उच्च-स्तरीय बैठक में सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बेड की कमी नहीं होनी चाहिए और अब यहां ऑक्सीजन की स्थिति नियंत्रण में आ रही है, इसलिए ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई भी जान नहीं जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने टीकाकरण अभियान 3 महीने में पूरा करने का निर्देश दिया।


07 May 2021, 7:53 PM

हरियाणा में डोर-टू-डोर ऑक्सीजन रीफिल करेगी सरकार, करना होगा ऑनलाइन आवेदन

07 May 2021, 7:49 PM

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 84 लोगों की मौत, 11,708 नए केस मिले


07 May 2021, 7:47 PM

केरल में कल से पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी पूरी, 25000 पुलिस जवानों की होगी तैनाती

07 May 2021, 7:45 PM

इंदौर के अस्पताल में कोरोना मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में दो स्टाफ गिरफ्तार


07 May 2021, 7:38 PM

कर्नाटक में 10 मई से 23 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, सीएम ने कहा- कोरोना कहर में अब कोई चारा नहीं

कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में कोरोना कहर में कर्फ्यू को असफल बताते हुए 10 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान होटल, पब, बार सब बंद रहेंगे। खाने-पीने और सब्जी-मांस की दुकानें 6 से 10 बजे तक खुलेंगी।

07 May 2021, 7:07 PM

दिल्ली में सभी मीडिया हाउस के दफ्तर में होगा टीकाकरण, केजरीवाल सरकार उठाएगी खर्च

दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस (इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल/प्रिंट मीडिया) के लिए सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकार उनके कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी और उसका खर्च भी वहन करेगी।


07 May 2021, 6:35 PM

पंजाब ने 30 लाख वैक्सीन का दिया ऑर्डर, केंद्र ने 3.30 लाख आवंटित किया

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों को सोमवार से सरकार के अस्पतालों में 18-45 वर्ष वाले प्राथमिकता समूहों का टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार रहने को कहा है। राज्य सरकार ने सीरम को 30 लाख वैक्सीन की खुराक का ऑर्डर दिया था, लेकिन भारत सरकार ने केवल 3.30 लाख टीके इस महीने के लिए राज्य को आवंटित किए हैं।

07 May 2021, 6:20 PM

BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया 


07 May 2021, 6:19 PM

कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आए पूर्व सैन्य चिकित्सक, ऑनलाइन सभी को देंगे सलाह 

07 May 2021, 6:17 PM

आंध्र प्रदेश में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ केस दर्ज, कोरोना स्ट्रेन के बारे में दहशत फैलाने का आरोप

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा कथित तौपर एन440के कोविड स्ट्रेन के बारे में जनता में दहशत पैदा करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। शिकायत पर कुरनूल 1 टाउन पुलिस स्टेशन में नायडू के खिलाफ आईपीसी और आपदा प्रबंधन अधिनियम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।


07 May 2021, 6:13 PM

बंगाल सरकार ने कोरोना वैक्सीन दर में समानता के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्तमान कोरोना टीकाकरण नीति को समाप्त करने और वैक्सीन की समान कीमत तय करने और सभी को इसमें शामिल करने की दिशा में कदम उठाने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

07 May 2021, 6:02 PM

गोवा में 9 मई से 23 मई तक कर्फ्यू का आदेश, केवल जरूरी सेवाओं की इजाजत

कोरोना के लगातार बढ़ते कहर को देखते हुए गोवा सरकार ने राज्य में 9 मई से 23 मई तक सख्त कर्फ्यू का आदेश दिया है। सीएम प्रमोद सांवत ने कहा कि इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। खाने-पीने के सामान की दुकानें सुबह 7 से 1 बजे तक खुलेंगी।


07 May 2021, 5:55 PM

महाराष्ट्र के अहमदनगर में भीड़ ने पुलिस बल पर हमला किया, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

07 May 2021, 5:53 PM

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का जायजा लेने डायमंड हार्बर पहुंची गृह मंत्रालय की टीम


07 May 2021, 5:50 PM

कर्नाटक सरकार ने निजी सेंटर पर सीटी स्कैन और डीजिटल एक्स-रे का रेट तय किया

07 May 2021, 5:31 PM

महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी के चलते 45 से ऊपर वालों के दूसरे डोज को मिलेगी प्राथमिकता 


07 May 2021, 5:29 PM

कोरोना संकट में जर्मनी से मदद की दूसरी खेप पहुंची भारत, ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट शामिल 

07 May 2021, 5:28 PM

कुवैत से मेडिकल ऑक्सीजन लेकर 9 मई को भारत पहुंचेगा नौसेना का जहाज


07 May 2021, 5:26 PM

पुराने श्रीनगर शहर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका

07 May 2021, 4:57 PM

दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट में खान चाचा रेस्तरां से 96 ऑक्सीजन जब्त


07 May 2021, 4:45 PM

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अभी जिंदा है, दिल्ली एम्स में कोरोना का इलाज चल रहा है: AIIMS अधिकारी

07 May 2021, 4:38 PM

कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, उड़ीसा और उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि जिन राज्यों में कोविड मामले बढ़ रहे हैं, वे राज्य हैं कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, उड़ीसा और उत्तराखंड।


07 May 2021, 4:24 PM

हमें 1700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है: राजेश टोपे, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

07 May 2021, 4:13 PM

राहुल गांधी ने कहा- कोरोना काल से देशवासियों को बचाने के लिए ये 3 बातें जरूरी है


07 May 2021, 3:51 PM

वीकेंड 'कोरोना कर्फ्यू' चंडीगढ़ में 8 मई को सुबह 5 बजे से और 10 मई को सुबह 5 बजे तक लगाया गया

07 May 2021, 3:38 PM

असम: आज राज्य में 18 साल और उससे अधिक के लिए टीकाकरण हुआ


07 May 2021, 3:20 PM

दिल्ली: नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार 

07 May 2021, 3:13 PM

दिल्ली: AAP के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने कोविड मरीजों के लिए 20 ऑटो को एंबुलेंस में बदला 


07 May 2021, 3:10 PM

बंगाल हिंसा पर होम सेक्रेटरी से कलकत्ता HC ने तलब की रिपोर्ट, 10 मई को अगली सुनवाई

07 May 2021, 3:02 PM

45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की डोज खत्म हो गई है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “हमारे पास 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की डोज खत्म हो गई है। करीब साढ़े पांच लाख लोग ऐसे है जिन्हें कोवैक्सीन की दूसरी डोज तुरंत देनी जरूरी है। हमने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 60 लाख वैक्सीन की डोज खरीदी है।”


07 May 2021, 2:50 PM

दिल्ली में पानी की कमी के कारण गीता कॉलोनी इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा

दिल्ली में पानी की कमी के कारण गीता कॉलोनी इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक व्यक्ति ने बताया, "हमारे इलाके में पिछले 2-3 दिन से पानी की काफी दिक्कत है। लोग सुबह नौकरी के लिए निकल जाते हैं, शाम को जब वे वापस आते हैं तो पानी नहीं होता है। पानी की मारामारी है।"

07 May 2021, 2:23 PM

दिल्ली: ITBP के आईजी आनंद स्वरूप ने छत्तरपुर में 500 बेड के सरदार पटेल कोविड सेंटर का निरीक्षण किया


07 May 2021, 2:23 PM

पंजाब के अमृतसर में ड्राई फ्रूट की एक फैक्ट्री में लगी आग

पंजाब के अमृतसर में ड्राई फ्रूट की एक फैक्ट्री में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

07 May 2021, 2:04 PM

कोरोना के कहर के बीच परेशान करने वाली खबर! कोविड मरीजों को हो रही एक और जानलेवा बीमारी, जानें इसके लक्षण

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। इस बीच एक और चिंता बढ़ाने खबर सामने आई है। कोरोना की वजह से लोग म्यूकोरमाइकोसिस की चपेट में आ जा रहे हैं। गुजरात और दिल्ली में कई मामले सामने आए हैं, जहां कोरोना से रिकवरी के बाद लोग म्यूकोरमाइकोसिस जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉक्टर मनीष मुंजाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हम कोरोना की वजह से होने वाले खतरनाक फंगल इंफेक्शन के कई मामले देख रहे हैं। पिछले दो दिनों में म्यूकोरमाइकोसिस 6 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इससे कई लोगों की मौत हुई थी, कई लोगों की आंखों की रौशनी चली गई थी और कुछ लोगों के नाक और जबड़े की हड्डियां निकालनी पड़ी थीं।


07 May 2021, 1:52 PM

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर पीएम को लिखी चिट्ठी

07 May 2021, 1:47 PM

दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे


07 May 2021, 1:46 PM

असम: गुवाहाटी में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही

07 May 2021, 1:35 PM

हमें विदेश से आई राहत सामग्री मिली: दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज निदेशक

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज निदेशक डॉ. एन.एन. माथुर ने कहा, “हमारे पास सुचेता कृपलानी और कलावती सरन अस्पताल है। रूस, अबू धाबी, अमेरिका, फ्रांस, आयरलैंड, रोमानिया, यूनाइटेड किंगडम से हमारे पास मेडिकल उपकरण आए हैं। हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर भी आए हैं। इससे हमें राहत मिली है।”


07 May 2021, 1:25 PM

30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11,80,798 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल की उम्र के 11,80,798 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

07 May 2021, 1:19 PM

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन की तरफ से यात्रियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे

पंजाब के अमृतसर रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन की तरफ से यात्रियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ऑफिस अमृतसर के डॉ.विनोद कुमार ने बताया, "हमने सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक के​ लिए यहां पर डेस्क लगाया है क्योंकि इस समय स्पेशल ट्रेन आती हैं।"


07 May 2021, 12:29 PM

बंगाल में हिंसा के मुद्दे पर गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम राज्य से मिली

गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन के नेतृत्व में गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम ने कोलकाता में राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।

07 May 2021, 12:18 PM

कोरोना परिस्थिति से अपने हाथ को झटकने का काम कर रहे हैं: नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “देश में जब 500 कोरोना के मामले थे तो प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लगाया था। अब मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, केंद्र ने कोई नीति नहीं बनाई है। प्रधानमंत्री कोरोना परिस्थिति से अपने हाथ को झटकने का काम कर रहे हैं। कोरोना को संभालने में प्रधानमंत्री विफल हो रहे हैं।”

आज की तारीख में मरीजों को ऑक्सीजन देने की क्षमता देश में नहीं है। विदेशों से जो मदद आई है वो भी गोदामों में पड़ी हुई हैं। केंद्र सरकार को बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर देने चाहिए।


07 May 2021, 12:04 PM

वैक्सीन को लेकर हालात चिंताजनक हैं: आरजेडी नेता मनोज झा

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, “वैक्सीन को लेकर हालात चिंताजनक हैं। वैक्सीनेशन के जरिए हमने कई महामारियों को दूर किया हैं, इसके लिए दुनिया में हमारा नाम लिया जाता है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने का निर्णय हमने लिया हैं। क्या हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है।”

07 May 2021, 11:42 AM

तमिलनाडु: सीएम पद की शपथ लेने के बाद एमके स्टालिन ने अपने पिता करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद एमके स्टालिन ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।


07 May 2021, 11:38 AM

दिल्ली: जंगपुरा में लोग कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के लिए लाइन में खड़े दिखे

दिल्ली के जंगपुरा में लोग अपनी कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के लिए लाइन में खड़े दिखे। इस दौरान 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी गई।

07 May 2021, 11:37 AM

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं की अहम बैठक शुरू


07 May 2021, 11:29 AM

ऑक्सीजन प्लांट का संचालन मिलिट्री या पैरा मिलिट्री फोर्स के हवाले ​कर देना चाहिए: अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “ऑक्सीजन प्लांट का संचालन और नियंत्रण सुरक्षा और सुचारू कामकाज की दृष्टि से मिलिट्री या पैरा मिलिट्री फोर्स के हवाले ​कर देना चाहिए क्योंकि प्लांटों में रोज दिक्कतें आ रही हैं। एक प्लांट भी रूक जाता है तो क्षेत्र के सारे लोगों की सांसे रूक जाती हैं।”

07 May 2021, 11:26 AM

'यूपी में 30 अप्रैल को 3,10,000 सक्रिय मामले थे और आज 2,54,118 ​सक्रिय मामले हैं'

उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को 3,10,000 सक्रिय मामले थे और आज 2,54,118 ​स​क्रिय मामले हैं। ये साबित करता है कि सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है।”


07 May 2021, 11:14 AM

कर्नाटक: सीएम येदियुरप्पा ने कोरोना की स्थिति पर बेंगलुरु में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की

07 May 2021, 11:13 AM

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एमवाई इकबाल का 70 साल की उम्र में निधन


07 May 2021, 10:57 AM

केरल: कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एर्नाकुलम जनरल अस्पताल पहुंचे

07 May 2021, 10:56 AM

यूपी: हाथरस में बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई, दमकल विभाग की ​टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।


07 May 2021, 10:47 AM

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुंबई एनसीबी ने गोवा के एक ड्रग पेडल हेमल शाह को गिरफ्तार किया

07 May 2021, 10:32 AM

बंगाल में हिंसा की स्थिति का जायजा लेने गृह मंत्रालय की 4 सदस्यीय टीम कोलकाता में राजभवन पहुंची

पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद हुई हिंसा की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य में मौजूद गृह मंत्रालय की 4 सदस्यीय टीम कोलकाता में राजभवन पहुंची।


07 May 2021, 10:29 AM

दिल्ली: बदरपुर इलाके में एक स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में बड़ी संख्या में पहुंचे

राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। देश में 18-44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है।

07 May 2021, 10:18 AM

कोरोना महामारी के बीच जारी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर राहुल गांधी नें खड़े किए सवाल


07 May 2021, 10:12 AM

राजस्थान: सांचौर के लाछड़ी गांव में कल बोरवेल में गिरे एक 4 साल के बच्चे को बचाया गया

राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर के लाछड़ी गांव में कल बोरवेल में गिरे एक 4 साल के बच्चे को बचा लिया गया। सांचौर के एसडीएम ने बताया, "बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है, उसे अस्पताल में भर्ती करा​ दिया गया है।"

07 May 2021, 9:27 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना केस फिर मिले 4 लाख से ज्यादा, 3915 लोगों की गई जान 

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,14,188 नए केस सामने आए हैं और 3915 लोगों की मौत हो गई है।


07 May 2021, 9:17 AM

तमिलनाडु: डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की

तमिलनाडु में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एमके स्टालिन को शपथ दिलाई।

07 May 2021, 9:07 AM

देश में लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम


07 May 2021, 9:05 AM

तमिलनाडु: एमके स्टालिन चेन्नई में राजभवन पहुंचे, सीएम पद की लेंगे शपथ

07 May 2021, 8:52 AM

ओडिशा में कोरोना के 12238 नए केस आए सामने, 19 लोगों की मौत


07 May 2021, 8:46 AM

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट लगाया गया

07 May 2021, 8:41 AM

देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा, “भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए।”


07 May 2021, 8:22 AM

रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की

07 May 2021, 8:12 AM

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू है। उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 मई सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा।


07 May 2021, 8:12 AM

असम में मोरीगांव में आज सुबह 6:13 बजे रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके

07 May 2021, 8:09 AM

गुजरात में कोरोना लॉकडाउन से मुश्किल में हीरा कारोबारी

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन लगने की आशंका को देखते हुए हीरा कारीगर अपने गांव चले गए हैं, जिससे सूरत में हीरा कारोबारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। एक हीरा कारोबारी ने बताया, "50-60% कारीगर गांव चले गए हैं। लॉकडाउन लगने के डर से कारीगर आने से डर रहे हैं।"


07 May 2021, 8:01 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,147 है जिसमें 1,779 सक्रिय मामले, 5,351 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं।

07 May 2021, 7:52 AM

केजरीवाल सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें किन 2 राज्यों से दिल्ली आने वालों को रहना होगा क्वारंटाइन

दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसके लिए केजरीवाल सरकार ने सरकारी और पेड क्वारंटाइन फैसिलिटी चिन्हित की हैं।

हालांकि, जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं उन्हें दोनों डोज के सर्टिफिकेट दिखाने पर या उनके द्वारा पिछले 72 घंटे का RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर 7 दिन का ही होम क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। अगर किसी व्यक्ति के पास होम क्वारंटाइन की सुविधा नहीं है तो वह सरकार द्वारा चिन्हित सरकारी या पेड फैसिलिटी में 7 दिन तक क्वारंटाइन रह सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */