बड़ी खबर LIVE: कर्नाटक में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 482 मौत, 47,563 नए केस भी मिले

कर्नाटक में कोरोना वायरस का कहर विकराल रूप लेता जा रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 482 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान 47,563 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,48,841 पहुंच गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

08 May 2021, 11:58 PM

अमेरिका, रूस, जर्मनी, यूएई से आई मशीनें दिल्ली के कई अस्पतालों में लगीं

08 May 2021, 11:34 PM

बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद और भूपेंद्र यादव को बंगाल में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया

08 May 2021, 11:34 PM

चेज रिपब्लिक से भी ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी खेप भारत पहुंची


08 May 2021, 11:18 PM

बंगाल हिंसा पर जेपी नड्डा से मिले कैलाश विजयवर्गीय, सरकार के एक्शन का मिला भरोसा

08 May 2021, 10:44 PM

असम में आज कोरोना के 5756 नए केस मिले हैं, 50 लोगों की मौत हुई


08 May 2021, 10:20 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 60 मौत, 4,788 नए केस मिले

08 May 2021, 10:14 PM

कर्नाटक में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 482 मौत, 47,563 नए केस भी मिले

कर्नाटक में कोरोना वायरस का कहर विकराल रूप लेता जा रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना से 482 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान 47,563 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,48,841 पहुंच गई है।


08 May 2021, 10:14 PM

पुड्डुचेरी में नाइट कर्फ्यू के साथ ही 10 मई से 24 मईतक लॉकडाउन लगा

08 May 2021, 9:37 PM

तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना के 27,397 नए केस मिले, 241 लोगों की मौत


08 May 2021, 9:35 PM

अफगानिस्तान के पश्चिमी काबुल में भीषण धमाका, 30 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने आंतरिक मंत्री के हवाले से जानकारी दी है कि पश्चिम काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में एक स्कूल के पास हुए भीषण धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। वहीं, मंत्रालय ने कहा है कि धमाके में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

08 May 2021, 9:32 PM

बंगाल गवर्नर का आरोप, बैठक के लिए बुलाने पर डीजीपी और मुख्य सचिव बिना कागजात के पहुंचे

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया है कि आज राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को राजभवन में बुलाया था। दुर्भाग्य से, दोनों बिना किसी कागज या रिपोर्ट के आए। उन्हें बिना देरी किए कागजात भेजने का निर्देश दिया है।


08 May 2021, 9:31 PM

गुजरात में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 119 मौत, 11,892 नए केस मिले

08 May 2021, 9:30 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 127 की मौत, 19,436 नए केस मिले


08 May 2021, 9:20 PM

पंजाब के कई अस्पतालों में सिर्फ 6 से 8 घंटे की ऑक्सीजन शेष, केंद्र से लगातार गुहार का नहीं हुआ लाभ

पूरे देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच अब पंजाब में ऑक्सीजन की कमी का संकट गहरा गया है। राज्य के कई अस्पतालों में सिर्फ 6 से 8 घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है। पंजाब सरकार लगातार कई दिनों से केंद्र से ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रही है।

08 May 2021, 9:10 PM

पंजाब में 24 घंटे में कोरोना के 9100 नए केस मिले, 171 लोगों की हुई मौत


08 May 2021, 9:08 PM

हरियाणा में 24 घंटे में कोरोना से 155 लोगों की मौत, 14667 नए केस भी मिले

08 May 2021, 8:02 PM

मणिपुर में आज कोरोना के 442 नए केस मिले, 12 लोगों की मौत 


08 May 2021, 7:25 PM

तेलंगाना में आज कोरोना के 5186 नए केस मिले, 38 लोगों की हुई मौत

08 May 2021, 7:24 PM

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 26,847 नए केस मिले, 298 लोगों की मौत


08 May 2021, 7:20 PM

किसी नेशनल हाईवे पर ऑक्सीजन टैंकर को नहीं लगेगा टोल टैक्स, आपात गाड़ी का मिलेगा दर्जा

सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने वाले टैंकर और कंटेनर को देश भर के नेशनल हाईवे पर निर्बाध रास्ता देने के उद्देश्य से इन गाड़ियों को टोल प्लाजा पर शुल्क देने से छूट दी जाती है। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली गाड़ियों के साथ एंबुलेंस की तरह आपातकालीन गाड़ियों की तरह व्यवहार किया जाएगा।

08 May 2021, 6:46 PM

पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से यूरोपियन काउंसिल की बैठक में ले रहे हैं हिस्सा, मिला है विशेष आमंत्रण 


08 May 2021, 6:45 PM

उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोनासे 118 लोगों की मौत, 8,390 नए केस भी मिले

08 May 2021, 6:14 PM

सीएम योगी ने यूपी में कोरोना नियंत्रण का किया दावा, कहा- मामलों में आ रही कमी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि यह भविष्यवाणी की गई थी कि यूपी में 5 मई से प्रति दिन 1 लाख पॉजिटिव मामले मिलेंगे, लेकिन 8 मई को हमने 26,000 मामले दर्ज किए। इसका मतलब है कि हमारी कोरोना रणनीति और प्रबंधन सफल है। 30 अप्रैल से हम मामलों में गिरावट देख रहे हैं और हमने गांवों में विशेष स्क्रीनिंग और परीक्षण भी शुरू किया है।


08 May 2021, 6:11 PM

लखनऊ पुलिस ने शुरू किया ऑक्सीजन बैंक, जरूरतमंद उठा सकते हैं लाभ

08 May 2021, 6:08 PM

बेंगलुरू में 10 मई से 24 मई तक सभी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध, नहीं मानने पर होगी कड़ी कार्रवाई


08 May 2021, 5:55 PM

केरल में 24 घंटे में कोरोना के 41,971 नए केस मिले, 64 लोगों की मौत

08 May 2021, 5:54 PM

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने पीएम से बातचीत में ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग की


08 May 2021, 5:52 PM

सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए बनाया टास्क फोर्स, जाने-माने डॉक्टर होंगे सदस्य

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने आज पूरे देश के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता का आकलन करने और वितरण की सिफारिश करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यबल (एनटीएफ) का गठन किया है। इसमें देश के जाने-माने डॉक्टरों को शामिल किया गया है।

08 May 2021, 5:45 PM

मणिपुर सरकार ने कोरोना के खिलाफ 7 जिलों में 17 मई तक कर्फ्यू लगाया


08 May 2021, 5:29 PM

सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता की समीक्षा और वितरण के टास्क फोर्स का गठन किया

08 May 2021, 5:26 PM

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गवि सिंह के 5 साथियों को पकड़ा, 1.25 किलो हेरोईन, 3 पिस्टल बरामद


08 May 2021, 4:53 PM

दिल्ली: पति-पत्नी से 125.840 किलो ग्राम हेरोइन बरामद

दिल्ली वेस्ट की डीसीपी ने बताया, “पश्चिम दिल्ली जिले की एक ATS टीम ने पति-पत्नी से 125.840 किलो ग्राम हेरोइन बरामद की है। वे गाड़ी से ये ड्रग्स लेकर किसी को बेचने के लिए एक जगह आए हुए थे, इस दौरान पुलिस उस जगह पहुंची और दोनों पति-पत्नी को ड्रग्स के साथ मौके से गिरफ़्तार कर लिया।”

08 May 2021, 4:52 PM

पीएम मोदी से फोन पर कोरोना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई: हिमाचल प्रदेश के सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “आज प्रधानमंत्री का फोना आया था। हमारे बीच कोविड संक्रमण के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड के मामले हिमाचल में ज्यादा बढ़ने लग गए हैं, इसलिए अब ज्यादा प्रतिबंध लगाएं। हम राज्य में बेडों की संख्या बढ़ा रहे हैं।”


08 May 2021, 4:48 PM

जम्मू-कश्मीर: ऑक्सीजन सिलेंडर और संसंट्रेटर 170-बेड वाले हज हाउस कोविड केंद्र को दिया गया

08 May 2021, 4:22 PM

दिल्ली में 24 घंट में 17,364 नए कोरोना मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,364 नए #COVID19 मामले, 20,160 रिकवरी और 332 मौतें दर्ज़ की गई।

कुल मामले 13,10,231

कुल रिकवरी 12,03,253

मृत्यु 19,071

सक्रिय मामले 87,907


08 May 2021, 4:13 PM

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,847 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,847 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 34,731 है।

08 May 2021, 3:48 PM

कोरोना के उपचार में 2-DG का होगा इमरजेंसी इस्तेमाल, DRDO की दवा को DCGI ने दी मंजूरी


08 May 2021, 3:32 PM

हरियाणा में सभी पत्रकारों को कोविड के टीके लगाए जाएंगे: मनोहर लाल खट्टर

08 May 2021, 3:31 PM

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- आज दिल्ली में कोविड अस्पताल को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली में कोविड अस्पताल को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है। 5 तारीख को दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला। 6 तारीख को 577 मीट्रिक टन मिला और कल 487 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला। 487 मीट्रिक टन के साथ अस्पतालों को चलाना मुश्किल है।


08 May 2021, 3:30 PM

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- आज 18-45 साल के बीच के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज 18-45 साल के बीच के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया। हमने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 50 लाख वैक्सीन और भारत बायोटेक को 25 लाख वैक्सीन की डोज़ देने के लिए बोला है। दो डोज़ के लिए हमे करीब ढाई करोड़ वैक्सीन लगेगी।

08 May 2021, 2:46 PM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हज हाउस को कोविड केयर सेंटर में बदला गया


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने हज हाउस को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है। एडीसी श्रीनगर ने बताया, "इस कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन बैकअप की भी सुविधा है और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए गए हैं। मेडिकल लोगों की भी तैनाती की गई है।"


08 May 2021, 2:43 PM

अब बिना पॉजिटिवि रिपोर्ट के भी हो सकते कोरोना केंद्र में भर्ती, केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस

अब बिना पॉजिटिवि रिपोर्ट के भी मरीज केंद्र में भर्ती हो सकते कोरोना है। केंद्र ने इस संबंध में एक गाइडलाइंस जारी की है। केंद्र द्वारा जारी इस अडवाइजरी के बाद कोविड सेंटर में भर्ती होने के लिए कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी।

08 May 2021, 2:41 PM

कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर! एक और दवा को मिली मंजूरी

देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोना के इलाज के लिए एक दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। यह दवा डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेस और हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी के साथ मिलकर तैयार की है। इस दवा को 2-deoxy-D-glucose (2-DG) नाम दिया गया है। दवा के क्लीनिकल ट्रायल्स सफल साबित हुए हैं। दावा का जिन मरीजों पर इसका ट्रायल किया गया, उनमें तेजी से रिकवरी देखी गई है। साथ ही मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता भी कम हो गई।


08 May 2021, 2:24 PM

बंगाल: गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम ने बीरभूम में हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया

पश्चिम बंगाल के गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम ने बीरभूम में ​चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

08 May 2021, 2:10 PM

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति पर सीएम स्टालिन से बात की


08 May 2021, 1:46 PM

देश में जिस तरह से वैक्सीन आ रही है वो बहुत कम है: मुंबई की मेयर

मुंबई की मेयर ने कहा, “देश में जिस तरह से वैक्सीन आ रही है वो बहुत कम है। महाराष्ट्र सरकार को जो वैक्सीन दी जाती है उसमें मुंबई के लिए ज्यादा वैक्सीन दी जाती है, लेकिन वो वैक्सीन भी कम पड़ रही है। हमें वैक्सीन उपलब्ध होती है तो हम 24 घंटे 3 शिफ्ट में काम करके वैक्सीनेशन पूरा कर सकते हैं।”

08 May 2021, 1:38 PM

उत्तर प्रदेश: कोविशील्ड वैक्सीन की खेप लखनऊ पहुंची


08 May 2021, 1:33 PM

बिहार में कोरोना का कहर! JDU के MLC तनवीर अख्तर का निधन

बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेडीयू के एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 23 अप्रैल से उनका इलाज चल रहा था।

08 May 2021, 1:21 PM

पीएम से कहना चाहता हूं कि जब महामारी आती है तब मोलभाव नहीं किए जाते: खाचरियावास

राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि जब महामारी आती है तब मोलभाव नहीं किए जाते। आप सासों का मोलभाव कर रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी में बीमारी को बांटोगे। आप ने वैक्सीन लाने में देर की, फिर लगाने में देर की, फिर आप ने वैक्सीन बाहर भेज दी।”


08 May 2021, 1:09 PM

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण की स्थिति पर राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत की

08 May 2021, 12:46 PM

यूपी: मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर' का निरीक्षण किया


08 May 2021, 12:13 PM

हमने लगभग 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की है: सीएम केजरीवाल 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने लगभग 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की है, आने वाले समय में ये बढ़ाकर 250-300 स्कूलों में कर देंगे। आज दिल्ली में रोज क़रीब एक लाख वैक्सीन लग रही हैं, 50,000 वैक्सीन 45 साल से कम उम्र के लोगों और 50,000 वैक्सीन 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को लग रही हैं।”

सीएम ने कहा, “ज वैक्सीन की बहुत कमी है, अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है।”

उन्होंने कहा, “मेरी सभी विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए। आज दिल्ली में हमारे पास 5-6 दिन की वैक्सीन बची है।”

08 May 2021, 12:01 PM

दिल्ली में चल रहे लॉकडाउन के बीच करोलबाग और अजमल खां रोड इलाके में दुकानें बंद दिखीं


08 May 2021, 11:54 AM

यूपी में चुनावी रंजिश में बवाल! हारे प्रत्याशी के घर हमला, गोली लगने से बच्चे की गई जान, कई घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना इलाके में चुनावी रंजिश में बड़ा बवाल हुआ है। निर्वाचित प्रधान के पति ने साथियों के साथ असलहों से प्रतिद्वंद्वी प्रधान प्रत्याशी के घर हमला कर दिया। गाली-गलौज के बाद प्रधान पक्ष की ओर कई राउंड फायरिंग की गई। घटना में प्रतिद्वंद्वी प्रधान प्रत्याशी के 12 साल के भतीजे के सीने में गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।

08 May 2021, 11:43 AM

गुजरात: अहमदाबाद में लोगों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम और आशीर्वाद फाउंडेशन की तरफ से चलाए जा रहे 'ड्राइव थ्रू कोविड वैक्सीनेशन सेंटर' पर लोगों को उनके वाहन में ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। आर्शीवाद फाउंडेशन के ट्रस्टी केतुल पटेल ने बताया, "आप अपने किसी भी वाहन में आएं, उसमें वैक्सीन लें और आराम करें।"


08 May 2021, 11:28 AM

टीएमसी नेता बिमान बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर चुने गए

08 May 2021, 11:14 AM

असम के सीएम सोनोवाल और मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे


08 May 2021, 11:09 AM

यूपी: कानपुर के चाचा नेहरू अस्पताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन चल रहा

08 May 2021, 11:00 AM

थाईलैंड से दिल्ली पहुंचे 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

थाईलैंड सरकार द्वारा भेजे गए 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और थाईलैंड में भारतीय समुदाय द्वारा दान किए गए 100 अन्य ऑक्सीजन सिलेंडर और 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली पहुंच गए हैं।


08 May 2021, 10:40 AM

अभिनेत्री कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं

अभिनेत्री कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को क्वरंटाइन कर लिया है।

08 May 2021, 10:23 AM

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू लागू

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू लागू है। उत्तर प्रदेश में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।


08 May 2021, 10:23 AM

जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू

08 May 2021, 10:13 AM

दिल्ली: खान चाचा रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जब्त करने के मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खान मार्केट में खान चाचा रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स जब्त करने के मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है।


08 May 2021, 9:57 AM

कर्नाटक: हुबली के एपीएमसी मार्केट में बड़ी संख्या में लोग जरूरी सामान की खरीदारी करने पहुंचे

08 May 2021, 9:55 AM

GST पर राहुल गांधी बोले- जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!


08 May 2021, 9:54 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं

08 May 2021, 9:52 AM

भोपाल में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखीं

मध्य प्रदेश के भोपाल में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखीं। मध्य प्रदेश में 15 मई तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा।


08 May 2021, 9:35 AM

ओडिशा में कोरोना के 11,807 नए केस आए सामने, 21 लोगों की मौत

08 May 2021, 9:34 AM

देश में कोरोना से हाहाकार! 24 घंटे में करीब 4200 लोगों ने तोड़ा दम, 4 लाख से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में देश में एक दिन में रिकॉर्ड करीब 4200 कोरोना मरीजों की जान गई है। जो अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए केस सामने आए हैं और 4,187 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 37 लाख के पार पहुंच गई है।


08 May 2021, 9:09 AM

केरल में आज से 9 दिन का लॉकडाउन शुरू

केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में लॉकडाउन लागू है, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

08 May 2021, 9:07 AM

हिमाचल प्रदेश में महसूस किए भूकंप के झटके


08 May 2021, 8:55 AM

तमिलनाडु में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, 10 मई से दो हफ्ते तक जारी रहेगी पाबंदी

तमिलनाडु सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। राज्य में दो हफ्ते तक लॉकडाउन लगेगा। 10 मई से प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जाएगा।

08 May 2021, 8:42 AM

यूपी: बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक से मुरादाबाद में यात्रियों को हो रही परेशानी


08 May 2021, 8:07 AM

मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू है। उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक लागू रहेगा।

08 May 2021, 8:06 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,382 है जिसमें 1,906 सक्रिय मामले, 5,459 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं।


08 May 2021, 8:01 AM

कोरोना का कहर! अब जानवर भी हो रहे संक्रमित, यूपी के इटावा सफारी पार्क में दो शेरनी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में दो शेरनी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सफारी के निदेशक ने बताया कि जांच में दो शेरनी गौरी जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष 8 महीने और जेनिफर जिसकी उम्र 9 वर्ष है पॉजिटिव आई हैं। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia