बड़ी खबर LIVE: कोरोना वायरस के चलते सीतापुर जेल में बंद आजम खान की बिगड़ी तबियत, लखनऊ शिफ्ट करने की हुई तैयारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है। इस बीच यूपी के सीतापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबियत बिगड़ गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

09 May 2021, 8:49 PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19441 नए मामले सामने आए हैं 

09 May 2021, 8:45 PM

सोनिया गांधी, राहुल गांधी के बाद खड़गे ने भी लिखा कोरोना संकट पर मोदी को पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना संकट से निपटने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।


खड़गे ने प्रधानमंत्री के साथ ही उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को भी रविवार को पत्र लिखा और कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उनसे कदम उठाने का आग्रह किया है और महामारी के संकट से निपटने के लिए सुझाव भी दिए है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सबसे पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए और केंद्रीय बजट में टीकाकरण के लिए जो 35 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है उसका इस्तेमाल कर सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना चाहिए।

09 May 2021, 8:42 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 48,401 नए मामले सामने आए हैं


09 May 2021, 8:35 PM

कोरोना वायरस: लालू यादव ने अपने विधयाकों के साथ चर्चा की

09 May 2021, 8:34 PM

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,084 नए मामले सामने आए हैं

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,084 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14,770 लोग डिस्चार्ज हुए और 121 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।


09 May 2021, 8:33 PM

हिमाचल प्रदेश: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया है

09 May 2021, 7:50 PM

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 579 नए मामले सामने आए हैं

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 579 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 135 लोग डिस्चार्ज हुए और 15 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,280 है।


09 May 2021, 7:39 PM

हरियाणा की जेल से भागे 13 कैदी

एक बैरक की लोहे की ग्रिल काटने के बाद 13 कैदी हरियाणा की कोविड -19 विशेष जेल से फरार हो गए। जबकि चार रेवाड़ी के एक जेल के हैं, जबकि नौ महेंद्रगढ़ के हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी भागने वाले रेवाड़ी में निमार्णाधीन जेल में बंद थे, कोविड पॉजिटिव थे और शनिवार देर रात भागने में सफल रहे। भागने वाले कुछ अपराधी पर बलात्कार, हत्या और डकैती के आरोपी हैं। राज्य भर से कुल 493 कोविड पॉजिटिव कैदियों को रेवाड़ी जेल में रखा गया है।

09 May 2021, 7:36 PM

कोरोना वायरस के चलते सीतापुर जेल में बंद आजम खान की बिगड़ी तबियत, लखनऊ शिफ्ट करने की हुई तैयारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है। इस बीच यूपी के सीतापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबियत बिगड़ गई है। रामपुर से सांसद आजम खान की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है।


09 May 2021, 7:27 PM

राज्यसभा MP रघुनाथ महापात्र का 78 साल की उम्र में निधन

09 May 2021, 7:26 PM

यूपी में कोरोना के 23,333 नए मामले सामने आए हैं


09 May 2021, 7:25 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 28897 नए मामले आए सामने 

09 May 2021, 7:10 PM

गोवा में कोरोना के 2633 नए मामले आए सामने


09 May 2021, 7:09 PM

कोरोना से उत्तराखंड में 5890 नए मामले आए सामने, 180 लोगों की मौत

09 May 2021, 7:08 PM

महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 2,403 नए मामले सामने आए हैं

महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 2,403 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,375 लोग डिस्चार्ज हुए और 68 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

कुल मामले: 6,76,475

कुल मृत्यु: 13,817

कुल डिस्चार्ज: 6,13,418

सक्रिय मामले: 47,416


09 May 2021, 6:55 PM

देश में कोरोना के कहर के बीच लक्षद्वीप, हरियाणा और असम में सबसे अधिक हो रही है कोरोना वैक्सीन की बर्बादी

लक्षद्वीप, हरियाणा और असम ने रविवार को लगातार दूसरे दिन इस संकट के बीच कोरोना वैक्सीन का सबसे ज्यादा नुकसान करने वाले शीर्ष-10 राज्यों में अपना स्थान बनाए रखा। देश में कोविड -19 वैक्सीन की बढ़ती मांगों के बीच, प्रमुख इंजेक्शन की बर्बादी सरकार के लिए चिंता का विषय रहा है, जो रविवार को सुबह 8 बजे तक लक्षद्वीप में सबसे अधिक 22.74 प्रतिशत बर्बादी की रिपोर्ट है। केंद्र शासित प्रदेश में कथित तौर पर शनिवार सुबह 8 बजे तक 22 प्रतिशत कोविड के टीके बर्बाद कर दिए।

09 May 2021, 6:30 PM

उत्तर प्रदेश: नोएडा में मौसम में अचानक बदलाव आया


09 May 2021, 6:29 PM

केरल में आज में कोरोना वायरस के 35,801 नए मामले सामने आए हैं

केरल में आज में #COVID19 के 35,801 नए मामले सामने आए हैं। 29,318 लोग डिस्चार्ज हुए और 68 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

सक्रिय मामले: 4,23,514

कुल डिस्चार्ज: 14,72,951

कुल मृत्यु: 5,814

09 May 2021, 5:56 PM

कोरोना संकट: PM मोदी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच हुई बात, ऑक्सीजन और वैक्सीन की तत्काल की मांग

आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक फोन कॉल के दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से ऑक्सीजन का कुल कोटा बढ़ाकर 300 मीट्रिक टन करने का आग्रह किया और राज्य के लिए वैक्सीन की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि राज्य दोनों मामलों में कमी का सामना कर रहा है।


09 May 2021, 5:32 PM

CM अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी

09 May 2021, 5:06 PM

17 मई तक जम्मू-कश्मीर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना कर्फ्यू को रविवार को पूरे जम्मू और कश्मीर में सात दिन और यानी 17 मई तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि चल रहे कोरोना कर्फ्यू को सोमवार को सुबह 7 बजे समाप्त हो जाएगा। उसे अगले सोमवार तक यानी अगले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा, विस्तारित तालाबंदी जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में प्रभावी रहेगी।

जम्मू-कश्मीर में प्रत्येक गुजरते दिन के साथ नए कोविड मामलों और मौतों की एक खतरनाक संख्या की रिपोर्ट कर रहा है।


09 May 2021, 4:44 PM

शहरों के बाद, अब गांव भी परमात्मा निर्भर: राहुल गांधी

09 May 2021, 4:40 PM

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ा,गौतमबुद्ध नगर में केवल ज़रूरी चीजों की गतिविधि जारी रहेगी

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर में केवल ज़रूरी चीजों की गतिविधि जारी रहेगी।


09 May 2021, 4:38 PM

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ये गलती पड़ेगी भारी! जान सकती है जान

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले लोग ही महामारी के साइलेंट स्प्रेडर बन रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने इस बात को लेकर चिंता भी जाहिर की है। बंगाल में कई मामले ऐसे आ रहे है जिसमें वैक्सीन लगवाने के कुछ दिन बाद लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आए और टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही। वे खुद एंटीबॉडी की वजह से बच गए लेकिन कई लोगों को उन्होंने संक्रमित कर दिए।

09 May 2021, 4:11 PM

केरल सरकार कोविड19 महामारी के दौरान रोगी की देखभाल को लकेर नए दिशा निर्देश जारी किया है


09 May 2021, 4:09 PM

प्रदेश सरकार द्वारा कल सुबह 7 बजे तक जो आंशिक कर्फ्यू लगाया था उस कर्फ्यू को बढ़ाकर अब 17 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कल सुबह 7 बजे तक जो आंशिक कर्फ्यू लगाया था उस कर्फ्यू को बढ़ाकर अब 17 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है। पिछले 8 दिनों में प्रदेश में सक्रिय मामलों में 77,000 से अधिक की कमी आई है। प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जा रही है।

09 May 2021, 4:03 PM

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 296 लोगों की जान गई'

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, “पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 296 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कल प्रदेश में 2,29,186 सैंपल की जांच की गई। संक्रमण के बाद कुल 12,54,045 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।”


09 May 2021, 3:38 PM

असम का नया मंत्रिमंडल कल दोपहर 12 बजे लेगा शपथ 

09 May 2021, 3:37 PM

तमिलनाडु: रामनाथपुरम के एक गांव में काफी संख्या में लोग आवश्यक सामानों की खरीदारी करते दिखे

तमिलनाडु के रामनाथपुरम के एक गांव में काफी संख्या में लोग आवश्यक सामानों की खरीदारी करते दिखे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस ने लोगों का चालान किया। तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।


09 May 2021, 3:33 PM

बेंगलुरु बेड घोटाला मामला: जांच में अस्पतालों में अनियमित बिस्तर बुकिंग का पता चला- संयुक्त सीपी, क्राइम

बेंगलुरु बेड घोटाला मामले पर संयुक्त सीपी, क्राइम संदीप पाटिल ने कहा कि जांच में अस्पतालों में अनियमित बिस्तर बुकिंग का पता चला है और आगे की जांच चल रही है।

09 May 2021, 3:09 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,336 नए केस आए सामने, 273 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,336 नए केस सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13,23,567 हो गई है। वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 19,344 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


09 May 2021, 2:31 PM

यूपी: सीएम योगी ने वाराणसी के BHU में DRDO द्वारा तैयार अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

09 May 2021, 1:55 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ाया गया


09 May 2021, 1:44 PM

मध्य प्रदेश: धर्मेंद्र प्रधान ने 1000 बेड के कोविड अस्पताल का जायजा लिया

मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में बीना रिफाइनरी के पास बन रहे 1000 बेड के कोविड अस्पताल का जायजा लिया और अधिकारियों से मुलाकात की।

09 May 2021, 1:26 PM

यूपी: ऑक्सीजन एक्सप्रेस लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ बंगाल के दुर्गापुर से कानपुर पहुंची


09 May 2021, 1:15 PM

असम: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए हिमंत बिस्वा सरमा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं सर्वसम्मति से असम राज्य बीजेप विधानमंडल के नेता के रूप में श्री हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं।

09 May 2021, 1:09 PM

देश में अब तक 30.22 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय


09 May 2021, 1:05 PM

हमें 3.5 लाख कोविशील्ड की वैक्सीन मिल चुकी है: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, “पहली मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों का जो वैक्सीनेशन शुरू हुआ था वह हम लोग 7 जिलों में कर रहे हैं। उसके बाद हमें 3.5 लाख कोविशील्ड की वैक्सीन मिल चुकी है। इससे हम सोमवार से 11 और जिलों में वैक्सीनेशन शुरू करने जा रहे हैं।”

09 May 2021, 1:02 PM

सर्बानंद सोनोवाल ने असम के सीएम के तौर पर अपना इस्तीफा राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी को सौंपा


09 May 2021, 12:59 PM

मध्य प्रदेश: सागर में कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा

मध्य प्रदेश के सागर जिले में कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने बताया, ''काम बहुत तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि अगले 2 सप्ताह में हम सिविल वर्क पूरा कर लेंगे। उसके अगले एक सप्ताह में व्यवस्थाएं करके हम अस्पताल शुरू कर देंगे।''

09 May 2021, 12:32 PM

बंगाल में गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम हुगली के चुचुरा पहुंची

पश्चिम बंगाल में गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम हुगली के चुचुरा पहुंची। टीम ​चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी।


09 May 2021, 12:13 PM

कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानें अब तक जारी रहेगी पाबंदी

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। राजधानी में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी।

09 May 2021, 12:02 PM

चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना

चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कुछ लोग संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार करने से नहीं हटते। कभी EVM, कभी चुनाव आयोग का कसूर निकालते हैं।जीत जाएं तब भी और हार जाएं तब भी करते थे। उनको तय करना होगा कि किसी संवैधानिक संस्था में उनका विश्वास है या नहीं है।”


09 May 2021, 11:59 AM

महाराष्ट्र: नागपुर में बाजार में बड़ी संख्या में लोग दिखे

09 May 2021, 11:48 AM

कोरोना के कहर के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया

कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी है।


09 May 2021, 11:30 AM

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंपा

09 May 2021, 11:13 AM

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले के फागला से 19 ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में पुंछ ज़िले के फागला से 19 ग्रेनेड बरामद किए हैं।


09 May 2021, 11:10 AM

यूनाइटेड किंगडम से 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर दिल्ली पहुंचे

यूनाइटेड किंगडम से 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर दिल्ली पहुंचे हैं। हर ऑक्सीजन जनरेटर की एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता है।

09 May 2021, 10:45 AM

आंध्र प्रदेश: कोविड की 3.60 लाख वैक्सीन कृष्णा जिला पहुंची 


09 May 2021, 10:44 AM

बिहार में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू

09 May 2021, 10:34 AM

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सख्ती से कोरोना कर्फ्यू लागू करा रहे


09 May 2021, 10:31 AM

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच गोवा में आज से 24 मई तक के लिए कर्फ्यू लागू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच गोवा में आज से 24 मई तक के लिए कर्फ्यू लागू है। तस्वीरें पणजी की हैं।

09 May 2021, 10:29 AM

कर्नाटक: 10 मई से 24 मई तक राज्यव्यापी बंद के आगे हुबली बाजार में लोगों ने हंगामा किया


09 May 2021, 10:23 AM

यूपी: मेरठ में प्रशासन निगम की मदद से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करा रहा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिला प्रशासन नगर निगम की मदद से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करा रहा है। मेरठ के नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बताया, "जिला अधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने तीन सेंटर खोले हैं।"

09 May 2021, 10:10 AM

विस्टा प्रोजेक्ट पर राहुल गांधी बोले- देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए 


09 May 2021, 9:37 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,23,532 वैक्सीन लगाई गईं 

09 May 2021, 9:33 AM

कोरोना का कहर! देश में 24 घंटे में फिर 4 लाख से ज्यादा नए केस, 4 हजार से अधिक लोगों ने तोड़ा दम

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,03,738 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,22,96,414 हुई। 4,092 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,42,362 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,36,648 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,83,17,404 है।


09 May 2021, 9:25 AM

केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे

09 May 2021, 9:19 AM

देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,22,75,471 सैंपल टेस्ट किए गए 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा, “देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,22,75,471 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,65,428 सैंपल कल टेस्ट किए गए।”


09 May 2021, 9:11 AM

ओडिशा में कोरोना के 10,635 नए केस आए सामने

09 May 2021, 8:46 AM

यूपी: कानपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।


09 May 2021, 8:28 AM

उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू 

09 May 2021, 8:00 AM

डीआरडीओ उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में दो कोरोना केयर अस्पताल बना रहा

डीआरडीओ उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में दो कोरोना केयर अस्पताल बना रहा है। हल्द्वानी के अस्पताल में 375 ऑक्सीजन बेड और 125 वेंटिलेटर बेड होंगे, ऋषिकेश के अस्पताल में 400 ऑक्सीजन बेड और 100 वेंटिलेटर बेड होंगे।


09 May 2021, 7:52 AM

केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में लॉकडाउन लागू है

केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में लॉकडाउन लागू है, केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। तिरुवनंतपुरम में सड़कों पर सन्नटा पसरा है।

09 May 2021, 7:51 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 169 नए मामले सामने आए

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 169 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,551 है जिसमें 1,951 सक्रिय मामले, 5,583 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं।


09 May 2021, 7:36 AM

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना से पति की हुई मौत, पत्नी ने इमारत की 9वीं मंजिल से कूद कर दी जान

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से पति की मौत के बाद एक महिला ने आत्महत्या कर ली। यह महिला इमारत की नौवीं मंजिल से नीचे कूद गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि उसने यह कदम अपने पति के कोरोना वायरस से मौत के बाद उठाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia