बड़ी खबर LIVE: यूपी में पत्रकार की पिटाई पर राहुल गांधी ने पूछा- क्या खास पत्रकारों के लिए ही अधिकार याद आएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा पत्रकार विनय तिवारी की पिटाई का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारों की बात चली तो सोचा पूछ लें कि कुछ चुनिंदा पत्रकारों के लिए ही अधिकार याद आएंगे या विनय तिवारी जैसे पीड़ितों के लिए भी?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

11 Nov 2020, 11:54 PM

हरियाणा में निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस में बेतहाशा वृद्धि का IMA ने किया विरोध, बताया गरीब विरोधी

11 Nov 2020, 11:24 PM

जमानत पर जेल से रिहा हुए रिपब्लिक टीवी अर्नब गोस्वामी, निकलते ही उद्धव ठाकरे को दिया चैलेंज

महाराष्ट्र की जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने कहा कि यह सरकार द्वारा की गई अवैध गिरफ्तारी है, जो नहीं जानती कि वह स्वतंत्र मीडिया को पीछे नहीं धकेल सकती है। अगर उद्धव ठाकरे को मेरी पत्रकारिता से कोई समस्या है, तो उन्हें मुझे साक्षात्कार देना चाहिए। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो उन मुद्दों पर बहस करें जिनसे मैं असहमत हूं।

11 Nov 2020, 11:06 PM

दिल्ली में आज फिर कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8593 नए केस मिले, 85 मरीजों की मौत


11 Nov 2020, 11:04 PM

बिहार चुनाव नतीजों पर दीपंकर भट्टाचार्य बोले- एनडीए की वापसी हुई, हमारा मिशन फेल हो गया

बिहार चुनाव में 12 सीटें जीतने वाली सीपीआई (एम-एल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम हमेशा मौजूद थे, लेकिन इस बार हमें अधिक सीटें मिलीं। इस गठबंधन में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। हमने एक एजेंडा तय किया था, लेकिन एनडीए वापस आ गया है। इसलिए, मैं कहूंगा कि हमारा मिशन विफल हो गया है।

11 Nov 2020, 10:59 PM

अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को NCB ने 12 नवंबर को फिर बुलाया


11 Nov 2020, 10:24 PM

हरियाणा में आज कोरोना के 2546 नए केस मिले, 25 मरीजों की हुई मौत

11 Nov 2020, 10:21 PM

बीजेपी नेता शांता कुमार ने उठाई दलाई लामा को भारत रत्न देने की मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र


11 Nov 2020, 9:59 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर में जापानी इंसेफ्लाइटिस का कहर, मार्च से अब तक 14 बच्चों की मौत

11 Nov 2020, 9:54 PM

कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने महिला पार्षद के साथ किया दुर्व्यवहार, सोमवाार को निगम चुनाव की घटना

कर्नाटक में एक महिला पार्षद ने टेरडल से बीजेपी विधायक सिद्दु सावदी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। पार्षद सविता हुराकडली ने आरोप लगाया कि 9 नवंबर को महालिंगपुरा नगर निगम अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दौरान उनके साथ यह घटना घटी। पार्षद ने चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया था।


11 Nov 2020, 9:43 PM

असम राइफल्स ने मणिपुर में तस्करी कर लाया गया 75 लाख का विदेशी सामान जब्त किया

11 Nov 2020, 8:19 PM

यूपी में पत्रकार की पिटाई पर राहुल गांधी ने पूछा- क्या खास पत्रकारों के लिए ही अधिकार याद आएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा एक पत्रकार विनय तिवारी की बेरहमी से पिटाई का मुद्दा उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि यूपी के पत्रकार विनय तिवारी को बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा है। अधिकारों की बात चली है तो सोचा पूछ लें कि कुछ चुनिंदा पत्रकारों के लिए ही अधिकार याद आएंगे या विनय तिवारी जैसे पीड़ितों के लिए भी?


11 Nov 2020, 7:35 PM

बिहार चुनाव परिणाम पर नीतीश कुमार ने जताया जनता और पीएम मोदी का आभार

11 Nov 2020, 7:29 PM

बिहार जीत पर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न, पीएम समेत हजारों लोग कोरोना लहर के बीच जुटे

बिहार चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत का दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। दिल्ली में जारी कोरोना लहर के बावजूद हजारों लोग जश्न में जुटे हैं। जीत के इस जश्न में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं।


11 Nov 2020, 7:19 PM

मुंबई में 24 किलो गांजे के साथ दो लोग गिरफ्तार, 3.81 लाख रुपये बताई जा रही कीमत

11 Nov 2020, 7:18 PM

बिहार में एनडीए की जीत के जश्न के लिए पीएम मोदी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे


11 Nov 2020, 6:56 PM

मणिपुर में कोरोना के 180 नए मामले सामने आए हैं

11 Nov 2020, 6:21 PM

राजस्थान में कोरोना के 2080 नए मामले सामने आए हैं


11 Nov 2020, 6:03 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 507 नए मामले सामने आए हैं

11 Nov 2020, 6:00 PM

वर्तमान में 10 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं (2021) नहीं होंगी: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वर्तमान में चल रही COVID महामारी की स्थिति के कारण, राज्य शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में 10 वीं और 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं (2021) नहीं होंगी।


11 Nov 2020, 5:20 PM

नागालैंड में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं

11 Nov 2020, 5:07 PM

दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक ग्राउंड, घाट और मन्दिर में नवंबर के महीने में छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक ग्राउंड, घाट और मन्दिर में नवंबर के महीने में छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा।


11 Nov 2020, 5:06 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण, कटक (उड़ीसा) में आईटीएटी के कार्यालय-सह-आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

11 Nov 2020, 4:55 PM

हरियाणा पुलिस ने सिरसा जिले में गोलीबारी के एक मामले में वांछित दो लोगों को गिरफ्तार किया


11 Nov 2020, 4:41 PM

पुडुचेरी में कोरोना के 115 नए केस आए सामने, 1 व्यक्ति की हुई मौत

11 Nov 2020, 4:19 PM

सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और अन्य सह-आरोपियों को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “हम मानते हैं कि जमानत नहीं देने में हाई कोर्ट गलत था। अर्नब गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों को 50000 रुपये के बांड पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। पुलिस आयुक्त को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है कि आदेश का तुरंत पालन किया जाए।”

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा “अपीलकर्ताओं को निर्देश दिया जाता है कि वे जांच में सहयोग करें। जेल अधीक्षक के समक्ष व्यक्तिगत बांड निष्पादित किया जाए।”


11 Nov 2020, 4:12 PM

ओडिशा के एक गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या

ओडिशा के बलांगीर जिले के एक गांव में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। पाटनागढ़ पुलिस थाना के तहत सानरापाड़ा गांव में 6 लोगों को उनके घर में मृत पाया गया। मरने वालों में बुल्लू जानी, उसकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं।

11 Nov 2020, 4:05 PM

अमृतसर: त्योहारी सीजन के दौरान कारोबार में मंदी की मार झेल रहे दुकानदार

पंजाब के अमृतसर में त्योहार सीजन में दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। एक दुकानदार ने बताया, "कोरोना की वजह से ग्राहक कम आ रहे हैं जिसके वजह से बिक्री बहुत कम हो रही है। इस साल 50%-70% काम नहीं हो रहा है।"


11 Nov 2020, 3:53 PM

महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 49 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं

11 Nov 2020, 3:53 PM

बिहार में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए हैं


11 Nov 2020, 3:51 PM

यदि हमने व्यर्थ में पानी बहाना बंद नहीं किया और जल संरक्षण का अभियान युद्धस्तर पर शुरू नहीं किया तो दिक्कत होगी: वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि यदि हमने व्यर्थ में पानी बहाना बंद नहीं किया और जल संरक्षण का अभियान युद्धस्तर पर शुरू नहीं किया, तो निकट भविष्य में हमें पीने के पानी के भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है।

11 Nov 2020, 3:42 PM

कोरोना संकट काल में भी दिपावली और धनतेरस को लेकर भीड़

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
फोटो: विपिन

11 Nov 2020, 3:27 PM

एम्स के डायरेक्टर ने बताया, आखिर क्यों दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, लोगों दी चेतावनी

दिल्ली में तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से चिंता बढ़ गई है। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि संक्रमितों की संख्या बढ़ने के पीछे सुपर स्प्रेडर इवेंट हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग बिना किसी सावधानी के जमा हो रहे हैं। ऐसे में सभी को इस ओर आक्रामक तरीके से काम करना होगा, ताकि नंबर कम हो सकें।

11 Nov 2020, 3:20 PM

बहरीन के प्रधानमंत्री शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का निधन


11 Nov 2020, 3:06 PM

नीतीश जी को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए सीएम पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए: दिग्विजय सिंह

11 Nov 2020, 3:00 PM

यूपी: वाराणसी में गंगा नदी पर बड़ी संख्या में प्रवासी साइबेरियन पक्षी दिखे


11 Nov 2020, 2:51 PM

दिल्ली: छावला इलाके में एक कार में मिली लाश, मारी गई है गोली

11 Nov 2020, 2:48 PM

हम 16 नवंबर से 'रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ' अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे: गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “हम 16 नवंबर से 'रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ' अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे और यह 30 नवंबर तक चलेगा। दूसरे चरण में इसमें 2500 मार्शल तैनात किए जाएंगे।


11 Nov 2020, 2:45 PM

जम्मू-कश्मीर में BOSE द्वारा परीक्षा आयोजित, बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र

कश्मीर घाटी में जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BOSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं परीक्षा में भारी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। गर्वमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल ने बताया, “हम सरकार द्वारा दी गई सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।”

11 Nov 2020, 2:13 PM

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 31 दिसंबर, तक वाहन से संबंधित सभी दस्तावेजों की वैधता बढ़ाई


11 Nov 2020, 2:00 PM

अपने ही चिराग से भस्म हो गए चिराग पासवान: जीतन राम मांझी

11 Nov 2020, 12:58 PM

गुजरात में 23 नवंबर से 9वीं और 12वीं के क्लास होंगे शुरू, सरकार का ऐलान

गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने कहा, “23 नवंबर से कक्षा 9 से 12वीं की कक्षाएं एक बार फिर से शुरू होंगी और साथ ही फाइनल ईयर कॉलेज के छात्रों की कक्षाएं भी 23 नवंबर से फिर से शुरू होंगी। इस दौरान भारत सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का पालन किया जाएगा।”


11 Nov 2020, 12:51 PM

उत्तराखंड में सिर्फ ग्रीन पटाखे बेचे जा सकते हैं, सरकार का आदेश

11 Nov 2020, 12:45 PM

पटना: मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी


11 Nov 2020, 11:46 AM

राजस्थान: कोरोना की वजह से इस बार पुष्कर मेला आयोजित नहीं किया जाएगा

अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइंस के तहत इस बार पुष्कर मेला नहीं होगा। सरकार की तरफ से मेले में कोई भी प्रोग्राम आयोजित नहीं किया जाएगा।

11 Nov 2020, 11:39 AM

बिहार चुनाव में हार के बाद चिराग बोले- 25 लाख मतदाताओं ने हम पर विश्वास किया

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “कल जो परिणाम आए हैं उससे जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अगर विकास संभव है तो उसके लिए पीएम मोदी का सोच का होना जरूरी है। मैं खुश हूं मैं पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं को बधाई देता हूं।”


11 Nov 2020, 11:33 AM

बिहार में 125 सीटों के साथ NDA को मिला बहुमत, लेकिन नीतीश सरकार के ये 10 मंत्री हार गए

बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई एनडीए 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत तो मिला, लेकिन इस चुनाव में जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। बिहार में नीतीश कुमार एनडीए में एक तरफ छोटे भाई की भूमिका में आ गए हैं। वहीं, नीतीश सरकार के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। जेडीयू कोटे के 14 मंत्री चुनावी मैदान में उतरे थे। इसमें से 6 जीत सके और 8 को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, जबकि बीजेपी कोटे के 10 मंत्री चुनावी मैदान में उतरे थे। इसमें से 8 को जीत मिली है और दो को हार का सामना करना पड़ा है।

11 Nov 2020, 11:24 AM

सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में चल रहे त्योहारी सीजन के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका खारिज की


11 Nov 2020, 11:22 AM

रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

11 Nov 2020, 11:19 AM

हर देशवासी को कोरोना वैक्सीन मिल सके इसके लिए क्या है सरकार की रणनीति बताए: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “भले ही फाइजर ने एक आशाजनक टीका बनाया है, लेकिन इसे हर भारतीय को उपलब्ध कराने के लिए लॉजिस्टिक्स पर काम करने की जरूरत है। सरकार को वैक्सीन वितरण रणनीति को परिभाषित करना है और यह प्रत्येक भारतीय तक कैसे पहुंचेगी बतना है।”


11 Nov 2020, 10:40 AM

यूपी के कई शहरों में सभी तरह के पटाखों पर बैन

11 Nov 2020, 10:34 AM

पश्चिम बंगला: आसनसोल बीच सड़क पर पलटा ट्रक

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में टैंकर ट्रक पलट गया है। यह ट्रक में हल्दिया से साबुन बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री लेकर राजस्थान जा रहा था।


11 Nov 2020, 10:08 AM

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सेना ने आज सुबह करीब 9:15 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।

11 Nov 2020, 9:32 AM

देश में कोरोना के 44,281 नए केस आए सामने, 512 लोगों की गई जान

देश में 44,281 नए कोरोना संक्रमण मामलों मिलाकर भारत में कुल कोरोना मामले 86,36,012 हो गए हैं। 512 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,27,571 हो गई है। कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं। पिछले 24 घंटे में 50,326 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 80,13,784 हुई।


11 Nov 2020, 9:29 AM

रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट ने अर्नब को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने अर्नब को सेशन कोर्ट जाने के लिए कहा था। हाई कोर्ट के इसी फैसले को अर्नब ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

11 Nov 2020, 9:26 AM

दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी


11 Nov 2020, 9:13 AM

देश में कल कोरोना के कुल 12,07,69,151 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल 10 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,07,69,151 सैंपल्स का टेस्ट किया गया। इनमें से 11,53,294 सैंपल्स का टेस्ट कल किया गया।

11 Nov 2020, 8:46 AM

जो कोई भी पटाखों का इस्तेमाल, बिक्री करते मिलेगा उस पर कार्रवाई होगी: दिल्ली पुलिस के कमिश्नर

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा, “इस साल प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल दोनों वर्जित है। इसके लिए सख्त कानूनी प्रावधान किया गया है। जो कोई भी पटाखों का इस्तेमाल और बिक्री करते हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, “जितने भी लाइसेंस जारी किए गए थे सस्पेंड कर दिए गए हैं। 30नवंबर तक न तो पटाखों की कोई सेल होगी न इस्तेमाल। पेट्रोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया गया है कि वे इंटेलिजेंस को विकसित कर उल्लंघन करने वालों का पता लगाएं और सख्त कानूनी कार्रवाई करें।


11 Nov 2020, 8:42 AM

दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर

11 Nov 2020, 8:42 AM

मिजोरम में 24 घंटे में कोरोना के 61 नए केस आए सामने


11 Nov 2020, 8:40 AM

मध्य प्रदेश उपचुनाव नतीजे: 28 में से 19 सीटों पर बीजेपी और 9 सीटों पर कांग्रेस की जीत

11 Nov 2020, 8:39 AM

बिहार में एनडीए की जीत के बाद पटना में सीएम नीतीश कुमार के लगे पोस्टर


11 Nov 2020, 8:26 AM

नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे

बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार का गठन होगा। नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे।

11 Nov 2020, 8:24 AM

आरजेडी हिल्सा में 13 वोट से हारी, धांधली का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनाव में 110 सीटें जीतकर महागठबंधन दूसरे स्थान पर रहा। हिल्सा विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी को जेडीयू उम्मीदवार से 13 वोट से हार का सामना रना पड़ा है। आरजेडी ने अपने उम्मीदवार को विजयी घोषित किए जाने का दावा करते हुए धांधली का आरोप लगाया है।


11 Nov 2020, 8:10 AM

बिहार में किसे कितनी सीटें मिलीं? चुनाव आयोग की वेबसाइट से ताजा अपडेट देखें

चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को 4 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 पर, सीपीआई माले ने 12 सीटों पर, सीपीआई और सीपीएम ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में ओवैसी की एआईएमआईएम ने 5 सीटें जीती हैं, वहीं चिराग पासवान की एलजेपी सिर्फ एक सीट जीत पाई। बीएसपी ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की है। एक निर्दलीय भी चुनाव जीता है।

बड़ी खबर LIVE: यूपी में पत्रकार की पिटाई पर राहुल गांधी ने पूछा- क्या खास पत्रकारों के लिए ही अधिकार याद आएंगे
11 Nov 2020, 8:05 AM

बिहार चुनाव के नतीजे घोषित, 125 सीटों के साथ NDA ने हासिल किया बहुमत, महागठबंधन को मिली 110 सीटें

बिहार चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है। एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। तेजस्वी यादव की आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं, बीजेपी 74 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia