बड़ी खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर में सभी होटलों, शिक्षण संस्थानों और यात्रा प्रतिष्ठानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरु

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी होटलों, शिक्षण संस्थानों और यात्रा प्रतिष्ठानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरु करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर में आरटीआई के सभी प्रावधानों को भी लागू किया जाएगा। यह घोषणा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

14 Jan 2020, 11:44 PM

जम्मू-कश्मीर में सभी होटलों, शिक्षण संस्थानों और यात्रा प्रतिष्ठानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरु

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी होटलों, शिक्षण संस्थानों और यात्रा प्रतिष्ठानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरु करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर में आरटीआई के सभी प्रावधानों को भी लागू किया जाएगा। यह घोषणा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की है।

इसके अलावा जम्मू, सांबा, कठुआ और रियासी जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी शुरु करने के आदेश जारी किए गए हैं।

14 Jan 2020, 11:36 PM

आरटीआई के सभी प्रावधान नए गठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लागू होंगे - केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

14 Jan 2020, 11:09 PM

आर्मी चीफ नरवणे ने पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात सैनिकों को हर समय सतर्क रहने को कहा

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात सैनिकों को हर समय सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने यही संदेश कश्मीर में ‘छद्म युद्ध’ से मुकाबला कर रहे सैनिकों को भी दिया है। सेना प्रमुख ने यह बात सेना दिवस की पूर्व संध्या पर दिए अपने संदेश में कही।


14 Jan 2020, 10:52 PM

बर्फबारी में गर्भवती महिला के लिए फरिश्ते बने सेना के जवान, घंटो जद्दोजहद के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

भारतीय सेना के चिनार कोर ने बयान जारी कर बताया है कि घाटी में भारी बर्फबारी के दौरान एक गर्भवती महिला शमीमा को आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी। गर्भवती की हालत को देखते हुए सेना के 100 से ज्यादा जवानों और 30 स्थानीय नागरिकों ने महिला को स्ट्रेचर पर लादकर बर्फ में चार घंटे चलते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां अब बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं।

14 Jan 2020, 10:45 PM

आंध्र प्रदेश के कृष्णा नगर में मुर्गा लड़ाई की प्रतियोगिता का आयोजन


14 Jan 2020, 10:44 PM

चेन्नई एयरपोर्ट पर सवा दो लाख डॉलर के साथ तीन शख्स गिरफ्तार

14 Jan 2020, 10:42 PM

CAA-NRC-NPR के खिलाफ पुणे के कोंधवा में महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च


14 Jan 2020, 9:57 PM

एचआरडी सचिव से मिलीं जामिया वीसी, लाइब्रेरी में पुलिस एक्शन की जांच की मांग की

जामिया मिलिया इस्लामिया की वीसी नजमा अख्तर ने आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे से मुलाकात की और उन्हें एक दिन पहले छात्रों द्वारा उनके कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस पर एफआईआर और परीक्षा रद्द करने की मांग की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मंत्रालय से 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में पुलिस कार्रवाई की जांच शुरू करने का भी अनुरोध किया।

14 Jan 2020, 9:53 PM

दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में दूसरी कक्षा के बच्चे की मौत,

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एक केंद्रीय विद्यालय में आज दूसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन के दौरान बच्चे को चक्कर आया था, जिससे वह बेहोश हो गया और फिर उसकी मौत हो गई।


14 Jan 2020, 9:49 PM

कश्मीर में पिछले 48 घंटे में भारी बर्फबारी और तूफान में 4 सैनिक और एक बीएसएफ जवान की मौत

पिछले कई दिनों से कश्मीर के कई ऊचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। इस बीच पिछले 48 घंटे में बर्फीले तूफान, भारी बर्फबारी और हिमस्खलन की वजह से 5 सुरक्षा बल के जवानों की मौत हो गई है। इनमें 4 सेना के जवान हैं, जबकि एक मृतक जवान बीएसएफ का है।

14 Jan 2020, 9:08 PM

भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, कल करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात


14 Jan 2020, 8:59 PM

महाराष्ट्र: मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर मेनर के पास भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 24 घायल

14 Jan 2020, 8:24 PM

मुंबई वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेटों से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में 10 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 256 रनों का टारगेट मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।


14 Jan 2020, 8:16 PM

छात्रों के हॉस्टल में प्रवेश करने पर यूपी पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी एएमयू

14 Jan 2020, 7:31 PM

जेएनयू हिंसा मामले में 3 संदिग्ध -कोमल शर्मा, रोहित शाह और अक्षत अवस्थी फरार हैं-दिल्ली पुलिस


14 Jan 2020, 7:22 PM

कमरतोड़ महंगाई, जानलेवा बेरोजगारी और गिरती GDP ने 'आर्थिक आपातकाल' की स्थिति बना दी है-राहुल

14 Jan 2020, 7:10 PM

दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, नई दिल्ली से लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, वहीं 9 सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसके अलावा 8 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है।


14 Jan 2020, 7:07 PM

महाराष्ट्र: नागपुर में ट्रक और जीप की टक्कर में दो की मौत, 10 घायल

14 Jan 2020, 6:59 PM

JNU में छात्रों के पंजीकरण की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ी, प्रशासन बोला-माहौल सामान्य


14 Jan 2020, 6:45 PM

निर्भया कांडः दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दायर की दया याचिका

14 Jan 2020, 6:43 PM

दिल्ली: सीएम केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी की बैठक


14 Jan 2020, 6:27 PM

शाहीनबाग के बाद खुरेजी में प्रदर्शन शुरू, CAA-NRC के खिलाफ बैठीं महिलाएं

नागरिक संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ दिल्ली के शाहनीबाग में महिलाएं कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं अब खुरेजी में भी महिलाओं का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।आजतक के मुताबिक शाहीनबाग में विरोध प्रदर्शनों से प्रेरित महिलाएं मंगलवार दोपहर में खुरेजी में एकत्रित हुईं और सीएए के प्रति अपना विरोध जाहिर किया।बताया जा रहा है कि खुरेजी में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है और अब इसमें भीड़ बढ़ने लगी है।

14 Jan 2020, 6:15 PM

पीएम मोदी 'रायसीना डायलॉग' के उद्घाटन सत्र में शामिल होने पहुंचे


14 Jan 2020, 6:11 PM

सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन: फिरोजाबाद में एक और शख्स की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 7

14 Jan 2020, 5:55 PM

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, फिंच और वॉर्नर क्रीज पर


14 Jan 2020, 5:25 PM

हिमाचल प्रदेश: किन्नौर जिले का पूह गाँव बर्फ की चादर से ढका

14 Jan 2020, 5:17 PM

मुंबई वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 256 रनों का टारगेट

आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर रोक दिया। एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम ने अपना काम किया लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा।
शिखर धवन ने 74 और लोकेश राहुल ने 47 रनों की पारी खेली। बाकी का कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस तथा केन रिचर्डसन ने दो-दो और एडम जाम्पा तथा एश्टन अगर ने एक-एक विकेट लिया।


14 Jan 2020, 5:14 PM

टीम इंडिया को नौवां झटका, कुलदीप यादव 16 रन बनाकर आउट

14 Jan 2020, 5:10 PM

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में आई़ईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल


14 Jan 2020, 5:08 PM

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 31 जनवरी, 2020 को हो जाएंगे सेवानिवृत्त

14 Jan 2020, 5:02 PM

तमिलनाडु: मदुरै कॉलेज में पोंगल के त्योहार के त्योहार में हिस्सा लेते छात्र।


14 Jan 2020, 4:57 PM

लद्दाख के चद्दर ट्रेक में खराब मौसम की वजह से फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए कई राहत-बचाव टीमें जुटीं: सेना

सेना ने बताया कि लद्दाख के चद्दर ट्रेक में खराब मौसम की वजह से फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए कई राहत एवं बचाव टीमें जुटीं। बाद में 6 बीमार पर्यटकों को लेह के अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

14 Jan 2020, 4:55 PM

मुंबई वनडे मैच: भारत का आठवां विकेट गिरा, शार्दुल ठाकुर आउट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारत का आठवां विकेट गिर गया है। शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।


14 Jan 2020, 4:47 PM

मुंबई वनडे मैच: भारत का सातवां विकेट गिरा, पंत ने एक बार फिर किया निराश

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारत का सातवां विकेट गिर गया है। पंत ने 28 बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

14 Jan 2020, 4:41 PM

जामिया के छात्रों से NHRC के 4 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। 15 दिसंबर की घटना को लेकर मौखिक और लिखित बयान दर्ज किया।


14 Jan 2020, 4:39 PM

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने एके एंटनी और अहमद पटेल से की मुलाकात

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ एके एंटनी और अहमद पटेल से की मुलाकात।

14 Jan 2020, 4:32 PM

CAA, NRC और NPR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने प्रदर्शन किया। सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने कोर्ट से जंतर मंतर तक मार्च निकाला है। बता दें कि सीएएए के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है।


14 Jan 2020, 4:10 PM

जामिया के कुलपति ने एफआईआर दर्ज करने को लेकर दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने एफआईआर दर्ज करने को लेकर दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से आज मुलाकात की। अब तक 9 पहचाने गए आरोपियों में से 3 की जांच की जा चुकी है, जबकि अन्य की जल्द ही जांच की जाएगी।

इसके अलावा 43 संदिग्धों में से, 34 लोग जो व्हाट्सएप समूह के सदस्य थे, उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस भेजेगा। 3 सहित कुल 8 संदिग्धों की जांच की गई है, जिन्हें पुलिस ने नामित किया था।

14 Jan 2020, 4:06 PM

प्रकाश जावड़ेकर ने आज बांग्लादेश के सूचना मंत्री मुहम्मद एच महमूद से मुलाकात की

दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज बांग्लादेश के सूचना मंत्री मुहम्मद एच महमूद से मुलाकात की। भारत ने बांग्लादेश में एक फिल्म सिटी स्थापित करने के लिए अपना समर्थन जताया है।


14 Jan 2020, 4:05 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की

14 Jan 2020, 4:01 PM

टीम इंडिया को 5वां झटका, श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 34 ओवर में 166 रन बना लिए हैं। 32.5 ओवर में भारत को पांचवां झटका लगा। अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


14 Jan 2020, 3:51 PM

मुंबई वनडे: टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान कोहली सिर्फ 16 रन पर आउट

14 Jan 2020, 3:39 PM

मुंबई वनडे: टीम इंडिया को तीसरा झटका, शिखर धवन 74 रन बनाकर आउट


14 Jan 2020, 3:32 PM

मुंबई वनडे में टीम इंडिया को दूसरा झटका, केएल राहुल 47 रन पर आउट

14 Jan 2020, 3:17 PM

मुंबई वनडे मैच में धवन ने बनाया रिकॉर्ड, सचिन, रोहित, कोहली और धोनी के इस क्लब में हुए शामिल!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक जमा दिया है और साथ ही धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने में सफल हो गए हैं। शिखर धवन ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है।


14 Jan 2020, 3:06 PM

यूक्रेनी विमान पर गोलीबारी के मामले में गिरफ्तारी की गई है: ईरान की न्यायपालिका

ईरान की न्यायपालिका का कहना है कि यूक्रेनी विमान पर गोलीबारी के मामले में गिरफ्तारी की गई है। आपको बता दें कि इस घटना में 176 लोग मारे गए थे।

14 Jan 2020, 3:04 PM

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच: शिखर धवन का अर्धशतक पूरा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 100 रन बना लिए हैं। शिखर धवन का अर्धशतक पूरा हो गया है। केएल राहुल 31, जबकि शिखर धवन 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।


14 Jan 2020, 2:45 PM

मुंबई वनडे: 15 ओवर के बाद भारत ने 72 बनाए

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 15 ओवर में 72 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 21, जबकि शिखर धवन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

14 Jan 2020, 2:24 PM

निर्भया मामले में आरोपी मुकेश और विनय की क्यूरेटिव याचिका खारिज, फांसी होना तय

दिल्ली के निर्भया रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोषी विनय और मुकेश की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है। दोनों दोषियों की फांसी होना अब लगभग तय है। इस मामले में दो अरोपियों ने क्यूरेटिव याचिका दाखिल की थी। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन, जस्टिस आर. भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की पांच जजों वाली पीठ ने दोनों दोषियों की याचिकाओं को याचिका खारिज कर दी है।

बता दें कि इस केस के चारों आरोपियों को निचली अदालत ने डेथ वारंट जारी करते हुए 22 जनवरी की सुबह फांसी पर लटकाने का आदेश दिया है। दोषियों की याचिका ख़ारिज होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “मेरे लिए यह बहुत बड़ा दिन है। मैं पिछले 7 सालों से संघर्ष कर रही हूं। लेकिन मेरे लिए इससे भी बड़ा दिन 22 जनवरी होगा जब उन्हें (दोषियों को) फांसी दी जाएगी।


14 Jan 2020, 2:09 PM

डीएसपी देविंदर सिंह के पकड़े जाने पर जम्मू कश्मीर गर्वनर के सलाहकार फारुख खान बोले- हर संगठन में ऐसे लोग होते हैं

डीएसपी देविंदर सिंह के पकड़े जाने पर जम्मू कश्मीर गर्वनर के सलाहकार फारुख खान ने कहा कि हर संगठन में ऐसे लोग होते हैं। लेकिन यहां जम्मू कश्मीर पुलिस की तारीफ करनी चाहिए कि उन्होंने उनका पर्दाफाश किया।

14 Jan 2020, 2:08 PM

कैफ़ी आज़मी को याद करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा- आजमगढ़ की उस आवाज ने पूरे देश में संवदेना और इन्कलाब का संदेश फैलाया

कैफ़ी आज़मी को याद करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आजमगढ़ की उस आवाज ने पूरे देश में संवदेना और इन्कलाब का संदेश फैलाया। अमन और शांति का पाठ का पढ़ाने वाले कैफ़ी आज़मी साहब ने जो हमसे कहा वो आज भी मौजूद है। “सब उठो, मैं भी उठूं, तुम भी उठो, तुम भी उठो कोई खिड़की इसी दीवार में खुल जाएगी।"


14 Jan 2020, 1:58 PM

निर्भया के दो दोषियों की क्‍यूरेटिव पेटिशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली एससी की 5-न्यायाधीशों की पीठ ने दो दिल्ली 2012 के गैंगरेप और हत्या मामले के दोषी विनय और मुकेश की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

14 Jan 2020, 1:55 PM

मुंबई वनडे: भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4.5 ओवर में 13 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं।


14 Jan 2020, 1:51 PM

CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग प्रदर्शन जारी, देखें तस्वीरें

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगभग एक महीने से जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोग पिछले 32 दिनों से कालिंदी कुंज- नोएडा मेन रोड का घेराव करके बैठे हैं।

14 Jan 2020, 1:36 PM

कल शाम एलओसी से सटे नौगाम सेक्टर में एक हिमस्खलन ने बीएसएफ कैंप को हिट किया:बीएसएफ

बीएसएफ ने बताया कि कल शाम 8:30 बजे, एलओसी से सटे नौगाम सेक्टर में एक हिमस्खलन ने बीएसएफ कैंप को हिट किया। उसके तुरंत बाद एक तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया। वहां तैनात बीएसएफ के 7 जवानों में से 6 को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि फंसे हुए एक बीएसएफ कॉन्स्टेबल की तलाश जारी है।


14 Jan 2020, 1:04 PM

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

14 Jan 2020, 1:01 PM

मुंबई: भारत पेट्रोलियम के प्लांट में आग लगने की घटना पर बोले पीआरओ- एक पाइप में बहुत मामूली आग लगी थी

मुंबई में भारत पेट्रोलियम के प्लांट में आग लगने की घटना को लेकर भारत पेट्रोलियम के पीआरओ ने बताया, एक पाइप में बहुत मामूली आग लगी थी। जिस बुझा दिया गया है। यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं थी।


14 Jan 2020, 12:46 PM

1965 और 1971 के युद्ध के वेटरन्स को स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दी जाए: आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि आर्मी ने प्रस्ताव दिया है कि 1965 और 1971 के युद्ध के वेटरन्स को स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दी जाए।

14 Jan 2020, 12:22 PM

दरियागंज हिंसा: कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, ‘जामा मस्जिद पाक में नहीं, लोग कहीं भी कर सकते हैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन’

दरियागंज हिंसा मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि लोग कहीं भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि अगर जामा मस्जिद पाकिस्तान में नहीं है, जहां हमें विरोध करने की अनुमति नहीं है। और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान में भी होते हैं।

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि किस कानून में लिखा है कि किसी भी धार्मिक स्थल के सामने विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध है? इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद एक उभरते हुए राजनेता हैं। विरोध करने में क्या गलत है? मैंने कई लोगों को देखा है और कई मामले भी देखे हैं जहां विरोध प्रदर्शन संसद के बाहर हुए।


14 Jan 2020, 12:10 PM

जेएनयू: ईमेल आईडी समेत बेसिक सब्सक्राइबर इन्फर्मेशन के आधार पर डेटा संरक्षित करने को दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा

दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू के 3 प्रफेसरों की याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल और वॉट्सऐप को उनकी पॉलिसी के अनुसार, ईमेल आईडी समेत बेसिक सब्सक्राइबर इन्फर्मेशन के आधार पर डेटा संरक्षित करने को कहा। हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को गवाहों को समन जारी करने और दो वॉट्सऐप ग्रुप 'फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस' और 'यूनिटी अगेन्स्ट लेफ्ट' के सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त करने के लिए कहा।

14 Jan 2020, 12:01 PM

दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की जमानत याचिका पर सुनवाई को कल तक के लिए स्थगित की

दरियागंज हिंसा का मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की जमानत याचिका पर सुनवाई को कल तक के लिए स्थगित किया, जिससे सहारनपुर में उनके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को प्रस्तुत किया जा सके।


14 Jan 2020, 11:50 AM

तमिलनाडु: तेलंगाना की गवर्नर तमिलसाई सौंदरराजन ने परिवार के साथ पोंगल का त्योहार मनाया

14 Jan 2020, 11:49 AM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज से जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के साथ बातचीत करेगा

डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज से जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के साथ बातचीत करेगा। यह बातचीत चार दिनों तक जारी रहेगी।


14 Jan 2020, 11:48 AM

कर्नाटक: बेंगलुरु में श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक के बाहर जमाकर्ताओं की लंबी कतार

कर्नाटक के बेंगलुरु में श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक के बाहर जमाकर्ताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। बता दें कि आरबीआई ने बैंक को तत्काल प्रभाव से बिजनस करने से रोक दिया है और निकासी की सीमा 35,000 रुपये कर दी है। आरबीआई ने कहा है कि बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया है। यह बैंक वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक कुछ प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग व्यवसाय जारी रख सकता है।

14 Jan 2020, 11:36 AM

महंगाई और बेरोजगारी के रूप में मोदी सरकार ने देश को दो धोखे दिए हैं: कांग्रेस

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, “महंगाई और बेरोजगारी के रूप में मोदी सरकार ने देश को दो धोखे दिए हैं। देश में महंगाई चरम सीमा पर है। आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। देश के लोगों को खाने के लाले पड़ गए। शायद 2012-13 के बाद पहली बार महंगाई इतनी चरम सीमा पर पहुंची है। 2013-14 में ‘अबकी बार, महंगाई पर वार’ की बात करने वाले मोदी जी चुप बैठे हैं और महंगाई डायन की भांति हर रोज बढ़ती जा रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “खुदरा महंगाई जुलाई 2019 में 3.15% थी, अगस्त में 3.28%, सितंबर में 3.99%, अक्टूबर में 4.62%, नवम्बर में 5.54% और दिसंबर में 7.35% हो गई। जनवरी-20 में महंगाई 8% को छू रही है। बीजेपी सरकार नकारा और निकम्मी है। न प्रधानमंत्री कोई जवाब देते, न खाद्य मंत्री।”

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी को न महंगाई की परवाह है और न ही जनमानस की की कोई चिंता। नवंबर 2013 के मुकाबले आज खाद्य पदार्थों की महंगाई चरम सीमा पर है। सब्जियों के दाम 60%, दालों के 15.5%, खाद्य और पेय पदार्थों के 12.5%, मसालों के 6% बढ़ गए। अब शाकाहारी होना भी अपराध हो गया।”

उन्होंने आगे कहा, “2014 में प्याज का दाम ₹8 प्रति किलो था, आज ₹85 हो गया। टमाटर ₹14 प्रति किलो था, आज ₹39 हो गया। आलू का दाम ₹8 प्रति किलो था, आज ₹29 हो गया। लहसुन ₹290 प्रति किलो हो गया। गोभी ₹58 प्रति किलो हो गई। हर खाद्य पदार्थ महंगा हो गया है।”


14 Jan 2020, 11:31 AM

दिल्ली: जेएनयू के बाहर सुरक्षा बल तैनात

14 Jan 2020, 11:26 AM

जेएनयू हमला: प्रिया रंजन कुमार, सुचेता तालुकदार को नोटिस जारी किया गया

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जेएनयू में हुए हमले के संबंध में पूछताछ के लिए प्रिया रंजन कुमार, सुचेता तालुकदार (जिन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा संदिग्ध के रूप में नामित किया गया था) को नोटिस जारी किया गया हैं। यूनिवर्सिटी में आज फरेंसिक टीम भी आ रही है।


14 Jan 2020, 11:25 AM

दिवंगत अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की बेटी और श्वेता बच्चन की सास रितु नंदा का आज निधन हो गया

14 Jan 2020, 11:25 AM

भारी बर्फबारी के कारण, उत्तरी कश्मीर के क्षेत्रों में कई हिमस्खलन, 3 सैनिक शहीद, एक लापता

सेना के सूत्रों ने बताया कि पिछले 48 घंटों में भारी बर्फबारी के कारण, उत्तरी कश्मीर के क्षेत्रों में कई हिमस्खलन हुए, जिसके बाद कई सैनिकों को बचाया गया है। इस दौरान हमारे 3 सैनिक शहीद हो गए हैं जबकि एक अभी भी लापता हैं।


14 Jan 2020, 11:23 AM

आज के शिवाजीः नरेन्द्र मोदी किताब की वापसी पर संजय राउत बोले- यह छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र के सम्मान और गौरव का विषय था

'आज के शिवाजीः नरेन्द्र मोदी' किताब की वापसी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “यह छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र के सम्मान और गौरव का विषय था। बीजेपी ने किताब वापस ले ली है और इसके लिए माफी मांगी है, इसलिए मुझे लगता है कि इस मामले को शांत हो जाना चाहिए।”

14 Jan 2020, 11:13 AM

दिल्ली: लॉरेंस रोड इलाके में फुटवेयर की फैक्ट्री में आग, दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 26 गाड़ियां घटनास्थल पहुंच गई है।


14 Jan 2020, 10:55 AM

शाहीन बाग प्रदर्शन केस: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- सरकार जनहित को ध्यान में रखकर कार्रवाई करे

दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के चलते सड़क जाम को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई की। दिल्ली हाई कोर्टने मथुरा रोड-कालिंदी कुंज के बीच रोड खोलने को लेकर कहा कि पुलिस कानून के तहत अपना काम करे। हालांकि कोर्ट ने जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की इजाजत दी।

14 Jan 2020, 10:43 AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल बिपिन रावत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जयपुर रवाना हुए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत चौथे आर्म्ड फोर्स वेटरन्स डे के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जयपुर रवाना हुए।


14 Jan 2020, 10:24 AM

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: साकेत कोर्ट में फैसला टला, अब 20 जनवरी को आएगा फैसला

14 Jan 2020, 10:07 AM

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं: राहुल गांधी


14 Jan 2020, 10:06 AM

मुझे उम्मीद कि दोषियों की क्यूरेटिव याचिका आज खारिज कर दी जाएगी: आशा देवी

निर्भया केस में मृतका की मां आशा देवी ने कहा कि दोषियों ने फांसी की प्रक्रिया को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका (क्यूरेटिव याचिका) दायर की है। मुझे बहुत उम्मीद है कि उनकी याचिका आज खारिज कर दी जाएगी। उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी और निर्भया को न्याय मिलेगा।

14 Jan 2020, 10:04 AM

भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिरोजपुर सेक्टर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने की फायरिंग

बीएसएफ सूत्रों ने जानकारी दी कि कल फिरोजपुर में बीएसएफ द्वारा एक अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को देखा गया था। बीएसएफ के जवानों ने कल रात उस पर फायरिंग भी की।


14 Jan 2020, 9:38 AM

सीएए को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केरल सरकार, कहा- यह कानून संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ

सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केरल सरकार ने कहा कि यह कानून भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 21 और 25 के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।

14 Jan 2020, 9:37 AM

फिल्म तानाजी यूपी में टैक्स फ्री

उत्तर प्रदेश सरकार ने अभिनेत अजय देवगन स्टारर फिल्म: तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को राज्य में जीएसटी (एसजीएसटी) मुक्त घोषित किया


14 Jan 2020, 9:35 AM

जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या?: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सब्जियां, खाने पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है। बीजेपी सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है।

14 Jan 2020, 9:06 AM

चिदंबरम बोले- अगर बेरोजगारी बढ़ती है और आय में गिरावट होती है, तो युवाओं-छात्रों का गुस्सा फूटेगा

पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र एनएए, एनपीआर विरोधी प्रदर्शनों से प्रभावित है। दोनों एक स्पष्ट और वर्तमान खतरे को प्रस्तुत करते हैं। फिसलती अर्थव्यवस्था देश के लिए एक बड़ा खतरा है। यदि बेरोजगारी बढ़ती है और आय में गिरावट होती है, तो युवाओं और छात्रों के गुस्से में विस्फोट होने का खतरा है।


14 Jan 2020, 9:01 AM

दिल्ली: मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13 ए ट्रैफिक आंदोलन के लिए बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नंबर 13 ए ट्रैफिक आंदोलन के लिए बंद है। नोएडा से आने वाले लोगों को दिल्ली पहुंचने के लिए DND या अक्षरधाम ले जाने की सलाह दी है।

14 Jan 2020, 9:00 AM

पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भक्तों ने 'सरोवर' में पवित्र डुबकी लगाई

पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भक्तों ने 'सरोवर' में पवित्र डुबकी लगाई और आज माघी के अवसर पर आज सुबह प्रार्थना की।


14 Jan 2020, 8:59 AM

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने 'भोगी फेस्टिवल' में लिया हिस्सा

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने आज सुबह अमरावती परिरक्षण समिति द्वारा आयोजित 'भोगी फेस्टिवल' में हिस्सा लिया। इस दौरान वहां मौजूद नेताओं ने जीएन राव समिति की रिपोर्ट को जलाया, जिसमें आंध्र प्रदेश के लिए 3 राजधानियों की सिफारिश की गई थी।

14 Jan 2020, 8:10 AM

यूपी के कई हिस्सों में अगले 3 घंटे में बारिश होने की संभावना


14 Jan 2020, 7:51 AM

खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें चल रही हैं लेट

14 Jan 2020, 7:26 AM

निर्भया के दो दोषियों की क्‍यूरेटिव पेटिशन पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

निर्भया के चारों दोषियों अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता की फांसी के लिए तिहाड़ जेल में चल रही तैयारी के बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। दरअसल, डेथ वारंट जारी होने के बाद चार में से दो दोषियों विनय शर्मा और मुकेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पेटिशन (सुधारात्मक याचिका) दायर कर राहत की गुहार लगाई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia