बड़ी खबर LIVE: महिला विश्व बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने जीता गोल्ड, 52 किलो वर्ग में थाईलैंड की मुक्केबाज को हराया

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की निकहत जरीन ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में थाईलैंड की बॉक्सर जितपोंग जुतामास को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

19 May 2022, 10:18 PM

दिल्ली से शिरडी जा रहा स्पाइसजेट विमान खराब मौसम के कारण मुंबई डायवर्ट

दिल्ली से शिरडी जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 953 को खराब मौसम के कारण डायवर्ट कर मुंबई में उतारा गया। यात्रियों को मुंबई से शिरडी के लिए सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट में यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

19 May 2022, 10:14 PM

पुणे के भोर तालुका में भाटघर बांध में पांच लड़कियां डूबीं, 4 शव बरामद, तलाशी अभियान जारी

19 May 2022, 9:23 PM

महिला विश्व बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने जीता गोल्ड, 52 किलो वर्ग में थाईलैंड की मुक्केबाज को हराया

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की निकहत जरीन ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में थाईलैंड की बॉक्सर जितपोंग जुतामास को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।


19 May 2022, 9:18 PM

दिल्ली पुलिस ने थोड़ी देर फायरिंग के बाद 3 शार्पशूटर को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि दिल्ली में थोड़ी देर फायरिंग के बाद 3 शार्पशूटर को गिरफ्तार किया गया। तीनों नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरी और परवेश मान के आपराधिक गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कर्मी को गोली लगी है।

19 May 2022, 8:38 PM

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज IIT-मद्रास में 5G कॉल का परीक्षण किया


19 May 2022, 8:36 PM

वायु सेना ने असम के हाफलोंग जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 86 लोगों को निकाला, प्रभावितों को 7.5 टन राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गई

19 May 2022, 8:06 PM

नई दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल 


19 May 2022, 7:41 PM

अफगानिस्तान: चेहरा ढककर न्यूज पढ़ेंगी TV एंकर, तालिबान का नया फरमान

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार ने नया फरमान जारी किया है। तालिबान सरकान ने महिला टेलीविज़न एंकर्स और प्रजेंटर को अपना चेहरा ढँककर टीवी पर आने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं तालिबान का ये हुक्म तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। तालिबान सरकार ने महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर पूरा शरीर ढँककर रखने के लिए कहा है।

19 May 2022, 7:32 PM

केंद्र अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां शाम तक पंजाब भेजेगा


19 May 2022, 7:28 PM

शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए मथुरा कोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का ही उल्लंघन है: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए मथुरा कोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह पूजा स्थल अधिनियम, 1991 का ही उल्लंघन है। मथुरा जिला न्यायालय का कहना है कि मुकदमा चलने योग्य है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन है, और संसद अधिनियम के खिलाफ है। इन लोगों के लिए कानून कोई मायने नहीं रखता। वे मुस्लिम लोगों की इज्जत लूटना चाहते हैं। आप कानून व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं। जब एक और वादी अदालत में गया, तो अदालत ने कहा था कि नहीं, तो आपने अलग पक्ष बना ली। ये सभी संघ परिवार से जुड़े हुए हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी हो या मथुरा, विचार है अविश्वास का माहौल, मुस्लिम समुदाय के प्रति ज्यादा नफरत, हमारे हिंदू भाइयों में सुरक्षा की कमी और इस देश को समय पर वापस ले जाने का। ओवैसी ने आगे कहा अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री इस सब पर विराम लगा दें और कहें कि उनकी सरकार 1991 के अधिनियम के साथ खड़ी है और ऐसे कारणों का समर्थन नहीं करेगी जो देश में और विभाजन पैदा करते हैं।

19 May 2022, 7:27 PM

उत्तर-पश्चिम और मध्य प्रदेश में कल तक ही लू चलेगी: मौसम विभाग


19 May 2022, 7:09 PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया

19 May 2022, 6:55 PM

कोची: भारी बारिश के कारण घरों में घुसा पानी 


19 May 2022, 6:50 PM

पश्चिम बंगाल के मंत्री परेश अधिकारी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचे

19 May 2022, 6:49 PM

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के मंत्री परेश अधिकारी और उनकी बेटी के खिलाफ कथित अवैध शिक्षक भर्ती घोटाले में मामला दर्ज किया

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के मंत्री परेश अधिकारी और उनकी बेटी के खिलाफ कथित अवैध शिक्षक भर्ती घोटाले में धारा 120 बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।


19 May 2022, 6:27 PM

ओटीटी पर अमिताभ बच्चन की 'झुंड' का प्रसारण रोकने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

19 May 2022, 6:00 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 520 नए मामले दर्ज किए गए 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 520 नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक मरीज की मौत हुई है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,377 पहुंच गए हैं।


19 May 2022, 5:59 PM

इंडोनेशिया सोमवार से पाम तेल निर्यात पर प्रतिबंध हटाएगा

19 May 2022, 5:41 PM

निठारी हत्याकांड: सुरेंद्र कोली को मौत की सजा, मोनिंदर को 7 साल की जेल

नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के एक और मामले में सीबीआई कोर्ट की विशेष अदालत ने मुख्य अभियुक्त सुरेंद्र कोली को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है। वहीं, दूसरे अभियुक्त मोनिंदर सिंह पंधेर को देह व्यापार के धंधे में दोषी पाए जाने पर 7 साल की सजा सुनाई गई है। दोनों अभियुक्त डासना जेल में पहले से ही कई मामलो में सजा काट रहे हैं।


19 May 2022, 5:35 PM

श्रीलंका: राष्ट्रपति सचिव के कार्यालय के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारी

19 May 2022, 5:26 PM

उमर अब्दुल्ला बोले- यासिन मलिक को उच्च अदालत में अपील करने का अधिकार 

अलगाववादी नेता मलिक को दोषी घोषित करने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अदालत को फैसला देने का अधिकार है, जबकि जिन लोगों पर फैसला सुनाया गया है, उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने और निर्णय बदलने का प्रयास करने का अधिकार है।


19 May 2022, 4:59 PM

BCCI ने भारत-SA T20I श्रृंखला के लिए स्टेडियमों में पूरी क्षमता की अनुमति दी: सूत्र

19 May 2022, 4:51 PM

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट में दावा- बेसमेंट के दीवारों पर सनातन संस्कृति के चिन्ह हैं मौजूद

ज्ञानवापी मस्जिद रिपोर्ट सामने आई है। सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बेसमेंट के दीवारों पर सनातन संस्कृति के चिन्ह मौजूद हैं। दूसरी सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुस्लिम पक्ष ने कहा कि 20 साल से फव्वारा बंद है।


19 May 2022, 4:38 PM

बिहार: राजधानी पटना में बारिश की फुहारें पड़ीं

19 May 2022, 4:27 PM

 हमें सूचना मिली कि मजनू का टीला के पास जंगल में आग लगी है: एस. ओ. रामेश्वर, अग्नि अधिकारी, दिल्ली


19 May 2022, 4:09 PM

हैदराबाद में उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा की समीक्षा कर रहे आईबी अधिकारी की मौत

हैदराबाद के एक सभागार में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे एक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी की दुर्घटनावश गिरने से मौत गई।

19 May 2022, 3:39 PM

देश में केंद्रीय एजेंसी के जरिए BJP 'तुगलकी कांड' चला रही है- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि TMC मां माटी मानुष की पार्टी है...ये BJP की पार्टी नहीं है। BJP तो देश में 'तुगलकी राज' चला रही है, केंद्रीय एजेंसी के जरिए BJP 'तुगलकी कांड' चला रही है। किसी के भी पास स्वतंत्रता का अधिकार नहीं है, BJP ने सारे अधिकार ख़त्म कर दिए हैं।


19 May 2022, 3:04 PM

ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 23 मई को तय की

ज्ञानवापी मामले में वकील मदन मोहन यादव ने कहा, “दोनों पक्षों ने जो आपत्ति दर्ज कराई थी उसको कोर्ट ने सूचीबद्ध कर लिया है। वाराणसी कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 23 मई को तय की है।”

19 May 2022, 2:48 PM

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम हाथ की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ बाकी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए


19 May 2022, 2:40 PM

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विधानसभा की गैलरी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया

19 May 2022, 2:03 PM

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग, एक शख्स की मौत, 6 घायल

दिल्ली के वाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के एक यूनिट में पहली मंजिल पर आग लगी है। 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।


19 May 2022, 1:12 PM

दिल्ली: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग, 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची  

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लग गई है। घटनास्थल पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

19 May 2022, 1:06 PM

मथुरा मस्जिद विवाद का सिविल कोर्ट में होगा ट्रायल, याचिका मंजूर

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मस्जिद विवाद पर मथुरा कोर्ट में आज सुनवाई हुई। अदालत ने याचिका को मंजूर कर लिया है। अब इस पर सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले ज्ञानवापी मसले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां मामले को कल तक के लिए टाल दिया गया।


19 May 2022, 12:46 PM

एनआईए अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी यासीन मलिक को दोषी ठहराया 

19 May 2022, 12:15 PM

हरियाणा: बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 3 मजदूरों की मौत, 10 घायल

हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सो रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया है। तीन मजदूरों की मौत हो गई है। 10 घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है और चार का बहादुरगढ़ में इलाज चल रहा है।


19 May 2022, 12:08 PM

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में सपा नेता आजम खान को अंतरिम जमानत दी

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में सपा नेता आज़म खान को अंतरिम जमानत दे दी है। साथ ही कोर्ट ने आजम खान को दो सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी।

19 May 2022, 11:18 AM

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार, 20 मई को दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा

सुप्रीम कोर्ट कल यानी 20 मई को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करेगा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से शुक्रवार, 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने को कहा।


19 May 2022, 10:52 AM

पश्चिम बंगाल: TMC नेता अनुब्रत मंडल आज सुबह कोलकाता में सीबीआई के सामने पेश हुए 

टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल आज सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सीबीआई के सामने पेश हुए। उन्हें पशु तस्करी के एक मामले में तलब किया गया है।

19 May 2022, 10:50 AM

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश की गई 

ज्ञानवापी मामले में असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने सर्वे रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश कर दी है। 10-15 पेज की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश की गई है।


19 May 2022, 10:38 AM

असम: नागांव में बाढ़ की वजह से कपूर काठियाटोली को जोड़ने वाली सड़क का हिस्सा बाढ़ के पानी में बहा

19 May 2022, 10:15 AM

ज्ञानवापी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु जैन ने दिल्ली में में कहा, “ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण पर हमने अभी तक हलफनामा दाखिल नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले को सुनवाई के लिए रखा है। इस बीच अतिरिक्त घटनाक्रम हुए हैं जिन्हें अदालत के रिकॉर्ड में लाया जाना है। इसलिए, हम अदालत से कुछ समय मांगेंगे।”

उन्होंने कहा, “हमने वहां (वाराणसी) अपने कानूनी समय से आज कुछ स्थगन लेने का अनुरोध किया है, क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है, और हमें हर दस्तावेज को रिकॉर्ड में रखने की जरूरत है। तो, एक साथ 2 कार्यवाही नहीं चल सकती।”


19 May 2022, 10:11 AM

गैस सिलेंडर अब 1,003 “नॉट आउट”, सब गृहणियों की और से शुक्रिया मोदीजी- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

19 May 2022, 9:55 AM

ज्ञानवापी में सर्वे की रिपोर्ट आज वाराणसी कोर्ट में की जाएगी पेश

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण रिपोर्ट पर वाराणसी में कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त एडवोकेट विशाल सिंह ने कहा, “आज दोपहर 2 बजे से पहले अदालत में सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी।”

अधिवक्ता विशाल सिंह ने कहा, “उन्होंने (अदालत द्वारा नियुक्त पूर्व आयुक्त अजय मिश्रा) ने 6-7 मई को अकेले ही कमीशन की रिपोर्ट दाखिल की थी। 14, 15 और 16 मई को परिसर के अंदर की गई कमीशनिंग की रिपोर्ट आज दर्ज होगी।”

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा, “यह 10-12 पेज की रिपोर्ट है, हम इसे आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कोर्ट में पेश करेंगे। आगे की प्रक्रिया कोर्ट पर निर्भर है। कोर्ट इसकी जांच करेगा और फिर देगा आदेश।”

अधिवक्ता अजय मिश्रा को न्यायालय आयुक्त के पद से हटाने पर न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त अधिवक्ता विशाल सिंह ने कहा, “यह कोई विवाद नहीं है। इसे गलत समझ लिया गया था। कोर्ट के आदेश का सम्मान किया गया। मैंने किसी को हटाने के लिए आवेदन नहीं दिया था, यह रिकॉर्ड में है।”


19 May 2022, 9:22 AM

शेयर बाजार: मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 987.44 अंकों की गिरावट  

19 May 2022, 9:20 AM

काशी के कण-कण में महादेव, उन्हें किसी संरचना की जरुरत नहीं: कंगना रनौत 

ज्ञानवापी मुद्दे पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, “जैसे मथुरा के कण में कृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण में राम है वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उन्हें किसी संरचना की जरुरत नहीं है।”


19 May 2022, 9:03 AM

संसदीय समिति आज कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसद में मध्यस्थता विधेयक, 2021 पर विचार करने के लिए बैठक करेगी

संसदीय समिति आज दोपहर को कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसद में मध्यस्थता विधेयक, 2021 पर विचार करने के लिए बैठक करेगी, जिसका उद्देश्य मध्यस्थता की सुविधा देना, विशेष रूप से संस्थागत मध्यस्थता को बढ़ावा देना है।

19 May 2022, 8:53 AM

कर्नाटक: हुबली में आज बारिश हुई 

कर्नाटक के हुबली में आज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होगी।


19 May 2022, 8:33 AM

ज्ञानवापी मामले में तथ्यों को सामने आने देना चाहिए- RSS नेता सुनील आंबेकर

आरएसएस नेता सुनील आंबेकर ने कहा, “ज्ञानवापी का मुद्दा चल रहा है। उसमें तथ्य आ रहे हैं, मुझे लगता है कि तथ्यों को सामने आने देना चाहिए, वैसे भी सत्य अपनी राह खोजता ही है। अब ये समय है कि हमें इतिहास के तथ्यों को सही परिपेक्ष में समझने और लोगों के सामने रखना है।”

19 May 2022, 8:24 AM

देश की जनता को लगा महंगाई का झटका, फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत  

देश की जनता को फिर महंगाई का झटका लगा है। घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है। देश में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं, घरेलू LPG के अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 3 रुपये 50 पैसे बढ़े हैं। दाम बढ़ने के बाद आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1003 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये, चेन्नई में 1018.5 रुपये होंगे।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी 8 रुपये महंगा हुआ है। आज से 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये का मिलेगा।


19 May 2022, 8:04 AM

महाराष्ट्र: ईडी ने पोर्नोग्राफी मामले में व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

19 May 2022, 8:03 AM

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काउंटडाउन कार्यक्रम में शामिल हुए 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “योग देश की प्रमुख विरासतों में एक है जो हमारी जीवन में एक नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई स्फूर्ति को जोड़ता है। योग उसे कहते हैं जो हमारी तन,मन, बुद्धि और आत्मा इनमें एक आत्मीयता ला सके। योग का शाब्दिक अर्थ जोड़ना होता है।”


19 May 2022, 7:54 AM

युद्ध के बीच रूसी सेना ने लुहान्स्क में 15 नागरिकों को उतारा मौत के घाट! यूक्रेन का दावा

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूस लगातार यूक्रेन पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है। इन हमलों में यूक्रेन के ज्यादातर शहर बर्बाद हो चुके हैं। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना ने 18 मई को लुहान्स्क में 15 नागरिकों की हत्या कर दी। इस जंग में लगातार बेकसूर मारे जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia