बड़ी खबर LIVE: CBI ने 14 घंटे लालू परिवार का घर खंगाला, पटना में हंगामा, अफसरों को छोड़ने खुद राबड़ी को आना पड़ा बाहर

सीबीआई ने आज बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। सीबीआई की रेड लालू परिवार के पटना, गोपालगंज और दिल्ली के परिसरों पर हुई पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए राबड़ी और तेजप्रताप खुद सीबीआई अफसरों को गेट तक छोड़ने आए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

20 May 2022, 10:17 PM

CBI ने 14 घंटे लालू परिवार का घर खंगाला, पटना में हंगामा, अफसरों को छोड़ने खुद राबड़ी को आना पड़ा बाहर

सीबीआई ने आज बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। सीबीआई की रेड लालू परिवार के पटना, गोपालगंज और दिल्ली के परिसरों पर हुई पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए राबड़ी और तेजप्रताप खुद सीबीआई अफसरों को गेट तक छोड़ने आए।

20 May 2022, 9:59 PM

वायु सेना ने असम के हाफलोंग के बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF टीम को पहुंचाने के लिए चिनूक हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर को लगाया

20 May 2022, 9:21 PM

बिहार में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत, सीएम ने परिजनों को 4 लाख रुपये मदद का ऐलान किया

बिहार में आंधी तूफान और बिजली गिरने से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई। सीएम ने घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। फसल एवं मकान क्षति का आंकलन कर परिवारों को सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए।


20 May 2022, 9:18 PM

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में आज और चार आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 7 आरोपित गिरफ्तार

20 May 2022, 9:17 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस कांस्टेबल ने बस का किराया मांगने पर कंडक्टर को पीटा, हुआ सस्पेंड


20 May 2022, 8:48 PM

पटना में लालू प्रसाद यादव के आवास में CBI छापेमारी पूरी, बाहर निकले अधिकारी

20 May 2022, 8:17 PM

बहुत अच्छी बैठक रही- जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक पर जेपी नड्डा

जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “बहुत अच्छी बैठक रही। हमारे सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर बैठक में हिस्सा लिया। बैठक बहुत सफल और कारगर रही है। आगामी योजना बनी है, उसे हम पूरी तरह से लागू करेंगे।”


20 May 2022, 8:08 PM

IPL 2023 और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर धोनी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। धोनी ने यह पुष्टि कर दी है कि वह आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। इससे पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि शायद वह संन्यास ले लेंगे।

20 May 2022, 8:04 PM

CBI छापे पर तजेस्वी बोले- ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से

सीबीआई के छापे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सत्य और तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं। देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है। लड़ रहे है, जीत रहे है। लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे। ऐ हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से।”


20 May 2022, 8:01 PM

हिल्ली में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई, गर्मी से लोगों की मिली राहत

20 May 2022, 8:00 PM

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 530 नए मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 530 नए मामले सामने आए और 678 रिकवरी दर्ज की गई। इस दौरान संक्रमित लोगों में किसी की मौत नहीं हुई। सक्रिय मामले 2229 हैं।


20 May 2022, 7:53 PM

ज्ञानवापी पर आजम खान ने दिया चौंकाने वाला बयान! जानें मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे पर क्या कहा

जेल रिया होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। ज्ञानवापी विवाद पर आजम खान ने कहा कि ये मुद्दा बाबरी मस्जिद से थोड़ा अलग है, क्योंकि इस पर सुनवाई 2-3 हफ्तों में हुई है और बाबरी मस्जिद का मामला सालों तक चला है। उन्होंने कहा इस पर अभी कुछ भी कहना इस वक्त गलत होगा और मुल्क के माहौल को खराब करने का काम करेगा।

20 May 2022, 7:45 PM

मुंबई में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 213 नए केस आए सामने 


20 May 2022, 7:45 PM

BJP-RSS की वजह से भड़क रहे हैं दंगे- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “जिस प्रकार से आज तनाव का माहौल है, दंगे भड़क रहे हैं, हमारा आरोप BJP-RSS पर है। इनके लोगों की एक तरफा, ध्रुवीकरण वाली सोच है। इसी कारण से तनाव पैदा होता है, इसी कारण से योजनाबद्ध तरीके से दंगे होते हैं।”

20 May 2022, 7:21 PM

आईपीएल : चेन्नई ने टॉस जीता, राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान 13 मैचों में से आठ में जीत और 5 में हारा है और प्लेऑफ में क्वोलीफाई करने से सिर्फ एक कदम दूर है। वहीं, चेन्नई की टीम 13 मैचों में से नौ में हारकर पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है।


20 May 2022, 7:19 PM

आजम खान का बड़ा बयान, कहा- दरोगा ने कहा, रामपुर में आए तो बचकर रहें, हो सकता एनकाउंटर

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज दो साल बाद जेल से रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब वह जेल में थे तो उनसे एक दारोगा उनका बयान लेने आया था। इस दौरान दारोगा ने कहा था बचकर रहें। जमानत मिलने के बाद अगर रामपुर आएं तो भूमिगत रहें। आपका एनकाउंटर भी हो सकता है।

20 May 2022, 7:16 PM

जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में 8 घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां के पड़पावां इलाके में एक वाहन के पलट जाने से 8 लोग घायल हो गए।

"शोपियां जिले के पड़पावां गांव में तेज रफ्तार वाहन पलट गया। घायलों को शोपियां जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं।"


20 May 2022, 6:45 PM

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी की 14 एवेन्यू में युवक-युवती ने 22वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली: नोएडा पुलिस

20 May 2022, 6:38 PM

केंद्र कोविड वैक्सीन अभियान में तेजी लाने के लिए हर घर दस्तक 2.0 शुरू करेगा

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विस्तृत जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर की योजनाओं के साथ जून-जुलाई के दौरान दो महीने लंबे 'हर घर दस्तक' अभियान 2.0 की योजना बनाने की सलाह दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


20 May 2022, 6:27 PM

सुप्रीम कोर्ट ने विधाता की तरफ से जो शक्ति उसको मिली थी उसका सही और जायज़ इस्तेमाल किया: आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि हाईकोर्ट के कुछ फैसलों में और सुप्रीम कोर्ट से शत प्रतिशत मामलों में जिस तरह हमें इंसाफ मिला है उसमें यही कहा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने विधाता की तरफ से जो शक्ति उसको मिली थी उसका सही और जायज़ इस्तेमाल किया।

उन्होंने आगे कहा कि अभी मेरे लिए BJP, BSP और कांग्रेस इसलिए बहुत बड़ा सवाल नहीं है क्योंकि मुझ पर, मेरे परिवार और मेरे लोगों पर हज़ारों की तादाद में जो मुकदमें दायर किए हैं उसमें मैं कहूंगा कि मेरी तबाहियों में मेरा अपना हाथ है। मेरे अपनो लोगों का बड़ा योगदान है। मालिक उन्हें सदबुद्धि दे।

20 May 2022, 5:53 PM

शीना बोरा हत्याकांड: इंद्राणी मुखर्जी जेल से हुईं रिहा


20 May 2022, 5:34 PM

चर्चित हैदराबाद एनकाउंटर को सुप्रीम कोर्ट के जांच आयोग ने फ़र्ज़ी करार दिया

हैदराबाद में 2019 में बलात्कार के आरोपियों के एनकाउंटर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति ने फर्जी बताया है। इस कमेटी ने सिफारिश की है कि रेप और मर्डर के चार आरोपियों की हत्या के लिए 10 पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।

20 May 2022, 5:26 PM

दिल्ली: झंडेवालान साइकिल मार्केट में आज दोपहर एक दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई


20 May 2022, 5:21 PM

शेयर बाजार झूमा: सेंसेक्स ने लगाई 1,534 अंक की छलांग, निफ्टी 457 अंक उछला

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने भी शुक्रवार को तेज छलांग लगाई, जिससे निवेशकों ने जमकर चांदी काटी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.91 प्रतिशत यानी 1,534.16 अंक उछलकर 54,326.39 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.89 प्रतिशत यानी 456.75 अंक की तेज छलांग लगाकर 16,266.15 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों में आज चौतरफा लिवाली का जोर रहा। एशियाइ बाजारों में जापान का निक्के ई, हांगकांग का हैंगशैंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सब हरे निशान में बंद हुए।

20 May 2022, 4:58 PM

उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधान परिषद में नेता सदन मनोनीत


20 May 2022, 4:48 PM

SC का कहना है कि शिवलिंग क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 17 मई का उसका अंतरिम आदेश जारी रहेगा- हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा, “ज्ञानवापी मस्जिद मामल में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सुनवाई जिला जज वाराणसी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि शिवलिंग क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 17 मई का उसका अंतरिम आदेश जारी रहेगा। वुजू की व्यवस्था की जाएगी। हम आदेश से बहुत खुश हैं।”

20 May 2022, 4:37 PM

दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत


20 May 2022, 4:17 PM

ज्ञानवापी केस जिला जज को ट्रांसफर, जुलाई के दूसरे हफ्ते में SC करेगा सुनवाई

सर्वोच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को ज़िला न्यायाधीश, वाराणसी को स्थानांतरित करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा के वरिष्ठ और अनुभवी न्यायिक अधिकारी मामले की सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा।

20 May 2022, 3:36 PM

ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तीन सुझाव दिए हैं

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तीन सुझाव दिए हैं। जिसमें से पहला कि ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई जल्द खतम करने को कहे। दूसरी ये कि हम ने पहले एक आदेश दिया था, कल वाला नही, पहले वाला, वो आदेश जारी रहे और तीसरा इस तरह के मामले को सीनियर डिस्ट्रिक्ट जज सुनें। वे अनुभवी होते हैं, हम उन्हें निर्देश नहीं दे सकते है।


20 May 2022, 3:32 PM

ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जज बोले- जिला जज अपने हिसाब से करे सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। जस्टिस चंद्रचूड़- हम निर्देश दे सकते हैं कि निचली अदालत प्रतिवादी के आवेदन का निपटारा करे। तब तक हमारा अंतरिम आदेश जारी रहे। और तीसरी बात हम यह कहना चाहते हैं कि मामले की जटिलता को देखते हुए इसे जिला जज को भेजा जाए।

20 May 2022, 3:19 PM

ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, हिंदू पक्ष ने 274 पन्नों का हलफनामा सौंपा

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। हिंदू पक्ष ने 274 पन्नों का हलफनामा सौंपा है।


20 May 2022, 3:02 PM

ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष ने 274 पन्नों का हलफनामा सौंपा है।

20 May 2022, 2:30 PM

ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने कथित शिवलिंग संरचना के पास कोई तोड़फोड़ न करने की मांग करते हुए नया आवेदन दायर किया

ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने कथित शिवलिंग संरचना के पास कोई तोड़फोड़ न करने की मांग करते हुए नया आवेदन दायर किया है।


20 May 2022, 2:03 PM

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के तंगदार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी मार गिराया   

20 May 2022, 1:15 PM

ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी, भीड़ के चलते बंद करना पड़ा गेट

शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर नमाजी जमा हुए हैं। इससे पहले आज मस्जिद कमेटी ने 'वजुखाना' सील होने के कारण लोगों से मस्जिद में कम संख्या में आने की अपील की थी। ज्यादा भीड़ की वजह से मस्जिद का गेट बंद करना पड़ा।


20 May 2022, 1:07 PM

जम्मू-कश्मीर- रामबन में सुरंग के मलबे से एक शव बरामद, 3 घायल बचाए गए, अभी 9 लोग फंसे

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सुरंग के मलबे से अब तक एक शव बरामद किया गया है। 9 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। तीन घायलों को निकाल लिया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। बीती रात निर्माधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। मौके पर मौजूद मजदूर इसकी चपेट में आ गए थे।

20 May 2022, 12:54 PM

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के काशी-विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई 6 जुलाई तक स्थगित की

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टल गई है। अब इस मसले पर कोर्ट की गर्मियों की छुट्टी के बाद 6 जुलाई को सुनवाई होगी।


20 May 2022, 12:51 PM

जम्मू सुरंग ढहने की जगह पर एक शव बरामद हुआ है जबकि 9 अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं: मुसरत इस्लाम, जिला विकास आयुक्त

20 May 2022, 12:30 PM

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चंद्रपुर-मूल मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो ट्रकों की टक्कर में चालक और मजदूरों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है।


20 May 2022, 12:24 PM

राज ठाकरे द्वारा अयोध्या दौरा रद्द करने पर संजय राउत की प्रतिक्रिया

राज ठाकरे द्वारा अयोध्या दौरा रद्द करने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “मुझे नहीं पता उनके (राज ठाकरे) अयोध्या जाने का कार्यक्रम नहीं हो रहा है। श्री राम के दर्शन के लिए कोई भी जा सकता है, लेकिन मैंने देखा कुछ दिनों से वहां का माहौल बिगड़ गया था। बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कुछ सवाल इनके सामने रख दिए थे।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है इस कारण से राज ठाकरे जी का ये कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है लेकिन आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में सैंकड़ों शिव सैनिक 15 जून को आयोध्या जाएंगे। ये हमारा धार्मिक कार्यक्रम है ये कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है।”

संजय राउत ने कहा, “मुख्यमंत्री पहले भी अयोध्या गए हैं। महाराष्ट्र में राम राज्य लाने की कोशिश चल रही है तो प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हमें मिलता है तो इससे ज़रूर महाराष्ट्र का विकास रथ राम राज्य की ओर बढ़ेगा।”

20 May 2022, 12:08 PM

भारतीय सीमा में चीन के निर्माण पर राहुल बोले- डरपोक, विनम्र प्रतिक्रिया से नहीं चलेगा काम, PM को करनी चाहिए देश की रक्षा

एलएसी के पास भारतीय सीमा क्षेत्र में चीन के निर्माण पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “चीन ने पैंगोंग पर पहला पुल बनाया तो केंद्र सरकार ने कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। चीन ने पैंगोंग पर दूसरा पुल बनाया तो केंद्र सरकार ने कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता गैर-परक्राम्य है। एक डरपोक और विनम्र प्रतिक्रिया से काम नहीं चलेगा। पीएम को देश की रक्षा करनी चाहिए।”


20 May 2022, 11:40 AM

भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में सीबीआई, आईएएस अधिकारी के राजेश के अहमदाबाद आवास पर छापेमारी कर रही है: सूत्र

20 May 2022, 11:25 AM

पेगासस: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त तकनीकी समिति ने पेगासस जांच पर रिपोर्ट जमा करने के लिए शीर्ष अदालत से और समय मांगा


20 May 2022, 11:23 AM

उत्तर प्रदेश: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लखनऊ में ई-विधान प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे

20 May 2022, 11:17 AM

छत्तीसगढ़ के बहुत से इलाके ऐसे हैं, जो नक्सलवाद के प्रभाव से बाहर निकल गए हैं- सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “मैं यह नहीं कहता हूं कि नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो गया। लोग पहले यहां आतंक के साये में जी रहे थे। यह धरती खून से रंग भी गई थी। लेकिन, बहुत से इलाके ऐसे हैं, जो नक्सलवाद के प्रभाव से बाहर निकल गए हैं। लोग अब सामान्य जीवन व्यतीत करने लग गए हैं।”


20 May 2022, 11:15 AM

जम्मू-कश्मीर के रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला के नजदीक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला के नज़दीक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव अभियान जारी है। जहां बीती देर रात एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि मलबे में 10 मजदूर फंसे हैं।

20 May 2022, 10:42 AM

मैंने पूरी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में जमा कर दी- ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर अधिवक्ता विशेष आयुक्त विशाल सिंह

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर अधिवक्ता विशेष आयुक्त विशाल सिंह ने कहा, “मैंने पूरी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में जमा कर दी। जो भी ज्ञानवापी के अंदर देखा गया, वीडियोग्राफी की गई थी, उन सब चीजों को रिपोर्ट में शामिल किया गया है। हमने बहुत शांतिपूर्ण माहौल में सर्वे किया था।”


20 May 2022, 10:40 AM

राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं से अपील, अमस बाढ़ में प्रभावित लोगों की करें मदद

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “असम में भीषण बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से बचाव और राहत कार्यों में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।”

20 May 2022, 10:28 AM

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को होने वाली अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित की 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को होने वाली अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित कर दी है। उनका कहना है कि वे 22 मई को पुणे में अपनी रैली में इस पर अधिक जानकारी साझा करेंगे।


20 May 2022, 10:10 AM

कर्नाटक: भारी बारिश के बाद दावणगेरे में सड़कों पर जलभराव

20 May 2022, 10:09 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,259 नए केस आए सामने


20 May 2022, 10:07 AM

लालू यादव के ठिकानों पर CBI छापे का विरोध, पटना में RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख लालू यादव के कई स्थानों पर चल रही सीबीआई छापेमारी का विरोध किया। सीबीआई कथित 'रेलवे नौकरी घोटाले के लिए जमीन' से संबंधित एक नए मामले के सिलसिले में छापेमारी कर रही है।

20 May 2022, 9:35 AM

कर्नाटक: आज हुबली के कई हिस्सों में बारिश


20 May 2022, 9:33 AM

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के चांदनी चौक के बउ बाजार क्षेत्र के एक दुकान में आग, पाया गया काबू

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चांदनी चौक के बउ बाजार क्षेत्र के एक दुकान में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल अधिकारी ने कहा, "सुबह 5 बजे के आस पास आग लगी। एक दुकान पूरी तरह जल गया है। दुकान के अंदर सामान होने के कारण गुबार भर चुका है। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर काम कर रही है।

20 May 2022, 9:32 AM

शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 900 अंक से अधिक चढ़ा, वर्तमान में 53,697 पर, निफ्टी 16,101 पर कारोबार कर रहा


20 May 2022, 8:42 AM

जम्मू के रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला के नज़दीक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव अभियान जारी है। जहां बीती देर रात एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि मलबे में 10 मजदूर फंसे हैं।

20 May 2022, 8:40 AM

CBI ने RJD प्रमुख लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राजद प्रमुख लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है। लालू यादव को लेकर दिल्ली और बिहार में 17 जगहों पर छापेमारी चल रही है।


20 May 2022, 8:12 AM

आजम खान यूपी के सीतापुर जेल से रिहा हुए, 27 महीने बाद हुई रिहाई 

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान रिहा हो गए हैं। 27 महीने बाद जेल से उनकी रिहाई हुई है। जेल के बाहर आजम खान को रिसीव करने उनके बेट आजम अब्दुल्लाह और एसपी नेता शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे।

20 May 2022, 7:59 AM

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आज सीतापुर जिला जेल से रिहा होंगे

उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आज सीतापुर जिला जेल से कुछ देर में रिहा होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2 सप्ताह की अवधि के भीतर अंतरिम जमानत और संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी थी।


20 May 2022, 7:57 AM

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सुरंग का हिस्सा ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6-7 लोग फंसे

जम्मू-कश्मीर के रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर बचाव अभियान जारी है। यहां कल देर रात एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। मलबे में 6-7 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia