बड़ी खबर LIVE: आंध्र प्रदेश में जिले का नाम बदलने पर बवाल, कोनसीमा में लोगों ने विधायक का घर जलाया

आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में आज प्रदर्शनकारियों ने विधायक पोन्नाडा सतीश के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारी जिले का नाम डॉ बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिले के रूप में रखने का विरोध कर रहे थे। इसी के विरोध में आज प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

24 May 2022, 10:53 PM

स्वास्थ्य सचिव भूषण डब्ल्यूएचओ कमेटी-बी के अध्यक्ष नियुक्त

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को 75वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कमेटी-बी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वैश्विक स्वास्थ्य निकाय की समिति-बी मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रशासनिक और वित्तीय मामलों पर चर्चा करती है।

विश्व स्वास्थ्य सभा हर साल स्वास्थ्य चुनौतियों और प्रतिक्रियाओं की समीक्षा करती है। एसेंबली कमेटी-ए और कमेटी-बी के माध्यम से कार्य करती है।

24 May 2022, 10:50 PM

दिल्ली में कोरोना के 418 नए केस, बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत

24 May 2022, 10:40 PM

भारी बर्फबारी और बारिश के बीच दूसरे दिन भी रुकी चारधाम यात्रा, यात्रियों को लेना पड़ रहा है अलाव का सहारा

बारिश और बर्फबारी ने दूसरे दिन भी चारधाम यात्रा में व्यवधान डाला। पैदल ट्रैक पर चोटिल होने के खतरे को देखते हुए केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की यात्रा मंगलवार को आधे दिन ही चल पाई। इन धामों में दर्शन के लिए जाने वाले करीब 12 हजार श्रद्धालुओं को पड़ावों पर ही रोका गया है। इन्हें बुधवार सुबह आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरे दिन ठप


24 May 2022, 10:39 PM

गुरुग्राम में फैशन डिजाइनर युवती ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित वैली व्यू एस्टेट सोसाइटी में 26 वर्षीय फैशन डिजाइनर युवती ने एक इमारत की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतका की पहचान हरियाणा के करनाल की रहने वाली चारु खरबंदा के रूप में हुई है।

चारु के पिता अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल सितंबर में नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आई थी और अप्रैल से वैली व्यू एस्टेट में किराए के मकान में रह रही थी।

24 May 2022, 10:14 PM

सस्ता हो सकता है सोयाबीन-सूरजमुखी का तेल, बिना कस्टम और सेस लाखों MT आयात की मिली मंजूरी


24 May 2022, 10:13 PM

कुतुब मीनार के देवता पिछले 800 वर्षों से बिना पूजा के जीवित हैं : दिल्ली कोर्ट

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को कहा कि कुतुब मीनार परिसर में देवता बिना किसी पूजा के 800 साल तक 'जीवित' रहे, और इन्हें 'इस तरह से जीवित रहने दें'। साकेत कोर्ट के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश निखिल चोपड़ा की मौखिक टिप्पणी एक मुकदमे की अस्वीकृति को चुनौती देने वाली एक अपील की सुनवाई के दौरान आई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि महरौली में कुतुब मीनार परिसर के भीतर स्थित कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद एक मंदिर परिसर के स्थान पर बनाई गई थी।

24 May 2022, 10:03 PM

अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बहुत खुशी हो रही है, यह बस शुरुआत है : महिला मुक्केबाज निकहत जरीन


24 May 2022, 9:35 PM

IPL 2022: क्वालिफायर-1 में राजस्थान ने गुजरात को दिया 189 का लक्ष्य, जॉश बटलर ने खेली 89 रनों की शानदार पारी

24 May 2022, 9:13 PM

दिल्ली: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी, कई मोबाइल और लैपटॉप जब्त, 10 गिरफ्तार


24 May 2022, 9:11 PM

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर फेंगे हथगोले, 3 घायल

24 May 2022, 8:58 PM

आंध्र प्रदेश में जिले का नाम बदलने पर बवाल, कोनसीमा में लोगों ने विधायक का घर जलाया

आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में आज प्रदर्शनकारियों ने विधायक पोन्नाडा सतीश के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारी जिले का नाम डॉ बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिले के रूप में रखने का विरोध कर रहे थे। इसी के विरोध में आज प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा।


24 May 2022, 8:43 PM

आंध्र प्रदेश में कोनसीमा जिले का नाम बदलने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, पथराव में 20 पुलिसकर्मी घायल

आंध्र प्रदेश में कोनसीमा जिले का नाम बदलने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। कई लोगों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी, जिसमें 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

24 May 2022, 8:06 PM

मेक्सिको में बार और होटल पर देर रात हुए हमले में 10 लोगों की मौत


24 May 2022, 7:58 PM

श्रीनगर के सौरा में आतंकियों के हमले में घायल पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी ने दम तोड़ा, उपराज्यपाल ने शहादत को किया सलाम

श्रीनगर के सौरा में आतंकवादियों के हमले में घायल पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी ने दम तोड़ दिया है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घिनौने हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं शहीद पुलिसकर्मी एसजीसीटी सैफुल्ला कादरी को सलाम करता हूं।

24 May 2022, 7:54 PM

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर फंसाने की कोशिशों से डरने वाला नहींः कार्ति चिदंबरम ने सीबीआई छापों पर दिया बयान

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने अपने परिसरों पर सीबीआई के छापे पर कहा कि यह मुझे डराता नहीं है कि केंद्र सरकार एक बार फिर अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल करके मुझ पर दुर्भावनापूर्ण और पूरी तरह से मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। मैं इस वीजा मुद्दे से जुड़ा नहीं हूं। मैं इन आरोपों का खंडन करता हूं।


24 May 2022, 7:36 PM

पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा के समापन के बाद टोक्यो हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए

24 May 2022, 6:55 PM

बिहार में जहरीली शराब से फिर कोहराम! गया के पथरा गांव में 3 लोगों की मौत, कई बीमार

बिहार के गया के पथरा गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बीमार हो गए हैं। एएनएम मेडिकल कॉलेज के विभाग अधीक्षक पीके अग्रवाल ने कहा कि स्थिति काफी गंभीर है। यहां 2 की मौत हो गई जबकि 1 को मृत लाया गया था। 8 लोगों का इलाज चल रहा है।


24 May 2022, 6:41 PM

मुझे लगता है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 3 सीटें जीतेगी- कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास 

कांग्रेस नेता और राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “मुझे लगता है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस सभी 3 सीटें जीतेगी। राजस्थान में निर्दलीय हमारे साथ हैं, पार्टी के अन्य लोग भी। हमारा कोई विवाद नहीं है।”

24 May 2022, 5:59 PM

क्वाड नेताओं ने कड़े शब्दों में हर तरह के आतंकी गतिविधियों की निंदा की- भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्र    

भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्र ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में तीसरा क्वाड लीडर्स समिट समाप्त किया है। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी की।”

उन्होंने कहा, “क्वाड नेताओं ने कड़े शब्दों में हर तरह के आतंकी गतिविधियों की निंदा की और मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया।”


24 May 2022, 5:57 PM

जम्मू-कश्मीर- सौरा इलाके में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी पर आतंकी ने फायरिंग की, गंभीर रूप से हुए घायल, उनकी बेटी घायल

24 May 2022, 5:40 PM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में AAP के CM उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल BJP में शामिल हुए


24 May 2022, 5:19 PM

असम में बाढ़ से 18 लोगों की जान गई, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री को मदरसों की चिंता है- ओवैसी

मदरसों को लेकर असम सीएम के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “इनको सिर्फ मुसलमानों से और इस्लाम से नफरत है, ये खुलकर उनकी जुबान पर आ गया। मोदी सरकार में क्या मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम नहीं है?”

24 May 2022, 4:54 PM

मोहम्मद अजहरुद्दीन को लगता है कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक का कार्यभार संभालना महत्वपूर्ण है 


24 May 2022, 4:37 PM

आजम खान ने सपा छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर दिया बड़ा बयान, बोले- अभी मेरा जहाज...

शिवपाल यादव से मुलाकात पर सपा नेता आजम खान ने कहा, “मेरी उनसे मुलाकात पहले भी हुई है और आगे भी होगी। मैंने अब तक एक रेखा खींच रखी थी, किसी दूसरी कश्ती की तरफ देखा नहीं था। सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए और चाय-नाश्ता से किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। सब चाय नाश्ता कर सकते तो मैं नहीं कर सकता?”

दूसरी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा, “पहले कोई माकूल कश्ती सामने आए। अभी मेरा जहाज ही काफी है।”

24 May 2022, 4:28 PM

जस्टिन बीबर अक्टूबर में दिल्ली में परफॉर्म करेंगे


24 May 2022, 3:57 PM

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 77.60 पर बंद हुआ  

24 May 2022, 3:52 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को हैदराबाद और चेन्नई का दौरा करेंगे


24 May 2022, 3:49 PM

दिल्ली की अदालत ने कुतुब मीनार परिसर में मंदिरों के जीर्णोद्धार की याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा

महरौली में कुतुब मीनार परिसर में 27 हिंदू और जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार के संबंध में एक अपील पर साकेत कोर्ट में सुनवाई होने के बाद अधिवक्ता सुभाष गुप्ता ने कहा, “कोर्ट से मेरा निवेदन था कि अगर कोई सुरक्षा स्थान बिना किसी व्यवधान के 800 वर्षों से जारी हैं तो उसे जारी रहना चाहिए।”

24 May 2022, 3:17 PM

पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने टोक्यो में भारत-जापान द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया     


24 May 2022, 2:48 PM

ज्ञानवापी केस में कोर्ट ने दोनों पक्षों से सर्वे रिपोर्ट पर मांगी आपत्तियां, 26 मई को होगी अगली सुनवाई

वाराणसी के जिला जज ने ज्ञानवापी मस्जिद पर एडवोकेट कमिश्नर की ओर से पेश की गई सर्वे रिपोर्ट पर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों से आपत्ति मांगी है। अब मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “मुकदमे की अस्वीकृति के संबंध में 7 11 CPC के तहत मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई 26 मई को होगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को आयोग की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।”

24 May 2022, 2:39 PM

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला गिरफ्तार हो गए हैं। इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। आरोप है कि वह ठेके के लिए अधिकारियों से 1 फीसदी कमीशन की मांग कर रहे थे। सिंगला के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। यह जानकारी पंजाब सीएमओ ने दी है।


24 May 2022, 2:17 PM

जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से टोक्यो में मुलाकात की

24 May 2022, 1:56 PM

अबकी बार, महिलाओं की रोजी पर मार- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “महंगाई पहले ही 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, फिर भी राहत तो दूर, रुकने की भी उम्मीद नहीं। टमाटर भी महंगाई की 'लाल आंख' दिखा रहा है। दो हफ्ते में ही 20-30 रुपये से बढ़कर 50 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ। मोदी सरकार में आमदनी गुम, महंगाई ‘बूम’ पर है।”


24 May 2022, 1:54 PM

कमीशन की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वहां पर शिवलिंग मिला है- ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर हिंदू पक्ष के वकील

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “कमीशन की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वहां पर शिवलिंग मिला है। जब वहां शिवलिंग मिला है तो उस जगह का धार्मिक स्वरूप हिंदू मंदिर का है जिसे जबरन तलवार की नोक पर एक मस्जिद का रूप दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “इसलिए सेक्शन 3 का उल्लंघन इन्होंने किया है। कोर्ट आज निर्धारित करेगा कि किस क्रम में सुनवाई होगी और कोर्ट जो क्रम निर्धारित करेगा हम उसके मुताबिक अपनी बहस रखेंगे।”

24 May 2022, 1:23 PM

तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी केस: अपहरण की FIR रद्द करने की पंजाब पुलिस की याचिका पर दिल्ली HC ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब 

बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी मामले में अपहरण की एफआईआर रद्द करने की पंजाब पुलिस की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।


24 May 2022, 1:17 PM

जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने टोक्यो में द्विपक्षीय बैठक की

24 May 2022, 1:16 PM

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद बर्खास्त किया

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद बर्खास्त कर दिया। आरोप है कि वह ठेके के लिए अधिकारियों से 1 फीसदी कमीशन की मांग कर रहे थे। सिंगला के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। यह जानकारी पंजाब सीएमओ ने दी है।


24 May 2022, 12:46 PM

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित की

24 May 2022, 12:45 PM

हर की पौड़ी पर गंगा आरती अब ऑनलाइन बुक की जा सकेगी- श्री गंगा सभा, हरिद्वार


24 May 2022, 12:27 PM

कुतुब मीनार पर हिंदू संगठनों के दावे के बीच कोर्ट में ASI का बड़ा हलफनाम, जानें अदालत में क्या कहा 

कुतुब मीनार पर हिंदू संगठनों के दावे के बीच अदालत में एएसआई ने बड़ा हलफनाम दायर किया है। कुतुब मीनार में पूजा की मांग को लेकर दायर हिंदू पक्ष की याचिका का एएसआई ने विरोध किया है। एएसआई ने साकेत कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा है कि कुतुब मीनार एक स्मारक, यहां किसी भी धर्म को पूजा-पाठ की इजाजत नहीं दी जा सकत है। इसकी की पहचान बदली नहीं जा सकती है।

24 May 2022, 12:22 PM

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


24 May 2022, 11:50 AM

BJP ने कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की 

24 May 2022, 11:24 AM

जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता की 


24 May 2022, 11:11 AM

उत्तराखंड: भारी बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रुकी

24 May 2022, 10:48 AM

ज्ञानवापी मस्जिद मामला: मुस्लिम पक्ष और हिंदू पक्ष ने अपनी दलीलें पेश की: एडवाइजर मदन मोहन यादव


24 May 2022, 10:26 AM

हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति के केलांग इलाके में ताजा हिमपात हुआ

24 May 2022, 10:08 AM

दाऊद के भांजे अली शाह ने ED को बताया, करांची में छिपा बैठा है अंडर वर्ल्ड डॉन

अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे ED के अधिकारी को पूछताछ के दौरान हसीना पारकर के बेटे और दाऊद के भांजे अली शाह पारकर ने बताया कि डॉन पाकिस्तान के कराची में छुपा बैठा है।


24 May 2022, 9:57 AM

असम: नागांव ज़िले के दिफालू गांव में किसान अपने बाढ़ग्रस्त खेतों में धान की फसल काट रहे हैं

24 May 2022, 9:46 AM

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में आज तड़के हथियारबंद हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी


24 May 2022, 9:46 AM

झारखंड: IAS पूजा सिंघल मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने रांची में छह ठिकानों पर छापेमारी की

24 May 2022, 9:36 AM

भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1675 नए मामले, 131 लोगों की मौत


24 May 2022, 9:34 AM

टोक्यो में 'क्वाड' फेलोशिप इवेंट में PM मोदी, जो बाइडन, एंथनी अल्बनीज और फुमियो किशिदा

24 May 2022, 9:00 AM

झारखंड आईएएस पूजा सिंघल मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने रांची, झारखंड में छह स्थानों और बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थान पर छापे मारे


24 May 2022, 8:06 AM

कर्नाटक: हुबली में एक यात्री बस और लॉरी की आपस में टक्कर, 7 लोगों की मौत 26 लोग घायल

कर्नाटक: हुबली के बाहरी इलाके में एक यात्री बस और लॉरी की आपस में टक्कर से सात लोगों की मृत्यु हो गई और 26 लोग घायल हो गए। घटना की FIR दर्ज़ की गई।

24 May 2022, 8:03 AM

यूपी के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 5 लोगों की मौत, 6 घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में NH 235 पर खड़े ट्रक से कार टकरा गई। जिससे 2 बच्चों सहित 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। कार सवार बुलंदशहर से केदारनाथ जा रहे थे। NH 235 पर गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव फूटा अट्टा के पास हुआ यह दर्दनाक हादसा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia