बड़ी खबर LIVE: ऋषि सुनक ने कई मंत्रियों की कर दी छुट्टी, सुएला ब्रेवरमैन फिर बनीं गृह मंत्री
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस कैबिनेट के कई मंत्रियों को बरखास्त कर दिया। इनमें व्यापार मंत्री जैकब रीस-मोग, न्याय मंत्री ब्रैंडन लुईस, कार्य और पेंशन मंत्री क्लो स्मिथ और विकास मंत्री विक्की फोर्ड शामिल हैं।

ऋषि सुनक ने कई मंत्रियों की कर दी छुट्टी, सुएला ब्रेवरमैन फिर बनीं गृह मंत्री
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस कैबिनेट के कई मंत्रियों को बरखास्त कर दिया। इनमें व्यापार मंत्री जैकब रीस-मोग, न्याय मंत्री ब्रैंडन लुईस, कार्य और पेंशन मंत्री क्लो स्मिथ और विकास मंत्री विक्की फोर्ड शामिल हैं।
ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन का गृह सचिव नियुक्त किया
भारतीय दूतावास ने फिर अपने नागरिकों को जल्द यूक्रेन छोड़ने को कहा, किसी भी साधन के जरिये बाहर निकलने की दी सलाह
ऋषि सुनक ने बेन वालेस को फिर से ब्रिटेन का रक्षा सचिव नियुक्त किया
दिल्लीः MCD चुनाव में BJP के सभी सिटिंग पार्षद का टिकट कटने की चर्चा, पिछली बार वाला तरीका अपना सकती है पार्टी
दिल्ली में एमसीडी चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है। इस बीच चर्चा है कि बीजेपी एमसीडी चुनाव में इस बार फिर अपने सभी सिटिंग पार्षदों को टिकट नहीं देगी। बीजेपी ने 2017 में भी यही मॉडल अपनाया था।
कोविड से संक्रमण के शुरुआती 30 दिनों के अंदर दिल में खराबी पर मौत का खतरा ज्यादा
एक नए शोध से पता चला है कि कोविड-19 से संक्रमण के शुरुआती 30 दिनों के भीतर दिल का दौरा पड़ने या उसके फेल होने पर मौत का खतरा बहुत अधिक रहता है, लेकिन कुछ समय बाद तक यह बढ़ जाता है। ऑनलाइन जर्नल 'हार्ट' में प्रकाशित यूके के बड़े बायोबैंक अध्ययन की रिपोर्ट में कोविड को खराब हृदय और मौत के बढ़ते जोखिम से जोड़ा गया है, विशेष रूप से उन लोगों में, जिन्हें संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है।
डीयू, नॉन कॉलेजिएट वूमेन: हंसराज कॉलेज में 94 और मिरांडा हाउस में 95 प्रतिशत की कट ऑफ
दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेजों की कट ऑफ के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय के 'नॉन कॉलेजिएट वूमेन' यानी 'एनसी वेब' के लिए भी पहली कट ऑफ जारी की गई है। गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) या एनसी वेब कि इस कट ऑफ लिस्ट से पहले रेगुलर कॉलेजों की कट ऑफ 19 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अब तक 70 हजार से अधिक छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सीटें आवंटित की जा चुकी हैं।
तमिलनाडु: कोयंबटूर कार विस्फोट के बाद रेलवे पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में सूर्य ग्रहण के बाद मंदिर के कपाट खोले गए
हरियाणा: कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के बाद ब्रह्मा सरोवर में आरती की गई
नोएडा में छठ पूजा की तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन, बैराज पर 60 हजार महिलाओं के आने की उम्मीद
दिवाली के बाद छठ पूजा की तैयारी में नोएडा का पुलिस कमिश्नरेट जुट गया है। नोएडा पुलिस, विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग मिलकर इसकी तैयारी में काम कर रहे हैं। यमुना नदी के ओखला पर ही करीब 60 हजार श्रद्धालु महिलाओं के पहुंचने की संभावना है। पूरे जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छठ का आयोजन किया जाता है।
सीसीआई ने गूगल पर लगाया 935 करोड़ रुपये का जुर्माना, 1 हफ्ते में दूसरी कार्रवाई
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को एक सप्ताह के भीतर गूगल पर दूसरा जुर्माना लगाया है। इस बार लगभग 113 मिलियन डॉलर (936 करोड़ रुपये) का जुर्माना प्ले स्टोर की नीतियों के संबंध में अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए लगाया गया है। पिछले हफ्ते यानी 20 अक्टूबर को एंड्रॉयड मोबाइल उपकरणों के संबंध में कई बाजारों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
नए आदेश में आयोग ने कहा कि अमेरिकी कंपनी ने ऑनलाइन जनरल सर्च मार्केट में दबदबा बनाए रखने के लिए एंड्रॉयड ओएस के एप स्टोर बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का लाभ उठाया है। यह प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन है।
एलईडी तरीके से मछली पकड़ना रोकने को गोवा के घाटों पर लगेंगे सीसीटीवी
मछली पकड़ने की सतत गतिविधियों और एलईडी तरीके से मछली पकड़ना रोकने के लिए गोवा सरकार ने समुद्र तटीय घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। राज्य के मत्स्य पालन मंत्री नीलकंठ हलारंकर ने मंगलवार को यह बात कही। हलारंकर ने यहां पत्रकारों से कहा, "मछली पकड़ने की सतत गतिविधियों के लिए एलईडी तरीके से मछली पकड़ने को रोका जाना चाहिए। इसके लिए हम सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। हमने पहले ही वास्को जेट्टी पर काम शुरू कर दिया था, जिसका काम कुछ कारणों से बंद हो गया था, लेकिन जल्द ही यह प्रक्रिया फिर से शुरू होगी।"
मेंस डे पर पुरुषों से सिटी बस में किराया न लिए जाने की मांग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की भाई वेलफेयर सोसायटी ने मेंस डे पर 19 नवंबर को पुरुषों से सिटी बस में किराया न लिए जाने की मांग की है, इसके लिए सोसायटी की ओर से नगर निगम आयुक्त को पत्र भी लिखा गया है।
सोसायटी के अध्यक्ष जकी अहमद द्वारा नगर निगम आयुक्त को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि महिलाओं का विशेष ध्यान रखकर समय-समय पर उन को प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाते हैं, जैसे रक्षाबंधन के पर्व पर नगरीय बसों में महिलाओं की यात्रा निशुल्क का आदेश जारी किया गया था जो सराहनीय था, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर 19 नवंबर को निगम पुरुषों को नगरीय बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएं। साथ ही राजा भोज सेतु, नगर निगम मुख्यालय एवं अन्य शासकीय भवनों को पुरुष दिवस पर नीली रोशनी से सुसज्जित किया जाए।
T20 World Cup: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
कोयंबटूर कार विस्फोट मामला: आरोपियों पर यूएपीए लगाया गया
कोयंबटूर में रविवार तड़के हुए कार विस्फोट मामले में आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं लगाई गई हैं, कार विस्फोट में चालक की तत्काल मौत हो गई थी। मृतक जमीशा मुबीन समेत सभी आरोपियों के घरों से 75 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त किए जाने के बाद मामला बढ़ गया। पांच युवकों- मोहम्मद तलका, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद नवास इस्माइल, मोहम्मद रियास और फिरोज इस्माइल को गिरफ्तार किया गया। तलका अल उमा के संस्थापक और 1998 कोयंबटूर सीरियल ब्लास्ट के आरोपी एसए बाशा के भाई नवास खान का बेटा है।
पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल
दिल्ली के आसमान में दिखा आंशिक सूर्य ग्रहण
खान मार्केट में शराबी का तांडव..खुद की बाइक में लगाई आग, पुलिस चौकी में पथराव
दिल्ली के खान मार्केट इलाके में मंगलवार को एक युवक ने नशे की हालत में पुलिस चौकी के सामने अपनी बाइक में आग लगा दी और पथराव और ईंटों से पुलिस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। आरोपी की पहचान हौज रानी निवासी नदीम के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे तुगलक रोड थाने की खान मार्केट में एक पुलिस चौकी (चौकी) के सामने एक बाइक को जलाने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नदीम को शराब के नशे में पाया और वह बहुत आक्रामक था। हालांकि, पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया।
बीएसएफ ने दिखाई मानवता, सीमा पार करते पकड़े गए 5 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस लौटाया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बार फिर सद्भावना का परिचय देते हुए बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार करते पकड़े गए 5 बांग्लादेशी नागरिकों को बिना कोई कार्रवाई के वापस पड़ोसी देश के सीमा रक्षक बल को लौटा दिया है।
चेन्नई में दिखी साल के आंशिक सूर्य ग्रहण की तस्वीरें
आशिंक सूर्य ग्रहण के दौरान बेंगलुरु में ऐसा दिखा सूर्य
देश के कई हिस्सों में देखा गया सूर्य ग्रहण, अमृतसर की तस्वीर
देश के कई शहरों में आशंकि सूर्य ग्रहण, लखनऊ की तस्वीर
आशंकि सूर्य ग्रहण जारी, जम्मू और चंडीगढ़ की तस्वीरें
पश्चिम बंगाल: आशंकि सूर्य ग्रहण जारी, कोलकाता का वीडियो
भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, तस्वीरें भोपाल की
आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, तस्वीर अमृतसर से
देश के कई शहरों में सूर्य ग्रहण जारी, सामने आई दिल्ली की तस्वीर
देश में आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, जो पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा। तस्वीर दिल्ली से है।
किंग चार्ल्स-III द्वारा ऋषि सुनक को ब्रिटिश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया
ऋषि सुनक किंग चार्ल्स-III द्वारा सरकार बनाने के लिए कहे जाने के बाद ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बने
दिल्ली में कहर बरपा रहा डेंगू का डंक! बीते एक सप्ताह में 304 नए केस, इस साल आए 1876 मामले
दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले साल का रिकॉर्ड पहले ही टूट चुका है। हर सप्ताह पिछले हफ्ते की तुलना में अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मंगलवार को बीते एक हफ्ते में डेंगू के 304 मामले सामने आए। इस साल अब तक 1876 मामले सामने आ चुके हैं।
पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ में दिवाली पटाखों से घायल 28 मरीज आए सामने
पीजीआईएमईआर के एडवांस्ड आई सेंटर ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में पटाखों से घायल हुए 28 मरीज मिले हैं, जिनमें तीन युवतियां शामिल हैं। 16 मरीजों की उम्र 15 साल से कम थी और सबसे छोटी की उम्र आठ साल थी।
त्रिकोणीय शहर से 17 मरीज सामने आए है। जिसमें चंडीगढ़ से 11 और पंचकुला से 6 मरीज शामिल है। वहीं अन्य पड़ोसी राज्यों में पंजाब में 3, हरियाणा में 5 और हिमाचल प्रदेश में 3 मरीज सामने आए है। 14 मरीज बॉयस्ट्रैंडर्स थे।
28 मरीजों में से 11 को इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत है। वहीं 9 मरीजों का गंभीर रूप से घायल होने पर ऑपरेशन किया गया। बाकी मरीजों को मामूली चोटें आई।
सूर्य ग्रहण के कारण तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में प्रमुख मंदिर के कपाट बंद
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सभी प्रमुख मंदिर मंगलवार को सूर्य ग्रहण के कारण बंद कर दिए गए हैं। इन मंदिरों में सभी पूजा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है।
T20 World Cup : श्रीलंका के साथ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए
लंदन: यूके के निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस 10, डाउनिंग स्ट्रीट से बकिंघम पैलेस के लिए रवाना हुईं
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 304 मामले सामने आए
करीब डेढ़ घंटे तक डाउन रहने के बाद ठीक हुआ व्हाट्सएप का सर्वर
पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप लगभग डेढ़ घंटे डाउन रहने के बाद फिर से काम करने लगा है। ज्यादातर लोग इसको एक्सेस कर पा रहे हैं।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश बोले- 20 से 25 फरवरी के बीच में पूरी होगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी जी ने 48 दिनों में 4 प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 31 अक्टूबर को हैदराबाद में 5 वां प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। पिछले 48 दिनों में 4 विशाल रैली को राहुल जी ने संबोधित किया और 35 छोटे-छोटे जनसभाएं की।
उन्होंने आगे बताया कि एक तिहाई भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो चुकी है और जिस रफ्तार से हम जा रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम 20 फरवरी तक कश्मीर पहुंच जाएंगे। हो सकता हम इससे पहले भी पहुंच जाए। 20-25 फरवरी के बीच में भारत जोड़ो यात्रा पूरा हो जाएगी।
रांची में दिवाली के दीए से बस में लगी आग, दो लोग जिंदा जले
दिवाली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी एक बस में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। ये दोनों बस के ड्राइवर और खलासी थे। इनकी पहचान मदन और इब्राहिम के रूप में हुई है। हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख जताया है।
असम में चक्रवात सितरांग ने मचाई तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त और पेड़ भी गिरे, कई इलाकों में भरा पानी
असम में चक्रवात सितरांग का कहर जारी है। असम के नागांव में चक्रवात सितरांग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं शहर में बारिश के कारण काफी नुकसान भी हुआ हैं। बारिश की वजह से शहर के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पेड़ भी गिर गए हैं। तो वहीं गुवाहाटी में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया है।
हरिद्वार: आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण मंदिर के दरवाजे बंद दिखे और हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया
भिलाई: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दुर्ग में 'गौरी-गौरा पूजा' के अवसर पर एक रस्म के दौरान सोंटे से प्रहार किया गया
असम: गुवाहाटी में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हुआ
असम: नागांव में चक्रवात सितरांग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है
उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के कपाट आंशिक सूर्य ग्रहण के कारण बंद हैं
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 862 नए मामले सामने आए हैं
रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में हादसा, बस में लगी आग, ड्राइवर-खलासी की जलकर मौत
ऋषि सुनक को बधाई, हमें उस पर गर्व है और हम उसकी सफलता की कामना करते हैं: इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति
उत्तर प्रदेश: आंशिक सूर्य ग्रहण से पहले प्रयागराज में लोगों ने संगम घाट पर स्नान किया
दिल्ली: दिल्ली में कल दिवाली के अवसर पर आग की घटनाओं से संबंधित कुल 201 कॉल प्राप्त हुए
दिवाली पर जमकर फूटे पटाखे, दिल्ली की हवा हुई जहरीली, नोएडा का भी बुरा हाल, डरा रहा AQI
दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, जो रात होने के साथ पटाखों के धुएं से और बिगड़ता चला गया। मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान (सफर) के मुताबिक, दिवाली की रात 12 बजे दिल्ली का AQI 323 दर्ज किया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia