बड़ी खबर LIVE: LIC के आईपीओ की कीमत तय, 902 से 949 प्रति शेयर होगा मूल्य, पॉलिसी धारकों को मिलेगा डिस्काउंट

देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ, एलआईसी के आईपीओ के लिए शेयर की कीमत तय कर दी गई है। इसे 902 से 949 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में रखा गया है। लेकिन एलआईसी के पॉलिसी धारों को इस पर डिस्काउंट मिलेगा। आईपीओ 4 मई को आने की उम्मीद है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

26 Apr 2022, 11:26 PM

LIC के आईपीओ की कीमत तय, 902 से 949 प्रति शेयर होगा मूल्य, पॉलिसी धारकों को मिलेगा डिस्काउंट

देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ, एलआईसी के आईपीओ के लिए शेयर की कीमत तय कर दी गई है। इसे 902 से 949 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में रखा गया है। लेकिन एलआईसी के पॉलिसी धारों को इस पर डिस्काउंट मिलेगा। आईपीओ 4 मई को आने की उम्मीद है।

26 Apr 2022, 11:01 PM

उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड सरकार में मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "साथियो, आपको सूचित करना चाहता हूं कि कल रात तबीयत खराब होने के बाद आज सुबह मैंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल तबीयत ठीक है। डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी नियमों का उचित रूप से पालन कर रहा हूं। आप सबसे अपील करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें और अपना ध्यान रखें।"

26 Apr 2022, 11:00 PM

आदित्य ठाकरे ने की रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात, एनसीएमसी पर की चर्चा

महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को दिल्ली में रेल भवन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रेलमंत्री वैष्णव से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा, "हमने राज्य से संबंधित विभिन्न रेल मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात सकारात्मक रही। देश के बेहतरीन बस और मेट्रो स्टेशनों के लिए शुरू किए गए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) पर रेल मंत्री से चर्चा हुई।"

उन्होंने कहा, "हमने रेलमंत्री के साथ नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर चर्चा की। जिसे देश में बेस्ट बसों और मेट्रो स्टेशनों के लिए पेश किया गया है। हमने उनसे इसके तहत मुंबई में भी रेलवे को एकीकृत करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।"


26 Apr 2022, 10:58 PM

छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से जनहित को ध्यान में रखते हुए रद्द की गई इन सभी यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का आग्रह किया

26 Apr 2022, 10:20 PM

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव


26 Apr 2022, 9:56 PM

पीएम मोदी 28 अप्रैल को असम के दौरे पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 अप्रैल को असम के दौरे पर जाने की संभावना है। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री 'शांति, एकता और विकास रैली' को संबोधित करेंगे, राज्य में शिक्षा क्षेत्र और अमृत सरोवर परियोजनाओं में कई पहलों की आधारशिला रखेंगे और सात कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में 'शांति, एकता और विकास रैली' को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान वह शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री असम मेडिकल कॉलेज डिब्रूगढ़ पहुंचेंगे और डिब्रूगढ़ कैंसर अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

26 Apr 2022, 9:56 PM

सीबीआई ने कानपुर में ईपीएफओ अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने कानपुर में तैनात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के एक प्रवर्तन निरीक्षक (इन्फोर्समेंट इंस्पेक्टर) को कथित तौर पर 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निरीक्षक की पहचान अमित कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीवास्तव के खिलाफ उनके स्कूल के कर्मचारियों के लंबित भविष्य निधि (पीएफ) बकाया के निपटान के लिए शिकायतकर्ता से 4 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।


26 Apr 2022, 9:13 PM

तेजस्वी का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना, कहा- वो थक गए हैं, कमजोर हैं, वे भाईचारा बनाए रखने में नाकामयाब रहे हैं।

26 Apr 2022, 8:53 PM

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले, 30 मरीज ठीक हुए


26 Apr 2022, 8:52 PM

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 153 नए केस मिले हैं, 4 लोगों की मौत

26 Apr 2022, 8:50 PM

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी छलांग, 24 घंटे में निकले 1200 से ज्यादा मरीज मिले

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले में बड़ी छलांग देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1200 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है।


26 Apr 2022, 8:46 PM

दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

26 Apr 2022, 8:35 PM

कांग्रेस ने प्रतिभा वीरभद्र सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी

कांग्रेस ने प्रतिभा वीरभद्र सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया। मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू को क्रमशः विधायक दल का नेता और अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।


26 Apr 2022, 8:33 PM

कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे

26 Apr 2022, 8:32 PM

सुंजवां एनकाउंटर केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया


26 Apr 2022, 8:31 PM

दिल्ली के भलस्वा डंपयार्ड में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

26 Apr 2022, 7:50 PM

CISF ने आज दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को देसी कट्टा के साथ दबोचा


26 Apr 2022, 7:48 PM

दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स की हड़ताली नर्सों को ड्यूटी में शामिल होने का निर्देश दिया

दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स नर्स यूनियन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि हड़ताल पर रहने वाली नर्सों सहित कर्मचारी ड्यूटी पर शामिल हों। कोर्ट ने मामले को कल सुबह साढ़े दस बजे के लिए सूचीबद्ध किया है। एम्स प्रशासन ने नर्सों की हड़ताल के खिलाफ याचिका दायर की थी।

26 Apr 2022, 7:44 PM

दिल्ली के कस्तूरबा नगर यौन उत्पीड़न मामले में फरार आखिरी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया


26 Apr 2022, 6:50 PM

असम के डिब्रूगढ़ और कार्बी आंगलोंग में 28 अप्रैल को पीएम मोदी के दौरे के कारण स्थानीय अवकाश की घोषणा

26 Apr 2022, 6:16 PM

सात साल पहले तेलंगाना में बिजली कटौती होती थी, अब बिजली कटौती होती है तो खबर बन जाती है- चंद्रशेखर राव


26 Apr 2022, 6:15 PM

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ममता बनर्जी को हिटलर बताया, कोलकाता में प्रदर्शन से रोकने का आरोप लगाया

26 Apr 2022, 6:12 PM

अगर कुछ लोग शांति भंग करने की कोशिश करेंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे- मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय

मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने कहा कि हम अखबारों में देखते हैं कि स्थिति गंभीर है लेकिन पुलिस के लिए स्थिति कभी भी गंभीर नहीं होती है, या कभी भी अच्छी नहीं होती है। यह हमेशा महत्वपूर्ण होता है। मुंबई पुलिस के पुलिसकर्मी और अधिकारी कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालेंगे। अगर कुछ लोगों ने (शांति भंग करने की) कोशिश की तो हम कम नहीं होंगे, हम वह सब करेंगे जो हम कर सकते हैं। हमें कानून का ख्याल रखना होगा।


26 Apr 2022, 6:10 PM

गोवा टीएमसी के उपाध्यक्ष किशोर नार्वेकर ने अपने पद के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया

26 Apr 2022, 5:43 PM

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम की कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, जमानत याचिका भी खारिज

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को 'पुलिस अधिकारियों पर हमला' करने के मामले में असम के बारपेटा जिले की एक स्थानीय अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी।


26 Apr 2022, 5:42 PM

पुणे के कोंढवा के परगे नगर इलाके में 5-6 गोदामों में लगी आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

26 Apr 2022, 5:40 PM

उत्तराखंड में सभी बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान जारी, अब तक 33,116 लोगों का सत्यापन हुआ, 1,547 का चालान हुआ

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमने उन सभी बाहरी लोगों के लिए 21 अप्रैल से 10 दिनों का सत्यापन अभियान शुरू किया है जो यहां रह रहे हैं और मजदूरी, फेरी लगाने का काम कर रहे हैं या व्यापार कर रहे हैं। 5 दिनों में, हमने 33,116 लोगों का सत्यापन किया है और जिनमें से 1,547 का चालान किया गया।


26 Apr 2022, 5:38 PM

कर्नाटक में कोविड मामलों में मामूली वृद्धि, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं: सीएम बसवराज बोम्मई

26 Apr 2022, 5:36 PM

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की कवायद पर फैसला चुनाव आयोग करेगा- जितेंद्र सिंह


26 Apr 2022, 5:10 PM

दिल्ली के लाजपत नगर के अमर कॉलोनी में लगी आग पर काबू पाया गया, 4-5 दुकानें और 3-4 घर आग की चपेट में आए

सहायक संभागीय अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के लाजपत नगर क्षेत्र की अमर कॉलोनी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग संभवत: दुकानों के सामने लगे साइनबोर्ड में बिजली की खराबी के कारण लगी थी। लगभग 4-5 दुकानें और 3-4 घर आग की चपेट में आ गए।

26 Apr 2022, 4:58 PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के ब्राजलू इलाके में ग्रेनेड हमले के बाद CRPF पार्टी पर फायरिंग


26 Apr 2022, 4:48 PM

पंजाब के लुधियाना-मलेरकोटला मार्ग पर गांव के पास कार के नहर में गिरने से 5 लोगों की मौत, एक व्यक्ति जीवित बचा

26 Apr 2022, 4:42 PM

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर इलाके में अतिक्रमण अभियान चलाया गया


26 Apr 2022, 4:35 PM

पाकिस्तान में कराची यूनिवर्सिटी में धमाका, तीन चीनी नागरिक समेत 5 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में कराची विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर एक कार विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक रेंजर्स अधिकारी और एक निजी गार्ड सहित तीन घायलों को गुलशन-ए-इकबाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मरने वालों में तीन चीनी भी शामिल हैं, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

26 Apr 2022, 4:27 PM

दिल्ली एम्स ने परिसर में कर्मचारियों के किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन पर लगाई रोक

दिल्ली एम्स ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि स्टाफ का कोई भी कर्मचारी या संकाय सदस्य किसी भी कारण से काम बंद नहीं करेगा या काम में बाधा नहीं डालेगा या इस तरह के व्यवधान में सहायता नहीं करेगा या समाप्ति के लिए प्रेरित नहीं करेगा। परिसर में लाउडस्पीकरों का प्रयोग, नारेबाजी, प्रदर्शन, धरना नहीं होगा।


26 Apr 2022, 4:22 PM

रूस में एक किंडरगार्डन स्कूल में फायरिंग में कई बच्चों की मौत

26 Apr 2022, 4:00 PM

बंगाल: राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे BJP कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया


26 Apr 2022, 3:42 PM

कोलकाता: बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा 

26 Apr 2022, 3:14 PM

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की अमर कॉलोनी में लगी आग, मौके पर करीब 9 दमकल की गाड़ियां मौजूद 


26 Apr 2022, 3:06 PM

दिल्ली: AIIMS नर्सेज यूनियन ने AIIMS के नर्सिंग ऑफिसर हरीश काजला के निलंबन के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया

26 Apr 2022, 2:30 PM

बीजेपी की बुलडोजर नीति पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया

बीजेपी की बुलडोजर नीति पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “यह मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी और आज इसी मुल्क के अंदर बीजेपी सरकार बुलडोजर लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है बल्कि उनके रोज़गार भी छिन्न रही है।”


26 Apr 2022, 2:16 PM

कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच में 5 साल के बच्चों को Corbevax, 6-12 साल वालों को लगेगी Covaxin

कोरोना की नई लहर ने सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। इस बीच अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा। दो टीकों को इसके लिए चुना गया है। बताया गया है कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा। DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

26 Apr 2022, 2:05 PM

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में कालीमठ मंदिर में पूजा-अर्चना की 


26 Apr 2022, 1:16 PM

उत्तराखंड सरकार को 'सुप्रीम' फटकार, मुख्य सचिव से कहा- 'कहें धर्म संसद में नहीं दिया जाएगा अप्रिय बयान'

धर्म संसद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को फटकार लगाई है। अदलात ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह अदालत में सार्वजनिक रूप से यह कहें कि रुड़की में निर्धारित ‘धर्म संसद’ में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा। कोर्ट ने मुख्य सचिव एसएस संधू को कल रुड़की में प्रस्तावित धर्म संसद कार्यक्रम पर निवारक और सुधारात्मक उपायों पर एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

26 Apr 2022, 1:14 PM

बीजेपी नेता किरीट सोमैया प्राथमिकी दर्ज कराने खार थाने पहुंचे

बीजेपी नेता किरीट सोमैया प्राथमिकी दर्ज कराने खार थाने पहुंचे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मुंबई पुलिस ने मेरे खिलाफ 23 अप्रैल को मारपीट की एक फर्जी प्राथमिकी प्रसारित की है।"


26 Apr 2022, 1:13 PM

दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए

दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दोनों राज्यों की सरकारों ने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। मैं समझता हूं कि ये भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला है जब किसी राज्य की सरकारें एक दूसरे से कुछ सीखने के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही हैं।”

26 Apr 2022, 1:02 PM

महाराष्ट्र के गृह मंत्री पाटिल बोले- राज्य को अशांत करने की हो रही है कोशिश, नहीं होने देंगे सफल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा, “महाराष्ट्र की पुलिस को जो अधिकार प्राप्त है वे उस हिसाब से काम कर रही है। मुंबई पुलिस शानदार काम के लिए ही जानी जाती है और आगे भी जानी जाएगी। महाराष्ट्र को अशांत करने की कोशिश हो रही है जो हम सफल नहीं होने देंगे।”

उन्होंने कहा, “मैंने बार-बार स्पष्ट किया है जब से मौजूदा सरकार महाराष्ट्र में आई है तब से विपक्ष खुश नहीं है और वे कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी हालत में मौजूदा सरकार असंगठित करें।”


26 Apr 2022, 12:53 PM

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के 3 दिवसीय 'नव संकल्प शिविर' के लिए गठित समितियों के संयोजकों की बैठक आज 15 GRP रोड पर होगी

26 Apr 2022, 12:20 PM

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कैबिनेट बैठक की


26 Apr 2022, 12:16 PM

आईआईटी मद्रास  में आज 31 और पॉजिटिव मामले सामने आए, कुल सकारात्मक मामले अब 111 हुए

26 Apr 2022, 11:57 AM

फिलहाल जेल में ही रहेंगे सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि, सेशंस कोर्ट से नहीं मिली राहत

सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को सेशंस कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दोनों की जमानत याचिका पर अब 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। मुंबई सत्र न्यायालय ने विशेष लोक अभियोजक से नवनीत राणा और रवि राणा की जमानत याचिकाओं पर 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत राणा दंपत्ति की जमानत याचिकाओं पर अब 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा, “अदालत पर बहुत काम का बोझ है, इसलिए हमने 29 अप्रैल के लिए जमानत अर्जी का जवाब स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अदालत आगे की सुनवाई का फैसला करेगी। 29 अप्रैल और उसके बाद भी हो सकता है।”


26 Apr 2022, 11:57 AM

गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया

गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पटेल ने कहा, "नगर पालिका द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया है। इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई है।"

26 Apr 2022, 11:48 AM

मातोश्री-हनुमान चालीसा: मुंबई सेशन कोर्ट में अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू


26 Apr 2022, 11:47 AM

केरल: पलक्कड़ में RSS कार्यकर्ता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में पुलिस ने SDPI PFI के 9 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया- पुलिस सूत्र

26 Apr 2022, 11:24 AM

SC ने रामनवमी-हनुमान जयंती समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की पूर्व CJI की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग वाली खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने रामनवमी-हनुमान जयंती समारोह के दौरान हालिया सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए एक पूर्व सीजेआई की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी।


26 Apr 2022, 10:49 AM

फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे हैं, हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा नहीं दाखिल हुआ है- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे हैं, हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा नहीं दाखिल हुआ है। कल मुंबई हाईकोर्ट ने भी इस बारे में अपना मत रखा है। हनुमान चालीसा आप जरूर पढ़िए अपने घर में और मंदिर में जाकर पढ़िए।”

उन्होंने कहा, “दूसरे के घर में जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खराब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे।

26 Apr 2022, 10:07 AM

रमजान के दौरान यरूशलेम के पवित्र स्थानों पर हुई घटनाओं से हम बहुत चिंतित- UNSC की बैठक में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र

यूएनएससी की बैठक में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने कहा, “रमजान के दौरान यरूशलेम के पवित्र स्थानों पर हुई घटनाओं से हम बहुत चिंतित हैं। यरूशलेम के पवित्र स्थानों की ऐतिहासिक यथास्थिति का सम्मान किया जाना चाहिए और इसे बरकरार रखा जाना चाहिए।”


26 Apr 2022, 10:03 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2483 नए केस आए सामने, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15600 के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,483 नए मामले सामने आए हैं और 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15,636 हो गई है।

26 Apr 2022, 9:57 AM

यूपी: गोरखपुर में ट्रेपल मर्डर से सनसनी

गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि एक दंपत्ति और उनकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मुख्य आरोपी आलोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक दंपत्ति की बेटी के साथ आलोक पासवान ने प्रेम प्रसंग की कोशिश की थी,लड़की के द्वारा मना करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।


26 Apr 2022, 9:13 AM

महाराष्ट्र: नवी मुंबई में बड़ी संख्या में प्रवासी फ्लेमिंगो पक्षी दिखाई दिए 

26 Apr 2022, 9:12 AM

चारधाम यात्रा के लिए तैयारी हम पूरी कर रहे हैं- उत्तराखंड के सीएम

निर्माण कार्यों और चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए केदारनाथ रवाना होने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पीएम के नेतृत्व में वहां लगातार 3 चरणों का काम चल रहा है और आगे का काम भी चल रहा है वहां कोई रुकावट न हो उसके मैं वहां जा रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा के लिए तैयारी हम पूरी कर रहे हैं और हमारा अनुमान है कि इस बार की यात्रा ऐतिहासिक होनी वाली है।”


26 Apr 2022, 9:10 AM

केरल के राज्यपाल ने परीक्षा में गड़बड़ी पर दो विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट मांगी

26 Apr 2022, 8:47 AM

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं के लिए योग शिविर लगाया गया


26 Apr 2022, 8:41 AM

मिजोरम में कोरोना के 102 नए मामले सामने आए

26 Apr 2022, 8:09 AM

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में पिछले 3-4 दिनों से जंगल में आग जारी  


26 Apr 2022, 8:08 AM

'हम जानते हैं कि 'दादागिरी' का मुकाबला कैसे किया जाता है', हनुमान चालीसा विवाद पर सीएम उद्धव ठाकरे की नवनीत राणा को चेतावनी

26 Apr 2022, 8:05 AM

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के गंगारा हिल्स जंगल में लगी आग, काबू पाने की कोशिश जारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के गंगारा हिल्स जंगल में आग लग गई है। आग बुझाने का प्रयास जारी है। IFS जिला अधिकारी ने कहा, "इलाके में टीम की तैनात की गई है, इसे लेकर बैठक की गई है। 99% आग को बुझाया जा चुका है, मौसम गर्म होने के कारण ये हुआ है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia