बड़ी खबर LIVE: भीमा कोरेगांव केस में NCP प्रमुख शरद पवार को भेजा गया समन

भीमा कोरेगांव मामले की जांच कर रही जांच समिति ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को 5 और 6 मई को गवाह के तौर पर समन जारी कर मुंबई में सुनवाई के दौरान गवाह के तौर पर मौजूद रहने को कहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

27 Apr 2022, 10:26 PM

दिल्ली में सीवर की जहरीली गैस से 2 की मौत 

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सीवर में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चित्तरंजन (26) और अब्दुल सलाम (18) के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, घटना शहर के बवाना इलाके में उस समय हुई, जब कचरा बीनने वाले अब्दुल सलाम ने बवाना में बालाजी चौक के पास गंगा टोली रोड पर सीवर का ढक्कन हटाकर बेकार प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए अंदर घुस गया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा, "जब वह कुछ समय बाद बाहर नहीं आया, तो उसके छोटे भाई साहिल (12) ने शोर मचाया और लोगों से मदद मांगी।"

27 Apr 2022, 10:24 PM

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर, ऑपरेशन जारी

27 Apr 2022, 10:19 PM

भीमा कोरेगांव केस में NCP प्रमुख शरद पवार को भेजा गया समन

भीमा कोरेगांव मामले की जांच कर रही जांच समिति ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को 5 और 6 मई को गवाह के तौर पर समन जारी कर मुंबई में सुनवाई के दौरान गवाह के तौर पर मौजूद रहने को कहा है।


27 Apr 2022, 10:10 PM

पंजाब: कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन से बम की धमकी वाला पत्र मिला

27 Apr 2022, 9:57 PM

दिल्ली में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

राजधानी में एक ऑनलाइन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी। आरोपियों की पहचान तरुण (33), दीपक (39) और दिनेश खत्री (24) के रूप में हुई है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, एक कैलकुलेटर, दो नोटबुक, दो पेन और 1,09,260 नकदी जब्त की गई।


27 Apr 2022, 9:53 PM

मध्य प्रदेश : जबलपुर में बिजली कंपनी के इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा गया

27 Apr 2022, 9:32 PM

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म, गुजरात टाइटन्स को 196 का लक्ष्य


27 Apr 2022, 9:09 PM

बीजेपी की लापरवाही, भ्रष्टाचार के कारण भलस्वा लैंडफिल पर लगी महीने की चौथी भीषण आग: 'आप'

भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग पर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आपराधिक लापरवाही बता एफआईआर की मांग की है। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि, इस महीने की चौथी बार भलस्वा लैंडफिल पर भीषण आग लगी, जिसको बुझाने की प्रक्रिया अभीतक जारी है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। लोगों में डर बना हुआ है कि यदि आग का एक छोटा गोला भी नीचे गिर गया तो पूरी कॉलोनी में आग लग जाएगी। यह सब भाजपा की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है। पिछले एक साल में लगभग 14 बार आग लग चुकी है लेकिन भाजपा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। और जब उनसे कूड़े के पहाड़ों पर सवाल करो तो वह जवाब देने से मना कर देते हैं।

27 Apr 2022, 9:05 PM

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को असम के दौरे पर जाएंगे


27 Apr 2022, 9:04 PM

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों को 2 मई से गर्मी छुट्टी देने की सलाह दी

27 Apr 2022, 8:47 PM

हरियाणा सरकार ने दिल्ली के पास वाले जिलों में मास्क अनिवार्य किया


27 Apr 2022, 8:28 PM

पुलिस भर्ती घोटाला; कर्नाटक एडीजीपी का तबादला, अभी भी भाजपा नेता की तलाश कर रही है सीआईडी

कर्नाटक में पीएसआई (पुलिस सब-इंस्पेक्टर) भर्ती घोटाले में राज्य सरकार ने एडीजीपी अमृत पॉल का बुधवार को तबादला कर दिया है। भाजपा सरकार द्वारा तबादला, ऐसे समय में हुआ है, जब सीआईडी के अधिकारियों ने पीएसआई की भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले घोटाले की जांच तेज कर दी है, जिससे कई सवाल खड़े हो गये हैं।

सरकार ने एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर हितेंद्र को एडीजीपी, भर्ती के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।

27 Apr 2022, 8:20 PM

महाराष्ट्र सरकार सांसद नवनीत राणा और यूसुफ लकड़वाला के संबंधों की जांच कराएगी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से जब पूछा गया कि क्या मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू अमरावती की सांसद नवनीत राणा और बिल्डर-फिल्म फाइनेंसर यूसुफ लकड़ावाला की जांच करेगी तो उन्होंने कहा कि हम यूसुफ लकड़वाला और नवनीत राणा के बीच संबंधों की जांच करेंगे।


27 Apr 2022, 7:47 PM

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 1 मई को गुजरात के भरूच में रैली करेंगे, भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ 'आदिवासी संकल्प महासम्मेलन' को संबोधित करेंगे

27 Apr 2022, 7:44 PM

दिल्ली में कोरोना के मामलों में आया उछाल, 24 घंटे में मिले 1367 केस, एक शख्स की मौत 

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है। इस दौरान 1367 नए केस मिले हैं, जबकि एक शख्स की मौत हुई है। संक्रमण दर 4.5% पहुंच गया है।


27 Apr 2022, 7:43 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूलों में कोरोना की दस्तक, दो स्कूल एक-एक केस मिलने के बाद किए गए बंद

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर में एक-एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया।

27 Apr 2022, 6:49 PM

ममता ने पेट्रोल-डीजल पर पीएम के दावे को बताया भ्रामक, कहा- राज्य से 25% अधिक कर वसूलता है केंद्र

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम ने आज की सीएम के साथ बैठक में पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों का मामला राज्यों पर छोड़ दिया। उन्होंने कीमतें बढ़ाई हैं। अभी केंद्र पश्चिम बंगाल सरकार से पेट्रोल पर 25% अधिक ले रहा है। उनका यह दावा एकतरफा और भ्रामक है।


27 Apr 2022, 6:43 PM

विजय सांपला को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त, पंजाब चुनाव लड़ने के लिए दिया था इस्तीफा

विजय सांपला को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने फगवाड़ा से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था।

27 Apr 2022, 6:24 PM

महाराष्ट्र में कोरोना पर सीएम की सभी कलेक्टरों के साथ बैठक आज, मास्क अनिवार्य करने का हो सकता है फैसला

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि आज सीएम सभी जिला कलेक्टरों के साथ बैठक करेंगे। वह भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने के आदेश दे सकते हैं। इस पर बैठक के बाद अंतिम फैसला होगा।


27 Apr 2022, 5:53 PM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन तंजावुर में करंट लगने की घटना में घायलों से मिले

27 Apr 2022, 5:51 PM

पीएम मोदी को पहले बीजेपी की राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर कर कम करने के लिए कहना चाहिए- खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी को पहले कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर कर कम करने के लिए कहना चाहिए। उन्होंने उच्चतम उत्पाद शुल्क लगाया और 27 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए, सब्सिडी देनी ही चाहिए। यूपीए के दौरान, मनमोहन सिंह ने हर साल 1 लाख करोड़ रुपये की ईंधन सब्सिडी दी थी।


27 Apr 2022, 5:28 PM

उमर अब्दुल्ला ने मस्जिदों से एकतरफा लाउडस्पीकर हटाने पर सवाल उठाया

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर की अनुमति क्यों नहीं दी जा सकती, जबकि उनका इस्तेमाल अन्य जगहों पर किया जा रहा है? हमें बताया जा रहा है कि हलाल मांस नहीं बेचा जाना चाहिए। क्यों? हम यह नहीं कह रहे हैं कि मंदिरों, गुरुद्वारों में माइक नहीं लगाने चाहिए। आपको केवल वह सब पसंद नहीं है जो हम करते हैं।

27 Apr 2022, 5:25 PM

भीषण गर्मी और लू के चलते पश्चिम बंगाल में गर्मी की छुट्टी जल्दी घोषित,  2 मई से सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी छुट्टी


27 Apr 2022, 5:14 PM

आत्महत्या के मामले को रेप केस में बदला गया, हम बंगाल को हाथरस या उन्नाव नहीं बनने देंगे- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पुलिस और प्रशासन के साथ वर्चुअल मीटिंग में कहा कि आत्महत्या के मामले को रेप केस में बदल दिया गया। बीजेपी और माकपा दोनों ही बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हम बंगाल को हाथरस या उन्नाव नहीं बनने देंगे।

27 Apr 2022, 5:12 PM

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार में मंत्री बने बिलावल भुट्टो, विदेश मंत्रालय मिलने की पूरी संभावना


27 Apr 2022, 5:11 PM

उमर अब्दुल्ला ने जानबूझकर सेहरी और इफ्तार के वक्त बिजली कटौती  का आरोप लगाया, कहा- हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में सेहरी और इफ्तार के समय बिजली कटौती जानबूझकर हमें परेशान करने के लिए की जा रही है। आप हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यदि आपका इरादा हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का नहीं है, तो सेहरी और इफ्तार के समय बिजली दें और दिन के अन्य घंटों में काटें। मेरी राय में, पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) को बीजेपी और उसकी बी और सी टीमों में वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए।

27 Apr 2022, 4:49 PM

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा सेना प्रमुख जनरल एंगस कैंपबेल ने आज भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे से मुलाकात की


27 Apr 2022, 4:49 PM

पीएम द्वारा उद्घाटन के लिए उज्जैन में महाकाल मंदिर कॉरिडोर का विस्तार कार्य जारी, 750 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है काम

27 Apr 2022, 4:45 PM

महाराष्ट्र सरकार ने पीएम मोदी पर किया पलटवार, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का आंकड़ा जारी किया


27 Apr 2022, 4:42 PM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मित्रिगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

27 Apr 2022, 4:38 PM

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 28 अप्रैल से 5 मई तक पनामा, होंडुरास और चिली की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी


27 Apr 2022, 4:37 PM

सीएम स्टालिन ने तंजावुर उत्सव में रथ के करंट की चपेट में आने से मरने वालों के परिजनों से मुलाकात की

27 Apr 2022, 4:05 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी जिले के डीएम और एसपी के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नावान्न में विभिन्न योजनाओं और बढ़ रही गर्मी को लेकर सभी जिले के डीएम और एसपी के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा, "पाड़ा (इलाका) समाधान और दुआरे सरकार फिर से शुरू किया जाएगा। जिसके लिए फिर से आवेदन लिए जाएंगे।"


27 Apr 2022, 3:54 PM

सार्वजनिक स्थानों पर इनडोर वायु गुणवत्ता को विनियमित करने की आवश्यकता है: एनजीटी

27 Apr 2022, 3:35 PM

दिल्ली के बालाजी चौक पर सीवर में गिरने से 2 लोगों की मौत: दिल्ली फायर सर्विस


27 Apr 2022, 3:34 PM

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में बन रहे महाकाल कॉरिडोर का जून के महीने में उद्घाटन करेंगे

27 Apr 2022, 3:15 PM

अभी यहां चिंता की बात नहीं है, कोरोना के लिए करीब 14 हजार बिस्तर रिजर्व हैं- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव ने कहा, “अभी यहां चिंता की बात नहीं है। कोरोना के लिए करीब 14 हजार बिस्तर रिजर्व हैं। कोरोना गाइडलाइंस को जिंदगी का हिस्सा मान कर चलना चाहिए। हम लोग समझदार हैं तो प्रशासन के बोलने का इंतजार नहीं करना चाहिए।”


27 Apr 2022, 3:10 PM

महामारी को न केवल नियंत्रण करने में बल्कि विश्व में सबसे बेहतर रिकवरी रेट लाने में भारत को सफलता मिली है- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं कि पिछले 2 साल में सदी की सबसे बड़ी महामारी में आपका नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। महामारी को न केवल नियंत्रण करने में बल्कि विश्व में सबसे बेहतर रिकवरी रेट लाने में भारत को सफलता मिली है।”

उन्होंने कहा, “पिछले 2 सप्ताह से एनसीआर के कुछ जनपद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोविड मामलों में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है, राज्य में बाकी स्थिति नियंत्रण में है। इस समय प्रदेश में कुल 1384 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से सिर्फ 19 अस्पताल में हैं।”

27 Apr 2022, 2:45 PM

उत्तर प्रदेश: मेरठ के मवाना में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद 


27 Apr 2022, 2:33 PM

एकीकृत औषधीय प्रणाली की मांग वाली जनहित याचिका पर केंद्र को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

27 Apr 2022, 2:25 PM

उत्तर प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए- एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अब तक 4,258 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और निर्धारित मानकों के अनुसार 28,186 की आवाज़ कम की गई है।”


27 Apr 2022, 2:24 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

27 Apr 2022, 2:24 PM

पंजाब में कोरोना के 24-25 मरीज रोज आ रहे हैं- पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने कहा, “24-25 मरीज रोज आ रहे हैं लेकिन सबको माइल्ड लक्षण हैं कोई चिंता का विषय नहीं है। हम लोगों से अपील करेंगे कि वो थोड़ी सावधानी बरतें और भीड़-भाड़ इलाके में मास्क जरूर पहनें।”


27 Apr 2022, 1:55 PM

दिल्ली: ज्ञान सरोवर स्कूल के पास भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगने के बाद स्कूल को कुछ समय के लिए बंद किया गया 

दिल्ली के ज्ञान सरोवर स्कूल के पास भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगने के बाद स्कूल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। सामुदायिक आयोजक नारायण ने बताया, "आग लगने से धुएं के कारण यहां बच्चों को रखना सुरक्षित नहीं है। हमने एक हफ्ते तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।"

27 Apr 2022, 1:01 PM

कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच PM मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की समीक्षा बैठक

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते ममलों के बीच सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वर्चुअल कोरोना समीक्षा बैठक में भाग लिया।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 2 हफ्तों से मामले जो बढ़ रहे है उससे हमें अलर्ट रहना है। 2 साल के भीतर में देश ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई तक कोरोना से जुड़े हर पक्ष में जो आवश्यक है उसे देने का काम किया है। तीसरी लहर में स्थितियां अनियंत्रित होने की खबर नहीं आई।”

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ नेशनल और ग्लोबल स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी, आज भी यही रहना चाहिए। टेस्ट,ट्रैक, ट्रीट की हमारी स्ट्रैटेजी को भी हमें उतने ही प्रभावी तौर पर लागू करना है।”


27 Apr 2022, 12:51 PM

दिल्ली: दक्षिण दिल्ली नगर निगम तीन वार्डों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाएगा

एसडीएमसी मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा, “कई बार अवैध अतिक्रमण की शिकायत हो चुकी है। हम इस क्षेत्र का निरीक्षण करने आए हैं। हम अवैध रूप से अतिक्रमण की गई संपत्तियों पर कार्रवाई करेंगे, उनमें से कुछ की पहचान कर ली गई है। जल्द शुरू होगा अतिक्रमण अभियान।”

27 Apr 2022, 12:24 PM

चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल से सुरक्षित रूप से निकाले गए मरीजों को बाहर स्थानांतरित किया गया 


27 Apr 2022, 12:17 PM

मलयालम अभिनेता-निर्माता विजय बाबू ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से किया इनकार 

27 Apr 2022, 11:49 AM

चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल, काबू पाने की कोशिश जारी 

चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य, डॉ. जे राधाकृष्णन ने बताया कि सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग पुरानी इमारतों में से एक में लगी, नए तीन ब्लॉक आग से सुरक्षित हैं। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।


27 Apr 2022, 11:39 AM

कर्नाटक के ओल्ड हुबली थाने में पथराव की घटना के सिलसिले में 146 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

27 Apr 2022, 11:27 AM

उत्तर प्रदेश: नोएडा गार्डन गैलेरिया हत्याकांड में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया


27 Apr 2022, 11:01 AM

उत्तर प्रदेश: रामपुर में बालाजी की शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल बरसाए 

27 Apr 2022, 10:53 AM

PM मोदी 2 मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा करेंगे, 2022 में पीएम की यह पहली विदेश यात्रा होगी: विदेश मंत्रालय


27 Apr 2022, 10:37 AM

अमरावती से सांसद नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है- शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। उसने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था। लकड़ावाला को ईडी ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उसके 'डी' गिरोह से संबंध थे।”

उन्होंने कहा, “नवनीत राणा के अलावा लकड़ावाला के लेन-देन की जांच की गई। ईडी उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है। इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था।”

27 Apr 2022, 10:32 AM

तमिलनाडु विधानसभा ने तंजावुर में करंट लगने की घटना में 11 लोगों की मौत पर 2 मिनट का मौन रखा


27 Apr 2022, 10:19 AM

भारत के विनाशकारी बेरोजगारी संकट पर ध्यान केंद्रित करने का समय- राहुल गांधी

27 Apr 2022, 10:06 AM

देहरादून में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा

उत्तराखंड के देहरादून के जिलाधिकारी डॉ.आर.राजेश के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।


27 Apr 2022, 9:46 AM

आंध्र प्रदेश: 10वीं कक्षा की परीक्षा आज से शुरू, 9 मई तक होंगे आयोजित

27 Apr 2022, 9:40 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का ऐलान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु के तंजावुर में हुए हादसे से गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।


27 Apr 2022, 9:19 AM

देश में कल कोरोना वायरस के लिए 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,59,74,079 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

27 Apr 2022, 9:14 AM

बढ़ते कोरोना ने बढ़ाई चिंता, PM मोदी दोपहर 12 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते ममलों के बीच सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।


27 Apr 2022, 8:55 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना वायस के 2,927 नए केस आए सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,927 नए मामले सामने आए हैं, 2,252 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है।

27 Apr 2022, 8:48 AM

कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल ज्यूरी का हिस्सा होंगी दीपिका पादुकोण


27 Apr 2022, 8:47 AM

तेलंगाना: TRS के 21वें स्थापना दिवस पर हैदराबाद में TRS प्रमुख और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव के पोस्टर लगाए गए

27 Apr 2022, 8:34 AM

मिजोरम में कोरोना वायरस के 164 नए मामले सामने आए


27 Apr 2022, 8:29 AM

दिल्ली: चिराग दिल्ली के पास स्वामी नगर डिस्ट्रिक्ट पार्क में SDMC स्क्रैप यार्ड में लगी आग, घटनास्थल पर 12 फायर टेंडर मौजूद

27 Apr 2022, 8:03 AM

भीषण गर्मी के बीच देश के इन राज्यों में गहराया बिजली संकट, यूपी में सिर्फ 7 दिन का बचा कोयला स्टॉक

देश में भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है। सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोयले का स्टॉक जरूरत के अनुपात में महज 26 फीसदी ही बचा है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में बिजली के संकट को देखते हुए कटौती शुरू हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia