बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में खतरनाक हुई कोरोना की रफ्तार! बीते 24 घंटे में 1490 नए मामले, दो मौतें

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कई दिनों से नए केस बढ़े ही हैं। राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1490 नए मरीज मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

28 Apr 2022, 10:56 PM

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग तैयार कराएगा एक किताब, सभी धर्मों से जुड़ी होगी जानकारी

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जल्द एक किताब लिखवाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें सभी धर्मों के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को सभी धर्मों से सम्बंधित किताब में जानकारी मिल सके। आयोग के अध्यक्ष इकबाल राजा सिंह ने बताया कि, हमारे लोगों में अभी अन्य धर्मों के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए हम एक किताब बनवाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे लोगों को जानकारी मिल सके।

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, किताब के अंदर हर एक धर्म की 32 पन्नों की जानकारी लिखी जाएगी, जिसमें उनके कल्चर की जानकारी व अन्य जानकारी जुड़ी होंगी। इसके लिए सभी धर्मगुरुओं से किताब में लिखी जाने वाली जानकारियों को इकट्ठा किया जा रहा है।

28 Apr 2022, 10:48 PM

उत्तरी अफगानिस्तान में विस्फोट में कम से कम 9 की मौत, 13 घायल

28 Apr 2022, 9:50 PM

दिल्ली में कोरोना के 1490 नए मामले, बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कई दिनों से नए केस बढ़े ही हैं। राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1490 नए मरीज मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हुई है।


28 Apr 2022, 9:31 PM

तिरुवनंतपुरम: अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला ने विभिन्न चर्चों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

28 Apr 2022, 9:10 PM

ईंधन से उपकर और सरचार्ज हटाए केंद्र : तमिलनाडु के वित्तमंत्री

तमिलनाडु के वित्तमंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने गुरुवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उपकर और सरचार्ज को हटाए। त्यागराजन ने कहा, "केंद्र सरकार से हमलोग हमेशा अनुरोध करते रहे हैं कि वह ईंधन से उपकर और सरचार्ज (अधिकर) को हटाये और उसे मूल कर दरों से मिला दे ताकि राज्यों को केंद्रीय कर से उनका सही हिस्सा मिल सके।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों को ईंधन पर से वैट को घटाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम में पांच रुपये तथा डीजल के दाम में दस रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

तमिलनाडु के वित्तमंत्री ने प्रधानमंत्री के इस आह्वान के जवाब में कहा कि केंद्रीय करों के बाद ही तमिलनाडु मूल्य संवर्धित कर (वैट) लगाता है। केंद्र के इस कदम से राज्यों को वार्षिक राजस्व में करीब 1,050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नुकसान हुआ है।


28 Apr 2022, 8:58 PM

उत्तर प्रदेश में टॉप 10 माफिया में से 8 भाजपा के : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव

28 Apr 2022, 8:07 PM

दिल्ली में गहराया बिजली संकट, थम सकती है मेट्रो की रफ्तार, अस्पतालों में भी हो सकती है कटौती 

दिल्ली सरकार ने कहा है कि दादरी-राष्ट्रीय राजधानी पावर स्टेशन और फिरोज गांधी ऊंचाहार थर्मल पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण दिल्ली मेट्रो, अस्पतालों सहित कई आवश्यक संस्थानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति में समस्या हो सकती है।


28 Apr 2022, 7:15 PM

पटना में फिर एक इफ्तार में साथ दिखे नीतीश और तेजस्वी, बिहार की राजनीति में फिर हुई हलचल 

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर साथ नजर आए। दोनों नेता जेडीयू नेता सलीम परवेज द्वारा पटना के हज भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी में अन्य कई नेताओं के साथ शामिल हुए।

28 Apr 2022, 7:00 PM

केंद्र ने 10 दिन के कोयले का स्टॉक होने का किया दावा

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि गैस पर आधारित पावर प्लांट बंद हो गए हैं, आयातित मूल्य भी बढ़ गया है जिससे कई प्लांट पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे थे, जिन्हें अब निर्देश दिए गए हैं। अभी भी थर्मल पावर प्लांट्स के पास 21-22 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है जो 10 दिनों के लिए पर्याप्त है।


28 Apr 2022, 6:57 PM

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का दावा- कोरोना को लेकर लैब, बेड, दवाई, ऑक्सीजन प्लांट आदि की तैयारी पूरी

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड पर हमारी पूरी नजर है। केवल दिल्ली से लगे इलाकों, खासतौर पर गुड़गांव और फरीदाबाद में मामले बढ़ रहे हैं। बहुत सारे ज़िलों में मामले जीरो और कुछ ज़िलों में 10 के अंदर हैं। लेकिन हमने लैब, ऑक्सीजन प्लांट, बेड, दवाई आदि की पूरी तैयारी कर ली है।

28 Apr 2022, 6:40 PM

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में 1.4% वार्षिक दर से सिकुड़ी


28 Apr 2022, 6:07 PM

जहांगीरपुरी हिंसा केस में 34 वर्षीय फरीद उर्फ नेतु को पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर से गिरफ्तार किया गया, पहले से हैं 6 केस

28 Apr 2022, 5:51 PM

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया राज्यों को दोष देने का आरोप

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि एलपीजी और ईंधन की कीमतें तुरंत कम हों। पीएम मोदी की सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक का मुद्दा कोरोना नहीं बल्कि यही था। वे वास्तविक मुद्दों को नहीं उठाएंगे, इसके बजाय राज्यों को दोष देंगे।


28 Apr 2022, 5:48 PM

भारत ने चीन के लिए पर्यटक वीजा बहाली से इनकार किया, कहा- इस पर चर्चा का यह सही समय नहीं

28 Apr 2022, 5:46 PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हिंदी पर किच्चा सुदीप की टिप्पणी का समर्थन किया, कहा- क्षेत्रीय भाषा सबसे महत्वपूर्ण


28 Apr 2022, 5:21 PM

यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की

28 Apr 2022, 4:53 PM

पश्चिम बंगाल भाजपा ने कोलकाता में सफाई कर्मियों के साथ विरोध मार्च निकाला, TMC नेता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया


28 Apr 2022, 4:35 PM

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी हिंसा में एक और कथित आरोपी को गिरफ्तार किया

28 Apr 2022, 4:33 PM

मध्य प्रदेश में डॉ गोविंद सिंह होंगे कांग्रेस विधायक दल के नेता, कमलनाथ ने छोड़ा पद


28 Apr 2022, 3:57 PM

योगी के बुलडोजर पर भड़कीं BJP विधायक! तहसीलदार से बोलीं- आग लगा दूंगी

यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे तहसीलदार को फटकार रही हैं। बीजेपी विधायक कह रही हैं कि तहसीलदार से कहा कि अगर आप पूरा घर गिरा देते तो पूरी तहसील में मैं आग लगा देती।

28 Apr 2022, 3:32 PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ बातचीत करने बांग्लादेश पहुंचे


28 Apr 2022, 3:14 PM

WHO की बड़ी चेतावनी, कोरोना का अगला वेरिएंट बढ़ाएगा चिंता

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं। इन वेरिएंट्स की वजह से कोविड के बढ़ने वाले मामलों से फिर से देश और दुनिया पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन भी समय-समय पर कोरोना की स्थिति, नए वैरिएंट, उनकी संक्रामकता आदि के बारे में अपडेट दे रहा है।

WHO ने बड़ी चेतावनी जारी की है। WHO का कहना है कि कोरोना का अगला वेरिएंट चिंता का कारण हो सकता है। WHO की महामारी विशेषज्ञ डॉ. मारिया वान केरखोव ने कहा कि वर्तमान में दुनिया भर में सबसे अधिक मामले ओमिक्रॉन के ही हैं।

28 Apr 2022, 3:06 PM

भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने के मामले में दिल्ली सरकार ने नॉर्थ एमसीडी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया


28 Apr 2022, 2:40 PM

केंद्र की ओर से जीएसटी की बड़ी रकम अभी आनी बाकी है- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा, “केंद्र की ओर से जीएसटी की बड़ी रकम अभी आनी बाकी है। पीएम ने कल पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने की अपील की। हमने इस साल बजट में कोई टैक्स नहीं बढ़ाया। हमने सीएनजी पर टैक्स कम किया, जिससे राज्य को 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।”

उन्होंने कहा, “हम आज कैबिनेट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चर्चा कर सकते हैं। कल पीएम के साथ बैठक में क्या हुआ, सीएम बताएंगे। देश में सभी यह स्वीकार करना होगा कि आयात तेल पर पहले केंद्र और फिर राज्यों द्वारा कर लगाया जाता है, इसलिए केंद्र को भी कर कम करना चाहिए।”

28 Apr 2022, 2:23 PM

भारत एक राष्ट्रभाषा के लिए बहुत विविध देश है, भारत का विचार यह है कि यह सभी को स्थान देता है- नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “भारत एक राष्ट्रभाषा के लिए बहुत विविध देश है। भारत का विचार यह है कि यह सभी को स्थान देता है। अगर भारतीय करेंसी नोट सभी भाषाओं को जगह देता है, तो यह समझा जाता है कि हम सिर्फ एक भाषा, संस्कृति और धर्म से बढ़कर हैं।”


28 Apr 2022, 2:18 PM

5 से 12 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु करने के लिए NTAGI की सिफारिश का स्वास्थ्य मंत्रालय इंतजार करेगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

28 Apr 2022, 2:10 PM

जम्मू के सिदरा इलाके में आज सुरक्षा बलों ने एक आईईडी बरामद किया और उसे निष्क्रिय कर दिया


28 Apr 2022, 1:45 PM

जम्मू के सिदरा इलाके से संदिग्ध आईईडी बरामद, इलाके को सुरक्षा बलों ने घेरा 

28 Apr 2022, 1:44 PM

उत्तर प्रदेश प्रशासन ने गाजियाबाद के उस्मान गढ़ी कॉलोनी में अवैध रूप से बने तीन मकानों को गिराया


28 Apr 2022, 1:00 PM

दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं को कौन नियंत्रित करे, मामले को 5 न्यायाधीशों की पीठ को भेजा जाए या नहीं, इस पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा

28 Apr 2022, 12:47 PM

INS विक्रांत धोखाधड़ी मामला: बॉम्बे HC ने BJP नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे की अंतरिम अग्रिम जमानत राहत 14 जून तक के लिए बढ़ाई

INS विक्रांत धोखाधड़ी मामला में बॉम्बे हाईकोर्ट ने भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया की अंतरिम अग्रिम जमानत राहत 14 जून तक के लिए बढ़ा दी है।


28 Apr 2022, 12:41 PM

यूपी विधानसभा चुनाव में BSP को सत्ता में आने से रोकने के लिए SP, BJP ने मिलकर चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया- मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, “इस बार उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में BSP को सत्ता में आने से रोकने के लिए SP और BJP ने मिलकर इस चुनाव को पूरी तरह से हिंदू-मुस्लिम रंग दिया है, जिसके कारण BJP फिर से यहां सत्ता में आई है और इसके लिए समाजवादी पार्टी ही जिम्मेदार है।”

28 Apr 2022, 12:36 PM

दिल्ली के शाहीन बाग में बुलडोजर की दहशत! दुकानदार खुद से हटा रहे हैं सड़कों पर रखा सामान

दक्षिण दिल्ली में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जो कार्रवाई होनी है, उसका डर शाहीन बाग में देखने लगा है। यहां फर्नीचर बाजार में अफरातफरी का माहौल देखा गया है। फर्नीचर बाजार में दुकानदार खुद ही ऐसा सामान हटा रहे हैं जो दुकानों के बाहर सड़क पर रखे हुए है।


28 Apr 2022, 12:10 PM

दिल्ली पुलिस से एसडीएमसी से कहा अतिक्रमण हटाने को लेकर 10 दिनों की पूर्व सूचना दी जाए

दिल्ली पुलिस से एसडीएमसी से अनुरोध किया है कि सरिता विहार थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के अभियान की तिथि निर्धारित करने के लिए कम से कम 10 दिनों की पूर्व सूचना दी जाए ताकि एसडीएमसी कर्मचारियों की सहायता के लिए पर्याप्त स्टाफ दिया जा सके।

28 Apr 2022, 12:05 PM

जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक मुठभेड़ों में 62 आतंकवादी मारे गए: आईजीपी कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक मुठभेड़ों में 62 आतंकवादी मारे गए। लश्कर के 39 आतंकवादी, जेईएम के 15, एचएम के 6 और अल-बद्र के 2 आतंकवादी मारे गए। मारे गए कुल 62 आतंकवादियों में से 47 स्थानीय आतंकवादी और 15 विदेशी आतंकवादी थे। आईजीपी कश्मीर


28 Apr 2022, 11:24 AM

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया 

28 Apr 2022, 11:08 AM

असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'शांति, एकता और विकास रैली' में शामिल होने के लिए कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू पहुंचे


28 Apr 2022, 10:58 AM

पेट्रोल-डीजल को लेकर पीएम मोदी ने गैर बीजेपी राज्यों के सीएम पर निशाना साधना सही नहीं है- शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्रियों को बताया गया कि पीएम मोदी कोविड पर बैठक करेंगे। पेट्रोल-डीजल को लेकर पीएम मोदी ने गैर बीजेपी राज्यों के सीएम पर निशाना साधना सही नहीं है। पीएम मोदी से ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने जवाब दे दिया है।

28 Apr 2022, 10:41 AM

पीएम मोदी द्वारा महंगाई के मुद्दे पर राज्यों को जिम्मेदार ठहराने वाले बयान पर राहुल गांधी की कड़ी प्रतिक्रिया


28 Apr 2022, 10:39 AM

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं

28 Apr 2022, 10:18 AM

उत्तर प्रदेश: बलिया पुलिस ने यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों पर NSA लगाया

उत्तर प्रदेश के बलिया पुलिस ने यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में गिरफ्तार 3 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया।


28 Apr 2022, 10:17 AM

दिल्ली: गयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की

28 Apr 2022, 10:03 AM

कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “मामले ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है। अस्पताल तक जाने वाले मरीज कम हैं, क्योंकि लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अस्पतालों में लगभग 10,000 बेड हैं, जिनमें 100 बेड ही अधिकृत हैं।”


28 Apr 2022, 9:46 AM

महाराष्ट्र में पुलिस ने धुले के सोंगिर गांव के पास एक वाहन से भारी मात्रा में तलवारें बरामद, चार लोग गिरफ्तार 

महाराष्ट्र में पुलिस ने धुले के सोंगिर गांव के पास एक वाहन से भारी मात्रा में तलवारें बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वाहन के साथ 7,13,600 रुपये मूल्य की 89 तलवारें और 1 खंजर बरामद किया गया है।

28 Apr 2022, 9:42 AM

बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले माले में मुंबई पुलिस ने CISF के डीजी को लिखा पत्र

मुंबई पुलिस ने कहा, “मुंबई पुलिस आयुक्त ने CISF डीजी को इस बात की जांच करने के लिए एक पत्र लिखा है कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया को सौंपे गए सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे जब 23 अप्रैल को खार पुलिस स्टेशन के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा सोमैया पर हमला किया गया था।”


28 Apr 2022, 9:34 AM

जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली मुगल रोड वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोली गई

जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले से जोड़ने वाली मुगल रोड भारी हिमपात के कारण चार महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद, कल 27 अप्रैल को वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोल दी गई है।

28 Apr 2022, 9:21 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 3,303 नए केस आए सामने, 39 लोगों की मौत


28 Apr 2022, 9:06 AM

झारखंड: बिजली और पानी के संकट से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रांची में प्रदर्शन किया 

झारखंड में बिजली और पानी के संकट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रांची में विरोध प्रदर्शन किया।

28 Apr 2022, 8:37 AM

पीएम मोदी आज असम दौरे पर जाएंगे 


28 Apr 2022, 8:28 AM

जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में जफर और बाबुद्दीन के रूप में पहचाने गए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: दिल्ली पुलिस

28 Apr 2022, 8:21 AM

उत्तराखंड: चमोली में जंगल की आग से स्कूल की कक्षाएं जलीं 

उत्तराखंड के चमोली में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय शाह ने कहा, “कल रात को जंगल की भीषण आग विद्यालय तक पहुंच गई, जिसके कारण विद्यालय की 3 कक्षाएं और उसमें रखा फर्नीचर भी जल गया, घटना की सूचना सुबह मिली। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन आग नहीं बुझी,अभी आग थोड़ी बुझ चुकी है।”


28 Apr 2022, 8:18 AM

मिजोरम में कोरोना वायरस के 85 नए मामले सामने आए

28 Apr 2022, 8:18 AM

उत्तर प्रदेश: BHU में कुलपति द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन पर छात्रों का हंगामा, कुलपति का पुतला फूंका

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में BHU में कुलपति द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन पर छात्रों ने हंगामा कर कुलपति का पुतला फूंका। एक छात्र ने बताया, "विश्वविद्यालय में पिछले 5 साल से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ। पहली बार इसका आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा मजहबी रंग देने का प्रयास हो रहा है।"


28 Apr 2022, 8:16 AM

दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी

दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए तैनात है। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

28 Apr 2022, 8:12 AM

ताजमहल में परमहंस आचार्य को रोके जाने पर बवाल, ताजमहल में भगवा कपड़ों में घुसे हिंदूवादी नेता

परमहंस आचार्य को ताजमहल में प्रवेश से रोकने पर बवाल हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले को लेकर आगरा में विरोध प्रदर्शन किया और भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल में घुस गए। इस दौरान प्रदशर्नकारियों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही। संगठन के नेताओं ने जगद्गुरु मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू महासभा के पदाधिकारी जगद्गुरु के अपमान के खिलाफ विरोध करने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने पुतला दहन करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिंदूवादियों को पुतला दहन करने से पहले ही रोक दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia