बड़ी खबर LIVE: ईद और अक्षय तृतीया पर 3 मई को खरगौन में रहेगा पूर्ण कर्फ्यू, घरों में पढ़ें लोग नमाज, प्रशासन का आदेश

मध्य प्रदेश के खरगोन में 2 और 3 मई को पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया जाएगा। कल 1 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच ढील दी जाएगी। परीक्षा देने वाले छात्रों को पास दिया जाएगा। ईद की नमाज घर पर ही अदा होगी। अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रशासन का आदेश।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

30 Apr 2022, 10:58 PM

कश्मीर में 5 ड्रग तस्करों पर पीएसए लगाया गया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच ड्रग तस्करों और एक कुख्यात चोर के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा में नशे के विभिन्न मामलों में शामिल बशीर पंडित, अब्दुल राशिद मलिक और जहीर अहमद चक उर्फ शनि के रूप में पहचाने गए तीन ड्रग तस्करों को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है।

इसके अलावा, कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में चोरी के छह से अधिक मामलों में शामिल होने के आरोप में हारिस अहमद शेख उर्फ 'अंधा कानून' के रूप में पहचाने जाने वाले एक कुख्यात चोर को भी पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है।

30 Apr 2022, 10:29 PM

पंजाब: बिजली की कटौती के चलते अंबाला में इन्वर्टर की बैटरियों की मांग बढ़ी 

30 Apr 2022, 10:01 PM

अभी बात बुलडोज़र और लाउडस्पीकर पर हो रही है, मंहगाई, बेरोज़गारी पर चर्चा क्यों नहीं होती? लोगों को गुमराह किया जा रहा है: तेजस्वी यादव


30 Apr 2022, 9:43 PM

गुजरात: सूरत पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

30 Apr 2022, 9:09 PM

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत, 126 नए केस


30 Apr 2022, 9:08 PM

तमिलनाडु में कोरोना के 49 नए मामले, बीते 24 घंटे में 43 मरीज ठीक हुए

30 Apr 2022, 9:07 PM

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1520 नए मामले, एक मरीज की मौत 


30 Apr 2022, 9:02 PM

मध्य प्रदेश के खरगोन में 2 और 3 मई को रहेगा कर्फ्यू, घर पर ही अदा होगी ईद की नमाज

मध्य प्रदेश के खरगोन में 2 और 3 मई को पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया जाएगा। कल 1 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच ढील दी जाएगी। परीक्षा देने वाले छात्रों को पास दिया जाएगा। ईद की नमाज घर पर ही अदा होगी। अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रशासन का आदेश।

30 Apr 2022, 8:11 PM

उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए


30 Apr 2022, 7:33 PM

IPL 2022: गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया

30 Apr 2022, 7:30 PM

IPL 2022: बीच टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा ने छोड़ी कप्तानी, एमएस धोनी फिर बने CSK के कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं। रवींद्र जडेजा ने फिर से कमान एमएस धोनी को सौंपने का फैसला किया है। शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने इसका ऐलान किया।


30 Apr 2022, 7:19 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 155 नए मामले, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत

30 Apr 2022, 7:09 PM

दिल्ली सरकार की निष्क्रियता से भीषण गर्मी में बिजली कटौती: अनिल चौधरी

कोयले और जगह-जगह हो रही बिजली कटौती पर सियासत होने लगी है। दिल्ली कांग्रेस ने सरकार पर इस मसले पर निशाना साधा है। कांग्रेस के अनुसार,भीषण गर्मी के मौसम में पावर प्लांट में कोयले की कमी से राजधानी में बिजली संकट सप्ताह भर से उत्पन्न हो रहा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि, दिल्ली को जिन पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति होती है उसमें सिर्फ 3-4 दिन का कोयला ता स्टॉक ही बचा है, जबकि आमतौर पर 17-26 दिनों तक का कोयले का स्टॉक होना चाहिए। बिजली संकट में दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी तरह असहाय स्थिति जताकर केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है, यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।


30 Apr 2022, 7:08 PM

पटियाला: कर्फ्यू हटाया गया, इंटरनेट सेवा बहाल

30 Apr 2022, 6:52 PM

पटियाला हिंसा: अब तक 6 FIR दर्ज और तीन लोगों की गिरफ्तारी

कल पटियाला में जो झड़प हुई उस मामले में पुलिस ने 6 FIR दर्ज़ की हैं। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और मामले में 24 और आरोपियों की पहचान की गई है। पटियाला के आईजी मुखविंदर सिंह छीना ने यह जानकारी दी।


30 Apr 2022, 6:47 PM

गोरखनाथ हमला: ISIS के लड़ाके और उनसे साहनुभूति रखने वालों के संपर्क में था मुर्तजा

30 Apr 2022, 6:39 PM

सिद्धारमैया ने PSI भर्ती घोटाले पर कर्नाटक के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की


30 Apr 2022, 6:31 PM

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने कोकराझार में पूरी की जमानत की सभी औपचारिकताएं, आज रात होंगे रिहा

30 Apr 2022, 6:12 PM

पटियाला झड़प: कोर्ट ने हरीश सिंगला को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा


30 Apr 2022, 5:43 PM

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद: राणा दंपति की जमानत पर सोमवार को फैसला सुनाएगा कोर्ट

30 Apr 2022, 5:21 PM

राज्य में बिजली संयंत्रों में कोयले की कोई कमी नहीं : ओडिशा सरकार

कोयले की कमी के कारण कई राज्यों में बिजली आपूर्ति के संकट के बीच ओडिशा सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के किसी भी बिजली संयंत्र में कोयले की कोई कमी नहीं है। मुख्य सचिव एस.सी. महापात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अन्य राज्यों की तरह जहां बिजली की कमी के कारण प्रतिदिन 10 से 12 घंटे बिजली कटौती की जा रही है, ओडिशा में कोयले का संकट नहीं है।

उन्होंने कहा, "राज्य में हमारी कोयला खदानें हैं। मैंने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को राज्य के सभी बिजली संयंत्रों को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।"


30 Apr 2022, 5:19 PM

पंजाब: अमृतसर के पटियाला में कल दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई

30 Apr 2022, 5:10 PM

पंजाब: पटियाला में शांति समिति की बैठक हुई, शांति बनाए रखने पर सब राजी


30 Apr 2022, 4:51 PM

कोयले से लदी मालगाड़ी हादसे का शिकार, 13 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग प्रभावित 

कोयले की किल्लत के बीच, रेलवे के सबसे व्यस्त मार्गो में से एक दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कोयले से लदी मालगाड़ी के हादसे का शिकार हो गई, मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही लगभग बंद है।

30 Apr 2022, 4:44 PM

बीजेपी को VAT नजर आता है, मगर एक्साइज ड्यूटी के नाम पर खुद द्वारा की जा रही लाखों करोड़ की लूट नजर नहीं आती: कांग्रेस

कांग्रस ने वैट और एक्साइज ड्यूटी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को VAT नजर आता है, मगर एक्साइज ड्यूटी के नाम पर खुद द्वारा की जा रही लाखों करोड़ की लूट नजर नहीं आती।


30 Apr 2022, 4:40 PM

जम्मू-कश्मीर : जम्मू के एक निजी स्कूल बस में आग लगने की घटना सामने आई।

30 Apr 2022, 4:38 PM

जनरल मनोज पांडे ने नए भारतीय सेना प्रमुख के रूप में संभाला पदभार

जनरल मनोज पांडे ने 42 साल की सेवा के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवने के सेवानिवृत्त होने के बाद शनिवार को नए भारतीय सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।


30 Apr 2022, 4:21 PM

भीषण गर्मी के कारण हरियाणा में बढ़ी बिजली की मांग

चिलचिलाती गर्मी के बीच, हरियाणा में बिजली की मांग 3,000 मेगावाट बिजली की अतिरिक्त आवश्यकता के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

30 Apr 2022, 4:04 PM

UP: मेरठ विकास प्राधिकरण के द्वारा माधवपुरम एरा गार्डन रोड स्थित अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को तोड़ा गया है।


30 Apr 2022, 3:41 PM

हरियाणा में बिजली की कमी की मार इसलिए है क्योंकि पिछले 8 साल से बिजली का कोई नया थर्मल कारखाना नहीं लगाया गया- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “आज हरियाणा में बिजली की कमी की मार इसलिए है क्योंकि पिछले 8 साल से बिजली का कोई नया थर्मल कारखाना नहीं लगाया गया। 2004 में हरियाणा में मात्र 4023 मेगावाट बिजली की उपलब्धता थी जिसे हमने 9 साल में 1200 मेगावाट तक पहुंचाया था।”

30 Apr 2022, 3:19 PM

राहुल गांधी बोले- मोदी जी, बिजली संकट में अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी, राज्य सरकारों या फिर जनता को?

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2015 और 2017 के पुराने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था। मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही?”

वीडियो में पीएम मोदी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि साल 2022 तक देश को बिजली 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी।


30 Apr 2022, 3:11 PM

मातोश्री-हनुमान चालीसा विवाद: मुंबई सत्र न्यायालय ने नवनीत और रवि राणा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की

मातोश्री-हनुमान चालीसा विवाद मामले में मुंबई सत्र न्यायालय ने नवनीत और रवि राणा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की। राणा दंपत्ति और एसपीपी प्रदीप घरात की ओर से खार पुलिस थाने की ओर से अधिवक्ता रिजवान मर्चेंट और अबाद पोंडा पेश हो रहे हैं।

30 Apr 2022, 3:06 PM

कोयले की कमी नहीं है तो देशभर में ट्रेनें क्यों रद्द की जा रही हैं?: छत्तीसगढ़ के सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “कोयले की कमी नहीं है तो देशभर में ट्रेनें क्यों रद्द की जा रही हैं? विदेश से इतना महंगा कोयला मंगा रहे हो और राज्यों को रॉयल्टी भी नहीं दे रहे हो। राज्यों के नुकसान पहुंचा रहे हो, यहां के कोयले को रॉयल्टी भी नहीं दे रहे हो।”

सीएम भुपेश बघेल ने कहा, “रसोई गैस तो VAT के दायरे में नहीं आती तो उसका दाम 400 से 1050 रुपये क्यों हो गया है। अगर घटाना ही है तो पेट्रोल-डीजल पर सेस टैक्स खत्म कर दीजिए।”


30 Apr 2022, 2:51 PM

दिल्ली में हमने अब तक बिजली की स्थिति को नियंत्रण में रखा है, परन्तु ये पूरे देश की समस्या है- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवालने कहा, “दिल्ली में हमने अब तक बिजली की स्थिति को नियंत्रण में रखा है, परन्तु ये पूरे देश की समस्या है। पूरे देश में इस समय बिजली की समस्या कोयले की कमी के कारण हो रही है, इसपर सबको मिलकर काम करना चाहिए। जो लोग पंजाब की शांति को भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी।”

30 Apr 2022, 2:48 PM

संविधान और कानून को ताक पर रखकर, भाई जिग्नेश मेवानी को फर्जी मुकदमें में फंसाने की भाजपाई साजिश बेनकाब- रणदीप सुरेजवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने कहा “संविधान और कानून को ताक पर रखकर, भाई जिग्नेश मेवानी को फर्जी मुकदमें में फँसाने की भाजपाई साजिश आज बेनकाब हुई। पुलिस बल के दुरुपयोग से सच की आवाज़ को दबाने की कायराना हरक़त पर अदालत की ये टिप्पणी जोरदार तमाचा है। क्या बीजेपी अब "पुलिस स्टेट" बनाकर अपनी नाकामियों को छुपाएगी?”


30 Apr 2022, 2:43 PM

बिजली संकट पर कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, “इस बिजली संकट की उत्पत्ति तब हुई जब बीजेपी और सीएजी ने रिपोर्ट दी कि कांग्रेस सरकार के दौरान गलत तरीके से कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए थे और एससी ने उन्हें रद्द कर दिया था। उन्होंने फिर से नीलामी की और बढ़ी हुई कीमतों के कारण इसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है।”

30 Apr 2022, 2:34 PM

2007 से ही हम इथेनॉल के लिए प्रयास कर रहे थे, उस समय सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया- बिहार के सीएम नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “2007 से ही हम इथेनॉल के लिए प्रयास कर रहे थे, उस समय सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया। बिहार में अब उद्योग का विस्तार हो रहा है। हमने आज देखा कि इथेनॉल कैसे बनता है, आज यहां काम शुरू हो गया है। इससे देश को बहुत लाभ होने वाला है।”


30 Apr 2022, 2:21 PM

पवन हंस की बिक्री के लिए सरकार को मिल गया खरीदार, कांग्रेस ने कहा- बेचेगी नहीं भाजपा, तो देश तबाह कैसे करेगी भाजपा?

30 Apr 2022, 2:20 PM

कांग्रेस की #आज़ादी_गौरव_यात्रा का 25वां दिन


30 Apr 2022, 2:19 PM

अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर संजय राउत बोले- ना करें बालासाहेब जी की चिंता

30 Apr 2022, 1:59 PM

जनरल मनोज पांडे ने आज जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया


30 Apr 2022, 1:40 PM

मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच!

खबरों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। संलग्न संपत्ति एक सावधि जमा है।

30 Apr 2022, 12:57 PM

बिजली-कोयला संकट के पीछे बीजेपी सरकार का भ्रष्टाचार- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ 

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, “आज पूरा प्रदेश बिजली-कोयला संकट झेल रहा है। किसान पीड़ित है, व्यापारी पीड़ित है, छात्र पीड़ित हैं, इसकी जड़ है जो इन्होंने (बीजेपी सरकार) पिछले 2 साल में भ्रष्टाचार किया है।”

उन्होंने कहा, “इसको एक पब्लिक मामला बनाना सही नहीं होगा, लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। लेकिन अगर लाउडस्पीकर भड़काने वाला हो तो जरूर कार्रवाई करनी चाहिए। छोटी सी सभा होती है तो लाउडस्पीकर लगता है, लेकिन इसका दुरुपयोग किया जाए इससे मैं सहमत नहीं हूं।”


30 Apr 2022, 12:50 PM

अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर संजय राउत की प्रतिक्रिया

अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर संजय राउत ने कहा, “उनको बालासाहेब जी की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं यह देख कर बालासाहेब जरूर खुश होंगे।”

30 Apr 2022, 12:47 PM

दिल्ली में 100 करोड़ रुपये के ड्रग का भंडाफोड़: 4 गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया


30 Apr 2022, 12:42 PM

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

30 Apr 2022, 12:00 PM

उत्तर प्रदेश: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सहारनपुर में मोक्षायतन योग संस्थान के 49वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया


30 Apr 2022, 11:55 AM

बिहार: भागलपुर के सुल्तानगंज में बीती रात आंधी में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया

30 Apr 2022, 11:34 AM

IIT मद्रास में कोरोना के 13 और नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 196 हुई


30 Apr 2022, 11:33 AM

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे पुणे के संभाजी महाराज स्मारक पहुंचे

30 Apr 2022, 11:29 AM

चेन्नई निगम आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी ने पेरुंगुडी डंपयार्ड पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया

चेन्नई निगम आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी ने पेरुंगुडी डंपयार्ड पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जहां 3 दिन पहले आग लग गई थी। उन्होंने बताया, "डंपयार्ड में पहले दिन आग 15 एकड़ में फैल गई थी जिसपर काबू पा लिया गया। अब 1-2 एकड़ हिस्से में धुआं देखा जा रहा है जिसपर पानी का छिड़काव जारी है।"


30 Apr 2022, 10:57 AM

अदालत के फैसले सरकार द्वारा वर्षों से लागू नहीं किए जाते, न्यायिक घोषणाओं के बावजूद जानबूझकर निष्क्रियता है, जो देश के लिए अच्छा नहीं- सीजेआई एनवी रमन्ना 

सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा, “अदालत के फैसले सरकार द्वारा वर्षों से लागू नहीं किए जाते हैं। न्यायिक घोषणाओं के बावजूद जानबूझकर निष्क्रियता है, जो देश के लिए अच्छा नहीं है। हालांकि नीति बनाना हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है, अगर कोई नागरिक अपनी शिकायत लेकर हमारे पास आता है तो अदालत मना नहीं कर सकती।”

उन्होंने कहा, “हमें 'लक्ष्मण रेखा' का ध्यान रखना चाहिए, अगर यह कानून के अनुसार हो तो न्यायपालिका कभी भी शासन के रास्ते में नहीं आएगी। यदि नगरपालिकाएं, ग्राम पंचायतें कर्तव्यों का पालन करती हैं, यदि पुलिस ठीक से जांच करती है और अवैध हिरासत में यातना समाप्त होती है, तो लोगों को अदालतों की ओर देखने की जरूरत नहीं है।”

सीजेआई ने कहा, “संबंधित लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को शामिल करते हुए गहन बहस और चर्चा के बाद कानून बनाया जाना चाहिए। अक्सर कार्यपालकों के गैर-प्रदर्शन और विधायिकाओं की निष्क्रियता के कारण मुकदमेबाजी होती है जो परिहार्य हैं।”

उन्होंने कहा, “जनहित याचिका (पीआईएल) के पीछे अच्छे इरादों का दुरुपयोग किया जाता है, क्योंकि इसे परियोजनाओं को रोकने और सार्वजनिक प्राधिकरणों को आतंकित करने के लिए 'व्यक्तिगत हित याचिका' में बदल दिया गया है। यह राजनीतिक और कॉर्पोरेट प्रतिद्वंद्वियों के साथ स्कोर तय करने का एक साधन बन गया है।”

30 Apr 2022, 10:48 AM

पटियाला हिंसा: श्री काली देवी मंदिर के बाहर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

पटियाल में शुक्रवार को हिंसा के बाद आज श्री काली देवी मंदिर के बाहर हिंदू संगठनों का धरना प्रदर्शन किया। पंजाब के हिंदू विरोध के लिए तैयार हैं। शिवसेना हिंदुस्तान के अध्यक्ष का कहना है कि प्रशासन को यहां एकत्रित लोगों की संख्या के आधार पर हमें कम नहीं आंकना चाहिए।


30 Apr 2022, 10:00 AM

पटियाला हिंसा: पटियाला के आईजी, एसएसपी, एसपी का तत्काल प्रभाव से सरकार ने किया तबादला

पटियाला हिंसा के बाद पंजाब सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी पटियाला, दीपक पारिक को नया एसएसपी पटियाला और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

30 Apr 2022, 9:57 AM

देश में में कल कोरोना वायरस के लिए 4,96,640 सैंपल टेस्ट किए गए


30 Apr 2022, 9:40 AM

आईएमडी अधिकारी ने कहा, अगले 5 दिनों तक तेलंगाना के उत्तरी हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी

30 Apr 2022, 9:38 AM

दिल्ली: जनरल एमएम नरवणे ने थल सेनाध्यक्ष का पद छोड़ने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की


30 Apr 2022, 9:31 AM

पटियाला हिंस पर पायुक्त साक्षी साहनी ने दिया ताजा अपडेट

पटियाला हिंसा पर उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा, “मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है। आज 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी तो घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सबसे अनुरोध करूंगी कि सब शांति बनाए रखें। यहां की स्थिति नियंत्रण में है और हम लगातार निगरानी कर रहे हैं।”

30 Apr 2022, 9:13 AM

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, आज 3,688 नए केस आए सामने 


30 Apr 2022, 9:07 AM

पटियाला में आज सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित, हिंसा के बाद इलाके में तनाव

पटियाला में आज सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है। पंजाब सरकार के गृह विभाग ने यह जानकारी दी है। पटियाला में शिवसेना हिंदुस्तान और खालिस्तान समर्थकों के बीच हिंसा के बाद इलाके में हालात तनाव जारी है।

30 Apr 2022, 9:01 AM

दिल्ली में कोरोना वायरस की डरावनी रफ्तार जारी

दिल्ली में कोरोना वायरस की डरावनी रफ्तार जारी है। शुक्रवार को कोरोना के 1,607 नए मामले सामने आए, 1,246 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 2 की मौत हुई है।


30 Apr 2022, 8:35 AM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल भोपाल में 1200 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

30 Apr 2022, 8:33 AM

दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी

दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी है। दमकल विभाग के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।


30 Apr 2022, 8:27 AM

पटियाला में कल हिंसा के बाद आज श्री काली देवी मंदिर खुला 

पटियाला में श्री काली देवी मंदिर के पास दो समूहों के बीच कल हुई झड़प में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक स्थानीय ने बताया, "कल का माहौल बहुत खराब था अब शांतिपूर्ण है। अभी मंदिर भी खुले हैं और सभी भक्त यहां दर्शन करने आ रहे हैं।"

30 Apr 2022, 8:26 AM

कछुआ संरक्षण: गोवा के घोंसले के शिकार स्थलों से 6500 ओलिव रिडले चिड़ियों को छोड़ा गया


30 Apr 2022, 8:22 AM

बिजली कटौती हमारे दो थर्मल प्लांटों में कुछ तकनीकी समस्याओं का परिणाम थी- लुधियाना में बिजली कटौती पर उप मुख्य अभियंता

पंजाब के लुधियाना में बिजली कटौती पर उप मुख्य अभियंता संजीव प्रभाकर ने कहा, “कोयले की कमी नहीं है। गर्मी में भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बिजली कटौती हमारे दो थर्मल प्लांटों में कुछ तकनीकी समस्याओं का परिणाम थी, 800 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई।”

30 Apr 2022, 8:19 AM

दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी

दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी है। दमकल विभाग के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।


30 Apr 2022, 8:18 AM

मिजोरम में कोरोना के 83 नए मामले सामने आए

30 Apr 2022, 8:09 AM

पटियाला में कल दो समूहों के बीच झड़प के बाद श्री काली देवी मंदिर के बाहर आज सुबह का दृश्य

पटियाला में कल दो समूहों के बीच झड़प के बाद श्री काली देवी मंदिर के बाहर आज सुबह का दृश्य। हिंसा के सिलसिले में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण है और भक्तों का आज भी मंदिर में आना जारी है।


30 Apr 2022, 8:01 AM

पंजाब के पटियाला में हिंसा के बाद तनाव बरकरार, हिंदू संगठन ने आज बुलाया बंद 

पंजाब के पटियाला में शिवसेना हिंदुस्तान और खालिस्तान समर्थकों के बीच हिंसा के बाद इलाके में हालात तनाव जारी है। हिंसा के दौरान काली मंदिर पर हुए हमले के विरोध में आज शिवसेना हिंदुस्तान नाम के हिंदू संगठन ने पटियाला में बंद का ऐलान किया है। संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि मार्च से काली मंदिर का कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला करके बेअदबी की। गुप्ता आज खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia