बड़ी खबर LIVE: देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, CNG की कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी

देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इस बार पेट्रोल और डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, वहीं सीएनजी के दाम में 80 पैसे प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

03 Apr 2022, 10:25 PM

देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, CNG की कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी

देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इस बार पेट्रोल और डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, वहीं सीएनजी के दाम में 80 पैसे प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी हुई है।

03 Apr 2022, 9:54 PM

बीते 3 साल में 2,000 से ज्यादा अर्धसैनिक बलों के जवानों ने ड्यूटी पर गंवाई जान, केंद्र ने दी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में बताया है कि पिछले तीन साल में ड्यूटी के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कुल 2,042 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। इनमें 47 राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं, जबकि शेष 1,195 सामान्य ड्यूटी कैडर के अराजपत्रित कर्मी हैं।

03 Apr 2022, 9:47 PM

हैदराबाद पुलिस बीती रात पब पर की छापेमारी, कोकीन के संदेह वाले 5 पैकेट बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने 2 और 3 अप्रैल की मध्यरात्रि को बंजारा हिल्स इलाके में रैडिसन होटल के पुडिंग एंड मिंक पब पर छापा मारा और कोकीन होने के संदेह में सफेद पाउडर वाले 5 पैकेट बरामद किए। मामले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने पब से 144 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं।


03 Apr 2022, 8:53 PM

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपाक्षे के इस्तीफे की खबर गलत- पीएम कार्यालय

03 Apr 2022, 8:36 PM

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लिटर इलाके में आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय लोगों को गोली मारकर घायल किया


03 Apr 2022, 8:35 PM

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा करने के लिए शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को लड्डू से तौला

03 Apr 2022, 8:33 PM

तमिलनाडु के चेन्नई में रमज़ान के पहले दिन मक्का मस्जिद में लोगों ने इफ्तार किया और नमाज़ अदा की


03 Apr 2022, 7:35 PM

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली भंग करने पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित की

03 Apr 2022, 7:27 PM

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीषण फायरिंग, 6 लोगों की मौत, 9 गंभीर रूप से घायल


03 Apr 2022, 6:48 PM

श्रीलंका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के चलते कर्फ्यू जारी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

03 Apr 2022, 6:46 PM

महाराष्ट्र में नासिक के पास पटरी से उतरे जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे, रूट की कई ट्रेनें कैंसिल

महाराष्ट्र के नासिक के पास जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे आज पटरी से उतर गए हैं। मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि हादसे में दो लोगों को हल्की चोट लगी है। किसी और के घायल होने की खबर नहीं है, किसी की मौत भी नहीं हुई है। कोच को नासिक की ओर ले जाया जा रहा है। इस बीच रेलवे ने रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।


03 Apr 2022, 5:46 PM

इमरान ने फिर लगाया विदेशी साजिश का आरोप, आज के दाव से विपक्ष को चौंकाने का किया दावा

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने के बाद अपने संबोधन के दौरान विदेशी साजिश के दावे को दोहराते हुए कहा कि मेरी कार्रवाई ने विपक्ष को चौंका दिया है। अगर मैंने इस आश्चर्य के बारे में कल खुलासा कर दिया होता, तो वे आज इतने परेशान नहीं होते।

03 Apr 2022, 5:40 PM

यूपी के बदायूं में आवासीय स्कूल में फूड प्वाइजनिंग, 28 छात्राएं बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दातागंज तहसील क्षेत्र के ब्लॉक समरेर में सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। स्कूल में देर रात मिले खाने को खाकर 28 छात्राएं बीमार पड़ गई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


03 Apr 2022, 5:29 PM

भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल, मनोहर लाल...., सीएम खट्टर ने अपनी तारीफ में खुद लगाए नारे

03 Apr 2022, 5:28 PM

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे 4 से 6 अप्रैल तक सिंगापुर के 3 दिन के दौरे पर रवाना हुए


03 Apr 2022, 5:24 PM

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, नेशनल असेंबली के विघटन पर थोड़ी देर में होगी सुनवाई

03 Apr 2022, 5:22 PM

राज ठाकरे के आगह्वान पर MNS नेता ने मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया, पुलि


03 Apr 2022, 4:21 PM

नासिक के पास 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे, राहत ट्रेन मौके पर पहुंंची

मध्य रेलवे सीपीआरओ ने बताया है कि 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच डाउन लाइन पर आज करीब 15.10 बजे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई। विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

03 Apr 2022, 4:18 PM

गोवा सरकार में विभागों का आवंटन हुआ, सीएम प्रमोद सावंत ने गृह, वित्त, कार्मिक, सतर्कता, राजभाषा समेत 5 विभाग अपने पास रखे


03 Apr 2022, 4:02 PM

ओडिशा: भुवनेश्वर में बढ़ती गर्मी और गर्म हवाओं ने लोगों के जीवन को प्रभावित किया

03 Apr 2022, 4:00 PM

उत्तर प्रदेश: कानपुर में पुलिस ने सट्टेबाजी करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया  


03 Apr 2022, 3:39 PM

उत्तराखंड के हरिद्वार में खाना खाने के बाद 72 लोग बीमार पड़ गए

उत्तराखंड के हरिद्वार में खाना खाने के बाद 72 लोग बीमार पड़ गए। डीएम ने कहा, "नवरात्र के मौके पर लोगों ने बाहर की दुकानों से भोजन किया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी है।सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।मामले में आगे की जांच कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी।"

03 Apr 2022, 1:46 PM

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली भंग की

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली भंग कर दी है।


03 Apr 2022, 1:21 PM

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नेता मुस्तफा नवाज खोखर ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद और विधानसभाएं भंग करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को इस संबंध में सिफारिश भेज दी है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नेता मुस्तफा नवाज खोखर ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे, उनके वकील आज ही चीफ जस्टिस से सुनवाई का आग्रह करेंगे।

03 Apr 2022, 1:13 PM

पाक पीएम इमरान खान ने किया संसद और विधानसभाएं भंग करने का ऐलान, राष्ट्रपति को भेजी सिफारिश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद और विधानसभाएं भंग करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को इस संबंध में सिफारिश भेज दी है। इमरान खान ने कहा, "मैं पूरी कौम को मुबारकबाद देता हूं कि स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया, यह प्रस्ताव एक विदेशी साजिश थी। मुझे कल से लोग संदेश भेज रहे थे कि क्या हो रहा है, सारी कौम के सामने गद्दारी हो रही थी, मैं सबको संदेश देना चाहता हूं, घबराना नहीं, अल्लाह इन सबको देख रहा है, जो स्पीकर ने आज जो अपने अधिकार और संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल कर जो फैसला किया है। इसके बाद मैंने अभी से राष्ट्रपति को सलाह भेज दी है कि सभी विधानसभाएं भंग हो, चुनाव में जाएं और जनता फैसला करे कि वह किसको चाहती है, न कि कोई विदेशी ताकत पाकिस्तान के कुछ लोग को फैसे से खरीद कर यहां की किस्मत का फैसला करे।

उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने करोड़ों रुपए विदेशों से लिए हैं उन्हें सलाह है कि इस पैसे को गरीबों के लिए इस्तेमाल करें। मैं कौम को सलाह देता हूं कि चुनवा के लिए तैयार रहें। मैं राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सलाह दे रहा हूं, इसके बाद केयर टेकर सरकार का राज होगा।”


03 Apr 2022, 12:59 PM

स्पीकर की रूलिंग के बाद पाकिस्तानी संसद में विपक्ष की जबरदस्त नारेबाजी जारी

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में स्पीकर की रूलिंग के बाद विपक्ष की ओर से जबरदस्त नारेबाजी हो रही है।

03 Apr 2022, 12:57 PM

बिना वोटिंग के ही डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को किया खारिज

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया और संसद का सत्र स्थगित कर दिया। बिना वोटिंग के ही डिप्टी स्पीकर ने इमरान के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।


03 Apr 2022, 12:47 PM

मरियम औरंगजेब ने सदस्यों की संख्या साझा करते हुए कहा, हमारे पास 174 सदस्य हैं

मरियम औरंगजेब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सदस्यों की संख्या साझा करते हुए कहा कि हमारे पास 174 सदस्य हैं।

03 Apr 2022, 12:44 PM

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू, अविश्वास प्रस्ताव पर होनी है वोटिंग

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू हो गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, जिसका सामना इमरान खान की सरकार को करना है।


03 Apr 2022, 12:43 PM

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सीक्रेट वोटिंग नहीं ओपन वोटिंग

पाकिस्तान में आज अविश्वास प्रस्ताव पर थोड़ी देर में वोटिंग होगी। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सीक्रेट वोटिंग नहीं होगी, बल्कि ओपन वोटिंग है। इसका मतलब यह है कि कौन का सांसद किसे वोट दे रहा है इसकी जानकारी मिल सकेगी। इस वजह से गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रह जाती है।

03 Apr 2022, 12:23 PM

उमर सरफराज चीमा को पंजाब प्रांत का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है: पाकिस्तान मीडिया


03 Apr 2022, 12:22 PM

महाराष्ट्र: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

03 Apr 2022, 11:39 AM

‘पीएम इमरान खान हो सकते हैं गिरफ्तार’, पाकिस्तान के गृह मंत्री का बड़ा दावा

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है। शेख रशीद ने कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे, वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे, 155 सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं, यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है। शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए।


03 Apr 2022, 11:36 AM

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने अब स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने अब स्पीकर असद कैसर को हटाने के लिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। विपक्षी दलों के 100 से अधिक सदस्यों ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।

03 Apr 2022, 11:27 AM

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भारत के समय के मुताबिक, 12 बजे शुरू होगी

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भारत के समय के मुताबिक, 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर सदन की कार्यवाही शुरू होगी। इस बीच विपक्षी सांसद सदन पहुंच चुके हैं।


03 Apr 2022, 11:04 AM

नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर के दर्शन किए

03 Apr 2022, 11:03 AM

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू की गई

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रहे हैं। इस बीच जिला प्रशासन द्वारा इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है।


03 Apr 2022, 10:51 AM

संजय राउत का राज ठाकरे पर निशाना 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “राज ठाकरे को निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ही उद्धव ठाकरे का ढ़ाई साल का मुख्यमंत्री पद वाले वादे की याद आ रही है। इनकी अकल इतनी देर बाद खुली है। भाजपा और शिवसेना में क्या हुआ है वो हम दोनों देख लेंगे। हमें तीसरे की ज़रूरत नही है।”

03 Apr 2022, 10:33 AM

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी पहुंचे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया


03 Apr 2022, 10:08 AM

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले एक्शन में इमरान सरकार, पंजाब प्रांत के राज्यपाल को हटाया

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान सरकार ने बड़ा एक्शन लाय है। सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है। पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी। वहां के संविधान के अनुसार, डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल होंगे।

03 Apr 2022, 10:01 AM

छत्तीसगढ़: सरगुजा जिले के लखनपुर विकास खंड के लोटाढोढी में जंगली हाथियों ने कई घरों को तोड़ा


03 Apr 2022, 9:47 AM

बैंक धोखाधड़ी का मामला- मुंबई पुलिस ने बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर को कल पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा

03 Apr 2022, 9:37 AM

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में सब्ज़ियों के दाम बढ़े


03 Apr 2022, 8:49 AM

उत्तर प्रदेश: रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल   

उत्तर प्रदेश के रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में कल पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। रामपुर के एएसपी ने बताया, "राम गंगा पुल पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर 2 व्यक्ति आते दिखे, उन्हें रोकने का इशारा किया गया लेकिन उन्होंने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और भागने लगे। घिरने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश भाग गया। घायल हुआ बदमाश थाने का टॉप 10 अपराधी है और 2 मुकदमे में वांछित भी था। घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।"

03 Apr 2022, 8:45 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,096 नए केस मिले, 81 लोगों की मौत


03 Apr 2022, 8:28 AM

osबिहार: पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने से पटना में सब्जियों के दामों में भी काफी उछाल 

बिहार: पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने से पटना में सब्जियों के दामों में भी काफी उछाल आया है। सब्जी विक्रेता ने बताया, “हम सब्जी 5000 रुपये की लाते हैं और बिक्री 2000 रुपये की होती है, जिससे नुकसान बहुत हो रहा है। लोग पहले 1 कि. लो. सब्जी लेते थे अब 100-250 ग्राम ले रहे हैं।”

03 Apr 2022, 8:22 AM

यूपी: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज वाराणसी का दौरा करेंगे, वाराणसी में उनके स्वागत के लिए तैयारियां की गई


03 Apr 2022, 8:21 AM

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा, मस्जिदों के सामने 'हनुमान चालीसा' बजाने की दी चेतावनी

03 Apr 2022, 8:19 AM

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को आज अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा


03 Apr 2022, 8:12 AM

जनता पर महंगाई की मार जारी, देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

जनता पर महंगाई की मार जारी, देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 118.41 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) और 102.64 रुपए (85 पैसे की वृद्धि) है।

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.96 रुपए (75 पैसे की वृद्धि) और 99.04 रुपए और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 113.03 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.82 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia