बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में कोरोना के 1414 नए मामले, बीते 24 घंटे में एक और मरीज ने गंवाई जान
राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के 1000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 1414 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है।

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस, कोई मौत नहीं
दिल्ली के जहांगीरपुरी में मुस्लिमों, हिंदुओं ने एक साथ मनाई ईद
राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले महीने हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा के गवाह बने मुस्लिमों और हिंदुओं ने मंगलवार को एक साथ ईद मनाई। ईद के मौके पर लोगों ने शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए एक-दूसरे को बधाई दी।
पिछले महीने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। 16 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद 20 अप्रैल को इलाके में बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था। इस अभियान को 'रुटीन एक्सरसाइज' कहा गया था और इलाके की कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर के एलजी श्रीनगर में अमरनाथ यात्री निवास के 'भूमि पूजन' में शामिल हुए
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर के पंथा चौक पर अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के एक यात्री निवास के 'भूमि पूजन' में भाग लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नए यात्री निवास बन जाने से अमरनाथ यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों, संगठनों और देश-विदेश के श्रद्धालु की लंबे समय से लंबित मांग पूरी होगी। यह 25 कनाल भूमि पर बनाया जाएगा और यह पूरा हो जाने के बाद यात्री निवास में 3,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को ठहरने की सुविधा मिलेगी।
सिन्हा ने कहा कि जम्मू और श्रीनगर में बन रहे यात्री निवास को आध्यात्मिकता और ज्ञान के जीवंत केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए सालभर आध्यात्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली: केशव पुरम इलाके में MCD ऑफिस में आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर
डेनमार्क: कोपेनहेगन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढोल पर आजमाया हाथ
दिल्ली में कोरोना के 1414 नए मामले, बीते 24 घंटे में एक और मरीज ने गंवाई जान
राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के 1000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 1414 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है।
उत्तर प्रदेश: इटावा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ़्तार
दुनिया को तबाह करने में हमारी कोई भूमिका नहीं, हम नदी को मां मानने वाले लोग- PM मोदी
पहले डेटा इस्तेमाल में पिछड़े थे, आज गांवों में भी बढ़ा इंटरनेट का इस्तेमाल- पीएम मोदी
कोरोना को लेकर बोले पीएम मोदी- मेड इन इंडिया वैक्सीन न होती तो दुनिया में क्या होता
भाषा कोई भी हो, हमारे संस्कार भारतीय ही हैं- डेनमार्क में बोले पीएम मोदी
करीना कपूर ने परिवार के साथ मनाई ईद
जोधपुर हिंसा पर राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव बोले- 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है
अभिनेता सलमान खान ने अपने आवास के बाहर ईद पर उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों को बधाई दी
अभिनेता शाहरूख खान ने अपने आवास के बाहर ईद पर उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों को बधाई दी
मुंबई पुलिस का कहना है कि उसने 803 मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति दी है
सलमान खान ने अपने आवास के बाहर ईद पर उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों को बधाई दी
कर्नाटक ने आज 107 नए Covid19 मामले दर्ज किए
निकोलस पूरन वेस्ट इंडीज पुरुष वनडे और टी20 टीमों की कप्तानी संभालेंगे: क्रिकेट वेस्टइंडीज
जिग्नेश मेवाणी बोले- असम सरकार-पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक, यह दिल्ली में राजनीतिक आकाओं के इशारे पर किया गया
अहमदाबाद पहुंचे कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि असम में उनके साथ जो कुछ हुआ वो शर्मनाक है। जिग्नेश ने कहा कि मुझे 9 दिन की जेल हुई। असम की न्यायपालिका ने बता दिया कि मेरे खिलाफ एफआईआर बेबुनियाद है। यह दिल्ली में उनके राजनीतिक आकाओं के इशारे पर किया गया था।
लाउडस्पीकर विवाद: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के मुंबई स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई
लाउडस्पीकर विवाद: महाराष्ट्र CM ने पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 'किसी की अनुमति का इंतजार न करने' का निर्देश दिया
COVID 19 के कारण (28 अप्रैल, 2022 तक) हुई मौतों की कुल संख्या 5,23,693 है: सीआरएस रिपोर्ट 2020
2019 की तुलना में वर्ष 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई, जबकि 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में मृत्यु पंजीकरण में 4.75 लाख की वृद्धि हुई : रिपोर्ट
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर पर्वतीय मार्गों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई
आधिकारिक प्रेस ब्रीफिंग में सांकेतिक भाषा दुभाषियों की याचिका पर SC ने केंद्र, राज्यों को नोटिस जारी किया
महिला टी20 चैलेंज इस साल फिर से शुरू होगा और पुणे टूर्नामेंट के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगा
आईपीएल 2022 का प्लेऑफ़ चरण अहमदाबाद और कोलकाता में आयोजित किया जाएगा
चंडीगढ़ प्रशासन ने गैर-टीकाकृत बच्चों को कक्षाओं में भाग लेने से प्रतिबंधित करने के अपने आदेश को स्थगित किया
चंडीगढ़ प्रशासन ने 4 मई से 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के गैर-टीकाकृत बच्चों को शारीरिक रूप से कक्षाओं में भाग लेने से प्रतिबंधित करने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया।
एमएनएस के दफ्तर से लाउडस्पीकर जब्त, पार्टी नेता हिरासत में
मुंबई पुलिस ने एमएनएस कार्यालय से लाउडस्पीकर जब्त किए और पार्टी की चांदीवली इकाई के प्रमुख महेंद्र भानुशाली और अन्य को हिरासत में लिया।
कश्मीर में चुनाव होते हैं और सत्ता लोगों के हाथों जाती है, तो मुझे विश्वास है कि सब ठीक हो जाएगा : गुलाम नबी आजाद
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जी-23 समूह के मुखर नेता गुलाम नबी आजाद ईद के दिन बड़ा बयान देते हुए कहा कश्मीर में यदि चुनाव हुए तो लोगों के हाथों में ताकत होगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसके बाद वहां सब ठीक हो जाएगा।
असम: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुवाहाटी पहुंचे
हैदराबाद: भीषण गर्मी के कारण तेलंगाना में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
देश में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XE का मिला कन्फर्म केस
भारत में एक्सई कोरोना वैरिएंट का एक पुष्ट मामला सामने आया है। ये जानकारी भारतीय सार्स-सीओवी2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) की नई बुलेटिन से समाने आई है। हालांकि, मंगलवार को जारी 25 अप्रैल के बुलेटिन में इस बात का पता नहीं चल पाया कि यह वैरिएंट देश के किस हिस्से से आया।
बुलेटिन के अनुसार, "पिछले सप्ताह की तुलना में 12 राज्यों ने मामलों में वृद्धि दर्ज की है, जबकि 19 राज्यों में गिरावट दर्ज की गई है।" इसने कहा कि रिकोंबिनेन्ट सिक्वेसिंग का विश्लेषण किया जा रहा है।
बुलेटिन के अनुसार, आईएनएसएसीओजी ने देश में एक और एक्सई वैरिएंट के मामले का उल्लेख किया था। आईएनएसएसीओजी भारत में आने वाले प्रहरी स्थलों और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों के माध्यम से देशभर में सार्स-सीओवी-2 की जीनोमिक निगरानी की रिपोर्ट करता है।
नई बुलेटिन के अनुसार, आईएनएसएसीओजी ने कुल 2,43,957 नमूनों की जांच की है।
भारत में एक्सई वैरिएंट का एक पुष्ट मामला सामने आया : आईएनएसएसीओजी
भारत में एक्सई कोरोना वैरिएंट का एक पुष्ट मामला सामने आया है। ये जानकारी भारतीय सार्स-सीओवी2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) की नई बुलेटिन से समाने आई है।
डेनमार्क: कोपेनहेगन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने बातचीत की।
महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर विवाद के बीच खुशी से मनाई गई ईद
कोविड-19 महामारी के दो साल के बाद मंगलवार को पहली बार मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में लाखों मुस्लिम पूरे उत्साह के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते नजर आए।
राज ठाकरे के खिलाफ दर्ज मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत बोले- कोई भड़काऊ भाषण देगा तो उसके खिलाफ यही होगा
इंटेलिजेंस को रिपोर्ट मिली है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए दूसरे राज्यों से लोग महाराष्ट्र आ सकते हैं
महाराष्ट्र गृह विभाग ने बताया कि इंटेलिजेंस को रिपोर्ट मिली है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए दूसरे राज्यों से लोग महाराष्ट्र आ सकते हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के तदबन ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोगों को बधाई दी
औरंगाबाद में MNS प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज
औरंगाबाद में MNS प्रमुख राज ठाकरे और एक सार्वजनिक रैली के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जहां ठाकरे ने 1 मई को भाषण दिया था। पुलिस ने उनकी जनसभा का वीडियो देखकर मामला दर्ज कर लिया है।
ईद: पंजाब सीमा पर बीएसएफ, पाकिस्तान रेंजर्स ने एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में हुई झड़पों के सिलसिले में अधिकारियों के साथ बैठक की
जोधपुर में हिंसा के बाद इन जगहों पर कर्फ्यू, 4 मई की आधी रात तक रहेगा लागू
जोधपुर आयुक्तालय के ज़िला पूर्व के थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदरकोतवाली, सदरबाजार, नागोरी गेट, खाण्डाफलसा एवं ज़िला पश्चिम के थाना क्षेत्र प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में आज दोपहर 1 बजे से कल मध्यरात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है
चारधाम यात्रा के पहले ही दिन मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मंगलवार से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। वहीं चारधाम यात्रा के पहले ही दिन ही मौसम विभाग ने उत्तरकाशी (गंगोत्री-यमुनोत्री), चमोली (बदरीनाथ) और रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) में मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तेज बारिश के आसार हैं।
छत्तीसगढ़: राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में भांटा मस्जिद पर लोगों को ईद-उल-फितर के अवसर पर बधाई दी
उत्तराखंड: आज से भक्तों के लिए गंगोत्री धाम के खुले कपाट
पलामू के सतबरवा में सड़क हादसे में तीन की मौत, पांच घायल
झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
जोधपुर में हुई झड़प के सिलसिले में राजस्थान पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा
अंग्रेज चले गए लेकिन उनकी नीति को बीजेपी पार्टी ने अपनाया है: अखिलेश यादव
ममता बनर्जी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अंग्रेज चले गए लेकिन उनकी नीति को बीजेपी पार्टी ने अपनाया है। जब राज्य में समाजवादी की सरकार थी तब आरोप लगता था कि पूरे प्रदेश में एक बिरादरी के लोग हैं। आज भी राज्यपाल और सरकार है क्या कोई कह सकता है कि कौन-कौन कहां बैठा है?
अपनी कमियों को छुपाने के लिए दूसरों को बदनाम करना देश के हित में नहीं है: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ईद-उल-फितर के मौके पर लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह पहुंचे
जोधपुर में फिर बवाल, ईद की नमाज के बाद पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, किया लाठीचार्ज
राजस्थान में दो समुदायों के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईद की नमाज के बाद जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में फिर तनाव बढ़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया है। लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे़।
ईद-उल-फितर के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया
पटना: बिहार CM नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर ईद-उल-फितर के अवसर पर आयोजित नमाज में हिस्सा लिया
पश्चिम बंगाल: ईद उल फितर के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों ने बारिश में नमाज अदा की
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,568 नए केस, कल की तुलना में 18.7% घटे मामले
बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने ईद-उल-फितर के अवसर पर नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज़ अदा की
राजस्थान: जयपुर में ईद के अवसर पर ईदगाह में लोगों की भारी भीड़ नमाज़ अदा करने पहुंची
उत्तर प्रदेश: ईद-उल-फितर के मौके पर नोएडा सेक्टर-8 में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ईद-उल-फितर के अवसर पर तिरुवनंतपुरम के चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम में नमाज़ अदा की।
दिल्ली: ईद-उल-फितर के मौके पर जहांगीरपुरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश: अक्षय तृतीया के मौके पर वाराणसी में गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।
देश भर में आज मनाया जा रहा ईद का त्योहार, दिल्ली की जामा मस्जिद पढ़ी गई नमाज
आज देशभर में ईद-उल-फित्र यानी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से शांति और खुशहाली की दुआएं कीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia