बड़ी खबर LIVE: केंद्र कोयला उत्पादन बढ़ाकर रोजाना 2 मिलियन टन करेगा, आसन्न बिजली संकट से निपटने के लिए फैसला

केंद्र सरकार ने देश में कोयले की कमी से आसन्न बिजली संकट से निपटने के लिए बड़ा फैसला लिया है। एएनआई सूत्रों के अनुसार सरकार अगले 5 दिनों में कोयला उत्पादन को प्रतिदिन 194 मिलियन टन से बढ़ाकर 2 मिलियन टन प्रतिदिन करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

12 Oct 2021, 11:23 PM

कोलकाता में बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बने पंडाल में उमड़ी लोगों की भीड़, लाइट से विमानों की उड़ान में बाधा का आरोप

पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री और कोलकाता के श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के प्रमुख सुजीत बोस ने बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बने दुर्गा पूजा पंडाल की रोशनी से विमानों की आवाजाही में बाधा की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। पंडाल में रोशनी कम कर दी गई है क्योंकि वहां लोगों की भारी भीड़ है।

12 Oct 2021, 11:05 PM

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के 768 नए मामले सामने आए, 10 लोगों की हुई मौत

12 Oct 2021, 11:04 PM

मुंबई में आज कोरोना के 425 नए मामले सामने आए, 2 लोगों की कोरोना मौत हुई


12 Oct 2021, 10:53 PM

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, एलएनजेपी अस्पताल में 15 मरीज भर्ती, 15 की रिपोर्ट का इंतजार

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि यहां डेंगू के 15 मरीज भर्ती हैं, जबकि 15 अन्य की रिपोर्ट का इंतजार है। लंबे समय तक मानसून की अवधि और मच्छरों के अलग-अलग संचरण चक्र के कारण डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है, जो हर साल बदलता है।

12 Oct 2021, 10:12 PM

केंद्रीय मंत्रिमंडल अमृत 2.0 योजना को दी मंजूरी, 2025-26 तक 4,378 शहरों में नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य


12 Oct 2021, 9:49 PM

केंद्र कोयला उत्पादन बढ़ाकर रोजाना 2 मिलियन टन करेगा, आसन्न बिजली संकट से निपटने के लिए फैसला

केंद्र सरकार ने देश में कोयले की कमी से आसन्न बिजली संकट से निपटने के लिए बड़ा फैसला लिया है। एएनआई सूत्रों के अनुसार सरकार अगले 5 दिनों में कोयला उत्पादन को प्रतिदिन 194 मिलियन टन से बढ़ाकर 2 मिलियन टन प्रतिदिन करेगी।

12 Oct 2021, 9:24 PM

बिहार के मंत्री ने फिर लगाया सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ का आरोप, कहा- यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित

बिहार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में कई घुसपैठिए प्रवेश कर रहे हैं। ये घुसपैठिए स्थानीय लोगों की मदद से जमीन खरीदते हैं, यहां कारोबार स्थापित करते हैं। यह सब कई दिनों से चल रहा है। सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है।


12 Oct 2021, 9:21 PM

विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने UNSC में अफ्रीका में बढ़ते आतंकवाद पर चिंता जताई, कहा- सदस्य देशों से मिल रहा प्रोत्साहन

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि अफ्रीका में आतंकवाद का बढ़ता प्रसार गंभीर चिंता का विषय है। इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इन आतंकवादी ताकतों और समूहों को सदस्य राज्यों से प्रोत्साहन मिलता है, जो आतंकवादी गतिविधियों को वैध बनाकर समुदायों को विभाजित करना चाहते हैं।

12 Oct 2021, 9:03 PM

G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- अफगानिस्तान को मानवीय सहायता जारी रहना चाहिए


12 Oct 2021, 8:58 PM

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत, 1289 नए मामले आए सामने

12 Oct 2021, 8:57 PM

केरल के मलप्पुरम में भारी बारिश के कारण केले के बागान नष्ट, घरों को नुकसान


12 Oct 2021, 8:42 PM

देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 96 करोड़ के पार पहुंचा: स्वास्थ्य मंत्रालय

12 Oct 2021, 8:31 PM

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवरात्रि में सप्तमी के दिन रायपुर के दुर्गा पंडाल में पूजा की


12 Oct 2021, 8:20 PM

पटना: बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा पंडालों में लगाए COVID19 टीकाकरण शिविर

12 Oct 2021, 8:05 PM

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बुर्ज खलीफा की थीम पर बनाए गए दुर्गा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे


12 Oct 2021, 7:57 PM

कर्नाटक: त्यौहारी सीजन पर महंगाई की मार, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, प्‍याज और टमाटर का भी बढ़ा भाव

12 Oct 2021, 7:56 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लॉन्च करेंगे गति शक्ति योजना


12 Oct 2021, 7:39 PM

पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जालंधर के देवी तालाब मंदिर में पूजा की

12 Oct 2021, 7:34 PM

अफ़ग़ान क्षेत्र को कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकना होगा, G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ़ग़ानिस्तान को लेकर G20 शिखर सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लिया। उन्होंने अफ़ग़ान क्षेत्र को कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकने पर जोर दिया।


12 Oct 2021, 7:26 PM

पीएम मोदी ने आज अफगानिस्तान पर जी20 शिखर सम्मेलन में वर्चुअली  भाग लिया

12 Oct 2021, 7:18 PM

कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार- आपने 23 करोड़ लोगों की गरीबी के गर्त में धकेला


12 Oct 2021, 7:17 PM

अगरतला: इंद्रजीत मोहंती ने त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

12 Oct 2021, 7:02 PM

बदलाव चहती है उत्तर प्रदेश की जनता, समाजवादी पार्टी की बनेगी सरकार, अखिलेश का दावा 


12 Oct 2021, 6:58 PM

राष्ट्रपति ने राष्ट्र को दुर्गा पूजा की बधाई दी

ष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्र को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप प्रकृति के साथ जीवन के जुड़ाव के विभिन्न पहलुओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने भारत और विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा, "देवी दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं और 'नारी शक्ति' का दिव्य रूप भी हैं। दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप प्रकृति से जीवन के जुड़ाव के विभिन्न पहलुओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।"

राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में कोविंद के हवाले से कहा गया है, "इस त्योहार के अवसर पर, आइए हम एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें, जहां महिलाओं को पहले से अधिक सम्मान दिया जाए, राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में समान भागीदारी सुनिश्चित की जाए।"

राष्ट्रपति ने कहा, "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह खुशी का त्योहार नागरिकों के बीच शांति, बंधुत्व और एकता की भावना से चिह्न्ति हो और हम अपने देश की सेवा और प्रगति के लिए खुद को फिर से समर्पित करें।"

आईएएनएस

12 Oct 2021, 6:57 PM

कर्नाटक: राज्य में लगातार हो रही बारिश से आसमान छू रहे सब्जियों के दाम


12 Oct 2021, 6:38 PM

उत्तराखंड: कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं का देहरादून के हरबर्टपुर में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन, लोगों को बांटी मिठाई

12 Oct 2021, 6:34 PM

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को आगामी छठ उत्सव के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए पत्र लिखा


12 Oct 2021, 6:33 PM

जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के तुलरान और फेरी पोरा में सोमवार और मंगलवार को किए गए दो अलग-अलग संयुक्त अभियानों में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया: सीआरपीएफ

12 Oct 2021, 6:25 PM

केरल में कोरोना के 7823 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 106 मौतें


12 Oct 2021, 6:22 PM

कश्मीर: महबूबा मुफ्ती का आरोप- सरकार बिना सबूत के लोगों को कर रही गिरफ्तार, खतरनाक होंगे नतीजे

12 Oct 2021, 6:06 PM

रंजीत सिंह मर्डर केसः अब 18 अक्टूबर को होगा गुरमीत राम रहीम की सजा का ऐलान


12 Oct 2021, 5:59 PM

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत बोले- कोयले की कमी से 7 यूनिट बंद, राज्य में संकट गहराया

कोयले की कमी की वजह से बिजली कटौती की चर्चा के बीच महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि राज्य में कोयले की कमी से 7 यूनिट बंद हो गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कोयले की कमी के चलते राज्य में बिजली कटौती नहीं की जाएगी।

12 Oct 2021, 5:48 PM

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया


12 Oct 2021, 5:45 PM

अगस्त में औद्योगिक उत्पादन 11.9 फीसदी बढ़ा: सरकारी आंकड़े

12 Oct 2021, 5:42 PM

पूर्व उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार नियुक्त


12 Oct 2021, 5:41 PM

टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई फीस नहीं लेंगे एमएस धोनी: बीसीसीआई सचिव जय शाह

12 Oct 2021, 5:17 PM

मनीष गुप्ता हत्याकांड के दो और आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, आत्मसमर्पण करने जा रहे थे कोर्ट

कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी दारोगा राहुल दुबे और सिपाही प्रशांत को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। गोरखपुर पुलिस के अनुसार आज राहुल दुबे और प्रशांत कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे।


12 Oct 2021, 5:07 PM

बीजेपी ने कहा था कि हमें बहुमत दे दो तो हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन आय तो दोगुनी नहीं हुई बल्कि महंगाई दोगुनी हो गई: कानपुर में अखिलेश यादव

12 Oct 2021, 4:49 PM

यह कहना कि कोयले की कोई कमी नहीं है, ये कहना ही बेईमानी है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “यह कहना कि कोयले की कोई कमी नहीं है, ये कहना ही बेईमानी है। कोयले की कमी है, सबको पता है, राज्य संकट में हैं और संकट से निकालने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बनती है।”


12 Oct 2021, 4:35 PM

जम्मू-कश्मीर: सेना ने पुंछ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले 5 जवानों को राजौरी में श्रद्धांजलि अर्पित की

12 Oct 2021, 4:32 PM

दिल्ली: लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद असरफ को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।


12 Oct 2021, 4:22 PM

पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद असरफ को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद असरफ को पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया है।

12 Oct 2021, 4:14 PM

दिल्ली में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं


12 Oct 2021, 4:13 PM

लखीमपुर के तिकुनिया में शुरू हुई अरदास, प्रियंका भी पहुंची, नेताओं को मंच पर जगह नहीं मिली

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के दौरान मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रद्घांजलि सभा) कार्यक्रम जारी है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को लखनऊ से पहुंची हैं।

12 Oct 2021, 3:45 PM

पूर्व IAS ऑफिसर अमित खरे PMO के सलाहकार के रूप में नियुक्त


12 Oct 2021, 3:27 PM

बच्चों की कोरोना वैक्सीन पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा- अभी काम चल रहा है

बच्चों की कोरोना वैक्सीन पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि अभी काम चल रहा है। मुझे लगता है कुछ कन्फ्यूजन सामने आ रही है। अभी DGCI की भी मंजूरी नहीं मिली है। विशेषज्ञ निर्णय लेंगे उसके बाद वैक्सीन आएगी। प्रक्रिया चल रही है और हम उसमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं:

12 Oct 2021, 2:58 PM

केंद्रीय मंत्री का नहीं होगा तो यहां से आंदोलन की घोषणा करेंगे: राकेश टिकैत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान नेता राकेश टिकैत, “इस्तीफा (केंद्रीय मंत्री का) नहीं होगा तो यहां से आंदोलन की घोषणा करेंगे। लखनऊ में बड़ी पंचायत होगी। देश के हर ज़िले में अस्थि कलश जाएंगे,लोग श्रद्धांजलि देंगे। 24 अक्टूबर को लोग उन्हें प्रवाहित करेंगे, 26 तारीख को लोग लखनऊ आएंगे।”


12 Oct 2021, 2:44 PM

गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा था: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, “एक पाकिस्तानी नागरिक को कल स्पेशल सेल ने गिरफ़्तार किया है। ये पिछले कई सालों से भारत में रह रहा था और स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा था। उसके पास से एक AK-47 राइफल सहित अन्य हथियार जब्त़ किए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “शुरुआती पूछताछ में बताया है कि ये जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। अभी इसको कोई आतंकी गतिविधि को अंजाम देना था, जगह नहीं बताई गई थी। इसकी हैंडलिंग पाकिस्तानी आईएसआई कर रही थी।”

12 Oct 2021, 2:42 PM

TB और HIV एलिमिनेशन फेज-2 के अवेयरनेस कैंप का लॉन्च 

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने कहा, “आज TB और HIV एलिमिनेशन फेज-2 के अवेयरनेस कैंप का लॉन्च हुआ है। आज इसमें यूथ भी जुड़ा है। TB और HIV को हराने के लिए हम ये कैंप कर रहे हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके।”

उन्होंने कहा, “अभी काम चल रहा है। मुझे लगता है कुछ कन्फ्यूजन सामने आ रही है। अभी DGCI की भी मंजूरी नहीं मिली है। विशेषज्ञ निर्णय लेंगे उसके बाद वैक्सीन आएगी। प्रक्रिया चल रही है और हम उसमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं।”


12 Oct 2021, 2:19 PM

दिल्ली: बारिश में फसल खराब होने से सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी  

फल एवं सब्जी मंडी औखला के एक थोक विक्रेता महेश ने बताया, "पहले टमाटर का थोक रेट 10-20 रुपए किलो था, अब 40 रुपए किलो हो गया है। बारिश के चलते सारी फसल बर्बाद हो गई है। जिससे कीमतें बढ़ी हैं।"

12 Oct 2021, 2:18 PM

महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, 50% कैपेसिटी के साथ खुल सकेंगे सिनेमा थियेटर

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ अब सिनेमा थियेटर खुल सकेंगे।


12 Oct 2021, 2:11 PM

हिरासत में लिए गए आरोपी ने कुबूल किया है कि वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है: जम्मू-कश्मीर पुलिस  

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, “हिरासत में लिए गए आरोपी ने कुबूल किया है कि वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। वह हर जगह उसके हैंडलर के संपर्क में था। वह यहां खेप लेने आया था, जिसे पुलिस पहले ही ज़ब्त कर चुकी है।”

12 Oct 2021, 2:02 PM

कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की आपातकाली मंजूरी मिली

कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की आपातकाली मंजूरी मिल गई है।


12 Oct 2021, 1:55 PM

राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों की 'अंतिम अरदास' में शामिल हुए

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों की 'अंतिम अरदास' में शामिल हुए।

12 Oct 2021, 1:41 PM

यूपी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं। इस दौरान उनके साथा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेता मजूद थे।


12 Oct 2021, 12:42 PM

उत्तर प्रदेश: कानपुर में आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 'समाजवादी विजय यात्रा' निकाली  

12 Oct 2021, 12:21 PM

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। कांग्रेस ने राष्ट्रपति कार्यालय से समय मांगा था जिसे मंजूर कर लिया गया है।


12 Oct 2021, 12:20 PM

ब्लैक आउट इसपर निर्भर है कि केंद्र बिजली देगा या नहीं: दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “ब्लैक आउट इसपर निर्भर है कि वे (केंद्र सरकार) बिजली देंगे या नहीं। जबतक बिजली देते रहेंगे ब्लैकआउट नहीं होगा, अभी आधी दे रहे हैं। हम महंगी बिजली खरीदकर लोगों को दे रहे हैं। केंद्र ने देश के सभी प्लांट का उत्पादन एकसाथ आधा कर दिया।”

12 Oct 2021, 12:17 PM

पिछले 3-4 दिन से प्रदूषण बढ़ने लगा है: दिल्ली के सीएम

दिल्ली सीएम ने कहा, “एक महीने से मैं हर रोज दिल्ली में वायु प्रदूषण का डेटा ट्वीट कर रहा हूं। दिल्ली का अपना प्रदूषण सेफ लिमिट में है। पिछले 3-4 दिन से प्रदूषण बढ़ने लगा है क्योंकि आस-पास के राज्यों में राज्य सरकारों ने अपने किसानों की मदद नहीं की। इसलिए किसान पराली जलाने के लिए मजबूर हैं।”


12 Oct 2021, 12:09 PM

ल इंडिया का स्टॉक कम से कम 20 दिनों के लिए काफी है: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी

सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी पी. एम. प्रसाद ने कहा, “जहां स्टॉक कम है वहां कोल इंडिया चेयरमैन के ऑफिस और कोयला मंत्रालय द्वारा हर दिन मॉनिटरिंग हो रही है। कोल इंडिया का स्टॉक कम से कम 20 दिनों के लिए काफी है। जिन पावर प्लांट्स में कम दिनों का स्टॉक है उनको प्राथमिकता दी जा रही है।”

12 Oct 2021, 12:03 PM

तीन जगह आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 7 स्थानीय लोग मारे गए थे: IGP कश्मीर विजय कुमार

IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा, “तीन जगह आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 7 स्थानीय लोग मारे गए थे। जिसके बाद से ही ऑपरेशन चल रहा था। इन ऑपरेशन्स में कई आतंकी मारे गए हैं और कुछ आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया है। कुछ जगहों पर अभी भी एनकाउंटर जारी है।”


12 Oct 2021, 11:43 AM

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के फीरीपोरा इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया 

12 Oct 2021, 11:18 AM

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में स्थानीय लोगों द्वारा पैसा इकट्ठा करके सड़कों पर गड्ढों को भरा जा रहा  


12 Oct 2021, 11:16 AM

सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि तमाम शादियों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए: अशोक गहलोत

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “एक कॉन्ट्रोवर्सी चल रहा है कि राजस्थान विधानसभा में विवाह के रजिस्ट्रेशन का कानून पास हुआ है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि तमाम शादियों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इसके अनुकूल कानून पास हुआ। पूरे देश में कॉन्ट्रोवर्सी पैदा हो गई कि इससे बाल विवाह को प्रोत्साहन मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “हम राज्यपाल साहब से निवेदन करेंगे कि जो कानून हमने पास किया उसे वापस भेज दें। उसे दिखा देंगे (क़ानूनी राय), अगर उसके बाद जरूरत समझेंगे तो उसे आगे बढ़ाएंगे। राजस्थान में किसी भी कीमत पर बाल विवाह न हो, ये हमारा संकल्प है।”

12 Oct 2021, 11:07 AM

एलएसी के मुद्दे पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना


12 Oct 2021, 11:04 AM

मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण देश में कोयले का संकट: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, “मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण देश में कोयले का संकट उत्पन्न हो गया। कई राज्यों में बिजली का संकट है, कटौती की जा रही है। जिस देश में सरप्लस बिजली बनाने की क्षमता है, आज कोयला न होने से संकट पैदा हुआ है। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी मोदी सरकार की है।”

12 Oct 2021, 10:33 AM

लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को रिजर्व पुलिस लाइंस लाया गया

लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को रिजर्व पुलिस लाइंस लाया गया। उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड आज से शुरू हो रहा है।


12 Oct 2021, 10:24 AM

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के फीरीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां के फीरीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। विवरण की प्रतीक्षा है।

12 Oct 2021, 10:22 AM

दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की


12 Oct 2021, 10:10 AM

दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल और सीसीईए की बैठक आज शाम 6 बजे होगी

12 Oct 2021, 10:09 AM

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज पांच दिवसीय यात्रा पर आज श्रीलंका पहुंचेंगे

भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर आज श्रीलंका पहुंचेंगे। अपने प्रवास के दौरान वह द्वीप राष्ट्र के शीर्ष राजनेता और सैन्य नेतृत्व से मिलेंगे।


12 Oct 2021, 10:07 AM

बंगाल: बीरभूम में दुर्गा पूजा के लिए मयूराक्षी नदी के विजय घाट पर विशेष अनुष्ठानों के लिए सैंथिया की सभी पूजा समितियां पहुंचीं

12 Oct 2021, 10:03 AM

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम! AK-47 और हैंड ग्रेनेड के साथ पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आतंकी दिल्ली को दहलाने की फिराक में था। आतंकी के पास से स्पेशल सेल ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत पर हमले के लिए तैयार किया था। फिलहाल आतंकी से पूछताछ की जा रही है।


12 Oct 2021, 9:59 AM

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

राजधानी पटना में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

12 Oct 2021, 9:51 AM

देश में 24 घंटे में कोरोना के 14,313 नए केस आए सामने, 181 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 14,313 नए कोरोना वायरस मामले, 26,579 रिकवरी और 181 मौतें दर्ज़ की गई हैं।


12 Oct 2021, 9:50 AM

जम्मू-कश्मीर: एनआईए ने शोपियां, पुलवामा और श्रीनगर में छापेमारी की

12 Oct 2021, 9:49 AM

लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी, लखीमपुर में शहीद किसानों की अंतिम अरदास में होंगी शामिल


12 Oct 2021, 9:07 AM

देश में 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना के लिए 58,50,38,043 नमूनों का परीक्षण किया गया 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, “11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना के लिए 58,50,38,043 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल 11,81,766 नमूनों का परीक्षण किया गया

12 Oct 2021, 9:06 AM

मध्य प्रदेश के रतलाम में कथित तौर पर विश्व हिंदू परिषद ने गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं के प्रवेश से संबंधित पोस्टर लगाए

मध्य प्रदेश के रतलाम में कथित तौर पर विश्व हिंदू परिषद ने गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं के प्रवेश से संबंधित पोस्टर लगाए। हमको मीडिया से इन पोस्टर के बारे में पता चला है। पंडाल आयोजकों से बात हुई, लेकिन उनको इससे दिक़्क़त नहीं है। हम जांच करेंगे की इसके पीछे कौन है।


12 Oct 2021, 8:39 AM

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने दिल्ली के उपराज्यपाल से स्कूल-आंगनवाड़ी खोलने पर विचार करने का अनुरोध किया

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर स्कूल-आंगनवाड़ी खोलने पर विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने अनुरोध किया कि नर्सरी से कक्षा 8 तक सप्ताह में कम से कम 2 दिन और सभी बच्चों के लिए आंगनवाड़ी सप्ताह में कम से कम एक बार खोले जाए।

12 Oct 2021, 8:31 AM

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहला पर्यटन गांव 'पंचारी' लॉन्च

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहला पर्यटन गांव 'पंचारी' लॉन्च किया गया। संभागीय आयुक्त जम्मू राघव लंगर ने बताया, "यहां पर्यटन गांव लॉन्च किया है जिसमें टूरिस्ट गाइड के रूप में युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है कि उन्हें पर्यटकों से कैसे व्यवहार करना है।"


12 Oct 2021, 8:19 AM

दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हुमायूँ के मकबरे के पास 'क्लीन इंडिया ड्राइव' में हिस्सा लिया

12 Oct 2021, 8:15 AM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगी, जहां वह 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के 'अंतिम अरदास' में हिस्सा लेंगी।


12 Oct 2021, 8:13 AM

दिल्ली में अब तक अक्टूबर महीने में डेंगू के 139 मामले सामने आए

दिल्ली में अब तक अक्टूबर महीने में डेंगू के 139 मामले सामने आए हैं। सितंबर में 217 मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के कुल 480 मामले सामने आए हैं। अब तक कोई मौत की सूचना नहीं है।

12 Oct 2021, 8:10 AM

हिमाचल प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खोलने के बाद अब 8वीं कक्षा के लिए भी स्कूल खोल गए

हिमाचल प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खोलने के बाद अब 8वीं कक्षा के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं। एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया, “हमारे सामने बड़ी चुनौती है। इसलिए हमने कक्षाओं को सुबह और दोपहर में बांटा है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पाए।”


12 Oct 2021, 8:09 AM

राजस्थान: जयपुर के मूर्तिकारों द्वारा निर्मित महापुरुषों की प्रतिमाएं लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही

राजस्थान के जयपुर के मूर्तिकारों द्वारा निर्मित महापुरुषों की प्रतिमाएं लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। महावीर भारती ने बताया, "हम 6-12 फीट की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं, जिसमें 2-3 महीने लगते हैं। भारत के प्रत्येक राज्य से हमें ऑर्डर मिले हैं। दुबई और लंदन में भी हमारी प्रतिमाएं गई हैं।"

12 Oct 2021, 8:08 AM

'कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-1 का भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर मोतीझील के बाद शुरू होता है'

UPMRC के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, “कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-1 का भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर मोतीझील के बाद शुरू होता है। नवीन मार्केट दूसरा मेट्रो स्टेशन है जिसमें आज अंडरग्राउंड़ काम आज शुरू किया गया है।”


12 Oct 2021, 8:06 AM

कर्नाटक: बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड के बाहर की सड़कें भारी बारिश के बाद जलमग्न

कर्नाटक के बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड के बाहर की सड़कें भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गई हैं।

12 Oct 2021, 7:56 AM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों का एनकाउंटर-सर्च ऑपरेशन जारी, कल पुंछ में 5 जवान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर में राजौरी के देहरा की गली इलाके में सुरक्षा बलों का एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुंछ सेक्टर में कल आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia