बड़ी खबर LIVE: देश में गुजरात मॉडल फेल हुआ, अब छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा- सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति से सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिलने पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा दिन है। राज्य को विभिन्न श्रेणी में 67 पुरस्कार मिले हैं। गुजरात मॉडल फेल हो गया है। अब छत्तीसगढ़ मॉडल काम करेगा।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

नवजीवन डेस्क

20 Nov 2021, 10:27 PM

भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज गोवा में शुरू हुआ

20 Nov 2021, 10:10 PM

वेटरन एथलीट मिल्खा सिंह की जयंती पर चंडीगढ़ में एक विजुअल आर्टिस्ट ने उनका 3डी चित्र बनाया

20 Nov 2021, 10:08 PM

आंध्र प्रदेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 24 हुई, अब भी कई लापता


20 Nov 2021, 9:58 PM

देश में गुजरात मॉडल फेल हो चुका, अब छत्तीसगढ़ मॉडल चलेगा- सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि राज्य को लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति से सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला है। राज्य को विभिन्न श्रेणियों में लगभग 67 पुरस्कार मिले हैं। गुजरात मॉडल फेल हो गया है। अब छत्तीसगढ़ मॉडल काम करेगा।

20 Nov 2021, 9:41 PM

पुलवामा पुलिस ने ग्रेनेड हमलों की जांच के दौरान पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया, लश्कर के सक्रिय सहयोगी थे

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पुलवामा पुलिस ने जिले में कई ग्रेनेड हमलों से संबंधित मामलों की जांच के दौरान पांच सक्रिय आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के सक्रिय सहयोगियों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉड्यूल स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा था और खरीद के साथ-साथ हथियारों / गोला-बारूद के परिवहन में शामिल था। वे अपने आकाओं के इशारे पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले करने में भी शामिल थे।


20 Nov 2021, 9:24 PM

दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया, 8 एटीएम कार्ड, 4 फोन और कई सिम कार्ड बरामद

20 Nov 2021, 9:22 PM

तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना के 765 नए केस, 12 लोगों की हुई मौत


20 Nov 2021, 9:04 PM

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे

20 Nov 2021, 9:03 PM

उत्तर प्रदेश में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को झटका, पत्नी के नाम लखनऊ की जमीन गैंगस्टर एक्ट में होगी जब्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से लखनऊ में पंजीकृत जमीन को यूपी गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) काूनन के तहत जब्त करने का आदेश दिया है। संपत्ति की कीमत 3 करोड़ रुपये है।


20 Nov 2021, 8:56 PM

जम्मू-कश्मीर में हार के डर से चुनाव कराने में देरी कर रही है मोदी सरकारः गुलाम अहमद मीर

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर ने कहा कि वे परिसीमन के बहाने जम्मू-कश्मीर में चुनाव में देरी क्यों कर रहे हैं? क्योंकि उनके सर्वे पूरे हो चुके हैं, उनकी खुफिया एजेंसियां उन्हें बता रही हैं कि अगर वे इस स्थिति में चुनाव में जाएंगे तो उन्हें एक वोट भी नहीं मिलेगा. इसलिए वे देरी कर रहे हैं।

20 Nov 2021, 8:54 PM

कश्मीर के अल्पाइन स्कायर आरिफ खान ने बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए क्वालीफाई किया


20 Nov 2021, 8:51 PM

तेलंगाना सीएम ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को 3 लाख रुपये देने का ऐलान किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की कि हम किसानों के आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के शोक संतप्त परिवारों को तेलंगाना सरकार की ओर से 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेंगे। हम केंद्र से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का आग्रह करते हैं।

20 Nov 2021, 8:35 PM

दिल्ली में अब 100 फीसद क्षमता से चलेगी मेट्रो, कोच में खड़े हो सकेंगे 30 यात्री, डीटीसी बसें भी होंगी फुल

राजधानी दिल्ली में अब 100 फीसदी क्षमा के साथ मेट्रो और बसें चलेंगी। डीडीएमए ने नए आदेश में कहा है कि दिल्ली मेट्रो में प्रत्येक कोच में 100% बैठने की क्षमता के साथ 30 खड़े यात्रियों को अनुमति होगी, जबकि बसों में क्षमता के अलावा 50 फीसद खड़े यात्रियों को अनुमति होगी।


20 Nov 2021, 7:53 PM

पुडुचेरी में भारी बारिश जारी, कई इलाकों में लगा जलजमाव

20 Nov 2021, 7:53 PM

राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्रीयों ने सौंपा इस्तीफा, कल दोपहर प्रदेश कांग्रेस की बैठक


20 Nov 2021, 7:46 PM

पंजाब में बठिंडा-अमृतसर हाईवे पर बॉक्स में पैक ग्रेनेड मिला, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया

पंजाब में बठिंडा-अमृतसर हाईवे पर आज एक बॉक्स में पैक एक ग्रेनेड मिला। फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि हमने बम निरोधक दस्ते को इसे निष्क्रीय करने के लिए बुलाया। हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सर्च टीम इलाके की तलाशी ले रही है।

20 Nov 2021, 7:29 PM

मध्य प्रदेश के भिंड में अमेजन से गांजा की डिलीवरी का भंडाफोड़, पुलिस ने कंपनी के भारत में निदेशकों को बनाया आरोपी

मध्य प्रदेश के भिंड में अमेजन के माध्यम से गांजा की खेप की डिलीवरी का भंडाफोड़ हुआ है। भिंड के एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया के कार्यकारी निदेशकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बनाया है।


20 Nov 2021, 7:26 PM

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू

20 Nov 2021, 7:25 PM

कर्नाटक में 24 घंटे में कोरोना के 213 नए केस मिले, 5 लोगों की मौत


20 Nov 2021, 7:24 PM

जम्मू-कश्मीर कुलगाम में भीषण मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, हिजबुल के जिला कमांडर के रूप में हुई पहचान

20 Nov 2021, 7:23 PM

केरल में 24 घंटे में कोरोना के 6075 नए केस मिले, 32 लोगों की हुई मौत


20 Nov 2021, 7:14 PM

आंध्र प्रदेश में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या 20 पहुंची, 30 से ज्यादा लोग अब भी लापता

20 Nov 2021, 7:13 PM

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, नौसेना ने कडपा जिले के प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री गिराई


20 Nov 2021, 6:50 PM

धोनी ने T20 से भी विदाई का दिया संकेत, कहा- आखिरी मैच चेन्नई में खेलूंगा, अगले साल हो या 5 साल बाद

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आज कहा कि मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है। मेरा आखिरी मैच जो मैंने खेला, रांची में था। वनडे का आखिरी घरेलू में मेरे गृहनगर में था। इसलिए उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 चेन्नई में होगा। यह अगले साल होगा या 5 साल में, हम नहीं जानते।

20 Nov 2021, 6:46 PM

चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स की IPL में जीत का जश्न, सीएम स्टालिन, धोनी,  जय शाह और कपिल देव भी रहे मौजूद 


20 Nov 2021, 6:43 PM

गोवा में 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हेमा मालिनी को 2021 का इंडियन फिल्म पर्सनालिटी अवार्ड मिला

20 Nov 2021, 6:39 PM

2022 में भारत में होगा IPL का 15वां सीजन, नई टीमों के आने से होगा रोमांचक, जय शाह ने किया ऐलान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल का 15वां सीजन 2022 में भारत में होगा और नई टीमों के शामिल होने से यह और रोमांचक होगा। इसके लिए एक एक बड़ी नीलामी होने जा रही है, जिसमें पता चलेगा कि नया संयोजन कैसा दिखता है।


20 Nov 2021, 6:34 PM

भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तैयारियां जोरों पर, टिकटों की भारी मांग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट मैच से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तैयारियां चल रही हैं। राज्य के मंत्री मनोज तिवारी ने कहा कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें। लोग मैच के लिए खुश हैं और टिकटों की भारी मांग है।

20 Nov 2021, 6:16 PM

आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा, नई टीमों के शामिल होने से और रोमांचक होगाः जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और नई टीमों के शामिल होने से यह और रोमांचक होगा। इसके लिए एक एक बड़ी नीलामी होने जा रही है, जिसमें पता चलेगा कि नया संयोजन कैसा दिखता है।


20 Nov 2021, 5:51 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली के दौरे पर रहेंगी

20 Nov 2021, 5:50 PM

CoWIN पोर्टल पर नई सुविधा- नो योर वैक्सीनेशन स्टेटस जोड़ा गया, किसी नागरिक के टीकाकरण की स्थिति जानने में मदद करेगा


20 Nov 2021, 5:30 PM

चंद्रबाबू नायडू की पत्नी पर YSRCP नेताओं के बयान पर बवाल, TDP ने किया प्रदर्शन, सरकार का अंतिम संस्कार करने की कोशिश

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पत्नी पर वाईएसआरसीपी नेताओं की कथित टिप्पणियों के खिलाफ टीडीपी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। विरोध के दौरान टीडीपी समर्थकों और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई।

20 Nov 2021, 5:25 PM

भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज गोवा में शुरू, पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हिस्सा होंगे


20 Nov 2021, 5:24 PM

गोवा में गोवा फॉरवर्ड पार्टी की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर कई समर्थकों के साथ TMC में शामिल हुईं

गोवा में आज गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर, जीएफपी के कई पदाधिकारियों और स्थानीय निकाय के नेताओं के साथ टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लुइज़िन्हो फलेरियो और पार्टी के राज्य प्रभारी महुआ मोइत्रा की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हो गईं।

20 Nov 2021, 5:11 PM

उत्तराखंड में सभी कोरोना प्रतिबंध हटाने पर हरीश रावत ने सरकार पर उठाया सवाल, कहा- सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए

उत्तराखंड में सभी कोरोना प्रतिबंध हटाने के राज्य सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य सरकार ने एहतियाती उपायों पर विचार किए बिना, राज्य और देश में कोविड स्थिति को देखे बिना या शायद कई देशों में कोरोना मामलों में वृद्धि की रिपोर्ट पर ध्यान दिए बिना यह निर्णय लिया। उन्हें सभी एहतियाती उपाय करने चाहिए।


20 Nov 2021, 5:05 PM

शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा। सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों पर भी चर्चा होगी।”

20 Nov 2021, 4:32 PM

महंत नरेंद्र गिरी मौत केस में CBI ने आनंद गिरी, संदीप तिवारी और उसके बेटे के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। आरोपी आनंद गिरी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को प्रयागराज में अपने आश्रम में मृत पाए गए थे।


20 Nov 2021, 4:21 PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अशमुजी इलाके में मुठभेड़ जारी, अब तक एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अशमुजी इलाके में मुठभेड़ जारी है, मुठभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। कुलगाम पुलिस और सेना ने मुठभेड़ स्थल से 60 लोगों समेत स्कूली बच्चों को बचाया।

20 Nov 2021, 4:17 PM

कुलगाम पुलिस और सेना ने मुठभेड़ स्थल से 60 लोगों समेत स्कूली बच्चों को बचाया

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के अशमुजी इलाके में मुठभेड़ जारी है, मुठभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। कुलगाम पुलिस और सेना ने मुठभेड़ स्थल से 60 लोगों समेत स्कूली बच्चों को बचाया।


20 Nov 2021, 4:07 PM

असम में हल्के भूकंप के झटके, नुकसान की खबर नहीं

असम के मुख्य शहर गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का एक हल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया है, लेकिन अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

20 Nov 2021, 4:03 PM

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के अशमुजी इलाके में मुठभेड़ जारी


20 Nov 2021, 4:02 PM

कर्नाटक: हुबली में बारिश हुई।

20 Nov 2021, 3:35 PM

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- जौनपुर में भूख और बेकारी से त्रस्त एक नेत्रहीन विधवा की तीन बेटियों की आत्महत्या की खबर बेहद दुखद

यूपी के जौनपुर में भूख और बेकारी से त्रस्त एक नेत्रहीन विधवा की तीन बेटियों की आत्महत्या की खबर बेहद दुखदाई है। बीजेपी सरकार में अगर रत्ती भर भी संवेदना है तो वो नेत्रहीन मां के आजीवन भरण-पोषण का प्रबंध करे। बीजेपी सरकार को अब अपने झूठे कीर्तिमानों के होर्डिंग उतरवा लेने चाहिए।


20 Nov 2021, 3:21 PM

शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत का कटाक्ष, कहा- महाराष्ट्र ने दो साल पहले 'आजादी' हासिल की थी

शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र ने दो साल पहले 'आजादी' हासिल की थी। राउत ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना कहा, "हमने सही कदम उठाया.. महाराष्ट्र को दो साल पहले आजादी मिली।"

कुछ साल पहले विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस सरकार ने नवंबर 2019 में सत्ता संभाली थी।

यहां एक पार्टी कार्यक्रम में बोलते हुए, शिवसेना नेता ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने पर भी हमला बोलते हुए कहा कि 1947 में ब्रिटिश शासकों के पतन के परिणामस्वरूप 'भारत छोड़ो' आंदोलन कैसे हुआ।

राउत ने कहा, "इस बार, लोग गुस्से में हैं और उन्होंने यह देखने की जहमत नहीं उठाई होगी कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री कौन हैं.. इसलिए 3 (कृषि) कानूनों को रद्द कर दिया गया है।"

20 Nov 2021, 3:07 PM

22 तारीख को लखनऊ की रैली को कामयाब करना है: किसान नेता दर्शन पाल सिंह 

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा, “22 तारीख को लखनऊ की रैली को कामयाब करना है। अगर लखीमपुर खीरी में हमारे साथियों को परेशान करने की कोशिश की जाती है तो फिर हम लखीमपुर खीरी इलाके में आंदोलन चलाएंगे।”


20 Nov 2021, 2:48 PM

उत्तर प्रदेश: सीतापुर के सलेमपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षति पहुंचाई गई 

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने के मामले पर सीतापुर ASP नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “सीतापुर के सलेमपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षति पहुंचाई गई। शिकायत दर्ज़ कर गांव के प्रधान से बात करके नई प्रतिमा लगाई जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।”

20 Nov 2021, 2:37 PM

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया


20 Nov 2021, 2:12 PM

नीजि मंडियों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन नीजि मंडियों में भी MSP होनी चाहिए: भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा के पूर्व सीएम 

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, “नीजि मंडियों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन नीजि मंडियों में भी एमएसपी होनी चाहिए और अगर कोई एमएसपी से कम भाव में बेचता है तो सज़ा का प्रवाधान होना चाहिए। सरकार को किसानों से चर्चा कर कृषि को लाभदायक बनाना चाहिए क्योंकि किसान कर्ज में है।”

20 Nov 2021, 1:57 PM

इतिहास में लिखा जाएगा कि देश के PM ने माफी मांगी थी लेकिन माफी मांगने की नौबत क्यों आई: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “इतिहास में लिखा जाएगा कि देश के PM ने माफी मांगी थी लेकिन माफी मांगने की नौबत क्यों आई। पांच राज्य में चुनाव होने वाले हैं सरकार घबराई हुई है। पिछली बार मणिपुर में कांग्रेस की सरकार बन रही थी तब भाजपा ने एयरपोर्ट से विधायकों को उठा लिया।”


20 Nov 2021, 1:37 PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अशमुजी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है।

20 Nov 2021, 1:13 PM

अब चीनी क़ब्ज़े का सत्य भी मान लेना चाहिए: राहुल गांधी 


20 Nov 2021, 12:41 PM

BJP सांसद वरुण गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, MSP के लिए कानून बनाने की मांग की

बीजेपी सांसद किसानों के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में एमएसपी के लिए कानून बाने की मांग की है। साथ ही किसानों से जुड़े मुद्दों का हल निकालने के लिए अपील की है।

20 Nov 2021, 12:32 PM

झारखंड: लातेहार में नक्सलियों ने रेलवे ट्रेक का एक हिस्सा बम से उड़ाया


20 Nov 2021, 12:30 PM

देशवासियों की सोच में बदलाव, स्वच्छ भारत अभियान की बहुत बड़ी सफलता: राष्ट्रपति

20 Nov 2021, 12:14 PM

जम्मू-कश्मीर: बुड़गाम की युवती बिलक्सि मकबूल ने अंतरराष्ट्रीय पेनकेक सिलाट प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक जीता 


20 Nov 2021, 11:42 AM

बिहार बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जानें कब से शुरू हो रहे हैं एग्जाम

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं क्लास परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी और 24 फरवरी को खत्म होंगी। वहीं, बिहार 12वीं क्लास की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेंगी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल देखा जा सकता है।

20 Nov 2021, 11:23 AM

दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद थोड़ी देर में स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे 


20 Nov 2021, 11:06 AM

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गुरूदासपुर से कारतारपुर साहिब गुरूद्वारा के लिए रवाना हुए

20 Nov 2021, 11:02 AM

आंध्र प्रदेश: अनंतपुर जिले के कादिरी कस्बे में बारिश के कारण एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिरी, 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला की मौत

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कादिरी कस्बे में देर रात भारी बारिश के कारण एक पुरानी 3 मंजिला इमारत गिरने से 3 बच्चों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। इमारत के मलबे में अब भी फंसे 4 से ज्यादा लोग फंसे हैं।


20 Nov 2021, 10:13 AM

'केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा कैबिनेट से हों बर्खास्त', प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से की मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंक गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आप लखनऊ में होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था को संभालने वाले उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अभी भी आपके मंत्रीमंडल में अपने पद बर बने हुए हैं, उन्हें बर्खास्त करिए।"

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, “अगर देश के किसानों के प्रति आपकी नियत साफ है तो आज आप अपने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ मंच पर विराजमान मत होईए। देशभर में किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लिजिए और जिन किसानों की मृत्यु हुई हैं उनके परिवारजनों को आर्थिक अनुदान दीजिए।”

20 Nov 2021, 10:03 AM

महाराष्ट्र: ठाणे जिले की भिवंडी तहसील के सरावली गांव से 9 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी गिरफ्तार 


20 Nov 2021, 9:31 AM

ओडिशा: BSF की 151वीं बटालियन ने कोरापुट में सड़क किनारे 3 से 5 किलो वजन वाले IED को बरामद किया

20 Nov 2021, 9:23 AM

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,302 नए केस आए सामने, 267 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोन के 10,302 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11,787 लोग डिस्चार्ज हुए और 267 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।


20 Nov 2021, 9:22 AM

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 336 नए मामले सामने आए

20 Nov 2021, 9:22 AM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला अस्पताल में जिंदा मरीज को मृत घोषित करने का मामला सामने आया

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला अस्पताल में जिंदा मरीज को मृत घोषित करने का मामला सामने आया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, “अस्पताल लाने पर डॉक्टर द्वारा ठीक से जांचा गया था, जिसके बाद मरीज को मृत घोषित किया। कुछ मामलों में मरीज की सांसे दोबारा चलने लगती हैं, ये वही मामला है।”


20 Nov 2021, 8:27 AM

अभी बातचीत करेंगे, यहां से कैसे जाएंगे, अभी बहुत से कानून सदन में हैं, उन्हें फिर ये लागू करेंगे: राकेश टिकैत

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “एमएसपी भी एक बड़ा सवाल है, उस पर भी कानून बन जाए, क्योंकि किसान जो फसल बेचता है, उसे वह कम कीमत पर बेचता है, जिससे बड़ा नुकसान होता है। अभी बातचीत करेंगे, यहां से कैसे जाएंगे। अभी बहुत से कानून सदन में हैं, उन्हें फिर ये लागू करेंगे। उसपर हम बातचीत करना चाहते हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग है। जो भी उसमें निर्णय लिया जाएगा उसके बाद ही हम कोई बयान देंगे।”

20 Nov 2021, 8:19 AM

मध्य प्रदेश: राज्य सरकार ने वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने वाले लोगों को मॉल और सिनेमा घरों में जाने की अनुमती दी

मध्य प्रदेश के कोविड दिशानिर्देशों में रियायत देते हुए राज्य सरकार ने वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने वाले लोगों को मॉल और सिनेमा घरों में जाने की अनुमती दी है। इंदौर के एक मॉल में घूमने आई युवती ने बताया, “यह एक अच्छा निर्णय है। इससे दूसरे लोगों को वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा मिलेगी।”


20 Nov 2021, 8:16 AM

जम्मू-कश्मीर के शरद ऋतु में मुगल गार्डन में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही

जम्मू-कश्मीर के शरद ऋतु में मुगल गार्डन में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। एक पर्यटक ने बताया, "मैं यहां 30 साल बाद आ रहा हूं। मेरा हनीमून भी यहीं हुआ था। हमारी कामना है कि यहां शांति आए, पर्यटक आए। यह सच्च में जन्नत है।"

20 Nov 2021, 7:46 AM

दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी 'बहुत खराब' श्रेणी में, 355 पर है AQI

दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia