बड़ी खबर LIVE: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले 48 घंटे भारी बारीश के आसार, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है। मुंबई में बारिश का असर विमान सेवा पर भी पड़ा है। मौसम को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों को एहतेयात बरतने के लिए एलर्ट जारी किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

26 Jul 2019, 10:29 PM

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले 48 घंटे भारी बारीश के आसार, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है। मुंबई में बारिश का असर विमान सेवा पर भी पड़ा है। मौसम को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों को एहतेयात बरतने के लिए एलर्ट जारी किया है।

26 Jul 2019, 9:14 PM

शपथ ग्रहण के बाद येदियुरप्पा ने संभाला कर्नाटक सीएम का कार्यभार, अधिकारियों ने किया स्वागत

कर्नाटक से सीएम पद की शपथ लेने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर राज्य के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। येदियुरप्पा सोमवार को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे।

26 Jul 2019, 9:00 PM

शारदा चिट फंट केस में टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया

शारदा चिट फंड केस में एक के बाद एक टीएमसी नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।


26 Jul 2019, 8:54 PM

कर्नाटक में सोमवार को बहुमत साबित करेंगे सीएम येदियुरप्पा, उसके बाद होगा मंत्रीमंडल का गठन

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली। येदियुरप्पा ने अकेले ही शपथ लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार 29 जुलाई को वह सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे और उसके बाद कैबिनेट का गठन होगा।

26 Jul 2019, 6:56 PM

अधीर रंजन चौधरी को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

30 अप्रैल 2020 को समाप्त होने वाली अवधि के लिए लोक लेखा समिति (पीएसी) का गठन किया गया है। लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है


26 Jul 2019, 6:55 PM

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की बारिश, देखें वीडियो

26 Jul 2019, 6:42 PM

गुजरातः अक्षरधाम आतंकी हमले में आरोपी मोहम्मद यासर गुलाम मोहिद्दीन भट्ट गिरफ्तार


26 Jul 2019, 6:36 PM

कर्नाटक राजभवन में येदियुरप्पा ने ली सीएम पद की शपथ, चौथी बार बने मुख्यमंत्री

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार कर्नाटक के सीएम के तौर पर शपथ लिया।  इससे पहले पूर्व बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु के कडू मल्लेश्वर मंदिर में पूजा की।  बता दें कि वे कर्नाटक के शिकारीपुर विधानसभा सीट से नौ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। वहीं 2014 में शिमोगा संसदीय क्षेत्र से उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता था। बीजेपी के समर्थन से येदियुरप्पा ने 2008 में कर्नाटक में पहली बार अपनी सरकार बनाई थी।

बता दें कि येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 31 जुलाई तक का समय मिला है।

26 Jul 2019, 6:25 PM

एकनाथ गायकवाड़ मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।


26 Jul 2019, 6:20 PM

लोकसभा से कंपनी संशोधन बिल पास

लोकसभा से कंपनी संशोधन बिल को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई। सदन में प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हो रही है। स्पीकर ओम बिड़ला नेताओं के साथ बैठक के लिए जा चुके हैं।

26 Jul 2019, 6:18 PM

2019-2020 के लिए सार्वजनिक उपक्रमों की समिति के अध्यक्ष के रूप में मीनाक्षी लेखी की नियुक्ति

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 2019-2020 के लिए सार्वजनिक उपक्रमों की समिति के अध्यक्ष के रूप में मीनाक्षी लेखी की नियुक्ति किया हैं। समिति में 15 लोकसभा सदस्य और 7 राज्यसभा सदस्य शामिल हैं।


26 Jul 2019, 6:15 PM

राजभवन पहुंचे येदियुरप्पा, थोड़ी देर लेंगे सीएम पद की शपथ

26 Jul 2019, 6:00 PM

सीएम पद की शपथ ग्रहण करने राजभवन रवाना हुए येदियुरप्पा, थोड़ी देर लेंगे शपथ

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन रवाना हो गए हैं।


26 Jul 2019, 5:44 PM

बेंगलुरु के कडू मल्लेश्वर मंदिर में येदियुरप्पा ने की पूजा, थोड़ी देर लेंगे शपथ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से पूर्व बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु के कडू मल्लेश्वर मंदिर में पूजा की। खबरों के मुताबिक, 6 बजे शपथ ले सकते हैं।

26 Jul 2019, 5:37 PM

बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु के कडू मल्लेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु के कडू मल्लेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। वह आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।


26 Jul 2019, 5:24 PM

लोकसभा स्पीकर और विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक, आजम खान मांग सकते हैं माफी

सूत्रों के हवालों से खबर है कि विपक्षी नेता और लोकसभा अध्यक्ष इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि समाजवादी पार्टी के सद आजम खान को बीजेपी सांसद रमा देवी पर अपनी टिप्पणी के लिए सदन में माफी मांगनी चाहिए। अगर आज़म खान ने माफी नहीं मांगी तो स्पीकर कार्रवाई करेंगे।

26 Jul 2019, 5:22 PM

आजम खान के बयान पर ओम बिड़ला ने विपक्षी दलों के नेताओं से की मुलाकात

सदन में आजम खान के बयान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्षी नेताओं अधीर रंजन चौधरी, जयदेव गल्ला, दानिश अली, सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ मुलाकात की।


26 Jul 2019, 5:12 PM

बेंगलुरु: बीजेपी दफ्तर पहुंचे येदियुरप्पा, शाम 6 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ

26 Jul 2019, 5:11 PM

कपिल देव, गायकवाड़ और रंगास्वामी को मुख कोच नियुक्त करने वाली समिति का सदस्य चुना गया

पूर्व क्रिकेटरों कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी को अगले प्रमुख कोच नियुक्त करने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच और सहयोगी स्टाफ के पद के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है।


26 Jul 2019, 5:07 PM

बेंगलुरु: घर से बीजेपी दफ्तर के लिए निकले येदियुरप्पा, शाम 6 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ

बेंगलुरु में अपने घर से बीजेपी दफ्तर के लिए बीएस येदियुरप्पा निकल चुके हैं। शाम 6 बजे वे कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेंगे।

26 Jul 2019, 4:52 PM

रोहित का कोहली के खिलाफ ये कदम हैरान करने वाला, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद बढ़ी दरार?

खबरों के मुताबिक, टीम इंडिया के बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया है। इससे पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली को अनफॉलो किया था। हालांकि विराट कोहली अभी भी रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सचदेव को फॉलो कर रहे हैं।

दरअसल वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया में मतभेद की खबरें साने आई थीं। कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों भी सामने आई थीं।


26 Jul 2019, 4:44 PM

लोकसभा से कंपनी संशोधन विधेयक 2019 पास

लोकसभा से कंपनी संशोधन बिल को ध्वनिमत से पास हो गया है।

26 Jul 2019, 4:44 PM

येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी द्वारा जुलाई के महीने में दिए गए आदेशों पर रोक लगाने को कहा: मुख्य सचिव


26 Jul 2019, 3:45 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। खबरों के मुतबाकि, पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद आमिर ने सीमित ओवर के गेम पर फोकस करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

आमिर ने 2009 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। मैच फिक्सिंग में 5 साल की सजा मिलने के बाद आमिर ने 2016 में टेस्ट क्रिकेट से ही वापसी की थी। आमिर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा कामयाब नहीं रहे।

26 Jul 2019, 3:42 PM

महाराष्ट्र: बुलढाणा में आबादी वाले इलाके में घुसा भालू


26 Jul 2019, 3:39 PM

बेंगलुरु में बीएस येदियुरप्पा ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

26 Jul 2019, 3:31 PM

असम में अब तक आज तक, 18 जिलों के 67 राजस्व क्षेत्रों में कुल 2,753 गांव बाढ़ से प्रभावित


26 Jul 2019, 3:28 PM

ओडिशा: तलचर कोयला खदान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तलचर कोयला खदान में हुए हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

26 Jul 2019, 3:17 PM

17 विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति को लिखा पत्र, बिलों को बिना समितियों के पास भेजे पास कराने पर चिंता

17 विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर कहा, “सरकार द्वारा संसदीय स्थायी या चयन समितियों द्वारा बिना किसी जांच के विधेयकों को जल्दबाजी में पारित करना गंभीर चिंता की बात है।”


26 Jul 2019, 3:11 PM

ईरान ने जब्त किए जहाज के 12 में से 9 भारतीयों को किया रिहा

ईरान ने एमटी रिआह जहाज के 12 में से 9 सदस्यों को रिहा कर दिया है। ईरान ने जुलाई के शुरुआत में एमटी रिआह जहाज को जब्त कर लिया था।

बीते हफ्ते ईरान की सेना ने होर्मुज़ के जलमार्ग से अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ब्रितानी जहाज को हिरासत में ले लिया था। इम्पेरो में सवार 18 भारतीयों तक ईरान ने गुरूवार को भारतीय दूतावास को राजनयिक पंहुच दी थी। ग्रेस 1 जहाज में ऑन बोर्ड 24 भारतीय क्रू सदस्य भी अभी हिरासत में हैं, इस जहाज को गिब्राल्टर पुलिस विभाग ने जब्त किया था।

26 Jul 2019, 3:05 PM

आजम खान सिर्फ लोकसभा में ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगें: मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ आजम खान की टिप्पणी पर कहा, “उनका बयान महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, यह दुखद है। यह बेहद निंदनीय है, उन्हें न लोकसभा में बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।”


26 Jul 2019, 2:56 PM

गुजरात: अहमदाबाद में आग लगने के बाद इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया

अहमदाबाद के गोता रिहायशी इलाके में इमारत में लगी भीषण आग के बाद अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 5वीं मंजलि पर आग लगी थी। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं।

26 Jul 2019, 2:48 PM

करगिल के शहीदों को राहुल गांधी ने किया नमन

करगिल विजय दिवस पर राहुल गांधी ने करगिल के शहीदों को नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “करगिल विजय दिवस पर मैं हमारे उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने 20 साल पहले कारगिल में देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। मैं उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता हूं जो वर्दी में अनगिनत बलिदान, समर्पण देकर देश को सुरक्षित रखते हैं।”


26 Jul 2019, 1:58 PM

गाय एक मात्र जीव है जो ऑक्सिजन ग्रहण करती है और ऑक्सिजन छोड़ती है: उत्तराखंड के सीएम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गाय को लेकर अपने एक बयान में कहा कि गाय एक मात्र जीव है जो ऑक्सिजन ग्रहण करती है और ऑक्सिजन छोड़ती है। उन्होंने कहा कि गाय को थोड़ी देर रोजाना सहलाने से सांस की बिमारियां ठीक हो जाती है। सीएम ने कहा कि यही वजह है कि लोग गाय को गौमाता कहते हैं।

26 Jul 2019, 1:54 PM

पंजाब: लुधियाना में एक फैक्ट्री में हुआ धमाका, 1 की मौत, करीब 10 लोग घायल

पंजाब के लुधियाना के मुंडियन कलां में एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, और कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


26 Jul 2019, 1:50 PM

प्रियंका गांधी ने करगिल के शहीदों को नमन किया

26 Jul 2019, 1:43 PM

बीजेपी नेता पर फिल्म निर्माता अडूर गोपालकृष्णन का पलटवार, कहा- चांद के लिए कटा दें टिकट

बीजेपी नेता पर फिल्म निर्माता अडूर गोपालकृष्णन ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, “बीजेपी नेता ने उन्हें कहा कि अगर वह ‘जय श्री राम’ के नारे को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो वे चांद पर चले जाए।” इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी मित्र का यह अच्छा सुझाव है कि मुझे चांद पर जाना चाहिए, अगर वह एक कमरा बुक कर सकते हैं मेरे लिए चांद पर है और मुझे टिकट खरीद कर दें तो अच्छा रहेगा।


26 Jul 2019, 1:36 PM

उत्तर प्रदेश : महोबा में बंद कमरे में दम घुटने से 8 गोवंशों की मौत, मचा हड़कंप

महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सुदामापुरी गांव में गुरुवार को पंचायत भवन के कमरे में बंद 8 गोवंशों की दम घुटने से मौत हो गई। चरखारी के एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया, “
“सुदामापुरी गांव में बुधवार की शाम को बारिश से बचने के लिए करीब एक दर्जन आवारा गोवंश (सांड और बछड़े) बस्ती से लगे पंचायत भवन के कमरे में घुस कर बैठ गए, इसी दौरान किसी व्यक्ति ने बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद कर दी।”

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

26 Jul 2019, 1:25 PM

अहमदाबाद में एक इमारत में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे, 10 को बचाया गया

अहमदाबाद के गोता रिहायशी इलाके में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि ये आग 12 वीं मंजिल के पांचवी फ्लोर पर लगी है। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने में जुट गई है।


26 Jul 2019, 1:14 PM

उत्तराखंड: हल्द्वानी में कलसिया नाला के ओवरफ्लो होने की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त

26 Jul 2019, 1:09 PM

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लंच के लिए स्थगित

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की विवादित टिप्पणी पर चर्चा के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


26 Jul 2019, 12:44 PM

जिनके खिलाफ शिकायत है उनका पक्ष भी जान लेना चाहिए: अधीर रंजन चौधरी

आजम खान के बयान पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने कहा कि महिला का सम्मान हम सभी करते हैं और सदन के भीतर भी, बाहर भी। उन्होंने कहा कि महिला के अपमान का समर्थन कोई नहीं करता। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की जा रही है, उनका पक्ष हम लोगों को सुनने को नहीं मिलता। कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिनके खिलाफ शिकायत है उनका पक्ष भी जान लेना चाहिए, हम किसी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, न ही किसी की रक्षा करने के लिए खड़ा हुआ है। संसद की विशेषाधिकार कमेटी जो फैसला लेगी, हम सभी उससे सहमत होंगे। चौधरी ने यह भी कहा कि इसी सदन मे सोनिया जी न जाने क्या-क्या कहा गया था।

26 Jul 2019, 12:32 PM

आजम खान के बयान का मुद्दा फिर लोकसभा में उठा, कड़ी कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की विवादित टिप्पणी का मुद्दा एक बार फिर लोकसभा में उठा है। बीजेपी समेत कई पार्टियों के सांसदों ने आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने चेयर पर बैठीं रमा देवी के बारे में टिप्पणी की थी।


26 Jul 2019, 12:23 PM

उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

26 Jul 2019, 12:16 PM

बिहार: एक बच्चे ने दरभंगा में उफनती नदी में टिक टॉक वीडियो के लिए लगाई छलांग, डूबा


26 Jul 2019, 12:13 PM

मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए पत्र का 61 हस्तियों ने पत्र के जरिए दिए जवाब

मोदी सरकार में हो रही भीड़ हिंसा को लेकर हाल ही में 49 लोगों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था, जिसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं। अब 61 हस्तियों ने उस पत्र का जवाब देते हुए खुला पत्र लिखा है। इस खत को लिखने वाली हस्तियों में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, क्लासिकल डांसर और सांसद सोनल मानसिंह, वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री शामिल हैं।

26 Jul 2019, 12:09 PM

दिल्ली: राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के घर पहुंच कर उनके बेटे से मुलाकात की

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के घर राहुल गांधी पहुंचे हैं। उन्होंने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित से मुलाकात की है। गौरतलब है कि 20 जुलाई को शीला दीक्षित का निधन हो गया था।


26 Jul 2019, 11:56 AM

सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग मामले में मोदी सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर 2018 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में दिए गए फैसले को ठीक लागू कराने की मांग की गई है।

26 Jul 2019, 11:51 AM

31 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे येदियुरप्पा

बीएस येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके बाद वे 31 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।


26 Jul 2019, 11:43 AM

करगिल विजय दिवस: श्रीनगर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

करगिल विजय दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

26 Jul 2019, 11:37 AM

राजस्थान: झुंझुनूं में अंडरपास के नीचे पानी में डूबी कार, कार में बैठे लोगों को बचाया गया


26 Jul 2019, 11:35 AM

बिहार में चमकी बुखार से जुड़े मामले की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाई कोर्ट जाने के लिए कहा

बिहार में चमकी बुखार से जुड़े मामले की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट ने जाने के लिए कहा है।

26 Jul 2019, 11:29 AM

कर्नाटक: बागी विधायकों के वकील ने पेशी के दौरान गैरहाजिर रहने के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी

वरिष्ठ वकील और कर्नाटक के बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कल पेश होने के बावजूद अदालत से अनुपस्थित रहने के लिए माफी मांगी। सीजेआई गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने उनकी माफी स्वीकार कर ली है।


26 Jul 2019, 11:21 AM

देशवासी निश्चिंत रहें जो भी काम सेना को सौंपा गया है उसे हमेशा पूरा करेंगे: थलसेना प्रमुख

करगिल के दरास क्षेत्र में शदीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने द्रास में कहा, “मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि आप लोग इस बात के प्रति निश्चिंत रहें कि सेनाओं को जो भी काम सौंपा गया है, वह चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो, हमेशा पूरा होगा। हमारे जवान हमारी सीमाओं पर पहरा देना और उसकी रक्षा करना जारी रखेंगे।”

26 Jul 2019, 11:18 AM

संसद में पीएम मोदी ने पौधारोपण किया

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान के तहत संसद में पीएम मोदी ने पौधारोपण किया।


26 Jul 2019, 11:12 AM

बेंगलुरु: शाम 6 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे येदियुरप्पा

बेंगलुरु में राज्यपाल से मिलकर राज्य में सरकार गठन का दावा पेश करने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्यपाल से मैंने मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शाम 6 बजे मैं शपथ लूंगा।

26 Jul 2019, 10:38 AM

उत्तर प्रदेश: पीलीभीत ने ग्रामीणों ने बाघ को पीट-पीटकर मार डाला, 9 लोगों पर कर चुका था हमला


26 Jul 2019, 10:13 AM

ऑटो सेक्टर के 10 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है: प्रियंका गांधी

देश में नौकरियों पर मंडराते खतरे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है। यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे। नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर बीजेपी सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है।”

26 Jul 2019, 10:10 AM

संसद में विवादित टिप्पणी को लेकर रमा देवी ने आजम खान पर कार्रवाई की मांग की


26 Jul 2019, 10:07 AM

राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, सरकार बनाने का दावा किया पेश, आज ले सकते हैं कर्नाटक के सीएम पद की शपथ

कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात की है। राज्यपाल से मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। आज 12.30 बजे राज्य के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

26 Jul 2019, 10:04 AM

बेंगलुरु: राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, सरकार बनाने का दावा किया पेश


26 Jul 2019, 10:02 AM

जम्मू-कश्मीर: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने करगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

26 Jul 2019, 9:54 AM

कर्नाटक के सीएम पदी की शपथ आज 12.30 बजे ले सकते हैं येदियुरप्पा: मीडिया रिपोर्ट्स


26 Jul 2019, 9:44 AM

कर्नाटक में सरकार गठन के लिए आज ही राज्यपाल से मिलेंगे येदियुरप्पा, सीएम पद की शपथ भी ले सकते हैं आज

कर्नाटक में सरकार गठन के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा आज राज्यपाल से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज ही शपथग्रहण हो सके यह आग्रह भी मैं राज्यपाल से करूंगा।

26 Jul 2019, 9:39 AM

कर्नाटक: शिवमोग्गा में करगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को समर्पित पार्क


26 Jul 2019, 9:29 AM

कांग्रेस ने करगिल विजय दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

कांग्रेस ने करगिल विजय दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “ कारगिल विजय दिवस की सभी देशवासियों को गर्व भरी शुभकामनाएं। आज ही के दिन हमारे वीर सैनिकों ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान को युद्ध में परास्त कर पूरे विश्व को स्वाभिमानी और साहसी होने का संदेश दिया था। कारगिल विजय का हिस्सा रहे सभी सैनिकों को नमन।”

26 Jul 2019, 9:19 AM

करगिल विजय दिवस: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


26 Jul 2019, 8:50 AM

करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा, शहीदों को दी जा रही है श्रद्धांजलि

26 Jul 2019, 8:50 AM

एसपी का राज्यसभा में नोटिस, मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग

समाजवादी पार्टी के सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने राज्यसभा में मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर पर शून्यकाल नोटिस दिया है।


26 Jul 2019, 7:53 AM

देश भर में आज मनाया जा रहा है करगिल विजय दिवस

देश भर में आज करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो गए हैं। 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को विजय मिली थी। यही वजह है कि हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

26 Jul 2019, 7:27 AM

नोएडा में लोन देने के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 33 लोग गिरफ्तार

यूपी के नोएडा में लोन देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली एक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश हुआ है। साइबर सेल टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा सेक्टर- 3 में इस फर्जी कंपनी को संचालित किया जा रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia